It simply sucks. I don't personally read blog posts word by word, so how can I except you to read them too? I known ther are people who are kind enough to read a 10,000 word long blog article from start to finish, but I think that's a minority.why waste your time ? Let me..
Saturday, 8 February 2020
Sebi plans for 'difficult to recover' tag for untraceable defaulters
from Markets https://ift.tt/2UDoOSy
85 साल की उम्र में पूरा हुआ बचपन का सपना, साक्षरता परीक्षा पास करने वाली सबसे उम्रदराज महिला बनीं कैंबी
लाइफस्टाइल डेस्क. केरल के वायनाड शहर में रहने वाली 85 की बुजुर्ग महिला कैंबी ने इस साल हुई साक्षरता परीक्षा पास करके अपने बचपन का सपना पूरा किया है। मज़दूरी करने वालीं कैंबी के साथ परीक्षा में 2993 लोग शामिल हुए थे जिनमें वो सबसे उम्रदराज़ महिला थीं। कैंबी के माता-पिता ने बचपन में उनकी पढ़ाई पूरी नहीं कराई वहीं उन्होंने बेटे की मदद से ये परीक्षा पास की है। अब कैंबी का लक्ष्य कंप्यूटर सीखना है और अगले साल चौथी कक्षा की परीक्षा भी देने वाली है।
बचपन में अधूरे रह गए थे सपने
पढ़ा-लिखा ना होने के कारण कैंबी के लिए दिहाड़ी मज़दूरी के अलावा कोई विकल्प नहीं था। शादी हुई फिर बच्चे हो गए लेकिन पढ़ाई नहीं हो पाईं। जब इस साल अम्मा को केरल राज्य साक्षरता मिशन की जानकारी हुई तो उनके अधूरे सपनो में फिर पंख लग गए।
जज़्बे के कारण खींचा लोगों का ध्यान
रोजमर्जा की आम जिंदगी की तरह ही मज़दूरी करते हुए अम्मा को साक्षरता प्रचारक क्लरम्मा वीवी और इंस्ट्रक्टर सुनीता पी मिली थीं। जब उन्होंने अम्मा से बात की तो उन्होंने पढ़ाई को लेकर अपनी रुचि जाहिर की। दोनों कार्यकर्ताओं ने अम्मा की लगन को देखते हुए इस परीक्षा के लिए जागरुक किया। कुछ दिन बार हुई परीक्षा को कैंबी ने इसे अच्छे अंको के साथ पास किया।
मां-बाप नहीं बच्चों ने पढ़ाया
परीक्षा की तैयारी कराने में उनकी मदद उनके ही बच्चों ने की है। पढ़ाई गई सभी बातों का रिवीज़न बच्चों ने उन्हें अच्छी तरह करवाया। दोनों बेटे फिलहाल मज़दूरी करके ही घर चला रहे हैं लेकिन मां की इस उपलब्धि पर बेहद खुश हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39eHFak
नौकरी छोड़कर बच्चों की जिंदगी में रंग भरने वाली ऋचा, खाना, पढ़ाई और यूनिफॉर्म का उठाती हैं खर्च
लाइफस्टाइल डेस्क. दिल्ली में रहने वाली ऋचा प्रशांत नौकरी छोड़कर गरीब बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी उठा रही हैं। 10 सालों में वह हज़ारों बच्चों के बचपन में रंग भर चुकी हैं। 2009 से लेकर अब तक 1 लाख बच्चों को मिड डे मील, 1500 कंबल और 1000 यूनिफॉर्म डोनेट कर चुकी हैं। ऋचा सुनय फाउंडेशन चलाती हैं जिसकी मदद से 300-400 गरीब बच्चों की पढ़ाई, स्टेशनरी, मिड-डे-मील, स्कूल यूनिफॉर्म और कंबल का खर्च उठाती हैं। इस फाउंडेशन में 8 से 80 साल तक के लगभग 100 वॉलंटियर जुड़े हैं जो सामान से लेकर फंडिंग तक उनकी मदद करते हैं। ऋचा ने कई गरीब बच्चों का दाखिला प्राइवेट स्कूल में भी करावाया है।
ऐसे बच्चों की करती हैं मदद
ऋचा ऐसे बच्चों की जिम्मेदारी उठाती हैं जिनके मां-बाप या तो बेहद गरीब हैं या मज़दूरी करने के कारण उनकी शिक्षा और परवरिश में ध्यान नहीं दे पाते। इन बच्चों को रोजाना ऋचा 3 से 4 घंटो के लिए अपने सस्थांन में रखकर पढ़ाती हैं। सुनय फाउंडेशन का लक्ष्य है कि वो ज़रूरतमंद बच्चों को सही शिक्षा और स्किल ट्रेनिंग देकर उनका भविष्य संवार सकें।
महिलाओं को कर रहे सशक्त
ऋचा प्रशांत ने 2009 में नौकरी को हमेशा के लिए अलविदा कहा और सुनय फाउंडेशन की नींव रखी। धीरे-धीरे लोग मदद के लिए सामने आते गए और इसका दायरा बढ़ता गया। फाउंडेशन के तहत जरूरतमंदर महिलाओं को स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जाती है ताकि वो अपने पैरों पर खड़ी हो सकें। कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं जो ट्रेनिंग लेकर उन्हीं के संस्थान में गरीब बच्चों की टीचर, ट्रेनर और कोऑर्डिनेटर का काम संभाल रही हैं।
सही राह के लिए कोशिश जरूरी
शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को ज़रूरी सेमिनार और वर्कशॉप्स में भी शामिल किया जाता है। बच्चों को नशे और लिंग भेदभाव की जानकारियों देकर जागरुक करते हैं। फाउंडेशन से जुड़े एक्सपर्ट कहानियों और मोटिवेशनल बातें भी सुनाई जाती है जिससे सही मार्ग पर आगे बढ़ें।
प्राइवेट स्कूलों में 500 बच्चों का दाखिला कराया
फाउंडेशन अब तक ईडब्लूएस कोटे से 500 बच्चों का प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन करवा चुका है। कुछ गरीब बच्चे शहर के नामी स्कूलों में भी पढ़ रहे हैं। दिल्ली, कोलकत्ता और बिहार के 300 से 400 बच्चों को मदद मिल रही है। दिल्ली के वसंत कुंज के तीन सेंटरों में 300 से 350 बच्चे हैं वहीं बिहार में केवल 50 हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UxzmT7
टोनर के इस्तेमाल से स्किन होगी सोफ्ट, ऐसे करें अपनी स्किन के मुताबिक सही टोनर का प्रयोग
लाइफस्टाइल डेस्क. पानी की तरह दिखता है और पानी की तरह ही काम करता है। लेकिन पानी नहीं है। कुछ टोनर में एसिड, ग्लिसरीन, एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी इंफ्लेमेटरी पदार्थ पाए जाते हैं। यह तेजी से एब्जॉर्ब होने वाला लिक्विड है जो स्किन को तुरंत ही हाइड्रेट करता है और डेड सेल्स हटाता है। इसे लगाने के बाद स्किन पर ग्लो दिखाई देता है और स्किन ज्यादा प्लंप भी हो जाती है। स्किन केयर रुटीन में सिरम और मॉस्चराइजर की तरह ही टोनर भी प्राइमर का काम करता है। इसकी मदद से अन्य स्किन केयर प्रोडक्ट्स अच्छी तरह स्किन में समा जाते हैं। ड्राय स्किन ड्राय स्पॉन्ज की तरह होती है। रूखे स्पॉन्ज पर क्रीम लगाएंगे तो वह एब्जॉर्ब नहीं होगी। स्पॉन्ज गीला करके क्रीम लगाएंगे तो तेजी से एब्जॉर्ब हो जाएगी।
कब इस्लेमाल करना चाहिए?
स्किन को क्लेंस करने के बाद इस्तेमाल किया जा सकता है। एक्सपर्ट्स दिन में दो बार टोनर इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। क्लेंसिंग के तुरंत बाद ही स्किन टोनर के लिए तैयार हो जाती है। टोनर लगाने के बाद आप सिरम, एसपीएफ और आई क्रीम जैसे प्रोडक्ट्स लगा सकते हैं।
मैच्योर स्किन:एंटीऑक्सीडेंट्स और हाइड्रेटिंग इंग्रीडिएंट्स जिसमें हो, वही टोनर असरदार साबित होगा।
ड्राय स्किन:फर्मेंटेड यीस्ट और अमीनो एसिड्स स्किन को पोषण देने के साथ ही हाइड्रेट भी करते हैं।
डल स्किन:पपाया एक्सट्रैक्ट जैसे नेचुरल टोनर लें। लैक्टिक एसिड स्किन ब्राइटनिंग का काम करता है।
एक्ने प्रोन ऑइली स्किन:सैलिसाइलिक एसिड बेस्ड टोनर्स स्किन को ड्राय किए बिना एक्सेस ऑइल हटाते हैं।
सेंसिटिव स्किन:स्किन कामिंग बोटेनिकल टोनर सेंसिटिव स्किन को राहत देंगे, स्किन हाइड्रेटेड रखेंगे।
पोर्स बड़े हैं तो:एल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड युक्त टोनर पोर्स के आसपास के डेड सेल्स हटा देते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SwHDnP
इन खूबसूरत हार्ट शेप गिफ्ट्स के साथ बनाएं अपना वैलेंटाइन्स डे और भी ज्यादा खास
लाइफस्टाइल डेस्क.14 फरवरी से एक हफ्ते पहले ही वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। चॉकलेट डे से लेकर टेडी डे तक हर किसी के लिए एक यूनीक गिफ्ट का चुनाव करना काफी मुश्किल हो जाता है। आइए देखते हैं कुछ ऐसे हार्ट शेप गिफ्ट जो आपके वैलेंटाइन का खुश करने में मददगार साबित हो सकते हैं।
हार्ट शेप स्कल्पचर:डेस्कटॉप पर रखा यह स्कल्पचर रोज याद दिलाएगा कि कोई है जो आपसे प्रेम करता है।
कैडबरीज़ चॉकलेट बॉक्स:कैडबरीज़ सिल्क हार्ट शेप चॉकलेट बॉक्स अपने वैलेंटाइन को पर्सनलाइज्ड मैसेज के साथ भेज सकते हैं। साथ में उनकी तस्वीर भी लगवा सकते हैं।
गोडाइवा मिनी हार्ट गिफ्ट बॉक्स:पिंक हार्ट में पैक की गई गोडाइवा की मिनी हार्ट चॉकलेट्स बेहद खास गिफ्ट साबित होगी। इसमें छह पीस आते हैं।
लेस हार्ट नेकलेस:लेस के नाजुक टुकड़ों को कोलंबियन आर्टिसंस काटकर सिलते हैं। इसके बाद इन्हें मोम में भिगोया जाता है और आखिर में कॉपर और 24 कैरट गोल्ड में डिप किया जाता है। इस प्रक्रिया के पूरे होतेे ही आर्टिसंस एक्स्ट्रा मेटल को ब्रश कर देतेे हैं जिससे जूलरी के बारीक डिटेल्स दिखाई देने लगते हैं।
मिनी सोप:हार्ट शेप के छोटे साबुन लैवेंडर, वनिला और रोज़ फ्रेगरेंस में मिल रहे हैं।
किचन टूल्स :कहते हैं कि दिल का रास्ता पेट से होकर निकलता है। लेकिन इसका उलटा भी हो सकता है। आपके वैलेंटाइन को कुकिंग पसंद है तो हार्ट शेप्ड किचन टूल्स आदर्श गिफ्ट हैं।
केक्स एंड कुकीज़:घर पर ही आप हार्ट शेप केक्स और कुकीज बेक कर सकते हैं। इस तरह के गिफ्ट्स ज्यादा पर्सनलाइज्ड लगते हैं।
ग्रीटिंग कार्ड्स:यदि आपउन लोगों में से हैं जो सामने खड़े होकर अपनी भावनाएं व्यक्त नहींं कर पाते हैं तो ऐसे में यह हार्ट शेप ग्रीटिंग कार्ड आपकी पूरी मदद कर सकता है। लाल रंग का हो तो और भी अच्छा होगा।
विंड चाइम :हवा के साथ जब ये चाइम बजेगा तो आपकी याद जरूर आएगी। सूरज, बारिश और हवा की मार से भी खराब नहीं होगा।
नेस्टिंग बोल्स:जब दिल में प्रेम उमड़ रहा हो तो इन हैंडमेड नेस्टिंग बोल्स में अलग-अलग तरह के स्वादिष्ट व्यंजन सर्व कर सकते हैं।
गार्डन ट्रॉवल:आपके वैलेंटाइन को गार्डनिंग का शौक है तो यह दिल नुमा गार्डन ट्रॉवल गिफ्ट कर आप उन्हें चौंका सकते हैं। यह लाइफटाइम तोहफा होगा।
सीमेंट प्लांटर:सीमेंट से बने इस प्लांटर के नीचे एक छेद है जिससे मिट्टी से होते हुए पानी बाहर निकल सके और प्लांट्स हेल्दी रहें।
लव प्लांट (वैलेंटाइन होया):अपने वैलेंटाइन को इस बार गुलाब का फूल ना देेकर कुछ नया दिया जा सकता है। इस पौधे की पत्तियां दिल के आकार की होती हैं जिन्हें "लकी हार्ट'' भी कहा जाता है। ये घर में बरकत लेकर आती हैं।
मेज़रिंग स्पून:स्टेनलेस स्टील की हार्ट शेप मेज़रिंग स्पून्स भी दी जा सकती हैं। तीन अलग साइज में आती हैं। इनपर लिखा है- स्पूनफुल ऑफ लाफ्टर, हीप ऑफ लव, डैश ऑफ काइंडनेस।
हैंड क्राफ्टेड सर्विंग स्पून : यह सर्विंग स्पून देकर आप अपनी भावनाएं आसानी से व्यक्त कर सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/379JDaw
गर्दन के कालेपन से छुटकारा दिलाने में कारगर हैं घर में बनाए गए ये 5 मास्क
लाइफस्टाइल डेस्क.चमकता हुआ चेहरा और काली गर्दन। ये कॉम्बो किसी को पसंद नहीं होता। हम सैलून में नियमित फेशियल और मसाज ट्रीटमेंट से चेहरा तो पैंपर करते हैं, लेकिन गर्दन का ध्यान नहीं रखते। इससे गर्दन की त्वचा डल और काली पड़ने लगती है। काली गर्दन की समस्या से कुछ लोग हीनभावना से ग्रसित भी हो जाते हैं। साबुन से रोज गर्दन रगड़ना भी गलत है क्योंकि ऐसा करने से त्वचा का मॉइश्चर खत्म हो जाता है और गर्दन और ज्यादा काली होनेे लगती है। सबसे पहले सभी टैल्कम पाउडर, परफ्यूम, डियोड्रेंट्स, सस्ते क्रीम, लोशन और स्टेरॉइड युक्त क्रीम का इस्तेमाल बंद करना होगा। अगर आप बालों को कलर करती हैं तो अमोनिया युक्त डाई से बचें और केवल नैचुरल हेयर डाई इस्तेमाल करें। अगर गर्दन की त्वचा सन टैन से डार्क हो गई है तो गर्दन पर रोजाना यहां दिए जा रहे मास्क लगा सकती हैं।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा गंदगी और डेड सेल्स को हटाने में मदद करता है। यह त्वचा को भीतर से पोषण देता है। स्मूद पेस्ट बनाने के लिए बेकिंग सोडा के 2-3 बड़े चम्मच और पर्याप्त पानी लें। पेस्ट को गर्दन पर लगाएं और सूखने दें। पूरी तरह सूखने पर गीली उंगलियों का उपयोग करके स्क्रब करें और पानी से धो लें। फिर त्वचा को अच्छे से मॉइस्चराइज करें। बेहतर रिजल्ट्स के लिए इसे रोज लगाएं।
आलू का जूस
आलू में ब्लीचिंग गुण होते हैं जो त्वचा का रंग साफ कर सकते हैं। यह डार्क पैच को हटाने में भी मदद करता है और स्किन टोन को इवन करता है। एक छोटे आलू को कद्दूकस कर लें। अब कद्दूकस किए आलू से रस निचोड़ लें। गर्दन पर रस लगाएं और सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। इसे दिन में दो बार लगा सकती हैं।
उबटन
उबटन का उपयोग आमतौर पर त्वचा की चमक बढ़ाने और रंग साफ करने के लिए किया जाता है। इसमें इस्तेमाल होने वाला आटा त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है, गंदगी हटाता है और पोर्स को टाइट करता है। लगभग 2 बड़े चम्मच बेसन, एक चम्मच हल्दी, आधा चम्मच नींबू का रस और गुलाबजल लें और सबको मिलाकर पेस्ट बनाएं। पेस्ट को गर्दन पर लगभग 15 मिनट तक लगे रहने दें। गुनगुने पानी से इसे धो लें। इसे हफ्ते में दो बार लगा सकती हैं।
एप्पल साइडर विनेगर
एप्पल साइडर सिरका त्वचा के पीएच स्तर को संतुलित करता है और प्राकृतिक चमक देता है। यह डेड स्किन सेल्स को हटाता है। इसमें मैलिक एसिड होता है जो इसे एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर बनाता है। चार बड़े चम्मच पानी में दो बड़े चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं। कॉटन बॉल से इसे गर्दन पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें। हर दूसरे दिन ये प्रक्रिया दोहराएं। इसे लगाने के बाद त्वचा को मॉइस्चराइज जरूर करें क्योंकि यह आपकी त्वचा को ड्राई बना सकता है।
दही से बना मास्क
दही में प्राकृतिक एंजाइम होते हैं, जिनसे त्वचा को पोषण मिलता है और स्किन स्मूद और सॉफ्ट हो जाती है। दो बड़े चम्मच दही और एक चम्मच नींबू के रस को मिलाकर गर्दन पर लगाएं। धोने से पहले इसे लगभग 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद अपनी गर्दन पर नारियल तेल और विटामिन-ई तेल का मिश्रण लगाएं।
इस दौरान यदि आप बंद गले वाली शर्ट, कुर्ता या कमीज पहनती हैं, तो आपकी गर्दन की त्वचा धूप से जलने से बच जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S9SrsN
Friday, 7 February 2020
टाइटैनिक की सिंगर सेलिन डियोन का बेहतरीन ट्रांसफॉर्मेशन, लग्ज़री लाइफस्टाइल के कारण रहती हैं चर्चा में
लाइफस्टाइल डेस्क. 51 साल की कैनेडियन सिंगर सेलिन का कहना है कि भले ही उम्र बढ़ती जा रही है, लेकिन जिंदगी को जीने की चाहत हमेशा जवां रहनी चाहिए इसलिए वे खुद को फिट और खूबसूरत रखने के लिए बहुत कुछ करती हैं। वे हमेशा स्ट्रांग, सुंदर और फेमिनाइन दिखना चाहती हैं इसलिए उन्होंने वजन घटाया और संगीत उनका जुनून है। वजन घटाने के लिए वे अपने दोस्त और स्टाइलिस्ट पेप मुनोज के साथ डांस करती हैं और प्रशिक्षण भी ले रही हैं। डियोन के पति एंजेलिल का तीन वर्ष पहले ही गले के कैंसर से निधन हो गया था। उनके 2 जुड़वां बच्चे भी हैं। एंजेलिल, सेलीन के मैनेजर थे और उनसे उम्र में काफी बड़े भी थे।
5 साल की उम्र में किया सेलिन ने गाना शुरू
सेलिन ने 5 साल की उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था। 1990 में डियोन ने अपना पहला अंग्रेजी एल्बम युनिसन लांच किया और इसके बाद वेनॉर्थ अमेरिका में चर्चित हुईं। उनके एक एल्बम की 2 करोड़ कॉपियां बिकी थीं जो एक रिकार्ड था। 18 साल की उम्र में माइकल जैक्सन के कार्यक्रम को देखकर उन्हें लगा कि उन्हें भी स्टार होना चाहिए और फिर किस्मत ने उनका साथ दिया और वे आगे बढ़ती गईं।
इन सारे बिजनेस से कमाती हैं डियोन
सेलिन कनाडा के निकेल्स रेस्त्रां फूड चैन की संस्थापक भी हैं। पति के साथ मिलकर उन्होंने कनाडा में ही ली मिराज गोल्फ क्लब और वार्ट्ज रेस्त्रां भी खरीदा है। वे अमेरिका के पॉप्युलर नाइट क्लब की भी पार्टनर हैं, जिसमें आंद्रे अगासी, स्टेफी ग्राफ जैसी बड़ी हस्तियों की भी हिस्सेदाही है, ये केसार्स पैलेस में स्थित है। सेलिन डियोन नाम का उनका एक परफ्यूम प्रोडक्ट भी है। एयर कनाडा में भी प्रमोशनल कैम्पेन के लिए डियोन ने काम किया है। यही नहीं उनके पति एंजेलिल के पास भी 2,859 करोड़ की संपत्ति थी। एंजेलिल खुद कैनेडियन मैनेजर, डायरेक्टर और पूर्व सिंगर रह चुके हैं। अपना 74वां जन्मदिन मनाने से 2 दिन पहले 2016 में गले के कैंसर के कारण उनकी मृत्यु हो गई थी।
प्राइवेट जेट और महंगी कारें
सेलिन के पास उनका ग्लोबल एक्सप्रेस जेट भी है, जिससे वे अपनी मनचाही जगहों और म्यूजिक कन्सर्ट्स में आसानी से पहुंच जाती हैं। उन्हें महंगी कारों का शौक भी है और इनके साथ पोज देते हुए उन्हें कई बार देखा जा सकता है। 3 करोड़ सेज्यादा की मेबैच-62 भी उनके कार कलेक्शन में है।
आलीशान घर
सेलिन के पति रेने एंजेलिल ने 515 करोड़ में ज्युपिटर आईलैंड, फ्लोरिडा में लग्जीरियस घर खरीदा था। इसमें वॉटर पार्क साइट पूल, 13 बेडरूम्स, 14 बाथरूम्स हैं और इसका इंटीरियर भी लाजवाब है। बहमियन स्टाइल में 10 हजार स्क्वेयर फीट में फैले इस घर में 415 फीट का प्राइवेट बीच भी है। यहां दोनों ने एक लंबा समय बिताया। 515 करोड़ के घर को सेलिन ने पति की मृत्यु के बाद मात्र 193 करोड़ में बेच दिया, जिसे अब वे बेहद मिस करती हैं और उन्हें कम कीमत में मकान बेचने का अफसोस भी है।
स्टाइलिश कपड़ों की शौकीन
डियोन अपनी वियरिंग के मामले में बहुत चूजी किस्म की हैं और स्टाइलिश कपड़ों की शौकीन हैं। इसके अलावा उन्होंने जेंडर न्यूट्रल क्लॉदिंग लाइन भी बच्चों के लिए लांच की है। खासतौर पर चटख रंग उन्हें बेहद पसंद है, ताकि स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान उनका लुक भी बेहतर आ सके।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ssto35
टाइटैनिक की सिंगर सेलिन डियोन ने घटाया वजन, लग्ज़री लाइफस्टाइल के कारण रहती हैं चर्चा में
लाइफस्टाइल डेस्क. 51 साल की कैनेडियन सिंगर सेलिन का कहना है कि भले ही उम्र बढ़ती जा रही है, लेकिन जिंदगी को जीने की चाहत हमेशा जवां रहनी चाहिए इसलिए वे खुद को फिट और खूबसूरत रखने के लिए बहुत कुछ करती हैं। वे हमेशा स्ट्रांग, सुंदर और फेमिनाइन दिखना चाहती हैं इसलिए उन्होंने वजन घटाया और संगीत उनका जुनून है। वजन घटाने के लिए वे अपने दोस्त और स्टाइलिस्ट पेप मुनोज के साथ डांस करती हैं और प्रशिक्षण भी ले रही हैं। डियोन के पति एंजेलिल का तीन वर्ष पहले ही गले के कैंसर से निधन हो गया था। उनके 2 जुड़वां बच्चे भी हैं। एंजेलिल, सेलीन के मैनेजर थे और उनसे उम्र में काफी बड़े भी थे।
5 साल की उम्र में किया सेलिन ने गाना शुरू
सेलिन ने 5 साल की उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था। 1990 में डियोन ने अपना पहला अंग्रेजी एल्बम युनिसन लांच किया और इसके बाद वेनॉर्थ अमेरिका में चर्चित हुईं। उनके एक एल्बम की 2 करोड़ कॉपियां बिकी थीं जो एक रिकार्ड था। 18 साल की उम्र में माइकल जैक्सन के कार्यक्रम को देखकर उन्हें लगा कि उन्हें भी स्टार होना चाहिए और फिर किस्मत ने उनका साथ दिया और वे आगे बढ़ती गईं।
इन सारे बिजनेस से कमाती हैं डियोन
सेलिन कनाडा के निकेल्स रेस्त्रां फूड चैन की संस्थापक भी हैं। पति के साथ मिलकर उन्होंने कनाडा में ही ली मिराज गोल्फ क्लब और वार्ट्ज रेस्त्रां भी खरीदा है। वे अमेरिका के पॉप्युलर नाइट क्लब की भी पार्टनर हैं, जिसमें आंद्रे अगासी, स्टेफी ग्राफ जैसी बड़ी हस्तियों की भी हिस्सेदाही है, ये केसार्स पैलेस में स्थित है। सेलिन डियोन नाम का उनका एक परफ्यूम प्रोडक्ट भी है। एयर कनाडा में भी प्रमोशनल कैम्पेन के लिए डियोन ने काम किया है। यही नहीं उनके पति एंजेलिल के पास भी 2,859 करोड़ की संपत्ति थी। एंजेलिल खुद कैनेडियन मैनेजर, डायरेक्टर और पूर्व सिंगर रह चुके हैं। अपना 74वां जन्मदिन मनाने से 2 दिन पहले 2016 में गले के कैंसर के कारण उनकी मृत्यु हो गई थी।
प्राइवेट जेट और महंगी कारें
सेलिन के पास उनका ग्लोबल एक्सप्रेस जेट भी है, जिससे वे अपनी मनचाही जगहों और म्यूजिक कन्सर्ट्स में आसानी से पहुंच जाती हैं। उन्हें महंगी कारों का शौक भी है और इनके साथ पोज देते हुए उन्हें कई बार देखा जा सकता है। 3 करोड़ सेज्यादा की मेबैच-62 भी उनके कार कलेक्शन में है।
आलीशान घर
सेलिन के पति रेने एंजेलिल ने 515 करोड़ में ज्युपिटर आईलैंड, फ्लोरिडा में लग्जीरियस घर खरीदा था। इसमें वॉटर पार्क साइट पूल, 13 बेडरूम्स, 14 बाथरूम्स हैं और इसका इंटीरियर भी लाजवाब है। बहमियन स्टाइल में 10 हजार स्क्वेयर फीट में फैले इस घर में 415 फीट का प्राइवेट बीच भी है। यहां दोनों ने एक लंबा समय बिताया। 515 करोड़ के घर को सेलिन ने पति की मृत्यु के बाद मात्र 193 करोड़ में बेच दिया, जिसे अब वे बेहद मिस करती हैं और उन्हें कम कीमत में मकान बेचने का अफसोस भी है।
स्टाइलिश कपड़ों की शौकीन
डियोन अपनी वियरिंग के मामले में बहुत चूजी किस्म की हैं और स्टाइलिश कपड़ों की शौकीन हैं। इसके अलावा उन्होंने जेंडर न्यूट्रल क्लॉदिंग लाइन भी बच्चों के लिए लांच की है। खासतौर पर चटख रंग उन्हें बेहद पसंद है, ताकि स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान उनका लुक भी बेहतर आ सके।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2H5Pcwi
इस वेडिंग सीजन में शॉर्ट अनारकली से बदलें अपनी बिटिया का लुक
लाइफस्टाइल डेस्क. वेडिंग सीजन के आते ही फैशनेबल गर्ल के लिए एथनिक वियर के एक से बढ़कर एक डिजाइनर कपड़े मार्केट में आते हैं। शॉर्ट अनारकली उन्हीं में से एक है। इसे आप अपनी बेटी के वार्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं। इससे उसका लुक पूरी तरह बदल जाएगा।
इंडो वेस्टर्न लुक में अनारकली का करें चुनाव
शॉर्ट अनारकली सूट के मॉर्डन और लेटेस्ट डिजाइंस आपको डिफरेंट लुक देने में मदद करेंगे। ये सूट वेडिंग पार्टी के लिए भी उपयुक्त हैं। इसके बिना ना सिर्फ आपका देसी लुक, बल्कि वॉर्डरोब भी अधूरा है। इसकी सबसे अच्छी बात है कि ये हर बॉडी टाइप पर जंचती हैं। इंडो वेस्टर्न लुक के लिए अनारकली के शॉर्ट कुर्ते को लेगिंग्स के साथ पहनें।
कुर्ता विद वेस्टकोट
यह ड्रेस आपको बहुत अच्छी तरीके से कॉम्प्लिमेंट कर सकती है। यदि आप कुछ ऐसा ट्राय करना चाहते हैं जिससे आप स्टाइलिश नजर आएं तो कुर्ते को वेस्टकोट के साथ पहनें। प्लेन और प्रिंटेड दोनों तरह के वेस्टकोट आपकी बेटी को स्टाइलिश और ब्यूटीफुल दिखाने में काफी मदद करेंगे।
पहनें धाेती के साथ शॉर्ट अनारकली को
हेवी लुक देने के लिए इसे धोती के साथ पहनना भी उपयुक्त है। इसे आप लॉन्ग जैकेट के साथ पहनकर भी पार्टी में डिफरेंट लुक पा सकती हैं। इस ड्रेस के साथ ऐसेसरीज को सिंपल और कम ही रखें। गरारा या शरारा पैंट्स के साथ भी शॉर्ट स्टाइल के अनारकली कुर्ते अच्छे लगते हैं। अपने इंडो वेस्टर्न लुक को कंप्लीट करने का यह विकल्प गर्ल्स को खूब भाएगा। फ्लेयर्ड पैंट्स के साथ भी इसकी पेयरिंग बहुत अच्छी लगती है। इसके साथ मोजड़ी पहन सकती हैं।
मां के साथ ट्यूनिंग
शॉर्ट स्टाइल वाला अनारकली कुर्ता जितना अच्छा बेटी पर लगता है, उतना ही स्टाइलिश मां पर भी। यह ड्रेस आपकी शख्सियत को और भी निखार देती है। यदि आपकाे अपने फैशन स्टाइल के साथ प्रयोग करना पसंद है तो इस तरह के कुर्ते को धोती पैंट के अलावा पलाजो के साथ भी पहन सकती हैं। यलो कलर पलाजो के साथ इसी कलर से मैच करता हुआ कुर्ता भी अच्छा लगता है। इसके साथ ओढ़े गए दुपट्टे को गोटे से सजाएं। यह अच्छा लगेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SqgAdC
कंपनियों के लिए ऑनलाइन सर्वे करके घर बैठे कर सकती हैं कमाई
लाइफस्टाइल डेस्क. घर बैठे इनकम के लिए आजकल ऑनलाइन पैड सर्वे एक अच्छा विकल्प है। घर के कामकाज से फ्री होकर आप भी घर बैठे अतिरिक्त कमाई कर सकती हैं।ऑनलाइन पैड सर्वे में जवाब देने वाले को पैसे या रिवॉर्ड्स मिलते हैं। आपको बस पूछे गए प्रश्नों पर ईमानदारी से फीडबैक या राय देनी होती है। ये सर्वे उन चीजों या सर्विस से संबंधित हो सकते हैं, जिनका आपने उपयोग किया हो। कई मार्केटिंग कंपनियां अपने प्रोडक्ट या सेवाओं की क्वालिटी बेहतर करने के लिए समय-समय पर ऐसे रीव्यू करवाती हैं। इसका हिस्सा बनकर आप भी अतिरिक्त कमाई कर सकती हैं। अापको फोन या लैपटॉप पर रोज 1 से 2 घंटे काम करना होता है।
धैर्य रखना है जरूरी
सर्वे भरते ही आप ज्यादा पैसे पाने की उम्मीद न करें क्योंकि शुरुआत में पैसे कम मिलते हैं, जब आप जल्दी जवाब देने लगती हैं, तो पेमेंट बढ़ सकती है।
पहले पेमेंट के लिए धैर्य की आवश्यकता होगी। धैर्य आपको इस काम में लंबे समय के लिए मदद कर सकता है।
हर समय सर्वे उपलब्ध नहीं होते हैं। इसलिए 10 से 15 सर्वे साइट्स में अकाउंट बना लें। ऐसा करने से आपके पास कमाई के ज्यादा मौके होंगे।
ऐसे करें जॉइन
- सर्वे साइट पर रजिस्टर कर अपनी प्रोफाइल बनाएं।
- आपके पास एक मेल आएगा। उस मेल पर जवाब देकर अपना अकाउंट एक्टिवेट करें।
- मेल के माध्यम से सर्वे में भाग लेने के लिए कहा जाएगा यहां लॉगिन करके अकाउंट से सर्वे भर सकती हैं।
ये करना चाहिए
- सर्वे के काम के लिए एक अलग ईमेल आईडी बनाएं।
- सर्वे की संख्या, कंपनियों का नाम, पेमेंट शेड्यूल, जैसी हर बात का एक ट्रैक रखने के लिए एक एक्सेल शीट बनाएं।
- यदि आप सर्वे पैनल में हिस्सा ले रही हैं तो अपना रिव्यू (चाहे वो नेगेटिव हो या पॉजिटिव) जरूर दें।
- यदि आपको साइट के बारे में कुछ भी गड़बड़ लगता है तो आप फेसबुक के माध्यम से शिकायत कर सकती हैं।
- ये नहीं करना चाहिए
- ज्यादा पैसे का लालच देने वाली साइट्स पर न जाएं। कई बार ऐसी साइट्स धोखाधड़ी वाली होती हैं।
- उन साइट्स में रजिस्टर न करें जो रजिस्ट्रेशन फी मांगती हों। ऐसी साइट्स ढूंढें जहां मुफ्त में अकाउंट बनें।
- सर्वे देते वक्त झूठ न बोलें।
- सर्वे पैनल में हिस्सा लेने से बचें क्योंकि हो सकता है वहां आपकी राय को न मानें और आपके समय को महत्व न दें।
ऐसे भुगतान करती हैं कंपनियां
- ऑनलाइन सर्वे भरने के लिए आपको पॉइंट्स मिलते हैं। जब आपके पास तय सीमा से अधिक पॉइंट्स हो जाते हैं तो आपको उन पॉइंट्स के बदले में पेमेंट मिलती है।
- पेमेंट आमतौर पर गिफ्ट वाउचर के रूप में होता है, जिसका उपयोग आप ई-कॉमर्स साइट्स पर कर सकती हैं।
- कई सर्वे पैनल ऑनलाइन पेमेंट भी करते हैं।
ऑनलाइन पेड सर्वे साइट्स
Toluna.com, opinionworld.in, getpaidsurveys.com, valuedopinions.co.in, thepanelstation.com, in.yougov.com
रूमानी सैकिया फुकन, डिजिटल कंटेंट हेड
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S7oud6
60 साल की उम्र में रात 2 बजे उठकर बुजुर्गों और मरीजों के लिए खाना बनाने वाली दादी जो खुद को बूढ़ा नहीं मानतीं
लाइफस्टाइल डेस्क. केरल के त्रिश्शूर में रहने वाली 60 वर्षीय विनाया पाई के दिन की शुरुआत रात के 2 बजे से ही हो जाती है। उठने का मकसद है बुजुर्गों और मरीजों के लिए पौष्टिक खाना तैयार करना। वह मरीज और बुजुगों की डाइट के मुताबिक खाना बनाती हैं। वह उनकी जरूरत के मुताबिक ही खाने में मसाले और सब्जियों का प्रयोग करती हैं। विनाया इसे तैयार करने में डॉक्टर की सलाह भी लेती हैं।
नाम मात्र के लेती हैं पैसे
विनाया न तो दूसरे उम्रदराज लोगों जैसा जीवन जीती हैं और न ही वह खुद को बुजुर्ग नहीं मानतीं हैं। उम्र की इस पड़ाव वह इतने लोगों का खाना बनाने के लिए किसी की मदद नहीं लेती। वह हर दिन 7 बजे नाश्ता तैयार करती हैं। कुछ लोग उनके घर से खाना लेकर जाते हैं और कुछ लोगों के लिए विनाया होम डिलीवरी की सुविधा भी रखती हैं। इस सुविधा के लिए विनाया नाम मात्र का चार्ज लेती हैं।
बचपन से थी खाना बनाने में रूची
केरला के कोडुंगल्लर में विनाया के परिवार का एक होटल था। बचपन में वह अक्सर होटल की किचन में जाकर शेफ से सीखा करती थीं। उनका हमेशा से सपना था कि एक फूड चेन की शुरूआत करें। उन्होंने 25 साल की उम्र में बैंक की नौकरी के साथ-साथ पापड़ और चिप्स का बिजनेस शुरू किया था। करेले, कटहल, केले और गाजर के चिप्स बनाकर अपने आस-पास के गांव में बेचा करती थीं।
बैंक की नौकरी छोड़ लोगों को चिप्स-पापड़ बनाने की दी ट्रेनिंग
विनाया को सरकारी योजना जन शिक्षण संस्थान का हिस्सा बनने का मौका मिला था, जिसके लिए उन्होंने अपनी बैंक की नौकरी को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। इस योजना के मुताबिक, आर्थिक रूप से कमज़ोर और कम पढ़े- लिखे लोगों को ट्रेनिंग दी जाती थी, जिससे आर्थिक स्तर पर मजबूत बन सकें। इस प्रोग्राम में विनाया ने लगभग 10,000 लोगों को पापड़, चिप्स और जैम बनाने की ट्रेनिंग दी थी।
लोगों के लिए खाना बनाने में मिलती है खुशी
विनाया पाई का मानना है कि उनका शरीर और दिमाग सही काम कर रहा है। ऐसे में उन्हें अपने ज्ञान का इस्तेमाल कर लोगों की सेवा करनी चाहिए। 2 बजे रात को उठकर खाना बनाना उनके लिए इस बड़ी सेवा के लिए एक छोटी सी बात है। विनाया ने मरीज़ों और बुजुर्गों को उनकी जरूरत के अनुसार खाना पहुंचाने के लिए एक डायरी बनाई हुई है। रोज खाना बनाना शुरू करने से पहले वो इस डायरी को पढ़ती हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/388XP5d
अपने दिनचर्या में तीन बदलाव करके बिता सकते हैं बच्चों के साथ ज्यादा समय
लाइफस्टाइल डेस्क.यह सच है कि जो माता-पिता फुल-टाइम काम करते हैं, उनके पास अपने बच्चों के साथ बिताने के लिए बहुत कम समय होता है। सुबह ट्रैफिक से जूझ कर ऑफिस पहुंचने से शाम को थक-हार कर घर पहुंचने तक, हर माता-पिता की चाह होती है कि वो अपने बच्चों के साथ समय बिता सकें। लेकिन अकसर जब तक हम घर पहुंचते हैं तो बच्चों के सोने का वक्त हो जाता है। पैरेंटिंग के साथ-साथ काम मैनेज करना बेहद मुश्किल है और सभी पैरेंट इसे मेन्टेन करने की पूरी कोशिश करते हैं। हमारे जीवन में उपलब्ध स्क्रीन की संख्या के साथ परिवार को समय देना और मुश्किल हो जाता है। फोन, टैबलेट, टेलीविजन, कंप्यूटर, लैपटॉप, ई-रीडर और कई स्क्रीन्स हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी हैं। एक समय आया जब मुझे एहसास हुआ कि मैं बच्चों के साथ असलियत में मस्ती करने के बजाय उनकी तस्वीर लेने में ज्यादा बिजी थी। मेरे बच्चे नाखुश थे और इसलिए मैं भी खुश नहीं थी। इसलिए मैंने 3 आसान तरीकों से अपने स्क्रीन टाइम को कम करने की कोशिश की ताकि मैं अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकूं। आज मैं आपके साथ भी ये टिप्स शेयर कर रही हूं। यदि आप ठान लो तो आपके लिए भी ये करना बहुत आसान होगा।
सुबह 5 से 7 बजे
ज्यादातर परिवार सुबह उठते ही अखबार पढ़ते हैं, परिवार के साथ वक्त बिताते हैं और ऐसा ही होना भी चाहिए। बच्चों को सुबह हमें उठाना, गले लगना और सुबह-सुबह हमारे साथ वक्त बिताना बहुत अच्छा लगता है। ऐसे में उनके साथ-साथ आपके दिन की भी बेहतर शुरुआत होती है। इस तरह आपके पास अपने फेसबुक फीड पर सर्फिंग करने के बजाय अपने परिवार के साथ बिताए मिनटों से भरी एक शानदार सुबह होगी। सोशल मीडिया से ये जानने के बजाय कि दुनिया में क्या चल रहा है, आप ये जान सकती हैं कि आपके बच्चों की जिंदगी में क्या चल रहा है।
शाम 5.30 से 7 बजे
इस वक्त मैं फोन का बिलकुल इस्तेमाल नहीं करती हूं। इस वक्त मैं अपने बच्चों के साथ खेलती हूं, उन्हें नई चीजों के लिए मोटीवेट करती हूं। इस वक्त मैं अपने बच्चों को ऑब्ज़र्व करती हूं और तब मुझे पता चलता है कि वो कितनी तेजी से बड़े हो रहे हैं। मुझे पता है कि फुल-टाइम काम करने वाली महिलाओं के लिए शाम में टाइम निकालना बहुत मुश्किल होगा, लेकिन सिर्फ 15 मिनट भी आपके और बच्चे के रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं।
शाम 7.30 से रात 9 बजे
हम सुनिश्चित करते हैं कि पूरा परिवार साथ में खाना खाए। माता-पिता में से कोई एक खाने के वक्त बच्चों के साथ जरूर होता ही है। इस वक्त आमतौर पर हम दिनभर क्या हुआ, दुनिया में क्या चल रहा है, बेटी ने स्कूल में कौन सा जोक सुना, उसकी नई दोस्त कौन है आदि के बारे में बातचीत करते हैं। खाने के बाद और सोने से पहले हम बच्चों को स्टोरी पढ़कर भी सुनाते हैं। ये बहुत साधारण से बदलाव हो सकते हैं लेकिन इनसे ये सुनिश्चित किया जा सकता है कि आप अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2H3u0Hg
अपने दिनचर्या में तीन बदलाव करके बिता सकते हैं बच्चों के साथ ज्यादा समय
लाइफस्टाइल डेस्क.यह सच है कि जो माता-पिता फुल-टाइम काम करते हैं, उनके पास अपने बच्चों के साथ बिताने के लिए बहुत कम समय होता है। सुबह ट्रैफिक से जूझ कर ऑफिस पहुंचने से शाम को थक-हार कर घर पहुंचने तक, हर माता-पिता की चाह होती है कि वो अपने बच्चों के साथ समय बिता सकें। लेकिन अकसर जब तक हम घर पहुंचते हैं तो बच्चों के सोने का वक्त हो जाता है। पैरेंटिंग के साथ-साथ काम मैनेज करना बेहद मुश्किल है और सभी पैरेंट इसे मेन्टेन करने की पूरी कोशिश करते हैं। हमारे जीवन में उपलब्ध स्क्रीन की संख्या के साथ परिवार को समय देना और मुश्किल हो जाता है। फोन, टैबलेट, टेलीविजन, कंप्यूटर, लैपटॉप, ई-रीडर और कई स्क्रीन्स हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी हैं। एक समय आया जब मुझे एहसास हुआ कि मैं बच्चों के साथ असलियत में मस्ती करने के बजाय उनकी तस्वीर लेने में ज्यादा बिजी थी। मेरे बच्चे नाखुश थे और इसलिए मैं भी खुश नहीं थी। इसलिए मैंने 3 आसान तरीकों से अपने स्क्रीन टाइम को कम करने की कोशिश की ताकि मैं अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकूं। आज मैं आपके साथ भी ये टिप्स शेयर कर रही हूं। यदि आप ठान लो तो आपके लिए भी ये करना बहुत आसान होगा।
सुबह 5 से 7 बजे
ज्यादातर परिवार सुबह उठते ही अखबार पढ़ते हैं, परिवार के साथ वक्त बिताते हैं और ऐसा ही होना भी चाहिए। बच्चों को सुबह हमें उठाना, गले लगना और सुबह-सुबह हमारे साथ वक्त बिताना बहुत अच्छा लगता है। ऐसे में उनके साथ-साथ आपके दिन की भी बेहतर शुरुआत होती है। इस तरह आपके पास अपने फेसबुक फीड पर सर्फिंग करने के बजाय अपने परिवार के साथ बिताए मिनटों से भरी एक शानदार सुबह होगी। सोशल मीडिया से ये जानने के बजाय कि दुनिया में क्या चल रहा है, आप ये जान सकती हैं कि आपके बच्चों की जिंदगी में क्या चल रहा है।
शाम 5.30 से 7 बजे
इस वक्त मैं फोन का बिलकुल इस्तेमाल नहीं करती हूं। इस वक्त मैं अपने बच्चों के साथ खेलती हूं, उन्हें नई चीजों के लिए मोटीवेट करती हूं। इस वक्त मैं अपने बच्चों को ऑब्ज़र्व करती हूं और तब मुझे पता चलता है कि वो कितनी तेजी से बड़े हो रहे हैं। मुझे पता है कि फुल-टाइम काम करने वाली महिलाओं के लिए शाम में टाइम निकालना बहुत मुश्किल होगा, लेकिन सिर्फ 15 मिनट भी आपके और बच्चे के रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं।
शाम 7.30 से रात 9 बजे
हम सुनिश्चित करते हैं कि पूरा परिवार साथ में खाना खाए। माता-पिता में से कोई एक खाने के वक्त बच्चों के साथ जरूर होता ही है। इस वक्त आमतौर पर हम दिनभर क्या हुआ, दुनिया में क्या चल रहा है, बेटी ने स्कूल में कौन सा जोक सुना, उसकी नई दोस्त कौन है आदि के बारे में बातचीत करते हैं। खाने के बाद और सोने से पहले हम बच्चों को स्टोरी पढ़कर भी सुनाते हैं। ये बहुत साधारण से बदलाव हो सकते हैं लेकिन इनसे ये सुनिश्चित किया जा सकता है कि आप अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bj1Ohw
Market Wrap, Feb 7: Sensex slips 164 pts, Nifty ends below 12,100-mark
from Markets https://ift.tt/2tCPgR7
पफी स्लीव्स से लेकर वॉलपेपर प्रिंट तक, ये हैं टॉप 5 फैशल ट्रेंड
लाइफस्टाइल डेस्क. नया साल आए एक महीना बीत चुका है। अब इस साल के फैशन ट्रेंड्स साफ नजर आने लगे हैं। जहां ड्रेसेस में कुछ नए प्रयोग हो रहे हैं, वहीं कुछ पुराने ट्रेंड्स भी वापसी कर रहे हैं। हम यहां कुछ टॉप ट्रेंड्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप फैशन गेम में आगे रह सकती हैं।
पफी स्लीव्स ट्रेंड में वापस आ गई हैं
यह पुराना ट्रेंड फिर से फैशन में आ गया है। इस सीजन में ये स्लीव्स हर जगह नजर आएंगी। कैजुअल दिन के लिए पफी स्लीव्स टॉप को स्किनी जींस के साथ पहन सकती हैं। नाइट पार्टी के लिए पफी स्लीव्स ड्रेस के साथ पंप्स (शूज का प्रकार) और क्लच पेयर कर लुक कंप्लीट कर सकती हैं। पफी स्लीव्स टॉप को स्ट्रेट पैंट्स के साथ ऑफिस के लिए भी पहन सकती हैं।
वॉलपेपर पैटर्न्स से पाएं बोल्ड लुक
ये प्रिंट्स भी सालभर ट्रेंड में रहेंगे। बोल्ड लुक के लिए आप प्रिंटेड जंपसूट के साथ पंप्स पहनें और प्रिंट को हाउलाइट करने के लिए बाल बांधे रखें। पार्टी के लिए थोड़े लाउड पैटर्न के साथ मिड-लेंथ ड्रेस पहन सकती हैं। साथ में गोल्ड ज्वेलरी और स्टेलेटोज लुक को कंप्लीट करेंगे। दोस्तों के साथ नाइट-आउट के लिए बोल्ड पैटर्न की मिनी ड्रेस के साथ थाई हाई बूट्स पहन सकती हैं।
ऑफिस से पार्टी तक ब्लेजर्स
ब्लेजर्स ऑफिस के साथ कॉकटेल पार्टीज में भी पहने जा सकते हैं। प्रिंटेड ब्लेजर के नीचे सॉलिड कलर की टर्टल नेक या प्लेन शर्ट पहन सकती हैं। साथ में स्ट्रेट पैंट्स और ब्लॉक हील्स पहनिए। इसे और क्लासी बनाने के लिए सिंपल गोल्ड लेयर्ड नेकलेस को एसेसरी में शामिल कर सकती हैं। कॉकटेल पार्टी के लिए ब्रालेट या बस्टियर पहनिए, साथ में कैनवास शूज से मजेदार लुक मिलेगा।
फेदर्स बनाएंगे सबसे अलग
जिन लड़कियों को सबसे अलग, सबसे खास दिखने की ख्वाहिश है, उनके लिए फेदर्स सबसे अच्छा ऑप्शन हैं। फॉर्मल लुक के लिए ब्लाउज पर हल्के रंग के फेदर्स के साथ पैंट्स पहन सकती हैं। फ्लेयर्ड पैंट्स के साथ फेदर्स वाला टॉप और साथ में पंप्स पहनकर, मिनी बैग कैरी कर कॉकटेल पार्टी लुक पा सकती हैं। दोस्तों के साथ फन पार्टी के लिए मिनी फेदर्ड ड्रेस को गोल्ड इयरिंग्स और कंफर्टेबल सैंडल्स के साथ पहन सकती हैं।
क्रॉप टॉप्स अब नए और बेहतर हो गए हैं
ब्रा टॉप्स नए और बेहतर क्रॉप टॉप्स हैं। क्रोशे ब्रा टॉप्स बीच डेज और नाइट पार्टीज के लिए नया ट्रेंड बन गए हैं। आप इन्हें स्कर्ट या फ्लेयर्ड पैंट्स के साथ पहन सकती हैं। लुक कंप्लीट करने के लिए ब्लॉक हील्स पहनें और क्रॉसबॉडी क्लच कैरी करें। इन टॉप्स को आप ब्लेजर या श्रग के नीचे भी पहन सकती हैं। साथ में स्ट्रेट पैंट्स और सिंपल गोल्ड इयरिंग्स पहने जा सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/387Yx2C
Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900
The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM
-
उषाशी का संबंध एक ऐसे परिवार से हैं जहां अधिकांश लोग शिक्षक हैं। उन्होंने बचपन से अपने घर में पढ़ाई-लिखाई का माहौल देखा। वे 1986 में शादी के...
-
साउथ इंडिया में थेनी के पास वेंकटचलपुरम में राधिका का जन्म हुआ। वे शादी के बाद दिल्ली आ गईं। एक शौक के तौर पर राधिका ने ट्रैवल फोटोग्राफी क...