Sunday, 20 December 2020

पर्सनलाइज्ड क्रिसमस कुशन देकर करें अपनों को खुश, सिरेमिक मग और क्रिसमस ग्रीटिंग्स बॉटल भी है परफेक्ट आइडिया

क्रिसमस पर अगर आप अपनों को गिफ्ट देने के बारे में सोच रही हैं तो अभी से ऑनलाइन बुक करा दें। इस फेस्टिवल के अवसर पर एक से बढ़कर एक गिफ्ट बाजार में तो उपलब्ध हैं ही, साथ ही ऑनलाइन भी मिल रहे हैं।


1. पर्सनलाइज्ड स्टॉकिंग :

स्टॉकिंग्स का उपयोग 18वीं सदी में सेंट निकोलस डे पर होता था जो बाद में क्रिसमस ईव पर भी होने लगा। स्टॉकिंग के अंदर क्रिसमस गिफ्ट्स रखते हैं। आप इस स्टॉकिंग में चॉकलेट्स भी रख सकते हैं।

2. क्रिसमस कुशन :

किसी भी घर को फेस्टिव मूड देगा ये पर्सनलाइज्ड क्रिसमस कुशन। इसे सोफे पर रखें या बेड पर, फाइन डिटेलिंग और रंग लोगों का ध्यान खींचेगा।

3. सिरेमिक मग :

क्रिसमस ईव के लिए सिरेमिक मग परफेक्ट गिफ्ट साबित हो सकता है। ये माइक्रोवेव और डिशवॉशर सेफ भी है। मग को पर्सनलाइज़ भी किया जा सकता है।

4. आर्टिफिशल क्रिसमस ट्री और केक

एक फीट के क्रिसमस ट्री और मिक्सफ्रूट एगलेस ड्राय केक के साथ छोटा ट्री डेकोरेटिंग किट भी मिलता है।

5. क्रिसमस ग्रीटिंग्स बॉटल

यूटिलिटी गिफ्ट के तौर पर वॉटर बॉटल दी जा सकती है। एल्युमिनियम की प्रिंटेड बॉटल भी एक अच्छा गिफ्ट है, इसमें ज्यादा पानी भरा जा सकता है। कैप के तौर पर एक स्टील होल्डर दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Make your loved ones happy by giving personalized Christmas cushions, ceramic mugs and Christmas greetings bottles are also perfect ideas.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34uTObo

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM