
कोरोना संकट की वजह से लॉकडाउन के चलते सैलून बंद होने की वजह से लोगों ने तीन-चार महीने तक बाल नहीं कटवाए। जब सैलून खुले तो अपने पहले हेयर कट की फोटो को सोशल मीडिया पर भेजने वाले लोगों की लाइन लग गई।
यहां बताए जा रहे ये फोटोज हेयर कट के पहले और बाद के हैं। लंबे समय से बाल न कटने की वजह से इन लोगों के चेहरे रफ एंड टफ लुक लिए थे। वहीं बाल कट जाने के बाद इनका फ्रेश लुक फोटो में साफ नजर आ रहा है।
सभी फाेटो साभार : REUTERS

क्लेयर नील ने ये पोज लंदन के बश्चर्स सैलून में दिया है। उनके पहले फोटो में बाल इतने बड़े हुए दिख रहे हैं जो आंखों के सामने आ रहे हैं। वहीं दूसरे फोटो में वे सुंदर नजर आ रही हैं।


एंटोनी गेरूख लॉकडाउन के इतने दिनों बाद अपने हेयर कट को लेकर उत्साहित है। पहले फोटो में उसके बाल बढे हुए दिख रहे हैं, वहीं दूसरे फोटो में उसका क्यूट लुक नजर आ रहा है।




डेनिस विल्ड ने लॉकडाउन के बाद अपने लंबे बालों को कटवाकर शॉर्ट करवाया। साथ ही बालों का कलर भी चेंज किया। ये लुक उन पर ज्यादा सूट कर रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WA6J85
No comments:
Post a Comment