Saturday, 14 December 2019

Six of top-10 firms add Rs 65,060 cr in m-cap; RIL, HDFC top gainers

In the broader market, the BSE 30-share Sensex advanced 564.56 points or 1.39% last week

from Markets https://ift.tt/34lfQul

GDP and IIP gap may widen to over 900 bps in third quarter, says Moody's

In fact, the gap between the two macro variables is likely to reach its highest level since the 2008 Lehman Brothers crisis

from Markets https://ift.tt/2LVjXa6

सर्दियों में जब गेस्ट काे विंटर हाई टी के लिए इंवाइट करें तो इन बातों का रखें ध्यान

लाइफस्टाइल डेस्क. ‘ऑफ्टरनून टी' या दोपहर की चाय वैसे तो ब्रिटिश रिवाज़ है लेकिन अब इसे भारत में भी अपनाया जा रहा है। ठंड के दिनों में घर की छत, बालकनी या गार्डन की गुनगुनी धूप में दोस्तों के साथ बैठकर दोपहर की चाय का आनंद लिया जा सकता है। लाइफस्टाइल एक्सपर्ट मानसी पुजारा बता रही हैं घर पर हाई-टी की तैयारी कैसे करें...

ऐसे करें तैयारी

  • पार्टी किट : हाई टी में इस किट से काफी सुविधा हो जाती है। केक स्टैंड को सेंटरपीस बनाया जा सकता है। अपनी महंगी क्रॉकरी और चाइनावेयर निकाल सकते हैं। पैटर्न्स मैच ना हों तो भी सेटिंग स्टाइलिश लगेगी। सर्विंग के लिए टी-पॉट, टी-कप्स, कटलरी और केक स्लाइसर्स की भी जरूरत पड़ सकती है।
  • सजावट : टेबल छोटी है तो एक्सटेंड करके टेबल क्लॉथ बिछाएं। छोटे गेट-टुगेदर्स के लिए स्पॉटेड, स्ट्राइप्ड और फ्लोरल फैब्रिक टेबल क्लॉथ मिल जाते हैं। घर पर ही थोड़े कुकीज बनाकर रखे जा सकते हैं और मेहमानों को एक पेपरबैग में रिटर्न गिफ्ट की तरह दे सकते हैं।
  • वेलकम टी : सुनिश्चित करें कि टेबल पर शकर और दूध पहले से मौजूद हो। मेहमानों के बैठते ही चाय सर्व कर दें। वराइटी भी हो। जैसे- पिपरमेंट, ऑरेंज, कैमोमिल, फ्रूट, हर्बल, ग्रीन और क्लासिक ब्लैक टी। किसी खास चाय से भी स्वागत कर सकते हैं।

फूड मेन्यू में रखें वैरायटी

  • दोपहर की चाय में फिक्स्ड मेन्यू नहीं होता है लेकिन सैंडविच और केक की उम्मीद जरूर की जाती है। आप चाहें तो पेस्ट्री, पैटी और बिस्किट भी रख सकते हैं।
  • जैम : टी-पार्टी में कई अलग-अलग तरह के जैम भी रखे जा सकते हैं। ब्लैककरंट, स्ट्रॉबेरी, एपल, गुआवा और पाइनैपल जैम अमूमन सभी को पसंद आ जाते हैं।
  • टी-केक और बन्स : एप्रिकॉट जैम लगाकर बन्स को प्रोफेशनल फिनिश दी जा सकती है। इसके अलावा इन्हें स्लाइस करके, बटर लगाकर भी सर्व किया जा सकता है।

टी-पार्टी के एटिकेट्स

  • होस्ट को निमंत्रण में समय, जगह और ड्रेस कोड स्पष्ट करना चाहिए। मेहमानों को भी समय पर पहुंचने की कोशिश करनी चाहिए।
  • इस तरह के आयोजन में वैसे तो तोहफा देने का रिवाज नहीं होता है, लेकिन अगर होस्ट के लिए आप कोई खास चाय पत्ती ले जा सकते हैं, तो जरूर लेकर जाना चाहिए।
  • अपनी प्लेट में बहुत सारा खाना ना रखें। टी पार्टी में अमूमन स्नैकिंग ही की जाती है, पूरा मील नहीं लिया जाता।
  • आप खड़े हैं तो कप-सॉसर दोनों हाथ में लें। एक हाथ में कप और दूसरे में सॉसर होना चाहिए।
  • टेबल पर या सॉसर में चम्मच ना रखें। इस तरह चाय के दाग लिनन पर लग सकते हैं।

टेबल सेट करते समय थीम ध्यान रखें

  • सबसे पहले एक परफेक्ट टेबल क्लॉथ की तलाश करें। यदि थीम तय है तो उसी के अनुसार टेबल क्लॉथ चुनें। साफ-सुथरा सफेद लिनन भी बिछा सकते हैं। इस तरह बाकी सजावट के लिए मूड सेट होता है।
  • टेबल गोल हो या चौकोर, टी-पॉट होस्ट के पास ही रखा होना चाहिए जिससे उसे आसानी से उठाया जा सके। होस्ट ही मेहमानों को चाय सर्व करेगा। क्रीम और शुगर के कटोरे भी आसपास होने चाहिए।
  • हर सीट के सामने एक टी-कप, सॉसर, टी-स्पून, स्नैक प्लेट और नैपकिन होना चाहिए।

इस तरह बनेगी परफेक्ट चाय

  • आदर्श स्थिति में मेहमानों को चाय टी-पॉट से ही सर्व करनी चाहिए।
  • सबसे पहले गर्म पानी टी-पॉट में डालें और दस सेकंड तक पॉट में रहने दें। टी- पॉट को आप इस तरह चाय के लिए तैयार करते हैं। यह ट्रिक अपनाकर चाय को जल्दी ठंडा होने से भी बचाया जा सकता है। उस पानी को फेंक दें।
  • अब चाय की पत्ती या टी-बैग को पॉट में डालें। ऊपर से गर्म पानी डालें और चाय को वराइटी अनुसार ब्रू होने दें। सर्व करने से पहले पत्ती को छान लें।
  • मेहमानों को पिपरमेंट, ऑरेंज, डार्जलिंग, जास्मिन टी सर्व की जा सकती है। चाय को मीठा करने के विकल्प दिए जा सकते हैं। जैसे- शुगर क्यूब्स, ब्राउन शुगर, शहद या स्टीविया। साथ में दूध या क्रीम रखना ना भूलें।

टी-पार्टी फूड

  • टी-पार्टी फूडसर्व करने के लिए कम से कम बर्तनों का उपयोग होना चाहिए। आम तौर पर सैंडविच, मफिन्स, स्कोन्स और केक सर्व किए जाते हैं।
  • टी-पार्टी सैंडविच के लिए सॉफ्ट व्हाइट या ब्राउन ब्रेड का इस्तेमाल किया जाता है। ब्रेड के किनारे हटा दिए जाते हैं। कुकुंबर सैंडविच सबसे खास माने जाते हैं।

प्लानिंग टिप्स

  • तारीख तय करने के बाद मेहमानों को निमंत्रण भेज सकते हैं। यह निमंत्रण बेहद साधारण या बेहद खास हो सकता है। निमंत्रण में एक टी-बैग रखकर आप पार्टी का मूड सेट कर सकते हैं।
  • कई तरह की चाय और उससे संबंधित एसेसरीज़ खरीद लें। मेहमानों के लिए कई तरह की चाय ब्रू करने के लिए आपको कई टी-पॉट्स लगेंगे।
  • पार्टी में मीठे और नमकीन दोनों तरह के स्नैक्स सर्व होने चाहिए। अगर पार्टी इन-बिटवीन मील है तो कम स्नैक्स हों लेकिन अगर मील के समय पर है, तो ज्यादा स्नैक्स होने चाहिए।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
When the guest invites for winter high tea in winter, keep these things in mind


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2tdBZh7

स्क्रब हमेशा हल्के हाथ से करें और अंत में स्किन पर मॉस्चराइजर जरूर लगाएं; ओवर-एक्सफोलिएट ना करें

लाइफस्टाइल डेस्क. केमिकल पील्स और लेज़र फेशियल्स स्किन के लिए फायदेमंद तो बहुत होते हैं लेकिन जेब पर भारी भी पड़ते हैं। इसलिए अब घर पर ही फेशियल लिए जा रहे हैं। लेकिन इसके लिए भी स्किल की जरूरत तो पड़ती ही है। बेहतर असर के लिए फेशियल करने का सही तरीका जानना जरूरी है। ब्यूटी एक्सपर्ट अमी कैप्रिहन से जानिए फेशियल करते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है...

घर पर ऐसे ले सकते हैं फेशियल…

01 स्किन क्लेंसिंग- चेहरा धोकर स्किन को फेशियल के लिए तैयार कर लें। स्किन जब धूलमिट्टी, ऑइल और मेकअप फ्री रहती है, तभी इंग्रीडिएंट्स को अच्छी तरह एब्जॉर्ब कर पाती है। ऑइल मसाज क्लेंजिंग करने के बाद फोमिंग क्लेंसर से भी चेहरा साफ कर सकते हैं।

क्या ना करें- चेहरा ओवर-वॉश ना करें।

02 स्क्रब- एक्सफोलिएशन में स्किन को बहुत ध्यान से हैंडल करना है। खूबसूरती के नाम पर स्किन को जोर से रगड़ना या घिसना नहीं है। घर पर बने स्क्रब से चेहरा पॉलिश करके डेड स्किन निकाली जा सकती है। हार्श स्क्रब का इस्तेमाल नहीं करना है। स्क्रब अपनी स्किन के मुताबिक चुनें। स्किन ड्राय है तो शकर, शहद और गुनगुना पानी मिलाकर स्क्रब बनाकर लगाएं। स्किन ऑइली है तो ओट्स, शहद और दूध मिलाकर बना स्क्रब बना सकते हैं।

क्या ना करें- ओवर -एक्सफोलिएट ना करें

03 फेस मसाज- हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करने के बाद स्क्रब लगा सकते हैं। क्रीम से मसाज करने से स्किन के मसल्स टोन होते हैं और ब्लड सर्कुलेशन सुधरता है। स्किन टाइट और ब्राइट बनी रहती है डॉट तकनीक अपनाकर मॉस्चराइजर से भी मसाज कर सकते हैं। अपवर्ड मोशन में ही मसाज करनी चाहिए। केवल दस मिनट के लिए हल्के हाथ से मसाज करें।

क्या ना करें- केवल चेहरे की मसाज ना करें। गले की मसाज भी जरूरी है।

04 स्टीम- इससे स्किन ज्यादा ऑइली नहीं रहती और ना ही एक्ने की समस्या बढ़ने की संभावना रहती है। स्किन पर ग्लो बना रहता है। स्टीम लेने से पहले एसेंशियल ऑइल या फ्रूट पील डाल सकते हैं।

क्या ना करें- दस मिनट से ज्यादा स्टीम ना लें।

05 शीट मास्क- स्टीम लेने के बाद स्किन किसी भी इंग्रीडिएंट को आसानी से एब्जॉर्ब करती है। आप शीट मास्क का उपयोग कर सकते हैं।

क्या ना करें- नए प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ना करें।

06 मॉस्चराइज़- फेशियल के बाद स्किन पर मॉस्चराइजर ना लगाना सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है। एसपीएफ मॉस्चराइजर का इस्तेमाल करें।

क्या ना करें- स्किन को ड्राय नहीं होने देना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Always scrub with a light hand and finally apply moisturizer on the skin; Understand expert right way to experience at home


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PNHkmS

Johnson's victory could turn things for European market that lost $100 bn

The U.K. stock market, which has been among the world's strongest underweight positions in the years after the Brexit referendum surged on Friday after the election results

from Markets https://ift.tt/34r0S6c

Friday, 13 December 2019

HNIs curb flows to long-short AIFs as higher taxation pinches

Sebi data shows that commitments raised by category-III AIFs in September quarter were down 10% QoQ

from Markets https://ift.tt/2EeWWuv

UP paddy procurement up 40% to 2.75 mn tonnes so far this Kharif season

State is targetting procurement of 5 mn tonnes of the crop by Feb 2020

from Markets https://ift.tt/2YLNZm0

Market Wrap, Dec 13: Here's all that happened in the markets today

PSBs rallied today after reports suggested that the government is considering increasing the government bond investment limit of foreign portfolio investors (FPIs) to at least 10 per cent

from Markets https://ift.tt/34bfcQ0

To clear surplus stock, India exported 3.7 mn tonne sugar in 2018-19

Union minister Danve Raosaheb Dadarao said sugar mills were advised to export sugar as per their MIEQ (Minimum Indicative Export Quota) allocation

from Markets https://ift.tt/2EeAcuC

इन सर्दियों में मेंस वूलन के ये यूनिक ऑप्शंस देंगे गर्माहट

लाइफस्टाइल डेस्क. अन्य मौसम के बजाय सर्दियों में अपने लुक को स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखाना आसान नहीं होता। ऐसे में स्वेटर पहनने के कुछ हटकर आइडियाज ट्राय करें। ये वूलन वियर इन दिनों मार्केट में आसानी से उपलब्ध हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
This winter these unique options of men wool will give you new look


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34d4Grj

After 50% returns, 2020 may be even better year for Indian primary market

The 14 mainboard IPOs this year have risen by an average of more than 50% since listing, data compiled by Bloomberg show

from Markets https://ift.tt/35ih4HP

Sector watch: Nifty Realty index nears 52-week high; DLF hits 22-month high

While announcing Q2 results on November 7, DLF said the development business has been performing well, and achieved net sales of Rs 725 crore in Q2, and expects this momentum to sustain

from Markets https://ift.tt/34iO5mb

बॉलीवुड की ये पांच एक्ट्रेस अपने ड्रेसिंग सेंस से रहती हैं लाइमलाइट में

यूटिलिटी डेस्क. बॉलीवुड दीवाज अपने स्टाइल से फैशन इंडस्ट्री के लोगों को इम्प्रेस करते रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनका स्टाइल और फैशन देख फैन्स भी उन पर फिदा होने से खुद को रोक नहीं पाते। उनके कई स्टाइल ऐसे हैं जो गर्ल्स के लिए इंस्पिरेशनल बन जाते हैं। अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस के ये लुक अपनाएं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
These five Bollywood actresses live in limelight with their dressing sense


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YPjnjl

Dr Reddy's falls 5% as rival firm beats Co to US FDA approval for EluRyng

Rival firm Amneal Pharma has received approval for generic birth-control product NuvaRing from the US Food and Drug Administration.

from Markets https://ift.tt/2RTTSMa

नई-नवेली दुल्हन के लिए यूनिक साड़ियां, देखते ही ठहरेंगी नजर

लाइफस्टाइल डेस्क. साड़ी एक ऐसा परिधान है जिसे पहनकर आप एक ही समय में सेंसेशनल और पारंपरिक दोनों लग सकती हैं। इसी वजह से शादी के बाद भी नई दुल्हन के लिए साड़ी की विशाल रेंज मौजूद है। आपके ट्रेडिशनल लुक को बढ़ाने के लिए ये पांच शानदार आइडियाज ही पर्याप्त हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Unique saris for the new bride


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RPWxGS

Thursday, 12 December 2019

HDFC rallies 2% to hit all-time high of Rs 2,363; analysts remain bullish

Analysts see HDFC as a low-risk play on an improving underlying housing cycle. They believe the stock offers growth with reasonable value and should remain a core holding

from Markets https://ift.tt/2YTsZK9

Tata Motors surges 6%, hits over 6-month high; stock up 14% in two days

The stock was trading at its highest level since May 28, 2019

from Markets https://ift.tt/2t64ZHB

100 साल पुराना पेड़ काटने से पहले बौद्ध भिक्षुओं ने माफी मांगी, सम्मान से विदा किया

कैलिफोर्निया. अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में 100 साल पुराने पेड़ को काटने से पहले उसे सम्मानपूर्वक विदाई दी। बर्कले की बेनक्राफ्ट स्ट्रीट पर लगा फर का यह पेड़ बीमारी के चलते खोखला हो गया था। इसकी डालियां भी सूख गई थीं। यह कभी भी गिर सकता था। इससे राहगीरों को नुकसान पहुंच सकता था। इसके पड़ोस में स्थित बौद्ध मठ के भिक्षुओं ने इसे काटने का फैसला लिया।

पेड़ को काटने से पहले विदाई समारोह आयोजित किया गया। साथ ही एक भावुक चिट्‌ठी भी लिखी गई। इसमें लिखा, "बेनक्राफ्ट स्ट्रीट पर स्थित पेड़ और इस पर रहने वाले समस्त पक्षियों, कीट-पतंगों और आत्माओं... हम पूरे सम्मान के साथ आपसे कहते हैं कि खराब सेहत और समाज की भलाई को ध्यान में रखकर हमें आपको हटाना पड़ेगा।"

'हम आपके प्रति कृतज्ञहैं'
चिट्‌ठी में लिखा गया, "आपने निस्वार्थ भाव से एक सदी तक हम लोगों को छाया और आश्रय दिया। इसके लिए आपके प्रति कृतज्ञ हैं। आपकी आत्मा को शांति मिले। इस पेड़ पर जिन्होंने घर बसा लिया है, वो जल्द नया बसेरा खोज लें। आपके परिवार को होने वाली परेशानियों के लिए हम माफी मांगते हैं। आप सभी सुरक्षित जगह पहुंच जाएं ताकि आपकी आने वाली पीढ़ियां समृद्ध हो सकें। आप हमेशा यादों में जिंदा रहेंगे।"

  • बीमारी से ग्रस्त पेड़ को काटने के अलावा विकल्प नहीं था
  • पेड़ काटने से पहले इसके पास ही सामूहिक प्रार्थना सभा भी रखी गई
DBApp

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Before the 100-year-old tree was cut down, Buddhist monks apologized, departed with respect


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DVryB8

Chris Wood cuts India exposure; DLF replaces Godrej Properties in portfolio

Over the past few years, DLF has significantly improved its balance sheet through equity dilution

from Markets https://ift.tt/38y9T0r

Metal shares gain as Trump signs phase one trade deal with China

Hindustan Copper Limited climbed 4.8 per cent, followed by Vedanta Limited (4.37 per cent), Tata Steel (3.8 per cent), SAIL (3.6 per cent), and Jindal Steel (3.4 per cent)

from Markets https://ift.tt/2LRm2Ux

Banks surge on report govt may raise bond investment limit for FPIs to 10%

Additionally, sentiment at D-Street was bolstered by the latest amendments approved by the Cabinet Committee of Economic Affairs with respect to the Insolvency and Bankruptcy Code (IBC).

from Markets https://ift.tt/2YHn3n6

Stocks to watch: Metal stocks, Wipro, IndiGo, Bank of Baroda, Biocon

Here's a list of companies whose shares are expected to trade actively in today's session.

from Markets https://ift.tt/2PEZlUH

Commodity outlook by Tradebulls Securities: Buy lead, natural gas

Commodities outlook and stock recommendation by Bhavik Patel - Sr. Technical Analyst (Commodities), Tradebulls Securities

from Markets https://ift.tt/2rKvRN9

Market Ahead, December 13: Top factors that could guide markets today

As per reports, Trump has already signed off on an initial trade agreement with China

from Markets https://ift.tt/2sidajL

Derivative Strategy on Cholamandalam Invt & Fin Co by HDFC Securities

Primary trend of the stock is bullish where stock price is trading above its 20, 50 and 200 day SMA.

from Markets https://ift.tt/2RKHKNx

MARKET LIVE: SGX Nifty suggests positive start for benchmark indices

Catch all the live market updates here

from Markets https://ift.tt/2RKHKgv

Today's picks: From Bharti Infratel to NTPC, hot stocks to watch on Friday

Nifty, Bank Nifty, Bharti Infratel, NTPC and Hindalco

from Markets https://ift.tt/34e250t

इसरो साइंटिस्ट नितिन ने नौकरी छोड़ कृषि उपकरण बनाना शुरू किया ताकि किसानों की समस्या दूर हो; अब विदेशों से आ रही डिमांड

शरद पाण्डेय | नई दिल्ली .राजस्थान के साइंटिस्ट नितिन गुप्ता। इसरो में उनका चयन 2008 में हुआ था। लेकिन 2011 में वह नौकरी छोड़कर किसान बन गए, ताकि किसानों की समस्याओं को दूर कर सकें।
दरअसल, नितिन के स्कूल के साथी खेती करते हैं। छुटि्टयों में जब नितिन घर आते तो गांव में ग्रामीण खेती की समस्याओं पर चर्चा करते। नितिन समस्याओं का हल बताते। यहीं से उन्होंने सोच लिया कि वह भविष्य में किसानों को राहत देने के लिए अाविष्कार करेंगे।

इसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी। एक दोस्त के साथ मिलकर पहला कॉटन पिकर कृषि उपकरण बनाना शुरू किया। इसे बनाने में दो साल लगे। लेकिन सफलता नहीं मिली। फिर पहाड़ी इलाकों जैसे जम्मू-कश्मीर, लेह-लद्दाख और हिमाचल में रिसर्च की। चार माह बाद उन्होंने एप्पल पिकर बना डाला। इसे किसानों ने बहुत पसंद किया। फिर एक-एक कर 5 प्रकार के उपकरण बना डाले। जिनकी मांग ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और इजरायल से भी आ रही है। उनके ‌आविष्कार को लेकर फिक्की उन्हें बिजनेस इनोवेशन अवॉर्ड से सम्मानित कर चुका है।उन्हें सीआईआई टेक्निकल इनोवेशन इन एग्रीकल्चर अवॉर्ड, आईसीएफए में फूड एंड एग्रीकल्चर में बेस्ट फार्म टेक स्टार्टअप का अवॉर्ड मिल चुका है।

देश की पहली लिंकेज वेजिटेबल मशीन बनाई
साइंटिस्ट नितिन गुप्ता बताते हैं कि वह रिसर्च कर ऐसे उपकरण बनाते हैं, जिनका मैकेनिज्म बाजार में उपलब्ध ही नहीं होता है। कीमत भी ऐसी रखते हैं,जो एक ही सीजन में वसूल हो जाए। उन्होंने हाल ही में देश में निर्मित पहली मार्केट लिंकेज वेजिटेबल फ्रूट ग्रेडिंग मशीन बनाई है। इससे फल-सब्जियां छंटते ही आसपास के आढ़तियों के पास कलर, साइज, क्वालिटी की डिटेल्स के साथ मैसेज पहुंच जाएगा। इससे वे जरूरत के अनुसार किसानों से संपर्क कर पाएंगे।

पहले मंगलयान प्रोजेक्ट के लिए रिसर्च कर चुके; कई उपकरण बना चुके

नितिन गुप्ता श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर गांव के रहने वाले हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई यहीं से हुई, जबकि मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई चेन्नई से की। इसरो में 2008 में बतौर साइंटिस्ट चयन हुआ। 2011 में नौकरी छोड़ मास्टर ऑफ डिजाइन की डिग्री ली और स्टार्टअप शुरू किया। 2015 में पीएम द्वारा स्किल इनोवेशन में देश के टॉप-35 स्टार्टअप में उनका चयन हुआ। नितिन अब तक कॉटन पिक, खुबानी पिकर, सोलर इनसेक्ट ट्रैप, सी बकथॉर्न पिकर और मार्केट लिंकेज ग्रेडिंग मशीन बना चुके हैं। वह भारत के पहले मंगलयान प्रोजेक्ट के लिए रिसर्च कर चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ISRO scientist Nitin quit his job and started making agricultural equipment so that the problem of farmers was overcome; Now the demand coming from abroad


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LAeq8G

Wednesday, 11 December 2019

Ujjivan Small Finance Bank: Analysts still bullish despite bumper listing

The IPO of the lender, which was open for subscription during December 2-4, was subscribed more than 170 times at a price band of Rs 36-37 per share

from Markets https://ift.tt/2PIJbd0

स्किन को जवां, चमकदार बनाने के लिए क्लींजिंग,मसाज और मास्क लगाकर घर बैठे ही करें फेशियल

हेल्थ डेस्क. मल्टीस्टेप फेशियल ट्रीटमेंट आपकी स्किन को साफ करता है। इसे हाइड्रेट करता है और पोषण प्रदान करता है, जिससे आपको जवां, चमकदार स्किन मिलती है। फेशियल आपको तनाव से राहत भी देता है। कई बार हम बिजी शेड्यूल या अधिक खर्च की वजह से 2 घंटे का रॉयल ट्रीटमेंट लेने सलून नहीं जा पाते हैं। लेकिन अपनी स्किन को पैंपर करने के लिए सलून जाना जरूरी नहीं है। कुछ नियमों से आप घर बैठे ही सलून जैसा फेशियल कर सकती हैं और दोगुनी खूबसूरती पा सकती हैं।यहां मेकअप एक्सपर्ट कायनात हुसैन बता रही हैं घर बैठे फिशियल करने के कुछ आसान टिप्स...

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Facials at home by applying cleansing, massage and mask to make skin young, shiny


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Lt6GVN

शरीर की लंबाई बढ़ाने वाली 4 एक्सरसाइज, स्किपिंग और स्विमिंग से होगा शारीरिक विकास

हेल्थ डेस्क. कहते हैं लंबाई एक समय के बाद बढ़ना बंद हो जाती है। मगर ऐसा जरूरी नहीं। कुछ ऐसी एक्सरसाइज हैं, जिन्हें आप अपने रुटीन में शामिल करें तो वे शरीर का विकास रुकने के बाद भी कुछ समय तक लंबाई बढ़ाने में फायदेमंद हो सकती हैं। जानिए ऐसी ही कुछ एक्सरसाइज के बारे में...।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
four exercises can help to increase the height even after the body stops growing


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/366piD0

Aavas Financiers surges 6% ahead of board meet for fund raising via NCDs

Thus far in the calendar year 2019, the stock has zoomed 129 per cent from the level of Rs 851 on the BSE

from Markets https://ift.tt/2t5ama0

Ujjivan Small Finance Bank makes strong debut, lists at 57% premium

The issue saw the highest subscription among all IPOs since January 2018

from Markets https://ift.tt/36wcJkv

बघेल लोग गुजरात से सतना आए, तो साथ लाए खान-पान की आदतें और खास रेसिपीज

हेल्थ डेस्क. किसी विशेष फूड या रेसिपी के साथ हम अक्सर उससे जुड़े हुए इतिहास की बात क्यों करते हैं? दरअसल किसी भी डिश का इतिहास से भी गहरा नाता रहता है। कई मामलों में हम वैश्विक हो गए हैं, लेकिन एक अच्छी बात यह भी है कि खाने के मामले में हम अब भी देसी बने हुए हैं। इसलिए जब भी बात परंपराओं की होगी, तो इतिहास अपने आप जुड़ ही जाएगा। आज फूड हिस्टोरियन आशीष चोपड़ा बघेली कुज़ीन के बारे में बता रहे हैं। बघेली कुज़ीन से मेरा परिचय तीन दशक पहले मेरे मित्र और रीवा के महाराज पुष्पराज सिंह के माध्यम से हुआ था। पुष्पराज सिंह महाराजा मार्तंड सिंह के बेटे हैं।बघेल शब्द तेरहवीं शताब्दी में आया। मोहम्मद गौरी के आक्रमण के बाद गुजरात के पाटन से सोलंकी राजपूत सतना के पास गहोरा में आकर बस गए। उस दौरान सोलंकी लोगों ने अपना सरनेम बदल लिया और बघेल हो गए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Baghel people came to Satna from Gujarat, then brought food habits and special recipes


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2E2YGqs

सर्दियों में स्किन ड्रायनेस और डिइाइड्रेशन से बचने के लिए रोजाना 8-10 गिलास पानी पिएं, कंट्रोल होगा वजन

हेल्थ डेस्क. गर्मी के दिनों में पानी पीने के लिए कोई अलार्म नहीं लगाना पड़ता। गर्मी के मौसम में आपका शरीर ही खुद पानी मांग लेता है। लेकिन ठंड के दिनों में ऐसा नहीं होता। चूंकि आपको पसीना नहीं निकलता, इसलिए आपका शरीर भी पानी नहीं मांगता। परिणामस्वरूप हम सर्दी के मौसम में पानी की मात्रा कम कर देते हैं। शरीर पानी न मांगे, तो इसका मतलब यह नहीं होता कि आपके शरीर को पानी की जरूरत भी नहीं है। डाइट एंड वेलनेस एक्सपर्ट से जानिए डॉ. शिखा शर्मा से जानिएसर्दी के मौसम में भी पर्याप्त पानी पीना क्यों जरूरी हैं...

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Drink equal amount of water even in winter to avoid dryness of skin, winter dehydration


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PwfgEw

100 साल पुराना पेड़ काटने से पहले बौद्ध भिक्षुओं ने माफी मांगी, सम्मान से विदा किया

कैलिफोर्निया. अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में 100 साल पुराने पेड़ को काटने से पहले उसे सम्मानपूर्वक विदाई दी। बर्कले की बेनक्राफ्ट स्ट्रीट पर लगा फर का यह पेड़ बीमारी के चलते खोखला हो गया था। इसकी डालियां भी सूख गई थीं। यह कभी भी गिर सकता था। इससे राहगीरों को नुकसान पहुंच सकता था। इसके पड़ोस में स्थित बौद्ध मठ के भिक्षुओं ने इसे काटने का फैसला लिया।

पेड़ को काटने से पहले विदाई समारोह आयोजित किया गया। साथ ही एक भावुक चिट्‌ठी भी लिखी गई। इसमें लिखा, "बेनक्राफ्ट स्ट्रीट पर स्थित पेड़ और इस पर रहने वाले समस्त पक्षियों, कीट-पतंगों और आत्माओं... हम पूरे सम्मान के साथ आपसे कहते हैं कि खराब सेहत और समाज की भलाई को ध्यान में रखकर हमें आपको हटाना पड़ेगा।"

'हम आपके प्रति कृतज्ञहैं'
चिट्‌ठी में लिखा गया, "आपने निस्वार्थ भाव से एक सदी तक हम लोगों को छाया और आश्रय दिया। इसके लिए आपके प्रति कृतज्ञ हैं। आपकी आत्मा को शांति मिले। इस पेड़ पर जिन्होंने घर बसा लिया है, वो जल्द नया बसेरा खोज लें। आपके परिवार को होने वाली परेशानियों के लिए हम माफी मांगते हैं। आप सभी सुरक्षित जगह पहुंच जाएं ताकि आपकी आने वाली पीढ़ियां समृद्ध हो सकें। आप हमेशा यादों में जिंदा रहेंगे।"

  • बीमारी से ग्रस्त पेड़ को काटने के अलावा विकल्प नहीं था
  • पेड़ काटने से पहले इसके पास ही सामूहिक प्रार्थना सभा भी रखी गई
DBApp

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Before the 100-year-old tree was cut down, Buddhist monks apologized, departed with respect


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DVryB8

स्किन को जवां, चमकदार बनाने के लिए क्लींजिंग,मसाज और मास्क लगाकर घर बैठे ही करें फेशियल

हेल्थ डेस्क. मल्टीस्टेप फेशियल ट्रीटमेंट आपकी स्किन को साफ करता है। इसे हाइड्रेट करता है और पोषण प्रदान करता है, जिससे आपको जवां, चमकदार स्किन मिलती है। फेशियल आपको तनाव से राहत भी देता है। कई बार हम बिजी शेड्यूल या अधिक खर्च की वजह से 2 घंटे का रॉयल ट्रीटमेंट लेने सलून नहीं जा पाते हैं। लेकिन अपनी स्किन को पैंपर करने के लिए सलून जाना जरूरी नहीं है। कुछ नियमों से आप घर बैठे ही सलून जैसा फेशियल कर सकती हैं और दोगुनी खूबसूरती पा सकती हैं।यहां मेकअप एक्सपर्ट कायनात हुसैन बता रही हैं घर बैठे फिशियल करने के कुछ आसान टिप्स...

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Facials at home by applying cleansing, massage and mask to make skin young, shiny


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Lt6GVN

शरीर की लंबाई बढ़ाने वाली 4 एक्सरसाइज, स्किपिंग और स्विमिंग से होगा शारीरिक विकास

हेल्थ डेस्क. कहते हैं लंबाई एक समय के बाद बढ़ना बंद हो जाती है। मगर ऐसा जरूरी नहीं। कुछ ऐसी एक्सरसाइज हैं, जिन्हें आप अपने रुटीन में शामिल करें तो वे शरीर का विकास रुकने के बाद भी कुछ समय तक लंबाई बढ़ाने में फायदेमंद हो सकती हैं। जानिए ऐसी ही कुछ एक्सरसाइज के बारे में...।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
four exercises can help to increase the height even after the body stops growing


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/366piD0

Stocks to watch: Nestle India, Cipla, NBFCs, HFCs, SBI, DHFL, L&T Infotech

Here's a list of companies whose shares are expected to trade actively in today's session.

from Markets https://ift.tt/2YHbFaM

Market Ahead, December 12: All you need to know before the Opening Bell

Market participants will watch out for industrial production data for the month of October and CPI inflation for November which will be released later in the day

from Markets https://ift.tt/2sh1m1a

बघेल लोग गुजरात से सतना आए, तो साथ लाए खान-पान की आदतें और खास रेसिपीज

हेल्थ डेस्क. किसी विशेष फूड या रेसिपी के साथ हम अक्सर उससे जुड़े हुए इतिहास की बात क्यों करते हैं? दरअसल किसी भी डिश का इतिहास से भी गहरा नाता रहता है। कई मामलों में हम वैश्विक हो गए हैं, लेकिन एक अच्छी बात यह भी है कि खाने के मामले में हम अब भी देसी बने हुए हैं। इसलिए जब भी बात परंपराओं की होगी, तो इतिहास अपने आप जुड़ ही जाएगा। आज फूड हिस्टोरियन आशीष चोपड़ा बघेली कुज़ीन के बारे में बता रहे हैं। बघेली कुज़ीन से मेरा परिचय तीन दशक पहले मेरे मित्र और रीवा के महाराज पुष्पराज सिंह के माध्यम से हुआ था। पुष्पराज सिंह महाराजा मार्तंड सिंह के बेटे हैं।बघेल शब्द तेरहवीं शताब्दी में आया। मोहम्मद गौरी के आक्रमण के बाद गुजरात के पाटन से सोलंकी राजपूत सतना के पास गहोरा में आकर बस गए। उस दौरान सोलंकी लोगों ने अपना सरनेम बदल लिया और बघेल हो गए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Baghel people came to Satna from Gujarat, then brought food habits and special recipes


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2E2YGqs

सर्दियों में स्किन ड्रायनेस और डिइाइड्रेशन से बचने के लिए रोजाना 8-10 गिलास पानी पिएं, कंट्रोल होगा वजन

हेल्थ डेस्क. गर्मी के दिनों में पानी पीने के लिए कोई अलार्म नहीं लगाना पड़ता। गर्मी के मौसम में आपका शरीर ही खुद पानी मांग लेता है। लेकिन ठंड के दिनों में ऐसा नहीं होता। चूंकि आपको पसीना नहीं निकलता, इसलिए आपका शरीर भी पानी नहीं मांगता। परिणामस्वरूप हम सर्दी के मौसम में पानी की मात्रा कम कर देते हैं। शरीर पानी न मांगे, तो इसका मतलब यह नहीं होता कि आपके शरीर को पानी की जरूरत भी नहीं है। डाइट एंड वेलनेस एक्सपर्ट से जानिए डॉ. शिखा शर्मा से जानिएसर्दी के मौसम में भी पर्याप्त पानी पीना क्यों जरूरी हैं...

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Drink equal amount of water even in winter to avoid dryness of skin, winter dehydration


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PwfgEw

इसरो साइंटिस्ट नितिन ने नौकरी छोड़ कृषि उपकरण बनाना शुरू किया ताकि किसानों की समस्या दूर हो; अब विदेशों से आ रही डिमांड

शरद पाण्डेय | नई दिल्ली .राजस्थान के साइंटिस्ट नितिन गुप्ता। इसरो में उनका चयन 2008 में हुआ था। लेकिन 2011 में वह नौकरी छोड़कर किसान बन गए, ताकि किसानों की समस्याओं को दूर कर सकें।
दरअसल, नितिन के स्कूल के साथी खेती करते हैं। छुटि्टयों में जब नितिन घर आते तो गांव में ग्रामीण खेती की समस्याओं पर चर्चा करते। नितिन समस्याओं का हल बताते। यहीं से उन्होंने सोच लिया कि वह भविष्य में किसानों को राहत देने के लिए अाविष्कार करेंगे।

इसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी। एक दोस्त के साथ मिलकर पहला कॉटन पिकर कृषि उपकरण बनाना शुरू किया। इसे बनाने में दो साल लगे। लेकिन सफलता नहीं मिली। फिर पहाड़ी इलाकों जैसे जम्मू-कश्मीर, लेह-लद्दाख और हिमाचल में रिसर्च की। चार माह बाद उन्होंने एप्पल पिकर बना डाला। इसे किसानों ने बहुत पसंद किया। फिर एक-एक कर 5 प्रकार के उपकरण बना डाले। जिनकी मांग ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और इजरायल से भी आ रही है। उनके ‌आविष्कार को लेकर फिक्की उन्हें बिजनेस इनोवेशन अवॉर्ड से सम्मानित कर चुका है।उन्हें सीआईआई टेक्निकल इनोवेशन इन एग्रीकल्चर अवॉर्ड, आईसीएफए में फूड एंड एग्रीकल्चर में बेस्ट फार्म टेक स्टार्टअप का अवॉर्ड मिल चुका है।

देश की पहली लिंकेज वेजिटेबल मशीन बनाई
साइंटिस्ट नितिन गुप्ता बताते हैं कि वह रिसर्च कर ऐसे उपकरण बनाते हैं, जिनका मैकेनिज्म बाजार में उपलब्ध ही नहीं होता है। कीमत भी ऐसी रखते हैं,जो एक ही सीजन में वसूल हो जाए। उन्होंने हाल ही में देश में निर्मित पहली मार्केट लिंकेज वेजिटेबल फ्रूट ग्रेडिंग मशीन बनाई है। इससे फल-सब्जियां छंटते ही आसपास के आढ़तियों के पास कलर, साइज, क्वालिटी की डिटेल्स के साथ मैसेज पहुंच जाएगा। इससे वे जरूरत के अनुसार किसानों से संपर्क कर पाएंगे।

पहले मंगलयान प्रोजेक्ट के लिए रिसर्च कर चुके; कई उपकरण बना चुके

नितिन गुप्ता श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर गांव के रहने वाले हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई यहीं से हुई, जबकि मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई चेन्नई से की। इसरो में 2008 में बतौर साइंटिस्ट चयन हुआ। 2011 में नौकरी छोड़ मास्टर ऑफ डिजाइन की डिग्री ली और स्टार्टअप शुरू किया। 2015 में पीएम द्वारा स्किल इनोवेशन में देश के टॉप-35 स्टार्टअप में उनका चयन हुआ। नितिन अब तक कॉटन पिक, खुबानी पिकर, सोलर इनसेक्ट ट्रैप, सी बकथॉर्न पिकर और मार्केट लिंकेज ग्रेडिंग मशीन बना चुके हैं। वह भारत के पहले मंगलयान प्रोजेक्ट के लिए रिसर्च कर चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ISRO scientist Nitin quit his job and started making agricultural equipment so that the problem of farmers was overcome; Now the demand coming from abroad


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LAeq8G

MARKET LIVE: Sensex, Nifty, US Fed, Brexit, US China, YES Bank, IIP, CPI

Catch all the live market updates here

from Markets https://ift.tt/35fFtOe

Nifty Outlook and top trading ideas by CapitalVia Global Research Limited

Technical Calls by Gaurav Garg, Head of Research at CapitalVia Global Research Limited- Investment Advisor

from Markets https://ift.tt/34eAUCK

Buy and sell ideas by Sacchitanand Uttekar of Tradebulls Securities

It's ideal to focus on Nifty only once it clears the minor range of 11,800-11,940

from Markets https://ift.tt/2YL2bvl

स्किन को जवां, चमकदार बनाने के लिए क्लींजिंग,मसाज और मास्क लगाकर घर बैठे ही करें फेशियल

हेल्थ डेस्क. मल्टीस्टेप फेशियल ट्रीटमेंट आपकी स्किन को साफ करता है। इसे हाइड्रेट करता है और पोषण प्रदान करता है, जिससे आपको जवां, चमकदार स्किन मिलती है। फेशियल आपको तनाव से राहत भी देता है। कई बार हम बिजी शेड्यूल या अधिक खर्च की वजह से 2 घंटे का रॉयल ट्रीटमेंट लेने सलून नहीं जा पाते हैं। लेकिन अपनी स्किन को पैंपर करने के लिए सलून जाना जरूरी नहीं है। कुछ नियमों से आप घर बैठे ही सलून जैसा फेशियल कर सकती हैं और दोगुनी खूबसूरती पा सकती हैं।यहां मेकअप एक्सपर्ट कायनात हुसैन बता रही हैं घर बैठे फिशियल करने के कुछ आसान टिप्स...

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Facials at home by applying cleansing, massage and mask to make skin young, shiny


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Lt6GVN

शरीर की लंबाई बढ़ाने वाली 4 एक्सरसाइज, स्किपिंग और स्विमिंग से होगा शारीरिक विकास

हेल्थ डेस्क. कहते हैं लंबाई एक समय के बाद बढ़ना बंद हो जाती है। मगर ऐसा जरूरी नहीं। कुछ ऐसी एक्सरसाइज हैं, जिन्हें आप अपने रुटीन में शामिल करें तो वे शरीर का विकास रुकने के बाद भी कुछ समय तक लंबाई बढ़ाने में फायदेमंद हो सकती हैं। जानिए ऐसी ही कुछ एक्सरसाइज के बारे में...।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
four exercises can help to increase the height even after the body stops growing


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/366piD0

Indian bonds are the worst-performing in Asia and they may fall further

The Reserve Bank of India's shock hold on rates had sparked the worst weekly fall in bond prices in more than one-and-a-half years

from Markets https://ift.tt/36t312x

Today's picks: L&T to Zee Entertainment, hot stocks to watch on Thursday

For L&T, keep a stop at 1,275 and go short

from Markets https://ift.tt/2YCDnWr

आईआईटी-कानपुर ने फोल्डेबल सीढ़ी बनाई, इससे ट्रेन की अपर बर्थ तक पहुंचना आसान होगा

कानपुर. आईआईटी-कानपुर की एक टीम ने भारतीय रेलवे की बोगी के लिए फोल्ड होने वाली सीढ़ी बनाई है। ये सीढ़ियां यात्रियों को आसानी से मिडिल और अपर बर्थ तक पहुंचने में मदद करेंगी। आईआईटी कानपुर से प्रोग्राम डिजाइनिंग में पीएचडी करने वाले कनिष्क बिस्वास ने बताया कि सीढ़ी में 3 फोल्डेबल स्टेप हैं जो लॉक और अनलॉक हो सकते हैं। सीढ़ियां कम जगह लें इसके लिए इन्हें आड़ा-तिरछा (जिग्जॉग स्टाइल) लगाया गया है।

सीढ़ी पर पैर रखने के लिए पहली और दूसरी बर्थ के बीच तीन पाए लगाए गए हैं। जबकि अपर बर्थ तक पहुंचने के लिए एक पाया दिया गया है। दावा है, सीढ़ी को रेलवे के अधिकारियों के पास ट्रायलके लिए भेजा है। ताकि जरूरी औपचारिकताएं पूरी जा सकें। सीढ़ी का डिजाइन पेटेंट कराने के लिए आवेदन पहले ही किया जा चुका है।

सीढ़ियां बनाने में इनकी भूमिका प्रमुख
सीढ़ी को तैयार करने वाली टीम में कनिष्क के अलावापुष्पल डे, अर्थ साइंस विभाग की पीएचडी स्कोलर ईशा रे, मैक्निकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर बिशाख भट्टाचार्य एवं सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर डॉ तरूण गुप्ता थे।

DBApp

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IIT-Kanpur built foldable ladder, it will be easy to reach upper berth of train


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36kGbdv

Tuesday, 10 December 2019

आईआईटी-कानपुर ने फोल्डेबल सीढ़ी बनाई, इससे ट्रेन की अपर बर्थ तक पहुंचना आसान होगा

कानपुर. आईआईटी-कानपुर की एक टीम ने भारतीय रेलवे की बोगी के लिए फोल्ड होने वाली सीढ़ी बनाई है। ये सीढ़ियां यात्रियों को आसानी से मिडिल और अपर बर्थ तक पहुंचने में मदद करेंगी। आईआईटी कानपुर से प्रोग्राम डिजाइनिंग में पीएचडी करने वाले कनिष्क बिस्वास ने बताया कि सीढ़ी में 3 फोल्डेबल स्टेप हैं जो लॉक और अनलॉक हो सकते हैं। सीढ़ियां कम जगह लें इसके लिए इन्हें आड़ा-तिरछा (जिग्जॉग स्टाइल) लगाया गया है।

सीढ़ी पर पैर रखने के लिए पहली और दूसरी बर्थ के बीच तीन पाए लगाए गए हैं। जबकि अपर बर्थ तक पहुंचने के लिए एक पाया दिया गया है। दावा है, सीढ़ी को रेलवे के अधिकारियों के पास ट्रायलके लिए भेजा है। ताकि जरूरी औपचारिकताएं पूरी जा सकें। सीढ़ी का डिजाइन पेटेंट कराने के लिए आवेदन पहले ही किया जा चुका है।

सीढ़ियां बनाने में इनकी भूमिका प्रमुख
सीढ़ी को तैयार करने वाली टीम में कनिष्क के अलावापुष्पल डे, अर्थ साइंस विभाग की पीएचडी स्कोलर ईशा रे, मैक्निकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर बिशाख भट्टाचार्य एवं सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर डॉ तरूण गुप्ता थे।

DBApp

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IIT-Kanpur built foldable ladder, it will be easy to reach upper berth of train


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36kGbdv

Dish TV surges over 8% amid reports DTH operations of co, Airtel may merge

Warburg Pincus is expected to remain invested in the company post merger, the report added.

from Markets https://ift.tt/2PCbUjx

Stocks to watch: IDBI Bank, YES Bank, Bharti Infratel, RIL, Allcargo, Gati

Here's a look at the top stocks that may remain in focus today.

from Markets https://ift.tt/2LJc87h

Market Ahead, December 11: Top factors that could guide markets today

YES Bank has told the exchanges it is considering the $500 million offer made by Citax Holdings and Citax Investment Group

from Markets https://ift.tt/2E6DwIk

आईआईटी-कानपुर ने फोल्डेबल सीढ़ी बनाई, इससे ट्रेन की अपर बर्थ तक पहुंचना आसान होगा

कानपुर. आईआईटी-कानपुर की एक टीम ने भारतीय रेलवे की बोगी के लिए फोल्ड होने वाली सीढ़ी बनाई है। ये सीढ़ियां यात्रियों को आसानी से मिडिल और अपर बर्थ तक पहुंचने में मदद करेंगी। आईआईटी कानपुर से प्रोग्राम डिजाइनिंग में पीएचडी करने वाले कनिष्क बिस्वास ने बताया कि सीढ़ी में 3 फोल्डेबल स्टेप हैं जो लॉक और अनलॉक हो सकते हैं। सीढ़ियां कम जगह लें इसके लिए इन्हें आड़ा-तिरछा (जिग्जॉग स्टाइल) लगाया गया है।

सीढ़ी पर पैर रखने के लिए पहली और दूसरी बर्थ के बीच तीन पाए लगाए गए हैं। जबकि अपर बर्थ तक पहुंचने के लिए एक पाया दिया गया है। दावा है, सीढ़ी को रेलवे के अधिकारियों के पास ट्रायलके लिए भेजा है। ताकि जरूरी औपचारिकताएं पूरी जा सकें। सीढ़ी का डिजाइन पेटेंट कराने के लिए आवेदन पहले ही किया जा चुका है।

सीढ़ियां बनाने में इनकी भूमिका प्रमुख
सीढ़ी को तैयार करने वाली टीम में कनिष्क के अलावापुष्पल डे, अर्थ साइंस विभाग की पीएचडी स्कोलर ईशा रे, मैक्निकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर बिशाख भट्टाचार्य एवं सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर डॉ तरूण गुप्ता थे।

DBApp

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IIT-Kanpur built foldable ladder, it will be easy to reach upper berth of train


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36kGbdv

100 साल पुराना पेड़ काटने से पहले बौद्ध भिक्षुओं ने माफी मांगी, सम्मान से विदा किया

कैलिफोर्निया. अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में 100 साल पुराने पेड़ को काटने से पहले उसे सम्मानपूर्वक विदाई दी। बर्कले की बेनक्राफ्ट स्ट्रीट पर लगा फर का यह पेड़ बीमारी के चलते खोखला हो गया था। इसकी डालियां भी सूख गई थीं। यह कभी भी गिर सकता था। इससे राहगीरों को नुकसान पहुंच सकता था। इसके पड़ोस में स्थित बौद्ध मठ के भिक्षुओं ने इसे काटने का फैसला लिया।

पेड़ को काटने से पहले विदाई समारोह आयोजित किया गया। साथ ही एक भावुक चिट्‌ठी भी लिखी गई। इसमें लिखा, "बेनक्राफ्ट स्ट्रीट पर स्थित पेड़ और इस पर रहने वाले समस्त पक्षियों, कीट-पतंगों और आत्माओं... हम पूरे सम्मान के साथ आपसे कहते हैं कि खराब सेहत और समाज की भलाई को ध्यान में रखकर हमें आपको हटाना पड़ेगा।"

'हम आपके प्रति कृतज्ञहैं'
चिट्‌ठी में लिखा गया, "आपने निस्वार्थ भाव से एक सदी तक हम लोगों को छाया और आश्रय दिया। इसके लिए आपके प्रति कृतज्ञ हैं। आपकी आत्मा को शांति मिले। इस पेड़ पर जिन्होंने घर बसा लिया है, वो जल्द नया बसेरा खोज लें। आपके परिवार को होने वाली परेशानियों के लिए हम माफी मांगते हैं। आप सभी सुरक्षित जगह पहुंच जाएं ताकि आपकी आने वाली पीढ़ियां समृद्ध हो सकें। आप हमेशा यादों में जिंदा रहेंगे।"

  • बीमारी से ग्रस्त पेड़ को काटने के अलावा विकल्प नहीं था
  • पेड़ काटने से पहले इसके पास ही सामूहिक प्रार्थना सभा भी रखी गई
DBApp

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Before the 100-year-old tree was cut down, Buddhist monks apologized, departed with respect


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DVryB8

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM