Saturday, 14 November 2020

FPIs remain positive on Indian markets; put in Rs 35,109 cr in Nov so far

FPIs have invested a massive Rs 35,109 crore in Indian markets in November so far as corporate earnings and reforms measures undertaken by the government kept the investors' sentiment upbeat

from Markets https://ift.tt/3lzg8qL

Gold imports dip 47% in April-October period to $9.28 billion

Gold imports declined 47.42% to $9.28 billion during April-October due to fall in demand in the wake of the Covid-19 pandemic, according to data from the Commerce Ministry

from Markets https://ift.tt/2Uqh30Q

कम समय में कोई मिठाई बनानी हो तो ब्रेड की रसमलाई हो सकती है बेहतरीन ऑप्शन



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If a dessert is to be made in a short period of time, bread may be the best option


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2K95ARw

Markets begin Samvat 2077 on a positive note, indices gain 0.4%

Buying shares on muhurat day is considered auspicious by some market participants

from Markets https://ift.tt/2K83SQm

इस त्योहार की बची हुई सजावट यूं करें पूरी, फर्नीचर के आसपास स्ट्रिंग लाइट्स लपेंटें या टेबल लैंप को सजाएं इससे

दीपावली को फेस्टिवल ऑफ लाइट्स भी कहा जाता है। ऐसे में सजावट के लिए चमचमाती रोशनी का इस्तेमाल तो होना ही चाहिए। स्ट्रिंग लाइट्स के साथ घर के हर कोने को जगमगाया जा सकता है।

1. केवल मेन गेट पर ही नहीं, घर के हर कमरे के दरवाजों और खिड़कियों पर स्ट्रिंग लाइट्स लगा दें। इस तरह आप दिवाली को घर के अंदर लेकर आ सकते हैं। इन्हें दरवाजे के बॉर्डर पर लपेटा जा सकता है। इनकी मद्धम रोशनी आपके पूरे घर को रोशन करेगी।

2. फर्नीचर के आसपास स्ट्रिंग लाइट्स लपेट सकते हैं कि ड्रेसिंग टेबल से लेकर डाइनिंग टेबल तक घर में रोशनी दिखाई दे। चाहें तो एक दिन के लिए लिविंग रूम में एक लंबा मिरर रख दें और इस पर स्ट्रिंग लाइट्स लगा दें। पूरा घर चमक उठेगा।

3. घर में साइड यूनिट्स और कैबिनेट्स पर भी स्ट्रिंग लाइट्स सजा दें। लकड़ी का कोई पुराना फ्रेम रखा है तो फ्रेम में किसी पेड़ की शाखाएं लगाकर उस पर स्ट्रिंग लाइट्स लगा दें। यह इस स्थिति में जलाने पर बेहद खूबसूरत लगेंगी।

4. पर्दों पर भी स्ट्रिंग लाइट्स लपेट सकते हैं। भारी पर्दों को साइड में कर लें और हल्के ट्रांसपरेंट कर्टन्स को बीच में रखें। इन पर स्ट्रिंग लाइट्स लंबाई में गिरा दें। पर्दे के ठीक सामने एक बड़ा कैंडल स्टैंड रखें जिस पर कुछ कैंडल्स जलाकर रख दें।

5. अपनी कोई पुरानी शियर साड़ी या दुपट्टा लेकर उसे बिल्कुल नए अंदाज में घर के किसी कोने में या किसी खाली दीवार पर सजा दें। पूरे दुपट्टे पर स्ट्रिंग लाइट्स लगा दें।

यह भी पढ़ें :

हैप्पी दिवाली:इसेंशियल ऑइल्स मिलाकर तैयार होती हैं अरोमा थैरेपी कैंडल्स, ये मूड लिफ्टर्स होती हैं, इससे रेस्पिरेट्री सिस्टम को नुकसान नहीं होता

दिवाली के खास डेजर्ट्स:शेफ रेणू दलाल बता रही हैं दीपावली की खास डिश, कहती हैं- खाने को कई तरीके से बनाना मां से सीखा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Do the rest of the Diwali decoration, decorate string lights or table lamps around the furniture.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eXxr2e

BSE Midcap index hits 52-week high; Balkrishna, PI Ind at record levels

Aditya Birla Capital, Kansai Nerolac, Vodafone Idea, Adani Transmission and Hindustan Aeronautics were up 2% to 5% on the BSE in Muhurat trading on Saturday evening.

from Markets https://ift.tt/36Dn5Rh

Valiant Organics falls 10% on disappointing Q2 nos; Co announces 1:1 bonus

The board also approved payment of interim dividend for the financial year 2020-21 of Rs 5 per share

from Markets https://ift.tt/32JSAIs

Tata Steel shares gain 3% on strong September quarter results

Tata Steel said it has initiated discussions with SSAB Sweden based on interest received for the potential acquisition of Tata Steel's Netherland business, including Ijmuiden steelworks

from Markets https://ift.tt/2H1lQTj

दिवाली पर फूलों की सजावट से घर में बिखेरें त्योहारों की खुशबू, इससे बनी वॉल हैंगिंग भी मेहमानों को पसंद आएंगी

इस दिवाली घर की रौनक बढ़ाने के लिए तरह-तरह के फूलों का उपयोग करें। गेंदे के खूबसूरत फूलों से आंगन, दरवाजे या खिड़कियों की शान कैसे बढ़ा सकते हैं, यहां जानिए।

मैरीगोल्ड
पूजा में मैरीगोल्ड यानी गेंदे के फूल जरूर रखे जाते हैं। पौधों पर, कांच की खाली बरनियों के अंदर, सीढ़ी पर, पेड़ की टहनियों पर गेंदें के फूल सजाए जा सकते हैं।

फूलों की माला का पर्दा
मोटा सफेद धागा लेकर बड़े-बड़े फूल पिरो सकते हैं। इन्हें दूर-दूर पिराेएंगे तो ये खूबसूरत दिखेंगे। इन्हें घर के बाहर कहीं गारलैंड कर्टेन की तरह लगा सकते हैं।

बैलून और फूल
रंग-बिरंगे फूलों की माला को बैलून के धागे के साथ पिरो सकते हैं। इसके बाद दोनों को सीलिंग पर टांग सकते हैं। माला की लंबाई अलग-अलग हो तो बेहतर है।

रिबन और फूल
फूलों को रिबन के साथ भी लगाया जा सकता है। ब्राइट रेड और पिंक रिबंस के साथ पीले या सफेद फूल ले सकते हैं। रिबंस और फूलों की लड़ियों को खिड़कियों या दरवाजों पर सजा सकते हैं।

फूलों की वॉल हैंगिंग
पेड़ की एक छोटी टहनी या स्टील की रॉड पर या कपड़ों के हैंगर का इस्तेमाल फूलों की वॉल हैंगिंग बनाने के लिए आसानी से किया जा सकता है। ब्राइट ऑरेंज फूल और गोल्डन पेपर फ्लावर्स को साथ में लगाकर हैंगिंग बनाई जा सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
On the occasion of Diwali, the fragrance of festivals can be spread in the house with the decoration of flowers, the wall hanging made from it will also be liked by the guests.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IztVPO

MUHURAT TRADING LIVE: Indices open at record highs, Sensex gains 350 points

Catch all the live updates of the Muhurat trading session Samvat 2077

from Markets https://ift.tt/35uYUW0

इसेंशियल ऑइल्स मिलाकर तैयार होती हैं अरोमा थैरेपी कैंडल्स, ये मूड लिफ्टर्स होती हैं, इससे रेस्पिरेट्री सिस्टम को नुकसान नहीं होता

दीवाली पर लोग हजारों सालाें से कैंडल्स का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। अब इन्हें केवल बिजली के विकल्प के तौर पर नहीं, कई अलग वजहों से इस्तेमाल किया जा रहा है। कैंडल्स एसेंशियल ऑइल्स के साथ जलाई जा रही हैं जिनकी अलग-अलग खुश्बू से माहौल में नई ऊर्जा भर जाती है।

ऐसे होती हैं तैयार :
- अरोमा थैरेपी कैंडल्स में तीन मुख्य चीजें पाई जाती हैं- विक, वैक्स और इसेंशियल ऑइल। विक या बत्ती वो हिस्सा है जिसे जलाया जाता है। विक या बत्ती एक पतली रस्सी की तरह पूरी कैंडल में ऊपर से नीचे तक होती हैं।
- इसेंशियल ऑइल्स केवल अरोमा थैरेपी कैंडल्स में ही इस्तेमाल होते हैं। यहां कई तरह के ऑइल इस्तेमाल किए जाते हैं और हर तेल का अलग असर होता है। यह भी ध्यान रखना चाहिए कि हर कैंडल सेफ नहीं होती और यह नेचुरल तरीके से तैयार नहीं की जाती है।

नेचुरल या ऑर्गेनिक कैंडल्स क्यों हैं बेहतर
नेचुरल अरोमा थैरेपी कैंडल्स थोड़ी महंगी हो सकती हैं, लेकिन सेहत के लिए यही अच्छी होती हैं। ये मूड लिफ्टर्स होती हैं और रेस्पिरेट्री सिस्टम को किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचाती हैं।
कैंडल बनाने में नकली वैक्स प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। ये कैंडल जब जलती हैं तो जहरीले पदार्थ छोड़ती हैं।

सूट- काले रंग का पाउडरी पदार्थ होता है जो जलती हुई कैंडल के ठीक ऊपर वाली सीलिंग पर जम जाता है। ये भी सेहत के लिए हानिकारक होता है। शोध बताते हैं कि पेट्रोलियम वैक्स नेचुरल वैक्स के मुकाबले सौ गुना ज्यादा सूट छोड़ती है।

विक- कॉटन विक ही सबसे अच्छी मानी जाती है। कैंडल्स की बत्ती यानी विक में भी हानिकारक तत्व पाए जाते हैं। जैसे लेड, जिंक वगैरह। यदि प्योर कॉटन विक न मिले तो हेंप विक ली जा सकती है।

यह भी पढ़ें :

शेफ स्पेशल दिवाली डिश:संजीव कपूर के लिए शुगर फ्री गाजर का हलवा है फेस्टिवल का परफेक्ट डेजर्ट तो कुणाल कपूर बेक्ड बादाम के कोफ्ते को मानते हैं बेस्ट

बातें काम की:इस दिवाली स्मार्ट बल्ब से करें सजावट, इन्हें मोबाइल एप से करें कनेक्ट या स्मार्ट स्पीकर से जोड़कर काम में लाएं



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aroma therapy candles are prepared by mixing essential oils, they are mood lifters, it does not harm the respiratory system.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3farNKx

Friday, 13 November 2020

शेफ रेणू दलाल बता रही हैं दीपावली की कुछ खास डिश, वे कहती हैं खाने को कई तरीके से बनाना और सर्व करना मैंने मां से सीखा

स्वर्गीय शेफ तरला दलाल फूड इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान रखती हैं। फिलहाल उनकी विरासत को तरला की बेटी रेणू दलाल आगे बढ़ा रही हैं। रेणू खाने में नए एक्पेरिमेंट पसंद करती हैं। कोरोना काल में फूड इंडस्ट्री में क्या बदलाव होंगे, दिवाली पर अपनी मां की तरह वे क्या बनाना पसंद करती हैं और अपनी कुकिंग बुक्स के जरिये किस तरह नई रेसिपीज रीडर्स के लिए पेश कर रही हैं, जैसी कई बातें जानिए यहां खुद उन्हीं की जुबानी :

मेरा जन्म मुंबई में हुआ था। बचपन से ही मुझे खेलकूद, पढ़ाई और कुकिंग का शौक था। घर में जब मां नई-नई रेसिपीज बनाती तो उस वक्त भी मैं उन्हें बहुत ध्यान से हर चीज बनाते हुए देखती थी। जब मैं छोटी थी, तब मैंने मम्मी के साथ एक कुकिंग क्लास भी जॉइन की थी। उन्हीं दिनों मेरी रुचि कुकिंग में बढ़ी।

रेणू दलाल अब तक दो कुकरी बुक्स लिख चुकी हैं।

अब तक मैंने दो कुकबुक लिखी हैं। इनका नाम 'मॉडर्न वेजिटेरियन रेसिपी' और 'सिंपल एंड डेलिशियस वेजिटेरियन रेसिपीज' हैं । इन किताबों के जरिये मैं एक बार फिर अपनी मां के खाने के स्वाद को लोगों के सामने लाना चाहती हूं। इसके अलावा मैं सोशल मीडिया पर रेसिपी के साथ ही खाने को सर्व करने और उसके प्रजेंटेशन के तरीके भी बताती हूं। खाने की सामग्री को बदलकर कैसे एक डिश को डिफरेंट टेस्ट दिया जा सकता है, ये भी मैंने अपने पोस्ट के जरिये लोगों को बताया है।

एक ही डिश को कई तरीकों से बनाना और उसे सलीके के साथ डाइनिंग टेबल पर सर्व करना मैंने मेरी मां से सीखा है। अगर घर में मेहमान आ रहे हैं तो एक ही चीज बार-बार खिलाने के बजाय उन्हें हर बार नया खिलाकर कैसे खुश किया जा सकता है, ये मुझे मां ने सिखाया। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं उनके बताए टिप्स आज भी फॉलो करती हूं।

रेणू की पहली किताब उनकी मां तरला दलाल को समर्पित थी।

मेरी मां भी हर बार दिवाली पर ऐसी कई चीजे बनाना पसंद करती थीं जो स्वादिष्ट होने के साथ ही हेल्दी भी हो। इस दिवाली कोरोना के बीच मैं लोगों को रोज़ फ्लेवर्ड श्रीखंड और बीटरूट हलवा बनाने की सलाह देती हूं। इससे आपको एकदम नया टेस्ट मिलेगा। ये डेजर्ट पौष्टिक होने की वजह से घर में सबको पसंद भी आएंगे।

नमकीन में पालक ढोकला बनाएं। ये कम समय में बन जाता है। लो कैलोरी होने की वजह से भी इसे काफी पसंद किया जाता है। इसके अलावा नो बेक ओरियो टार्ट्स, बेक्स योगर्ट, चॉकलेट पानी पूरी, वेफल्स इडली डिलाइट और मैक्सिकन पानी पूरी बनाए जा सकते हैं।

वैसे तो मां की बनाई हर डिश मुझे पसंद है। लेकिन बचपन में वे मेरे लिए केक विद आइसक्रीम और वेफल्स बनाती थीं, इसका लाजवाब स्वाद आज भी मेरी जुबान पर है। अगर हम कोरोना काल के बाद फूड इंडस्ट्री में आए बदलाव की बात करें तो कुछ समय बाद निश्चित रूप से एक बार फिर लोग बाहर का खाना पसंद करने लगेंगे। हाइजीन का ख्याल रखते हुए रेस्टोरेंट अपने कस्टमर्स को बेहतर तरीके से खाना सर्व के साथ ही अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराएंगे।

उन्होंने अपनी मां से सीखा खाना बनाने का आसान तरीका।

मैंने मेरी पहली किताब अपनी मां को समर्पित की। उसमें मैंने इतनी सिंपल रेसिपीज लिखी हैं, जो मेरी मां कम समय में आसानी से बना लेती थीं। इसमें ट्रेवल से लेकर फ्यूजन रेसिपीज हैं। मेरी दूसरी किताब में मैंने ग्लूटेन फ्री और न्यूट्रीशन से भरपूर रेसिपीज को बढ़ावा दिया है। मैंने अपनी बुक्स के जरिये फूड प्रजेंटेशन के बारे में भी रीडर्स को बताया है। सच तो यह है कि मुझे कुकिंग बुक्स लिखना बहुत अच्छा लगता है। अपनी दो किताबों के बाद मैं तीसरी किताब लिखना चाहती हूं। साथ ही सोशल मीडिया पर फूड लवर्स के लिए नई रेसिपीज बताना चाहती हूं।

आज फूड इंडस्ट्री में महिलाओं के बजाय पुरुष शेफ की संख्या अधिक है। मुझे लगता है इसकी वजह ये है कि एक शेफ को ज्यादा ट्रेवल करना होता है या घर से बाहर ज्यादा वक्त बिताना पड़ता है। घर के बाहर ज्यादा वक्त देने की वजह से महिलाएं शेफ के पेशे को पुरुषों के बजाय कम अपनाती हैं।

रेणू को इस बात की खुशी है कि वे मां के बताए टिप्स आज भी फॉलो कर रही हैं।

जो लड़कियां फूड इंडस्ट्री में अपना करिअर बनाना चाहती हैं, उनमें धैर्य होना जरूरी है। आपको खाना बनाने का शौक हो, साथ ही नई डिश और हर डिश के साथ कई तरह के प्रयोग करना भी आपको आना चाहिए। होटल मैंनेजमेंट का कोर्स करके आप अपना रेस्टोरेंट शुरू कर सकती हैं या होटल इंडस्ट्री में नाम कमा सकती हैं।

यह भी पढ़ें :

शेफ स्पेशल दिवाली डिश:संजीव कपूर के लिए शुगर फ्री गाजर का हलवा है फेस्टिवल का परफेक्ट डेजर्ट तो कुणाल कपूर बेक्ड बादाम के कोफ्ते को मानते हैं बेस्ट

कुछ मीठा हो जाए:दिवाली पर शिल्पा ने शेयर की पोहा लड्‌डू की रेसिपी, लो कैलोरी ये डिश आपका वेट भी मेंटन रखेगी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रेणू कहती हैं कि मेरी मां भी हर बार दिवाली पर ऐसी कई चीजें बनाना पसंद करती थीं, जो स्वादिष्ट होने के साथ ही हेल्दी भी हों।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2K8JHll

अदरक-मिर्च का पराठा घर में सबको आएगा पसंद, सिर्फ आधे घंटे में बन जाएंगे 10 से 12 पराठे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Everyone will like ginger-chilli paratha at home, 10 to 12 parathas will be prepared in just half an hour


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Upw96X

अदरक-मिर्च का पराठा घर में सबको आएगा पसंद, सिर्फ आधे घंटे में बन जाएंगे 10 से 12 पराठे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Everyone will like ginger-chilli paratha at home, 10 to 12 parathas will be prepared in just half an hour


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Upw96X

Market Wrap, Nov 13: Here's all that happened in the markets today

The domestic equity market ended Friday's session, the last trading day of Samvat 2076 on a positive note after swinging between gains and losses during the day

from Markets https://ift.tt/2GYHc3R

BSE signs MoU with premier bullion trade associations across India

These associations collectively represent close to 2,200 members, engaged in retail sale and trade of bullion

from Markets https://ift.tt/3eUfCB8

Gold rises Rs 241, silver gains Rs 161 on festival buying: HDFC Securities

Silver also gained Rs 161 to Rs 62,542 per kg, compared with Rs 62,381 per kg on Thursday

from Markets https://ift.tt/2Io98Pn

Sensex, Nifty end higher as banks return to gains after early sell-off

Gains among banking stocks have helped the main Nifty index rise over 19% so far this month

from Markets https://ift.tt/3nmCYCE

दिवाली पर शिल्पा ने शेयर की पोहा लड्‌डू की रेसिपी, लो कैलोरी ये डिश आपका वेट भी मेंटन रखेगी

इस दिवाली सबसे ज्यादा जिस बात पर ध्यान दिया जा रहा है, वो है कोरोना काल के बीच आपकी सेहत। इस लिहाज से खाने के कई ऐसे ऑप्शंस पेश किए जा रहे हैं जो टेस्टी होने के साथ ही हेल्दी भी हैं। ऐसे ही हेल्दी रेसिपी दिवाली पर बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्‌टी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये शेयर की है।

इस त्योहार घर में बनने वाले ट्रेडिशनल लड्‌डू के बजाय पोहा लड्‌डू स्वास्थ्य के नजरिये से ज्यादा फायदेमंद हैं। शिल्पा के अनुसार, ''इस साल दिवाली पर हमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालना करना है, मास्क और सैनिटाइजिंग प्रोटोकॉल के साथ दिवाली सेलिब्रेट करना है। लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि आप स्वादिष्ट लड्‌डू न खाएं। आपके लिए पेश है पोहा लड्‌डू। इसमें आयरन की भरपूर मात्रा है। यह ग्लूटेन फ्री है। इसे बनाने में रिफाइंड शुगर का इस्तेमाल भी नहीं किया गया है। ये मेरी तरफ से आप सभी लोगों के लिए दिवाली गिफ्ट है''।

पोहा लड्‌डू बनाने के लिए शिल्पा ने पोहे को हल्का ब्राउन होने तक सेंक लिया। फिर इसमें सिका हुआ खोपरा, गुड़, किशमिश, बादाम, अलसी और घी मिलाया। इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाकर लड्‌डू बनाएं। लो कैलोरी यह डिश आपका वेट भी मेंटेन रखती है।

यह भी पढ़ें :

शेफ स्पेशल दिवाली डिश:संजीव कपूर के लिए शुगर फ्री गाजर का हलवा है फेस्टिवल का परफेक्ट डेजर्ट तो कुणाल कपूर बेक्ड बादाम के कोफ्ते को मानते हैं बेस्ट

आज क्या बनाऊं:अगर आप स्पाइसी खाने के शौकीन हैं तो बनाएं दिवानी हांडी, सिर्फ आधे घंटे में हो जाएगी तैयार



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shilpa shares Poha laddu recipe on Diwali, low calorie dish will keep your weight also


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36uzAi8

Info Edge gains 9% in three days, hits record high post Q2 results

The management said it was seeing gradual recovery of billings across all businesses

from Markets https://ift.tt/2IvKvjs

Bharat Forge declines 11% in 3 days after subdued September qtr results

The management said consolidated quarterly weak financials reflect the full impact of Covid-19 lockdown on the company's overseas manufacturing operations in Europe and North America

from Markets https://ift.tt/3eWR5vo

संजीव कपूर के लिए शुगर फ्री गाजर का हलवा है फेस्टिवल का परफेक्ट डेजर्ट तो कुणाल कपूर बेक्ड बादाम के कोफ्ते को मानते हैं बेस्ट

दीपों का त्योहार आते ही घर में कई तरह के पकवान बनने लगते हैं। वैसे तो हर बार ट्रेडिशनल डिशेज बनाई जाती हैं। लेकिन इस बार महामारी की वजह से लोग इन पारंपरिक डिशेज के अलावा इम्यूनिटी बढ़ाने वाली डिशेज बनाने पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। पांच दिन चलने वाले इस त्योहार के लिए हमारे देश के शेफ भी अपनी खास डिशेज रीडर्स के लिए शेयर कर रहे हैं। ये घर में सबको पसंद आएंगी।

शेफ संजीव कपूर : शुगर फ्री गाजर का हलवा

ठंड की शुरुआत होते ही घरों में गाजर का हलवा बनने का लगता है। ऐसे में दिवाली की जगमग के बीच इस डिश का अपना ही मजा है। शुगर फ्री गाजर का हलवा इस फेस्टिवल सीजन की परफेक्ट डिश है जिसे संजीव कपूर खासतौर से दिवाली की पार्टी में सर्व करने की सलाह देते हैं।

कुणाल कपूर : बेक किए हुए बादाम के कोफ्ते
इसे बनाने के लिए मैश किए हुए आलू, बादाम, दूध और अंडे की जरूरत होती है। इसे बनाने के बाद बेक करें। बेक किए हुए कोफ्तों को आप नाश्ते के तौर पर खाएं या करी में डालकर डिनर के लिए तैयार करें। कुणाल इस डिश को डिनर पार्टी के लिए भी बेस्ट मानते हैं।

सारांश गोयला : क्रीम चीज़ कबाब विद वर्की पराठा
क्रीम वाला दही, कॉटेज चीज़, क्रीम चीज़, क्रेनबैरीज, हरी मिर्च, ड्राई फ्रूट्स, केसर और मसालों को मिलाकर बनाया जाता है क्रीम चीज़ कबाब। इसे गर्मागर्म वर्की पराठें के साथ सर्व करें। दिवाली डिनर गेट टूगेदर के लिए ये आइडिया परफेक्ट है।

यह भी पढ़ें :

आज क्या बनाऊं:सब्जियों को मिक्स करके बनाएं घंटे तरकारे, सूखे मसाले डालकर चावल के साथ सर्व करें

आज क्या बनाऊं:इस दिवाली छेना पोड़ा से करें मेहमानों का मुंह मीठा, सिर्फ आधे घंटे में हो जाएगी तैयार



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
For Sanjeev Kapoor, Sugar Free Carrot Halwa is the festival's perfect dessert, while Kunal Kapoor considers Baked Almond Kofte the best


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kssz6u

Thursday, 12 November 2020

Ceramic tiles makers in focus; Kajaria, Cera Sanitaryware hit 52-week highs

Ceramic tiles companies reported resilient Q2FY21 reported numbers as organised tiles players exhibited stronger recovery back to pre-Covid volumes

from Markets https://ift.tt/3lry7Q5

Jubilant FoodWorks hits new high on healthy operational performance in Q2

The company said its EBITDA margins increased by 290 basis points year-on-year at 26.7 per cent in Q2FY21

from Markets https://ift.tt/35oNqDw

BSE Smallcap index hits 52-week high; CARE Ratings zooms 47% in 8 days

Indiabulls Real Estate, STC India, Gati, Puravankara, IG Petrochemicals, Apcotex Industries, CARE Ratings, NRB Bearings and Somany Ceramics gained up to 16 per cent in intra-day on the BSE

from Markets https://ift.tt/32Fqgai

Eicher Motors rallies 5%, hits fresh 52-week high post Q2 results

The management said production levels are at 70,000 units/month now, while bookings number were encouraging at 1.25 lakh units, including 8,000 units for newly-launched Meteor.

from Markets https://ift.tt/3lsTsIR

Indiabulls Real Estate extends gain as Jhunjhunwala's firm buys stake

On November 12, Rare Enterprises purchased 5 million equity shares of Indiabulls Real Estate at Rs 57.73 per share via open market transaction

from Markets https://ift.tt/3kt6AfN

Indiabulls Real Estate extends gains as Jhunjhunwala's firm buys stake

On November 12, Rare Enterprises purchased 5 million equity shares of Indiabulls Real Estate at Rs 57.73 per share via open market transaction

from Markets https://ift.tt/3kpPnnl

Stocks to watch: RIL, Wipro, Eicher Motors, Tata Steel, Grasim, TCS, ONGC

Here's a list of stocks that may trade actively in today's session.

from Markets https://ift.tt/2ImNtHl

Gold prices today Rs 53,620 per 10 gm, silver trending at Rs 62,700 a kg

In New Delhi, the gold price of 22-carat fell to Rs 49,250 per 10 gm, while in Chennai it fell to Rs 47,610

from Markets https://ift.tt/3ktcaP2

Here's a Bull Spread Strategy on Exide Industries by HDFC Securities

Long build up is seen in the Exide Futures' where we have seen 7 per cent rise in the Open Interest with price rising by 4 per cent

from Markets https://ift.tt/35qPDhL

Market Ahead, Nov 13: Top factors that could guide markets today

Investors may opt for a stock-specific approach while also reacting to key macro numbers

from Markets https://ift.tt/3eSBU6v

Adani Green Energy, Laurus Labs, among top value creators in Samvat 2076

Meanwhile, Dr Reddy's Laboratories, Cipla, Infosys, HCL Technologies were up between 25 per cent and 75 per cent.

from Markets https://ift.tt/2UmwB5L

Top stock picks by Nilesh Jain of Anand Rathi: Buy Coforge, Divis Labs

The momentum indicator RSI has also breached the falling trend line and MACD provided a fresh buy crossover on the daily chart which hints of further positive momentum in Divis Labs

from Markets https://ift.tt/3klHK1e

MARKET LIVE: SGX Nifty indicates a gap-down start for benchmark indices

Live market updates: A total of 504 companies including ONGC, Tata Steel, Eveready Industries, and Future Retail are set to declare their results today

from Markets https://ift.tt/3kzWf1L

Economic recovery after Covid-19 shock make Samvat 2077 shimmer with hope

Improved economic performance, better corporate earnings, and a likely global economic recovery could be the comforting factors for the markets in Samvat 2077

from Markets https://ift.tt/3eSpxY9

अगर आप स्पाइसी खाने के शौकीन हैं तो बनाएं दिवानी हांडी, सिर्फ आधे घंटे में हो जाएगी तैयार



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If you are fond of spicy food, then prepare Divani Handi, it will be ready in just half an hour


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36sJX6g

इस दिवाली स्मार्ट बल्ब से करें सजावट, इन्हें मोबाइल एप से करें कनेक्ट या स्मार्ट स्पीकर से जोड़कर काम में लाएं

दीपावली की सजावट में इस साल स्मार्ट बल्ब अहम रोल निभाएंगे। वजह साफ है कि अब इनकी कीमत सभी की पहुंच में आने लगी है और खूबियां तो इनमें तमाम हैं। जानिए, स्मार्ट बल्ब से जुड़ी कुछ खास बातें।

1. स्मार्ट बल्ब सामान्य बल्ब से काफी अलग होता है। इनमें आमतौर पर एलईडी का उपयोग होता है जिनकी उम्र आम बल्ब की तुलना में अधिक होती है। इसी वजह से यह कम बिजली की खपत में ज्यादा रोशनी देते हैं। इन्हें आम सॉकेट में ही लगाया जा सकता है।

2. इन्हें मोबाइल एप से तो कनेक्ट कर ही सकते हैं, स्मार्ट स्पीकर से भी आसानी से जोड़ा जा सकता है। एमेजॉन इको, गूगल नेक्स्ट, एपल होमपॉड जैसे किसी भी प्रोडक्ट से इन्हें कनेक्ट कर सकते हैं। हर बल्ब के लिए अलग प्रोग्रामिंग इसमें संभव है, इसलिए पूरे घर की रोशनी को एक जगह बैठे-बैठे कंट्रोल कर सकते हैं। वाई-फाई कनेक्शन इनके लिए जरूरी होता है।

3. स्मार्ट बल्ब रंग बदल सकता है, रोशनी को कम या ज्यादा कर सकता है। आपके बोलने पर ऑन या ऑफ भी हो सकता है। इन्हें टाइमर लगाकर भी ऑन-ऑफ किया जा सकता है। हर जगह के अनुसार उनका उपयोग बदल सकता है। जैसे बेडरूम में सोते समय आप लेटे-लेटे ही ‘एलेक्सा’ से इसे बंद करवा सकते हैं। इसी तरह आंगन में इसे लगा रखा है तो किसी आहट पर अपने कमरे से ही इसे स्मार्ट स्पीकर की मदद से ऑन करवा सकते हैं। यह आपके इशारों पर काम करता है।

4. अगर आप स्मार्ट बल्ब खरीदना चाह रहे हैं तो यह जरूर ध्यान रखें कि जो भी प्रोडक्ट लें उसमें स्मार्ट शेड्यूलिंग जरूर हो, जिससे उन्हें मनचाहे समय पर ऑफ या ऑन किया जा सके। दूसरी महत्वपूर्ण बात यह कि इसमें मल्टीपल लाइटिंग ऑप्शन होना चाहिए जिससे आप वॉर्म, कूल जैसे माहौल बदल सकें।

5. नौ से 12 वॉट के स्मार्ट बल्ब पर्याप्त रोशनी देते हैं, जितना ज्यादा वॉट उतनी अधिक रोशनी। इनकी कीमत 400 रुपए से शुरू होकर 1100 तक हो सकती है। ऑनलाइन खरीदेंगे तो अच्छे डिस्काउंट मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें :

वोकल फॉर लोकल:त्रिपुरा की महिलाओं का स्व सहायता समूह बांस से बना रहा मोमबत्तियां, पाइनेपल जैम और ऑर्गेनिक चीजों से हो रही अच्छी कमाई

मेयोनीज के 5 इस्तेमाल:दरवाजों के हिंजेस पर मेयोनीज लगाने से आवाज़ आना बंद होती है, दीवारों से क्रेयॉन्स के निशान मिटाने में यह मदद करता है

दीवाली से जागी उम्मीद:अगरतला की 25 महिलाएं मोमबत्ती बनाकर कर रहीं अच्छी कमाई, उन्हें उम्मीद है फेस्टिवल सीजन में लॉकडाउन की वजह से बिगड़े हालात सुधरेंगे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Decorate with smart bulbs this Diwali, use them with mobile app or connect with smart speakers.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36xGcfA

Indians may soon be able to tap LRS route for MF, AIF play in Gujarat IFSC

A 7-member committee recommended a host of measures for enhancing retail participation in the IFSC

from Markets https://ift.tt/36tiXmT

Market Wrap, Nov 12: Here's all that happened in the markets today

Indian economy, the FM said, is seeing a "strong recovery" taking root in the economy, as seen by increased goods and service tax collections and other metrics

from Markets https://ift.tt/3kkxu9n

Agri-related stks in focus; Deepak Fertilisers, Advanced Enzyme up over 5%

Rallis India, Coromandel International and RCF were up in the range of 2 per cent to 4 per cent.

from Markets https://ift.tt/3nlBFUf

एक पायलट ने नौकरी छूटने पर शुरू किया फूड स्टॉल, कैप्टन की यूनिफॉर्म में खाना सर्व करने पर मिली इतनी शोहरत जिसकी बिल्कुल उम्मीद नहीं थी

कोरोना वायरस महामारी की वजह से जिन लोगों ने अपनी नौकरी खोई उनमें बड़ी संख्या टूरिज्म इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों की भी रही। इसके चलते आज कई लोग बेरोजगार हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो नए बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं। ऐसे ही लोगों में मलेशियन पायलट अजरिन मोहम्मद जवावी भी शामिल हैं। इन्होंने पायलट की नौकरी छूटने पर अपने फूड बिजनेस की शुरुआत की।

44 साल के अजरीन कहते हैं-''मुझे मेरी कंपनी से हटा दिया गया। फिर मेरे पास कोई काम नहीं था। ऐसे में यह फूड स्टॉल मैंने अपनी आय का जरिया बनाया''। चार बच्चों के पिता अजरीन अपने स्टॉल पर कई मलेशियन डिशेज जैसे करी नूडल्स, लस्का और कई फलों को मिलाकर बनाई गई डिश रोजक बेचते हैं। अजरीन ने जब ये काम शुरू किया था, तब कभी सोचा भी नहीं था कि उन्हें इतनी शोहरत मिलेगी।

एक फोटोग्राफर ने अजरीन के कैप्टन की ड्रेस में फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया। अपने फूड स्टॉल को अजरीन ने 'कैप्टन कॉर्नर' नाम दिया। वे अपने स्टॉल पर व्हाइट यूनिफॉर्म के साथ ब्लैक हैट पहनकर जब ग्राहकों को खाना सर्व करते हैं तो उन्हें बहुत खुशी होती है। अजरीन के अनुसार ''मेरी ड्रेस से आकर्षित होकर इस स्टॉल पर आने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है। इसके अलावा इस स्टॉल का खाना भी ग्राहकों को काफी पसंद आता है''। इस स्टॉल के लिए खाना बनाने में अजरीन की बीवी लातून नोराल्यानी उनकी पूरी मदद करती हैं।

अजरीन कहते हैं- ''मेरा ये स्टॉल उन सभी लोगों को मुश्किल हालातों से लड़ने की प्रेरणा देता है जिनकी नौकरी छूट गई या जो इस वक्त बेरोजगार हैं। जिंदगी में आने वाली चुनौतियों को स्वीकार करना जरूरी है। इनसे हार मानकर मत बैठो। मुझे लग रहा है जैसे मैं अभी भी हवाई यात्रा कर रहा हूं''।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
A pilot started a food stall after leaving the job, so much fame was not expected when he served food in Captain's uniform.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32Cwyao

Realty shares rebound after FM announces measures to boost sector

Godrej Properties, Oberoi Realty, Prestige Estates and Brigade Enterprises from the Nifty Realty index were up 1 per cent each, recovering by upto 2 per cent from their respective intra-day's low.

from Markets https://ift.tt/3lnqtGo

Real estate sector propels PE/VC deal activity in October, says report

Private equity exits have witnessed a slowdown

from Markets https://ift.tt/3pnVGf1

Wednesday, 11 November 2020

Indian rupee set to return near pre-Covid-19 levels by March, says Nomura

Nomura expects the rupee to bounce back to 72 per dollar by end-March, a level last seen in February

from Markets https://ift.tt/35noSL7

Exclusive: Gold market authority threatens to blacklist UAE, other centres

The world's most influential gold market authority is threatening to stop bullion from countries including UAE entering the mainstream market if they fail to meet regulatory standards, a letter showed

from Markets https://ift.tt/3nhDUbu

Aviation stks in focus; InterGlobe Aviation hits 52-wk high; SpiceJet up 6%

The ministry had said last week that the Indian airlines can operate maximum 60% of their pre-Covid domestic passenger flights till February 24 next year due to the prevailing coronavirus situation

from Markets https://ift.tt/38zpMGh

Time to buy gold this Dhanteras? Analysts see price hitting Rs 67,000/10gm

With accommodative global central bank policies and stimulus, analysts expect gold prices to do well going ahead

from Markets https://ift.tt/3ljzdgy

Rupee slips 9 paise to 74.45 against US dollar in early trade

The rupee depreciated 9 paise to 74.45 against the US dollar in opening trade on Thursday, tracking muted domestic equities. The local unit opened at 74.44 against the greenback at the interbank forex market, then lost further ground and touched 74.45, down 9 paise over its last close. On Wednesday, the rupee declined by 18 paise to close at 74.36 against the US dollar. "The euphoria around a Joe Biden victory (in the US presidential election) and a vaccine becoming available by the year-end seems to be slowly settling down, said Abhishek Goenka, Founder and CEO, IFA Global. The overall risk sentiment, however, continues to remain positive, he said, adding that the dollar though has made a comeback against majors and commodity currencies. The dollar index, which gauges the greenback's strength against a basket of six currencies, fell 0.02 per cent to 93.02. On the domestic equity market front, the 30-share BSE benchmark Sensex was trading 202.76 points lower at 43,390.91, and the

from Markets https://ift.tt/3pl0q4N

लिसिप्रिया कांगुजम ने सरकार से दिल्ली में हेल्थ इमर्जेंसी लगाने की अपील की, दीवाली पर वायु प्रदूषण से बचने के लिए पटाखे न जलाने का दिया संदेश

लिसिप्रिया कांगुजम की उम्र 9 साल है। दिल्ली में हो रहे जलवायु परिवर्तन के खिलाफ वह अभियान चला रही हैं। हाल ही में जब शहर में वायु प्रदूषण बढ़ा तो इस बच्ची ने सरकार से दिल्ली में हेल्थ इमर्जेंसी लगाने की अपील की है। उसने ट्विटर अकाउंट के जरिये अपनी बात रखी। उसने कहा - ''मैं सभी लोगों से दीवाली पर पटाखे न जलाने की अपील करना चाहती हूं क्योंकि इससे वायु प्रदूषण बढ़ता है जो सेहत के लिए बहुत हानिकारक है। हर साल लाखों बच्चे वायु प्रदूषण की वजह से अपनी जान गवां देते हैं''। उसने अपनी बात को एक कार्ड बोर्ड पर लिखकर व्यक्त किया।

लिसिप्रिया मणिपुर की रहने वाली हैं। प्राकृतिक आपदाओं के चलते वे इस दिशा में प्रयास करने के लिए जागरूक हुईं। 2015 में नेपाल में आए भूकंप की खबरें देखकर उनका दिल दहल गया।

उन्होंने परिवार के साथ इंफाल से काठमांडू तक सहायता पहुंचाई। 2016 में जब वे दिल्ली आईं तो यहां की गंदगी और प्रदूषण को देखकर इसके खिलाफ मुहिम छेड़ी। जब वह ओडिशा गईं तो वहां पर लगातार टिटी जैसे तूफानों ने उन्हें पर्यावरण सुधारने पर विचार करने को मजबूर किया।

लिसिप्रिया ने वायु प्रदूषण के खिलाफ 'द चाइल्ड मूवमेंट' की भी शुरुआत की है। पिछले महीने इस बच्ची ने दिल्ली के विजय चौक में वायु प्रदूषण के खिलाफ आवाज उठाई थी। कांगुजम एक अभियान चला रही हैं ताकि स्कूलों में क्लाइमेट चेंज एक अनिवार्य विषय के तौर पर शामिल किया जाए। ये बच्ची अब तक 21 देशों की यात्रा कर चुकी है। उन्होंने कई नेशनल और इंटरनेशनल समारोह में क्लाइमेंट चेंज पर अपनी राय बयां की है।

यह भी पढ़ें :

रंग लाई तीन महीने की मेहनत:मिशेल का सबसे लंबी भुल भुलैया बनाकर गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम, उसने कहा इसे सॉल्व करने के लिए आपके पास बहुत सारा वक्त होना जरूरी है

लॉकडाउन में भी जारी रहा इनका मिशन:भिलाई की 49 वर्षीय डिंपल कौर अब तक स्कूल, कॉलेज और झुग्गियों में बांट चुकी हैं 5 लाख सैनिटरी पैड्स, लोगों ने नाम दिया 'पैड दीदी'

वोकल फॉर लोकल:त्रिपुरा की महिलाओं का स्व सहायता समूह बांस से बना रहा मोमबत्तियां, पाइनेपल जैम और ऑर्गेनिक चीजों से हो रही अच्छी कमाई



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lisipria Kongujam appealed to the government to set up a health emergency in Delhi, giving a message not to burn firecrackers to avoid air pollution on Diwali


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kl64jL

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM