टीवी शोज़, मैगज़ीन्स, कमर्शियल्स, अपार्टमेंट्स और घरों में भी अक्सर दिखाई देने वाला ‘गैलेरी वॉल ट्रेंड’ लगातार मशहूर हो रहा है। यह खाली दीवार को बोल्ड लुक देता है।
खास पीसेस सजा सकते हैं
शुरुआत खाली दीवार और कुछ खास पीसेस चुनकर की जा सकती है। यहां साइज़ और रंगों का चयन बहुत मायने रखेगा। अलग-अलग साइज में एक ही रंग के पीस लगाएंगे तो वॉल ज्यादा बिज़ी लुक नहीं देगी। बोल्ड रंग की दीवार पर सजा वॉल आर्ट व्हाइट या न्यूट्रल रंग की दीवार पर सजे वॉल आर्ट के मुकाबले काफी बेहतर लगता है। इस दीवार पर आप अपने फेवरेट रंग को सबसे ज्यादा हाइलाइट कर सकते हैं।
ऐसे तैयार की जा सकती है गैलेरी वॉल
1. ट्रेवल फोटोग्राफ्स :
समय के साथ ट्रेवलिंग पहले से कहीं ज्यादा मशहूर हो गई है। वेकेशन की यादों को वर्षों तक संजोए रखने के लिए अपनी कुछ खास फैमिली हॉलिडे ट्रिप्स की फोटोग्राफ से गैलेरी वॉल को सजा सकते हैं। एक खाली दीवार पर पर्सनल ट्रेवल फोटोग्राफ्स भी सजाए जा सकते हैं। इन्हें अलग अलग आकार में लगा सकते हैं।
2. रैप-अराउंड वॉल
हो सकता है आपकी गैलेरी वॉल तैयार हो गई हो, लेकिन आपके कुछ खास आर्ट पीसेस अभी लगना बाकी हों, तो इन्हें भी रैप-अराउंड पैटर्न में सजा सकते हैं। कस्टम फ्रेम्ड आर्ट के साथ फ्लोर से सीलिंग तक की रैप-अराउंड गैलेरी वॉल किसी भी स्पेस को विजुअली हाइलाइट कर देती है। इस तरह आपको अपने फेवरेट पीसेस को सजाने की जगह भी मिल जाएगी।
3. नेचर- इंस्पायर्ड वॉल
इंटीरियर डिजाइन में ‘आउटडोर्स को इंडोर लाना’ बहुत सुना है। आर्ट के जरिये भी आप ये काम कर सकते हैं। नेचर इंस्पायर्ड गैलेरी वॉल्स बहुत पसंद की जाती हैं। विंटेज बॉटनिकल पोस्टर्स, लैंडस्केप फोटोग्राफी, प्रिज़र्व्ड फ्लावर्स एंड इंसेक्ट्स और वॉल माउंटेड प्लांटर्स आपके कलेक्शन को नया डाइमेंशन तो देते ही हैं, साथ ही एक थीम भी मेंटेन करते हैं।
4. बोल्ड बैकड्रॉप
किसी भी बोल्ड रंग वाली दीवार को गैलेरी वॉल में तब्दील किया जा सकता है। दीवार पर ब्राइट या डार्क शेड है या पैटर्न वाला वॉल पेपर लगा है तो इस पर एक परफेक्ट फोटो गैलेरी बनाई जा सकती है।
5. लाइब्रेरी गैलेरी वॉल
पहले हाफ बुककेस हाफ गैलेरी वॉल पैटर्न खूब पसंद किया जाता था, अब कुछ नया दिखाई दे रहा है। बुककेस और फोटोज़ को एक साथ लेयर किया जा रहा है। घर में ढेर सारी किताबें और तस्वीरें हैं तो इन्हें साथ में लेयर कर लाइब्रेरी गैलेरी वॉल तैयार की जा सकती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39jnJqq
No comments:
Post a Comment