Saturday, 28 November 2020

अगर एक जैसे सूप और स्वाद से बोर हो गए हैं तो एक नए स्वाद के लिए बनाएं संडे स्पेशल अनियन सूप



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If you are bored by drinking similar soup, then make Sunday special onion soup for a new taste


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37gxWRI

कारपेट से चाय या कॉफी के दाग हटाना हो तो विनेगर का इस्तेमाल करें, तेल के दाग हटाने के लिए काम आएगा शेविंग क्रीम

दाग के निशान आपके कारपेट को जल्दी खराब कर सकते हैं। इसलिए इसकी सही देखभाल करते हुए इन दागों को मिटाने का आसान तरीका जानें ताकि कारपेट सालों साल खराब न हो। यहां बताई जा रहीं आसान ट्रिक आपके जरूर काम आएंगी।

चाय और कॉफी :

सफेद विनेगर को पानी में मिक्स करना है और दाग पर ऐसे मलना है कि ज्यादा फैल न जाए। विनेगर का मिक्स दाग पर रब करना है। इसके लिए साफ कपड़ा, टॉवल या स्पॉन्ज का इस्तेमाल करें।

खाने के दाग :

सबसे पहले तो केवल पानी से कपड़ा गीला करके ही सफाई करें। इसके बाद अगर स्मेल की दिक्कत आए तो बेकिंग सोडा लेकर दाग पर लगा सकते हैं। इससे स्मेल भी चली जाती है और कारपेट सैनिटाइज़ भी हो जाता है।

नेल पॉलिश :

डेढ़ चम्मच विनेगर, डिटर्जेंट और पानी का मिक्सचर लेकर इसे स्पॉन्ज या साफ कपड़े से दाग पर मलना है। इसके बाद एक बार ठंडे पानी से दाग को रिंस करना है। नेल पॉलिश के दाग हट जाएंगे।

फ्रूट ज्यूस :

डिशवॉशिंग डिटर्जेंट की दो या तीन ड्रॉप्स दाग पर रखकर मलना है। ऐसे दागों को घिसना नहीं चाहिए वरना ये और फैल जाते हैं और अंदर तक धंस भी जाते हैं। इन्हें धीरे धीरे मलकर निकाला जा सकता है।

ऑइल :

तेल के निशान मिटाना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन शेविंग क्रीम की मदद से इन्हें कारपेट से हटाया जा सकता है। सब्जी का तेल हो या वैक्स का, शेविंग क्रीम हर तरह के तेल के दाग हटा देती है। इसे सीधे दाग पर ही लगाएं और रब करके निकालने की कोशिश करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If you want to remove tea or coffee stains from the carpet, use Vinegar, shaving cream will work to remove oil stains.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HORXpO

बिहार में उगने वाला एक खास तरह का चावल है मैजिक राइस, इसे सादे पानी में डालने पर ही यह पक जाता है

बासमती से लेकर न जाने कितने तरह के चावल हमने खाए होंगे, लेकिन मैजिक राइस के बारे में बहुत कम लोगों ने सुना होगा। बिहार में पैदा किया जाने वाला यह एक खास तरह का चावल होता है, जिसे चूल्हे या गैस पर पकाने की जरूरत नहीं होती।

इसे नॉर्मल पानी में डालने पर यह पक जाता है। इसलिए इसका नाम मैजिक राइस पड़ा है। वैसे यह चावल बिहार के चंपारण जिले के हरपुर गांव के रहने वाले विजय गिरि नामक किसान ने उगाया है। 10 वीं तक पढ़े विजय धान और गेहूं की नई किस्में पैदा करने के लिए मशहूर हैं।

राइस की यह किस्म असम में काफी प्रचलित है। वहां इसे जीआई टैग प्राप्त है।

मैजिक धान की खासियत यह है कि इसे सामान्य पानी में आधे-पौन घंटे के लिए छोड़ दें। यह पककर, फूलकर वही स्वाद देगा, जैसा स्वाद बाकी किस्म के राइस चूल्हे पर कुकर में पकाने पर देते हैं। इसकी कीमत 40 से 50 रुपए किलो होती है। वैसे, राइस की यह किस्म असम में काफी प्रचलित है। वहां इसे जीआई टैग प्राप्त है।

विजय गिरि काला गेहूं और काला धान भी उगा रहे हैं। इसमें कार्बोहाइड्रेट्स कम होता है।

इसके अलावा विजय गिरि काला गेहूं और काला धान भी उगा रहे हैं क्योंकि इसमें कार्बोहाइड्रेट्स की मात्रा काफी कम होती है और यह शुगर के मरीजों के लिए अच्छा विकल्प माना जाता है। काला चावल, काला गेहूं औषधीय गुणों से भरपूर माने जाते हैं। इनमें एंथोसाएनिन के अलावा आयरन प्रचुर मात्रा में होता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Magic rice is a special type of rice grown in Bihar, it is cooked only after putting it in plain water.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KOWmtZ

डीप-क्लीनिंग के लिए बेडशीट को हाथ से न धोकर वॉशिंग मशीन का उपयोग करें, इन्हें स्टीम आयरन करें ताकि ये सैनिटाइज हो जाएं

अब जब लोग अधिकतर समय घर पर ही रहते हैं तो घर की साफ-सफाई बेहद जरूरी हो गई है। त्योहार के मौसम में घरों की सफाई हो रही है। घर की सफाई करते हुए बेहद जरूरी है बेडशीट्स की सफाई और सैनिटाइजेशन।

रोज वैक्यूम क्लीन होनी चाहिए
डेड स्किन, धूल वगैरह से एलर्जी नहीं है तो भी बेडशीट को रोजाना बकायदा वैक्यूम करना चाहिए। इस तरह एलर्जी के विकसित होने से बच सकते हैं। वैक्यूम क्लीनर नहीं हो तो मोटे ब्रिसल वाले डस्टिंग ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं।

वीकली वॉश
बेड पर कई प्रकार के बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं। एक हफ्ते में तो ये जर्म्स का प्लेग्राउंड बन जाता है। असरादर डीप-क्लीनिंग के लिए बेडशीट को हाथ से न धोकर वॉशिंग मशीन का उपयोग करें। इसमें ज्यादा डिटर्जेंट नहीं लगेगा।

डायरेक्ट ब्लीच न करें
हालांकि ब्लीच असरदार डिसइंफेक्टेंट है पर इसे डायरेक्ट इस्तेमाल करने से ज्यादातर बेडशीट्स खराब हो जाती हैं, खासकर डार्क और प्रिंटेड बेडशीट्स। ब्लीच को केवल सफेद शीट्स के लिए इस्तेमाल करें। केमिकल इस्तेमाल करने से पहले बेडशीट के वॉशिंग इंस्ट्रक्शन को ध्यान से पढ़ लें।

डिसइंफेक्टेंट
लोग हर्बल डिसइंफेक्टेंट चुन रहे हैं। टी-ट्री ऑइल जैसे ऑइल बेस्ड डिसइंफेक्टेंट , फिनॉइल बेस्ड डिसइंफेक्टेंट फैब्रिक क्लीनर के साथ इस्तेमाल किए जा सकते हैं। गुनगुने पानी में इन्हें डालकर शीट्स को सैनिटाइज किया जा सकता है। डिसइंफेक्टेंट को डाइल्यूट करके ही इस्तेमाल करना चाहिए।

ड्रायर
वॉशिंग के बाद ड्रायर की गर्मी से बेडशीट्स पर मौजूद थोड़े-बहुत जर्म्स भी मर जाते हैं। ड्रायर नहीं है तो धूप में भी शीट सुखा सकते हैं। घर के अंदर बेडशीट्स को नहीं सुखाना चाहिए।

स्टीम आयरन
शीट्स को स्टीम आयरन करने से वो दोबारा से सैनिटाइज हो जाती हैं। पानी का तापमान फैब्रिक को सैनिटाइज कर क्रिस्प और रेडी टू यूज के लायक बना देता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
For deep-cleaning, do not wash the bedsheets by hand and use a washing machine, steam iron them so that they become sanitized.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3leOs9P

Friday, 27 November 2020

Petrol consumption up 4.5 per cent, diesel down 7.3 per cent in November

The Indian basket crude oil touched $47.41 a barrel on November 26 as against average crude oil prices of $41 a barrel in the first fortnight of November this year

from Markets https://ift.tt/39mJfun

लंच या डिनर में टेस्टी और हेल्दी फ्राइड लौकी बनाएं, सिर्फ 15 मिनट में हो जाएगी तैयार



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Make tasty and healthy fried gourd for lunch or dinner, it will be ready in just 15 minutes


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36erw6b

Markets log best monthly gain since April; Sensex, Nifty gain 11.4%

US election results, vaccine hopes boost risk appetite of global investors

from Markets https://ift.tt/3mjwJiY

Exchanges put the onus on clearing members to report peak margins

Shortages in reporting shall be considered as shortfall of margin collection and a penalty will be levied on the clearing member of the custodian participant

from Markets https://ift.tt/2V9YUEQ

Burger King India IPO to open next week: Should you subscribe?

The initial public offering (IPO) will open on December 2, for three days. The price band for the IPO has been set at Rs 59-60 per share

from Markets https://ift.tt/2Vb80Bc

Market Wrap, Nov 27: Here's all that happened in the markets today

BSE Sensex slipped 110 points, or 0.25 per cent to 44,150 levels and the Nifty50 index ended at 12,969, down 18 points, or 0.14 per cent

from Markets https://ift.tt/3mdjro0

छाेले और आलू में मसाला मिलाकर बनाएं चना लहसुनिया कबाब, वेज शामी कबाब को काले चने में बेसन मिलाकर फ्राई करें

हम तरह-तरह की दालें पकाकर और चने की सब्ज़ियां बनाकर परोसते हैं। अगर थोड़ा परिवर्तन किया जाए, तो इनसे लज़ीज़ कबाब, मसाला पापड़ या थेपले जैसे कई व्यंजन बना सकते हैं। इन्हें बनाना कैसे है, इसकी रेसिपी देखते हैं।

चना लहसुनिया कबाब

क्या चाहिए :

छोले- 2 कटोरी, उबले हुए

आलू- 1 बड़े आकार का उबला हुआ

बेसन- 2 बड़े चम्मच

लहसुन- 20 से 22 कलियां, कुटी हुईं

नमक- स्वादानुसार

हल्दी पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच

पुदीना पाउडर या कटी हुईं पत्तियां- 1 छोटा चम्मच

अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट- 1 बड़ा चम्मच

लाल मिर्च पाउडर- 1 छोटा चम्मच

गरम मसाला- 1 छोटा चम्मच

केवड़ा जल- 4-5 बूंदें

भुना जीरा पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच

धनिया पाउडर- 1 छोटा चम्मच

हरा धनिया- 2 बड़े चम्मच

कसूरी मेथी- 1 छोटा चम्मच

तेल- ज़रूरत के अनुसार

ऐसे बनाएं :

  • उबले हुए छोले और आलू को हाथों से मसल लें। पैन में एक चम्मच तेल गर्म करें और इसमें कुटी हुईं लहसुन की कलियां डालकर गुलाबी होने तक भून लें। इन्हें निकालकर अलग रखें। पैन के बचे हुए तेल में बेसन डालकर गुलाबी होने तक भूनें।
  • अब सभी सामग्रियां और भुना लहसुन, बेसन, आलू-छोले का मिश्रण मिलाएं और आटा जैसा गूंधें। इस मिश्रण की गोल या अंडाकार लोइयां बना लें। पैन गर्म करें और तेल लगाकर चिकना करें।
  • लोइयों को इसमें दोनों तरफ़ से तेल लगाकर सेंकें। तैयार चना लहसुनिया कबाब गरमा-गरम चटनी, सलाद के साथ परोसें।

वेज शामी कबाब

क्या चाहिए :

काल चने- 4 कटोरी

गरम मसाला- 1/2 बड़ा चम्मच

प्याज़- 2 मध्यम आकार के कटे हुए

लहसुन- 8-10 कलियां

अदरक- 1 इंच टुकड़ा

नमक- स्वादनुसार

सोया ग्रैन्यूल्स- 2-3 चम्मच

आलू - 2 बड़े आकार के छीलकर कटे हुए

दालचीनी का टुकड़ा- 1

बेसन- 2 बड़े चम्मच

चाट मसाला- 1 बड़ा चम्मच

लाल मिर्च- 1 छोटा चम्मच या ज़रूरत के अनुसार

धनिया पाउडर- 1 बड़ा चम्मच

काली मिर्च- 3-4

जीरा पाउडर- 1 बड़ा चम्मच

ऐसे बनाएं

  • चने को 10-12 घंटे पानी में भिगोकर रखें। फिर इन्हें अच्छी तरह से धो लें। कुकर में पानी डालें और उसमें चने, प्याज़, लहसुन, अदरक, दालचीनी, काली मिर्च, आलू, गरम मसाला और थोड़ा-सा नमक डालकर मध्यम आंच पर 6-7 सीटी आने दें।
  • कुकर ठंडा हो जाए, तो चने और मसालों का सारा पानी निथार लें और मिक्सर में पीस लें। अब एक बर्तन में पानी गर्म करके सोया ग्रैन्यूल्स डालकर एक मिनट उबालें और पानी निकाल दें। इसे चने के पीसे हुए मिश्रण में मिलाएं। अब बची सामग्रियां भी डालें।
  • धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, बेसन, जीरा पाउडर और स्वादानुसार नमक मिलाएं और आटा गूंध लें। इसकी गोल लोइयां बनाकर चपटा या लंबा आकार दें।
  • मिश्रण हाथों में न चिपके इसके लिए थोड़ा तेल लगा लें। इन कबाब को मध्यम आंच पर सुनहरा भूरा होने तक तलें। शैलो फ्राई भी कर सकते हैं। तैयार हैं वेज शामी कबाब।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Make chickpeas and cabbage by mixing spices in chickpeas and potatoes


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3le5V1U

Facebook crypto Libra to launch as early as Jan but scaled back: Report

The Geneva-based Libra Association that will issue and govern Libra reportedly plans to launch a single digital coin backed by the dollar

from Markets https://ift.tt/2VaewrU

Public sector banks extend gain; PNB, Canara Bank up over 5%

PNB gained 15 per cent in the last week after the bank said ICRA Ratings has upgraded the ratings of Bonds issued by the Bank and reaffirmed the rating of Certificate of Deposits

from Markets https://ift.tt/3fGU8bf

Vakrangee gains 28% in 2 days after rolling back amalgamation scheme

The board withdrew the proposed amalgamation of Vakrangee Logistics and Vakrangee Finserve with Vakrangee Ltd

from Markets https://ift.tt/36d1C2W

Burger King IPO to open on December 2; here is all you need to know

Burger King IPO will remain open till December 4 with a price band of Rs 59-60 per share

from Markets https://ift.tt/3fDbciu

सिंगोनियम के पौधे में लंबे समय तक नमी बनी रहती है, फिलोडेंड्रन की पत्तियां डेस्क पर सजी खूबसूरत लगती हैं

टेबल टॉप प्लांट्स बहुत कम मेंटेनेंस मांगते हैं और जगह भी ज्यादा नहीं लेते। ये लंबाई में मुश्किल से आधे फीट के होते हैं। इसीलिए ऑफिस डेस्क के लिए आदर्श माने जाते हैं। कीमत 450 से 600 रुपए के बीच होती है।

गोल्डन पोथोस

मनी प्लांट फैमिली से ही है। मेंटेन करना बेहद आसान है। एयर प्यूरिफाइंग प्लांट है जो हवा के सारे टॉक्सिंस एब्जॉर्ब कर लेता है। ये कम लाइट में भी सर्वाइव करते हैं। पानी भी तब देना होता है जब मिट्‌टी पूरी तरह सूख जाए। इसे हफ्ते में एक बार धूप दिखाना पड़ती है। इसकी पत्तियों का टेक्सचर अलग होता है।

सिंगोनियम

कई शेड्स में आता है। पिंक और ग्रीन की मांग सबसे ज्यादा है। एयर-प्यूरिफाइंग प्लांट है जिनकी खाद साधारण नहीं, ऑर्गेनिक है। इसकी खाद वजन में हल्की होती है। प्लांट सॉइल से ज्यादा पोषण इसमें पाया जाता है और नमी भी लंबे समय तक बनाकर रखती है। हफ्ते में एक बार ही धूप दिखाना पड़ती है। व्यस्त लोगों के लिए आदर्श है।

फिलोडेंड्रन

पत्तियों का कट खास आकर्षण है। बहुत तेजी से बढ़ता है। लाल पत्तियां बहुत आकर्षक लगती हैं। इसे डायरेक्ट धूप नहीं दिखानी चाहिए, लेकिन खूब रोशनी वाले एरिया में रखना चाहिए। पानी तभी देते हैं जब खाद पूरी तरह सूख जाए। पत्तियों को जरूरत के अनुसार ट्रिम किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Singonium plant remains moist for long, Philodendron leaves look beautiful on the desk


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VkEVUh

Thursday, 26 November 2020

Greaves Cotton advances 17% in two days as promoter increases stake in Co

Thus far in November, D B H International Private Limited and Karun Carpets have collectively bought 1.86 million equity shares of the company for Rs 13.67 crore.

from Markets https://ift.tt/3fCEyh5

Auto shares in focus ahead of November sales; Tata Motors, TVS Motor up 5%

Cummins India, Ashok Leyland, Motherson Sumi, Bajaj Auto, Balkrishna Industries, Exide Industries and Amara Raja Batteries from the auto index were up between 3 per cent and 5 per cent on the BSE

from Markets https://ift.tt/39gW3Co

Oil regulator PNGRB simplifies gas pipeline tariff for better affordability

PNGRB said the tariff for the first tariff zone will be 40 per cent of the tariff for the second zone

from Markets https://ift.tt/37ajDOp

Laurus Labs gains 7% in two days on acquisition of Richcore Lifesciences

Motilal Oswal Securities maintains 'buy' rating on Laurus Labs with target price of Rs 410 per share

from Markets https://ift.tt/3mc6Rp2

Tube Investments to raise funds from Azim Premji Trust, SBI MF; stock up 5%

The company has agreed to raise Rs 350 crore on a private placement basis via preferential allotment to Azim Premji Trust and two schemes of SBI Mutual Fund (MF)

from Markets https://ift.tt/3nYsgm3

Gas distribution stocks rally after PNGRB simplifies gas pipeline tariff

Gujarat Gas soared 19%, Indraprastha Gas hit 10% upper circuit, while Mahangar Gas, Adani Gas and GSPL were up between 9% and 18% on the BSE

from Markets https://ift.tt/2HEUvXl

Bitcoin and millennials: How Indian crypto entrepreneurs beat the system

India's share of person-to-person virtual-currency trading in Asia has surged to 33%, the same as in China

from Markets https://ift.tt/3q7OP9A

Stocks to watch: FMCG firms, M&M, DHFL, ACC, L&T, Adani Green, Gillette

Here's a list of stocks that may remain in focus today.

from Markets https://ift.tt/2J5S9Si

Here's a Bull Spread Strategy on Bajaj Auto by HDFC Securities

Stock price has broken out on the daily chart with higher volumes where it closed at nine-month high

from Markets https://ift.tt/37fwRcC

Top stock picks by Nilesh Jain of Anand Rathi: Buy HCL Tech, HDFC AMC

A fresh buy crossover can be seen on MACD indicators for HCL Tech, and RSI has reversed from the oversold territory which hints at a strong pullback in the short term

from Markets https://ift.tt/3fGzFmU

MARKET LIVE: Indices likely to begin December series on a positive note

LIVE market updates: DHFL reported a net loss of Rs 2,123 crore for the quarter ended September as compared to a net loss of Rs 6,750 crore in the year-ago quarter

from Markets https://ift.tt/2HEep4K

Market Ahead, November 27: All you need to know before the opening bell

Investors will keenly await India's GDP figures for the second quarter which are scheduled to be released today post market hours

from Markets https://ift.tt/33gBFgX

विंटर स्पेशल गाजर गुड़ की खीर, इसे आंच से उतारकर गुड़ मिलाएं और सूखे मेवे डालकर सर्व करें



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Winter Special Carrot Jaggery Kheer, take it off the flame and add jaggery and serve it by adding dry fruits.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mcK64a

खाली दीवार को बोल्ड लुक देगा गैलेरी वॉल ट्रेंड, इसके लिए ये 5 तरह की लेटेस्ट थीम हैं परफेक्ट

टीवी शोज़, मैगज़ीन्स, कमर्शियल्स, अपार्टमेंट्स और घरों में भी अक्सर दिखाई देने वाला ‘गैलेरी वॉल ट्रेंड’ लगातार मशहूर हो रहा है। यह खाली दीवार को बोल्ड लुक देता है।

खास पीसेस सजा सकते हैं

शुरुआत खाली दीवार और कुछ खास पीसेस चुनकर की जा सकती है। यहां साइज़ और रंगों का चयन बहुत मायने रखेगा। अलग-अलग साइज में एक ही रंग के पीस लगाएंगे तो वॉल ज्यादा बिज़ी लुक नहीं देगी। बोल्ड रंग की दीवार पर सजा वॉल आर्ट व्हाइट या न्यूट्रल रंग की दीवार पर सजे वॉल आर्ट के मुकाबले काफी बेहतर लगता है। इस दीवार पर आप अपने फेवरेट रंग को सबसे ज्यादा हाइलाइट कर सकते हैं।

ऐसे तैयार की जा सकती है गैलेरी वॉल

1. ट्रेवल फोटोग्राफ्स :

समय के साथ ट्रेवलिंग पहले से कहीं ज्यादा मशहूर हो गई है। वेकेशन की यादों को वर्षों तक संजोए रखने के लिए अपनी कुछ खास फैमिली हॉलिडे ट्रिप्स की फोटोग्राफ से गैलेरी वॉल को सजा सकते हैं। एक खाली दीवार पर पर्सनल ट्रेवल फोटोग्राफ्स भी सजाए जा सकते हैं। इन्हें अलग अलग आकार में लगा सकते हैं।

2. रैप-अराउंड वॉल

हो सकता है आपकी गैलेरी वॉल तैयार हो गई हो, लेकिन आपके कुछ खास आर्ट पीसेस अभी लगना बाकी हों, तो इन्हें भी रैप-अराउंड पैटर्न में सजा सकते हैं। कस्टम फ्रेम्ड आर्ट के साथ फ्लोर से सीलिंग तक की रैप-अराउंड गैलेरी वॉल किसी भी स्पेस को विजुअली हाइलाइट कर देती है। इस तरह आपको अपने फेवरेट पीसेस को सजाने की जगह भी मिल जाएगी।

3. नेचर- इंस्पायर्ड वॉल

इंटीरियर डिजाइन में ‘आउटडोर्स को इंडोर लाना’ बहुत सुना है। आर्ट के जरिये भी आप ये काम कर सकते हैं। नेचर इंस्पायर्ड गैलेरी वॉल्स बहुत पसंद की जाती हैं। विंटेज बॉटनिकल पोस्टर्स, लैंडस्केप फोटोग्राफी, प्रिज़र्व्ड फ्लावर्स एंड इंसेक्ट्स और वॉल माउंटेड प्लांटर्स आपके कलेक्शन को नया डाइमेंशन तो देते ही हैं, साथ ही एक थीम भी मेंटेन करते हैं।

4. बोल्ड बैकड्रॉप

किसी भी बोल्ड रंग वाली दीवार को गैलेरी वॉल में तब्दील किया जा सकता है। दीवार पर ब्राइट या डार्क शेड है या पैटर्न वाला वॉल पेपर लगा है तो इस पर एक परफेक्ट फोटो गैलेरी बनाई जा सकती है।

5. लाइब्रेरी गैलेरी वॉल

पहले हाफ बुककेस हाफ गैलेरी वॉल पैटर्न खूब पसंद किया जाता था, अब कुछ नया दिखाई दे रहा है। बुककेस और फोटोज़ को एक साथ लेयर किया जा रहा है। घर में ढेर सारी किताबें और तस्वीरें हैं तो इन्हें साथ में लेयर कर लाइब्रेरी गैलेरी वॉल तैयार की जा सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Give a bold look to an empty wall. Decorate Gallery Wall Trends, decorate photos with holiday trips. Choose walls or nature inspired gallery walls.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39jnJqq

इस वेडिंग सीजन अपनाएं करिश्मा तन्ना के ये 3 लुक्स, ब्राइट कलर के साथ ज्वेलरी पहनें या पेस्टल सेट के साथ जड़ाऊ ईयरिंग्स में छा जाएं

शादी-ब्याह का नाम आते ही आप अपने लिए एक से बढ़कर एक फैशनेबल आउटफिट्स की तलाश में जुट जाती हैं। इस सीजन में पहनने वाले स्टाइलिश ड्रेसेस की इंस्पिरेशन करिश्मा तन्ना से ले सकती हैं। महामारी के बीच फिर चाहे आप वर्चुअली वेडिंग का हिस्सा बन रही हों या खुद शादी में जाने वाली हों।

गोल्डन प्रिंट्स वाला पेस्टल सेट करिश्मा को स्टाइलिश लुक दे रहा है। इस ड्रेस के साथ करिश्मा की तरह आप भी कुंदन या जड़ाऊ ईयरिंग्स पहन सकती हैं। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए स्ट्रैपी गोल्डन हील्स या कोल्हापुरी जूतियां ट्राय करें।

करिश्मा ने लाइट ब्लू कुर्ते के साथ इसी कलर का लहंगा पहना है। इस ड्रेस के साथ चांदबाली और मल्टी लेयर नेकलेस उन पर सूट कर रहा है। इस तरह की ज्वेलरी के आर्टिफिशियल सेट भी आपको कई डिजाइन और वैरायटी में मिल जाएंगे। ये मार्केट के अलावा ऑन लाइन भी उपलब्ध हैं।

##

पिंक कुर्ता पलाजो सेट में करिश्मा का लुक निखर रहा है। इसके साथ उन्होंने सूट के कलर से मैच करता हुआ दुपट्‌टा ओढ़ा है। पिंक सूट पर किया सिल्वर वर्क भी शानदार है। ये ड्रेस शादी में दुल्हन की सहेलियों पर अच्छा लगेगा। इसे कैरी करना भी आसान है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
This wedding season, try these 3 looks of Karishma Tanna, wear jewelery with bright color or get clad in jadau earrings with pastel set.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/366s3a9

Steel stocks extend rally; JSW Steel, Tata Steel hit fresh 52-week highs

SAIL and Jindal Steel and Power rallied 7 per cent and 6 per cent, respectively on the BSE

from Markets https://ift.tt/3l3QqcR

World shares hold near all-time highs; US markets close for Thanksgiving

The MSCI world equity index, which tracks shares in 49 countries, hit an all-time high on Wednesday

from Markets https://ift.tt/3q5CAdJ

Dixon Technologies hits new high; stock zooms 290% from March low

Despite the disruption in operations due to the Covid-19 pandemic-related lockdown, Dixon Technologies has witnessed strong recovery in business post easing of Covid-19-related curbs

from Markets https://ift.tt/3nUthLZ

पीरियड प्रोडक्ट फ्री करने वाला पहला देश बना स्कॉटलैंड, यहां मोनिका लेनन 5 साल से चला रही हैं पीरियड्स पॉवर्टी खत्म करने के लिए अभियान

स्कॉटलैंड दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जहां महिलाओं को पीरियड से जुड़े सभी प्रोडक्ट्स मुफ्त मिलेंगे। स्कॉटिश संसद ने देश में पीरियड प्रोडक्ट फ्री प्रोविजन स्कॉटलैंड बिल पारित कर दिया है। इस कानून के तहत स्थानीय प्रशाासन को पीरियड प्रोडक्ट्स मुफ्त में उपलब्ध कराने होंगे। हालांकि यहां 2018 से सार्वजनिक जगहों पर फ्री टैंपॉन और सैनेटरी पैड दिए जा रहे हैं।

इस बिल को संसद सदस्य मोनिका लेनन ने पेश किया, जो 2016 से पीरियड्स पॉवर्टी को समाप्त करने के लिए देश में अभियान चला रही हैं। लेनन ने कहा कि यह फैसला उन महिलाओं और लड़कियों के जीवन में बदलाव लाएगा जिन्हें पीरियड होते हैं। अब हर किसी को सम्मान मिल सकेगा। लेनन का कहना है कि सार्वजनिक जीवन में पीरियड्स पर चर्चा हो रही है, यह एक बड़ा बदलाव है। अब यह विषय मुख्यधारा में है।

इस कानून के तरह पीरियड्स से संबंधित प्रोडक्ट्स को सामुदायिक केंद्रों, युवा क्लबों, शौचालयों और फार्मेसियों में भी रखा जाएगा। महिलाओं और युवतियों के लिए तय जगहों पर टैम्पॉन और सेनेटरी पैड उपलब्ध कराए जाएंगे जो महिलाओं को फ्री में मिल सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Scotland becomes the first country to free period products, Member of Parliament Monica Lennon has been campaigning for the last 5 years to end periodicity


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KzQXGY

Rushil Decor hits 52-week high; zooms 64% in 3 days on heavy volumes

The stock hit a 52-week high of Rs 147, up 18% on the BSE in the intra-day trade today, and surpassed its previous high of Rs 139 touched in November 2019

from Markets https://ift.tt/3m8rguV

29 वर्षीय इंडियन अमेरिकन दुल्हन संजना ने शादी की ड्रेस के तौर पर पहना पेंटसूट, वे इसे अपने पावरफुल होने का सबूत मानती हैं

शादी की बात होते ही लहंगे या साड़ी में सजी-धजी दुल्हन का ख्याल आता है। लेकिन दुल्हन के इस पहनावे से अलग 29 साल की एक इंटरप्रेन्योर संजना ऋषि ने दिल्ली के बिजनेसमैन ध्रुव महाजन से शादी की। वे दोनों अमेरिका में एक साल से साथ रह रहे थे। इन्होंने 20 सितंबर को दिल्ली में शादी की। हालांकि संजना का कहना है कि महामारी के चलते उन्होंने अपनी शादी के लिए जिस तरह की प्लानिंग की थी, वे पूरी नहीं हो पाई।

संजना ने अपनी शादी में लहंगा या साड़ी के बजाय पाउडर ब्लू कलर का पेंटसूट पहना। इसके साथ दुपट्‌टा ओढ़कर उसने अपने लुक को कंप्लीट किया। पेंटसूट के साथ संजना ने सिंपल ज्वेलरी पहनी और बहुत कम मेकअप किया। इस कपल ने अपनी शादी अमेरिका और दिल्ली दोनों जगह करने की योजना बनाई थी। लेकिन महामारी की वजह से ये काम संभव नहीं हो पाया।

संजना की वेडिंग ड्रेस को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया। कई फैशन डिजाइनर्स और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने उनके लुक की तारीफ की। संजना ने ये पेंटसूट इटली के एक बुटिक से खरीदा था। वे कहती हैं - ''ये पैंट सूट इटेलियन डिजाइनर ने 1990 में बनाया था। मैं देखकर हैरान रह गई कि ये अभी भी मिल रहा है। मैं इस ड्रेस को खरीदकर बहुत खुश हूं क्योंकि इससे मेरे पावरफुल होने का पता चलता है''।

उनकी शादी में सिर्फ 11 लोग शामिल हुए। इस शादी का फंक्शन ध्रुव के घर में रखा गया। ध्रुव कहते हैं -'' मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि संजना ने क्या पहना है क्योंकि मैं ये जानता हूं कि वह जो भी पहनेंगी, उसमें सबसे खूबसूरत लगेगी''।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sanjana, a 29-year-old Indian American bride, wore a pantsuit as a wedding dress, believing it to be proof of her powerful


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fzyLsq

Wednesday, 25 November 2020

Bitcoin price drops more than $1,000 in Asian trade

Bitcoin, the world's biggest and best-known crypto-currency, was last trading around $17,700, having lost more than $1,000 since its previous close

from Markets https://ift.tt/2V2tU9Z

ICICI Lombard hits new high, enters the top 50 most-valued companies list

The stock rallied 6 per cent to Rs 1,464 on the BSE, surpassing its previous high of Rs 1,439.90 touched on December 26, 2019.

from Markets https://ift.tt/2HGVBlA

शादी के लिए गोल्ड ज्वेलरी खरीद रही हैं तो ईयरिंग्स की ये 3 वैरायटी चुनें, इसे वेडिंग डे के अलावा हल्दी या संगीत के फंक्शन में भी पहन सकते हैं

शादी-ब्याह के अवसर पर खूबसूरत दिखने के लिए परफेक्ट ड्रेस का सिलेक्शन जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी सही ईयरिंग्स चुनना भी है। अगर आप अपनी शादी के लिए सोने की खरीदारी कर रही हैं तो ईयरिंग्स की इन तीन वैरायटी में से अपनी पसंद के अनुसार जो चाहे वो चुन सकती हैं। ये ईयरिंग्स रिसेप्शन के अलावा हल्दी या संगीत के फंक्शन में भी अच्छे लगते हैं।

1. हैंगिंग ईयरिंग्स
ट्रेडिशनल लहंगे के साथ इस तरह के हेवी ईयररिंग्स अच्छे लगते हैं। दुल्हन को गिफ्ट देने के लिए भी यह विकल्प काफी अच्छा है। दुल्हन के बीच सिल्वर और गोल्ड कॉम्बिनेशन से मिलकर बने स्पाइरल ईयरिंग्स भी चलन में हैं। इसकी हैंड क्राफ्टेड वैरायटी साल भर फैशन में इन रहती है।

2. झुमके
इस तरह के झुमके हर तरह के एथनिक वियर के साथ टीमअप कर पहन सकती हैं। इसमें मीनाकारी से लेकर जड़ाऊ झुमके भी दुल्हन को खूब अच्छे लगते हैं। आप चाहें तो अपनी ड्रेस के कलर से मैच करते हुए या मल्टीकलर झुमके खरीदें।

3. चादंबाली
हर कलर की ड्रेस के साथ चांदबाली की गोल्डन वैरायटी खूब फबती है। इन्हें रंग-बिरंगे स्टोन्स से और खूबसूरत बना सकते हैं। आप चाहें तो रेड या ग्रीन स्टोन्स वाली चांदबाली खरीदें और इसे गोल्डन नेकलेस के साथ टीमअप करके अपनी खूबसूरती बढ़ाएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If you are buying gold jewelery for wedding, then choose these 3 varieties of earrings, in addition to the wedding day, you can wear it in turmeric or music function.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JbeD43

Sugar shares in focus; EID Parry hits 52-week high, Triveni surges 6%

KCP Sugar & Industries, Uttam Sugar Mills and Avadh Sugar & Energy were up between 8 per cent and 18 per cent on the BSE

from Markets https://ift.tt/2KHpLpX

IndiGo's runaway rally turns analysts wary; Citi downgrades stk to 'sell'

In the past six months, IndiGo has outperformed the Sensex index and has rallied 78.4 per cent on the BSE till Wednesday. In comparison, the S&P BSE Sensex is up 42.8 per cent, BSE data show

from Markets https://ift.tt/2V2T7Rp

Puravankara shares hit a fresh 52-week high, rally 80% in three weeks

According to a report, Godrej Fund is in talks with Bengaluru-based developer for Rs 1,200 crore deal.

from Markets https://ift.tt/3m3fMZM

Siemens rallies 8% on good operational performance in September quarter

The EBITDA (earnings before interest, taxes, depreciation, and amortisation) margin improved 180 basis points (bps) YoY to 12.9 per cent, largely led by a 210bp YoY expansion in gross margins.

from Markets https://ift.tt/364S2yM

Laurus Labs gains 5% on acquisition of Richcore Lifesciences

Laurus Labs has signed a definitive agreement to acquire 72.55 per cent of Richcore's shares from Eight Roads Ventures and VenturEast for a value of Rs. 246.7 crore

from Markets https://ift.tt/39g6PZy

Stocks to watch: Laurus Labs, Fine Organics Ind, PVR, Union Bank of India

Here's a list of stocks that may trade actively in today's session.

from Markets https://ift.tt/3fEOu9F

A glut of cash chasing assets in India causes short-term rates to plunge

Banks have parked 6.1 trillion rupees ($82.5 billion) of excess cash with the central bank at the reverse repo rate of 3.35%

from Markets https://ift.tt/3pZAAUl

Gold price today at Rs 50,800 per 10 gm, silver trends at Rs 62,000 a kg

Gold jewellery prices vary across India, the second-largest consumer of the metal, due to excise duty, state taxes, and making changes

from Markets https://ift.tt/2V2QC1B

Market Ahead, November 26: All you need to know before the opening bell

Investors will today track the meeting of Sebi-appointed Secondary Market Advisory Committee which is expected to discuss big bang reforms for the capital marke

from Markets https://ift.tt/3q2q3YE

Buying in cryptocurrency is putting pressure on precious metals: Tradebulls

Both silver and gold are headed to basement after strong US and Europe's economic data

from Markets https://ift.tt/3nYIewA

MARKET LIVE: Sensex, Nifty likely to open higher ahead of F&O expiry

LIVE Market updates: Siemens might trade actively in today's session after reporting a flattish dip in profit at Rs 330 crore in the September quarter

from Markets https://ift.tt/3fAvjOa

मीठा पसंद करने वालों के लिए तुर्की, ग्रीस, मिस्र की लोकमा, इसे तलने के बाद चाशनी डालकर तुरंत सर्व करें



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
For those who like sweet, turkey of Turkey, Greece, Egypt, after frying it and serve sugar immediately.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3q3BVcY

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM