Thursday, 26 November 2020

इस वेडिंग सीजन अपनाएं करिश्मा तन्ना के ये 3 लुक्स, ब्राइट कलर के साथ ज्वेलरी पहनें या पेस्टल सेट के साथ जड़ाऊ ईयरिंग्स में छा जाएं

शादी-ब्याह का नाम आते ही आप अपने लिए एक से बढ़कर एक फैशनेबल आउटफिट्स की तलाश में जुट जाती हैं। इस सीजन में पहनने वाले स्टाइलिश ड्रेसेस की इंस्पिरेशन करिश्मा तन्ना से ले सकती हैं। महामारी के बीच फिर चाहे आप वर्चुअली वेडिंग का हिस्सा बन रही हों या खुद शादी में जाने वाली हों।

गोल्डन प्रिंट्स वाला पेस्टल सेट करिश्मा को स्टाइलिश लुक दे रहा है। इस ड्रेस के साथ करिश्मा की तरह आप भी कुंदन या जड़ाऊ ईयरिंग्स पहन सकती हैं। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए स्ट्रैपी गोल्डन हील्स या कोल्हापुरी जूतियां ट्राय करें।

करिश्मा ने लाइट ब्लू कुर्ते के साथ इसी कलर का लहंगा पहना है। इस ड्रेस के साथ चांदबाली और मल्टी लेयर नेकलेस उन पर सूट कर रहा है। इस तरह की ज्वेलरी के आर्टिफिशियल सेट भी आपको कई डिजाइन और वैरायटी में मिल जाएंगे। ये मार्केट के अलावा ऑन लाइन भी उपलब्ध हैं।

##

पिंक कुर्ता पलाजो सेट में करिश्मा का लुक निखर रहा है। इसके साथ उन्होंने सूट के कलर से मैच करता हुआ दुपट्‌टा ओढ़ा है। पिंक सूट पर किया सिल्वर वर्क भी शानदार है। ये ड्रेस शादी में दुल्हन की सहेलियों पर अच्छा लगेगा। इसे कैरी करना भी आसान है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
This wedding season, try these 3 looks of Karishma Tanna, wear jewelery with bright color or get clad in jadau earrings with pastel set.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/366s3a9

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM