Saturday, 27 June 2020

त्रिपुरा में हैंड क्राफ्टेड लीक प्रूफ बांस से बनी बॉटल्स बनाकर शिल्पकारों की सुधरी आर्थिक स्थिति, रवीना टंडन ने अपने ट्विटर अकाउंट से किया इसे प्रमोट 

अगर बांस की खासियत के बारे में बात की जाए तो बांस की पैदावार के लिए किसी फर्टिलाइजर की जरूरत नहीं होती है। बांस से बनी हर चीज केमिकल फ्री होती है। इसीलिएपर्यावरण बचाने के नजरिये से इन दिनों बैंबू प्रोडक्ट की डिमांड जोरों पर है।

बाहरी सतह बांस से बनी होती है

बांस के महत्व को जानते हुएत्रिपुरा मेंप्रधानमंत्री वन धन योजना और नेशनल बैंबू मिशन स्कीम के तहत गांव वालों कोबैंबू प्रोडक्ट बनाने की ट्रेनिंगदी जा रही है। उनकी हस्तशिल्प कला का पता बांस की फैंसी वाटर बॉटल को देखकर लगायाजा सकता है। इन फैंसी बॉटल्स की बाहरी सतह बांस से बनी होती है। इसकी अंदर की सतह पर कॉपर लाइनिंग देखी जा सकतीहै।

आजीविका चलाने का अन्य साधन नहीं

दरअसल ये प्रोडक्ट उन आदिवासी लोगों और लोकल आर्टिजन के जीवन को सुधारने का एक प्रयास है जिनके पास अपनी आजीविका चलाने का कोई अन्य साधन नहीं है। इसके अलावा इको फ्रेंडली होने की वजह से इसका खास महत्व है। इसे प्लास्टिक का इस्तेमाल किए बिना बनाया जा रहा है।बॉटल को बनाने का काम शुरू करने से पहले इस बात पर रिसर्च की गई कि इन्हेंइंटरनेशल स्टैंडर्ड देने के लिए किस तरह मोल्ड किया जाए।

झाड़ू और बॉटल बनाने की ट्रेनिंग

बांस से बनी बॉटल्स और झाड़ू के माध्यम से त्रिपुरा के शिल्पकारों को रोजगार देने का श्रेय आईएफएस ऑफिसर प्रसाद राव को जाता है। वे आदिवासी शिल्पकारों को बांस से झाड़ू और बॉटल बनाने की ट्रेनिंग देते हैं। कुछ ही समय में उन्होंने लगभग 1000 लोगों को बांस से झाड़ू बनाने का प्रशिक्षण दिया था। जब प्रसाद राव को इस काम में सफलता मिली तो उन्होंने शिल्पकारों केपूरे परिवार को बांस से बॉटल बनाना सिखाया।

बैंबू प्रोडक्ट बनाने की ट्रेनिंग दे रहे

इस प्रोजेक्ट को बैम्बू एंड केन डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट और अगरतला के फॉरेस्ट रिसर्च सेंटर ऑफ लाइवलीहुड एक्सटेंशन का सहयोग मिला। इस काम के लिए लोगों को ट्रेनिंग देने के शुरुआत 10 मास्टर ट्रेनर से हुई थी। अब ये ट्रेनर 1000 शिल्पकारों को प्रधानमंत्री वन धन योजना और नेशनल बैंबू मिशन स्कीम के तहत बैंबू प्रोडक्ट बनाने की ट्रेनिंग दे रहे हैं।

वायरस और फंगस से बच सकें

प्रसाद राव कहते हैं कि बांस से बनी इन बॉटल की आंतरिक सतह को कॉपर से इसलिए बनाया गया ताकि इसमें रखापानी बैक्टीरिया, वायरस और फंगस से बच सके। ये बॉटल 300 मिली के अलावा 500, 750 और एक लीटर के साइज में भी उपलब्ध हैं। प्रसाद राव अपनी इस कोशिश से छोटे पैमाने पर किए जाने वाले उद्योगों को बढ़ाव देना चाहते हैं। वे ऐसे प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। उनका रुझान प्लास्टिक फ्री उत्पादों को बढ़ावा देने की तरफ है।

अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये प्रमोट किया
इन बैम्बू बॉटल को बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये प्रमोट किया है। बैम्बू से बनी ये बॉटल दुनिया भर में पसंद की जा रही हैं। सोशल मीडिया की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रवीना के अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बॉटल को प्रमोट करते ही सारी दुनिया से इसे खरीदने की मांग आ रही है। रवीना ने न खुद इन बॉटल्स को खरीदा बल्कि सोशल मीडिया के माध्यम से इस तरह की बॉटल को इस्तेमाल करने के लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित किया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Improved economic condition of artisans in Tripura by making hand crafted leak proof bamboo bottoles, Raveena Tandon promoted it with her Twitter account


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/385uNnE

Liquidity window for mutual funds induced confidence in system: SEBI

Under the special liquidity scheme, the RBI will conduct repo (repurchase agreement) operations of 90-day tenor at a fixed repo rate of 4.40 per cent for banks

from Markets https://ift.tt/2VmbHEU

Investors bullish on gold amid strong fundamentals, weak global economy

Despite falling imports into India and China, gold prices are moving up due to high investment and consumer demand in the US

from Markets https://ift.tt/3g4uf4c

अमेरिका की जेसी ने 841 किमी की स्पीड से दौड़ाई थी रेसिंग कार, हादसे में मौत के 10 माह बाद अब मिला सम्मान

अमेरिका की चर्चित जेट कार रेसर जेसी कॉम्ब्स को मरणोपरांत दुनिया में सबसे तेज स्पीड से कार चलाने के रिकॉर्ड से नवाजा गया है। जेसी की मौत 27 अगस्त 2019 को ओरेगॉन के अल्वर्ड डेजर्ट में लैंड-स्पीड रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश के दौरान हुई थी। इस दौरान उनकी जेट पॉवर्ड कार ने 841 किमी प्रति घंटे की स्पीड को पार कर लिया था।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने गुरुवार को इस रिकॉर्ड को अधिकारिक रूप से शामिल करने की घोषणा की। 39 साल की जेसी ने 40 साल पहले अल्वर्ड केमरुस्थल में अपनी हमवतन किटी ओ नील के बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ा। किटी ने अपनी तीन पहियों वाली जेट कार से 1976 में 823 किमी प्रति घंटे की स्पीड का रिकॉर्ड बनाया था।

जेसी जीत ही गई

जेसी के रेसिंग पार्टनर रह चुके टैरी मैडेन ने इंस्टाग्राम पर अपनी भावुक पोस्ट में इस रिकॉर्ड की पुष्टि करते हुए कहा- ‘आखिरकार जेसी जीत ही गई, जिसके लिए उसने अपनी जान दी। कोई भी रिकॉर्ड उसके जज्बे से बड़ा नहीं हो सकता। यह ऐसा लक्ष्य था जिसे वह हमेशा पाना चाहती थी। मुझे मेरी साथी पर गर्व है।’

हमारे प्रयास का यह अंतिम अवसर था

वह सुबह अलार्म बजने के साथ ही उठते हुए बाेली थीं- आओ, आज इतिहास बनाते हैं। यह हमारे लिए एक अद्भुत दिन था, क्योंकि विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए हमारे प्रयास का यह अंतिम अवसर था। इसके बाद जेसी अपनी कार से अल्वर्ड मरुस्थल में रेस के लिए अकेले ही रवाना हुई।

अगले पहिए में तकनीकी खराबी आ गई

जब पूरी तैयारी के साथ उसकी जेट कार ने रफ्तार पकड़ी और देखते ही देखते 841.338 किमी की रिकॉर्ड स्पीड को हासिल कर लिया। तभी तीन पहियों वाली कार के अगले पहिए में तकनीकी खराबी आ गई और कार हादसे का शिकार हो गई। जेसी ने यह कार घर में ही बनाई थी।

अमेरिका के हार्नी काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा कि दुर्घटना के समय कार की स्पीड 885.139 किमी से ज्यादा थी। जेसी की मौत सिर में तेजी से चोट लगने के कारण हुई।’ बचपन से रफ्तार की शौकीन जेसी ने 2013 में 640.549 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से नया रिकॉर्ड बनाया था। इसके बाद वह दुनिया की सबसे तेज रफ्तार वाली महिला के नाम से लोकप्रिय हो गई थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
JC of America raced at 841 km speed, racing car, now 10 months after death in accident


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CHbs0p

नेचरल स्किन केयर प्रोडक्ट ने बढ़ाया वेगन ब्यूटी ट्रेंड, इंडियन स्किन टोन को ध्यान में रखते हुए लॉन्च की जा रही ऐसे प्रोडक्ट्स की विशाल रेंज 

दुनिया में ऐसे लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जो ऑर्गेनिक और वेगन ब्यूटी प्रोडक्ट्स अपना रहे हैं। दुनिया के अधिकांशखरीदारों की शॉपिंग लिस्ट में ऐसे सामानों को तेजी से जगह मिल रही है। केमिकल से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक लोगों का रुझान वेगन ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

ऑर्गेनिक प्रोडक्ट की विशाल रेंज लॉन्च की

लाइफ स्टाइल में वेगानिज्म और क्लीन ईटिंग को बढ़ावा देने वाले लोग ब्यूटी के वेगन ट्रेंड को अपनाने में सबसे आगे हैं। इस तरह के नैचरल स्किन केयर प्रोडक्ट उनकी जरूरत बनकर सामने आ रहे हैं। साउथ कोरियन ब्यूटी ब्रांड जेजुंदई ने ऑर्गेनिक प्रोडक्ट की विशाल रेंज लॉन्च की है।

त्वचा की अतिरिक्त देखभाल जरूरी

इसमें एंटी एजिंग रिच क्रीम फेस सिरम, मॉइश्चुराइजर, स्प्रे, फेस मास्क सीरम, फेस वाश, बॉडी/फेस लाइट क्रीम शामिल है। वैसे भी मानसून में हमारे त्वचा को देखभाल की ज्यादा जरूरत होती है। इस मौसम में होने वाली उमस और प्रदूषण को देखते हुए त्वचा की अतिरिक्त देखभाल जरूरी है।

वीगन ब्यूटी प्रोडक्ट्स में पाए जाने वाले विटामिंस और मिनरल्स त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाते हैं। मानसून में ये प्रोडक्ट्स एंटी बैक्टीरियल और एंटी एजिंग गुणों की वजह से लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं।

भारतीय ग्राहकों के लिए पेश

जेजुइंदी इंडिया के प्रमुख संजय सिंह के अनुसार जेजुइंदी इंडिया भारतीय उपभोक्ताओं के लिए सबसे अच्छेवेगन प्रोडक्ट को भारतीय ग्राहकों के लिए पेश करना चाहता है। वे कहते हैं त्वचा का बेहतर होना कोई संयोग की बात नहीं है, बल्कि इसका विशेष ध्यान रखना जरूरी है।

इसेंशियल स्किन केयर को पेश किया जा रहा

इसी बात का ध्यान रखते हुए इंडियन ब्यूटी मार्केट में नेचरल इसेंशियल स्किन केयर को पेश किया जा रहा है। वैसे भीपिछले कुछ सालों में भारत और दक्षिण कोरिया के बीच संबंधों में काफी प्रगति हुई है और इस स्थिति का लाभ उठाते हुए आने वाले समयमें जेजुंदई भारत में अपनी मेन्यूफेक्चरिंग यूनिट स्थापित करना चाहता है।

विशेष ब्यूटी प्रोडक्ट्सलॉन्च किए

इंडियन स्किन टोन का ध्यान रखते हुए कंपनी की ओर से कुछ खास स्किन केयर प्रोडक्ट्स हैं जैसे इंडिगो जेल क्रीम, इंडिगो स्प्रे मिस्ट फॉर डे स्किन केयर, कैमेलिया रिच एजिंग क्रीम और कैमिलिया सीड ऑयल फॉर नाइट स्किन केयर पेश किए जा रहे हैं।

इन सबके साथ ही ब्रांड ने कैमेलिया सीड ऑइल, इंडिगो स्प्रे मिस्ट फॉर डे स्किन केयर कैमेलिया रिच एजिंग क्रीम और कुछ विशेष ब्यूटी प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Natural skin care product enhances vegan beauty trend, keeping in mind Indian skin tone, huge range of such products being launched


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YDWTU7

कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए एंटी कोरोना वायरस फैब्रिक हुआ लॉन्च, एलिगेंट लुक देने में भी रहेगा आगे

अगर एक ऐसा फैब्रिक मार्केट में आ जाए जो आपको कोरोना के इफेक्ट से बचाने के साथ ही स्टाइलिश भी दिखा सके तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है। आपकी जरूरतों का ध्यान रखते हुए सियाराम ने एंटी कोरोना वायरसफैब्रिक को डिफरेंट कलर्स,डिजाइन और टेक्सचर में लॉन्च किया है।

सियाराम का दावा है कि इस फैब्रिक को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन द्वारा अप्रूव्ड लैब में टेस्ट किया गया है।

इसे आसानी से पहना जा सकता है

इस फैब्रिक को 25 साल से हेल्थ केयर की दिशा में काम कर रहींऑस्ट्रेलिया की कंपनी के एसोसएशन से डेवलप किया है। इसे नैचरल और बायोडिग्रेडेबल मटेरियल से बनाया गया है। ये फैब्रिक काफी सॉफ्ट है जोपहनने के बाद आरामदायक रहता है।

कंफर्टनेस की वजह से इसे लंबे समय तक आसानी से पहना जा सकता है।

येप्रयास भीसफल हो सकता है
सियाराम सिल्क मिल्स लिमिटेड के सीएमडी रमेश पोद्दार के अनुसार हमारा 90% शरीर कपड़ों से ढका होता है। सबसे ज्यादा वायरस हमारे कपड़ों पर ही चिपकते हैं जिससे इंफेक्शन की आशंका अधिक होती है।

ऐसे में जब हम कोरोना के इंफेक्शन से बचने के लिए लगातार सेनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं, सोशल डिस्टेस्टिंग को मेंटेन कर रहे हैं या मास्क पहन रहे हैं तो वायरस के असर को कम करने के लिए इस तरह के फैब्रिक पहनने का प्रयास भीसफल हो सकता है।

इस तरह के कपड़े इस समय हमारी जरूरत बन गए हैं। इसीलिए आए दिन एंटी कोरोना प्रोडक्ट मार्केट में लॉन्च किए जा रहे हैं।

फैब्रिक की ये वैरायटी भी मार्केट में
भारत की प्रमुख टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरर आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड ने एंटी-वायरल फैब्रिक रेंज 'वाइरोसेक्योर' को लॉन्च किया है। इस फैब्रिक सेसार्स-कोव-2 के खिलाफ 3० मिनट में सुरक्षा मिल सकती है। इसमें कोराेनावायरस स्ट्रेरन के खिलाफ तेज एंटीवायरल गुण होने का दावा किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anti Corona Virus Fabric Launched to Prevent Kovid-19 From Spreading, Will Be Ahead In Giving Elegant Look


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/389VWWz

Friday, 26 June 2020

Gold price today falls to Rs 47,900 per 10 gm, silver at Rs 47,700 per kg

In New Delhi, the price of 22-carat gold is holding steady at Rs 46,700 per 10 gram, while in Chennai it is Rs 46,180

from Markets https://ift.tt/3eCsvyN

लंबे चेहरे पर अच्छे लगते हैं राउंड शेप ईयरिंग्स, ओवल फेस शेप लड़कियों के लिए बेस्ट ओवल ईयरिंग्स

आउटफिट के साथ डिजाइनर ज्वेलरी को मैच न किया जाए, तब तक लुक फीका ही रहता है। कई एक्ट्रेस भी इस ट्रेंड को फॉलो कर रही हैं। जानिए किस फेस पर कौन सेईयरिंग्स अच्छे लगते हैं।

1. हार्ट शेप फेस
अगर आपके चेहरे का आकार दीपिका पादुकोण जैसा है यानी दिल के आकार का तो आपको हमेशा कर्व्स वाले ईयररिंग्स चुनने चाहिए। ऐसे ईयररिंग्स हार्ट शेप्ड चेहरे को सुन्दर और संतुलित दिखाते हैं। हार्ट शेप फेस के लिए झुमके भी सही विकल्प हैं।

आप चाहें तो ट्रायंगल शेप के ईयरिंग्सभी ट्राय कर सकती हैं, जो चेहरे पर बहुत खूबसूरत लगेंगे।

2. राउंड फेस
अगर आपके चेहरे का आकार ऐश्वर्या राय या प्रीति जिंटा की तरह गोल है, तो आपकोऐसे ईयररिंग्सपहनने चाहिए जिनसे आपका चेहरा अधिक भरा हुआ न लगे। आप अगर सही ईयररिंग्स का चुनाव करती हैं तो आपकागोल चेहरा भी लंबा नजर आने लगेगा।

ऐसे चेहरे के लिए ट्रायंगल या आयताकार ईयररिंग्सबेस्ट रहेंगे। ये चेहरे के चौड़ेपन में कमी लाएंगे। कभी भी गोल चेहरे पर गोल ईयररिंग्स, झुमके और स्टड का यूज ना करें वरना ये लुक खराब करदेगा।

3. ओवल फेस
अगर आपका चेहरा कैटरीना कैफ की तरह ओवल है, तो यह सबसे अच्छा फेस शेप होता है। इस फेस शेपपर हर तरह की ईयररिंग्स सूट करती हैं। जहां बाकी फेस कट वाली महिलाओं को सेम शेप के ईयररिंग्स पहनने के लिए मना किया जाता है। वहीं ओवल शेप वाली महिलाएं ओवल शेप के ईयररिंग्स से लुक बढ़ा सकती हैं।

4.चौकोर चेहरा
अगर आपके चेहरे का आकार अनुष्का शर्मा जैसा है। इसका मतलब आपका चेहरा चौकोर आकार का है। इस तरह के चेहरे के आकार वाली महिलाओं पर गोल और टियर ड्रॉप ईयररिंग्स अच्छेलगतेहैं। ऐसे चेहरों पर कम चौड़े और लंबे ईयररिंग्सभी अच्छे लगेंगे। लंबे ईयररिंग्स चुनते वक्त इस बात का ख्याल रखें कि उनमें नीचे से घुमाव हो। स्क्वेयर शेप फेस के लिएडैंगलर भी एक अच्छा विकल्प है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Round shape earrings look good on long face,oval earrings is best for oval face shape girls


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ewyLIt

Sebi to recruit executive directors for faster execution of regulatory work

The appointment of executive directors will be either on contractual or deputation basis for a period of three years, the regulator said in a public notice on Friday

from Markets https://ift.tt/3i0W1R0

हल्दी और च्यवनप्राश के फ्लेवर से बनी इम्यूनिटी बढ़ाने वाली आइसक्रीम, सोशल मीडिया पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

कोरोना वायरस के असर को देखते हुए इन दिनों ऐसी कई चीजें मार्केट में लॉन्च हो रही हैं जिन्हें खूब पसंद किया जा रहा है। इस बीमारी से बचने के लिए इम्यूनिटी बढ़ाने वाली चीजों की डिमांडसबसे ज्यादा है। इसी तर्ज पर इन दिनों कई फूड ब्रांड्स और कंपनीज अलग-अलग फूड आइटम्स लॉन्च कर रही हैं।

केरल के एक ब्रांड ने इम्यूनिटी बढ़ाने वाली आइसक्रीम की ऐसी रेंज लॉन्च की है जिसमें हल्दी और च्यवनप्राश जैसे फ्लेवर उपलब्धहैं।

हेल्थ को बूस्ट करने का काम कर सकती है

इस आइसक्रीम कंपनी का दावा है कि यह भारत में बनने वाली पहली ऐसी आइसक्रीम है जोरोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकती है। हालांकि इस तरह की आसइक्रीम आपकी हेल्थ को बूस्ट करने का काम कर सकती है। लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से लोग इस आइसक्रीम पर तरह-तरह के कमेंट्स कर हैं।

आइसक्रीम एक बुरे सपने की तरह है

ट्विटर अकाउंट पर किसी नेकहा च्यवनप्राश वाली आइसक्रीम एक बुरे सपने की तरह है। आइसक्रीम जैसे खाद्य पदार्थ को खाकर आनंद सा महसूस होता है और इसमेंच्यवनप्राश मिला देना लोगों में गुस्से की भावना पैदा कर रहा है। यही नहीं बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप खुराना ने भी इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

किसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पूछा क्या आप इस आइसक्रीम को खाना चाहेंगे तो दूसरे ने जवाब देते हुए लिखा नहीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ice cream enhancing immunity made from turmeric and chyawanprash flavor, people made fun comments on social media


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BIRORa

Ruchi Soya surpasses Marico in market-cap ahead of Q4 results

With the market-cap of Rs 45,592 crore, the company today surpassed packaged foods firm Marico (Rs 44,489 crore) and United Spirits (Rs 43,354 crore)

from Markets https://ift.tt/3eCDW9F

कोरोना वायरस पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं में मौत के आंकड़े कम लेकिन गंभीर रूप से बीमारी की आशंका अधिक होती है

हाल ही में सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोलने 8,200 कोरोना वायरस पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं पर स्टडी की।इन पर की गई मल्टी सेंटर स्टडी औरसेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल की नई रिसर्च से ये साबित होता है कि प्रेग्नेंसी की वजह से रेस्पिरेटरी सिस्टम और इम्यूनिटी में बदलाव होता है।

इम्यूनिटी कम होने की वजह से गर्भवती महिलाएं कोरोना वायरस की चपेट में जल्दी आ जाती हैं। सीडीसीने लगभग छह महीने तक 15 से 44 साल की 325,000 युवतियों पर अध्ययन किया। इनमें से 8,200 महिलाएं गर्भवती थीं।

स्वास्थ्य बुरी तरह प्रभावित हुआ

रिसर्चर्स ने पाया कि कोविड-19 पॉजिटिव महिलाओं में मौतके आंकड़े सामान्य महिलाओं की अपेक्षा कम थे। वहीं गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य बुरी तरह प्रभावित हुआ। यहां तक कि कई बार तबियत बिगड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया।

महिलाएं आईसीयू में एडमिट रहीं

इनमें से 5.4 बार इन महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। 1.5 बार प्रेग्नेंट महिलाएं आईसीयू में एडमिट रहीं। 1.7 बार इन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। हालांकि सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल की स्टडी से ये साबित हुआ कि इन महिलाओं को गर्भ में पल रहे शिशु की वजह से होने वाली तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती किया।

इसका संबंध कोविड-19 से नहीं है। ये रिसर्च ओबस्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी जर्नलमें प्रकाशित स्टडी से समानता रखती है।

कोरोना वायरस के लक्षण नहीं थे

न्यूयॉर्क सिटी मेडिकल सेंटर के पांच रिसर्चर्स ने 240 से अधिक गर्भवती महिलाओं पर पहले तीन महीनों तक की गई स्टडी में पाया कि इनमें से 60% महिलाओं को कोरोना वायरस के लक्षण नहीं थे। डिलिवरी के समय तक ये महिलाएं स्वस्थ्य रहीं।

इसके अलावा अन्य गर्भवती महिलाओं में कोरोना वायरस के लक्षण नजर आए लेकिन कोई भी महिला इस बीमारी के चलतेगंभीर रूप से बीमार नहीं हुई। यहां तक कि कोरोना वायरस की वजह से प्रेग्नेंट महिलाओं की मौत के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी नहीं हुई।

महिलाओं की डिलिवरी सिजेरियन हुई

न्यूयॉर्क के रिसर्चर्स ने ये साबित किया कि 40% कोविड-19 पॉजिटिव महिलाओं की डिलिवरी सिजेरियन हुई। उन्होंने साबित किया कि कोरोना वायरस के पॉजिटिव होने पर सी-सेक्शन की आशंका बढ़ जाती है। ऐसी भी कई गर्भवतीमहिलाएं थीं जिन्होंनेलगभग 37 हफ्ते पहले बच्चे को जन्म दिया। इन बच्चों में कोरोना का कोई लक्षण नहीं देखा गया।

कोरोना का प्रभाव जल्दी हुआ

मोंटफायर हेल्थ सिस्टम एंड अल्बर्ट आइंस्टीन कॉलेज ऑफ मेडिसिन में वीमेंस हेल्थ फिजिशियन और गायनेकोलॉजिस्ट डॉ राशा खौरी की स्टडी के अनुसार प्रेग्नेंसी के दौरान कोरोना का असर बढ़ने की वजह महिलाओं का मोटापा हो सकता है। जिन महिलाओं का बीएमआई 30 से अधिक था, उनकी सेहत पर कोरोना का प्रभाव जल्दी हुआ।

इसके अलावा अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का असर इन महिलाओं पर मोटापे के बजाय कम ही रहा। इस स्टडी से अलग सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल की रिसर्च ने ये साबित किया कि हिस्पेनिक और ब्लैक प्रेग्नेंट महिलाओं पर सेवेर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम कोरोना वायरस 2 (SARS-CoV-2) का असर कभी कम और कभी ज्यादा देखा गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Death toll in corona virus positive pregnant women is low but more serious is feared disease


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YAgJQ8

Future Consumer zooms 141%, Future Retail rallies 94% in one month

According to the report, Reliance Industries is closing in on a deal that would see it acquire stakes in some units of Future Group.

from Markets https://ift.tt/31jU6kw

Indian edible oil demand may recover in first quarter next year: Analyst

The director of Indian consumer goods company Godrej International Ltd, added that India needed to raise import taxes on edible oils to boost local oilseed output

from Markets https://ift.tt/31veu2v

Oil gains on growing fuel demand, even as coronavirus cases surge worldwide

Analysts said satellite data showing a strong pick-up in traffic in China, Europe and across the United States pointed to an improvement in fuel demand

from Markets https://ift.tt/3g17HRX

Gold set for third straight weekly gain as virus cases soar

The bullion has risen more than 1% so far this week, with prices scaling a near eight-year high of $1,779.06 on Wednesday

from Markets https://ift.tt/383Et2f

Thursday, 25 June 2020

Aarti Drugs hits fresh all-time high; stock zooms 165% in 3 months

According to analysts at Centrum Broking, the launch of new products would improve the company's margins in the coming quarters

from Markets https://ift.tt/3eBRt1c

Ashok Leyland shares rise 3% despite 92% fall in March quarter profit

For fiscal year 2019-20, the company posted a consolidated net profit of Rs 459.80 as compared with Rs 2,194.60 crore in 2018-19

from Markets https://ift.tt/2B2nyRB

Indian Overseas Bank surges 21% in 2 days post Q4 results, hits 52-wk high

The bank reported a net profit of Rs 144 crore in Q4FY20 as against a net loss of Rs 1,985 crore in Q4FY19.

from Markets https://ift.tt/2VjW9kV

IT stocks rally post encouraging Q3 results by Accenture; Infosys jumps 5%

At 10:15 am, the S&P BSE Information Technology index was ruling over 4 per cent higher at 14,983 levels.

from Markets https://ift.tt/2A5q60B

IRCTC slumps over 5% as Railways cancels regular trains till August 12

Besides, IRCTC is set to report its March quarter earnings later in the day. According to analysts at Spark Capital, the company's profit may dip 35% QoQ to Rs 133.5 crore for the quarter under review

from Markets https://ift.tt/3i01rf4

PNC Infratech jumps 16% on receipt of LOA for HAM project of Rs 1,412 cr

The project is to be constructed in 24 months and operated for 15 years post construction.

from Markets https://ift.tt/2CFtyjr

Global equity markets are likely to continue their up move: Chris Wood

Most analysts agree that the road ahead for the markets will depend on how the government and other policymakers - in India and other countries - adopt measures to combat this crisis.

from Markets https://ift.tt/3dD7x1s

Stocks to watch: ITC, Ashok Leyland, RIL, CIL, Glenmark Pharma, BOI, CONCOR

Here's a look at the stocks that may remain in focus today

from Markets https://ift.tt/31oFd0B

Trading strategies for Gold and Natural Gas by Tradebulls Securities

There is no divergence in Gold and prices are comfortably trading above its all-important moving average

from Markets https://ift.tt/2BHMMo0

Nifty outlook & stock calls by Anand Rathi: Sell BPCL, Buy Mphasis

Mphasis' stock has provided breakout from a consolidation zone

from Markets https://ift.tt/3839hQH

Here's a Bull Spread strategy for Tata Chemicals by HDFC Securities

Primary trend of the stock is positive where it is trading above its 200-day SMA.

from Markets https://ift.tt/3i58BPi

Market Ahead, June 26: All you need to know before the opening bell

The SGX Nifty was up around 60 points at 7:30 AM, and was indicating an open above 10,300 levels for the Nifty today

from Markets https://ift.tt/2YA7Tlu

MARKET LIVE: SGX Nifty indicates a positive start for benchmark indices

Catch all the live market updates here

from Markets https://ift.tt/3i17q3f

Gold price today at Rs 48,060 per 10 gm, silver falls to Rs 47,600 per kg

In New Delhi, gold price today of 22-carat gold is holding steady at Rs 46,810 per 10 gram, while in Chennai it is Rs 46,170

from Markets https://ift.tt/2BFB11s

Sebi relaxes pricing norms for preferential issues of listed companies

The new pricing formula for allotment of shares under the preferential issue will be higher of the average 12-week price or 2-week price.

from Markets https://ift.tt/2Z2yuXe

इस मौसम में नैचुरल टोनर और वाटर बेस्ड सीरम से बरकरार रखें चेहरे की रौनक

हर मौसम में त्वचा की देखभाल करने का तरीका बदल जाता है। अब क्योंकि बारिश आ चुकी है, तो इस मौसम के अनुसारत्वचा की देखभाल करनाभी शुरु कर दीजिए। बारिश के मौसम में बार-बार तापमान में अंतर आने से उमस और नमी के कारण त्वचा पर असर पड़ता है। स्किन केयर से जुड़ी कुछ बातें जानकर आप चेहरे की रौनक बनाए रख सकती हैं।

1. मेकअप कम करें

कम से कम मेकअप उत्पादों का इस्तेमाल करें। मेकअप की परत त्वचा के रोमछिद्र बंद कर सकती है जिससे मुंहासे हो सकते हैं। अगर बाहर जाना होता है, तो लौटकर त्वचा से गंदगी हटाने के लिए प्राकृतिक टोनर जैसे ग्रीन-टी, नींबू का रस, गुलाब जल, खीरे के पानी का उपयोग कर सकती हैं।

2. एक्सफोलिएट करें

कुछ एक्सफोलिएटर आप घर मेंबना सकती हैं जैसे तीन बड़े चम्मच कॉफी, एक बड़ा चम्मच पानी और आधा छोटा चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाकर मसाज करें। 15-20 मिनट के लिए इसे लगाकर छोड़ दें। फिर हल्के गर्म पानी से धो लें। इसी तरह दो बड़े चम्मच दही और एक बड़ा चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसी तरह शक्कर, बेकिंग सोडा, पपीते और ओट्स भी उपयोग कर सकती हैं।

3. चेहरा साफ़ रखें

शाम के समय गुनगुने पानी से चेहरा, हाथों और पैरों को धोएं। इसके बाद मॉइश्चुराइजरका उपयोग करें। अतिरिक्त तेल और गंदगी से बचने के लिए दिन में कम से कम दो-तीन बार अपना चेहरा धोएं। इसके अलावा जलयुक्त सीरम (वाटर बेस्ड ) का इस्तेमाल करें। इससे त्वचा हाइड्रेटेड रहेगी और चिपचिपी नहीं होगी।


4. चेहरा दमकेगा

नैचुरल मास्क के लिए मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल में एक चुटकी कपूर मिलाकर लगाने से त्वचा में ठंडक रहेगी। बेसन, हल्दी, नींबू और गुलाब जल का पेस्ट बनाकर हफ्ते में दो बार चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे पर प्राकृतिक चमक आएगी।

कुछ सावधानियां अपनाएं

आमतौर परसोप फ्री क्लींज़र और अच्छे स्क्रब का उपयोग करें। जब भी बाहर निकलें, तो सनस्क्रीन ज़रूर लगाएं। भले ही बादल हों पर यूवी की किरणें हमेशा मौजूद होती हैं। इसके अलावा बारिश में तैलीय भोजन कम से कम खाएं क्योंकि इससे भी मुंहासों की समस्या हो सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Keep face glowing with natural toner and water-based serum this monsoon season


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ViPiYX

Market Wrap, June 25: Here's all that happened in the markets today

ITC (up around 5.5 per cent) was the top gainer on the Sensex, followed by Bajaj Finance (up over 2 per cent) and HUL (up 2 per cent)

from Markets https://ift.tt/2VhzxBH

Sebi board approves amendments to prohibition of insider trading rules

Amendments include maintaining a structured digital database containing nature of unpublished price sensitive information and names of persons who have shared the information

from Markets https://ift.tt/3dwZNhu

93 साल की पंछू बाई वाट्सएप की मदद से 40 साल बाद पहुंची अपने गांव, गांव वालों ने रोते हुए कहा अलविदा

डिजिटल प्लेटफॉर्म की मदद से बिछड़े हुए लोगो को किस तरह मिलाया जा सकता है, अगर इस बात को समझना है तो पंछू बाई के बारे में जानिएजहां सोशल मीडिया की वजह से लंबे समय से बिछड़ा हुआ परिवार एक बार फिर मिल गया।

मराठी में ही बात करती थीं
लगभग 53 साल पहले पंछू बाई पर मध्यप्रदेश के दमोह गांव में मखुमक्खियों ने हमला कर दिया था। जब नूर खान नाम के एक शख्स ने न सिर्फ उनकी जान बचाई बल्कि उन्हें अपने घर में जगह भी दी।नूर खान के घर में रहते हुए भी पंछू बाई सिर्फ मराठी में ही बात करती थी।

नूर के परिवार का हिस्सा बन गईं

हालांकि कुछ ही समय में वे नूर के परिवार का हिस्सा बन गईं। परिवार के सब लोग उन्हें मौसी कर कर बुलाने लगे।2007 में नूर खान इस दुनिया में नहीं रहे। फिर उनके बेटे इसरार और पूरे परिवार ने पंछू बाई की अच्छी देखभाल की। वे उन्हें अपनी दादी मानते थे और उनकी अच्छी केयर भी करते थे।

कुछ शब्दों को गूगल किया
एक दिन मोबाइल पर इंटरनेट देखते हुए इसरार ने पंछू बाई से उनके गांव के बारे में पूछा। मराठी में जितना उन्होंने बताया उसे समझते हुए इसरार ने कुछ शब्दों को गूगलकिया। कुछ ही देर में इसरार ने पंछू बाई के पैतृक गांव पैथरोट को ढूंढ निकाला।

नागपुर अपना इलाज कराने गईं थी
वाट्सएप की मदद से उसने गांव वालों को पंछू बाई की फोटो भेजी। जल्दी ही गांव वालों ने उनके परिवार का पता लगायाऔर उन तक इसरार कासंदेश पहुंचाया। पंछू बाई नूर खान तक किस तरह पहुंची, इस बारे में बताते हुए वह कहती हैं कि उन्हें बस इतना याद है कि वे नागपुर अपना इलाज कराने गईं थी।

पंछू बाई को अपनापरिवार मिला
आखिर 40 साल बाद इसरार की कोशिश से पंछू बाई को अपनापरिवार मिल गया। पंछू बाई के गांव से जाने के पहले पूरे गांव नेरोते हुए उन्हें अलविदा कहा। गांव के सभी लोग उनके लिए दुआ कर रहे थे। ये देखकर पंछू बाई को अपनेसाथ लेने आए उनके पाेते को आश्चर्य हुआ कि अंजान लोगों नेउनकी दादी को इतना प्यार दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
With the help of Whatsapp 93-year-old Panchu Bai reached her village after 40 years, the villagers wept and said goodbye


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YtMbPU

UTI AMC yet to resolve pension issue of former staff as IPO nears

Employee association plan to move court if corrective action is not taken

from Markets https://ift.tt/3eJxoWM

Broking incomes see tepid growth in FY20 due to volatility, lower volumes

High-yielding delivery-based transactions yet to see strong pick-up

from Markets https://ift.tt/3dBfe8q

शादी डॉट कॉम पर स्किन टोन फिल्टर के विरोध में हेतल लखानी ने दायर की याचिका, मेघन नागपाल के प्रयास को मिला समर्थन

प्रिया और राहुल ने घर वालों की मर्जी के खिलाफ लव मैरिज की। सांवले रंग की वजह से जो अपमान प्रिया ने सहा वो उसे अपने शब्दों में बताते हुए कहती है कि मेरी सास ने मुझे कभी पसंद नहीं किया। उनका कहना है कि मेरे गोरे बेटे के लिए सांवली प्रिया बिल्कुल उपयुक्त नहीं है। इतना ही नहीं जब कभी मैं राहुल के साथ किसी फंक्शन या पार्टी में जाती हूं तो मुझे अपने सांवलेपन को लेकर ताने सुनने को मिल ही जाते हैं।

भारत में एक सोच जो सदियों से चली आ रही है, वह यह है कि लड़का चाहे गोरा हो या काला लेकिन जब उसकी शादी के लिए लड़की की तलाश की जाती है तो हमेशा गोरी ही लड़की हर लड़के और उसके घर वालों की पहली पसंद होती है। आए दिन आने वाले विवाह विज्ञापनों और मैट्रीमोनियल साइट पर भी गोरी कन्या को प्राथमिकता दिए जाने की बात होती है।

गोरेपन को बढ़ावा दिया जाता है
गोरेपन को बढ़ावा देने वाले कई प्रोडक्ट की मार्केट में भरमार है। वहीं टीवी धारावाहिक से लेकर फिल्मों में गोरेपन को बढ़ावा दिया जाता है। इस सोच के चलते अधिकांश लड़कियां ये मानती हैं कि गोरापन कॅरिअर से लेकर शादी-ब्याह में सफल होने का मंत्र बनकर सामने आ रहा है।

स्किन टोन फिल्टर का उपयोग करती है

हमारे देश में फेयर कॉम्प्लेक्शन की ओर बढ़ते रुझान को देखते हुए शादी डॉट कॉम जैसी वेबसाइट स्किन टोन फिल्टर का उपयोग करती हैं।रंग के भेदभाव को लेकर यूजर्स द्वारा आलोचना का सामना करने के बाद मैट्रिमोनियल वेबसाइट शादी.कॉम ने परफेक्ट पार्टनर की तलाश के लिए यूज किए जाने वाले फिल्टर को हटा दिया।

ऑनलाइन पीटीशनसाइन किया

दरअसल अमेरिका के डल्लास में रहने वाली हेतल लखानी ने कंपनी के खिलाफ इस मुहिम को सोशल मीडिया पर चलाया था। हेतल ने अपनी ऑनलाइन याचिका में लिखा था कि इस तरह केफिल्टर दक्षिण एशियाई समुदायों के हित के खिलाफ है। यह रंग भेदभाव को बढ़ावा दे रहेहै। हेतल की इस याचिका पर हजारों लोगों ने अपनी राय दी और ऑनलाइन पीटीशन को साइन किया।

फेसबुक ग्रुप की शुरुआत की
हेतल की इस पहल का मेघन नागपाल नेसमर्थन किया जो इस वेबसाइट का इस्तेमाल लाइफ पार्टनर की तलाश के लिए कर रही थीं। मेघनने कॉम्प्लेक्शन फिल्टर को लेकर फेसबुक ग्रुप की शुरुआत की। उसके बाद लखानी ने Change.org पर अपनी याचिका दायर की जिस पर तुंरत ही 1,368 लोगों ने सिग्नेचर किए।

सेलेब्स ने मुहिम की शुरुआत की
इससे पहले फेयरनेस प्रोडक्ट के खिलाफकई सेलेब्स ने मुहिम की शुरुआत की है। कॉम्प्लेक्शन के आधार होने वाले भेदभाव को बढ़ावा देने वाले इन प्रोडक्ट पर प्रतिबंध लगाने के मामले में टीवी प्रेजेंटेटर और राइटर पद्मा लक्ष्मी ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर लिखा था फेयर एंड लवली जैसी कंपनीज पर बैन लगना चाहिए।

सभी लोगों को जागरूक करती है
जवाहर लाल यूनिवर्सिटी में सोशियोलॉजी के प्रोफेसर सुरिंदर सिंह जोढका कहते हैं कि ये पीटिशन हमारे समाज के उन सभी लोगों को जागरूक करती है जो रंग के आधार पर होने वाले भेदभाव को बढ़ावा देते हैं।
फेयरनेस के खिलाफ चल रहे अभियान में सिर्फ शादी डॉट कॉम ही नहीं बल्कि पिछले दिनों जॉनसन एंड जॉनसन ने भी एशिया में उपलब्ध अपनी न्यूट्रोजिना फाइन फेयरनेस लाइंस को बंद करने का फैसला लिया है। स्किन व्हाइटनिंग प्रोडक्ट बेचने वाले अन्य ब्रांड का भी विरोध जारी है।

बॉलीवुड सितारों का विरोध होरहा
सोशल मीडिया पर फेयरनेस प्रोडक्ट का विज्ञापन करने वाले बॉलीवुड सितारों का भी विरोध किया जा रहा है। रिसर्च रिर्सोसेस रिसर्च ओर मार्केट्स की रिपोर्ट के अनुसार अगर भारत में फेयरनेस और ब्लीचिंग क्रीम के मार्केट की बात की जाए तो 2018 से अब तक इसके आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। 2023 तक इस बाजार के 5,000 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है।


सच तो यह है कि हमारे देश में काले और गोरे का फर्क ज़ुबानी तौर पर नहीं बल्कि मानसिक तौर पर भी है। सिर्फ रंग के आधार पर घर, ऑफिस और समाज में होने वाले भेदभाव को सांवली लड़कियों ने अपनी किस्मत मान लिया है। इस सेाच को हेतल और मेघल जैसी लड़कियों द्वारा किया गया प्रयास ही बदल सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hetal Lakhani filed a petition to protest skin tone filter on Shaadi.com, Meghan Nagpal's effort got support


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Cz9380

ITC Q4 preview: Cigarette volume growth, hotel business outlook eyed

During the period under review, ITC's stock surged dipped 27.7 per cent as compared to a 9 per cent fall in the NIfty FMCG index.

from Markets https://ift.tt/2A32VEj

IOL Chemicals hits fresh all-time high in weak market; surges 20% in 3 days

In the past three months, the stock has zoomed 180 per cent as against 21 per cent rise in the benchmark S&P BSE Sensex.

from Markets https://ift.tt/2A5Hpic

IIFL Finance shares frozen at 10% upper circuit as promoter hikes stake

Nirmal Bhanwarlal Jain bought an additional 454,000 equity shares of IIFL Finance on Wednesday

from Markets https://ift.tt/31gBqlB

Wednesday, 24 June 2020

भाई ने रिक्शा चलाकर पढ़ाया और एमपीपीएससी की टॉपर बन गईं वसीमा शेख, अब डिप्टी कलेक्टर बनकर करेंगी गांव का नाम रोशन

महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन (एमपीएससी) में महिला टॉपर्स की लिस्ट में तीसरा स्थान पाने वाली वसीमा शेख अब डिप्टी कलेक्टर बनेंगी। फिलहाल सेल्स टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर काम कर रहीं वसीमा ने अपनी पढ़ाई पूरी करने में तमाम तकलीफें देखीं। उनके परिवार ने पढ़ाई पर जोर दिया और आज नतीजा है कि वह टॉपर्स की लिस्ट में शामिल हुई हैं।

पिता मानसिक रूप से बीमार हैं

वसीमा की पढ़ाई के लिए रिक्शा चलाने वाले उनके भाई खुद भी एमपीएससी की तैयारी कर चुके हैं। नांदेड़ के सांगवी नाम के छोटे से गांव की रहने वाली वसीमा के पिता मानसिक रूप से बीमार हैं। मां दूसरों के खेत में काम करके घर चलाती थीं। वसीमा के भाई पैसों की कमी के चलते एमपीएससी की परीक्षा नहीं दे पाए।

गांव में पैदल पढ़ने जाती थीं
वसीमा अपनी कामयाबी का सारा श्रेय भाई और मां को देती हैं। उन्होंने कहा कि अगर भाई मुझे नहीं पढ़ाते तो मैं इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाती। मां ने बहुत मेहनत की। वसीमा नांदेड़ से लगभग 5 किलोमीटर दूर जोशी सख वी नामक गांव में पैदल पढ़ने जाती थीं।

अमीरी-गरीबी कोई मायने नहीं रखती
वसीमा 4 बहनों और 2 भाइयों में चौथे नंबर की हैं। वसीमा का एक अन्य भाई आर्टिफिशियल ज्वेलरी की छोटी-सी दुकान चलाता है। वसीमा कहती हैं कि अगर आपको कुछ बनना है, तो अमीरी-गरीबी कोई मायने नहीं रखती।

मीडिएटर बनना चाहती हूं
वसीमा शेख बताती हैं ‘मैंने अपने आसपास, परिवार में और अपने इलाके में गरीबी और तकलीफ को बहुत पास से देखा है। एक तरफ सरकार और उसके साधन थे, दूसरी तरफ गरीब जनता। बीच में एक मीडिएटर की जरूरत थी, मैं वही मीडिएटर बनना चाहती हूं।’ परिवार में पहली ग्रेजुएट वसीमा ने 2018 में भी एमपीएससी की परीक्षा पास की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhai taught by driving a rickshaw and Wasima Sheikh became the topper of MPPSC, now she will illuminate the name of village by becoming deputy collector


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hVY0Gp

GAIL (India) rallies 8% in two days on strong March quarter results

Q4 EBITDA came in at Rs 2,475 crore, up 47 per cent YoY due to better profitability from gas transmission and gas trading segments.

from Markets https://ift.tt/3exOszb

Canara Bank slips over 6% as net loss widens to Rs 3,529 crore in Q4

The bank's net interest income (NII) for reporting quarter declined by 9.35 per cent to Rs 3,319 crore

from Markets https://ift.tt/3hZWrHu

General Insurance Corporation jumps 8.5% as Q4 net profit grows 98% YoY

Combined Ratio of the reinsurer for FY20 stood at 114 per cent compared to 106 per cent in FY19

from Markets https://ift.tt/3g0CkXP

Bharti Infratel dips 5% as Co extends deadline for merger with Indus Towers

The company has extended the deadline for completion of merger with Indus Towers by over two months till August 31.

from Markets https://ift.tt/2VgIfA0

Hinduja Group shares trade weak; IndusInd Bank, Ashok Leyland slip up to 4%

The legal battle in the Hinduja family, which could result in a partition of family assets, is likely to delay their plan to increase stake in IndusInd Bank

from Markets https://ift.tt/2CFGWUT

Stocks to watch: Ashok Leyland, Canara Bk, BPCL, Bharti Infratel, PFC, TCS

Here's a look at the top stocks that may remain in focus today

from Markets https://ift.tt/2CBG6bz

Nifty outlook & stock calls by CapitalVia: Buy Affle India, Hexaware Tech

As per monthly option data, handful of call writing on higher strikes ranging from 10,400 to 10,600 is seen which shows Nifty might witness resistance in sub-zone of 10,500.

from Markets https://ift.tt/381xPsY

MARKET LIVE: SGX Nifty drops 100 pts as IMF lowers global growth outlook

Catch all the live market updates here

from Markets https://ift.tt/2B7mPhS

Market Ahead, June 25: Top factors that could guide markets today

A total of 147 companies, including Apollo Hospitals, Ashok Leyland, and Bank of India are scheduled to announce their quarterly results today

from Markets https://ift.tt/2A0PjJA

Gold prices today: Rs 48,575 per 10 gm; silver falls to Rs 48,505

In New Delhi, the price of 22-carat gold is about Rs 47,050 per 10 gram, while price of 24-carat is retailing at Rs 48,250 today

from Markets https://ift.tt/2VwRqwv

अधिकांश महिलाओं को रात में ही क्यों होता है लेबर पेन? एक्सपर्ट बॉयोलॉजिक हिस्ट्री से मानते हैं इसका संबंध, हार्मोन सीक्रिशन भी है जिम्मेदार

अक्सर हमने फिल्मों में देखा है कि महिला को लेबर पेन हुआ और डिलिवरी हो गई। हमारे दिगाम में लेबर पेन को लेकर कोई निश्चित समय की बात कभी नहीं आती। लेकिन सच तो यह है कि अधिकांशमहिलाओं को लेबर पेन दिन में नहीं बल्कि रात में होता है।
2018 में लंदन में प्रकाशित एक स्टडी के अनुसार इंग्लैंड में पिछले दस सालों के दौरान 50 लाख से ज्यादा बच्चों का जन्म हुआ। कॉलेज लंदन एंड सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन और नेशनल चाइल्ड बर्थ ट्रस्ट में हुई रिसर्च के अनुसार 2018 में इंग्लैंड में पैदा हुए अधिकांश बच्चों का जन्म रात में हुआ।इनके जन्म का समय रात 1 से सुबह 8 बजे के बीच रहा। रात में लगभग चार बजे पैदा होने वाले बच्चों की संख्या भी अधिक है। लेकिन इसकी वजह क्या है? इसका जवाब कुछ मेटरनिटी एक्सपर्ट ने अपनी रिसर्च केअनुसारइस तरह दिया :

मां और गर्भ में पल रहे शिशु दोनों को सुरक्षा देता है

हेल्थ बे पॉली क्लिनिक के लेक्टेशन कंसल्टेंट ड्रू कैंपबेल के अनुसार रात में लेबर पेन कासंबंध हमारी बॉयोलॉजिक हिस्ट्री से है। इस स्टडी के मुख्य लेखक यूसीएल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमोलॉजी एंड हेल्थ के एक्सपर्ट डॉ. पीटर मार्टिनथे।

मार्टिन ने ये निष्कर्ष निकाला कि लेबर पेन का संबंध इवोल्यूशनरी हेरिटेज से है। दरअसल हमारे पूर्वज समुह में रहते थे। वे दिन मेंअपने कामों में लगे रहते थे और रात को घर में आराम करके खुद को रिलैक्स और सुरक्षित महसूस करतेथे। इसलिए रात के समय लेबर पेन मां और गर्भ में पल रहे शिशु दोनों को सुरक्षा देता है।

महिलाओं कोप्रोटेक्शन की जरूरत है
दुबई निवासी हिप्नोबर्थिंग इंस्ट्रक्टर लाला लेंगट्री-व्हाइट भी इस बात से सहमत हैं। अगर फिजियोलॉजी के नजरिये से देखें तो डिलिवरी के समय जिस हॉर्मोन का सीक्रिशन होता है, वह दिमाग के सबसे खास हिस्से से रिलीज होता है।

जरा याद कीजिए किस तरह एक डॉग या कैट को लेबर पेन होने पर सुरक्षित महसूस कराने के लिए बिस्तर के नीचे या कपबोर्ड के अंदर छिपा दिया जाता है। जानवरों की तरह महिलाओं को भी प्रोटेक्शन की उतनी ही जरूरत होती है।

ऑक्सिटोसिन हॉर्मोन रिलीज होता है

कैंपबेल के अनुसार लेबर पेन के समय महिलाओं में यूटेरिन कॉन्ट्रेक्शन को बढ़ाने के लिए ऑक्सिटोसिन हॉर्मोन रिलीज होता है। इस हार्मोन के सीक्रिशन से महिलाएं सुरक्षित महसूस करती हैं। रात का शांत माहौल उन्हें रिलैक्स करने में मदद करता है। इसीलिए फिजिकल इंटीमेसी के लिए भी एक्सपर्ट रात का समय सबसे अच्छा मानते हैं।
जब महिलाएं खुद को सुरक्षितमहसूस नहीं करती तो लेबर पेन भी कम हो जाते हैं। पेन कम करने में एड्रिनेलिन जैसे हार्मोन का स्राव अधिक होता है। मां और बच्चे दोनों की सेफ्टी के लिए इस हॉर्मोन का अधिक स्राव खतरनाक हो सकता है।

महिलाओं मे असुरक्षा की भावना आ जाती है

ऐसा उस समय भी होता है जब डिलिवरी के लिए गर्भवती महिला को हॉस्पिटल ले जाते हैं। वहां का अंजान माहौल देखकर महिलाओं में असुरक्षा की भावना आ जाती है। कई बार इसी वजह से पेन भी कम हो जाते हैं। इसलिए अक्सर डॉक्टर महिलाओं को यह सलाह देते हैं कि लेबर पेन ज्यादा बढ़ने के बाद ही हॉस्पिटल जाएंवरना घर में रहकरदर्दबढ़ने का इंतजार करें।
रात में लेबर पेन बढ़ने की बात सिजेरियन डिलिवरी होने पर लागू नहीं होती। इमर्जेंसी सिजेरियन सेक्शन दिन या रात किसी भी समय संभव है। हालांकि कई बार महिलाओं को दी जाने वाले दवाओं की वजह से भी लेबर पेन जल्दी या धीरे हो सकता है। गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. शिवा हरिकृष्णन कहते हैं कि अधिकांश महिलाओं को लेबर पेन आधी रात में शुरू होते हैं। इसलिए इन महिलाओं कीडिलिवरी सुबह के समय होती है।

हार्मोन का सीक्रिशन कम या अधिक होता है

लैंट्री व्हाइट के अनुसार आखिर हम मेमेलियन हैं। अपनी सुरक्षा और नेचर के हिसाब से हमारे शरीर में हार्मोन का सीक्रिशन कम या अधिक होता है। डिलिवरी से पहले महिलाओं में सीक्रिट होने वाले हार्मोन की मात्रा और उसके प्रभाव को पूरी तरह समझना मुश्किल है।
गौरतलब है किलैंट्री व्हाइट खुद चार बच्चों की मां हैं। वे अब तक लगभग 70 डिलिवरी करा चुकी हैं। रात में होने वाली डिलिवरी को अपने शब्दों में बयां करते हुए वह कहती हैं डिलिवरी होने के बाद निकलते हुए सूरज के बीच किसी बच्चे की किलकारी सुनने से अच्छा दुनिया में कुछ और हो ही नहीं सकता। मैंने इसे बहुत करीब सेमहसूस किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Why do women have labor pens at night? Experts believe its relation to biologic history, hormone secretion may also be responsible


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2A24brh

Sensex falls 561 points on weak global cues as Covid-19 worries mount

The index dropped as much as 911 points from the day's high

from Markets https://ift.tt/37Y3wU3

Oil down $2 as US crude inventories swell, Covid-19 resurgence feared

Brent crude was down $2.04, or 4.8 per cent , to $40.59 a barrel by 11:03 a.m. EDT (1503 GMT), a day after hitting its highest since prices started plunging in March

from Markets https://ift.tt/3fMirDI

Wall Street slumps on virus worries, grim economic forecast; Dow falls 2%

The S&P 500 was down 55.89 points, or 1.78%, at 3,075.40; the Nasdaq Composite was down 136.26 points, or 1.34%, at 9,995.11

from Markets https://ift.tt/3eyzWac

Sebi comes up with guidelines on order-to-trade ratio for algo trading

In a circular, the Securities and Exchange Board of India (Sebi) said it has decided to modify existing OTR framework after receiving requests from the stock exchanges

from Markets https://ift.tt/2YrTd7Q

Majority of Indian investors trust domestic financial markets: Survey

The fourth edition of trust report by CFA Institute revealed that 87 per cent of Indian investors trust domestic financial markets, up from 71 per cent in 2018

from Markets https://ift.tt/2NwMtPv

घर के लिए महंगे जिम इक्विपमेंट्स मिल रहे रेंट पर, फैमिली-कपल पैकेज दे रहे पर्सनल ट्रेनर

खुद को फिट रखने और इम्युनिटी सिस्टम की मजबूती के लिए लोग एक्सरसाइज को लेकर काफीएलर्ट हैं। तीन महीने से जिम और फिटनेस सेंटर बंद हैंलेकिन शहर के फिटनेस फ्रीक्स ने एक्सरसाइज नहीं छोड़ी। सेफ एन्वॉयर्नमेंट में खुद को फिटनेस का फुल डोज देने के लिए अब लोग अपने घरों में ही मिनी जिम तैयार कर रहे हैं। खास बात यह है कि घर के टैरेस, बालकनी एरिया और गेस्ट रूम में तैयार हो रहे यह जिम अब रेंटेड इक्विपमेंट्स के साथ भी बनाए जा रहे हैं। जिसमें किराए पर मिले जिम इक्विपमेंट्स के साथ फिटनेस ट्रेनर घर आकर पूरी फैमिली को एक्सरसाइज कराते हैं।

अफोर्डेबल जिम की डिमांड
जिम इक्विपमेंट्स डीलर जितेंद्र भटनागर और पंकज द्विवेदी ने बताया कि अनलॉक-1 में लोगों ने स्ट्रेंथ बूस्टर एक्सरसाइज इक्विपमेंट्स और होम जिम में मल्टीफंक्शनल मशीनें ज्यादा खरीदी हैं। इनसे वर्क बेंच, चेस्ट प्रेस, लाइन बेंच प्रेस, शोल्डर प्रेस, स्टैंडिंग, ट्राइसेप्ससभी हो जाते हैं।

पूरी फैमिली का फिटनेस पैकेज
फिटनेस एक्सपर्ट विशाल वर्मा ने बताया किलोगों की जरूरत के हिसाब से वे उनको फिटनेस इक्विपमेंट्स और ट्रेनर घर पर भेेजने की फैसिलिटी दे रहे हैं। इसमें ट्रेड मील, वेट ट्रेनिंग, बैंच, रॉड और साइकिल पर फिजियो ट्रेनर फैमिली के 4 मेम्बर्स को एक्सरसाइज करवाता है।

डंबल सेट व एंकल वेट शामिल किए
बेयर फुट रनर प्रवीण सपकाल बताते हैं, जिम बंद था, तो घर पर ही एक्सरसाइज शुरू की। घर पर 20 केजी के डंबल्स सेट, रॉड, एंकल वेट, बॉक्सिंग बैग से जिम बनाया। इसमें उन्होंने अपने बजट के मुताबिक चीजें शामिल की हैं।

जिम भी तरह-तरह के
- बेसिक सेटअप: 25 से 50 हजार के बजट में कस्टमर की पसंद के अनुसार ट्रेडमिल और साइकिल में से कोई एक इक्विपमेंट लगा रहे हैं। साथ में, डंबल, पुलअप रॉड, रेजिस्टेंट बेल्ट का सेट दिया जा रहा है।
- मिडिल लेवल जिम: 50 हजार से 1.50 लाख के बजट में ट्रेडमिल, साइकिल, क्रॉस ट्रेनर, स्विस बॉल जैसी एसेसरीजहोम जिम में लगाई जा रही हैं।
- लग्जरी जिम: 1.50-2.50 लाख रुपए में मिड लेवल के इक्विपमेंट के साथ इसमें चेस्ट प्रेस, पैक फ्लाय, लेग प्रेस, लेग फ्लाय, रबर मैट, मिरर जिम में लग रहे हैं।
(फिटनेस एक्सपर्ट राहुल प्रेमचंदानी और हुजैफा कुरैशी ने बताया होम जिम के ये तीन सेटअप)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Renters are getting expensive gym equipment for home, personal trainers are giving family-couple packages


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CvCDv6

Market Wrap, June 24: Here's all that happened in the markets today

Asian Paints (up nearly 4 per cent) ended as the top gainer on the Sensex index

from Markets https://ift.tt/3fUahJk

Domestic fund managers' exposure to private banks hits 20-month low in May

The weight is down nearly 440 basis points on a year-to-date basis, other sectors such as pharmaceuticals, auto and telecom see an increase in their weights

from Markets https://ift.tt/2CFeMtf

Gold price rises in India with little demand for the physical metal

Gold bonds, ETFs are the major demand driver

from Markets https://ift.tt/2zY1lDu

Trying to resolve legal issues, return investor's money: Franklin Templeton

In a letter to investors, Franklin Templeton MF President Sanjay Sapre has updated them on the winding up process of six debt income schemes

from Markets https://ift.tt/3hSmK2h

Hero MotoCorp hits over seven-month high; stock surges 56% in 3 months

Analysts at ICICI Securities believe HMCL has potential growth tailwinds in H2FY21 from rural recovery and downtrading in motorcycles

from Markets https://ift.tt/37VFnh3

ममता शर्मा दास को मां से मिली आगे बढ़ने की प्रेरणा, फैशन डिजाइनर बनकर दें रही इंडियन हैंडलूम को बढ़ावा

सफल ब्लॉगर्स, डिजिटल कंटेंट क्रिएटर, बिजनेस वुमन और फैशन डिजाइनर ममता शर्मा दास ने अपनी जिंदगी में कई मुश्किलों का सामना किया है। उनके पेरेंट्स दो अलग-अलग कम्युनिटी से थे। ऐसे में ममता को बचपन से अपने माता-पिता के संबंध में तरह-तरह की बातें सुनने को मिलती थीं।

वे कहती हैं मेरा बचपन पूरी तरह संघर्ष करते हुए बीता जहां मुझे हर कदम पर समझौता करना पड़ा। यहां तक कि जब मेरे पिता मां से अलग रहने चले गए तो मां अकेली हो गईं। उन दिनों मैंने मां के दर्द को महसूस किया। हमारे देश में एक सिंगल मदर की हालत कितनी खराब होती है, ये मैं जानती हूं।

ममता अपने बहन भाईयों में सबसे बड़ी थीं। इसलिए उन्होंने परिवार की जिम्मेदारी संभालना जल्दी ही सीख लिया। अपनी वर्किंग मदर के साथ रहते हुए जब मां काम करने चली जाती तो ममता उससे दस साल छोटे भाई की देखभाल करती थीं।

पिता के बिना भी जिनके सपोर्ट की वजह से ममता के जीवन में उजाला आया वो उनकी मां ही थीं। वे कहती है मैं अपनी मां को हीरो और रोल मॉडल मानती हूं। मेरी मां एक सशक्त महिला थीं जिन्होंने अपने साहस के बल पर मेरी और मेरे भाई की परवरिश की।

मां को देखकर ममता ने अपने कॅरिअर की शुरुआत स्कूल के दिनों से ही कर दी। इसकी वजह वे अपनी गरीबी को नहीं मानती बल्कि वे खुद आत्म निर्भर बनना चाहती थीं।ममता ने इंस्टाग्राम पर अपना छोटा सा फैशन एंपायर सेट किया है। जहां उनके ऑनलाइन फॉलोअर्स की संख्या 95,000 से ज्यादा है। उनकी क्लॉदिंग लाइंस वीवा ला विदा के नाम से जानी जाती है।
वे अपनी प्रेरणा मैक्सिकन पेंटर फ्रिडा कोहलो को मानती हैं। फ्रिडा इस दुनिया के चले जाने के बाद भी महिलाओं के लिए सारी दुनिया में फेमिनिस्ट आइकन के रूप में जानी जाती हैं। फ्रिडा ने ममता के जीवन पर भी अपनी अमिट छाप छोड़ी है।
ममता ने अपने डिजाइन में इंडियन बोहेमियन कल्चर को मिक्स किया है। वे कहती हैं हमारे देश में ऐसे बहुत कम डिजाइनर हैं जो प्लस साइज लोगों के लिए ड्रेस डिजाइन करते हैं। मैं उन सभी लोगों के लिए डिजाइन करना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि फैशन को हर तरह के और हर उम्र के लोग फॉलो करें।
ममता ने अपनी डिजाइनिंग के जरिये इंडियन हैंडलूम और वेविंग को सारी दुनिया में बढ़ावा दिया। सोशल मीडिया के माध्यम से वे बुनकरों के काम को लोगों के सामने लाना चाहती हैं ताकि उन्हें अपनी मेहनत की पूरी कमाई मिल सके।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mamta Sharma Das got inspiration from mother to move forward, promoting Indian handloom as a fashion designer


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NqI2Gg

Tuesday, 23 June 2020

Asian Paints rallies 7% post March quarter results; stock top Sensex gainer

For the quarter under review, the paint company posted a profit before tax (PBT) of Rs 699 crore on a consolidated basis, down 5.68 per cent year-on-year (YoY).

from Markets https://ift.tt/2Yukfew

Glenmark Pharmaceuticals declines 13% in two days on profit booking

The stock has jumped 40 per cent in the intra-day trade on Monday after the firm received approval for Favipiravir's (Fabiflu), a potential Covid-19 drug, by the Drug Controller General of India

from Markets https://ift.tt/3fKuNw6

Page Industries surges 10% despite disappointing March quarter results

Despite a challenging FY20, the company generated healthy cash flow from operation worth Rs 517 crore

from Markets https://ift.tt/2BBmDHq

Bank of Baroda jumps 9% as Q4 profit beats Street estimates, slippages dip

BoB reported a strong performance on impairment ratios with gross and net NPLs declining 100bps QoQ to 9.4% and 3.1% respectively

from Markets https://ift.tt/2AVKeTz

JMC Projects jumps 20% on bagging new orders worth Rs 938 crore

JMC Projects had hit a 52-week high of Rs 147 on June 26, 2019 while its 52-week low level stands at Rs 29.50, hit on March 23 this year.

from Markets https://ift.tt/2Bwa14D

Balrampur Chini gains 5% post Q4 results, share buyback announcement

The company announced a buyback of 10 million shares at Rs 180 per share via tender offer

from Markets https://ift.tt/3eumKDq

Stocks to watch: Embassy REIT, Asian Paints, IOC, GAIL, Wipro, Adani Power

Here's a look at the top stocks that may remain in focus today

from Markets https://ift.tt/2Z5zaem

Nifty is headed towards 10,900, says Vinay Rajani of HDFC Securities

The support for Bank Nifty is seen at 21,500, while Nifty has got support at 10,300.

from Markets https://ift.tt/3fOPozp

MARKET LIVE: SGX Nifty suggests a lower start; Asian Paints in focus

Catch all the live market updates here

from Markets https://ift.tt/2VcHmZ6

Gold prices today: Rs 48,120 per 10 gm; silver prices edge up to Rs 48,440

In New Delhi, the price of 22-carat gold is about Rs 46,800 per 10 gram, while price of 24-carat is retailing at Rs 48,000 today

from Markets https://ift.tt/3hXN4Yv

Market Ahead, June 24: Top factors that could guide markets today

The SGX Nifty, though, is trading with a slight cut and is indicating an open around 10,470 levels for the Nifty today

from Markets https://ift.tt/3fPA9pQ

Siemens AG sells nearly 48% stake in Siemens Ltd for Rs 18,237 cr

Siemens Aktiengesellschaft is the parent company of Siemens Ltd, which is listed in India

from Markets https://ift.tt/2Nr8Rty

More inquiries for unlisted shares of UTI MF as IPO nod comes through

Listed peers have stood fast despite troubles in the mutual fund space

from Markets https://ift.tt/3fS6lcg

Onion trades at output cost as prices decline 25%, may deter Kharif sowing

Crop quality is very poor due to delay in harvesting of matured crop, caused by shortage of workers and transport issues, says Lasalgaon APMC secretary

from Markets https://ift.tt/3fOGC4d

Corporate bond market starts warming up to NBFCs easing liquidity concerns

Financial companies are also lining up equity issuances, and some dollar bond issuances are planned as well. In domestic markets, gold loan companies are also getting active in raising bonds

from Markets https://ift.tt/315wMHf

Sebi lays down operational framework for transactions in default debt

Experts say the move can help mutual funds sell debt papers, which have defaulted to distressed funds

from Markets https://ift.tt/3evnh8e

Shriram Transport to tap market after a decade, plans Rs 1,500 cr rights

Sources said issue may be launched July-end or first week of August; eight merchant bankers have been shortlisted

from Markets https://ift.tt/2zUcYLE

ओडिसी डांसर महिमा खानुम ने नृत्य मुद्राओं द्वारा कोविड-19 से बचने का दिया संदेश, सोशल मीडिया पर मिल रही तारीफ

पिछले कुछ महीनों के दौरान लॉकडाउन में रहते हुए ऐसे कई लोग हैं जिन्होंनेअपनी कला को निखारने और इसे माध्यम बनाकर अपने जज्बात बयां करने की कोशिश की है। सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दिल की बात कहने में हर उम्र के लोग सामने आए।

इसी बीच ओडिसी डांस टीचर और कोरियोग्राफर महिमा खानुम ने कोविड-19 में सुरक्षा के उपाय अपनाने के लिए नृत्य की विभिन्न मुद्राओं को माध्यम बनाया। महिमा ने नृत्य के बल पर पारंपरिक ओडिसी डांस की मुद्राओं से कोरोना वायरस के प्रभाव से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें को बखूबी समझाया है।

डांस एक सुंदर भाषा है

महिमा का मानना है कि कोविड-19 के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में ओडिसी नृत्यकारगरतरीका हो सकता है। इससेपर्यावरण बचाने और महिला सशक्तिकरण जैसे गंभीर मुद्दों को भी आसानी से समझाया जा सकता है। उनके अनुसारडांस एक सुंदर भाषा है जिसमें विभिन्न मुद्राओं का उपयोग अपनी बात कहने के लिए किया जाता है।

कोरोना काल में इन्हीं मुद्राओं द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए बनाया गया वीडियो बहुत पसंद किया गया। महिमा ने अपनी नृत्य शैली से दुनिया को देखने के नजरिये को बखूबी बयां किया है।

खास लोकेशन की तलाश नहीं की

महिमा कहती हैं मेरे पति अविशै एक डिजिटल आर्टिस्ट हैं। लॉकडाउन से पहले मैंने कभी यह नहीं सोचा था कि लोगों को जागरूक करने का एक माध्यम डांस भी हो सकता है। लेकिन 16 मार्च को फ्रांस में लॉकडाउन लगने के बाद घर में रहते हुए डांस कोमैंने पॉजिटिविटीबनाए रखने का माध्यम बनाया।

उन्हीं दिनोंमैंने कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मुद्राओं पर आधारितवीडियो बनाया। ये वीडियो तीन दिन में बनकर तैयार हुआ। महिमा कहती है अपने छोटे से अपार्टमेंट में रहते हुए मैंने इस डांस वीडियो के लिए किसी खास लोकेशन या कैमरा एंगल की तलाश भी नहीं की। कुछ ही हफ्तों में इसके संगीत को मुंबई के संगीतकार विजय तांबे ने कंपोज किया।

उनकी जिंदगी को नई दिशा मिली

महिमा इंडियन डांस कल्चर को बढ़ावा देने वाली संस्था लिज आर्ट्स मीडिया की डायरेक्टर हैं। फ्रांस में पैदा हुई महिमा की मां फ्रेंच और पिता स्पेनिश थे। बचपन से डांस की शौकीन महिमा ने तीन साल की उम्र में बैलेट सीखा। 13 साल की उम्र में वे ओडिसी आर्टिस्ट शाकर बेहरा से मिलीं। वे मानती हैं कि शाकर ने उनकी जिंदगी को नई दिशा दी।

वे शाकर की शिष्या बनकरओडिसी नृत्य सीखने लगीं। बाद में उन्हें भारत में इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस एंड द फ्रेंच गवर्नमेंट की तरफ से दिल्ली में माधवी मुदगल से नृत्य सीखने का मौका मिला। नृत्य सीखकर वेपेरिस चली गईं जहांपिछले 12 साल से रह रही हैं।

कई प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की

अविशै औार महिमा ने मिलकर फ्रांस में कई प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की है। वे ओडिसी डांस और कंप्यूटर एनिमेटेड ओल्ड पेंटिंग, ओडिसी डांस और वर्चुअल रियलिटी के साथ लाइट पेंटिंग फोटोग्राफी पर काम कर रहीहैं।

महिमा कहती हैंअगर कोरोना महामारी के दौरान ओडिसी नृत्य के महत्व की बात की जाए तो इस नृत्य से हमें पॉजिटिविटी मिली है। कोरोना के असर से बचने के लिएघर में रहते हुए हमारे आसपास परेशानियां अधिक हैं। ऐसे में ओडिसी नृत्य आपकी हर परेशानी को दूर करने का आसान रास्ता हो सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Odissi dancer Mahima Khanum's message to avoid Kovid-19 by dance postures, is being praised on social media


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Vacus6

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM