Saturday, 18 July 2020

न्यूयाॅर्क में आइसक्रीम ब्रांड ''मलाई'' की सीईओ हैं पूजा भाविशी, इस डेजर्ट के 22 से ज्यादा इंडियन फ्लेवर्स को विदेशियों के बीच दिलाई खास पहचान

अगर भारत के देसी स्वाद की बात की जाए तो रोटी पर देसी घी और गुड़ लगाकर खाना भारतवासियों को खूब भाता है। ये तो रही खाने में देसी स्वाद की बात लेकिन आइसक्रीम में देसी स्वाद का मजा लेना हो तो उसमें दालचीनी मिलाकर, गुड़ या गुलाब काइस्तेमाल करअलग-अलग स्वाद का मजा लिया जा सकता है।

आइसक्रीम के अलग-अलग देसी स्वाद को न्यूयॉर्क में आम लोगों तक पहुंचा रहीं है पूजा भाविशी।पूजा ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया है। उसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क के स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए किया। फिलहालवे मलाई डॉट को की सीईओ हैं।

आइसक्रीम हाथ में लिए पूजा

मलाई डॉट कोएक आइसक्रीम कंपनी है जो एरोमेटिक फ्लेवर, साउथ एशियन स्पाइसेस और दुनिया के अलग-अलग क्षेत्रों की सामग्री को आइसक्रीम बनाने के लिए इस्तेमाल करती है।पूजा का जन्म पेनिसिल्वेनिया में हुआ। वे कहती हैं जब मैं छोटी थी तो मेरी मां घर में बहुत अच्छी आइसक्रीम बनाती थीं।

पूजा का ब्रांड मलाई

मेरा परिवार गुजराती है। मुझे बाजरा वड़ा और चकली का स्वाद बहुत पसंद है। ये वो डिश हैं जो हमारे घर में खूब बनती थीं। मां चॉकलेट चिप कुकीज बनाने में भी एक्सपर्ट थीं।मुझे तभी से कुकीज और आइसक्रीम खाने का बहुत शौक रहा है।

एक सेमिनार में पूजा

पूजा की कंपनी मलाई पूरी तरह भारतीय स्वाद से प्रभावित है। वे कहती हैं मैंने अपने आइसक्रीम ब्रांड में बचपन में टेस्ट किए हर स्वाद को मिलाने की कोशिश की है। उनके अनुसारफूड एक आम भाषा है जो सारी दुनिया को एक सूत्र में बांधने की ताकत रखता है।

आइसक्रीम कोन दिखाती पूजा

पूजा को चाय की महक बहुत पसंद है। न्यूयॉर्क में भी तरह-तरह की चाय के फ्लेवर उन्हेंअच्छे लगते हैं।पूजा कहती हैं मैं एक इंडियन अमेरिकन महिला हूं। मैं अमेरिका में भी आइसक्रीम के इंडियन फ्लेवर को नहीं छोड़ सकती। मैंने अपने ब्रांड से विदेशियों के बीच देसी स्वाद को बनाए रखने का प्रयास किया है।

देसी फ्लेवर वाली पूजा की तीन आइसक्रीम

पूजा ने कुछ हफ्तों पहले ही वेगान डाइट पसंद करने वाले लोगों के लिए व्हाइट चॉकलेट कोकोनट कोरिएंडर सोरबेट लॉन्च किया है। वे जल्दी ही इस तरह के अन्य फ्लेवर को वेगान प्रेमियों के लिए पेश करना चाहती हैं।पूजा से जब यह पूछा जाता है कि आइसक्रीम का वो कौन सा फ्लेवर है जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद आता है तो वह कहती हैं सिनेमन रोस्टेड आलमंड के साथ रोज फ्लेवर।

अपनी खुशी का इजहार करती पूजा

ये स्वाद बचपन से ही उनकी जुबान पर है। उन्होंने अपनी कंपनी में आइसक्रीम के 22 देसी फ्लेवर को आइसक्रीम लवर्स के लिए पेश किया है। इनमें मसाला चाय, पंपिकन गरम मसाला क्रम्बल, स्वीट कॉर्न और केसर शामिल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Story of Food Lover Pooja Bhavishi: CEO of Malai Dot, an ice cream brand made in New York, made recognition among foreigners with more than 22 Indian flavors.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZHrcK7

लॉकडाउन के दौरान घरों में बढ़ी बालकनी की अहमियत, लाे मेंटेनेंस, वेदर प्रूफ बालकनी को सेट करने के ये 5 तरीके हैं आसान

अगर हम बालकनी के इतिहास की बात करें तो400 बीसी तक ग्रीस में बालकनी बनना शुरू हो गई थी- मकसद था घर में हवा और प्राकृतिक रोशनी बढ़ाना।

इसके बाद प्राचीन इजिप्ट में ‘पैलेस बालकनी’ बनना शुरू हुईं। इनका डिजाइन ‘थिएट्रिकल सेटिंग’ जैसा होता था, जहां खड़े होकर लीडर्स किसी खास विषय के बारे में लोगों को संबोधित करते थे। लॉकडाउन के चलते एक बार फिरउन घरों में बालकनी का महत्व बढ़ा है जो ग्राउंड फ्लोर पर न होकर अपार्टमेंट के फ्लैट में रहते हैं।

ये लोग बालकनी को अलग-अलग तरह से मोडिफाई कराने पर विचार कर रहे हैं।यहां जानिए अलग-अलग तरह की बालकनी को मेंटेनकरने का तरीका।

1. क्लोस्ड बालकनी

बंद बालकनी में रोशनी और हवा कम होती हैलेकिन यह प्राइवेसी देती है। इसे साफ़ करना भी आसान होता है। ऐसे शहर में हैं जहां ठंड और गर्मी ज्यादा पड़ती है, वहांबालकनी को बंद करवाना उचित है।

2. ओपन बालकनी

खुली बालकनी में शोर बहुत सुनाई देता है, जो आपको हमेशा अच्छा नहीं लगता।यहां धूल इकट्ठी हो जाती है और नियमित सफाई की जरूरत होती है। खुली बालकनी में रखी हर चीज वॉटर और वेदर प्रूफ होनी चाहिए। यहां कॉफी कॉर्नर, गार्डन, किड्स प्ले एरिया, स्विंग चेयर रख सकते हैं।

3. बजट

बड़ी बालकनी कीफ्लोरिंग में आर्टिफिशियल ग्रास, वुड, टाइल्स की कीमत ज्यादा होती है, जिससे बजट बढ़ सकता है। इसकीदीवार पर टेक्स्चर पेंट, मोजै़क टाइल्स अच्छे लगतेहैं। फर्नीचर में वुड, प्लास्टिक, विकर, एल्युमिनियम सूट करेंगे।

4. ड्रेनेज

बालकनी की डिजाइन ड्रेनेज सिस्टम पर भी निर्भर करती है। बालकनी के बनने के दौरान ही ड्रेनेज और पाइपिंग आउटलेट लग जाते हैं। इसके बाद बदलाव मुश्किल हो सकता है। इसलिए बालकनी बनवाते समय इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

5.वेदरप्रूफ और वॉटरप्रूफ फर्नीचर

विकर सेट, कास्ट आयरन, रॉट आयरन बेंच, एक्रिलिक कुशन, सेडार, यूकेलिप्टस, टीक फर्नीचर खुली बालकनी में रख सकते हैं। इससे बालकनी की शान बढ़ जाती है। हालांकि मौसम के अनुसार इसे वहां से हटा दें वरना ये खराब भी हो सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Chill out on balcony: The importance of increased balcony in lockdown, these maintenance, 5 ways to set up a weather proof balcony


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hpiAOn

लॉकडाउन के चलते पहले हेयर कट के बाद लोगों ने कुछ यूं खिंचवाएं फोटो, कॉम्बिनेशन फोटोज में देखिए बाल कटवाने के पहले और बाद का लुक

कोरोना संकट की वजह से लॉकडाउन के चलते सैलून बंद होने की वजह से लोगों ने तीन-चार महीने तक बाल नहीं कटवाए। जब सैलून खुले तो अपने पहले हेयर कट की फोटो को सोशल मीडिया पर भेजने वाले लोगों की लाइन लग गई।

यहां बताए जा रहे ये फोटोज हेयर कट के पहले और बाद के हैं। लंबे समय से बाल न कटने की वजह से इन लोगों के चेहरे रफ एंड टफ लुक लिए थे। वहीं बाल कट जाने के बाद इनका फ्रेश लुक फोटो में साफ नजर आ रहा है।

सभी फाेटो साभार : REUTERS

क्लेयर नील ने ये पोज लंदन के बश्चर्स सैलून में दिया है। उनके पहले फोटो में बाल इतने बड़े हुए दिख रहे हैं जो आंखों के सामने आ रहे हैं। वहीं दूसरे फोटो में वे सुंदर नजर आ रही हैं।

तान्या फॉक्स पहले फोटो में हेयर कट से पहले अपने बिखरे बालों को देख रही हैं। वहीं दूसरे फोटो में हेयर कट के बाद वे खूबसूरत नजर आ रही हैं।

एंटोनी गेरूख लॉकडाउन के इतने दिनों बाद अपने हेयर कट को लेकर उत्साहित है। पहले फोटो में उसके बाल बढे हुए दिख रहे हैं, वहीं दूसरे फोटो में उसका क्यूट लुक नजर आ रहा है।
जॉन के पहले फोटो में बढ़े हुए बाल नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरे फोटो में हेयर कट के बाद वे स्माट लग रहे हैं।
हेलन अब्राम के लंबे बाल उनके रफ लुक को दर्शा रहे हैं, वहीं दूसरे फोटो में हेयर कट के साथ बालों की स्ट्रेटनिंग होने की वजह से ज्यादा अच्छी लग रही हैं।
डेनियल कैंब्रिज को अपने आड़-तिरछे बढ़े हुए बालों और बियर्ड को देखकर उलझन हो रही है। दूसरे फोटो में बाल कट जाने के बाद वे खुश नजर आ रहे हैं।

डेनिस विल्ड ने लॉकडाउन के बाद अपने लंबे बालों को कटवाकर शॉर्ट करवाया। साथ ही बालों का कलर भी चेंज किया। ये लुक उन पर ज्यादा सूट कर रहा है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After the first haircut due to the lockdown, people pulled some photos, look in the combination photos before and after the haircut


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WA6J85

6 साल के बच्चे की पढ़ाई आसान बनाने के लिए मां ने बेटे के साथ दो साल तक की ट्रैवलिंग, स्कूल से बेहतर मानती हैं सिखाने का यह तरीका

एक मांअपने छह साल के बेटेको प्राइमरी स्कूल से छुट्‌टी दिलाकर दो साल के लिएउसेटूर पर ले गई।उसका कहना है कि इन दो सालों में बच्चेने जितना सीखा वह कभी क्लासरूम में पढ़ते हुए नहीं सीख सकताथा।
टैरी शांक्स नाम की यह महिला अपने बेटे कैमेरॉन के साथ दो बार वर्ल्ड टूर पर जा चुकी हैं।

जब से कोरोना वायरस का असर शुरू हुआ, वे अपने एडवेंचर टूर को अधूरा छोड़कर घर वापिस आ गईं।द सन में प्रकाशित खबर के अनुसार टैरी सिंगल मदर हैं।

वे कहती हैं यात्रा एक ऐसा अनुभव है जिसके माध्यम से बच्चे बहुत कुछ सीख सकते हैं। 49 साल की इसमहिला के अनुसारमेरे बड़ी बेटी जॉर्जिया की उम्र 22 साल है।

जब वह स्कूल में थी और उसकी छुटि्टयां लगती थीं तो मैं उसे अलग-अलग देशों की यात्रा पर लेकर जाती थी।

टैरी ने उन्हीं दिनों ट्रैवलिंग का महत्व जाना। टैरी कहती हैं ये बात मैं सभी से कहना चाहती हूं कि समय-समय पर यात्रा करना चाहिए। टैरी ने अपने सफर की शुरुआत उस समय की थी जब उनकी बेटी जॉर्जिया की उम्र छह साल थी।

आर्थिक तंगी के चलते टैरी के टूर कभी भी एक हफ्ते से ज्यादा नहीं होते थे। जब कैमेरॉन का जन्म हुआ तो टैरी को यह लगा कि अब उसे अपने बेटे के साथ ट्रैवलिंग के लिए जाना चाहिए।
2017 से टैरी ने अपने टूर के लिए पैसा जमा करने शुरू किया।

जब टैरी नेइस रोमांचक सफर के बारे में कैमेरॉन को बताया तो वह बहुत खुश हुआ। वे कहती हैं -इस टूर का ख्याल आने परमुझे ये भी लगा कि कैमेरॉन की पढ़ाई इससेप्रभावित होगी। लेकिन जब मैंने इस बारे में अपने दोस्तों से बात की तो वह भी यही कहने लगे कि मुझे अपने बेटे के साथ जाना ही चाहिए।


टैरी के पति ने कभी बच्चों की परवाह नहीं की। उसने खुद नौकरी करके दो बच्चों की परवरिश की।2018 में टैरी ने अपने लाड़ले बेटे के साथ इस सफर की शुरुआत की।

इस बीच वे अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको, दुबई, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड गईं।टैरी ने अपनी यात्रा के दौरान कैमेरॉन की पढ़ाई का भी पूरा ख्याल रखा।

वे रोज रात को उसे मैथ्सपढ़ातीं थीं।साथ ही अन्य विषय की किताबों से भी नई-नई चीजों की जानकारी देती थीं।अपने बेटे के साथ मिलकर टैरी नेकई आर्ट एंड क्राफ्ट वर्क भी किए। सफर के दौरान टैरी ने ये महसूस किया कि नए-नए लोगों और नए माहौल में कैमेरॉन आसानी से घुल-मिल जाता है।

सितंबर 2019 में वे तीन महीने के लिए अपने घर लौटी ताकि अपनी बेटी जॉर्जिया और दोस्तों से मिल सकें। जनवरी 2020 में टैरी ने एक बार फिर अपने टूर की शुरुआत की। इस बार वेकैमेरॉन के साथ सिंगापुर, फिली, द कुक आइसलैंड और ऑस्ट्रेलिया गईं।

इसी बीच कोरोना वायरस का असर शुरू हुआ और अप्रैल 2020 में उन्हें अपना टूर बीच में छोड़कर वापस आना पड़ा। टैरी के अनुसार कैमेरॉन के साथ अलग-अलग देश घूमते हुए उसने अपने बेटे को हिस्ट्री और जियोग्राफी से संबंधित कई जानकारी दीं।

हर देश के कल्चर को कैमेरॉन ने जाना जो आमतौर पर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे नहीं जान पाते।कैमेरॉन को ये भी समझ में आया कि मैक्सिको जैसे स्थान पर इतनी गरीबी में उसकी उम्र के बच्चे वो सारी सुविधाएं नहीं पा सकते जो उसे मिलती हैं। साथ ही मुश्किल हालातों में किस तरह जिया जा सकता है, ये बात उसने इस टूर के माध्यम से जानी।

टैरी कहती हैं मैं जानती हूं किसी भी पेरेंट्स के लिए बच्चे को पढ़ाई से दूर करके उसे दो साल के टूर पर ले जाना इतना आसान नहीं है। लेकिन ये वो फैसला है जो बच्चों को जिंदगी का सबक देने के लिए लिया जा सकता है। मैंने टूर पर जाने से पहले अपने दिलपर हाथ रखा और जो आवाज आई उसे सुनकर जाने का फैसला लिया। मुझे खुशी है कि मेरा फैसला सही था।

साभार : द सन



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In order to make the education of a 6-year-old child, the mother considers this the way of teaching with the son for two years, better than school


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3h99qFt

Friday, 17 July 2020

Gold price falls to Rs 48,900 per 10 gm, silver at Rs 53,810 a kg

In New Delhi, the price of 22-carat gold rose to Rs 47,700 per 10 gram, and in Chennai to Rs 46,850

from Markets https://ift.tt/2BaZETP

Former DEA Secy Garg proposes allowing cryptos as commodity with rules

Reiterates the view that they should not be regarded as currency

from Markets https://ift.tt/32trpSI

Call for better rules on making good investor losses due to malpractice

Justice AR Dave committee report had sought feedback from the public in June

from Markets https://ift.tt/30nxhdx

India's forex reserves climb $ 3.1 bn to record high of $516.362 bn

Gold reserves were up by $712 million to $34.729 billion, as per the central bank data

from Markets https://ift.tt/2CHmRgP

Value-oriented schemes lead return scorecard in Q1 of new financial year

Advisor reckon longer horizon as category can see heightened volatility

from Markets https://ift.tt/2WvrYaV

Market Wrap, July 17: Here's all that happened in the markets today

On a weekly basis, Sensex gained 1.16 per cent while Nifty added 1.24 per cent

from Markets https://ift.tt/3fIghFu

Demand for herbal plants on the rise in UP during Covid-19 crisis

Many nurseries are now focusing on herbal saplings, setting aside plans to grow fruits, as they see sustained demand even after the pandemic ends

from Markets https://ift.tt/3fDpJK5

Mahindra & Mahindra hits over 5-month high; stock zooms 61% in 3 months

M&M is seeing good on-ground momentum in its key business of tractors as well as for products like Bolero and Scorpio. The company is seeing huge upside in rural economy due to the many enablers

from Markets https://ift.tt/3h9NhXv

Britannia Industries posts 118% jump in Q1FY21 net profit at Rs 543 crore

The company's total revenue came in at Rs 3,420.67 crore, up 26.67 per cent against Rs 2,700.35 crore in the corresponding quarter of the previous fiscal.

from Markets https://ift.tt/3jbEk1J

Granules India surges 8%, hits new high on strong June quarter results

In Q1FY21, Granules India's Ebitda margin improved 503 basis points to 25 per cent

from Markets https://ift.tt/30jfmF1

Thursday, 16 July 2020

BPCL surges 14% in 2 days as global oil giants show interest in company

As per media reports, Saudi Aramco,Rosneft, Exxon Mobil, ADNOC and one Indian private player will be participating in the bidding process for BPCL

from Markets https://ift.tt/30in4iF

L&T Technology Services slips 8% on disappointing June quarter results

In Q1FY21 EBIT margins fell 310 bps QoQ to 12.1 per cent.

from Markets https://ift.tt/2ZBlWrh

Cyient zooms 9% on better-than-expected Q1 performance, positive outlook

The company's Ebit came in at Rs 50.2 crore, up 10.6 per cent than Rs 45.4 crore reported in Q4FY20

from Markets https://ift.tt/2ZB9bgt

HCL Tech gains over 2% post Q1 result; Shiv Nadar steps down as Chairman

The company has also declared an interim dividend of Rs 2 for the financial year 2020-21

from Markets https://ift.tt/3jjdtRB

SBI Cards trades higher for second straight day, trades near record high

The stock was trading higher for the second straight day, up 3 per cent at Rs 738, on the BSE on Friday. It has surged 7 per cent in the last two days on the back of heavy volumes

from Markets https://ift.tt/2ZBUHgn

HCL Tech to announce Q1 result today; here's what brokerages expect

HCL Tech, according to ICICI Securities, is expected to report 8 per cent quarter-on-quarter (QoQ) dip in dollar revenues to US$2339 million

from Markets https://ift.tt/2Wucynn

Here's a Bull Spread strategy for Cadila Healthcare by HDFC Securities

Long build up is seen in the Cadila Futures' where we have seen 6%(Prov) rise in the Open Interest with price moving up by 2%

from Markets https://ift.tt/2ZzjJws

Outlook & trading strategies for Nickel, crude oil by Tradebulls Securities

There is a negative divergence in RSI_14 on Crude oil's daily scale

from Markets https://ift.tt/393oi5m

Britannia Q1 preview: Revenue may rise up to 22% on strong volume growth

The net profit of the company is estimated to jump up to 62 per cent year-on-year (YoY) owing to lower tax rate benefit.

from Markets https://ift.tt/3fFcTLx

HDFC Bank Q1 preview: Moratorium to contain slippages; recovery trends eyed

For the Q1FY21, the bank is expected to report around 20 per cent year-on-year (YoY) growth in net profit. Besides, asset quality is seen stable owing to the moratorium being provided by the RBI

from Markets https://ift.tt/398fawu

Nifty outlook & stock calls by Anand Rathi: Buy Nestle, Muthoot Finance

Momentum oscillator MACD has provided a fresh buy crossover on Nestle's daily chart

from Markets https://ift.tt/2Ws7OP8

Market Ahead, July 17: Top factors that could guide markets today

A total of 32 companies including Britannia Industries, HCL Tech, and ICICI Lombard are scheduled to announce their quarterly results

from Markets https://ift.tt/32pIMnF

MARKET LIVE: SGX Nifty trades 60 pts up; Britannia, HCL Tech results today

Catch all the live market updates here

from Markets https://ift.tt/3ex6m45

Gold price dips to Rs 49,267 per 10 gram; silver at Rs 52,085 per kg

Price of 22-carat gold in New Delhi at Rs 47,950 per 10 gram

from Markets https://ift.tt/3fDZnYr

Infosys soars 10% after Q1 showing; Sensex ends 419 points higher

M&M, Nestle India, IndusInd Bank, Kotak Bank, HCL Tech, Bajaj Finance and Axis Bank were the other gainers, spurting up to 3.81 per cent

from Markets https://ift.tt/32oi9PP

Buy calls increase for RIL shares on the back of big-ticket announcements

Ambani said the Aramco deal had not progressed according to the timeline because of unforeseen circumstances and Covid-19

from Markets https://ift.tt/3haQjdV

Delhi HC allows Franklin Templeton MF to sell pledged Essel shares

Essel group firms -- Cyquator Media, Direct Media and Khoobsurat Infra -- had appealed to the division bench after the single-bench of Delhi HC had declined any relief

from Markets https://ift.tt/30jT2uS

JM Financial's Atul Saraogi settles insider trading case with Sebi

During November 2013 to December 2016, the Sebi had conducted an investigation in case of alleged insider trading by Saraogi

from Markets https://ift.tt/3j8GxLi

Sebi imposes Rs 5 lakh fine on Edelweiss Financial's compliance officer

Renganathan was the compliance officer and company secretary of EFSL during the investigation period, according to the Sebi order.

from Markets https://ift.tt/2BaxjNC

Equity schemes with sizeable cash holdings likely to see limited gains

According to data sourced from primemfdatabase.com, as many as eleven small-cap schemes held 7 per cent of their asset base in cash at the end of June

from Markets https://ift.tt/2WqmlL6

P-notes investment in capital market climbs to Rs 62,138 cr till June

The figure at March-end was the lowest level of investment since October 2004, when the total value of P-note investments in the Indian markets stood at Rs 44,586 crore

from Markets https://ift.tt/30c8h9c

Market Wrap, July 16: Here's all that happened in the markets today

Benchmark indices ended Thursday's volatile session on a positive territory, led by a rally in Infosys and select financial counters

from Markets https://ift.tt/2ZwUeMc

Bajaj Consumer Care zooms 20% on healthy operational performance in Q1

In Q1FY21, EBITDA (earnings before interest, taxes, depreciation, and amortization) margins came at 30.42 per cent against brokerage estimate of around 20.5 per cent.

from Markets https://ift.tt/3j5Bg7g

Aditya Birla Fashions' rights entitlement shares tumble 39%

The dealings in the REs for Renunciation of Aditya Birla Fashion and Retail Ltd were permitted on BSE with effect from the July 8, 2020 and will close on July 17, 2020

from Markets https://ift.tt/30a9kXe

Residential unit sales at 10-yr low in H1; office vacancy rate at 4-yr high

As India adopted the work from home (WFH) culture over the past few months, office vacancy levels across metros saw an uptick

from Markets https://ift.tt/3h50LUy

Sale of sovereign gold bonds at a record high in July in times of Covid-19

In the July SGB issue, bonds equivalent to gold worth 4.13 tonnes were sold, according to the official data

from Markets https://ift.tt/391IZyw

Wednesday, 15 July 2020

DMart slips 15% in 4 days, hits over 3-month low on weak Q1 earnings

The stock has fallen below its QIP issue price of Rs 2,049 per share

from Markets https://ift.tt/3ezdehF

ICICI Securities hits fresh all-time high; stock surges 38% in a month

Elara Capital expects the company's broking revenue to go up 11 per cent QoQ and 40 per cent YoY in 1QFY21

from Markets https://ift.tt/32mcGZZ

Google stake in Jio, 5G plans: How brokerages interpreted RIL's 43rd AGM

Mukesh Ambani said in the company's 43rd AGM on Wednesday that homegrown 5G solutions would be available for trials as soon as spectrum was given out.

from Markets https://ift.tt/38Y0JLk

L&T Infotech rises 6%, hits new high as June quarter profit rises 17% YoY

The company's operating margin expanded 90 bps sequentially to 20.1 per cent in the three-month period

from Markets https://ift.tt/3h72Ij0

BSE IT index hits record high on strong Q1 show by Infosys, L&T Infotech

Infosys, TCS, HCL Technologies and Larsen & Toubro Infotech from the BSE IT index hit their respective record highs today

from Markets https://ift.tt/2CG2r7M

Infosys hits record high on strong Q1 nos; analysts see up to 26% upside

Infosys' profit before tax (PBT) stood at Rs 5,792 crore, up 12 per cent year-on-year (YoY).

from Markets https://ift.tt/32lqGmy

Private banks stare at washed-out Q1; moratorium, Covid-19 provisions eyed

Extension of moratorium, ICICI Securities points out, till August would push recognition of pain points, thereby leading to benign slippages and stable headline non-performing asset (NPA) numbers

from Markets https://ift.tt/2WpQg6f

Stocks to watch: Infosys, Cyient, SBI, Cochin Shipyard, L&T Tech Services

Here's a list of stocks that may remain in focus today

from Markets https://ift.tt/308bdDC

Market Ahead, July 16: Top factors that could guide markets today

A total of 22 companies including Cyient and Bajaj Consumer Care are scheduled to announce their quarterly results today

from Markets https://ift.tt/2CiKwUV

MARKET LIVE: Flat start on the cards for indices; Infosys, SBI in focus

Catch all the live market updates here

from Markets https://ift.tt/3h4uL2E

Gold price today at Rs 49,150 per 10 gm, silver climbs to Rs 53,000 a kg

In New Delhi, the price of 22-carat gold rose to Rs 47,950 per 10 gram, and in Chennai to Rs 47,130

from Markets https://ift.tt/2Orlgyb

Soybean output to jump at least 15% as farmers expand area on ample rains

It could also revive Indian exports of animal feed ingredient soymeal to places such as Bangladesh, Japan, Vietnam and Iran

from Markets https://ift.tt/3h2EczS

Deals done, now RIL needs to demonstrate its swift execution prowess

We now need to wait for execution especially in 5G and Jio Mart. With the Aramco deal unlikely to happen, most of the excitement could be over for the time being

from Markets https://ift.tt/2C6x4DM

Market Wrap, July 15: Here's all that happened in the markets today

Sensex today slipped 758 points from day's high to end flat at 36,052 levels, up just 19 points. The index had hit a high of 36,810.25 in the intra-day deals

from Markets https://ift.tt/3fyg9Z3

Infosys posts 11.4% YoY rise in Q1 net at Rs 4,233 crore; beats estimates

Infosys' revenue for the quarter under review stood at Rs 23,665 crore, up 8.5 per cent YoY.

from Markets https://ift.tt/3hdEDYf

MCX seeks approval from Sebi to re-launch potato futures contracts

Multi Commodity Exchange (MCX) has said it is seeking approval from market regulator Securities and Exchange Board of India to re-launch potato futures contracts. "There is a need (of hedging) in sensitive commodities like pulses and sugar etc... We may soon be launching potato contracts," said Rishi Nathani, head of business development at MCX, while commenting on industry demand for robust farm futures trade in a webinar on agricultural reforms. The exchange has applied to the Securities and Exchange Board of India (Sebi) for permission to re-launch the potato contracts, he stated. MCX had a successful potato futures contract, few years ago, but it lost liquidity over a period of time due to which Forward Markets Commission, then regulator of the commodity derivatives market, asked MCX to stop trade in the contract in September 2014. In the webinar on agricultural reforms, organised jointly by MCX and Indian Merchants' Chamber (IMC), food business major ITC stressed on necessity

from Markets https://ift.tt/32ofdCP

RIL ends 4% lower post 43rd AGM; market-cap erodes by Rs 45,000 crore

The stock of Mukesh Ambani-controlled RIL had hit a record high of Rs 1,978.50, up 3 per cent in early morning trade

from Markets https://ift.tt/32iF4Mn

5G plan, Google stake in Jio Platforms see Voda Idea, Airtel slip up to 6%

Reliance Industries (RIL) in exchange filing today announced that Jio Platforms, a subsidiary of the Company, has signed binding agreements with Google International LLC

from Markets https://ift.tt/3fC3F2Q

Silver price gives competition to gold rally as industries fuel demand

At least 2,000 tonne of silver was imported in the April-June quarter, compared to 10 tonne of gold.

from Markets https://ift.tt/2ZsaA92

UTI MF schemes receive payments for side-pocketed Zee Learn exposure

Balance amount was paid by Zee Entertainment Enterprises

from Markets https://ift.tt/2OsMIM1

FPIs hike stake in TCS in June 2020 quarter; cut holding in HCL Tech, Wipro

In L&T Infotech and L&T Technology Services, their stake touched an all-time high level.

from Markets https://ift.tt/2Zrm5gO

Infosys, HCL Tech, L&T Infotech, Granules, Laurus Labs hit record highs

Reliance Industries, Larsen & Toubro Infotech and Dr Lal Pathlabs from S&P BSE500 index hit record highs today.

from Markets https://ift.tt/3h4TZ0L

फिटनेस ट्रेनर के साथ जिम लवर्स निकले घर के बाहर, इंटेंस वर्कआउट से कर रहे कैलोरी बर्न

लॉकडाउन में शहर के सारे जिम बंद हैं और यहां के लोग जिम को मिस कर रहे थे। लेकिन, अब ऐेसे फिटनेस प्रेमियों को शहर के फिटनेस एक्सपर्ट आउटडोर वर्कआउट वॉक पर ले जा रहे हैं।

उनकी मौजूदगी में अब एक्सरसाइज ऐसी जगहों पर प्लान की जा रही हैं, जहां ताजा हवा हो और वाहनों का प्रदूषण न हो। प्रकृति के बीच अब ट्रेनर्स की देखरेख में रनिंग, साइकलिंग, पिलाटेस के साथ-साथ फंक्शनल एक्टिविटी भी कर रहे हैं।

10 किमी रनिंग के बाद करती हैं पिलाटेस
आउटडोर वर्कआउट कर रहीं शीना चावला बताती हैं, उन्हें चलने में दिक्कत थी, डॉक्टर ने एक्सरसाइज करने को कहा था। अनलॉक के बाद आउटडोर वर्कआउट शुरू किया।दो किमी की वॉक से शुरू किया।अब 10 किलोमीटर रनिंग के बाद वे कई एक्सरसाइज करती हैं।

पुशअप्स और ग्लूट ब्रिज फ्रंट प्लैंक
पिलाटेस एक्सपर्ट सोनम धीर बताती हैं, 8-9 लोगों के साथ शहर के अलग-अलग स्पॉट्स पर जाकर सदस्यों को कोबरा एक्सरसाइज, ग्ल्यूट ब्रिज फ्रंट प्लैंक, पुशअप्स की ट्रेनिंग देती हैं। खुली जगहमें 2 घंटे तक वर्कआउट और ट्रेनिंग देती हूं।

5 दिन लगातार क्रॉसफिट, कार्डियो
जिम ट्रेनर जिशान अली बताते हैं कि वे पिछले 20 दिनों से हर सोमवार से शनिवार तक मनुआभान टेकरी पर क्रॉसफिट, रनिंग, कार्डियो और मसल्स की एक्सरसाइज करवाते हैं। शुरुआत में सभी मेंबर्स को नींबू पानी, शहद दिया जाता है।

साइकलिंग के साथ स्पाइडर वॉक
फिटनेस ट्रेनर हुजैफा कुरैशी ने साइकिलिंग और एक्सरसाइज का कॉम्बिनेशन बनाया है। 25 से 30 किमी की साइकलिंग के बाद फंक्शनल ट्रेनिंग स्कॉड, स्पाइडर वॉक, लंजेस, माउंटेन क्लाइंबिंग और 15 से 25 के 2 सेट पुशअप्स करते हैं। इन एक्सरसाइज से पेट के आस-पास की चर्बी कम होती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gym lovers went out of the house with fitness trainer, doing calorie burn through intensive workout


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OrA2oI

Tuesday, 14 July 2020

Reliance, Wipro lift stock market as hopes of Covid vaccine boost optimism

India's most valuable stock Reliance Industries rose about 1.1% ahead of an annual general meeting due later in the day

from Markets https://ift.tt/38Xtp6W

Covid-19 pandemic to trigger deglobalisation. Can India be the next China?

According to Nomura, unconventional monetary policies will be the new normal, reducing the urgency for fiscal austerity

from Markets https://ift.tt/2DJ4NUa

RIL-owned firms in focus ahead of 43rd AGM; RIL hits fresh all-time high

RIL hit a fresh all-time high of Rs 1,948.75, up 2 per cent in intra-day trade, surpassing its previous high of Rs 1,947 touched on July 13, 2020.

from Markets https://ift.tt/2OmR1bM

IT stocks surge; Wipro jumps 10%, Infosys gains 3% ahead of Q1FY21 results

In its result announcement on Tuesday, Wipro said some of its verticals have started witnessing green shoots.

from Markets https://ift.tt/2CDNrat

Wipro surges 15% as Q1 operational performance beats Street estimate

The company's IT services EBIT margins came in at 19 per cent in Q1FY21, led by higher utilisation, cost efficiency and rupee depreciation

from Markets https://ift.tt/2CxxCT1

Oil prices rise after sharp drop in US crude stock, focus on OPEC meeting

Brent crude futures were up 10 cents, or 0.2%, at $43 a barrel as of 0049 GMT, and US West Texas Intermediate (WTI) crudefutures rose 14 cents, or 0.4%, to $40.43 a barrel

from Markets https://ift.tt/32mbTbk

Stocks to watch: RIL, Infosys, Bharti Airtel, SBI, Wipro, Bandhan Bank, LTI

Here's a list of stocks that may remain in focus today

from Markets https://ift.tt/3eojPLG

Trading ideas by Religare Broking: Buy IGL, Torrent Pharmaceuticals

IGL has tested the major support zone of the long-term moving average (200 EMA) on the daily chart of late

from Markets https://ift.tt/2AZzx2d

Market Ahead, July 15: All you need to know before the opening bell

The key event for the Indian markets today will be the 43rd Annual General Meeting of Reliance Industries which will be held via videoconferencing later in the day

from Markets https://ift.tt/2AXt8o2

MARKET LIVE: Indices may see gap-up start; all eyes on RIL AGM, Infosys nos

Catch all the live market updates here

from Markets https://ift.tt/2ZrVss4

Gold price drops to Rs 49,117 per 10 gm; silver price at Rs 51,355 per kg

In New Delhi, the price of 22-carat gold rose to Rs 47,750 per 10 gram

from Markets https://ift.tt/2B2QFEg

यूएई के मिशन टू मार्स अभियान की कमांड सारा अल-अमीरी के हाथ में, इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने पर गर्व है उन्हें

अरब देशों का मंगल ग्रह पर पहला अभियान इसी माहसे शुरू हो रहा है। यह संयुक्त अरब अमीरात के अंतरिक्ष कार्यक्रम का अगला कदमहै। इस मानवरहित प्रोब का नाम 'अल-अमल' है जिसका अरबी में अर्थ होता है उम्मीद।

तनेगाशिमा के जापानी द्वीप से इस मिशन की शुरुआत होगी। उन्नत प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री और यूएई के मार्स मिशन में साइंस लीड होप प्रोब कीडिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर सारा अली अमीरी हैं। उन्होंने कुशलतापूर्वक इस मिशन की कमांड अपने हाथ में ली है।

सारा के अनुसार इस मिशन पर पिछले छह सालों से काम चल रहा था। मिशन की टीम ने रोज लगभग 12 घंटे काम किया है। वे मानती हैं कि इस मिशन को पूरा करने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। वहीं इन चैलेंजसेमिशन की टीम को बहुत कुछ सीखने को भी मिला। सारा को इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने पर गर्व है।

जापानी रॉकेट से इसे ले जाया जाएगा। इसमेंमंगल के वातावरण का आंकलन करने के लिए तीन प्रकार के सेंसर हैंजिसमें ग्रह की धूल और ओज़ोन को मापने के लिए हाई-रिज़ोल्यूशन मल्टीबैंड कैमरा है।

इस अभियान में मंगल के वातावरण के विभिन्न स्तरों से लेकर इस बात का भी पता लगाया जाएगा कि लाल ग्रह से हाइड्रोजन और ऑक्सीजन खत्म होने की वजह क्या रही है।

यान के 2021 की पहली तिमाही में मंगल पर पहुंचने की संभावना व्यक्त की गई है। साराह अल-अमीरी कहती हैं कि जो युवा स्पेस इंजीनियरिंग में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, उन्हें ये परियोजना प्रोत्साहित करेगी।

उनके अनुसारलाल ग्रह पर यूएई का अंतरिक्ष यान तब पहुंचेगा जब वो अपने गठन के 50 साल का जश्न मनाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
She is proud to be a part of the project, in the hands of Sarah Al-Amiri, the woman scientist commanding the Mission to Mars campaign of the United Arab Emirates


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3j4yKhq

Markets overvalued; 2nd wave of Covid-19 biggest tail risk: BofA Securities

Of those surveyed, 71 per cent believe the stock market is 'overvalued' and 74 per cent suggesting 'long US tech stocks' to be the most crowded trade

from Markets https://ift.tt/3gSIysY

Market Wrap, July 14: Here's all that happened in the markets today

Extended their early losses, the Indian stock market ended around 2 per cent lower on Tuesday, with financials, auto, and metal stocks dragging the indices

from Markets https://ift.tt/307GGpI

Wipro Q1FY21 consolidated net up 0.1% YoY at Rs 2,390.4 cr, revenue up 1.3%

On a sequential basis, revenue declined 5 per cent.

from Markets https://ift.tt/32igThk

इंस्‍टाग्राम की रिच लिस्‍ट 2020 में देश की टॉप मॉडल कृतिका खुराना हैं शामिल, एक पोस्ट के लेती हैं 2 लाख 25 हजार

इंस्‍टाग्राम की रिच लिस्‍ट 2020 हॉपर एचक्यूकी ओर से जारी की गई है।इस लिस्ट में भारत की टॉपमॉडल कृतिका खुराना का नाम भी है। वह चंडीगढ़ की रहने वाली हैं।

कृतिका भारत में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए सबसे ज्यादापैसे लेने वाले टॉप 5 लोगों में शामिल हैं। उनके अलावाइस लिस्ट में विराट कोहली, प्रियंका चोपड़ा समेत सिर्फ 4-5 भारतीयों का नाम ही शामिल है।

स्टाइलिंग के मामले में कृतिका का जवाब नहीं है।

किसी रोल मॉडल से कम नहीं

कृतिका प्रसिद्ध मॉडल और ब्लॉगर हैं। वेthatbohogirl के नाम से इंस्टाग्राम पेज रन करती हैं । कृतिका ने जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ लंदन से फैशन एंड डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन किया है। वे फैशन की दुनिया में आने वाली गर्ल्स के लिए किसी रोल मॉडल से कम नहीं हैं।

यूट्यूब अकाउंट पर भी उनके लाखों सब्‍सक्राइबर्स हैं।

उनके लाखों सब्‍सक्राइबर्स हैं

लंदन से आने के बाद उन्होंने अपने ई कॉमर्स स्टोर की शुरुआत की। कृतिका को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए करीब 2 लाख 25 हजार रुपए मिलते हैं। कृतिका के इंस्टाग्राम पर फिलहाल 8 लाख 48 हजार फॉलोअर्स हैं। यूट्यूब अकाउंट पर भी उनके लाखों सब्‍सक्राइबर्स हैं।

कृतिका कहती हैं मैंने हमेशा स्टाइलिंग को एंजॉय किया है।

स्टाइलिंग को एंजॉय किया
फैशन ऐसेसरीज के तौर पर वे स्वरोवस्कीको सबसे ज्यादा पसंद करती हैं। उनके अनुसार इस तरह की ऐसेसरीज विंटेज और मॉडर्न दोनों लुक के लिए बेस्ट है।कृतिका कहती हैं मैंने हमेशा स्टाइलिंग को एंजॉय किया है। सबसे पहले मैंने इंस्टाग्राम पर 'ootd-outfit of the day'पोस्ट की थी। मेरी पोस्ट को बहुत पसंद किया गया।

ऐसेसरीज चुनते समय खास ध्यान रखने की सलाह देती हैं कृतिका

लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ रही

तभी मैंने अपनीवेबसाइट लॉन्च करने का फैसला किया। तब से आज तक मैं लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ रही हूं।कृतिका स्टाइलिंग टिप्स देते हुए लड़कियों से कहना चाहती हैं कि ऐसेसरीज में अपने लिए ऐसे स्टेटमेंट पीसेस चुनना चाहिए जो आपके ओवरआल आउटफिट को कंप्लीट करने में मदद कर सकें।

कृतिका को क्लासिकल डांस करना भी पसंद है।

विंटेज या फ्लोरल पीसेस चुनें

अगर आप पॉलिश्ड लुक चाहती हैं तो विंटेज या फ्लोरल पीसेस चुनें। बोहो लुक के लिए कलरफुल बीड्स परफेक्ट हैं।कृतिका को क्लासिकल डांस करना भी पसंद है। इसके लिए उन्हें कई सम्मान मिले हैं। वे अपनी स्टाइल को डिफाइन करते हुए कहती हैं जो आरामदायक, कैजुअल और बोहो चिक वो, वही मेरी स्टाइल है।

आत्मविश्वास से भरपूर कृतिका का फोटो।

ये काम इतना आसान नहीं है
लोगों में बढ़ रही निगेटिविटी को दूर करने के लिएये फेमस मॉडल कहती हैकि मैं जानती हूं जो लोग मुझे देख रहे हैं, उन्हें ये मालूम है कि ये काम इतना आसान नहीं है। मैं मेरी कमियों को लोगों से छिपाना भी नहीं चाहती।

मैं चाहती हूं कि दूसरे लोग भी ये देख कर तसल्ली कर सकें कि जिस तरह लाइफ में जीतना उनके लिए मुश्किल होता है, उसी तरह मेरे लिए भी है। इस मामले में भी वे दुनिया में अकेले नहीं हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Top Model Kritika Khurana also included in the Rich List of Instagram 2020, takes 2 lakh 25 thousand of a post


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OluMmr

Rallis India surges 10% in weak market; stock nears record high

The stock rallied 10% to Rs 297.40, and was trading close to its record high level of Rs 299 touched on May 3, 2015 in intra-day deals.

from Markets https://ift.tt/3j2HOUg

Mindtree Q1 net profit grows 129.8% YoY at Rs 213 crore; revenue rises 4%

In US dollar terms, revenue stood at $253.2 million, down 4.1 per cent YoY and 9 per cent QoQ.

from Markets https://ift.tt/2B0W66G

Eveready hits 10% upper circuit on report of Dabur promoters picking stake

On NSE, under BL series, about 5.15 million shares, representing 7.07 per cent of total holding of Eveready Industries, changed hands at price of Rs 81.80 per share

from Markets https://ift.tt/2OjtXe6

Infosys Q1 preview: Revenue may dip 4%; magnitude of pricing pressure eyed

The fall in EBIT margin could be limited due to the benefit from rupee depreciation, cut in travel costs, and optimisation on variable costs, according to analysts.

from Markets https://ift.tt/2BZyT5q

Arvind Fashions falls for 5th straight day ahead of closure of rights issue

Yesterday, the company's right entitlement (RE) witnessed huge sell-offs

from Markets https://ift.tt/309872d

साउथ इंडियन डिश इडली-डोसा ही नहीं पेसारूट्‌टी और पुलिहारा की सेहत के लिए फायदेमंद, गुड़ और पाम शुगर के इस्तेमाल से दिया जा रहा डिफरेंट टेस्ट

वेस्टर्न कंट्रीज में रहने वाले अधिकांश लोग मीट या सीफूड खाते हैं। जबकिनेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के अनुसार 10 में से 3 भारतीय वेजिटेरियन डाइट फॉलो करते हैं। इंडियन वेजिटेरियन में से अधिकांश लोग लेक्टो वेजिटेरियन हैं जो चीज़, दूध और दूध से बने अन्य डेयरी प्रोडक्ट्स अपनी डाइट में शामिल करते हैं।

अगर बात हमारे देश की करें तो नॉर्थ से लेकर साउथ इंडिया तक कुकिंग स्टाइल अलग-अलग हैं। हर जगह खानाबनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले मसाले भी एक दूसरे से अलग हैं। वुडलैंड्स इंडियन वेजिटेरियन रेस्टोरेंट के ओनर अरुण एलेक्स पुडुपडी एगानाथनहॉन्गकॉन्ग में भारतीय रेस्टोरेंट का संचालन करते हैं।उनके अनुसार साउथ इंडियन डिश में उपयोग होने वाले कई मसालों में स्वाद के साथ-साथ मेडिसिनल प्रॉपर्टीज भी होती हैं। इसलिए सिर्फ भारत ही नहीं बल्किहॉन्गकॉन्ग में भी इसे खाने के शौकीनों की कमी नहीं है।

सांभर बनाने में इस्तेमाल होने वाले मसालों से डाइजेशन ठीक रहता है। लो कैलोरी होने ये यह वजन कम करता है।

जायफल और केसर जैसे मसालेइफेक्टिव

दक्षिण भारत के मसालों औरतेल भी औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं। यहां सांभर और रसम बनाने में इस्तेमाल होने वालीइमली और जीरे का इस्तेमाल डाइजेशन के लिए होता है, वहीं काली मिर्च जैसे गरम मसाले रेस्पिरेटरी सिस्टम के लिए फायदेमंद होते हैं। मेमोरी बढ़ाने में जायफल और केसर जैसे मसालेभी इफेक्टिव हैं।

वुडलैंड्स इंडियन वेजिटेरियन रेस्टोरेंट के ओनर अरुण एलेक्स पुडुपडी एगानाथनहॉन्गकॉन्ग में साउथ इंडियन डिशेज के नए फ्लेवर लोगों के लिए पेश करते हैं।

लोगों को इसे खाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं
दक्षिण भारतीय खाने को बनाने में चावल, तिल और नारियल का उपयोग होता है। डोसा बनाने में फर्मेंट किए हुए चावल का यूज होता है। सिर्फ भारत ही नहीं हॉन्गकॉन्ग में भी अरुण एलेक्स जैसे रेस्टोरेंट के मालिक डोसे की अलग-अलग वैरायटी पेश कर लोगों को इसे खाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

डोसे के साथ वुडलैंड्स में तीन तरह की डिप्स, सांभर, सूप, नारियल और टमाटर की चटनी सर्व की जाती है।

पुलिहारा जैसी डिशेज काफी फायदेमंद
साउथ इंडियन फूड में केरल, कर्नाटक, तमिलनाडू, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना शामिल है। यहां बनने वाली डिशेज में इडली और डोसा ही नहीं बल्कि औषधीय गुणों से भरपूर ऐसे कई पकवान हैं जिनके बारे में लोग कम जानते हैं।आंध्र प्रदेश का पेसारूट्‌टीऔर पुलिहारा जैसी डिशेज काफी फायदेमंद हैं। इसी तरह कर्नाटकके लोग खाने के स्वाद को अलग बनाने के लिए गुड़ या पाम शुगर का इस्तेमाल करते हैं।

सेहत के लिए फायदेमंद होने के साथ ही इडली और सांभर जैसी डिशेज वजन कम करने में उपयोगी हैं। अगर आप अपने दिन की शुरुआत हेल्दी चीजों से करना चाहते है तो नाश्ते का ये विकल्प आपके लिए एकदम परफेक्ट है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
South Indian cooking gets special recognition due to its medicinal properties, differential test given using jaggery and palm sugar


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/395wsdH

Monday, 13 July 2020

Tata Communications hits over 2-year high; stock zooms 112% in 3 months

The stock of the Tata group company was trading at its highest level since December 15, 2017.

from Markets https://ift.tt/2Zrj4NJ

Financial stocks decline; Nifty Bank dips 2%; HDFC twins slide up to 3%

That apart, NBFC stocks such as Bajaj Financial Holding, Bajaj Finserv, M&M Finance, Choldamandalam Investment and Finance Company, and Bajaj Finance tumbled up to 4 per cent

from Markets https://ift.tt/3evpEa6

Mindtree gains 1% ahead of Q1 nos; here's what to expect from the IT firm

Travel and Hospitality vertical contributes nearly 16 per cent to Mindtree's total revenues.

from Markets https://ift.tt/391mx8U

BF Utilities surges 10% as Radhakishan Damani buys 1% stake in June quarter

As on June 2020, Radhakishan Damani held 1.3 per cent stake, or 491,000 equity shares, in BF Utilities

from Markets https://ift.tt/306Gabw

5Paisa Capital hits 52-wk high after posting first-ever quarterly profit

The stock has rallied 99 per cent in the past month

from Markets https://ift.tt/3j0COzy

Oil demand may hit 100 million b/d in 2021 if economic recovery sustains

Platts Analytics sees continued growth in long-term petrochemicals demand as potentially delaying peak oil demand to 2021.

from Markets https://ift.tt/2Wh96MQ

Stocks to watch: Wipro, Mindtree, Cipla, HDFC, Lakshmi Vilas Bk, Bata India

Here's a list of stocks that may remain in focus today

from Markets https://ift.tt/32ge8Ne

Nifty outlook & stock calls by Anand Rathi: Buy Wipro, Sun Pharma

Wipro's stock has provided breakout from a symmetrical triangle formation on the daily chart with higher than average volumes

from Markets https://ift.tt/2Wf7ovk

Market Ahead, July 14: Top factors that could guide markets today

A total of 35 companies, including Wipro and Mindtree, are scheduled to announce their quarterly results today

from Markets https://ift.tt/3iW6uxL

MARKET LIVE: SGX Nifty suggests a weak start; Wipro's Q1 results eyed

Catch all the live market updates here

from Markets https://ift.tt/3fmKZno

Gold prices today at Rs 49,050 per 10 gm, silver jumps to Rs 52,210 a kg

In New Delhi, the price of 22-carat gold rose to Rs 47,850 per 10 gram, and in Chennai to Rs 46,960

from Markets https://ift.tt/3eq5vCp

नागालैंड में लॉकडाउन ने बागवानी को दिया बढ़ावा, सब्जियों की खेती कर महिलाएं चला रहीं अपना घर

लॉकडाउन में अपने शौक को ही कमाई का साधन बनाने वाले लोगों की कमी नहीं है। अगर हम नागालैंड वासियों की बात करें तो यहां गार्डनिंग का शौक रखने वालों के लिए लॉकडाउन किसी वरदान से कम नहीं है। यहां की महिलाओं ने गार्डनिंग करके अपने शौक को जिंदा तो रखा ही , साथ ही इसे आय का जरिया भी बनाया। अपने घरवालों की मदद से वे इस काम के जरिये पैसा कमाकर घर का खर्च चलारही हैं।

कोहिमा की रहने वाली अचानो होम को बागवानी का शौक हमेशा से रहा है। वे अपने गार्डन में फूल लगाना पसंद करती हैं। लेकिन लॉकडाउन के दौरान लोगों को सब्जियों के लिए परेशान होते देख उन्होंने अपने गार्डन में सब्जियां उगाना शुरू किया।
अचानो के पति ने प्लास्टिक शीट और बांस से छोटा सा बगीचा तैयार किया। यहां वे दोनों मिलकर सब्जियों की खेती करते हैं।उनकी सब्जियां बड़े शहरों में भी सप्लाय की जाती हैं। जरूरत पड़ने पर वे लोगों को मुफ्त में भी सब्जियां देते हैं।
नेचुत्तुओनो होम की उम्र 23 साल है। उसने अपने वेजिटेबल गार्डन की शुरुआत दो बहनों के साथ लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में की थी। उनके गार्डन में आज कई वैरायटी की अलग-अलग सब्जियों को देखा जा सकता है। उन्हें दिन के अधिकांश समय इसी गार्डन में देखा जा सकता है।
होम ने सब्जियों के आसपास बेल लगाई है। बरसात का मौसम होने की वजह से उन्होंने पहाड़ों पर मकई उगाना शुरू किया है।दरअसल, यहां लोगों ने घर मेंही सब्जियां उगाकर बेचना शुरू कर दिया है, जिससे उनकी कमाई भी होने लगी है। नागालैंड के लोग खेती-बाड़ी के लिए जाने जाते थे लेकिन बदलते समय के साथ उन्होंने खेती करना छोड़ दिया। मगर, लॉकडाउन के वजह से वह फिर इस काम से जुड़ रहे हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lockdown boosts horticulture in Nagaland, women run their own homes by cultivating vegetables


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/309q80q

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM