

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37gxWRI
It simply sucks. I don't personally read blog posts word by word, so how can I except you to read them too? I known ther are people who are kind enough to read a 10,000 word long blog article from start to finish, but I think that's a minority.why waste your time ? Let me..
दाग के निशान आपके कारपेट को जल्दी खराब कर सकते हैं। इसलिए इसकी सही देखभाल करते हुए इन दागों को मिटाने का आसान तरीका जानें ताकि कारपेट सालों साल खराब न हो। यहां बताई जा रहीं आसान ट्रिक आपके जरूर काम आएंगी।
चाय और कॉफी :
सफेद विनेगर को पानी में मिक्स करना है और दाग पर ऐसे मलना है कि ज्यादा फैल न जाए। विनेगर का मिक्स दाग पर रब करना है। इसके लिए साफ कपड़ा, टॉवल या स्पॉन्ज का इस्तेमाल करें।
खाने के दाग :
सबसे पहले तो केवल पानी से कपड़ा गीला करके ही सफाई करें। इसके बाद अगर स्मेल की दिक्कत आए तो बेकिंग सोडा लेकर दाग पर लगा सकते हैं। इससे स्मेल भी चली जाती है और कारपेट सैनिटाइज़ भी हो जाता है।
नेल पॉलिश :
डेढ़ चम्मच विनेगर, डिटर्जेंट और पानी का मिक्सचर लेकर इसे स्पॉन्ज या साफ कपड़े से दाग पर मलना है। इसके बाद एक बार ठंडे पानी से दाग को रिंस करना है। नेल पॉलिश के दाग हट जाएंगे।
फ्रूट ज्यूस :
डिशवॉशिंग डिटर्जेंट की दो या तीन ड्रॉप्स दाग पर रखकर मलना है। ऐसे दागों को घिसना नहीं चाहिए वरना ये और फैल जाते हैं और अंदर तक धंस भी जाते हैं। इन्हें धीरे धीरे मलकर निकाला जा सकता है।
ऑइल :
तेल के निशान मिटाना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन शेविंग क्रीम की मदद से इन्हें कारपेट से हटाया जा सकता है। सब्जी का तेल हो या वैक्स का, शेविंग क्रीम हर तरह के तेल के दाग हटा देती है। इसे सीधे दाग पर ही लगाएं और रब करके निकालने की कोशिश करें।
बासमती से लेकर न जाने कितने तरह के चावल हमने खाए होंगे, लेकिन मैजिक राइस के बारे में बहुत कम लोगों ने सुना होगा। बिहार में पैदा किया जाने वाला यह एक खास तरह का चावल होता है, जिसे चूल्हे या गैस पर पकाने की जरूरत नहीं होती।
इसे नॉर्मल पानी में डालने पर यह पक जाता है। इसलिए इसका नाम मैजिक राइस पड़ा है। वैसे यह चावल बिहार के चंपारण जिले के हरपुर गांव के रहने वाले विजय गिरि नामक किसान ने उगाया है। 10 वीं तक पढ़े विजय धान और गेहूं की नई किस्में पैदा करने के लिए मशहूर हैं।
मैजिक धान की खासियत यह है कि इसे सामान्य पानी में आधे-पौन घंटे के लिए छोड़ दें। यह पककर, फूलकर वही स्वाद देगा, जैसा स्वाद बाकी किस्म के राइस चूल्हे पर कुकर में पकाने पर देते हैं। इसकी कीमत 40 से 50 रुपए किलो होती है। वैसे, राइस की यह किस्म असम में काफी प्रचलित है। वहां इसे जीआई टैग प्राप्त है।
इसके अलावा विजय गिरि काला गेहूं और काला धान भी उगा रहे हैं क्योंकि इसमें कार्बोहाइड्रेट्स की मात्रा काफी कम होती है और यह शुगर के मरीजों के लिए अच्छा विकल्प माना जाता है। काला चावल, काला गेहूं औषधीय गुणों से भरपूर माने जाते हैं। इनमें एंथोसाएनिन के अलावा आयरन प्रचुर मात्रा में होता है।
अब जब लोग अधिकतर समय घर पर ही रहते हैं तो घर की साफ-सफाई बेहद जरूरी हो गई है। त्योहार के मौसम में घरों की सफाई हो रही है। घर की सफाई करते हुए बेहद जरूरी है बेडशीट्स की सफाई और सैनिटाइजेशन।
रोज वैक्यूम क्लीन होनी चाहिए
डेड स्किन, धूल वगैरह से एलर्जी नहीं है तो भी बेडशीट को रोजाना बकायदा वैक्यूम करना चाहिए। इस तरह एलर्जी के विकसित होने से बच सकते हैं। वैक्यूम क्लीनर नहीं हो तो मोटे ब्रिसल वाले डस्टिंग ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं।
वीकली वॉश
बेड पर कई प्रकार के बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं। एक हफ्ते में तो ये जर्म्स का प्लेग्राउंड बन जाता है। असरादर डीप-क्लीनिंग के लिए बेडशीट को हाथ से न धोकर वॉशिंग मशीन का उपयोग करें। इसमें ज्यादा डिटर्जेंट नहीं लगेगा।
डायरेक्ट ब्लीच न करें
हालांकि ब्लीच असरदार डिसइंफेक्टेंट है पर इसे डायरेक्ट इस्तेमाल करने से ज्यादातर बेडशीट्स खराब हो जाती हैं, खासकर डार्क और प्रिंटेड बेडशीट्स। ब्लीच को केवल सफेद शीट्स के लिए इस्तेमाल करें। केमिकल इस्तेमाल करने से पहले बेडशीट के वॉशिंग इंस्ट्रक्शन को ध्यान से पढ़ लें।
डिसइंफेक्टेंट
लोग हर्बल डिसइंफेक्टेंट चुन रहे हैं। टी-ट्री ऑइल जैसे ऑइल बेस्ड डिसइंफेक्टेंट , फिनॉइल बेस्ड डिसइंफेक्टेंट फैब्रिक क्लीनर के साथ इस्तेमाल किए जा सकते हैं। गुनगुने पानी में इन्हें डालकर शीट्स को सैनिटाइज किया जा सकता है। डिसइंफेक्टेंट को डाइल्यूट करके ही इस्तेमाल करना चाहिए।
ड्रायर
वॉशिंग के बाद ड्रायर की गर्मी से बेडशीट्स पर मौजूद थोड़े-बहुत जर्म्स भी मर जाते हैं। ड्रायर नहीं है तो धूप में भी शीट सुखा सकते हैं। घर के अंदर बेडशीट्स को नहीं सुखाना चाहिए।
स्टीम आयरन
शीट्स को स्टीम आयरन करने से वो दोबारा से सैनिटाइज हो जाती हैं। पानी का तापमान फैब्रिक को सैनिटाइज कर क्रिस्प और रेडी टू यूज के लायक बना देता है।
हम तरह-तरह की दालें पकाकर और चने की सब्ज़ियां बनाकर परोसते हैं। अगर थोड़ा परिवर्तन किया जाए, तो इनसे लज़ीज़ कबाब, मसाला पापड़ या थेपले जैसे कई व्यंजन बना सकते हैं। इन्हें बनाना कैसे है, इसकी रेसिपी देखते हैं।
चना लहसुनिया कबाब
क्या चाहिए :
छोले- 2 कटोरी, उबले हुए
आलू- 1 बड़े आकार का उबला हुआ
बेसन- 2 बड़े चम्मच
लहसुन- 20 से 22 कलियां, कुटी हुईं
नमक- स्वादानुसार
हल्दी पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच
पुदीना पाउडर या कटी हुईं पत्तियां- 1 छोटा चम्मच
अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट- 1 बड़ा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर- 1 छोटा चम्मच
गरम मसाला- 1 छोटा चम्मच
केवड़ा जल- 4-5 बूंदें
भुना जीरा पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच
धनिया पाउडर- 1 छोटा चम्मच
हरा धनिया- 2 बड़े चम्मच
कसूरी मेथी- 1 छोटा चम्मच
तेल- ज़रूरत के अनुसार
ऐसे बनाएं :
वेज शामी कबाब
क्या चाहिए :
काल चने- 4 कटोरी
गरम मसाला- 1/2 बड़ा चम्मच
प्याज़- 2 मध्यम आकार के कटे हुए
लहसुन- 8-10 कलियां
अदरक- 1 इंच टुकड़ा
नमक- स्वादनुसार
सोया ग्रैन्यूल्स- 2-3 चम्मच
आलू - 2 बड़े आकार के छीलकर कटे हुए
दालचीनी का टुकड़ा- 1
बेसन- 2 बड़े चम्मच
चाट मसाला- 1 बड़ा चम्मच
लाल मिर्च- 1 छोटा चम्मच या ज़रूरत के अनुसार
धनिया पाउडर- 1 बड़ा चम्मच
काली मिर्च- 3-4
जीरा पाउडर- 1 बड़ा चम्मच
ऐसे बनाएं
टेबल टॉप प्लांट्स बहुत कम मेंटेनेंस मांगते हैं और जगह भी ज्यादा नहीं लेते। ये लंबाई में मुश्किल से आधे फीट के होते हैं। इसीलिए ऑफिस डेस्क के लिए आदर्श माने जाते हैं। कीमत 450 से 600 रुपए के बीच होती है।
गोल्डन पोथोस
मनी प्लांट फैमिली से ही है। मेंटेन करना बेहद आसान है। एयर प्यूरिफाइंग प्लांट है जो हवा के सारे टॉक्सिंस एब्जॉर्ब कर लेता है। ये कम लाइट में भी सर्वाइव करते हैं। पानी भी तब देना होता है जब मिट्टी पूरी तरह सूख जाए। इसे हफ्ते में एक बार धूप दिखाना पड़ती है। इसकी पत्तियों का टेक्सचर अलग होता है।
सिंगोनियम
कई शेड्स में आता है। पिंक और ग्रीन की मांग सबसे ज्यादा है। एयर-प्यूरिफाइंग प्लांट है जिनकी खाद साधारण नहीं, ऑर्गेनिक है। इसकी खाद वजन में हल्की होती है। प्लांट सॉइल से ज्यादा पोषण इसमें पाया जाता है और नमी भी लंबे समय तक बनाकर रखती है। हफ्ते में एक बार ही धूप दिखाना पड़ती है। व्यस्त लोगों के लिए आदर्श है।
फिलोडेंड्रन
पत्तियों का कट खास आकर्षण है। बहुत तेजी से बढ़ता है। लाल पत्तियां बहुत आकर्षक लगती हैं। इसे डायरेक्ट धूप नहीं दिखानी चाहिए, लेकिन खूब रोशनी वाले एरिया में रखना चाहिए। पानी तभी देते हैं जब खाद पूरी तरह सूख जाए। पत्तियों को जरूरत के अनुसार ट्रिम किया जा सकता है।
टीवी शोज़, मैगज़ीन्स, कमर्शियल्स, अपार्टमेंट्स और घरों में भी अक्सर दिखाई देने वाला ‘गैलेरी वॉल ट्रेंड’ लगातार मशहूर हो रहा है। यह खाली दीवार को बोल्ड लुक देता है।
खास पीसेस सजा सकते हैं
शुरुआत खाली दीवार और कुछ खास पीसेस चुनकर की जा सकती है। यहां साइज़ और रंगों का चयन बहुत मायने रखेगा। अलग-अलग साइज में एक ही रंग के पीस लगाएंगे तो वॉल ज्यादा बिज़ी लुक नहीं देगी। बोल्ड रंग की दीवार पर सजा वॉल आर्ट व्हाइट या न्यूट्रल रंग की दीवार पर सजे वॉल आर्ट के मुकाबले काफी बेहतर लगता है। इस दीवार पर आप अपने फेवरेट रंग को सबसे ज्यादा हाइलाइट कर सकते हैं।
ऐसे तैयार की जा सकती है गैलेरी वॉल
1. ट्रेवल फोटोग्राफ्स :
समय के साथ ट्रेवलिंग पहले से कहीं ज्यादा मशहूर हो गई है। वेकेशन की यादों को वर्षों तक संजोए रखने के लिए अपनी कुछ खास फैमिली हॉलिडे ट्रिप्स की फोटोग्राफ से गैलेरी वॉल को सजा सकते हैं। एक खाली दीवार पर पर्सनल ट्रेवल फोटोग्राफ्स भी सजाए जा सकते हैं। इन्हें अलग अलग आकार में लगा सकते हैं।
2. रैप-अराउंड वॉल
हो सकता है आपकी गैलेरी वॉल तैयार हो गई हो, लेकिन आपके कुछ खास आर्ट पीसेस अभी लगना बाकी हों, तो इन्हें भी रैप-अराउंड पैटर्न में सजा सकते हैं। कस्टम फ्रेम्ड आर्ट के साथ फ्लोर से सीलिंग तक की रैप-अराउंड गैलेरी वॉल किसी भी स्पेस को विजुअली हाइलाइट कर देती है। इस तरह आपको अपने फेवरेट पीसेस को सजाने की जगह भी मिल जाएगी।
3. नेचर- इंस्पायर्ड वॉल
इंटीरियर डिजाइन में ‘आउटडोर्स को इंडोर लाना’ बहुत सुना है। आर्ट के जरिये भी आप ये काम कर सकते हैं। नेचर इंस्पायर्ड गैलेरी वॉल्स बहुत पसंद की जाती हैं। विंटेज बॉटनिकल पोस्टर्स, लैंडस्केप फोटोग्राफी, प्रिज़र्व्ड फ्लावर्स एंड इंसेक्ट्स और वॉल माउंटेड प्लांटर्स आपके कलेक्शन को नया डाइमेंशन तो देते ही हैं, साथ ही एक थीम भी मेंटेन करते हैं।
4. बोल्ड बैकड्रॉप
किसी भी बोल्ड रंग वाली दीवार को गैलेरी वॉल में तब्दील किया जा सकता है। दीवार पर ब्राइट या डार्क शेड है या पैटर्न वाला वॉल पेपर लगा है तो इस पर एक परफेक्ट फोटो गैलेरी बनाई जा सकती है।
5. लाइब्रेरी गैलेरी वॉल
पहले हाफ बुककेस हाफ गैलेरी वॉल पैटर्न खूब पसंद किया जाता था, अब कुछ नया दिखाई दे रहा है। बुककेस और फोटोज़ को एक साथ लेयर किया जा रहा है। घर में ढेर सारी किताबें और तस्वीरें हैं तो इन्हें साथ में लेयर कर लाइब्रेरी गैलेरी वॉल तैयार की जा सकती है।
शादी-ब्याह का नाम आते ही आप अपने लिए एक से बढ़कर एक फैशनेबल आउटफिट्स की तलाश में जुट जाती हैं। इस सीजन में पहनने वाले स्टाइलिश ड्रेसेस की इंस्पिरेशन करिश्मा तन्ना से ले सकती हैं। महामारी के बीच फिर चाहे आप वर्चुअली वेडिंग का हिस्सा बन रही हों या खुद शादी में जाने वाली हों।
गोल्डन प्रिंट्स वाला पेस्टल सेट करिश्मा को स्टाइलिश लुक दे रहा है। इस ड्रेस के साथ करिश्मा की तरह आप भी कुंदन या जड़ाऊ ईयरिंग्स पहन सकती हैं। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए स्ट्रैपी गोल्डन हील्स या कोल्हापुरी जूतियां ट्राय करें।
करिश्मा ने लाइट ब्लू कुर्ते के साथ इसी कलर का लहंगा पहना है। इस ड्रेस के साथ चांदबाली और मल्टी लेयर नेकलेस उन पर सूट कर रहा है। इस तरह की ज्वेलरी के आर्टिफिशियल सेट भी आपको कई डिजाइन और वैरायटी में मिल जाएंगे। ये मार्केट के अलावा ऑन लाइन भी उपलब्ध हैं।
##पिंक कुर्ता पलाजो सेट में करिश्मा का लुक निखर रहा है। इसके साथ उन्होंने सूट के कलर से मैच करता हुआ दुपट्टा ओढ़ा है। पिंक सूट पर किया सिल्वर वर्क भी शानदार है। ये ड्रेस शादी में दुल्हन की सहेलियों पर अच्छा लगेगा। इसे कैरी करना भी आसान है।
स्कॉटलैंड दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जहां महिलाओं को पीरियड से जुड़े सभी प्रोडक्ट्स मुफ्त मिलेंगे। स्कॉटिश संसद ने देश में पीरियड प्रोडक्ट फ्री प्रोविजन स्कॉटलैंड बिल पारित कर दिया है। इस कानून के तहत स्थानीय प्रशाासन को पीरियड प्रोडक्ट्स मुफ्त में उपलब्ध कराने होंगे। हालांकि यहां 2018 से सार्वजनिक जगहों पर फ्री टैंपॉन और सैनेटरी पैड दिए जा रहे हैं।
इस बिल को संसद सदस्य मोनिका लेनन ने पेश किया, जो 2016 से पीरियड्स पॉवर्टी को समाप्त करने के लिए देश में अभियान चला रही हैं। लेनन ने कहा कि यह फैसला उन महिलाओं और लड़कियों के जीवन में बदलाव लाएगा जिन्हें पीरियड होते हैं। अब हर किसी को सम्मान मिल सकेगा। लेनन का कहना है कि सार्वजनिक जीवन में पीरियड्स पर चर्चा हो रही है, यह एक बड़ा बदलाव है। अब यह विषय मुख्यधारा में है।
इस कानून के तरह पीरियड्स से संबंधित प्रोडक्ट्स को सामुदायिक केंद्रों, युवा क्लबों, शौचालयों और फार्मेसियों में भी रखा जाएगा। महिलाओं और युवतियों के लिए तय जगहों पर टैम्पॉन और सेनेटरी पैड उपलब्ध कराए जाएंगे जो महिलाओं को फ्री में मिल सकेंगे।
शादी की बात होते ही लहंगे या साड़ी में सजी-धजी दुल्हन का ख्याल आता है। लेकिन दुल्हन के इस पहनावे से अलग 29 साल की एक इंटरप्रेन्योर संजना ऋषि ने दिल्ली के बिजनेसमैन ध्रुव महाजन से शादी की। वे दोनों अमेरिका में एक साल से साथ रह रहे थे। इन्होंने 20 सितंबर को दिल्ली में शादी की। हालांकि संजना का कहना है कि महामारी के चलते उन्होंने अपनी शादी के लिए जिस तरह की प्लानिंग की थी, वे पूरी नहीं हो पाई।
संजना ने अपनी शादी में लहंगा या साड़ी के बजाय पाउडर ब्लू कलर का पेंटसूट पहना। इसके साथ दुपट्टा ओढ़कर उसने अपने लुक को कंप्लीट किया। पेंटसूट के साथ संजना ने सिंपल ज्वेलरी पहनी और बहुत कम मेकअप किया। इस कपल ने अपनी शादी अमेरिका और दिल्ली दोनों जगह करने की योजना बनाई थी। लेकिन महामारी की वजह से ये काम संभव नहीं हो पाया।
संजना की वेडिंग ड्रेस को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया। कई फैशन डिजाइनर्स और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने उनके लुक की तारीफ की। संजना ने ये पेंटसूट इटली के एक बुटिक से खरीदा था। वे कहती हैं - ''ये पैंट सूट इटेलियन डिजाइनर ने 1990 में बनाया था। मैं देखकर हैरान रह गई कि ये अभी भी मिल रहा है। मैं इस ड्रेस को खरीदकर बहुत खुश हूं क्योंकि इससे मेरे पावरफुल होने का पता चलता है''।
उनकी शादी में सिर्फ 11 लोग शामिल हुए। इस शादी का फंक्शन ध्रुव के घर में रखा गया। ध्रुव कहते हैं -'' मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि संजना ने क्या पहना है क्योंकि मैं ये जानता हूं कि वह जो भी पहनेंगी, उसमें सबसे खूबसूरत लगेगी''।
शादी-ब्याह के अवसर पर खूबसूरत दिखने के लिए परफेक्ट ड्रेस का सिलेक्शन जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी सही ईयरिंग्स चुनना भी है। अगर आप अपनी शादी के लिए सोने की खरीदारी कर रही हैं तो ईयरिंग्स की इन तीन वैरायटी में से अपनी पसंद के अनुसार जो चाहे वो चुन सकती हैं। ये ईयरिंग्स रिसेप्शन के अलावा हल्दी या संगीत के फंक्शन में भी अच्छे लगते हैं।
1. हैंगिंग ईयरिंग्स
ट्रेडिशनल लहंगे के साथ इस तरह के हेवी ईयररिंग्स अच्छे लगते हैं। दुल्हन को गिफ्ट देने के लिए भी यह विकल्प काफी अच्छा है। दुल्हन के बीच सिल्वर और गोल्ड कॉम्बिनेशन से मिलकर बने स्पाइरल ईयरिंग्स भी चलन में हैं। इसकी हैंड क्राफ्टेड वैरायटी साल भर फैशन में इन रहती है।
2. झुमके
इस तरह के झुमके हर तरह के एथनिक वियर के साथ टीमअप कर पहन सकती हैं। इसमें मीनाकारी से लेकर जड़ाऊ झुमके भी दुल्हन को खूब अच्छे लगते हैं। आप चाहें तो अपनी ड्रेस के कलर से मैच करते हुए या मल्टीकलर झुमके खरीदें।
3. चादंबाली
हर कलर की ड्रेस के साथ चांदबाली की गोल्डन वैरायटी खूब फबती है। इन्हें रंग-बिरंगे स्टोन्स से और खूबसूरत बना सकते हैं। आप चाहें तो रेड या ग्रीन स्टोन्स वाली चांदबाली खरीदें और इसे गोल्डन नेकलेस के साथ टीमअप करके अपनी खूबसूरती बढ़ाएं।
The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM