Saturday, 28 November 2020

कारपेट से चाय या कॉफी के दाग हटाना हो तो विनेगर का इस्तेमाल करें, तेल के दाग हटाने के लिए काम आएगा शेविंग क्रीम

दाग के निशान आपके कारपेट को जल्दी खराब कर सकते हैं। इसलिए इसकी सही देखभाल करते हुए इन दागों को मिटाने का आसान तरीका जानें ताकि कारपेट सालों साल खराब न हो। यहां बताई जा रहीं आसान ट्रिक आपके जरूर काम आएंगी।

चाय और कॉफी :

सफेद विनेगर को पानी में मिक्स करना है और दाग पर ऐसे मलना है कि ज्यादा फैल न जाए। विनेगर का मिक्स दाग पर रब करना है। इसके लिए साफ कपड़ा, टॉवल या स्पॉन्ज का इस्तेमाल करें।

खाने के दाग :

सबसे पहले तो केवल पानी से कपड़ा गीला करके ही सफाई करें। इसके बाद अगर स्मेल की दिक्कत आए तो बेकिंग सोडा लेकर दाग पर लगा सकते हैं। इससे स्मेल भी चली जाती है और कारपेट सैनिटाइज़ भी हो जाता है।

नेल पॉलिश :

डेढ़ चम्मच विनेगर, डिटर्जेंट और पानी का मिक्सचर लेकर इसे स्पॉन्ज या साफ कपड़े से दाग पर मलना है। इसके बाद एक बार ठंडे पानी से दाग को रिंस करना है। नेल पॉलिश के दाग हट जाएंगे।

फ्रूट ज्यूस :

डिशवॉशिंग डिटर्जेंट की दो या तीन ड्रॉप्स दाग पर रखकर मलना है। ऐसे दागों को घिसना नहीं चाहिए वरना ये और फैल जाते हैं और अंदर तक धंस भी जाते हैं। इन्हें धीरे धीरे मलकर निकाला जा सकता है।

ऑइल :

तेल के निशान मिटाना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन शेविंग क्रीम की मदद से इन्हें कारपेट से हटाया जा सकता है। सब्जी का तेल हो या वैक्स का, शेविंग क्रीम हर तरह के तेल के दाग हटा देती है। इसे सीधे दाग पर ही लगाएं और रब करके निकालने की कोशिश करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If you want to remove tea or coffee stains from the carpet, use Vinegar, shaving cream will work to remove oil stains.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HORXpO

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM