Saturday, 16 November 2019

वॉल माउंट, स्टैंड माउंट तरीके से टीवी रखने के होते हैं अलग-अलग फायदे और नुकसान

लाइफस्टाइल डेस्क. एलईडी टीवी के चलन के बाद से ही कई लोगों को इस दिक्कत का सामना करना पड़ता है कि टीवी रखना कैसे हैं। इसे दिवार पर लगाए या स्टैंड पर रखें, अक्सर तय करने में उलझन होती है। इस समस्या का हल बता रही हैं एक्सपर्ट तनु एस...

  1. टीवी को पोजिशन करने का ये सबसे सरल तरीका है। एक समतल सतह पर टीवी को रखना होता है। आमतौर पर टीवी स्टैंड या किसी टेबल पर टीवी को रखा जाता है, जिसकी एक आदर्श हाइट होती है। ज्यादातर फ्लैट स्क्रीन्स के साथ बेस स्टैंड दिया जाता है, जो टीवी को सीधा और स्थिर रखता है।

    फायदे

    • टीवी के पोर्ट तक पहुंच बेहद आसान होती है।
    • स्टैंड में अक्सर अतिरिक्त स्टोरेज दिया जाता है, जिसमें सेट-टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेअर, गेमिंग कंसोल रखे जा सकते हैं।
    • आसानी से टीवी को मूव कर सकते हैं, फिर वजह साफ-सफाई हो या टीवी को दूसरे कमरे में ले जाना हो।

    नुकसान

    • टीवी जगह घेरता है और आपको अपने कमरे की कीमती स्पेस उसे देना होती है।
    • टीवी के बेस स्टैंड के लिहाज से टेबल का चौड़ा होना जरूरी है, कई दफा मौजूदा टेबल छोटी पड़ जाती है।
  2. टीवी को दीवार पर अटचै कर दिया जाता है। लगभग हर टीवी में यह विकल्प होता है और एक बेसिक लो-प्रोफाइल माउंट टीवी के बक्से में ही मिल जाता है। ज्यादातर कंपनियां इन्हें इंस्टॉल करवाने की सुविधा देती हैं। बाजार से भी वॉल-माउंट खरीदे जा सकते हैं।

    फायदे

    • टीवी दीवार पर होता है तो कमरे में जगह बच जाती है, बेहद छोटे कमरे में भी बिना दिक्कत के लग जाते हैं।
    • टेबल या दूसरे इंतजाम नहीं करना होते, टीवी को लगाने के ज्यादा विकल्प मिलते हैं।
    • देखने में भी सुंदर लगता है और हाइट भी अपने मुताबिक सेट की जा सकती है।
    • किसी भी साइज का टीवी हो, दीवार कभी छोटी नहीं पड़ सकती और ज्यादा बड़ी स्क्रीन ले सकते हैं।

    नुकसान

    • इंस्टॉल करना झंझट है, प्रोफेशनल मदद की जरूरत महसूस होती है।
    • पोर्ट तक पहुंचना मुश्किल होता है क्योंकि टीवी और दीवार के बीच कम जगह होती है।


      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      how to place TV in your living room


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NRFXE3

सर्दियों में घर को गर्म रखने के लिए पोर्टेबल और सेफ्टी ग्रिल जैसे फीचर्स वाले हीटर्स ही खरीदें

लाइफस्टाइल डेस्क. रूम हीटर्स ना केवल रूम को गर्म रखते हैं, दिनभर कोजी भी बनाए रखते हैं। शुरू हो चुकी ठंड के मद्देनजर अगर आप भी रूम हीटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो एक्सपर्टरवि शर्मा जानिए हीटर्स के विकल्पों के बारे में...

  1. कन्वेक्शन टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए रूम को गर्म रखते हैं। इसमें एक कॉइल या पैनल होती है जो गर्माहट के लिए उपयोग में लाई जाती है। ऑइल गर्म होता है और धीरे-धीरे इसकी गर्माहट कमरे में फैलती है। फैन या ब्लोअर भी इस पैनल की गर्माहट को हवा के माध्यम से पूरे कमरे में फैला देता है। ये उपयोग के दौरान काफी गर्म हो जाते हैं।

  2. इन्फ्रारेड किरणों की मदद से तुरंत गर्माहट लाते हैं। ये डायरेक्ट हीट ऑफर करते हैं इसलिए तेजी से गर्माहट चाहने वाले इसे ज्यादा पसंद कर सकते हैं। ये कारगर तो हैं, आवाज भी नहीं करते। कुछ तो वुडन कैबिनेट की तरह दिखते हैं, जो फर्निचर में छिप-से जाते हैं। डाइनिंग और लिविंग एरिया के लिए परफेक्ट हैं।

  3. इनके साथ झंझट बेहद कम हैं। ये रिमोट के साथ भी मिल जाते हैं, डिजिटल थर्मोस्टेट और मल्टिपल फैन सेटिंग्स के साथ आते हैं। बेडरूम और ऑफिस के लिए आदर्श होते हैं। उन घरों में भी रखे जा सकते हैं जिनमें बच्चे और पालतू जानवर रहते हैं।

    • एक्सिडेंट से बचने के लिए इन्हें कभी दरवाजे के नजदीक ना रखें।
    • ज्वलनशील पदार्थों से दूर ही रखना चाहिए।
    • कपड़ों को सुखाने के लिए इनका उपयोग नहीं करें।
    • पानी से भी इन्हें बचाकर रखें।
    • बड़े हीटर को ज्यादा बिजली लगेगी, ज्यादा वॉट लेने से बचें।
    • ज्यादा हीट सेटिंग्स जिसमें हो, उन्हें खरीदना बेहतर होता है।
    • पावर कट फीचर से बिजली की बचत तो होती ही है, सुरक्षित भी होते हैं।
    • रेडियंट हीटर की लाइट इतनी तेज ना हो कि नींद खराब कर दे।
    • हीटर पोर्टेबल होना चाहिए।
    • सेफ्टी ग्रिल होनी चाहिए।


      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Know which is useful for you before buying a heater


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NSWfMV

Duty drawback rates for gold, silver jewellery exports raised sharply

The move is expected to help genuine exporters who were hit by govt restrictions on the advanced authorisation scheme

from Markets https://ift.tt/2NRknzs

Friday, 15 November 2019

गाउन, साड़ी पर महीन नेट के साथ नए अंदाज में ब्राइड्स ओढ़ें घूंघट

लाइफस्टाइल डेस्क. दीपिका पादुकोण पिछले दिनों एक फोटोशूट में 'वेल' के साथ दिखाई दी थीं और तभी से यह ट्रेंड तेजी से फैल रहा है। दीपिका ने महीन नेट से बना वेल पहना था, जिससे चेहरे पर पर्दा तो दिख रहा था लेकिन उससे चेहरा ढंका या छिपा नहीं था। ये नया 'घूंघट' मॉडर्न ब्राइड्स को बहुत पसंद आ रहा है। फैशन डिजाइनरमानसी पुजारा से जानिए कैसे आपघूंघट ओढ़ सकती हैं...

  1. दीपिका ने इसे ज़ु़हैर मुराद से डिजाइन करवाया था। उन्होंने इसे डीप रेड हाइ स्लिट गाउन के साथ पहना था, जो ट्रेडिशनल भी लग रहा था और रेड कार्पेट परफेक्ट लुक भी दे रहा था। अपने रिसेप्शन लुक के लिए ब्राइड्स "वेल' पहनना पसंद कर रही हैं। यह ज्यादा फंक्शनल तो नहीं है लेकिन फोटो के लिए अच्छा है।

  2. अब देश के हर प्रांत की दुल्हन इस "वेल' ट्रेंड को पसंद कर रही है। आप साउथ इंडियन हों या महाराष्ट्रियन या फिर बंगाली, यदि शादी पर साड़ी पहनने का इरादा किया है तो भी महीन फैब्रिक वाले नेट वेल का चुनाव किया जा सकता है।

  3. पर्निया कुरैशी ने भी अपने निकाह में दुपट्ट्े की बजाय वेल कैरी किया था। उन्होंने भारी एंब्रॉयड्री वाला सिल्वर कुर्ता फ्लोर लेंथ लहंगे के साथ पहना था। भारी दुपट्‌टा लेने की बजाय उन्होंने टुली को ही वेल की तरह पहना है। पर्निया का ये लुक आनंद करज के लिए आदर्श है।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Modern bride's veil


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3581bDq

पुरातत्वविदों ने 3000 साल पुराने शहर की खोज की, सिकंदर के अवशेष मिलने की भी संभावना

इस्लामाबाद. पाकिस्तान और इटली के पुरातत्वविदोंने 3000 साल पुराने शहर की खोज की है। दोनों देशों की टीम नेउत्तर-पश्चिमपाकिस्तान में संयुक्त रूप से खुदाई की। विशेषज्ञों ने उत्खनन में सिकंदरके अवशेष मिलने की संभावना जताई है।

  1. पांच हजार साल पुरानी सभ्यता और कलाकृतियों के लिए प्रसिद्ध खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात जिले में ‘बेजीरा’ नाम केशहर की खोज की गई है।उत्खननमें प्राचीन काल के मंदिर, सिक्के, स्तूप, बर्तन और हथियार मिले हैं।

  2. विशेषज्ञों का मानना है कि सिकंदर 326 ईसा पूर्व में अपनी सेना के साथ पाकिस्तान के स्वात आया था। सिकंदर ने ओडीग्राम में हुए युद्ध में विरोधियों को हराया और बेजीरा शहर और किले का निर्माण करवाया था।

  3. विशेषज्ञों को खुदाई में सिकंदर के काल से पहले भी शहर में जीवन होने के सबूत मिले। सिकंदर से पहलेइंडो-ग्रीक, बौद्ध, हिंदू लोग शहर में रहते थे।

  4. जानकारी के मुताबिक, इटालियन आर्कियोलॉजिस्ट मिशन (आईएसएमईओ) स्वात जिले के बारीकोट में 1984 के बाद से ही बेजीरा के प्राचीन शहर के खंडहरों की खुदाई कर रहा है। 1980-90 के दशक में दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व के राजा मेनांडर प्रथम(मिलिंद प्रथम) के समय केएक इंडो-ग्रीक शहर की खोज की थी।

    DBApp



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      खुदाई में मंदिरों के अवषेष भी मिले।


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XknSSr

चार स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइंस से छुप सकेगा मोटापा

लाइफस्टाइल डेस्क. प्लस साइज महिलाओं को लगता है किसाड़ी पहनते हुए उनकी स्लीव्स भी हैवी नजर आएंगी। इसी डर की वजह से वे अपनी फेवरेट साड़ी पहनने से भी कतराती हैं। अगर आप भी ऐसी ही मुश्किलों का सामना कर रही हैं तो इन चार ब्लाउज डिजाइन पर नजर डालें। इस तरह आप अपने स्टाइल को खूबसूरती से फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

  1. आमतौर पर महिलाएं ब्लाउज की बांह 6-7 इंच रखवाना पसंद करती हैं। आप इसके बजाय कोहनी तक की बांहें ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की स्लीव्स से आपकी बाहों का आधा हिस्सा ब्लाउज में रहेगा, जिससे बाहों का हैवी हिस्सा आसानी से छिप जाएगा और आपका लुक अलग भी नजर आएगा। ये स्टाइल स्लीवलेस के बजाय ज्यादा अच्छी लगती है।

  2. कोहनी तक ब्लाउज की स्लीव्स से आगे बढ़ते हुए आप बांह के तीनचौथाई हिस्से को भी कवर कर सकती हैं। हैवी बाहों को खूबसूरती से छिपाने का यह बहुत आसान तरीका है। इससे आपका लुक ग्रेसफुल हो जाता है। इस तरह के एक्सपेरिमेंट आप ऑफिस में पहने जाने वाली साड़ियों के साथ भी कर सकती हैं।

  3. सर्दी के मौसम में इस तरह की स्लीव्स खूब पसंद की जाती हैं। प्लेन से लेकर ट्रेडिशनल साड़ियों में इस तरह के ब्लाउज की डिमांड प्लस साइज महिलाओं में खूब है। इस तरह की आस्तीनों में कोल्ड शोल्डर स्टाइल भी ट्रेंडिंग है। इन ब्लाउज पर की गई एंब्रॉयडरी भी अच्छी लगती हैं जिससे आपका लुक बढ़ता है।

  4. आजकल ओवरसाइज्ड से लेकर फिटिंग वाले ब्लाउज में बेल स्लीव्स खूब पसंद की जा रही हैं। इस तरह की स्लीव्स वाले ब्लाउज भी दूसरे स्टाइल वाले ब्लाउज की तरह खूबसूरत दिख सकते हैं। इन्हें सीक्वेंस या पर्ल वर्क से सजाकर भी ब्यूटीफुल बनाया जा सकता है। प्लेन या प्रिंटेड दोनों तरह की साड़ी पर इस तरह की स्लीव्स खूब सूट करती हैं।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      4 designs of stylish blouses for plus size women


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CNRhL4

जापान के होटल में रात बिताने का किराया 86 रुपए, शर्त; रातभर कमरे की लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब पर होगी जारी

लाइफस्टाइल डेस्क. जापान के फुकुओका शहर में एक होटल में रातभर का किराया मात्र 86 रुपए है। होटल की शर्त है कि रातभर कमरे की यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। यानी आपकी हर हरकत को दुनिया देख सकेगी। होटल का नाम बिजनेस रियोकन असाही है और ऑफर का लाभ उठाने के लिए कस्टमर को अपनी प्राइवेसी से समझौता करना होगा।

  1. होटल ऐसे लोगों के लिए बेहतर जगह है जो इंफ्लुएंसर या व्लॉगर हैं और अपने फैंस से रूबरू होने के लिए लाइव स्ट्रीमिंग का इस्तेमाल करते हैं। होटल के ऑफर का फायदा उठाने के लिए लोग अपनी प्राइवेसी से समझौता कर रहे हैं।

    22
  2. होटल के कमरों में कैमरा ऐसी जगह लगाया गया है जो हर कोने पर नजर रखता है। लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान कस्टमर कोई गाना बजाता है, उसका यूट्यूब पर कॉपीराइट उल्लंघन का मामला न बने इसके लिए कैमरे में किसी तरह का माइक्रोफोन नहीं लगाया गया है।

    ''
  3. बिजनेस रियोकन असाही को बेहद सस्ती दरों पर कमरे के लिए जाना जाता है। हाल ही में एक ही शख्स में होटल के रूम नम्बर-8 को बुक कराया था। यह कमरा काफी समय से खाली पड़ा था, जिसके लिए होटल में ऑफर दिया। होटल ऐसे ऑफर को आगे भी जारी रखने की तैयारी कर रहा है।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Japans Cheapest Hotel Will Charge You Just 86 rs Per Night if You Dont Care About Privacy


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NO7p5K

MARKET WRAP: Indices pare gains; Sensex and Nifty close 0.2% higher

SBI, Bharti Airtel, HDFC Bank, Reliance Industries (RIL), and Sun Pharma contributed the most to the index's gains while ITC, TCS and Maruti were the top drags

from Markets https://ift.tt/2qjMtdI

11 शिप कंटेनरों से तैयार किया तीन मंजिला घर, हर हिस्से को दिया खूबसूरत लुक

लाइफस्टाइल डेस्क. अमेरिकी डिजाइनर विल ब्रेक्स ने मेटल 11 शिपिंग कंटेनर से तीन मंजिला घर तैयार किया है। घर का लुक और इंटीरियर बेहद खूबसूरत है। विल ने इसे तैयार करने के लिए 3डी सॉफ्टवेयर से योजना तैयारी की और क्रेन की मदद से कंटेनर को रखा गया।

कंटेनर की मदद से मकान को 2017 में तैयार किया गया था जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल हुई हैं। हालांकि घर का इंटीरियर पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाया था।

  1. विल के मुताबिक, पैसों की तंगी के कारण वे इसे पूरा नहीं कर सके। अभी भी मकान के एक बड़े हिस्से को तैयार किया जाना बाकी है। जब भी विल के पास पर्याप्त रकम इकट्ठा हो जाती है, घर के इंटीरियर पर वापस काम करना शुरू कर देते हैं।

    श्श्
  2. विल कहते हैं कि मैं इसे जल्दबाजी में नहीं, इत्मिनान से खूबसूरत बनाना चाहता हूं। खास तरह का घर होने के कारण यह राह चलते लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। कई बार सोशल मीडिया पर लोगों ने घर के बारे में बुरे कमेंट लिखे, जिसके बाद विल ने घर की छोटी-छोटी जानकारी अपने ब्लॉग में लिखना शुरू किया।

    श्श्
  3. कुछ लोगों का कहना है, यह एक आदर्श घर के मानकों पर खरा नहीं उतरता है लेकिन विल का दावा है, इसकी तीसरी मंजिल भी आग और तूफान का सामना करने में सक्षम है। नींव इतनी मजबूत है दूसरी जगह शिफ्ट करना मुश्किल है।

    श्श्
  4. विल कहते हैं, सभी दीवारों को अच्छी तरह से सील किया है। मैंने अपने ब्लॉग में सुरक्षा से जुड़ी सभी बातों का जिक्र किया है लेकिन लोग पढ़ने की बजाय सिर्फ इसे देखकर अपनी धारणा बना लेते हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं।

    श्श्


      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      designer Will Breaux Builds His Dream Home Out of Shipping Containers
      designer Will Breaux Builds His Dream Home Out of Shipping Containers
      designer Will Breaux Builds His Dream Home Out of Shipping Containers
      designer Will Breaux Builds His Dream Home Out of Shipping Containers
      designer Will Breaux Builds His Dream Home Out of Shipping Containers
      designer Will Breaux Builds His Dream Home Out of Shipping Containers
      designer Will Breaux Builds His Dream Home Out of Shipping Containers
      designer Will Breaux Builds His Dream Home Out of Shipping Containers
      designer Will Breaux Builds His Dream Home Out of Shipping Containers
      designer Will Breaux Builds His Dream Home Out of Shipping Containers
      designer Will Breaux Builds His Dream Home Out of Shipping Containers
      designer Will Breaux Builds His Dream Home Out of Shipping Containers


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37cf0CW

ऐसेसरीज से लेकर ड्रेस या जींस के रूप में डेनिम को अपने वॉर्डरोब में शामिल करें

लाइफस्टाइल डेस्क. डेनिम दिखने में जितना स्टाइलिश लुक देता है उतना ही पहनने में सुकून भरा होता है। आप अपने पसंदीदा डेनिम को किसी भी रूप में पहनकर फैशनेबल दिख सकती हैं। आजकल डेनिम अलगअलग रूपों में वॉर्डरोब में एक बार फिर जगह बना रहा है। अगर आप भी फैशन से कदमताल मिलाना चाहती हैं तो ऐसेसरीज से लेकर ड्रेस या जींस आदि के रूप में डेनिम को अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं। जानें डेनिम के 5 स्टाइलिश लुक्स...

  1. डेनिम ऑन डेनिम

    क्लासिक डेनिम शर्ट को आप बॉडी हगिंग डेनिम टॉप और मैचिंग कलर की डेनिम जींस के साथ पहनें। यह आपके फिगर को कॉम्प्लिमेंट करेगी। शॉर्ट हाइट हैं तो इस लुक को हाई हील्स या हील्स वाले बूट्स के साथ कैरी करें, इससे आपकी हाइट लंबी लगेगी।

  2. श्रग

    अगर आप डेनिम के साथ क्रॉप टॉप और श्रग पहनना पसंद करती हैं तो इसे स्टाइल के साथ कैरी करें। डेनिम रग्ड जींस की जेब के पास से निकले हुए सफेद धागे या नीचे मोहरी से निकले हुए धागे आजकल काफी ट्रेंड में हैं। इसके साथ बूट की पेयरिंग परफेक्ट है। विंटर में स्टाइलिश श्रग के बजाय लॉन्ग कोट पहनकर भी अपने लुक को खास बना सकते हैं।

  3. कट ऑफ

    जगह-जगह से फटी और धागे निकली हुई जींस को फैशन की भाषा में कट ऑफ डेनिम कहा जाता है। जैकेट से लेकर जींस तक और शॉर्ट्स, शर्ट और जूतों में भी यह ट्रेंड आसानी से देखा जा सकता है। अपनी पसंद के हिसाब से आप इसे अलग-अलग तरीकों से पहन सकती हैं। डेनिम शर्ट के अलावा सिंपल या प्लेन शर्ट के साथ भी इसकी पेयरिंग अच्छी लगती है।

  4. जंप सूट

    डेनिम के फुल से लेकर ऑफ स्लीव्स वाले जंपसूट ऑन डिमांड हैं। इसे डिफरेंट लुक देने के लिए आप टॉप या बॉटम के किनारों को चौड़ी लैस से सजा सकती हैं। इन हिस्सों पर की गई एंब्रॉयडरी भी आपको पसंद आएगी। ठंड में इसके साथ डेनिम की ओवर साइज जैकेट पहन सकती हैं। सिंपल जंपसूट के साथ भी इस तरह के जैकेट अच्छे लगते हैं।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Add denim to your wardrobe, from accessories to dress or jeans


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QlqC0f

एंब्रॉयडरी जैकेट से लेकर धोती पैंट शादी में देंगी आपको डिफरेंट लुक

लाइफस्टाइल डेस्क. शादी का मौसम आते ही दूल्हों के लिए कई डिजाइनर वियर मार्केट में मिलने लगते हैं। आजकल मेहंदी से लेकर संगीत में कढ़ाईदार जैकेट की डिमांड खूब है। इसके डार्क व लाइट सभी शेड्स पसंद किए जा रहे हैं।

  1. नेहरू जैकेट

    अगर आप क्लासी लुक पाना चाहते हैं तो मैरून जैसे डार्क कलर कुर्ते के साथ कढ़ाई वाली नेहरू जैकेट पहनें। पारंपरिक भारतीय कढ़ाई से सजेलंबे जैकेट को भी आप घेरदार कुर्ते के साथ पहनकर अपने स्टाइल को बढ़ा सकते हैं। आप चाहें तो दुल्हन की ड्रेस के कलर से मिक्स एंड मैच करता हुआ ड्रेस खूबसूरत जैकेट के साथ पहनें।

  2. इंडो वेस्टर्न

    इस तरह की ड्रेस का एक दूसरा लुक प्लेन शेरवानी या कुर्ते के साथ रंग-बिरंगे धागों से सजी जैकेट और धोती हो सकता है। इसे हैवी लुक देने के लिए आप लॉन्ग जैकेट के साथ भी पहन सकती हैं। इस ड्रेस के साथ ऐसेसरीज को सिंपल और कम ही रखें। अगर आप इंडो वेस्टर्न लुक पसंद करते हैं तो लॉन्ग जैकेट से अपने लुक को कंप्लीट करें। आजकल फ्लेयर्डकुर्तों के साथ भी एंब्रॉयडरी युक्त जैकेट खूब पसंद किए जाते हैं।

  3. ब्रोकेट जैकेट

    गोल्डन धोती पैंट विद कुर्ता पारम्परिक परिधानों की श्रेणी में एक मनपसंद नाम है। इस ड्रेस के साथ ब्रोकेड वाली रेड जैकेट आपको एथनिक लुक देने के लिए पर्याप्त है। इस जैकेट की नेकलाइन को लाइट एंब्रॉयडरी से खूबसूरत बनाया गया है। यदि आप अपने फैशन स्टाइल के साथ प्रयोग करना पसंद करते हैं तो लॉन्ग के अलावा शॉर्ट कुर्ते के साथ भी एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। साथ ही स्टोल कैरी कर लुक बढ़ाएं।

  4. मैटेलिक जैकेट

    हल्दी की रस्म के दौरान मैटेलिक जैकेट को प्लेन कुर्ते के साथ पहनें। जैकेट का यह रंग शादी के बाद होने वाली पार्टियों के लिए भी परफेक्ट है। इस तरह के फंक्शन में पजामे के अलावा धोती पहनकर भी आप छा सकते हैं। जैकेट पर की गई हल्की एंब्रॉयडरी भी खूब पसंद की जाती है।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Embroidered jackets will be worn at the wedding for special look


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2qjupQW

माथे पर पूंछ वाले 10 हफ्ते के पपी को बचाया, इसे गोद लेने के लिए 50 से ज्यादा आवेदन आए

मिसोरी. अमेरिका में एक पपी अपने माथे पर पूंछ की वजह से चर्चा में है।इसकी उम्र 10 हफ्ताहै। चैरिटी मैक्‍स मिशन ने शनिवार को इस पपी को रेस्क्यू किया। वह चोटिल होने के साथ ज्यादा ठंड की वजह से अस्वस्थ भी था।लोग उसके माथे पर निकली पूंछ को देखकर हैरान हैं। इसे गोद लेने के लिए तीन दिन में 50 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं।

एनजीओ मैक्स मिशन ने माथे से पूंछ निकलने की वजह से इसका नाम नर्वहाल द लिटिल मैजिकल फरी यूनिकॉर्न रखा है। ट्विटर पर 'वी रेट डॉग्‍स' नाम के अकाउंट से पपी की फोटो शेयर की गई हैं। इसमें लिखा गया है, " नर्वहाल ने अब तक माथे पर निकली अपनी छोटी पूंछ नहीं हिलाई है, लेकिन वह इसकी बहुत कोशिश कर रहा है।" ऐसा बताया गया कि माथे पर निकली पूंछ शरीर के आंतरिक अंगों से नहीं जुड़ी है। इसका कोई खास इस्तेमाल भी नहीं है, जैसे पूंछ का होता है। इससे नर्वहाल को कोई दिक्कत नहीं होने वाली। इसलिए इसे हटाने की जरूरत नहीं है।

टीकाकरण के बाद गोद दिया जाएगा

मैक्स मिशन के प्रवक्ता ने बताया कि स्पेशल डॉग की चाहत रखने वालों के लिए इस पपी को खोजा गया है। यह अपने से बड़े एक अन्य कुत्ते के साथ था। उसे चोट लगी थी, जो अब धीरे-धीरे ठीक हो रही थी। अभी तक उसे गोद लेने के 50 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। पपी के ठीक होने और टीकाकरण के बाद उसे गोद दिया जाएगा।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
10-week-old puppy, Missouri, tail growing on his forehead, received over 50 adoption applications


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/356bRTj

Balkrishna Industries climbs 6% post Q2 results

The company said the first half of the financial year has been challenging and volume on half yearly basis have seen 12 per cent de-growth from 109,093 MT in H1FY19 to 96,473 MT in H1FY20.

from Markets https://ift.tt/33QEYtx

Fortis Healthcare slips as SC holds Singh bros guilty of contempt of court

The Supreme Court on Friday held former Ranbaxy promoters Malvinder and Shivinder Singh guilty of contempt of court for violating its order asking them not to divest their shares in Fortis Healthcare.

from Markets https://ift.tt/2rMVOv9

Analysts remain bullish on Bharti Airtel despite Rs 31,334 cr pre-tax loss

The numbers were announced post-market hours on Thursday and saw the stock drop to Rs 354 levels on the BSE once the markets opened for trade on Friday

from Markets https://ift.tt/33QjZqL

Thursday, 14 November 2019

Divi's Labs gains 5% as USFDA issues no observations for Telangana plant

The Company's Unit-I facility at Lingojigudem, Bhuvanagiri Yadadri district, Telangana has been inspected by the USFDA from the November 11, to November 15, 2019.

from Markets https://ift.tt/351nmv5

Three key reasons why CLSA is bullish on pharma MNCs in India

MNC stocks have outperformed local peers for the first time in over a decade and have also significantly outperformed the Nifty over the last 18 months.

from Markets https://ift.tt/2rJLsfr

Bharti Airtel 12% off day's low on report govt mulls relief sops for sector

According to a CNBC-TV 18 report, the committee of secretaries is mulling setting a minimum price for mobile calls and data.

from Markets https://ift.tt/34VXC3g

As sugarcane crushing gathers steam in UP, focus shifts to crop's price

UP is estimated to produce 45% of India's sugar in 2019-20 cycle

from Markets https://ift.tt/2OaKm3Y

Bajaj Finance, Symphony: 10 stocks that have zoomed over 5,000% in 10 years

As many as 63 stocks have zoomed over 1,000 per cent during this period

from Markets https://ift.tt/2qQe72b

PSBs gain up to 17% as SC sets aside NCLAT judgement in Essar Steel case

According to reports, while pronouncing the judgement, the Court set aside the NCLAT's judgment and said there was "no doubt that the ultimate discretion on distribution is with Committee of Creditors

from Markets https://ift.tt/2CL5DMn

Voda Idea hits record low post Rs 51K cr loss in Q2; Airtel gains up to 5%

Despite a net loss of Rs 23,045 crore in Q2, as against a profit of Rs 118.8 crore in the September quarter last year, foreign brokerages maintained 'buy' call on Bharti Airtel.

from Markets https://ift.tt/2KpAW3D

Stocks to watch: Bharti Airtel, Vodafone Idea, ONGC, Union Bank, IOC

Here's a look at the top stocks that may remain in focus today.

from Markets https://ift.tt/35288pv

Market Ahead, Nov 15: Top factors you need to know before the Opening Bell

Vodafone Idea yesterday reported a massive net loss of Rs 50,922 crore, the highest-ever for an Indian company, in the September quarter after it provided for payments related to AGR

from Markets https://ift.tt/33S5rGU

Technical calls from HDFC Securities: Buy Bajaj Finance Futures

Technical calls from Vinay Rajani, Technical & Derivatives Analyst, HDFC securities.

from Markets https://ift.tt/33NqmuJ

Commodity outlook by Tradebulls Securities: Buy lead, natural gas

Commodities outlook & stock recommendations by Bhavik Patel - Sr. Technical Analyst (Commodities), Tradebulls Securities

from Markets https://ift.tt/359eFPz

MARKET LIVE: Trends on SGX Nifty suggest a positive start for Sensex, Nifty

Catch all the live updates of the stock markets here

from Markets https://ift.tt/2Xhgqr5

Top stock recommendations from Anand Rathi: Buy Infosys, HDFC Bank

Trading calls by Jay Anand Thakkar, CMT -Assistant Vice President - Equity Research, Anand Rathi Shares and Stock Brokers

from Markets https://ift.tt/32KsxOp

Hong Kong protests not all that dazzling for India's jewellery industry

India's gem & jewellery industry exports a third of its diamonds to Hong Kong

from Markets https://ift.tt/2XffDa7

Aurobindo Hyderabad plant in regulatory trouble, share price falls 8%

The US Food and Drug Administration issued Form 483 with 14 observations to the company following the completion of inspection from November 4-14.

from Markets https://ift.tt/2QhABUh

Dixon Technologies surges 12% as Q2 profit more than doubles

The company's revenue during the quarter jumped 90 per cent to Rs 1,405 crore from Rs 741 crore in the corresponding quarter of previous fiscal.

from Markets https://ift.tt/34Y14u8

Moody's cuts India's economic growth forecast to 5.6% for 2019

"We have revised down our growth forecast for India. We now forecast slower real GDP growth of 5.6 per cent in 2019, from 7.4 per cent in 2018," it said

from Markets https://ift.tt/370jcFL

Wednesday, 13 November 2019

ब्लड शुगर कंट्रोल करें क्योंकि यह हार्ट, किडनी और आंख पर छोड़ता बुरा असर

हेल्थ डेस्क. शरीर के सभी अंगों को बेहतर तरीके से काम करने के लिए ऊर्जा की जरुरत होती है। शरीर यह ऊर्जा ग्लूकोज से प्राप्त करता है। रक्त की मदद से ग्लूकोज मोटी और बारीक नालियों से शरीर के अंगों तक पहुंचता है। लेकिन रक्त में ग्लूकोज की मात्रा जरूरत से अधिक रहने लगे तो इस अवस्था को डायबिटीज कहते हैं।
रक्त वाहिकाओं में सालों साल अधिक ग्लूकोज इन वाहिकाओं को नुकसान पहुंचता है और ये धीरे-धीरे चोक होने लगती हैं। खून की मोटी पतली वाहिकाओं के चोक होने से ही डायबिटीज से होने वाले विकार पैदा होते हैं। यदि डायबिटीज के मरीज इलाज में लापरवाही करते हैं और शुगर, कोलेस्ट्रॉल व बीपी पर नियंत्रण नहीं रख पाते हैं तो शरीर के कई अंगों पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है। डायबेटोलॉजिस्ट एवं हार्मोन विशेषज डॉ. सुशील जिंदल बता रहे हैं कि डायबिटीज से कौन से विकार हो सकते हैं -

  1. आंखें : डायबिटीज के सभी मरीजों को साल में एक बार नेत्र विशेषज्ञ से आंखों की जांच अवश्य कराना चाहिए। आंखों के परदे जिसे रेटिना कहते हैं पर सूजन, खून के धब्बे व कोलेस्ट्रॉल जमा होने से दिखना बंद हो सकता है। हालांकि ये बीमारी शुरुआत में कोई लक्षण पैदा नहीं करती। इसलिए जल्दी पता लगने पर लेजर और अन्य इलाज द्वारा आंखों की रोशनी को बरकरार रखा जा सकता है।

  2. त्वचा : बार बार फोड़े-फुंसी होना, घाव भरने में देर लगना, गुप्तांगों में खुजली रहना आदि शुगर कंट्रोल में न रहने के लक्षण हैं। डायबिटीज में त्वचा व गुप्तांगों की सफाई रखना बहुत जरूरी है। इसके अलावा लंबे समय की डायबिटीज में पैरों में संवेदना खत्म होने लगती है। इससे मरीज को घाव व संक्रमण का अहसास नहीं हो पाता। इसी कारण छोटे घाव भी गैंगरीन का रूप ले लेते हैं।

  3. हृदय : डायबिटीज के मरीजों में हार्ट अटैक की आशंका अन्य लोगों से तीन गुना ज्यादा होती है। एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि अक्सर इन मरीजों में हार्ट अटैक होने पर छाती में दर्द महसूस नहीं होता। हार्ट अटैक होने पर ये मरीज सिर्फ बेचैनी, उल्टी, सांस फूलना या पसीना आना जैसी शिकायत ही करते हैं। हार्ट अटैक से बचने के लिए साल में एक बार हार्ट संबंधी जांच जरूर कराएं। ब्लड प्रेशर पर नियंत्रण रखें। कोलेस्ट्रॉल की दवाई हमेशा लें और समय-समय पर कोलेस्ट्रॉल की जांच भी कराएं। अपने शुगर लेवल पर नियंत्रण रखें। वजन न बढ़ने दें और नियमित रूप से व्यायाम जरूर करें।

  4. किडनी : यदि आपको पैरों में सूजन, शुगर बार-बार कम हो या भूख कम लगे तो यह किडनी की खराबी के लक्षण हो सकते हैं। किडनी की खराबी का सीधा संबंध शुगर कंट्रोल नहीं रहनेसे है। इसमें ब्लड प्रेशर का नियंत्रित होना भी जरूरी है क्योंकि किडनी पर असर होने पर हार्ट अटैक का खतरा भी बढ़ जाता है।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      world diabetes day 2019 how diabetes affect kidney heart eyes and skin of patient


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Qi80OP

नई जगह रहना है तो पहले रूममेट को समझें ताकि झगड़े की नौबत न आए |

लाइफस्टाइल डेस्क.नए शहर में जाकर पढ़ाई करनी हो या नौकरी, हॉस्टल में या पेइंग गेस्ट बनकर भी रहना पड़ता है। ऐसे में कई अनजान लोग जो आपके साथ रहते हैं। उनके साथ मेलजोल जरूरी है। कई बाररूममेट्स के साथ रहना मुश्किल भरा हो सकता है। इसलिए जिन रूममेट्स के साथ रहना है उनके बारे में पहले से जान लेना बेहतर होता है ताकि बाद में समस्या न आए। तपन बाजपेई से जानिए किन बातों का ध्यान रखा जाए...

  1. नए हॉस्टल या पीजी (पेइंग गेस्ट) में रहने जा रहे हैं तो कुछ बातों की जानकारी लेना ज़रूरी है, जैसे जिस कमरे में रहने वाले हैं उसमें कितने लोग रहते हैं, कौन क्या काम करता है, आने-जाने का समय क्या है, खाने की व्यवस्था कैसी है आदि। ये सवाल लगते तो साधारण हैं पर न पूछने पर बाद में समस्या खड़ी कर सकते हैं।

  2. रूममेट कमरे के अलावा भी कई चीज़ों को आपस में बांटते हैं। इसलिए एक-दूसरे की ज़रूरतों और पसंद को तरजीह देना ज़रूरी होता है। जो भी आपका रूममेट बनने वाला/वाली है उससे पहले ही कुछ बातें साफ़ कर लें। उदाहरण के लिए, हो सकता है आपको पढ़ते समय संगीत पसंद हो पर सामने वाले को भी ये पसंद आए ये ज़रूरी नहीं, आप रात में देर तक जागते हों और आपका रूमी जल्दी सोना चाहता हो। ऐसी कई बातें हैं जो शुरुआत में तो छोटी लगती हैं पर समय के साथ इन्हीं छोटी बातों के कारण दरार आना शुरू हो जाती है। इसलिए कुछ बातों को साफ़तौर पर पूछ लेने में ही भलाई है।

  3. खाना बनाने, सामान लाने, लाइट बंद करने को लेकर अक्सर रूममेट्स के बीच झगड़े होते हैं जिस वजह से मनमुटाव की स्थिति बन जाती है। यदि आप फ्लैट लेकर रहना पसंद करती/करते हैं और खाना ख़ुद बनाते हैं तो साथ मिलकर ये कार्य किया जा सकता है। इसके लिए सुझाव हैं कि महीनेभर का सामान एक साथ ले आएं। इससे बार-बार जाने का झंझट नहीं होगा और चार पैसे भी बचेंगे। खाना बनाने का काम मिलकर किया जा सकता है। काम बांटने से जल्दी और आसान हो जाते हैं।

  4. रूममेट्स के बीच एक समस्या अक्सर सामने आ जाती है जो है एक-दूसरे की चीज़ों का इस्ते माल करना। चाहे वो खाने का सामान हो या कपड़े या फिर अन्य कोई वस्तु , साथ रहने वाले एक-दूसरे के सामान पर भी अधि कार समझने लगते हैं। यदि आपको पसंद नहीं है कि कोई आपके कपड़े पहने या अन्य चीज़ इस्ते माल करे तो इस बारे में पहले ही बता दें। यदि आप भी कि सी और की चीज़ों का इस्ते माल करते हैं तो ख़ुद पर नियंत्रण रखें या पूछकर इस्तेमाल करें।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      roommates


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xm2Rty

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM