इस साल न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा चुनी गई 100 नोटेबल बुक्स में दुनिया भर की फिक्शन, पोएट्री और नॉन फिक्शन को शामिल किया गया। इस सूची में बराक ओबामा की किताब 'ए प्रोमिस्ड लैंड' भी शामिल है। इस प्रतिष्ठित सूची में भारत में जन्मी लेखिका मेघा मजूमदार की किताब 'ए बर्निंग' को स्थान मिला। मेघा न्यूयॉर्क सिटी में रहने वाले एक ऐसी लेखिका हैं जिनकी किताब को न्यूयॉर्क टाइम्स के बेस्ट सेलर में भी स्थान प्राप्त है।
मेघा का जन्म कोलकाता में हुआ। मेघा ने अपनी पढ़ाई हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी से पूरी की। मेघा की किताब ए बर्निंग को वाशिंगटन पोस्ट ने 2017 में प्रकाशित अरुंधति रॉय की किताब 'द मिनिस्ट्री ऑफ अटमोस्ट हैप्पीनेस' के बराबरी का दर्जा दिया है।
इसके अलावा 'जिन पेट्रोल ऑन द पर्पल लाइन' को 100 नोटेबल बुक्स में जगह मिली। इस किताब की लेखिका दीपा अन्नपर्णा हैं जो केरल में पली-बढ़ी। इनका नाम 'जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर 2020' के लिए भी चुना गया है। दीपा का बचपन केरल के पलक्कड़ में बीता। फिलहाल ब्रिटेन में रहने वाली दीपा ने यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंजेलिया ऑन हिस्टोरिकल फिक्शन से पीएचडी की है।
वे कहती हैं - 'मैं जब इंग्लैंड आई थी तब से कुछ अलग करना चाहती थी और ये मैंने अपने लेखन से कर दिखाया'। इस सूची में चुने गए तीसरे भारतीय लेखक सामंथ सुब्रमण्यम की किताब 'ए डोमिनेंट कैरेक्टर : द रेडिकल साइंस एंड रेस्टलेस पॉलिटिक्स ऑफ जे बी एस हेल्दाने' भी शामिल हुई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2J4TBUJ
No comments:
Post a Comment