Saturday, 25 January 2020

90 साल की उम्र में शुरू किया खुद का बिजनेस, बेटी के सपोर्ट से सपना किया साकार

लाइफस्टाइल डेस्क. चंडीगढ़ की रहने वाली हरभजन कौर ने बेटी रवीना को बातों-बातों में जिंदगी में अधूरे रह चुके अपने सपने के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि जीवन में सब कुछ मिला, लेकिन बस एक बात का अफसोस रह गया कि कभी खुद कुछ कमा नहीं सकीं। दिल की बात बेटी से करने के बाद हरभजन ने तो बात वही खत्म कर दी, लेकिन उनकी बेटी रवीना के लिए बात अभी शुरू हुई थी। उनके लिए यह एक मौका था अपनी मां के उस अधूरे सपने को पूरा करने का, जिसके लिए उन्होंने मां को उस अफसोस से उभारने के लिए स्टार्टअप शुरू किया। और इस तरह कुछ सालों पहले ही बेसन की बर्फी और तरह-तरह के आचार बनाने वाली 94 साल की हरभजम कौर का नाम पूरे चंडीगढ़ में फेमस हो गया।

पहली कमाई 2000 रुपए
रवीना बताती है कि बचपन से ही उन्होंने अपनी मां के हाथों से बने खाने को खाया है। वो (हरभजन) शुरू से ही एक बहुत अच्छी कुक थी,लेकिन उन्हें कभी अपने इस हुनर को दिखाने का मौका नहीं मिला। उनके खाने को तारीफे तो बहुत मिली लेकिन कभी भी इसके लिए कोई प्लेटफार्म नहीं मिला। सबसे पहले बर्फी बेचने के बारे में बताते हुए रवीना कहती है कि शुरुआत में मां ने पास के ही एक लोकल बाजार में दुकान लगाकर बर्फी बेचनी शुरू की, जिसकी पहली कमाई के रूप में उन्हें खुद के कमाएं 2000 रुपए मिले। यह एक हाउसवाइफ के लिए बहुत खुशी की बात थी, जो शायद ही कभी अपने परिवार के बिना घर के बाहर निकली हो।

वापस मिला खोया आत्मविश्वास
इस पहली कमीई ना सिर्फ हरभजन के चेहरे की खोई खुशी वापस लौट आई, बल्कि उनका खोया हुआ आत्म विश्वास भी वापस मिल गया। अब हरभजन हर दसवें दिन अपनी बनाई बर्फी और अचार मार्केट में बेचने जाने लगे। उम्र के इस पड़ाव पर भी हरभजन ना सिर्फ लगातार काम करती है, बल्कि इस काम को पूरा एंजॉय भी करती है।

बाजार में बर्फी बेचने के साथ ही उन्होंने ऑडर लेना भी शुरू कर दिया, लेकिन कभी इसे काम का बढ़ा हुआ बोझ नहीं समझा। हरभजन की नाती ने उनकी बर्फी की ब्राडिंग और पैकेजिंग में काफी मदद की। उनकी बर्फी के पैकेट की टैगलाइन "बचपन की याद" इसे और भी खास बना देती है।

नाती की शादी में बनाई 200 किलो बर्फी
बाहर के लोग ही नहीं खुद हरभजन की नाती उनके हाथ की बनी बर्फी की फैन है। दो महीने पहले अपनी शादी में रवीना की बेटी ने अपनी शादी के इंविटेशन कार्ड के साथ नानी की बनाई बर्फी भेजी। इतना ही नहीं उन्होंने पूरी शादी के लिए कोई और मिठाई नहीं मंगवाई। नाती की शादी में हरभजन ने 200 किलो बेसन की बर्फी बनाई। वहीं ब्रांड की ग्रोथ के बारे में रवीना कहती है कि पैसो से ज्यादा मां का विश्वास इस ब्रांड की ग्रोथ है।

एक ऐसी महिला जो घर के बाहर बैठकर ग्रुप में बात करने से शर्माती थी, वो आज इंटरव्यू दे रही है और अपने ग्राहक से ऑडर ले रही है, ये खुद में एक बहुत बड़ी बात है। बीते चार सालों में वे 500 किलो बर्फी बना चुकी हैं,इसमें 1 किलो की बर्फी की कीमत 850 रुपए है। फिलहाल, इसे परिवार के लोग मिलकर चला रहे है, जो जल्द ही और लोगोंको काम पर रखने की योजना बना रहे है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Inspire Story: Started own business at the age of 90, with the support of daughter, fulfill her dream
Inspire Story: Started own business at the age of 90, with the support of daughter, fulfill her dream
Inspire Story: Started own business at the age of 90, with the support of daughter, fulfill her dream


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30PUuVQ

टूरिज्म सेक्टर -2028 तक मिलेंगी 10 मिलियन जॉब्स, कॅरिअर के मामले में बढ़ता हुआ क्षेत्र

लाइफस्टाइल डेस्क. वर्ल्ड ट्रैवल एंड टूरिज्म काउंसिल (डब्ल्यूटीटीसी) के अनुसार अगले एक दशक में भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली पर्यटन अर्थव्यवस्था में से एक बन जाएगा। इससे 10 मिलियन नई जॉब्स पैदा होंगी। वहीं दुनिया की बात करें तो 2028 तक ट्रैवल एंड टूरिज्म सेक्टर में 400 मिलियन से भी अधिक नौकरियों के नए अवसर उपलब्ध होंगे। जो आने वाली ग्लोबल नेट जॉब्स का 25% होगा।

जाहिर सी बात है आने वाले समय में न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में इस सेक्टर में कॅरिअर के सुनहरे अवसर रहेंगे। लेकिन टेक्नोलॉजी की अधिक लोगों तक पहुंच की वजह से ट्रैवल और टूरिज्म सेक्टर में ट्रेडिशनल जॉब्स (टूर ऑपरेटर्स, ट्रैवल एजेंसीज, टूर गाइडिंग) की जगह बिग डेटा एनालिसिस, ट्रैवल इंफ्ल्यूएंसर, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसी तकनीक के जानकार लोगों के लिए अधिक अवसर होंगे।

ऐसे में इस इंडस्ट्री में कॅरिअर बनाने के इच्छुक स्टूडेंट्स को यह जानना बेहद जरूरी है कि अगले दशक में किस तरह की जाॅब्स आने वाली हैं। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट (आईआईटीटीएम) के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. जीत डोगरा बता रहें हैं इस सेक्टर में आने वाली टॉप जॉब्स के बारे में जो आपके लिए मददगार साबित होंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
National Tourism Day: 10 million jobs opportunity in tourism sector in year 2028, growing sector in terms of career


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36oQdd7

Friday, 24 January 2020

ITI's follow-on offering sees 6% subscription at end of first day

Shares closed at Rs 91 on Friday, down 2 per cent. They have declined 10 per cent since the announcement of the FPO price

from Markets https://ift.tt/37pPxWd

New India Assurance settles insider trading norms violation case with Sebi

The move comes after the insurer filed an application proposing to settle

from Markets https://ift.tt/2RltlXI

Colo, high-speed trading prone to manipulation: Sebi committee chief

An issue that the capital markets regulator had grappled with time and again, he said, was the fairness with respect to processing and executing trades

from Markets https://ift.tt/30OJeJ8

धरती, आकाश, पानी और पाताल; भारत में इतना कुछ देखने के लिए है कि कम पड़ जाए उम्र

लाइफस्टाइल डेस्क. दुनियाभर में भारतीय पर्यटन स्थलों का रुतबा बढ़ रहा है और देश में विदेशी सैलानियों की संख्या भी। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की टूरिज्म पर इससाल जारी हुई रिपोर्ट में भारत 40 से ऊपर बढ़कर 34वें स्थान पर आ गया है। 2018 में देश में सिर्फ टूरिज्म सेक्टर से लोगों को 4 करोड़ नौकरियां मिलीं। वर्ल्ड टूरिज्म एंड ट्रैवल काउंसिल का कहना है कि पिछले 10 सालों में पर्यटन के मामले में भारत ने दोगुनी ग्रोथ की है। सरकार की वीजा ऑन अराइवल पॉलिसी के कारण साल दर साल विदेशी पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है।
भारत विविधता के लिए जाना जाता है यही बात यहां के टूरिस्ट प्लेसेज पर भी लागू होती है। जितनी तरह के टूरिस्ट प्लेसेज भारत में हैं शायद ही उतने किसी और देश में हों। आज राष्ट्रीयपर्यटन दिवस है, इस मौके पर जानिए देश के अलग-अलग तरह टूरिस्ट प्लेसेस के बारे में और चुनें आप कहां जाना चाहते हैं...

  1. ''

    मुन्नार, केरल : इसे भारत का ग्रीन कैपिटल भी कहते हैं। खूबसूरत वादियां, हिलटॉप और चाय-कॉफी के बागानों की खूबसूरती से रूबरू होना चाहते हैं तो मुन्नार जा सकते हैं। एडवेंचर के शौकीन के लिए यहां ट्रैकिंग, पैरा-ग्लाइडिंग, रोप क्लाइम्बिंग, बोटिंग और हाईकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।

    ''

    ऊंटी, तमिलनाडु : नीलगिरी की पहाड़ियों के बीच घिरे इस हिल स्टेशन में सबसे ज्यादा टूरिस्ट पहुंचते हैं। घनी वनस्पति, नीले पर्वतों की श्रृंखला और चाय के बागान यहां की खासियत हैं। बोटेनिकल गार्डन्स, भवानी झील, नीलगिरी माउंटेन देखने लायक हैं।

    ''

    मसूरी, उत्तराखंड : इसे पहाड़ों की रानी कहते हैं। यह आज भी ज्यादातर लोगों का फेवरेट हनीमून डेस्टिनेशन है। मसूरी लेक, केंपटी फॉल्स यहां की खूबसूरत जगहों में शामिल हैं। इसके अलावा मसूरी के सबसे ऊंचे पॉइंट लाल टिब्बा अलग अनुभव कराता है। यहां 20 मीटर ऊंचे टावर पर रखे पुराने टेलिस्कोप के जरिए पहाड़ी की खूबसूरती को निहार सकते हैं। शॉपिंग के लिए द मॉल और हिमालय की पहाड़ियों को देखने के लिए गन हिल भी जा सकते हैं।

    ''

    दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल : ज्यादातर लोग दार्जिलिंग को सिर्फ चाय के खूबसूरत बागानों के लिए जानते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। उगते सूरज के खूबसूरत नजारे के लिए मशहूर टाइगर हिल्स भी एक टूरिस्ट प्लेस है। कलिम्पोंग में दुर्लभ धर्मग्रंथों को देखा जा सकता है तो वहीं भारत के 6 शांति स्तूपों में से एक पीस पेगोडा महत्वपूर्ण स्थल है। तीस्ता में रिवर राफ्टिंग आपकी यात्रा को रोमांचक अनुभव देती है। यहां की टॉय ट्रेन भी देखने लायक है। यहां के रेलवे को 1919 में यूनेस्को की तरफ से विश्व धरोहर स्थल का दर्जा मिल चुका है।

    श्श्
  2. ''

    मनाली, हिमाचल प्रदेश : लाल और हरे सेब के बागानों के अलावा यहां रोप-वे, ट्रैकिंग, पैरा-ग्लाइडिंग और माउंटेन बाइकिंग का आनंद उठाया जा सकता है। यह राजधानी शिमला से 250 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां हिमालय नेशनल पार्क, हिडिम्‍बा मंदिर, सोलांग घाटी, रोहतांग पास, पनदोह बांध, पंद्रकनी पास, रघुनाथ मंदिर और जगन्‍ननाथी देवी मंदिर के दर्शन भी किए जा सकते हैं।

    ''

    अंडमान-निकोबार : नीले समुन्द्र में रोमांच काअनुभव करना चाहते हैं तो अंडमान जा सकते हैं। यहां खासतौर पर स्कूबा डाइविंग के बेहतर विकल्प हैं। यह जितना ऊपर से खूबसूरत है उतना ही पानी के अंदर से भी। अंडर वॉटर वॉक के लिए जाएंगे तो आपको एक हेलमेट पहनना होगा। इससे आप आराम से सांस ले सकेंगे और रंग-बिरंगी कोरल के बीच मछलियों के साथ सैर कर सकेंगे। आप यहां स्कूबा डाइविंग, स्विमिंग, स्कीइंग, पैरास्लाइडिंग, बनान बोट राइड, अंडर वॉटर वॉकिंग आदि एडवेंचर गेम्स को इंजॉय कर सकते हैं। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह लगभग 572 छोटे बड़े द्वीपों से मिलकर बना है, जिनमें से सिर्फ कुछ ही द्वीपों पर लोग रहते हैं।

    ''

    गोवा : यह राज्य जितना समुद्र के किनारें के लिए जाना जाता है उतना ही एडवेंचर के लिए भी। पार्टी और फन के अलावा गोवा में ऐसा बहुत कुछ है जो पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है यहां आप जेट-स्कीस, बनाना राइड्स, पैरा ग्लाइडिंग और पैरासेलिंग को एंजॉय कर सकते हैं। इसके अलावा स्कूबा डाइविंग भी सुविधा उपलब्ध है।

    ''

    ऋषिकेश, उत्तराखंड : पहाड़ियों के बीच होने के कारण यह शहर ट्रेकिंग के लिए बेहतर विकल्प है। ट्रेकिंग करने के दौरान दूसरे टूरिस्ट प्लेसेस भी घूमे जा सकते हैं। क्षेत्र के लोकप्रिय ट्रेकिंग मार्गों में गढ़वाल हिमालय क्षेत्र, बुवानी नीरगुड, रूपकुण्ड, कौरी दर्रा, कालिन्दी थाल, कनकुल थाल और देवी राष्ट्रीय पार्क शामिल हैं। फरवरी से अक्तूबर के बीच का समय ट्रेकिंग के लिए बेहतर है। यहां नदी को पार करने का आनंद भी अलग है, लोगों को रस्सियों पर चलते हुए नदी को पार करना होता है।

    ''
  3. ''

    अमृतसर : गोल्डन टेंपल यानी अमृतसर का दिल। भारत में ताजमहल के बाद सबसे ज्यादा पर्यटक गोल्डन टेंपल देखने जाते हैं जिसे दरबार साहिब के नाम से भी जाना जाता है। कहते हैं यहां आना लंगर छकने के बिना अधूरा माना जाता है। यहां की खास बात है कि चारों दिशाओं से मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं। गोल्डन टेंपल में चारों दिशाओं में दरवाजे खुलते हैं। जिसका मतलब है किसी भी धर्म का इंसान मंदिर में आ सकता है। वर्तमान में करीब सवा लाख से भी जादा लोग रोजाना यहां माथा टेकते हैं।

    श्श्

    कन्याकुमारी : तमिलनाडु के शांत और खूबसूरत शहर कन्याकुमारी को केप कोमोरन के नाम से जाना जाता था। शहर का नाम देवी कन्या कुमारी के नाम पर पड़ा है, जिन्हें भगवान कृष्ण की बहन माना गया है। कला और धर्म-संस्कृति का पुराना गढ़ है। स्वामी विवेकानंद की इस धरती पर सबसे खूबसूरत दिखने वाला सूर्योदय और सूर्यास्त दिखाई देता है। कन्याकुमारी में तीन समुद्रों- बंगाल की खाड़ी, अरब सागर और हिन्द महासागर का मिलन होता है। इस स्थान को त्रिवेणी संगम भी कहा जाता है। यहां पर कुमारी अम्मन देवी का मंदिर है, जहां देवी पार्वती के कन्या रूप को पूजा जाता है। यहां थनुमालयन टेंपल है। यह दुनिया का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां ब्रह्मा, विष्णु और महेश एक साथ दिखाई देते हैं।

    bb

    बनारस, उत्तर प्रदेश : काशी को दुनिया का सबसे पुराना जीवित शहर भी कहा जाता है। गंगा नदी के किनारे बसा यह शहर संस्कृति, पौराणिक कथाओं, साहित्य और कला का एक प्रमुख स्थान है। मान्यता है कि बनारस की उत्पत्ति उस समय की है जब भगवान शिव ने देवी पार्वती से शादी की थी और इस शहर को अपने रहने की जगह चुना था। काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक हैं जो भगवान शिव को समर्पित है। इस मंदिर में मौजूद शिव के ज्योतिर्लिंग को देश के सभी 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है। वाराणसी में गंगा नदी पर मुख्य घाट दशाश्वमेध घाट यहां का एक बहुत ही खास स्थान है जो अपनी आध्यात्मिकता के लिए जाना जाता है। तुलसी मानसा मंदिर वाराणसी के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक है। इस मंदिर का निर्माण 1964 किया गया था जो भगवान राम को समर्पित है। मणिकर्णिका घाट का नाम वाराणसी के प्रमुख स्थानों में शामिल है।

    ''

    शिर्डी : यह स्थान सांई बाबा समाधी मन्दिर के लिए प्रसिध हैं। इसे सांईनगर शिर्डी भी कहते हैं और सांई बाबा का विशाल मंदिर है। यह विश्व के सबसे अमीर मन्दिरों में से एक है।यहां पूरे साल कभी भी जा सकते हैं लेकिन धार्मिक स्थल होने के कारण खास मौकों पर काफी भीड़ होती है। इसलिए अक्टूबर से मार्च सबसे अच्छा समय है क्योंकि इस दौरान यहां ज्यादा भीड़ नहीं होती। सोमवार और शुक्रवार के दिन भी मंदिर में कम भीड़ होती है।

  4. श्श्
    • गोवा में सबसे समुद्र के किनारों काचुनाव करना बेहद कठिन है। लेकिन कुछ अपनी खास तरह की खूबी के लिए जाने जाते हैं। जैसे- पणजी के उत्तर में मोरजिम बीच स्थित है, यह समुद्र तट तेजी से पर्यटकों में लोकप्रिय हो रहा है। मोरजिम बीच बर्ड वॉचिंग और यहां के लुप्तप्राय ओलिव रिडले कछुओं का घर है।
    • मोरजिम के थोड़ा आगे दक्षिण दिशा स्थितवागा बीच एक अलग माहौल का अनुभव कराता है। यह गोवा के सबसे फेमस बीच में से एक है यहां शांत माहौल और प्यारा वातावरण देखने को मिलेगा। इसके साथ-साथ कैफेऔर सुनहरे रंग की रेत में एन्जॉय करने का मौकाभी मिलेगा।
    • कलंगूट बीच को ‘समुद्र तटों की रानी’ और गोवा के सबसे खूबसूरत बीचके रूप में जाना जाता है। ब्रिटिश पर्यटकों के लंबी छुट्टियां बिताने के लिए सबसे लोकप्रिय समुद्र तटों में कैंडोलिम और कलंगूट बीच मशहूर हैं। यहां के रिसॉर्ट्स में बहुत ही अनुकूल वातावरण है, और यहां पर स्वादिष्ट गोआ करी पर्यटकों की फेवरेट है।
    • उत्तरी गोवा के कम भीड़ वाले समुद्र तटों में से एक, सिंक्वेरियम बीच में सफेद रेत है और यह प्रसिद्ध अगुआदा किले के बहुत करीब है। इसके आसपास के कई शानदार होटल हैं, अगर आप किसी खासअवसर का जश्न मनाना चाहते हैं तो यहां कई लग्जरी पैकेज उपलब्ध हैं।
    ''
    • पुरी का समुद्र तट, ओडिशा : इसकी गिनती रोमांटिक बीच के नामों में की जाती है। सफेद बालू और साफ पानी इसकी खूबसूरती में इजाफा करती है। यहां सूर्यादय और सूर्यास्त का नजारा बेहद खास होता है। अगर आप घूमने के लिए शांत जगह की तलाश में हैं और कुदरती खूबसूरती के बीच कुछ समय बिताना चाहते हैं तो यहां जा सकते हैं।
    श्श्
    • मरीना बीच, चेन्नई : यह एशिया का सबसे बड़ाबीच है जो अपने आप में एक पूरा टूरिस्ट प्लेस है। ज्यादातर लोग सोचते हैं कि यह सिर्फ एक बीच है। लेकिन ऐसा नहीं है। मरीना बीच पर स्थित एक्वेरियम और आईस हाउस आकर्षण का केंद्र हैं। 224 साल पुराना चेपॉक पैलेस भी यहीं हैं। यह 1768 से 1855 तक आर्कोट के नवाब का आधिकारिक निवास था। इसे वास्तुकला की इंडो-सरसेनिक शैली में बनाया गया था। परिश्रम की विजय को दर्शाते स्टैच्यू और महात्मा गांधी की प्रतिमा यहां मौजूद है। इसके अलावा स्वामी विवेकानंद, डॉ. एनी बेसेंट, सर थॉमस मॉनरो, सुब्रमनिया भरतियार, एमजी रामचंद्रन, शिवाजी गणेशन, कन्नगी कमराजर समेत कई दिग्गजों के स्टैच्यू लगाए जा चुके हैं। स्वतंत्रता सेनानी मरीना बीच के किनारे ही ज्यादातर बैठके आयोजित करते थे। इसके अलावा कई राजनेताओं को यहां आना और इसकी खूबसूरती का आनंद उठाना बेहद पसंद था।


      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      national tourism day 2019 tourist place for bharat darshan


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ltdObe

Market Wrap, Jan 24: Sensex up 227 pts, BSE mid-cap index hits 52-wk high

Banking counters were leading the charge from the front with ICICI Bank becoming the biggest contributor toward's today's gain, ahead of its December quarter results tomorrow

from Markets https://ift.tt/2GnLbmk

देश की इन बेटियों ने शिक्षा के हक की लड़ी लड़ाई, जीत का परचम लहराया और दूसरों को राह भी दिखाई

लाइफस्टाइल डेस्क. आज नेशनल गर्ल चाइल्‍ड डे है। इस मौके पर जानिए देश की उन बेटियों के बारे में जिन्होंनेतमाम मुश्किलों के बावजूद ना सिर्फ खुद के हक की लड़ाई लड़ीं, बल्कि औरों को भी प्रेरित कर आगे बढ़ाया। शिक्षा का हक पाने के लिए संघर्ष और जीत का परचम भी लहराया।

1. खुशबू, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली खुशबू शुरूआत में प्राइवेट स्कूल में पढ़ने जाती थी। पिता की बीमारी के चलते उसे स्कूल छोड़ना पड़ा। खुशबू ने बताया कि वो साल तक आंगनवाड़ी में पढ़ीं, जिसके बाद उनकी मां ने सरकारी स्कूल में पढ़ने के लिए भेजा। यहां 5वीं तक पढ़ने के बाद उसने आर्थिक तंगी के चलते पढ़ाई छोड़ दी।
एक लोकल संस्था की मदद से खुशबू ने अपनी पढ़ाई दोबारा शुरू की। इतना ही नहीं खुशबू खुद एक संस्था के साथ जुड़ीं और लड़कियों शिक्षित करने का जिम्मा उठाया। उन्हें उनके हक के बारे में जागरूक किया। अपनी इस पहल के तहत समाज की पढ़ाई छोड़ चुकी 15 लड़कियों को वापस स्कूल पढ़ने भेजा।
खुशबू लखनऊ के विद्यांत कॉलेज में बी.ए. कॉमर्स के तीसरे साल की छात्रा है। वह कहती हैं कि स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह सामाजिक कार्य में अपना मास्टर्स करना चाहती हैं।

2.सिंपी, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी, में कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली सिंपी ने अपनी हिम्मत से ना सिर्फ खुद के लिए आवाज उठाई, बल्कि 2 लड़कियों को भी बाल विवाह जैसी कुप्रथा से बचाया। अपनी मां की लगाई पाबंदियों में हमेशा सिंपी के पिता ने उसका साथ दिया। एक ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत उसे अपने गांव से बाहर जाना था। जिसका सिंपी की मां ने काफी विरोध किया। लेकिन पिता के सपोर्ट के कारण सिंपी उस प्रोग्राम का हिस्सा बनी। यहां उसकी मुलाकात 2 बेटियों की एक ऐसी मां से हुई, जिसपर उसका दूसरा पति अपनी दोनों सौतेली बेटियों का 32 साल के आदमी से बाल विवाह करवाने के लिए दबाव बना रहा था। इस पर सिंपी ने उन दोनों लड़कियों की मदद करने की ठान ली और उनके पिता को समझाने की कोशिश की। लेकिन जब जब बात नहीं बनी तो उसने पुलिस की मदद से 14 और 16 साल की उन दोनों बच्चियों की जिंदगी खराब होने से बचा ली। इसके बाद से ही दोनों लड़कियां पिता से अलग अपनी मां के साथ रह रही हैं। इनमें से एक आज लड़कियों के अधिकार और बाल विवाह पीड़ितों की बेहतरी के लिए काम कर रही है।

3.सुक्कुबाई, हुबली, कर्नाटक
कर्नाटक के हुबली के एक छोटे से गांव में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की सुक्कुबाई के माता-पिता प्रवासी मजदूर हैं। उसकी दो छोटी बहनें भी है, जो उसके साथ स्कूल जाती है। पिछले साल सुक्कुबाई का परिवार आर्थिक तंगी के चलते दूसरे गांव चला गया। यहां आने के बाद कुछ समय के लिए उले और उसकी बहनों को स्कूल छोड़ना पड़ा, लेकिन बाद में उन्होंने फिर से अपनी पढ़ाई शुरू कर दी। सुक्कुबाई बताती हैं कि वो अपने लक्ष्य को लेकर काफी गंभीर है और खुद को काफी खुशनसीब मानती है कि उनके माता- पिता ने उन्हें पढ़ने की इजाजत दी। उन्होंने बताया कि वह और उनकी बहनें अपने कपड़े बार-बार सिल कर पहनती है, क्योंकि वह साल में एक जोड़ी कपड़े भी नहीं खरीद सकते। फिर भी वह खुश है कि ‌उन्हें पढ़ने का मौका मिला है।
सुक्कुबाई ने खद पढ़ाई की अहमियत को समझकर औरों को भी प्रेरित किया। अपनी स्कूल टीचर के साथ मिलकर उन्होंने पढ़ाई छोड़ चुकी 5 लड़कियों की पढ़ाई फिर से शुरू करवाई। इसके अलावा 7 और लड़कियां भी जल्द ही फिर स्कूल जाना शुरू करने वाली है।

क्यों मनाते हैं नेशनल गर्ल चाइल्‍ड डे
देश में हर साल 24 जनवरी को नेशनल गर्ल चाइल्‍ड डे मनाया जाता है। इसकी शुरुआत साल 2008 में भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने की। इसका मकसद देश में लड़कियों के साथ हो रहे भेदभाव से लोगों को रूबरू कराना था। इसके तहत सेव गर्ल चाइल्ड, लिंग अनुपात और लड़कियों को एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण देने के लिए कई जागरूक अभियान चलाए गए। साल 2019 का नेशनल गर्ल चाइल्‍ड डे "एक उज्जवल कल के लिए लड़कियों को सशक्त करना" की थीम कर आधारित था। लेकिन आज भी सरकार की कई कोशिशों के बाद भी कोई ना कोई सामाजिक और आर्थिक वजह से अपने हक से वंजित रह जाती है। ऐसे में इस गंभीर विषय पर आगे भी काम करते रहने की जरूरत है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
National Girl Child Day:These daughters of the country fought for the right to education, won the victory and inspire others


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2sRUQ1u

BSE Midcap index hits 52-wk high; AU Small, ICICI Securities at new highs

Amara Raja Batteries, MRF, Page Industries, Tata Chemicals, Torrent Power and Voltas touched 52-week highs today.

from Markets https://ift.tt/30TV4lw

ICICI Bank Q3 preview: Essar Steel recovery may trim provisions, aid profit

As per estimates by Motilal Oswal Financial Services, the bank is poised to write-back provisions worth Rs 2,100 crore (Essar Steel), & Rs 400 crore (Rs 200 crore each from Ruchi Soya & Bhushan Power)

from Markets https://ift.tt/37lWh7m

कन्या भ्रूण हत्या के लिए बदनाम गांवों की बेटियों में खाकी का जुनून

लाइफस्टाइल डेस्क (संजय पाठक, भिंड). एक समय कन्या भ्रूण हत्या के लिए बदनाम रहे भिंड जिले में अब बेटियों के प्रति सोच बदल रही है। जिन गांवों में बेटियों को घर से निकलने की आजादी नहीं थी, आज वहां की बेटियां पुलिस और प्रशासन में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही हैं। यही वजह है कि वर्ष 2011 की जनगणना में भिंड जिले का लिंगानुपात जहां प्रदेश में सबसे कम 1000 बेटों पर 855 बेटियों का था, वह आज बढ़कर 1000 बेटों पर 929 बेटियों तक पहुंच गया है। राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर जानिए ऐसे गांव की कहानी जो कभी भ्रूण हत्या के लिए बदनाम थे।

बंथरी : त्रिवेणी सब इंस्पेक्टर बनीं, उन्हें देखकर आज इस गांव की 10 बेटियां पुलिस में

लिंगानुपात के लिए लंबे समय बदनाम रहे बंथरी गांव की 10 बेटियां पुलिस सेवा में कार्यरत हैं। पहले गांव के लोगों का मानना था कि बेटियां घर में ही अच्छी लगती हैं। लेकिन, गांव की बेटी त्रिवेणी राजावत ने सब इंस्पेक्टर बनकर इस सोच को बदल दिया। इसके बाद एसआई कीर्ति राजावत, सब इंस्पेक्टर शिवानी जादौन, आरक्षक रुचि राजावत, दीपा राजावत, प्रेमलता राजावत, संध्या राजावत, मनीषा राजावत, हिमानी राजावत, सोनम राजावत ने त्रिवेणी को अपनी प्रेरणा मानते हुए पुलिस ज्वाइन की।

हवलदार सिंह का पुरा : पांच में से तीन बेटियां पुलिस में
हवलदार सिंह का पुरा गांव में सुरेंद्र सिंह तोमर की पांच बेटियां और दो बेटे हैं। बड़ी बेटी रानी श्योपुर में प्रधान आरक्षक, दूसरी नीतू ग्वालियर और तीसरी सीता दतिया में आरक्षक हैं। इनकी दो छोटी बहनें भी पुलिस की तैयारी कर रही हैं। सुरेंद्र बताते हैं कि दस साल पहले परिवार के लोग ही बेटियों के मुंह में तंबाकू रखकर मार देते थे। लेकिन मेरी बेटियों की सफलता को देखते हुए लोग अपनी बेटियों को पढ़ाते हैं।

ग्वालियर-चंबल में लिंगानुपात के आंकड़े

जिला 2018 2019
भिंड 917 929
दतिया 908 901
अशाेकनगर 931 927
ग्वालियर 910 877
श्योपुर 947 948
मुरैना 900 891
शिवपुरी 957 915

(लिंगानुपात प्रत्येक एक हजार बेटों पर बेटियों की संख्या है।)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
त्रिवेणी बीच में। अगल बगल में बैठीं बेटियां भी पुलिस में चयनित हुई हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37ncB87

Thursday, 23 January 2020

YES Bank records sharpest intra-day gain in six weeks, up 17% in two days

State Bank of India Chairman Rajnish Kumar said he's certain "some solutions will emerge" to steady YES Bank, which has been on a prolonged quest to raise new capital.

from Markets https://ift.tt/2RM72Jv

Century Textiles hits fresh 52-week high on fund raising plan via NCDs

The company said its board will meet on Tuesday, January 28, 2020 to consider and approve issue of non-convertible debentures on private placement basis for an amount up to Rs 400 crore.

from Markets https://ift.tt/36fW3xm

Bank of Baroda Q3 preview: DHFL could dent asset quality, say analysts

The bank, which is slated to report its Q3FY20 numbers later today, is expected to report a nearly 300 per cent rise in the net profit at Rs 1,851 crore on a year-on-year (YoY) basis.

from Markets https://ift.tt/3aITvvh

KEI Industries gains 5% post launch of QIP issue to raise Rs 500 cr

The company said it has launched a qualified placement of shares on Thursday and fixed floor price of Rs 518.14 per share.

from Markets https://ift.tt/2tLjuBp

Adani Gas crashes 14% on report of gas regulator's notice on non-disclosure

Regulator PNGRB is seeking to cancel the company's licences and levy Rs 400 crore penalty for the violations, the report said

from Markets https://ift.tt/2RkAFCW

Zensar Technologies stock plunges 13% on weak Q3 numbers

The company's dollar revenue declined 5.9 per cent in Q3FY20, against analysts' estimates of 1.1 per cent growth on sequential basis.

from Markets https://ift.tt/2uoQu2v

Stocks to watch: Indiabulls Housing, BoB, UltraTech Cement, M&M, Biocon

Here's a look at the top stocks that may remain in focus today -

from Markets https://ift.tt/2sWkGl8

Stock ideas from Prabhudas Lilladher: Buy Pidilite, Hero MotoCorp

Hero MotoCorp has made another higher bottom formation pattern in the daily chart to imply strength and potential to rise further to give a breakout above the previous peak of 2,480

from Markets https://ift.tt/30NvaQc

Outlook & trading strategies for Copper, Silver by Tradebulls Securities

Commodities Outlook & Stock recommendation by Bhavik Patel - Sr. Technical Analyst

from Markets https://ift.tt/2Gf4zSK

Derivatives strategy by HDFC Securities: Buy Infosys' January Futures

Long build-up has been seen in the Infy Futures' accompanied by the rise in Open Interest with price rising by 1.8 per cent

from Markets https://ift.tt/2GkllQo

Market Ahead, January 24: All you need to know before the Opening Bell

Analysts say that the Nifty's close in the positive territory on Thursday might mean that the first leg of downside is over and a bounce back has resumed

from Markets https://ift.tt/30WaR3e

Nifty outlook and top trading ideas by Jay Anand Thakkar of Anand Rathi

The Nifty is likely to bounce till 12,300 levels in the short-term after which it is again likely to correct

from Markets https://ift.tt/2uscObv

MARKET LIVE: SGX Nifty indicates a lower opening for benchmark indices

Catch all the live market updates here

from Markets https://ift.tt/2NRPNFO

WEF launches blockchain track and trace platform for businesses

The World Economic Forum on Thursday launched the first-ever public blockchain-based platform built to help businesses across industries respond to consumer demands for ethical and environmentally friendly products. It would be a neutral and safe space for collaboration provided by the World Economic Forum (WEF) and first-movers Everledger, the International Trade Centre (ITC) and Lenzing Group, the Geneva-based organisation said during its 50th annual meeting here. Joining the open call to pilot and co-design the second phase will be Asia Pacific Rayon (APR), EVRYTHNG and PlataformaVerde. The WEF said consumers today are more concerned than ever about the social and environmental impacts of the products they purchase. Almost 90 per cent would like big brands to help them be more environmentally friendly and ethical. While blockchain technology offers a way to showcase sustainability and environmentally friendly practices, private blockchains do not address rising customer ...

from Markets https://ift.tt/2NVHA3n

Fund that beat 96% of its peers counts financial stocks as its biggest bet

In 2018, India's household debt-to-GDP was at 11%, versus 76% in the U.S. and 54% in China, according to International Monetary Fund data.

from Markets https://ift.tt/38CGrFR

Nippon Life India AMC Q3: PBT jumps 18% to Rs 193 cr on rise in asset base

Management says post-rebranding several major investors have come back

from Markets https://ift.tt/2TSSNoT

RBI raises short-term investment limit of FPIs to 30% from 20% of portfolio

FPIs will also be allowed to invest in exchange traded funds or ETFs that invest only in debt instruments, the RBI said.

from Markets https://ift.tt/36kCeVx

Singapore overhauls fund regime to bolster industry, attract offshore funds

Country likely to edge out Mauritius as a favoured destination for offshore funds

from Markets https://ift.tt/2GiLA9S

GDR manipulation: Sebi levies Rs 10.7 cr fine on Jindal Cotex, 3 officials

During the probe, Sebi observed that the entire 1.51 million GDRs were subscribed by only one entity, Vintage FZE (now known as Alta Vista International FZE).

from Markets https://ift.tt/38Cpxa3

Centre plans to raise Rs 10,000 cr from CPSE ETF's seventh tranche: Report

Sources privy to the development said the offer will have a base issue size of Rs 10,000 crore. Besides, there will be a green-shoe option.

from Markets https://ift.tt/2GhbFGs

नमक डालने से खत्म हो जाते फलों- सब्जियों के पोषक तत्व, बिना ड्रेसिंग के सलाद खाना फायदेमंद

लाइफस्टाइल डेस्क. इस कॉलम में मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल मेंलाइफस्टाइल विभाग की हेडडॉ. उषा किरण सिसोदियासे जानिए हेल्थ से जुड़ी समस्याओं के सवालों के जवाब।

मैं रोज सलाद खाती हूं। मुझे तरह-तरह की ड्रेसिंग के साथ सलाद खाना पसंद है। कृपया इसे खाने का सही तरीका बताइए?-ममता कुशवाहा,भोपाल

एक्सपर्ट एडवाइज- डाइट करने वाले लोग अधिक मात्रा में फल व सब्जियां खाते हैं। मगर इन्हें किस तरह से और किस रूप में खाते हैं, ये भी मायने रखता है। जैसे फ्रिज में रखी कई दिन की सब्जियों या फल से ज्यादा विटामिंस या मिनरल्स ताजे फलों में होते हैं। वहीं सलाद में यदि आप ड्रेंसिंग के लिए नमक या किसी तरह की सॉस जैसे मैयोनीज या शुगर डालते हैं तो फलों और सब्जियों के आधे से ज्यादा पोषक तत्व खत्म हो जाते हैं। इसलिए सलाद बिना ड्रेसिंग के ही खाएं।

मैं डायबिटीज का पेशेंट हूं। कई बार मेरी शुगर काफी बढ़ जाती है। इसे नियंत्रित करने के उपाय क्या हैं? -शरद अग्रवाल, ग्वालियर
एक्सपर्ट एडवाइज- आप हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाली चीजों से बचें क्योंकि ये जल्दी ग्लूकोज में बदल जाती हैं। इससे शरीर में शुगर बढ़ जाता है। ऐसे में इंसुलिन को शुगर कंट्रोल करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। इनमें प्रमुख है मैदा, सूजी, सफेद चावल, व्हाइट ब्रेड, नूडल्स, पिज्जा, बिस्किट, तरबूज, अंगूर, सिंघाड़ा, चीकू, केला आदि। आप व्हाइट राइस के बजाय ब्राउन राइस खाएं। आप चावल को सीमित मात्रा में खा सकते हैं। हालांकि चावल का मांड निकालकर खाना सही नहीं है, क्योंकि इससे सारे विटामिंस और मिनरल्स निकल जाते हैं।


मेरा पांच साल का बेटा है। वह रोज नूडल्स खाने की जिद करता है। इससे क्या नुकसान हो सकते हैं?- अक्षिता माथुर, इंदौर
एक्सपर्ट एडवाइज- यूनिसेफ की रिपोर्ट में कहा गया है कि लगातार नूडल्स खाने से बच्चों में आयरन की कमी हो रही है। इसके कारण उन्हें नई चीजें सीखने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही इसे ज्यादा खाने से शरीर में आयरन की कमी हो जाती है। नूडल्स में हाई फैट और सॉल्ट कंटेंट भी ज्यादा होता है। इसमें कार्बोहाइड्रेट काफी पाया जाता है जिससे शरीर का शुगर लेवल बढ़ जाता है और कम उम्र में ही डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों की आशंका अधिक रहती है। नूडल्स को मैदा से बनाया जाता है तो यह पेट में कब्ज की समस्या बढ़ाता है।

मेरी गर्दन पर झुर्रियां नजर आती हैं। अपनी डाइट में क्या बदवाल करूं कि इस समस्या से निजात मिल सके?- कशिश जैन, रायपुर
एक्सपर्ट एडवाइज- खाने में सब्जियों और फलों के साथ ही संतुलित आहार जरूरी होता है। स्वस्थ त्वचा के लिए आवश्यक खनिज, विटामिंस और एंटी- ऑक्सिडेंट्स लेना चाहिए। मछली और सोया को भी खाने में शामिल करें। दिन में 8-10 गिलास पानी पिएं। एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे ग्रीन टी, पालक, अखरोट, बादाम, कीवी, बीन्स, टमाटर आदि खाएं। ये गर्दन की झुर्रियां कम करने में मदद करेंगे। इसके अलावा आप अपनी समस्या के लिए केले और पपीते का मास्क लगा सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Expert Advice: Nutrients of fruits and vegetables are eliminated by adding salt or sauce, eating salad without salt or sauce is more beneficial


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aEoyrI

अपर बॉडी पार्ट्स मजबूत करेगी बेंच डिप्स, तनाव कम करने में भी मददगार

लाइफस्टाइल डेस्क. बेंच डिप्स ट्राइसेप्स, छाती और कंधों की मजबूती के लिए की जाने वाली बेहतरीन एक्सरसाइज है। यह लोअर बॉडी पर जमा एक्ट्रा फैट कम करने में भी मदद करता है। इसे करने से स्ट्रेंथ ट्रेनिंग की क्षमता में सुधार आता है। अगर एक बेंच पर एक्सरसाइज करना आपके लिए मुश्किल हो तो आप दो बेंच की मदद से इसे कर सकते हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fitness Tips: Bench dips will strengthen upper body parts, increase energy level and also help in reducing stress,Upper Body Workout, Bench dips Exercise


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36fZeF7

Sebi to tap AI, big data analytics to curb market manipulations: Tyagi

The new plan involves creating a "data lake" project to augment analytical capabilities, he said while speaking at the Speaking at the National Institute of Securities Markets at Patalganga near here.

from Markets https://ift.tt/2NRpz6c

GE T&D India surges 8% on order win worth of Rs 173 crore from JKPDD

The company has been awarded a Supervisory Control and Data Acquisition and Advanced Distribution Management Solution project by the Jammu & Kashmir Power Development Department.

from Markets https://ift.tt/2RhP0Qp

Westlife Development zooms 18% on strong Q3 operational performance

The company reported a same-store sales (SSSG) growth of 9.2 per cent, over a high SSSG of 14.5 per cent reported during the same quarter last year.

from Markets https://ift.tt/2NRAzQO

Wednesday, 22 January 2020

Varun Beverages gains for 12th straight day, surges 7% to hit a new high

Since January 8, the stock has rallied 23 per cent as latest shareholding data reveals that FPIs' stake in VBL touched a new high of 19.35 per cent at the end of December 2019 Since Jquarter (Q3FY20).

from Markets https://ift.tt/2RhlVEG

Cement shares gain; Ramco Cements hits 52-week high,Heidelberg Cement up 5%

The government's firm commitment to revive the economy and the thrust on infrastructure spending augurs well for the growth of cement demand

from Markets https://ift.tt/2NSHMAd

L&T retains order inflow, revenue guidance in Q3; should you buy the stock?

The overall profit came in at Rs 2,352 crore, including the profit after tax (PAT) from discontinued operations for the quarter, up 15.2 per cent YoY.

from Markets https://ift.tt/3ayAF9T

Axis Bank jumps 3% as Q3 loan growth hits 7-qtr high, NIM best in 2.5 yrs

The bank's net interest income, which grew 15.15 per cent, met D-Street estimates. It's standalone NII stood at Rs 6,452.98 crore over an NII of Rs 5,603.7 crore clocked in Q3FY19.

from Markets https://ift.tt/30QmN6C

AU Small Finance Banks soars 9%, hits new high on strong Q3 results

The private sector lender's stock is trading at its highest level since its listing on July 10, 2017

from Markets https://ift.tt/2RIIn8U

Oil prices hit seven-week low on growing concern over China virus

Oil prices hit seven-week low on growing concern over China virus

from Markets https://ift.tt/3ayGMuQ

Stocks to watch: RBL Bank, Axis Bank, Biocon, PVR Ltd, L&T, Canara Bank

Here's a look at the top stocks that may remain in focus today.

from Markets https://ift.tt/2TQaUvK

MARKET LIVE: SGX Nifty indicates a flat start for domestic indices

Catch all the live market updates here

from Markets https://ift.tt/36p2sXf

Stock recommendation from Prabhudas Lilladher: Buy ICICI Pru Life, ACC

The RSI on ICICI Pru Life has indicated a strong trend reversal with positive bias, signalling a buy

from Markets https://ift.tt/2RgRkHk

पर्दे से लेकर कुशन तक 5 बदलाव करें और कमरे का इंटीरियर खूबसूरत बनाएं

लाइफस्टाइल डेस्क. कौन नहीं चाहता, पर कई बार सजावट के सही तरीक़ों की जानकारी के अभाव में कुछ भूल हो जाती हैं, जिस कारण कमरे का आकर्षण कम हो जाता है, ख़ासतौर पर ड्रॉइंग रूम में। कुछ बातें याद रखी जाएं तो इस तरह की ग़लतियों से बचा जा सकता है। आरती खरे बता रही हैं कैसे इंटीरियर को और भी खूबसूरत बनाया जाए...

एक साइज़ के कुशन
अमूमन सभी लोग सोफे पर एक ही आकार के कुशन रखते हैं, जो कि सही नहीं है। सोफे पर असमान आकार के कुशन रखें। सबसे बड़ा फिर छोटा और आख़िर में छोटा कुशन या छोटा तकिया भी रख सकते हैं। समान आकार के कुशन्स को एक सोफे पर सजाने की अपेक्षा इनका अलग-अलग जगहों पर इस्तेमाल करें।

फर्नीचर का चयन
घर की सजावट के लिए कई बार ऐसे फर्नीचर ख़रीद लिए जाते हैं, जो कमरे के लुक से बिलकुल ही साम्य नहीं रखता। हर कमरे का अपना एक स्वरूप होता है। ढेर सारे लकड़ी के सामान के बीच लोहे का कोई स्टूल या पाउडर कोटेड लैम्प बिलकुल भी नहीं जंचेगा। सामानों के बीच रंग और बनावट की सामग्री का संतुलन ज़रूर सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

पर्दों की सही जगह
खिड़की पर पर्दे टांगने के लिए सही तरीक़ा ये है कि खिड़की और सीलिंग के बीच में रॉड पर पर्दों पर लटकाया जाए और रॉड दीवार से चिपकी न होकर 6-8 इंच बाहर की ओर रहे। इससे खिड़की बड़ी भी दिखाई देती है और पर्दों को लगाने व हटाने में भी आसानी होती है।

सीनरियों का चयन
सीनरियों की सजावट काफ़ी पसंद की जाती है। पर ये न हो कि शौक़ के कारण कला का ग़लत प्रदर्शन किया जाए। ऐसी सीनरी का चयन न करें जो नकारात्मक हो। हमेशा खिलते हुए रंग वाली और छोटे कमरे में एक सीनरी लगाएं। बड़ी दीवार पर एक बड़ी सीनरी या फिर छोटी-छोटी कई सीनरियां लगा सकते हैं।

गलीचे की लंबाई
घरों में कालीन बिछाते समय इसकी लंबाई-चौड़ाई को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रहती है। सजावट के प्रवीणों की हिदायत है कि कालीन न अधिक छोटा और न अधिक बड़ा हो, पर इतना लंबा-चौड़ा होना चाहिए कि सोफे के आगे के पाये कालीन के ऊपर आ जाएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Make 5 changes from curtain to cushion and make the interior of the room beautiful


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2tFMZVd

Axis Bank Q3 net profit misses Street estimates, up 5% YoY at Rs 1,757 cr

On the asset quality front, the Mumbai-based bank reported gross non-performing assets at Rs 30,073 crore for the recently concluded quarter. This was up 3.4 per cent QoQ

from Markets https://ift.tt/38sT3Pv

Market Wrap, Jan 22: Sensex slips over 200 points, Nifty holds 12,100 level

ONGC, NTPC, and Maruti Suzuki were the top drags on the Sensex today while Nestle India, TCS, and Infosys were the top gainers

from Markets https://ift.tt/38v7Mti

NIIT Technologies scale fresh all-time high; stock surges 20% in 3 weeks

A strong rally in the stock price has led the counter to trade 9 per cent above its proposed share buyback price.

from Markets https://ift.tt/30Hyaxm

Sebi to rope in independent agencies to dispose of attached assets

The Securities and Exchange Board of India (Sebi) said bids can be submitted by February 10, 2020

from Markets https://ift.tt/37seKiV

Budget 2020 on a Saturday, stock markets to remain open for trading: BSE

The stock markets are generally closed on Saturdays and Sundays, except for special circumstances

from Markets https://ift.tt/3aynDt2

Asian Paints Q3 net profit grows 20% YoY to Rs 764 crore; revenue rises 3%

Total income grew 3.3 per cent YoY to Rs 5,490 crore.

from Markets https://ift.tt/37ij1Fq

How Facebook's Libra prodded central banks to study digital currencies

The central banks of Britain, the euro zone, Japan, Canada, Sweden and Switzerland announced a plan to share experiences to look at the case for issuing digital currencies

from Markets https://ift.tt/2tFImdQ

Tuesday, 21 January 2020

Market expects the Budget to focus on fiscal prudence, raising revenue

We expect the Budget to contain some pro-market/economy measures, says Sanjay Mookim, India Equity Strategist at BofAML

from Markets https://ift.tt/3axQkGr

Nifty CPSE index slips 3%; IOCL, Oil India hit 52-week lows

ONGC, Oil India, Coal India, NTPC, Bharat Electronics, PFC, NBCC, NLC India and IOCL were down 1% to 5% on the NSE in intra-day trade.

from Markets https://ift.tt/37rOGo5

Havells India hits 52-week low on weak December quarter results

The deterioration in economic macros, sectoral liquidity challenges and slowdown in infrastructure segment has disproportionately impacted demand for industrial cables and industrial switchgear.

from Markets https://ift.tt/2GaWBdf

Polycab India share price up 4% as December quarter profit rises 14%

Total income in the latest quarter stood at Rs 2,507.6 crore against Rs 2,048.6 crore in the same period last year

from Markets https://ift.tt/2NKvcTC

Asian Paints slips 1% ahead of Q3 nos; here's what brokerages expect

Most analysts expect the paint major to report double-digit growth in its net profit on yearly basis.

from Markets https://ift.tt/38sZfHl

IndiaMART InterMESH zooms 13%, hits new high on strong Q3 results

The stock surpassed its previous high of Rs 2,310 touched on October 10, 2019

from Markets https://ift.tt/2NM1cXs

Zee Entertainment dips 4% as Q3 profit plunges on low ad revenue, high cost

According to the management, the domestic ad revenue was hit by the persisting slowdown in the key consumer sectors.

from Markets https://ift.tt/38sy7br

Bharti Airtel hits highest level since October 2007 on 100% FDI nod

The Department of Telecom has approved raising of foreign direct investment (FDI) in the company to 100 per cent from 49 per cent allowed earlier.

from Markets https://ift.tt/2NNXgFU

Stocks to watch: L&T, Asian Paints, Axis Bank, ZEEL, Bharti Airtel, Havells

Here's a look at the top stocks that may remain in focus today

from Markets https://ift.tt/2RCbKK4

Market Ahead, January 22: Top factors that could guide markets today

Bharti Airtel will be in focus after the Department of Telecom approved raising of foreign direct investment in the company to 100 per cent from 49 per cent allowed earlier

from Markets https://ift.tt/2NNDLNz

Two stocks that Vaishali Parekh of Prabhudas Lilladher is bullish on

The RSI on GIC Housing Finance's chart is showing a trend reversal and the chart looks good too for the further upside

from Markets https://ift.tt/2RDcgHJ

Weekly stock picks by Religare Broking: Buy Aurobindo Pharma, Ramco Cements

Currently, Ramo Cements' stock is hovering in a range, after a sharp up move, offering fresh buying opportunity to those who missed the chance earlier

from Markets https://ift.tt/2RR7bf5

Technical calls from HDFC Securities: Buy Ashok Leyland, Tata Elxsi

Technical calls from Vinay Rajani, Technical & Derivatives Analyst, HDFC securities

from Markets https://ift.tt/2TMskJU

MARKET LIVE: Sensex, Nifty likely to open flat; Airtel, ZEEL in focus

Catch all the live market updates here

from Markets https://ift.tt/2TKuIRe

L&T Q3 preview: Analysts see a cut in order inflow guidance for FY20

Engineering and capital goods major L&T will announce its December-quarter financial result on January 22

from Markets https://ift.tt/2RCnPPb

HDFC AMC sees 27% spike in profit; holds 14.4% market share in MF industry

Improving mix of equity products is positive for an AMC as equity products offer higher management fees than fixed income products.

from Markets https://ift.tt/36hBRuW

Govt planning to launch National Mission on Edible Oil in the near future

Experts have suggested activating the oilseed mission and creating an oilseed development fund while looking at possibility of allowing GM oilseeds into the country

from Markets https://ift.tt/2TKWgWS

6 फुट 3 इंच बालों के साथ नीलांशी ने फिर बनाया दुनिया के सबसे लंबे बालों का गिनीज रिकॉर्ड, बताया लंबे बालों का राज

लाइफस्टाइल डेस्क.17 साल की नीलांशी पटेल ने दुनिया के सबसे लंबे बालों का अपना ही पुराना गिनीज रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हाल ही में उनहोंने दुनिया के सबसे लंबे बालों के लिए एक बार फिर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। वह गुजरात के मोडासा की रहने वाली हैं और बालों की लंबाई 6 फुट तीन इंच है। नीलांशी ने पिछले 11 सालों से बाल काटना तो दूर ट्रिमिंग तक नहीं कराई है। 6 साल की उम्र में एक घटना के बाद उन्होंने बाल न कटवाने का निश्चय किया था।

सेलिब्रिटी जैसा महसूस करती हैं

नीलांशी का कहना कि जब वह 6 साल की थी तो हेयरड्रेसर ने उनके बाल ठीक तरह से नहीं काटे थे इसलिए तय किया कि अब कभी बाल नहीं कटाएंगी। वह कहती हैं कि लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं और सेलिब्रिटी जैसा महसूस करती हैं। जहां भी जाती है लोग उनके साथ सेल्फी लेना पसंद करते हैं।

ऐसे करती हैं देखभाल

  • लंबे बाल जमीन से दूर रहें इसके लिए नीलांशी हाई-हील सैंडल पहनती हैं। वह कहती हैं कि बालों की देखभाल के लिए हफ्ते में एक बार इन्हें धुलती हैं।
  • हफ्ते में दो बार इनकी ऑयलिंग करती हैं, इसे संवारने में मां कामिनीबेन इनकी मदद करती हैं।
  • बालों को सुखाने के लिए वह ज्यादातर धूप में बैठती हैं। ऐसा न हो पाने पर हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं।
  • ज्यादातर समय वह चोटी बांधती हैं, लेकिन स्पोर्ट्स एक्टिविटी और स्विमिंग के दौरान बालों का जूड़ा बांधती हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nilanshi Patel 17 smashed her old Guinness World Records for 6ft 2in long worlds longest hair shares life story


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ugvOtt

घर पर टीवी नहीं था, पड़ोसियों के घर टीवी देखकर सीखा डांस और बनी कोरियोग्राफर : फराह खान

लाइफस्टाइल डेस्क. हाल ही में जयपुर पहुंची बॉलीवुड कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने भास्कर के साथ अपने जीवन के कुछ किस्से शेयर किए। उन्होंने बचपन से लेकर बॉलीवुड में आने तक के सफर को बयां किया और कहा- मैं पीछे मुड़कर नहीं देखती हूं। कोई याद दिलाता है तो पता चलता है कि कितना स्ट्रगल किया है। मुझे लगता है अभी बहुत कुछ बाकी है। वह कहती हैं कि हमारे घर न टीवी था और न ही वीसीआर, फोन और अन्य सुविधाएं भी नहीं थीं। अपने घर कम और पड़ोसी के घर ज्यादा रहती थी, ताकि कैसेट से डांस सीख सकूं। पड़ोसी के घर वीसीआर और टीवी था, जिसमें कैसेट लगाकर माइकल जैक्सन का वीडियो देखा करती और डांस सीखती थी। उन्हें ही गुरु मानकर डांस सीख लिया।

कभी डांस ट्रेनिंग के लिए नहीं थे पैसे
फराह कहती है, मेरे पास ट्रेनिंग लेने के लिए पैसे नहीं थे। माइकल जैक्सन को गुरु मानती थी। उनसे ही सीखा है। 'जो जीता वही सिकंदर' में असिस्टेंट थी। ऊटी में एक दिन कोरियोग्राफर शूटिंग पर नहीं पहुंच पाई। मैं वहां थी और डांस सिखाती थी और मुझे बोला गया कि कोरियोग्राफी करो। वहीं से मूवी मिल गई। बात की जाए डांस सिखाने की तो शाहरुख खान के साथ सबसे ज्यादा मजा आता है। हम दोनों की जर्नी भी साथ ही शुरू हुई थी तो अच्छी अंडर स्टैंडिंग है। हालांकि अब दोनों ही ऐसी उम्र में आ गए कि ऐसा-वैसा डांस उनको नहीं कराया सकते।

आज की जनरेशन को चिल्लाकर सिखाना पड़ता है
फराह ने कहा, आज की जेनरेशन में फिल्मीपन कम है। उन्हें चिल्लाकर सिखाना पड़ता है। अब स्ट्रेस नहीं लेती हूं। पहले बहुत टेंशन लेती थी। थोड़ा ठहराव आ गया है। 'मैं हूं ना' मूवी से पहले बहुत टेंशन में थी। अब यह सब नहीं है, क्योंकि समझ गई हूं कि जब जो होना है तब होगा।

सोशल मीडिया पर सिर्फ करती हूं पोस्ट
फराह कहती हैं, मैं ट्रोलर्स की पोस्ट देखती तक नहीं हूं। सोशल मीडिया पर जो डालना है, वह अपलोड करके बाहर आ जाती हूं। वहां रुकती नहीं हूं और न ही किसी की पोस्ट पढ़ती हूं। इससे मुझे पता ही नहीं चलता है कि किसने क्या लिखा है। मेरे साथ डार्क इंटरनेट का किस्सा हो चुका है। मैं रिएक्ट करना ही नहीं चाहती हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
farah khan interview farah khan shares her struggle journey with dainik bhaskar says learnt dance from video clip of Micheal Jackson


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2tCnMLn

उम्र ढल गई पर हौसला अब भी बुलंद, इन महिलाओं ने साबित किया कि शौक कभी मरता नहीं

लाइफस्टाइल डेस्क. ये कहानी उन महिलाओं की है, जिनके बुलंद हौसलों के आगे उम्र भी मात खा गई। कोच्चि के चंगमपुझा पार्क की इन 26 महिलाओं ने यह साबित कर दिया कि उम्र और समय कभी शौक के आड़े नहीं आते। चंगमपुझा पार्क में एक ऐसी डांस क्लास है, जहां 50 साल से अधिक उम्र की महिलाएं ना सिर्फ डांस सीखती हैं, बल्कि सालों से दबे अपने सोएं हुए सपनों को फिर से जी रही हैं। खास बात यह है कि इन्हें डांस सिखाने वाली इनकी टीचर आर. एल.वी मिधुना इन सबसे उम्र में छोटी है। इडप्पली के चंगमपुझा संस्कृति केंद्र पर यह सभी महिलाएं भरतनाट्यम् और मोहिनृत्यम सिखती है।

फिर जीना सीख रहीं महिलाएं
अपने शौक से ऊपर परिवार को रखने वाली इन महिलाओं को डांस क्लास के जरिए एक बार फिर अपना शौक पूरा करने का मौका मिला है। इनका कहना है कि हम सबके लिए यह फिर से अपने शौक को पूरा करने का एक सुनहरा मौका है। इस क्लास की सबसे उम्रदराज महिला की उम्र 75 साल है। जिस उम्र में महिलाएं हार मान कर खुद को हालात के हिसाब से ढाल लेती है। उस उम्र में यह महिलाएं फिर से जीवन जीना सीख रही है। पिछले साल अक्टूबर में विजय दशमी से शुरू हुई यह क्लास हर सोमवार और गुरुवार लगती है। इस नृत्य सदस की अध्यक्ष मक्किला बताती है कि उन्होंने सोचा नहीं था कि उन्हें इतना अच्छा रिसेपॉन्स मिलेगा। उन्होंने बताया कि उन्हें पता चला था कि 50 साल के अधिक उम्र की कुछ महिलाएं डांस सीखना चाहती है। जिसके बाद एक ट्रायल के रूप में इसे शुरू किया, जिसे बाद में काफी सपोर्ट मिला।

पुराने लेसन करते रिवाईज
यहां की एक स्टूडेंट सुभी ने बताया कि हम सुबह जल्दी आकर पुराने लेसन को रिवाईज करते है। क्लास के बाद हम सब देर तक बातें करती है। वहीं राजम थंपी पुलिमुत्तिल जो पहले दुबई में काम करती थी ने बताया कि क्लास के दौरान हम सभी काफी सकारात्मक महसूस करते है। साथ ही इससे हमारी फिजिकल और मेंटल हेल्थ भी काफी अच्छी होती है। यहां आने वाली सभी महिलाएं या तो रिडार्यड एम्प्लॉई है या हाउसवाइफ।

परिवार का भी मिला सपोर्ट
जीवन में एक बार फिर कुछ करने की चाह रखने वाली इन महिलाओं को उनके परिवार का भी उतना ही सपोर्ट मिलता है। इनमें से कुछ ऐसी है, जो पहले डांस करती थी, लेकिन समय और जिम्मेदारी के चलते उन्होंने अपने इस शौक को कहीं पीछे छोड़ दिया।
कुछ ऐसी है भी जिन्होंने पहले कभी डांस नहीं सीखा। इनमें से एक राजम बताती है कि शुरुआत में यह काफी मुश्किल था। लेकिन अब हमारी बॉडी धीरे-धीरे इसकी अनुसार हो रही है। अब हमारी बॉडी पहले से ज्यादा फ्लेक्जिबल महसूस होती है। इंद्रा कहती है कि पहले बॉडी काफी स्टिफ लगती थी। वहीं लीना का कहना है कि अब हम सारी मुद्राएं आसानी से समझ पाते है।

नई पीढ़ी के लिए मिसाल
इनकी टीचर मिधुना का कहना है कि वो उन्हें किसी चीज के लिए फोर्स नहीं करती। वे कहती है कि उम्र के इस पड़ाव पर समाज की घूरती नजरों के अनदेखा कर अपने लिए खड़े होना काफी हिम्मत का काम है। यहां उन्हें किसी का कोई डर नहीं। मिधुना ने बताया कि शुरू में उन्हें डर था कि वह सब उन्हें एक टीचर के रूप में कैसे स्वीकार करेंगी, लेकिन अब वह सब बहुत अच्छी दोस्ती है। मई में होने वाली नृत्य सदस की वर्षगांठ पर मल्लिका स्टेज परफार्मेंस के लिए एक प्लेटफार्म तलाश रही है। इस पर सभी का कहना है कि हम कॉन्फिडेंट है और नई पीढ़ी के लिए एक उदाहरण पेश करने के लिए तैयार है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Motivation: At the above 50 the courage is still high, these women proved that the hobby never dies,Reclaiming the passion


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3avf8yK

Market Wrap, Jan 21: Nifty holds 12,150; small-caps outperform; autos slide

Tata Steel, Asian Paints, and Maruti Suzuki, down up to 3 per cent, were the top laggards at the index. On the other hand, UltraTech Cement, HDFC, and IndusInd Bank ended the day as top gainers

from Markets https://ift.tt/2v9PUWE

NSE outdoes CME Group, becomes world's largest derivatives exchange in 2019

Over the last five years, NSE said its cash equities segment has grown by more than 90 per cent from a daily average turnover of about Rs 17,572 crore in 2014-15 to about Rs 34,264 crore in 2018-19

from Markets https://ift.tt/2NME1fB

Hindustan Aeronautics shares surge 10%, hit 52-week high

The Competent Authority has granted its approval for enhancement of working capital limit from Rs 7,300 crore to Rs 12,050 crore.

from Markets https://ift.tt/38uPCrR

Mutual funds add 6.8 million folios in 2019 taking tally to 87 million

Folios are numbers designated to individual investor accounts. An investor can have multiple folios

from Markets https://ift.tt/2G8kW3c

मां की साहित्यिक इच्छाएं 40 साल दबी रहीं, बेटे-बहू ने लैपटॉप गिफ्ट किया, बेटी ने सिखाया, अब 60 की उम्र में राजश्री ने पहली किताब लिखी

लाइफस्टाइल डेस्क जितेन्द्र बूरा(सोनीपत). ये कहानी एक मां की है, जिन्हें बचपन से लिखने का शौक था। पर गृहस्थ जीवन में यह पीछे छूट गया था। फुर्सत के पल मिले तो डायरी में कुछ साहित्यिक लिख लिया। इस दौर को गुजरे 40 साल बीत चुके थे। एक रोज बड़ी बेटी ने मां की डायरी को पलटकर पढ़ा तो मां में लेखक व कवयित्री जैसी प्रतिभा नजर आई। इसके बाद बेटी फोन पर अक्सर मां को दोबारा लिखने के लिए प्रेरित करने लगी। एक दिन बेटे-बहू ने मां को लैपटॉप गिफ्ट किया। छोटी बेटी ने चलाना सिखाया।

गजल संग्रह की पहली किताब 'धनक' लोगों तक पहुंची
60 साल की उम्र में जब लोग रिटायर होते हैं, तब राजश्री गौड़ ने नई उमंग से लिखना शुरू किया। हाल में उनकी गजल संग्रह की पहली किताब 'धनक' लोगों के बीच आई है। एक और पुस्तक जल्द आने वाली है। सोनीपत के सेक्टर-15 निवासी राजश्री बताती हैं कि वे पलवल के हथीन में पैदा हुईं। बचपन में परिवार सोनीपत में आकर बस गया। हिंदू गर्ल्स कॉलेज से बीए-बीएड की। एमए (हिंदी) में दाखिला लिया, पर पढ़ाई पूरी न कर पाईं। पूरा परिवार शिक्षित था। बचपन में दादी को गीता-रामायण पढ़ते, मां को भजन गुनगुनाते देखा। पिता का साहित्य से लगाव रहा। घर में बाल पत्रिका चंदा मामा आती थी। इन सबका मन पर गहरा असर पड़ा। नन्हें हाथों में कलम आ गई और रच डाली कविता। ऐसा मेरा देश महान, यहां बहती गंगा और यमुना और बहे वीरों की शान।

बहू के आने के बाद काम से फुर्सत मिली

कवयित्री राजश्री कहती हैं, '1978 में शादी के बाद पति (रिटायर्ड पशु-चिकित्सक) ने हमेशा साथ दिया। बेटियां निधि, रति व बेटा विराट विवाह बंधन में बंध गए। बहू रूचि आई तो काम से फुर्सत मिल गई। पर कभी साहित्य का मोह नहीं त्याग पाई। अब बच्चों ने सपना पूरा कराया है। काव्य संग्रह की पहली किताब 'धनक' आने पर साहित्यिक जगत में पहचान मिली। सामाजिक संगठन 'जय भारत यूथ क्लब' की सलाहकार बनी। अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण संगठन की जिला अध्यक्ष बनने पर समाजसेवा का अवसर मिला। विधवाओं व अनाथ बच्चों के लिए काम किए।' राजश्री को नारी गौरव सम्मान, श्रेष्ठ हिंदी रचनाकार सम्मान, काव्य सागर सम्मान मिल चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mother's literary wishes were suppressed for 40 years, son-daughter-in-law gifted laptop, daughter taught, now at the age of 60 Rajshri wrote the first book


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TJvY7m

Housing finance stocks in focus; Can Fin Homes surges 17% post Q3 results

Repco Home Finance, GIC Housing Finance, PNB Housing Finance, and LIC Housing Finance rallied up to 13% in intra-day today in an otherwise weak market.

from Markets https://ift.tt/2Gc4u29

Axis Bank Q3 preview: Commentary on employee churn, NPAs key monitorables

During the quarter under review, the counter has outperformed the benchmark S&P BSE Sensex by surging 10.12 per cent, as against a 6.6 per cent gain in the index.

from Markets https://ift.tt/3aucZne

Monday, 20 January 2020

Spencer's Retail surges 18% as RK Damani picks up 2% stake in Dec quarter

Radhakishan S Damani acquired 1.66 million equity shares, or 2.09 per cent stake, in the company during the recently concluded quarter.

from Markets https://ift.tt/2RCtUuV

KEI Industries soars 6% as December quarter earnings beat Street estimates

The company reported a 50% growth in net profit at Rs 72.54 crore on the back of healthy 21% jump in net sales at Rs 1,314 crore during the quarter

from Markets https://ift.tt/2RcJxuh

Century Textiles hits fresh 52-week high, surges 40% in 3 months

The management is confident of sustaining and improving its performance in the second half (October- March) of the year on the back of revenue enhancement measures

from Markets https://ift.tt/2RbEFFy

Info Edge gains over 3% as Zomato acquires Uber Eats' India business

The deal is applicable only in India and Uber Eats will continue to operate in Bangladesh and Sri Lanka.

from Markets https://ift.tt/2TJyESc

Vodafone Idea zooms 16% on hope SC could extend AGR payment deadline

The court, on October 24 last year, had ordered telecom companies to pay their licence fees and spectrum user charges (SUCs) within 90 days

from Markets https://ift.tt/2sMMng8

Apollo Tricoat Tubes surges 6%, hits new high on strong Q3 results

The company reported a strong 86 per cent QoQ jump in its net profit at Rs 17.5 crore for December quarter.

from Markets https://ift.tt/30ELkLC

Stocks to watch: Info Edge, ZEEL, Havells, Polycab, IndiaMART, HDFC AMC

Here's a look at the top stocks that may trade actively in today's trading session.

from Markets https://ift.tt/368Y66p

Market Ahead, January 21: All you need to know before the Opening Bell

A total of 25 companies including Havells, Polycab, ICICI Pru Life, and Zee Entertainment Ènterprises Ltd. are scheduled to announce their results later in the day

from Markets https://ift.tt/2tBhcVp

Stock recommendation from Prabhudas Lilladher: Buy Dr Reddy's, GAIL

The stock of Dr. Reddy's has been on a gradual rise with positive indicators supporting the momentum and currently has given a breakout above the previous peak of 3,000

from Markets https://ift.tt/3ayJwbR

Nifty outlook and top trading ideas by Jay Anand Thakkar of Anand Rathi

The Nifty has provided a sell crossover on its hourly charts and with that, the index seems to have reversed the overall trend in the short term.

from Markets https://ift.tt/30DK7UZ

MARKET LIVE: SGX Nifty suggests a subdued start for domestic indices

Catch all the live market updates here

from Markets https://ift.tt/2v9zOfF

Better volumes, led by expansion, to drive JSPL's future earnings: Analysts

Analysts expect better volumes, led by expansion and operating efficiencies, to drive future earnings

from Markets https://ift.tt/38Ak5Vx

Sensex ends 416 pts lower, Nifty below 12,300 as global oil prices shoot up

Brent crude prices surged past the $65 a barrel level as unrest hit key production regions

from Markets https://ift.tt/3as0qZj

Indian Telephone Industries plans to raise Rs 1,600-crore through FPO

Proceeds of the issue will be utilised towards working capital requirements, repayment of loan taken by the company, and for general corporate purpose

from Markets https://ift.tt/2RcnXGk

India still fourth-most attractive market, shows PwC Global CEO survey

But confidence in global economic growth reached lowest levels since 2008 financial crash

from Markets https://ift.tt/2Rxoi5q

PSU stocks see sharp movements after Nifty CPSE index rejig; IOCL, PFC dip

Experts say companies added into index could attract large investor flows

from Markets https://ift.tt/2RAeQht

Rupee-dollar derivatives set to enter stock exchanges in GIFT City IFSC

At present, cross-currency trades are permitted on the International Exchange (INX) floated by the BSE and NSE IFSC exchange situated in GIFT City IFSC

from Markets https://ift.tt/2THlepO

Market Wrap, Jan 20: Sensex declines over 400 pts, Nifty slips below 12,300

Heavyweights like Reliance Industries, HDFC Bank, TCS, Axis Bank and SBI were the top contributors towards today's fall

from Markets https://ift.tt/2ufqXZu

High margins on narrow agri commodities may hit corporate hedging

There is no definition as of now to call some commodities as narrow commodity, brokers point out

from Markets https://ift.tt/2Rs3ETW

Fine Organic soars 6%, hits new high after ICRA upgrades credit rating

ICRA upgraded the long term rating of the company to AA- from A+ and reaffirmed the short term rating at A1+.

from Markets https://ift.tt/376eUfv

Indian Railway Finance Corporation files IPO draft papers with Sebi

The shares of the company are proposed to be listed on the BSE and the NSE.

from Markets https://ift.tt/2THINyS

Polycab India hits new high ahead of Q3 results, rallies 58% in 3 months

In the last three months, the stock of the fast-moving electric goods (FMEG) company has rallied 58 per cent after its net profit more-than-doubled to Rs 194 crore in the September quarter (Q2FY20)

from Markets https://ift.tt/2R8q5ig

Sunday, 19 January 2020

Reliance Industries declines 2% as investors book profit post Q3 results

The stronger profitability in retail and telecom segments helped offset the sharp decline in the petrochemical margins in the December quarter.

from Markets https://ift.tt/366bh89

Prestige Estates up 10% as arm acquires 50% stake in Lokhandwala DB Realty

Prestige Falcon Realty Ventures has invested in Lokhandwala DB Realty LLP by way of capital account contribution and has been admitted as partner of the LLP with 50 per cent economic & voting rights.

from Markets https://ift.tt/2G4AhSx

HDFC Bank 3% off day's high as Q3 provisions rise; analysts maintain 'Buy'

On the upside, the Mumbai-headquartered bank's net profit rose 32.8 per cent year-on-year to Rs 7,416.5 crore, compared to Rs 5,585.85 crore in the corresponding period of the previous year

from Markets https://ift.tt/36bZNzK

Lupin falls 3% as USFDA issues 5 observations for Vizag facility

The United States Food and Drug Administration (USFDA) carried out the inspection of the company's Vizag API manufacturing facility between January 13, 2020 and January 17, 2020.

from Markets https://ift.tt/30znVLJ

HCL Tech falls 5% from day's high on profit booking post Q3 results

The stock hit a new high of Rs 619, up 3 per cent after it reported a better-than-expected 2.1 per cent quarter on quarter revenue growth in constant currency (CC) terms.

from Markets https://ift.tt/2NJ7Wp1

Stocks to watch: TCS, RIL, HDFC Bank, HCL Tech, JSPL, Piramal Enterprises

Here's a look at the top stocks that may trade actively in today's trading session

from Markets https://ift.tt/2NFp132

Stock ideas from Prabhudas Lilladher: Buy Bharat Electronics, Castrol

Mid-caps continue with their strong up-trend and is anticipated to do so till the budget time

from Markets https://ift.tt/2tBIsTA

MARKET LIVE: Benchmarks set to open higher; TCS, RIL, HDFC Bank in focus

Catch all the live market updates here.

from Markets https://ift.tt/2ufoluu

Nifty view & two stocks that Sameet Chavan of Angel Broking is bullish on

Stock calls and Outlook on Nifty by Mr. Sameet Chavan, Chief Analyst- Technical & Derivatives, Angel Broking Ltd.

from Markets https://ift.tt/2udlSkg

Market Ahead, January 20: Top factors that could guide markets this week

The deadline of January 23 for the telecom companies to pay AGR dues of more than Rs 1.47 lakh crore is nearing and hence investors will track any developments on that front

from Markets https://ift.tt/362Qfao

Piramal Enterprises' Rs 3,650-cr rights issue subscribed 8% ahead of close

Issue closes Tuesday; promoters confident of amassing full subscription

from Markets https://ift.tt/2R60JS0

Investment in equity MFs dips 41% to Rs 75,000 cr on volatility, slowdown

Equity schemes have seen a little bit of a slowdown in 2019 as compared to the past few years

from Markets https://ift.tt/2G64dOi

आपकी थोड़ी सी समझदारी टूटने से बचा सकती है ये रिश्ता, यह हैं लंबी दोस्ती के कारगर मंत्र

लाइफस्टाइल डेस्क.रिश्ता कोई भी हो अक्सर कुछ गलतफहमियां उसमें दरार ला देती हैं। पर इसका मतलब यह नहीं होता कि दोस्ती टूट गई। जैसे ही हम अपनी गलती का एहसास करते हुए माफी मांग लेते हैं, वह धागा जिसे हम टूटता महसूस कर रहे हैं और मजबूत हो उठता है। यहां जानिए ऐसी कुछ बातें जिन्हें अपनी आदत में शुमार कर आप अपनी दोस्ती को मजबूत कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Friendship Tips: A little wisdom can save you from cracking this relationship, try this effective mantra for long friendship


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ap42LE

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM