Saturday, 23 May 2020

FPIs invest Rs 9k cr in May so far on attractive valuations, HUL block deal

The inflow comes following a net withdrawal of Rs 6,883 crore in April and Rs 61,973 crore in March on fears of a coronavirus-induced global recession

from Markets https://ift.tt/3ecs9OU

इस ईद घर पर बनाएं सूखी सेवई और त्योहार की शान में लगाएं चार चांद , शेफ संजीव कपूर जानें इसे बनाने की रेसिपी

सेवई की भारतीय रसोई में बहुत तरीके से इस्तेमाल होता है। बात अगर ईद की हो तो सूखी सेवई की खासियत और बढ़ जाती है कि क्योंकि इसे ढेर सारे मेवों से बनी यह रेसिपी ईद जैसे पाक मौकों की शान में चार चांद लगा देती है। ऐसे में आप भी एक बार इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें। शेफ संजीव कपूर से जानें इसे घर पर आसानी से कैसे तैयार किया जा सकता है।

क्या चाहिए

  • 2 कप सेवइयां

  • 1 कप चीनी
  • 1/2 टीस्पून पिसी हुई हरी इलाचयी
  • 1/2 कप दूध
  • 1/2 कप घी
  • 1/2 कप मेवे

कैसे बनाएं

  • एक नॉन-स्टिक पैन को मध्यम आंच पर गर्म करें और इसमें देसी घी डाल दें।

  • अब इसमें बादाम, काजू, किश्मिश,पिस्ता आदि मेवे डालकर डाल भुनें।
  • अब लंबी वाली सेवई को पैकेट से निकाल कर हल्का सा क्रश कर लें और पैन में डाल दें। सेवई को हल्का भूरा होने तक घी में अच्छे से भून लें।
  • अब इसमें चीनी,इलायची पाउडर और 1/2 कप दूध डालपर पकाएं।
  • अब थोड़ा सा पानी छिकड़कर इसे कवर करें और धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक सेवई पूरी तरह सोख न जाएं।
  • गरमागरम सूखी सेवई तैयार है। अब इसे बचे हुए ड्राई फ्रूट्स से सजाकर सर्व करें।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
how to make sukhi sevaiyan, Chef Sanjeevl Kapoor lockdown recipe, dry vermicelli


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TrUqsT

Brent surges 9.6% in a week on demand recovery hopes, base metals shine

Huge stimulus provided by economies across the globe is likely to put more money in consumer's hands, due to which gold and silver prices may spurt further

from Markets https://ift.tt/2ZuYGvj

पुरानी किताबों का बेहतरीन इस्तेमाल कर बना सकते हैं ये 4 चीजें, आज ही करें ट्राय

जब बच्चों की कक्षा बदलती है तो उनकी किताबें पुरानी हो जाती हैं। नई क्लास में उन्हें नई किताबें मिलती हैं। ऐसे में पुरानी किताबों को अक्सर रद्दी में बेच दिया जाता है। जानिए इनके बेहतरीन इस्तेमाल के बारे में।

ज्वेलरी बॉक्स

इसे बनाने के लिए आप किताब के पन्नों को अंदर की तरफ से एकसाथ इस तरह काटें कि चारों तरफ से थोड़े−थोड़े पेज बाकी हों। अब इन बचे हुए पन्नों को आपस में चिपकाकर छोटे-छोटे बॉक्स का शेप दें। आप इनमें अपनी ज्वेलरी के अलावा पैसे भी रख सकते हैं।

फोटो फ्रेम

पुरानी किताब के फ्रंट को डिजाइन में काटकर उसमें अपनी फैमिली फोटो लगाएं। फिर उसे दीवार पर सजाएं। इस तरह ये किताब एक पिक्चर फ्रेम की तरह काम करेगी। अगर किताब का फ्रंट सुंदर नहीं है तो आप डेकोरेटिव आइटम की मदद से उसे खूबसूरत भी बना सकते हैं।

हैंगिंग आर्ट

इसे बनाने के लिए किताब के पन्नों को फोल्ड करते जाएं और इस तरह एक डेकोरेटिव पीस तैयार करें। अब एक धागे की मदद से उल्टा लटकाएं और अपने कमरे को सजाएं। इसी तरह पुरानी किताबों से अलग-अलग शेप और साइज के हैंगिंग आर्ट बनाए जा सकते हैं।

बेडसाइड टेबल

पुरानी किताबें बेहतरीन बेडसाइड टेबल बन सकती हैं। बस इन पर अच्छा कवर चढ़ाएं और इन्हें आपस में ग्लू की मदद से चिपका लें। चाहें तो लकड़ी की छोटी टेबल पर इन्हें चिपकाकर आकर्षक टेबल बना सकते हैं। किनारे पर रखा साइड लैंप भी अच्छा लगता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
These 4 things can be made using the best use of old books, try today, decorative items from old books


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Zw9NnO

पति के ज्यादा आकर्षित होने पर पत्नी के मन में होता है शंका का भाव, पार्टनर के लुक से जुड़ी रहती है महिलाओं की खुशी

जब बात प्यार की हो तो लुक मायने नहीं रखता। लोग चाहते हैं कि जब वह किसी से प्यार करें या आकर्षित हों तो उनके लुक पर नहीं बल्कि उनकी पर्सनालिटी से अट्रैक्ट हों। इसी बात को लेकर एक रिसर्च किया गया है कि क्या एक पार्टनर के लिए दूसरे पार्टनर का लुक मायने रखता है। इस रिसर्च में सामने आया कि महिलाओं की खुशी पुरुष पार्टनर के लुक से काफी हद तक जुड़ी होती है।

खुद को रखती हैं फिट

लीड रिसर्चर के अनुसार यदि पति फिजिकली अट्रैक्टिव हो तो पत्नी के मन में शंका का भाव रहता है और उनमें नकारात्मकता पनपती है। ऐसा खासतौर से उन महिलाओं के साथ होता है जो खुद ज्यादा अट्रैक्टिव नहीं हैं। जिन महिलाओं के पति आकर्षक होते हैं वह अपने आप को फिट रखने के लिए ज्यादा जतन करती हैं, ताकि खुद भी अपने पार्टनर की तरह दिख सकें और उनमें आत्मविश्वास बना रहे।

नव विवाहितों से बात

ये रिसर्च फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों द्वारा किया गया। इससे पता चला कि महिलाएं जो कम अट्रैक्टिव पुरुषों के साथ हैं वो अपने रिलेशनशिप में संतुष्ट रहती हैं। इस शोध के दौरान उन्होंने पाया कि जो महिलाएं अपने पार्टनर से ज्यादा खूबसूरत हैं वह दूसरों की तुलना में ज्यादा खुश रहती हैं। उनका रिलेशनशिप बेहतर चलता रहता है। इस शोध में 30 वर्ष से कम उम्र के 120 नए जोड़ों को शामिल किया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
When the husband is more attracted, the wife has a sense of doubt, the happiness of women is associated with the partner's look


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cXXHYG

Franklin MF sees Rs 616 cr default from Essel Infra in four schemes

Mutual fund manager appoints legal counsel, says it is considering ways to maximise recovery value.

from Markets https://ift.tt/3cYNRFJ

Friday, 22 May 2020

बेटे के महंगे मास्क को देख मां ने बना दिए होम मेड मास्क, अब गत्ते के बॉक्स को डिस्पेंसर बनाकर फ्री में मास्क बांट रहे

पहले चरण के लॉकडाउन के बाद ही दिल्ली के रहने वाले सौरवदास एक मास्क लेकर घर पहुंचे, ताकि वह जब भी बाहर निकलेतो सुरक्षित रह सके। हालांकि सौरव की मां लक्ष्मी इस मास्क के दाम से नाखुश थीं। दरअसल, यह मास्क ना ही धोने लायक था, ना इसे दोबारा यूज कियाजा सकता था और इसे पहनने पर ठीक से सांस भी नहीं ली जा सकती थी। लेकिन बावजूद इसके इसकी300 रुपए की कीमत उन्हें काफी महंगी लगी। महंगा मास्क खरीदने पर लक्ष्मी ने बेटे सौरभ को गुस्से में डांट लगाई, क्योंकि वह इससे बेहतर मास्क घर में बिना किसी पैसे के बना सकती थीं। बस फिर क्या था, अगले ही दिन 56 वर्षीय गृहणी लक्ष्मी ने करीब 25 मास्क बना डाले। इतना ही नहीं इन मास्क को उन्होंने अपने क्षेत्र के श्रमिकों और दुकानदारों को वितरितभी किया।

दो महीने में बना चुके 1000 से ज्यादा मास्क

सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने पर सौरव ने दिल्ली में चितरंजन पार्कइलाके के मार्केट नंबर 1,2,3, 4 और अपने इलाकेमें मास्क की पांच डिस्पेंसरी स्थापित कीं, ताकि जरूरत पड़ने पर कोई भी सब्जी विक्रेता, फेरीवाला या जरूरतमंद व्यक्ति इसका इस्तेमाल कर सके। बीते दो महीनेसे मां-बेटे की यह जोड़ी 1000 से अधिक मास्क बनाकर बांट चुकी है। लक्ष्मी बताती हैं कि वह सिलाई करने में कुशल हैं और अक्सर अपने और अपने परिवार के लिए कपड़े सिलती रही हैं। उन्हें इस काम में आनंद आता है। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी बेटियों के लिए हाथ से सूट और ब्लाउज भी सिले हैं, जिसका अभ्यास उन्हें लॉकडाउन के दौरान मास्क बनाने में काम आया।

भाई की सिलाई की दुकान में बचे कपड़ों से सिल रहीं मास्क

दरअसल, सौरव के लाए मास्क को ध्यान से देखने के बाद लक्ष्मी को यह समझ आया कि वह यह मास्क आसानी से घर पर ही बना सकती हैं। बस फिर क्या था, अपने भाई की दुकान जहां वह महिलाओं को सिलाई का काम सिखाते हैं, वहां से कुछ बचे हुए कपड़े ले आईं और मास्क बनाने जुट गईं। उन्होंने बताया कि यह सभी मास्क कॉटन के बने हुए हैं, जो चेहरे को नाक से लेकर ठोड़ी तक कवर कर सकता है और इससे सांस लेने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी। उनकी इच्छा थीकि वह ऐसे ही कुल 2000 मास्क बनाकर अपने पैतृक गांव में किसानों और मजदूरों को बांट सकें, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए सौरव में इन मास्क को आसपास के इलाकों में बांटनेकरने का फैसला किया।

साभार- इंस्टाग्राम

जरूरतमंदों तक पहुंचे मास्क इसलिए पब्लिक प्लेस पर लगाई डिस्पेंसरी

सौरव बताते हैकि स्थानीय बाजारों में दुकानदार, रिक्शा चालक और ऐसे अन्य कई मजदूर हैं, जो डिस्पोजेबल और रि-यूजेबल मास्क नहीं खरीद सकते। ऐसे में उन्हें इन मास्क की ज्यादा जरूरत है, क्योंकि वह रोजाना कई लोगों के संपर्क में आते हैं। इसके लिए उन्होंने एक बॉक्स डिजाइन कर एक सार्वजनिक स्थानोंपर लगा दिया। इस बॉस्क के बाहर लटका हुआ रिबन खींचने पर मास्क बाहर निकलता है, जिसका दूसरा सिरा दूसरे मास्क से जुड़ा होता है और इस तरह हर रिबन का एक हिस्सा दूसरे से जुड़ा हुआ है।

साभार- इंस्टाग्राम

कार्डबोर्ड और चॉकलेट बॉक्स से बनाई डिस्पेंसरी किट

सौरव ने बताया कि उनके पास धातु या प्लास्टिक का कोई कंटेनर नहीं था, इसलिए उन्होंने कार्डबोर्ड बॉस्क और चॉकलेट बॉक्स कीमदद से इस बॉक्स को तैयार किया, जिसमें न्यूनतम 12 और अधिकतम 30 मास्क आ सकते हैं।उन्होंने अब तक स्थानीय बाजारों में ऐसे पांच किट लगाए हैं, जिसके ऊपर ‘पिक वन स्टे सेफ’ का एक मैसेज भी लिखा हुआ है। इस काम को करते हुए लक्ष्मी अभी तक 1200 से अधिक मास्क बना चुकी हैं, जिसमें से एक हजार से ज्यादा मास्क वह बांट चुके हैं। इनमें से 700 मास्क बॉक्स में और अन्य व्यक्तिगत रूप से श्रमिकों और सहायकों को बांटे गए हैं।

मौजूदा समय में पूरा देश तनावपूर्ण स्थिति से गुजर रहा है। ऐसे में सभी लोग अपने- अपने स्तर पर योगदान देने में लगे हुए हैं। वहीं इस बीच लक्ष्मी और सौरव भी अपना योगदान देते हुए यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उनके आसपास कोई भी ऐसा व्यक्ति जो मास्क नहीं खरीद सकता, बिना मास्क के ना रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Meet Laxmi Das and her son Saurav Das, who Set Up ‘Mask Dispensaries’ for needy in Delhi, Stitch 1200+ Masks for Free


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AUtLP0

Sell-off in banking and financial stocks drags benchmark indices down

The Bank Nifty declined 2.6%, with several big names posting losses in excess of 4%

from Markets https://ift.tt/3edUG6S

Buyers dump veg mandi despite healthy arrivals as farmers sell directly

Covid spread has taught farmers to ditch middleman and start their own group to conduct farm-to-kitchen sales, under which both consumer and cultivator gain

from Markets https://ift.tt/2WSWDzs

Debt fund managers bet on shorter duration play to ride RBI easing

Fund managers expect yields to remain elevated at the longer-end of the yield curve in light of government's borrowing plans

from Markets https://ift.tt/36lkafy

वार्डरोब में रखें फ्लोरल कुर्ते से हो गए है बोर तो उसे रियूज कर डिजाइन करें 4 नई ड्रेसेस

फैशन और खुद को स्टाइलिश रखने के लिए हम लेटेस्ट ट्रेंड के कुर्ते खरीद तो लेते हैं, लेकिन उनके पुराने हो जाने के बाद हमें समझ नहीं आता कि इसका किया क्या जाए। अगर आपके पास भी ऐसे कुर्ते हैं तो आप उनकी ड्रेस बनाकर और स्टाइलिश दिख सकती हैं। जानें, कुर्ते से ड्रेस बनाने के तरीके।

ब्लाउज

ज्यादातर कॉटन के कुर्ते स्ट्रेट फिट होते हैं, जिन्हें आसानी से ब्लाउज या क्रॉप टॉप के रूप में काटा जा सकता है। आप इसे किसी भी डिजाइन में स्टिच कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज प्लेन और प्रिंटेड दोनों तरह की साड़ियों के साथ सूट होते हैं।

शॉर्ट ड्रेस

गर्मी में फ्लोरल कुर्ते से बनी शॉर्ट ड्रेस आप पर खूब फबेगी। इसके लिए अपने कुर्ते को आप स्लिट के ऊपर तक काट लें और उसमें लाइनिंग या मैश टैटू लगा लें। इससे नीचे के हिस्से का फॉल अच्छा हो जाएगा। इस तरह ड्रेस के लुक को बढ़ाया जा सकता है। इसके ऊपरी हिस्से को कढ़ाई से अधिक आकर्षक बनाएं।

स्कर्ट

अनारकली कुर्ते से स्टाइलिश स्कर्ट बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए अनारकली को कमर के हिस्से से काट लीजिए। ऊपर वाले हिस्से को दो फोल्ड में सिलें, ताकि उसमें इलास्टिक आदि लगाई जा सके।

जैकेट

कुर्ते पर एथनिक जैकेट उसे और स्टाइलिश बना देती है। महंगी जैकेट खरीदने की जगह आप घर में रखे कुर्ते से ही इसे डिजाइन कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए कुर्ते के सामने के हिस्से को ऊपर से लेकर नीचे तक सीधा काट लीजिए। इसके किनारों पर सिलाई करिए, बस आपकी जैकेट तैयार है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Reuse the floral kurtas to design 4 new dresses and try the look| fashion trend


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ggyevm

पुराने दराज ,बैग और कुर्सी से बनाएं घर के लिए डेकोरेटिव आईटम, ऐसे तैयार करें हैंगिंग वॉल और फूलदान

कई बार घर में रखी वे सारी चीजें भी काम में आ जाती हैं जिनके बारे में हम सोच नहीं सकते। क्या आपने कभी सोचा है कि एग कार्टन और पुरानी कुर्सी का इस्तेमाल भी आप खूबसूरत चीजें बनाने में कर सकते हैं।

दराज को बनाएं आकर्षक

अगर आपके घर में कोई पुरानी दराज है जो स्टोर रूम में बेकार पड़ी हुई है तो उस बेकार दराज का इस्तेमाल कॉर्नर के रूप में कर सकते हैं। बेकार पड़े फूलदान और एंटीक पीसेस को साफ कर और थोड़ा सा डेकोरेट करके आप इन्हें इन दराजों में सजा सकते हैं। दराज को पेंट कर इसमें फोटो चिपका लें। इस तरह आप एकदम नई स्टाइल का फोटो फ्रेम बना सकते हैं।

बैग में सजाएं फूल

पुराने बैग फेंके नहीं बल्कि इन्हें नया लुक देकर अपनी मनपसंद फोटो लगाकर दीवार पर सजाएं। आप चाहें तो इसे डेकोरेट करने के लिए आर्टिफिशि‍यल फूलों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अगर कई बैग हों तो इनकी मदद से वर्टिकल गार्डन भी तैयार कर सकते हैं। इस तरह का डेकोरेशन ड्रॉइंग रूम से लेकर लिविंग रूम में अच्छा लगता है।

कुर्सी पर सजाएं पौधे

अक्सर घर में एक अकेली कुर्सी होती है, जिसका कोई सेट नहीं बचा और जो बैठने लायक भी नहीं रही। मगर उसकी बनावट के कारण अगर आपका फेंकने का मन नहीं हो रहा तो आप फूल-पौधे सजाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। उसी तरह बेकार पड़ी टोकरी को भी फेंकने की बजाय घर की सजावट के लिए यूज कर सकते हैं।

कार्टन से बनाएं हैंगिंग वॉल

जब अंडे को घर लेकर आते हैं तो यूज करने के बाद उसकी ट्रे का कोई काम नही होता है। आप इस ट्रे को कलर करके पेड़ पर धागे में बांध कर टांग दें। इसमें आप चिड़ियों के लिए खाना रख सकते हैं। इतना ही नही इसे आप कट करके बहुत सुंदर फ्लावर या पेंट करके हैंग वॉल की तरह भी इस्तेमाल करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Decorative items for the home from old drawers, bags and chairs, try these ways to prepare hanging walls and vases


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XkTWpx

Market Wrap, May 22: Here's all that happened in the markets today

The benchmark S&P BSE Sensex shed 260 points or 0.84 per cent to settle at 30,672.59

from Markets https://ift.tt/3bXkClo

Escorts hits 52-week high; rallies 16% in 6 days on good Q4 results

The stock of the commercial vehicle maker has rallied 16 per cent in the past six trading days after the company delivered strong operating performance in the January-March quarter

from Markets https://ift.tt/2TtALbP

Cement stocks in focus; India Cements hits 2-yr high, soars 33% in 6 days

On May 14, 2020, India Cements announced that Radhakishan S Damani, promoter of D-Mart supermarkets' chain, along with Gopikishan S Damani, has increased the stake in the company to 19.89 per cent

from Markets https://ift.tt/3e7cWyz

SBI Cards and Payment Services slips 9%, hits new low since listing

The RBI commentary indicates that the stress in the economy on both demand and supply is likely to continue.

from Markets https://ift.tt/2Xk8iq3

Thursday, 21 May 2020

Markets were expecting a rate cut; onus now on banks to pass on the benefit

Given the severity of the situation due to the Covid-19 pandemic, the timing of rate transmission holds great significance.

from Markets https://ift.tt/3cVJmf5

NIIT Tech's Rs 337-cr buyback offer to open on May 29; stock surges 9%

The stock has rallied 17 per cent in the last four days

from Markets https://ift.tt/2yp6Mup

Financials tumble as RBI extends moratorium; SBI, Bajaj Fin hit 52-wk low

The RBI has extended moratorium period by another three months till August 31, 2020.

from Markets https://ift.tt/3cTWgKL

Bandhan Bank slips 6% on business update post Cyclone Amphan

The bank said Cyclone Amphan is likely to impact business worth Rs 260 crore.

from Markets https://ift.tt/3cV92J1

RIL gains 1% as KKR picks up 2.32% stake for Rs 11,367 cr in Jio Platforms

Over the last month, leading technology investors, such as, Facebook, Silver Lake, Vista, General Atlantic, and KKR have announced aggregate investments of Rs 78,562 crore into Jio Platforms.

from Markets https://ift.tt/2Xh2NZi

Stocks to watch: RIL, IDFC First Bank, VST Ind, Bajaj Holdings, NIIT Tech

Here's a look at the top stocks that may remain in focus today

from Markets https://ift.tt/3gengXu

Market Ahead, May 22: Top factors that could guide markets today

A total of 25 companies including Alembic Pharmaceuticals, IDFC First Bank, and UPL, are scheduled to announce their March quarter earnings later in the day

from Markets https://ift.tt/2ZyfVMe

Here's a derivative strategy on Glenmark Pharma by HDFC Securities

Long build-up was seen in the Glenmark Futures yesterday

from Markets https://ift.tt/3bV4TmO

Major resistance for Nifty is placed at around 9,300 levels: Nilesh Jain

The momentum indicator RSI is making a lower top and lower bottom formation which shows that Nifty is losing the strength

from Markets https://ift.tt/36nFgtG

MARKET LIVE: RBI press meet at 10 AM today; RIL in focus post Jio-KKR deal

Catch all the live market updates here

from Markets https://ift.tt/3bPMyI5

Oil at highest since March on lower U.S. inventories, recovering demand

Crude prices have slumped in 2020, with Brent hitting a 21-year low below $16 a barrel in April as demand collapsed

from Markets https://ift.tt/2TrrK3e

AIFs may gain at the expense of MFs with market poised for shift in favour

Unlike MFs, Category-I and II AIFs have a closed-ended structure and are not exposed to the risk of sudden redemptions

from Markets https://ift.tt/2LL846b

Aditya Birla Sun Life MF stops fresh flows in two credit-oriented schemes

Apart from fresh subscriptions, switch-in applications, fresh registration of systematic plans have also been stopped in the schemes till further notice

from Markets https://ift.tt/3cQIHvr

AIF investments in Mauritius, Singapore and Honk Kong under Sebi lens

Regulator rejects overseas investments proposals of funds that fail to meet set parameters

from Markets https://ift.tt/2XavCXa

Airlines may sustain losses on limited operations, demand worries

Despite the limited number of flights and price restrictions, analysts believe that the fares are yield accretive for airlines

from Markets https://ift.tt/3cQE7gJ

Promoter pledging spikes in firms belonging to debt-laden groups

The companies with high promoter pledging also saw a sharp fall in their share prices; market experts say companies with high pledging have seen sharp selling

from Markets https://ift.tt/2Tq4Kla

‘गेमिंग ग्रैंडमा’ के नाम से मशहूर है 90 साल की यूट्यूब गेमर हमाको मोरी, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम

कहा जाता है कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती, अगर आप कुछ दिल से हासिल करना चाहते हैं तो आप किसी भी उम्र में क्यों ना हो उसे हासिल कर सकते हैं। शायद इसलिए अंग्रेजी में एक कहावत भी है ‘एज इज जस्ट अ नंबर’। इसी बात को साबित करतीं जापान की ‘गेमिंग ग्रैंडमा’ इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। 90 वर्षीय यह दादी एक यूट्यूब गेमर हैं, जो आजकल सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं।

39 साल की उम्र से खेल रही हैं गेम

इनका असली नाम हम हमाको मोरी है। हाल ही में इन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने दुनिया के सबसे पुराने गेमिंग यूट्यूबर के खिताब से नवाजा है। हमाको मोरी को लोग प्यार से ‘गेमिंग ग्रैंडमा’ के नाम से बुलाते हैं, जो कि इंटरनेट पर भी काफी फेमस है। वह बताती है कि उन्हें गेम खेलना काफी पसंद है और जब वह 39 साल की थी, तब से उन्होंने इसे खेलना शुरू किया था। उसके बाद उन्होंने साल 2015 में अपना एक यूट्यूब चैनल बनाया।

यूट्यूब चैनल के 2,70,000 सब्सक्राइबर

हर महीने अपने चैनल पर चार से पांच वीडियो अपलोड करने वाली यह गेमिंग ग्रैंडमा देखते ही देखते लोगों के बीच मशहूर हो गई। कॉल ऑफ ड्यूटी, डूनएस और एनआईईआर: ऑटोमेटा सहित कई ऑनलाइन गेम्स खेलती हैं। इतना ही नहीं दादी मां को सबसे ज्यादा जीटीए V खेलना पसंद है। वह इस गेम को कई दिनों तक खेल सकती हैं। मौजूदा समय में उनके चैनल के 2,70,000 सब्सक्राइबर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Meet 90-year-old YouTube gamer Hamako Mori, known as 'Gaming Grandma', Japanese Woman made Guinness Record For Being Oldest Gaming YouTuber


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ymstLD

घर में रखे अखबारों से बनाएं ये 4 डेकोरेटिव चीजें, दिखेगी आपकी क्रिएटिविटी

आमतौर पर घरों में अखबार पढ़ने के बाद एक कोने में इकट्ठे कर दिए जाते हैं और कुछ वक्त बाद इन्हें रद्दी में बेच देते हैं। अगर आप चाहें तो इन पुराने अखबारों से घर में काम आने वाली क्रिएटिव चीजें बना सकती हैं।

1. डेकोरेटिव बाउल

न्यूजपेपर को भिगोने के लिए रख दें। 2 दिन भीग जाने के बाद उसे पानी से निकालें और उसमें फेविकोल मिलाकर उसे बाउल का शेप दें। इसके बाद ऊपरी सजावट करने के लिए अखबार के टुकड़ों को लंबाई में लें और गोल घुमाएं। अब पेंट से सजाकर सुंदर बनाएं।

2. गिफ्ट रैपिंग बॉक्स

इसके लिए आप पुराने कार्डबोर्ड बॉक्स को गिफ्ट रखने के लिए यूज कर सकते हैं और उसके ऊपर आप अखबार को लपेट सकते हैं। अखबार लपेट देने के बाद उस पर अपने मनपसंद रंगों वाली ड्रॉइंग चिपकाकर उसे डिफरेंट लुक दे सकते हैं।

3. फोटो फ्रेम

इसके लिए अखबारों को बराबर टुकड़ों में काटकर रख लें। इसके बाद इन्हें पेन के आकार में लपेट लें। इस फ्रेम को अंदर की तरफ से और बीच में सुई धागे की मदद से सिल लें। इसमें सपोर्ट के लिए पीछे से कार्डबोर्ड चिपका दें और फोटो के लिए खाली जगह छोड़ दें।

4. कोस्टर

आप चाहें तो अखबार से आसानी से खूबसूरत कोस्टर तैयार कर सकते हैं। इसके लिए अखबार को लंबी स्ट्राइप्स में काट लें। इसके बाद उन्हें गोल शेप देते हुए फेविकोल लगाकर भीतर से चिपकाते जाएं। मिनटों में आपका खूबसूरत कोस्टर तैयार हो जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Make these 4 decorative things from newspapers kept at home, your creativity will be seen


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TpgXqj

गर्मी में ठंडक औक ताजगी के साथ ही वेट लॉस करेगा तरबूज, इसे खाने के 3 तरीके देंगे गर्मी से राहत

इन दिनों तरबूज का सलाद आपके लिए जितना फायदेमंद है, उतने ही सेहतमंद इससे बने ड्रिंक्स भी हैं। इस मौसम से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में तरबूज से बनी डिश मदद कर सकती हैं।

1. तरबूज की आईसक्रीम :

तरबूज के गूदे को मैश करके फ्रिज में रखें। दूध में कॉर्न फ्लोर डालकर घोल लें। बचे दूध को एक पैन में डालकर उबालें। इसमें दूध, वनीला एसेंस की बूंदें मिक्स करके पकाएं। ठंडा होने पर ढककर फ्रीजर में रख दें। जम जाने पर इसमें मलाई और तरबूज मिला दें। इसे दोबारा सेट होने के लिए फ्रिज में रखें।

क्यों खाएं : ब्लड प्रेशर नियंत्रित, बेहतर डाइजेशन के लिए।

2. तरबूज का सलाद :

सबसे पहले एक बाउल में अनार का जूस, तरबूज, खरबजू, अंगूर और अपने मनपसंद फलों को काटकर मिला लें। इसमें चाट मसाला डालकर खाएं। अपनी पसंद के अनुसार इसमें कुछ ड्राय फ्रूट्स जैसे बादाम, काजू भी मिलाए जा सकते हैं। तरबूज के बीजों काे फेंकने के बजाय खाना भी फायदेमंद होता है।

क्यों खाएं : वजन और भूख कम, इम्यूनिटी बढ़ती है।

3. तरबूज लेमोनेड :

तरबूज में शकर, पुदीने की पत्तियां और नींबू का रस डालकर ब्लेंड करें। सर्व करने के लिए गिलास में नींबू की स्लाइस, पुदीने की पत्तियां, आइस क्यूब्स, तरबूज का चौथाई मिश्रण और सोडा या सॉफ्ट ड्रिंक डालकर मिलाएं।

क्यों खाएं : बढ़ती उम्र का असर कम, शरीर के टॉक्सिंस दूर।

तरबूज खाने से पहले ध्यान रखें ये बातें

  • किडनी या हार्ट प्रॉब्लम हो तो इसे रात को न खाएं।
  • तरबूज में शकर पाई जाती है। इसे खाकर सो जाने से वजन बढ़ने की आशंका रहती है। इसलिए रात में न खाएं तो अच्छा है।
  • तरबूज में 90% पानी होता है। रात के समय इसे खाने के बाद आपको बार-बार यूरिन आ सकता है। इससे नींद पूरी नहीं होती है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Watermelon will lose weight with coolness and freshness in summer, 3 ways to eat it will give relief from heat


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cSIOGO

Sebi eases 90-day curing period norm for defaulting firms post-downgrade

Raters can move company to speculative grade on case-by-case basis

from Markets https://ift.tt/2ZpxI8E

JB Chemicals & Pharma, Syngene International hit all-time highs

The stock of Syngene International has soared 24 per cent during the past month, as against a 2 per cent rise in the S&P BSE Sensex.

from Markets https://ift.tt/2WTCUA1

Sellers beware: Price collapse triggers bartering over oil and gas deals

Premier Oil's CEO said he is seeking a cheaper price for North Sea assets it agreed to buy from BP for $625 million and Energean is doing the same with a $700 million purchase from Edison

from Markets https://ift.tt/2ZoDDdO

Gold to silver ratio hints the white metal will outperform the yellow one

Stress ratio, a barometer for economy, also indicates tension ahead

from Markets https://ift.tt/2Tmd9G8

FPIs may not rush back to India; holding in Nifty50 companies at 23-qtr low

Of the total 50 companies from the Nifty index, FPIs has reduced their holdings in 45 companies during the recently concluded quarter

from Markets https://ift.tt/2Tmd8SA

Wednesday, 20 May 2020

JK Lakshmi Cement soars 11% on strong March quarter results

The company's profit before tax more than doubled to Rs 131 crore in Q4, against Rs 57.4 crore in the previous year quarter.

from Markets https://ift.tt/2zTdTvy

Bajaj Auto rallies 6% on better-than-expected March quarter performance

At operating level, company's earnings before interest, tax, depreciation and amortisation (EBITDA) grew by 2.1 percent to Rs 1,252.8 crore

from Markets https://ift.tt/3cRRsFw

Aviation stocks gain up to 10% as domestic flight ops to resume from May 25

InterGlobe Aviation, which operates its flights under the IndiGo brand, rallied 10% to Rs 1,002, while SpiceJet was locked in the upper circuit of 5% at Rs 42.95 on the BSE.

from Markets https://ift.tt/36ouQdt

Stocks to watch: Colgate, JSW Energy, Bajaj Auto, Indiabulls Grp, RIL, HZL

Here's a look at the stocks that may remain in focus today

from Markets https://ift.tt/2Tp9lE9

Strength in Nifty only above 9,300 levels: Gaurav Garg of CapitalVia

Technical Calls by Gaurav Garg, Head of Research at CapitalVia Global Research Limited- Investment Advisor

from Markets https://ift.tt/2LI4Pwl

Market Ahead, May 21: Top factors that could guide markets today

A total of 13 companies including Bajaj Finserv, Colgate Palmolive, and Hindustan Zinc are scheduled to announce their March quarter results later in the day

from Markets https://ift.tt/3g8q9c6

MARKET LIVE: Indices set to open flat; Bajaj Auto, aviation stocks in focus

Catch all the live market updates here

from Markets https://ift.tt/2XasYAU

Analysts willing to give India Inc long rope amid Covid-19: IiAS survey

Voting advisory firm Institutional Investor Advisory Services surveyed 'sell-side' analysts to get a sense of their views on various governance practices in the current environment

from Markets https://ift.tt/3gaRkmy

अफगानिस्तान की बेटियां कार और बाइक के पुर्जों से वेंटिलेटर बनाकर जिंदगियां बचा रही, पूरे देश में सिर्फ 400 वेंटिलेटर हैं

आतंकी हमले और कोरोनावायरस की दोहरी मार झेल रहे अफगानिस्तान में बेटियां संक्रमित मरीजों को नई जिंदगी दे रही हैं। जिंदगी और मौत से जूझ रहे कोरोना पीड़ितों के लिए वेंटिलेटर बना रही हैं वो भी अपने ही अंदाज में। कार के पुर्जों से वेंटिलेटर तैयार करने वाली लड़कियों को रोबोटिक्स गर्ल्स गैंग कहा जा रहा है। इनकी उपलब्धियों को सलाम करने की दो वजह हैं। पहली, ये जो वेंटिलेटर बना रही हैं उसे कम कीमत पर हर किसी को उपलब्ध कराया जा सकता है। दूसरी, 3 करोड़ 90 लाख आबादी वाले देश में सिर्फ 400 ही वेंटिलेंटर हैं। ऐसे में इनका काम सराहनीय हैं क्योंकि वेंटिलेटर का ट्रायल भी हो चुका है।

'अफगान ड्रीमर्स' के नाम से हैं फेमस
अफगानिस्तान की लड़कियों के इस समूह को 'अफगान ड्रीमर्स' कहा जाता है, 2017 में अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में विशेष पुरस्कार से नवाजा था। इनका लक्ष्य मई के अंत तक बाजार से काफी कम मूल्य पर अधिक से अधिक वेंटिलेंटर उपलब्ध कराना है। 17 वर्षीय टीम की एक सदस्य नाहिदी रहीमी का कहना है कि इस समय हम एक-एक जिंदगी बचाना बड़ी बात।

टोयोटा और हॉन्डा के पार्ट्स का प्रयोग किया
समूह में शामिल बच्चियों की उम्र 14 से 17 साल के बीच है। इन्होंने टोयोटा कोरोला ब्रांड की कार का मोटर और होन्डा मोटारसाइकिल की चेन ड्राइव का प्रयोग अपने वेंटिलेटर में किया है। इनका कहना है कि स्टैंडर्ड वेंटिलेंटर उपलब्ध न होने पर हमारा बनाया वेंटिलेटर इमरजेंसी में सांस की तकलीफ से जूझ रहे मरीजों को तुरंत राहत देगा।

45 हजार रु. से भी कम कीमत में वेंटिलेटर उपलब्धकराने की कोशिश
गर्ल गैंग की कैप्टन सोमाया फारुकी के मुताबिक, इस टीम की सदस्य होने के नाते मुझे गर्व है। हम जो काम कर रहे हैं वो हमारे हीरोज डॉक्टर और नर्स की मदद कर रहा है। इन दिनों मार्केट में वेंटिलेटर की कीमत 22 लाख से 37 लाख रुपए के बीच में हैं जिसे ज्यादातर गरीब देश नहीं खरीद पा रहे हैं। कैप्टन सोमाया का गैंग इसे 45 हजार रुपए से भी कम कीमत में उपलब्ध कराने की कोशिश में लगा है।

तस्वीर साभार : बीबीसी

देश में चरमराई चिकित्सा व्यवस्था
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान में अब तक कोरोनावायरस के 7,650 मामले सामने आ चुके हैं और 178 मौत हो चुकी हैं। इसकी एक वजह यहां लचर चिकित्सा व्यवस्था है। इस समय में अफगानिस्तान के हालात बेहद खराब हैं क्योंकि यह देश ईरान से बेहद करीब है जो खुद एक महामारी का केंद्र बन चुका है।

निर्माण का पहला चरण पूरा
गर्ल गैंग की फाउंडर रोया महबूब खुद भी एक आंत्रप्रेन्योर हैं और टाइम मैग्जीन की 100 प्रेरित करने वाले लोगों की लिस्ट में जगह बना चुकी हैं। रोया का कहना है कि मई के अंत तक लोगों की मदद के लिए ये डिलीवर कर दिए जाएंगे। अभी ये 70 फीसदी तैयार हैं। इनमें एयर सेंसर लगना बाकी है। रोया के मुताबिक, निर्माण का पहला चरण पूरा हो चुका है। कुछ दिन पहले ही हॉस्पिटल में टेस्टिंग हुई थी। दूसरे चरण का काम जारी है।

महिलाओं को शिक्षित करना जरूरी
अफगानिस्तान में महिलाओं की साक्षरता दर 30 फीसदी है। ऐसे में ये गर्ल गैंग लड़कियों को शिक्षित करने की सोच को बदल रहा है। समूह की एक और सदस्य एल्हम मंसूरी का कहना है कि लड़कियों को भी कम उम्र से ही शिक्षित करना जरूरी है क्योंकि हमारे समाज में महिलाओं की एक नागरिक के तौर पर भी सक्रिय भागीदारी है।

अफगान सरकार ने उपलब्धि को सराहा
गर्ल गैंग की इस पहल को अफगान सरकार ने काफी सराहा है। फाउंडर रोया महबूब कहती हैं, राष्ट्रपति अशरफ गनी को इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकार बेहद खुशी हुई है और उन्होंने अधिकारियों से हमें हर सम्भव मदद देने के लिए कहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तस्वीर साभार : बीबीसी


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TsnSiu

Nearly one-tenth of top mutual fund assets come from related distributors

Associated distributors have proved stickier during recent troubled times for MFs

from Markets https://ift.tt/3g9mpaz

Sebi gives exit option to Franklin Templeton's mutual fund investors

Experts say Sebi's move could also help in creating a market, where investors can get some access to liquidity even in stressed debt portfolios

from Markets https://ift.tt/3bPQdp0

Sebi advises India Inc to make enhanced disclosures on Covid-19 biz impact

Market regulator observed that while many have made qualitative disclosures like shutting down and sanitation measures undertaken, only a few have dwelt on financial impact

from Markets https://ift.tt/3bRHF10

Market Wrap, May 20: Here's all that happened in the markets today

The S&P BSE Sensex rallied an impressive 622 points or over 2 per cent to 30,819 levels, with HDFC (up over 5.5 per cent) being the top gainer

from Markets https://ift.tt/2ZxJu0P

Avenue Supermarts hits 5% upper circuit; m-cap surpasses Nestle India

With Rs 1.59 trillion m-cap, the DMart retail chain operator Avenue Supermarts now stands at the eleventh position in the overall m-cap ranking.

from Markets https://ift.tt/36gcTxD

Vodafone Idea surges 9%, hits 2-month high; stock zooms 51% in a month

Management commentary after Q4 results may help better understand further funding plan in view of AGR penalty and its future operational strategy, analysts said

from Markets https://ift.tt/2ZkRuSE

Vedanta, United Spirits: Why are firms opting to delist in the current mkt?

If the trading volumes shrink and the market is failing to reflect the true value of the counter in the price, the listed entity may find it to be very difficult to raise equity capital, analysts say.

from Markets https://ift.tt/3bNHrYO

Reliance Industries-RE shares rally 34% from opening levels on NSE

The REs for renunciation of RIL are permitted on the exchange with effect from today and closes on May 29, 2020.

from Markets https://ift.tt/2WNpuFG

Tuesday, 19 May 2020

Alok Industries freezes at 5% lower circuit after huge block deals

As of March 2020, the promoters held 6.15 per cent stake in Alok Industries

from Markets https://ift.tt/2LHWpF5

Sebi shifts to NCL building as another staffer tests coronavirus-positive

The regulator is learnt to have told its employees to come to office on alternate days, and asked those who came in close contact with the official who has tested positive to go on a 14-day quarantine

from Markets https://ift.tt/2Zlbd4H

Tata Power in focus, advances 7% post March quarter numbers

Earnings before interest, taxes, depreciation, and amortisation (EBITDA) for the quarter was up 6 per cent at Rs 2,013 crore as compared to Rs 1,901 crore during the previous quarter

from Markets https://ift.tt/2TiYT0Q

Bajaj Finance declines over 1% as Q4 profit dips 19% YoY; recovers later

The NBFC lost 10 productive days in Q4FY20 due to the coronavirus pandemic and the consequent lockdown. This resulted in lower acquisition of nearly 1 million loan accounts.

from Markets https://ift.tt/2ALFgYX

Havells India falls for third straight day, hits fresh 52-week low

Analysts believe recovery in business would be slower for Havells India as compared to peers' due to higher exposure to real estate/industrial products and higher share of premium products

from Markets https://ift.tt/2XesmKp

L&T Infotech surges 7% after posting 13% jump in March quarter net profit

The company won two large deals in Q4 with net-new TCV in excess of $100 million, culminating in a record eight large deal wins for in FY20

from Markets https://ift.tt/2Zmgg4z

Stocks to watch: RIL, Bajaj Finance, Bajaj Auto, Jubilant Food, Dr Reddy's

Here's a look at the top stocks that may trade actively in today's session

from Markets https://ift.tt/2ymgWMu

Market Ahead, May 20: All you need to know before the opening bell

Reliance Industries will be in focus today as its mega rights issue opens today and closes on June 3

from Markets https://ift.tt/36qpezD

Bajaj Auto Q4 preview: Over 10% revenue dip seen on volume de-growth

Improvement in realisations and average selling price (ASPs) should provide some relief to the bottom-line

from Markets https://ift.tt/3cYW9xi

MARKET LIVE: SGX Nifty trends suggest a higher opening for Indian indices

Catch all the live market updates here

from Markets https://ift.tt/3g4prgb

Gold snaps seven-day rising streak, sheds 2.2% on profit booking

Appreciation of rupee versus dollar also helped gold price fall. But outlook remains bullish as metal continues to have safe haven appeal

from Markets https://ift.tt/2XbhbSL

Q4 show, tariff hike hopes push Bharti Airtel stock to all-time highs

With wireless subscribers almost at the same level as in Q3FY20, revenue growth for the India mobile business on a sequential basis was driven entirely by the increase in ARPUs

from Markets https://ift.tt/2X9JUaB

Tata Consumer's growth story indicates more stock gains in the offing

Large share of essential products, healthy outlook and new management augur well; full control of Nourishco positive

from Markets https://ift.tt/2XcrmGU

टैनिंग, ड्राय स्किन और दाग-धब्बे जैसी त्वचा से जुड़ी 4 समस्याएं को दूर करेंगे तरबूज से बने 4 फेस पैक

इस गर्मी अगर आप सनबर्न, फाइन लाइंस या ऑयली स्किन से परेशान हैं तो तरबूज से बना फेस पैक जरूर लगाएं। इससे आपकी त्वचा को नरिशमेंट मिलेगा।

1. जब हो जाए सन टैनिंग :

इस समस्या को दूर करने के लिए एक बड़ा चम्मच तरबूज का रस लें और उसमें एक बड़ा चम्मच खीरे का रस मिलाएं। इस मिश्रण को पूरे चेहरे पर लगाएं।

इसके फायदे : त्वचा को गोरा बनाने के लिए चेहरे पर तरबूज का फेस पैक बेहद फायदेमंद है। इससे त्वचा में नमी बनी रहती है।

2. बढ़ती उम्र का असर नजर आए :

तरबूज के एक छोटे टुकड़े में एवोकाडो का एक बड़ा पल्प मिलाएं। फिर इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 30 मिनट तक सूखने दें और पानी से धो लें।

इसके फायदे : तरबूज में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो बढ़ती उम्र का असर कम करते हैं। इसमें 93% पानी है जो त्वचा को लचीला बनाता है।

3. जब हो ड्राय स्किन :

अगर आपकी त्वचा ड्राय है तो तरबूज के गूदा एक चम्मच लें और उसमें एक बड़ा चम्मच दही मिला लें। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 30 मिनट तक सूखने के बाद धो लें।

इसके फायदे : तरबूज में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को गहराई से मॉइश्चुराइज करता है और इसे चिकना और मुलायम बनाता है।

4. सांवलापन या दाग-धब्बे :

इस पैक को बनाने के लिए तरबूज के पल्प का एक चम्मच लें और उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। इस पैक को 30 मिनट तक सूखने दें और फिर पानी से धो लें।

इसके फायदे : शहद स्किन को डिटॉक्सिफाई करता है। इस पैक को लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते हैं और फेयरनेस बढ़ती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
4 face packs made of watermelon to remove 4 skin related problems like tanning, dry skin and spots


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TmmHAX

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM