Saturday, 15 February 2020

FPIs net buyers in first half of Feb, pour Rs 24,617 cr in Indian markets

FPIs have been net buyers in the Indian markets since September 2019, the data showed.

from Markets https://ift.tt/3bJjSkU

RIL, TCS lead as eight of top-10 companies add over Rs 1 trillion in m-cap

RIL's valuation zoomed Rs 33,534.56 crore to reach Rs 9,42,422.58 crore

from Markets https://ift.tt/2OUxLmv

Dec equity MF inflows dip 50% to Rs 12,000 cr on valuation, growth concerns

During April-June quarter, inflows in such schemes stood at Rs 17,500 crore.

from Markets https://ift.tt/2vxLdpL

Association of stock brokers ANMI to mobilise 10 mn investors for LIC IPO

The proposed listing will help the government in achieving its disinvestment target of Rs 2.1 trillion for 2020-21

from Markets https://ift.tt/2HnTYW4

Ongoing tension between US, China to impact MF industry, says Sebi official

The official of the Securities and Exchange Board of India said that liquidity is an important benchmark

from Markets https://ift.tt/2uDIH1i

किचन में हर काम आसान करने के लिए आ रहे हैं ये हाइटेक किचन एप्सायंस

लाइफस्टाइल डेस्क. दुनिया भर में जहां इनोवेशन तेज़ी से हो रहा है तो आखिर किचन के गेजेट को कैसे नज़रअंदाज़ किया जा सकता है। भारत में अब तक कई ऐसे किचन एप्लायंस आ चुके हैं जो खाना बनाने और किचन से जुड़े कामों में काफी मददगार साबित हो रहे हैं।

बिल्ट-इन वैक्यूम सीलर

खाने को यदि होल्दी तरीके से स्टोर करना है तो वैक्यूम सील किया जा सकता है। अभी तक वैक्यूम सीलर्स अलग से लेने पड़ते थे, जो महंगे भी होते थे। लेकिन अब बिल्ट-इन वैक्यूम सीलर्स मिला करेंगे। इन्हें किचन कैबिन्स या अप्लाएंस में भी लगवाया जा सकेगा।

बिल्ट इन वेक्यूम सीलर।

मल्टीकुकर

हेल्दी ईटिंग के अंतर्गत अब केवल खाना ही नहीं बल्कि खाना बनाने का तरीका भी शामिल होगा। मल्टी कुकर्स हेल्दी कुकिंग के लिए पहली पसंद बनेंगे। स्लो कुकर की बजाय अब स्टीम बेस्ड विकल्प लिए जाएंगे। स्टीम बेस्ड कुकवेयर में बिना घी-तेल डाले ही पूरा खाना बन जाएगा। स्टीम बेस्ड मील के लिए सभी इंग्रीडिएंट्स इस कुकर में पानी और जरूरी मसाले डालकर एक साथ रख दिए जाएंगे। इस तरह मिनटों में ही खाना पक कर तैयार हो जाएगा।

मल्टीकुकर।

फ्रिज क्रांती

इस साल रेफ्रिजरेटर को भी बड़ा अपग्रेड मिलेगा जिसे यूटिलिटी चेंज कहा जा सकता है। फ्रिज अब बेहद वर्सेटाइल और दोगुना उपयोगी साबित होंगे। फ्रिज पर ब्लैक मैट फिनिश सबसे ज्यादा पसंद की जाएगी। हर तरह के खाने के लिए अलग फू़ड जोेन कॉम्बिनेशन दिए जाएंगे। इनमें फ्लेग्जिबल फू़ड जोन भी होंगे जबकि बाकी जोन खास इंग्रीडिएंट्स के लिए होंगे। फ्रिज पर हैंडल भी नहीं दिखाई देंगे। स्मार्ट टेक्नोलॉजी के चलते अब फ्रिज में ऑटो असिस्ट फीचर भी होगा।

एडवांस फ्रिज।

ब्लूटुथ सिंक

किचन में वायरलेस ब्लूटुथ डिवाइस का इस्तेमाल किया जाएगा। अपने पुराने ओवन के टाइमर या प्री-हीटिंग के लिए आपको इंतजार नहीं करना पड़ेगा। स्टेट-ऑफ -द-आर्ट रेंज माइक्रोवेव और अन्य कनेक्टेड अप्लाएंस के साथ सिंक होगी। आपका ओवन आपके माइक्रोवेव को बताएगा कि टाइमर कब सिंक करना है। जब इसे उपयोग करेंगे तो लाइट अपने आप ही जल जाएगी।

ब्लूटुथ सिंक।

वाईफाई कनेक्शन

मॉडर्न किचन अप्लाएंस अब वायरलेस रूप से कनेक्ट होंगे। इन्हें सीधे स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकेगा। आप अपने किचन की लाइटिंग, फ्रिज का टेंप्रेचर,ओवन और स्टोव टॉप्स का टेंप्रेचर, माइक्रोवेव के टाइमर वगैरह भी स्मार्टफोन से ही कंट्रोल कर सकेंगे।

किचन वाई फाई कनेक्शन।

आइसी वाइट लुक

किचन अप्लाएंस और दीवारों पर आइसी वाइट रंग दिखाई देगा। इससे किचन साफ-सुथरा दिखाई देगा और क्लासी भी लगेगा। व्हर्लपूल ने हाल ही में "आइस कलेक्शन'' के नाम से अपना वाइट अप्लायंस कलेक्शन लॉन्च किया है।

आइसी वाइट एप्लायंस।

नॉब्स हटेंगे

भविष्य में लगभग सभी किचन अप्लाएंस में से नॉब्स पूरी तरह से गायब हो जाएंगे। केवल फिंगर टच और स्वाइप कंट्रोल्स होंगे। हाइटेक कंट्रोल्स अब नॉब्स की जगह लेंगे। ये सब इलेक्ट्रोमैग्नेटिक हीट के जरिए संभव होगा। छोटे इंडिकेटर्स भी दिखाई देंगे जिससे फ्लेम को कम ज्यादा कर सकेंगे।

नोब्स।

स्टीम अवन

एक्सपर्ट्स मानते है कि किचन अप्लाएंस में आने वाले समय में सबसे ज्यादा मांग स्टीम अवन की ही होगी। यह हेल्दी कुकिंग का बेहतरीन विकल्प साबित होंगे। इनके अलावा कन्वेक्शन स्टीम अवन भी एक विकल्प होगा।

स्टीम अ‌वन।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
These hitech kitchen apps are coming to make everything easy in the kitchen


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2uDO9RO

Sebi plans to implement governance structure to ensure ongoing compliance

After completion of risk assessment, the agency is expected to review all the existing policies and SOPs

from Markets https://ift.tt/38wiQXJ

Compliance obligations' review to enable ease of doing biz in capital mkts

The report is aimed at ensuring ease of trading by reviewing all compliance requirements to trade in stock markets

from Markets https://ift.tt/2OUo8Vd

Sebi directs CARE to initiate inquiry into top officials' past conduct

Former CEO'S and chairman's conduct under question

from Markets https://ift.tt/2Hnwqk8

आपके कलेक्शन को परफेक्ट बनाते हैं ये पांच अलग तरह के इयरिंग्स

लाइफस्टाइल डेस्क. इयरिंग्स यूं तो दिखने में बहुत छोटी एसेसरी है, लेकिन लुक को बेहतर बनाने में इसका बड़ा योगदान है। इसमें डिजाइन, रंग और साइज के बहुत सारे ऑप्शन होते हैं। यहां हम ऐसे 5 इयरिंग्स बता रहे हैं, जिन्हें कई आउटफिट्स के साथ पहना जा सकता है और इनका आपके कलेक्शन में होना जरूरी है।

सिल्वर झुमका

सिल्वर झुमका हर भारतीय आउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं, साथ ही वेस्टर्न ऑउटफिट्स को इंडियन टच देने के लिए भी इन्हें पहन सकती हंै। कैजुअल डे के लिए सिंपल कुर्ता को जींस और सिल्वर झुमका के साथ पहनें। अगर ज्वेलरी ज्यादा पसंद नहीं हैं लेकिन फिर भी लहंगा लुक को बेहतर बनाना चाहती हैं तो ये इयरिंग्स पहन सकती हैं।

सिल्वर चेन झुमका।

मिनिमलिस्टिक इयरिंग्स

अब ‘लेस इज मोर’ कंसेप्ट ट्रेंड में है। ये इयरिंग्स भी यही संदेश देते हैं। किसी भी आउटफिट को कंप्लीट करने के लिए इन्हें पहन सकती हैं। इनके साथ सिंपल सॉलिड कलर ड्रेस पहनकर खास दिख सकती हैं। नाइट पार्टी के लिए इन्हें कंट्रास्ट रंग की ड्रेस के साथ पहनिए। स्लिम फिट टॉप और स्किनी जींस के साथ भी इन्हें पहन सकती हैं।

मिनिमलिस्ट इयरिंग्स।

डायमंड स्टड्स

इनके साथ कोई और एसेसरी की जरूरत नहीं पड़ेगी। इन्हें ऑफिस से लेकर कॉकटेल पार्टीज तक में पहन सकती हैं। ऑफिस लुक के लिए इन्हें पैंट सूट या स्ट्रेट स्कर्ट और ब्लाउज़ के साथ पेयर करें। नाइट पार्टी में स्टेलिटोज़ और कॉकटेल ड्रेस के साथ पहन सकती हैं।

सिल्वर स्टड्स

स्टेटमेंट इयरिंग्स

आउटफिट और एसेसरीज के जरिए खुद को एक्सप्रेस करना ट्रेंड में है। इयरिंग्स के जरिए भी शांति का संदेश दे सकती हैं। पोनी बनाकर, सिंपल टी-शर्ट और जींस के साथ ये इयरिंग्स अच्छा लुक देते हैं। पार्टी के लिए इन्हें लिटिल ब्लैक ड्रेस और स्क्रैपी हील्स व क्लच के साथ पेयर करें।

स्टेटमेंट इयरिंग्स।

गोल्ड हूप्स

गोल्ड हूप हर आउटफिट के साथ अच्छे लगते हैं। फिर चाहे कैजुअलआउटिंग के लिए जा रही हों या कॉकटेल पार्टी में। डे लुक के लिए इनके साथ टीशर्ट व जींस पहनेंं। ब्रंच के लिए इन इयरिंग्स के साथ फ्लो ड्रेस और चंकी हील्स पहनिए। इन्हें इयरिंग्स के साथ मोनोक्रोमेटिक (जैसे ब्लैक) आउटफिट पहनकर नाइट पार्टी के लिए तैयार हो सकती हैं।

गोल्डन हूप्स।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
These five different earrings make your collection perfect


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37vDztj

Friday, 14 February 2020

20 कमरों वाले आलीशान घर में बॉलरूम और नाइटक्लब भी, कीमत है 155 करोड़

लाइफस्टाइल डेस्क. सेन फ्रांसिस्को में एक आलीशान घर अपनी 155 करोड़ कीमत के कारण इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। इसे मिनी वर्सेल्स भी कहा जाता है। आखिर क्या है इस घर की खासियत आइए जानते हैं इसके बारे में।

कहा जाता है मिनी वर्सेल्स

द पैलेस ऑफ वर्सेल्स, जो मुख्य रूप से फ्रांस की रॉयल फैमिली का निवास स्थान रहा है। ये अपने वैभवशाली बनावट के कारण जाना जाता है। ठीक उसी राजसी ठाट वाला सेन फ्रान्सिस्को का एक घर मिनी वर्सेल्स भी इन दिनों बिकने को तैयार है। इसकी कीमत 155 करोड़ रुपए रखी गई है।

मिनी वर्सल्स।

क्या है खास इस पैलेस में

इस आलीशान घर में 20 कमरे, 6 बाथरूम, 9 शयन कक्ष, 3 पावर रूम्स और 2 किचन, 2 बार और पैंट्री हैं। 17,895 स्क्वेयर फीट लिविंग स्पेस एरिया में बालरूम,नाइटक्लब-स्टाइल व कई एंटरटेनिंग एरिया भी हैं। इस घर को कोशलैंड हाउस के नाम से भी जाना जाता है, जिसे 1904 में बनाया गया था। कोशलैंड एक धनी व्यापारी था, जो मूल रूप से ऊन और फर के बिजनेस से जुड़ा था।

क्लासिकल फ्रेंच आर्किटेक्चर में बना आलीशान घर का लिविंग रूम।

घर में मोरक्कन स्टाइल का डाइनिंग रूम भी हैं। ये सेन फ्रान्सिस्को की ऐतिहासिक इमारतों में दर्ज है।

2014 में सिंगर टेलर स्विफ्ट द्वारा भी इस घर को खरीदे जाने की चर्चा रही है। फ्रेंच क्वीन के सम्मान में यहां पार्टी भी आयोजित की जा चुकी है। टेक गुरू हेसले माइनर 2007 में इस घर को खरीद चुके हैं।

बाहर से ऐसा दिखता है आलीशान घर।

वर्तमान में इसके मालिक उद्योगपति रोन जेनकोव हैं, जिन्होंने 2016 में ये प्रॉपर्टी खरीदी और फिर इसे रिनोवेट करवाया और अब बेच रहे हैं इसे। इस घर को भूकंप से भी नुकसान पहुंच चुका है।

अंदर से बेहद लग्ज़री है घर।

यहां 3 मंजिला संगमरमर का प्रवेश द्वार भी है, जो ठीक मुख्य रॉयल पैलेस की तर्ज पर बनाया गया है।

इस घर के लिविंग रूम को क्लासिकल फ्रेंच आर्किटेक्चर देकर बनाया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Apart from 20 rooms, this luxurious house also has ballroom and nightclub, the price is 155 crores


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39Amekh

Two arrested for scam involving sham Bitcoin trading

Two persons including a woman have been arrested here for allegedly duping investors on the pretext of Bitcoin trading. The accused - Manoj Patel and Avika Mishra - are allegedly involved in a scam running into Rs 10-15 crore, police said on Friday. A case against the accused was lodged with the police's special operations group by a man, they said, adding that the complainant had alleged that he was defrauded by both the accused persons who ran an organised gang to dupe people in the name of investment in Bitcoin trading. The accused were running a company and a website and were luring people to invest in Bitcoin trading to get high returns, police said. Later, they shut the website and started asking the investors to invest in another company instead of returning their money, they said. "Both the accused were planning to escape to a foreign country. They were caught and placed under arrest," additional director general (ADG), anti-terrorism squad and special operations group, Anil ..

from Markets https://ift.tt/3bCRUHw

Adani Enterprises hits 52-week high after it signs agreement with AAI

The stock rallied for the ninth straight day, up 17 per cent, against 3 per cent rise in the S&P BSE Sensex during the period.

from Markets https://ift.tt/37sVyQW

इस खास दिन आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप भी इस्तेमाल करें पिंक आईलाइनर

लाइफस्टाइल डेस्क.आंखों का मेकअप आपके ओवरऑल लुक को कई तरह से प्रभावित करता है। अगर आप एक जैसा मेकअप करके बोर हो गई हैं,तो पिंक के डार्क या लाइट आईलाइनर आंखों की सुंदरता बढ़ा सकते हैं।

एक्सपेरिमेंट करें

जब मेकअप की बात आती है तो हम हमेशा एक से ही प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं। ज्यादातर रेड लिपस्टिक, ब्लैक आईलाइनर, मस्कारा और बस हो गया। कलर्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने में काफी एफर्ट्स की जरूरत होती है खासकर आई मेकअप के मामले में। लेकिन अगर आप आई मेकअप करना पसंद करती हैं और कुछ डिफरेंट करना चाहती हैं पिंक आईलाइनर के साथ एक्सपेरिमेंट करने का यह सबसे अच्छा टाइम हो सकता है।

छाया हुआ है ट्रेंड

पिंक आईलाइनर आपके लुक को बदलने में मदद करता है। यही वजह है कि इस साल यह ट्रेंड छाया हुआ है। इन दिनों कई सारे ब्रांड्स अलग-अलग कलर्स में आईलाइनर लाॅन्च कर रहे हैं। इन सबके बीच रेड कलर काफी ट्रेंड में है। अगर आप इसके दो कोट लगाना पसंद नहीं करतीं तो एक कोट पिंक आईलाइनर का लगाकर इसके ऊपर दूसरा कोट ब्लैक आईलाइनर का लगा सकती हैं।

तुरंत बदलेगा लुक

पिंक एक सॉफ्ट कलर है और सभी को पसंद होता है। अगर आईलाइनर की बात करें तो इससे आंखों में अलग चमक आ जाती है। जो गर्ल्स ग्लिटर युक्त मेकअप करना पसंद करती हैं, वे भी पिंक आईलाइनर के साथ डिफरेंट एक्सपेरिमेंट करके अपना लुक बढ़ा सकती हैं। यह ब्रंच या नाइट आउट के लिए आपका लुक तुरंत बदल देगा। इसके साथ कंट्रास्ट कलर की लिपस्टिक भी सूट होती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Use pink eyeliner to enhance the beauty of eyes on this special day.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37plJYT

वेलेंटाइन डे के दिन डेट पर जा रही हैं तो इन 5 ड्रेसेज से पाएं ग्लैमरस लुक

लाइफस्टाइल डेस्क.अगर आप डेट पर जा रही हैं तो अपनी खूबसूरती को फ्लॉन्ट करने के लिए स्टाइिलश ड्रेस के साथ ही सही फैब्रिक का सिलेक्शन भी जरूर करें।

है।

शिमर वन पीस

अगर आप ग्लैमरस लुक पाना चाहती हैं, तो रेड या ब्लैक जैसे डार्क कलर से अपनी वन पीस ड्रेस का आकर्षण बढ़ाएं। इसे आप डिनर डेट के लिए भी कैरी कर सकती हैं। इसका लुक बढ़ाने के लिए स्टेटमेंट ज्वेलरी पहन सकती हैं।

शिमरी वन पीस ड्रेस।

एसिमेट्रिकल कुर्ते

इस तरह के कुर्ते डिफरेंट कॉम्बिनेशन वाले चूड़ीदार या लेगिंग्स के साथ पहन सकती हैं। कुर्ते का लुक बढ़ाने के लिए बॉटम से मैच करती हुई पाइपिंग लगाई जा सकती है। इसके साथ आप सिल्वर, गोल्ड या ऑक्सीडाइज्ड ईयरिंग्स पहनें।

एसिमेट्रिक कुरता

साड़ी गाउन

आप अगर गाउन को डिफरेंट स्टाइल में ट्राय करना चाहती हैं, तो साड़ी गाउन स्टाइल अपनाएं। इस ड्रेस के किनारों को छोटे-छोटे मोती लगाकर आकर्षक बनाया जा सकता है। इस पर लॉन्ग स्लीव्स ब्लाउज भी अच्छा लगता है।

साड़ी गाउन।

मैक्सी ड्रेस

इसके अलग-अलग ऑप्शंस ट्राय करके देखें। ये ड्रेस ब्राइट कलर बेल्ट के साथ भी पसंद की जाती है। बोहो लुक के लिए आप इस ड्रेस के साथ फेदर या मेटल ज्वेलरी मैच कर सकती हैं। वहीं काफ्तान ड्रेस में स्ट्राइप्स यूनिक स्टाइल स्टेटमेंट देंगे।

फुल लेंथ मेक्सी ड्रेस।

क्रॉप टॉप

प्रिंटेड लॉन्ग लाइन श्रग के साथ क्रॉप टॉप और पलाजो का कॉम्बिनेशन सूट हो रहा है। इसके साथ कोल्हापुरी चप्पल से अपने लुक को कंप्लीट करें। क्रॉप टॉप के साथ सिंपल हेयर स्टाइल भी अच्छी लगती है। आप कानों में पर्ल या व्हाइट डिजाइन के लॉन्ग ईयरिंग्स पहनकर ब्यूटी बढ़ा सकती हैं। क्रॉप टॉप की पेयरिंग जींस के साथ भी काफी सूट करती है।

क्रॉप टॉप के साथ डेनिम।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Wear These 5 Beautiful Dresses In Valentine's Day Date


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39EJTQR

अपने पार्टनर की ड्रेस से ट्वीन करके आप भी बनाइए अपना वेलेंटाइन्स डे स्पेशल

लाइफस्टाइल डेस्क. वेलेंटाइन डे पर देश-विदेश के टॉप फैशन डिजाइनर्स कपल की एक जैसी ड्रेस को बढ़ावा देने के लिए शानदार आउटफिट्स डिजाइन कर रहे हैं। आप इनकी एक से बढ़कर एक डिजाइन चुन हर अवसर को खास बना सकते हैं।

कैजुअल मैचिंग

अपने पार्टनर की ड्रेस से मैच करता हुआ शर्ट आप पर खूब जंचेगा। इन दाेनों ने एक जैसे कलर कॉम्बिनेशन से अपने लुक को खास बनाया है। लड़की की वन पीस ड्रेस से लड़के ने अपने शर्ट को मैच किया है। इस तरह की ड्रेस के साथ मैचिंग एसेसरीज भी अच्छी लगती है।

कैजुअल पार्टी में एक जैसे कपड़े पहने हुए कपल्स।

कॉरपोरेट वियर हो ऐसा

एक जैसे कलर कॉम्बीनेशन वाली यह ड्रेस बिजनेस वियर के तौर पर खूब पसंद की जाती है। अगर आप इस तरह के आउटफिट्स पहनना पसंद नहीं करते तो अपने पार्टनर के कपड़े से मैच करती हुई टाई या मफलर भी पहन सकते हैं।

ऑफिस लुक में ट्वीन करते हुए कपल्स।

एथनिक वियर हो ऐसा

पिंक कलर बंधगले के साथ व्हाइट कुर्ते पजामे का कॉम्बिनेशन दूल्हे के लुक को खास बनाएगा। इसी से मैच दुल्हन के लहंगे व दुपट्‌टे को बखूबी डिजाइन किया गया है। इसके साथ कुंदन की ज्वेलरी खूब जंचेगी।

एक जैसे रंग की ड्रेस में कपल्स।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
make your Valentine's Day special by tweaking your partner's dress.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OUJUbn

IndusInd Bank hits over 3-year low; tumbles 11% in six sessions

The private sector lender's stock was trading at its lowest level since January 10, 2017

from Markets https://ift.tt/2Sot1b8

ट्रेंड में हैं पिंक कलर, स्टाइल स्टेटमेंट के लिए पिंक अपनाकर आप भी पा सकते हैं परफेक्ट लुक

लाइफस्टाइल डेस्क. फैशन ट्रेंड चाहे बदलते रहें लेकिन वेलेंटाइन डे पर पिंक के हर शेड की डिमांड हर साल रहती है। ऐसे कई विकल्प हैं जिनमें पिंक का क्रेज देखते ही बनता है।

पिंक शर्ट

बेबी पिंक से लेकर डार्क शेड तक मानसून का लेटेस्ट ट्रेंड है। इसमें कॉटन से लेकर लिनेन तक फैशन में इन हैं। इसके साथ आप ट्राउजर्स ट्राय कर सकते हैं। ये आपको काफी डिसेंट लुक देगा। ब्लू शर्ट के साथ ग्रे पैंट का कॉम्बिनेशन परफेक्ट है। इसके साथ ब्लैक बेल्ट लगाएं।

पिंक फॉर्मल शर्ट।

जंप सूट

जंप सूट की शॉर्ट से लेकर लाॅन्ग वैरायटी अपनी पसंद के अनुसार चुन सकती हैं। आपके स्टाइल को बढ़ाने वाली यह ड्रेस हमेशा कमर से फिट होना चाहिए। इसके साथ स्लीक बेल्ट की पेयिरंग भी अच्छी लगती है। जंप सूट के साथ बैग, जूते और एसेसरीज में कॉन्ट्रास्ट कलर चुन सकती हैं।

पिंक जंप सूट।

सॉलिड कलर ब्लेजर

पिंक शॉर्ट सॉलिड कलर ब्लेजर आप कैजुअल से लेकर पार्टी वियर के साथ पहन सकती हैं। इस तरह के ब्लेजर व्हाइट पैंट के साथ अच्छे लगते हैं। व्हाइट पैंट या जींस के साथ इसकी पेयरिंग आउटिंग के लिए परफेक्ट है। साथ में कंट्रास्ट कलर शूज पहनें।

सॉलिड कलर ब्लेजर।

फुटवियर भी गुलाबी

गर्ल्स के लिए हाई हील से लेकर फ्लैट फुटवियर में पिंक ऑन डिमांड है। ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न हर लुक के साथ इसकी पेयरिंग अच्छी लगती है। इसके डिफरेंट शेड पार्टी वियर के साथ भी पसंद किए जाते हैं। पिंक कलर की प्रिंटेड या कोल्हापुरी चप्पल भी आपका लुक बढ़ाने में मदद करेंगी।

पिंक हाई हील्स।

ईयररिंग्स

आपके लुक को बढ़ाने में इस तरह के ईयररिंग्स मदद करेंगे। ये हैवी और लाइट हर तरह की डिजाइन में मिल जाते हैं। इसे पिंक ड्रेस के साथ मैच करके भी पहन सकती हैं। इसमें सोने, मेटल, मोतियों के अलावा पॉम पॉम या फर वाली डिजाइन खूब पसंद की जाती है। इसे मिक्स एंड मैच करके पहनें।

पिंक कलर में थ्रेड ईयररिंग।

इन बातों का रखें ध्यान

  1. पिंक के साथ ग्रीन या व्हाइट का कॉम्बिनेशन इस दिनों ट्रेंडिंग है। नाइट पार्टी के लिए पिंक ड्रेस को गोल्ड थ्रेड वर्क से सजा सकती हैं।
  2. इस कलर के साथ माेनोक्रोमेटिक मेकअप सूट करता है। इसमें आंख, गाल और होंठों का मेकअप एक ही कलर या उसके शेड से किया जाता है।
  3. पिंक कलर के लाइट या डार्क शेड वाले एथनिक वियर के साथ लेस युक्त या ऑक्सीडाइज्ड ऐसेसरीज का चयन कर सबसे अलग नजर आएं।
  4. सेमी ट्रांसपरेंट जैली सैंडिल और स्टिलेटोस आपको स्टाइलिश लुक देंगे। आप हाई हील बूट्स या पम्प्स जैसे फुटवियर से भी पार्टी में छा सकती हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pink color is in trend, you can also get perfect look by adopting pink for style statement


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38s7Kmw

Thursday, 13 February 2020

वेलेंटाइन डे के दिन डेट पर जा रही हैं तो इन 5 ड्रेसेज से पाएं ग्लैमरस लुक

लाइफस्टाइल डेस्क.अगर आप डेट पर जा रही हैं तो अपनी खूबसूरती को फ्लॉन्ट करने के लिए स्टाइिलश ड्रेस के साथ ही सही फैब्रिक का सिलेक्शन भी जरूर करें।

शिमर वन पीस

अगर आप ग्लैमरस लुक पाना चाहती हैं, तो रेड या ब्लैक जैसे डार्क कलर से अपनी वन पीस ड्रेस का आकर्षण बढ़ाएं। इसे आप डिनर डेट के लिए भी कैरी कर सकती हैं। इसका लुक बढ़ाने के लिए स्टेटमेंट ज्वेलरी पहन सकती हैं।

शिमरी वन पीस ड्रेस।

एसिमेट्रिकल कुर्ते

इस तरह के कुर्ते डिफरेंट कॉम्बिनेशन वाले चूड़ीदार या लेगिंग्स के साथ पहन सकती हैं। कुर्ते का लुक बढ़ाने के लिए बॉटम से मैच करती हुई पाइपिंग लगाई जा सकती है। इसके साथ आप सिल्वर, गोल्ड या ऑक्सीडाइज्ड ईयरिंग्स पहनें।

एसिमेट्रिक कुरता

साड़ी गाउन

आप अगर गाउन को डिफरेंट स्टाइल में ट्राय करना चाहती हैं, तो साड़ी गाउन स्टाइल अपनाएं। इस ड्रेस के किनारों को छोटे-छोटे मोती लगाकर आकर्षक बनाया जा सकता है। इस पर लॉन्ग स्लीव्स ब्लाउज भी अच्छा लगता है।

साड़ी गाउन।

मैक्सी ड्रेस

इसके अलग-अलग ऑप्शंस ट्राय करके देखें। ये ड्रेस ब्राइट कलर बेल्ट के साथ भी पसंद की जाती है। बोहो लुक के लिए आप इस ड्रेस के साथ फेदर या मेटल ज्वेलरी मैच कर सकती हैं। वहीं काफ्तान ड्रेस में स्ट्राइप्स यूनिक स्टाइल स्टेटमेंट देंगे।

फुल लेंथ मेक्सी ड्रेस।

क्रॉप टॉप

प्रिंटेड लॉन्ग लाइन श्रग के साथ क्रॉप टॉप और पलाजो का कॉम्बिनेशन सूट हो रहा है। इसके साथ कोल्हापुरी चप्पल से अपने लुक को कंप्लीट करें। क्रॉप टॉप के साथ सिंपल हेयर स्टाइल भी अच्छी लगती है। आप कानों में पर्ल या व्हाइट डिजाइन के लॉन्ग ईयरिंग्स पहनकर ब्यूटी बढ़ा सकती हैं। क्रॉप टॉप की पेयरिंग जींस के साथ भी काफी सूट करती है।

क्रॉप टॉप के साथ डेनिम।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Wear These 5 Beautiful Dresses In Valentine's Day Date


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38t0ZRc

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM