Saturday, 2 May 2020

FPIs in selloff mode for 2nd straight month, pull out Rs 15,403 cr in April

As per the depositories data, FPIs pulled out a net sum of Rs 6,884 crore from equities and a net Rs 8,519 crore from the debt segment between April 1-30

from Markets https://ift.tt/2SuhI0x

Jio-Facebook deal likely to boost adoption of crypto-blockchain in India

Deal may result in Jio piloting a cryptocurrency that can be used for discounts or reward points within its telecom, entertainment and e-commerce spaces once regulatory hurdles are cleared

from Markets https://ift.tt/2St3ldb

Fake ransom seeking email scam prowling in Indian cyberspace

Country's federal cybersecurity agency has alerted internet users against an ongoing "fake" email campaign that claims to have recorded personal video of a user which could be published if a ransom amount in crypto-currency is not paid. The Computer Emergency Response Team of India (CERT-In), in a latest advisory, has said while there is "nothing to worry" about such emails, users should update or change their passwords, used to login any of their social media or other online platforms, if they find them compromised. "In email extortion campaign, the scammers have sent numerous emails to people stating that their computers were hacked, a video was taken using their webcam and that they know their passwords," the advisory, also accessed by PTI, said. These emails are fake, scams, and nothing to worry about, it added. The CERT-In is the national technology arm to combat cyber attacks and guarding of the Indian cyber space. The agency mentions the contents of a typical 'extortion' email .

from Markets https://ift.tt/2SqQA2L

बोरियत भगाने के लिए लड़की ने डाॅग को हरे रंग से किया डाई, इंटरनेट पर वायरल हरे रंग के डॉग की तस्वीरें

इंसानों के बालों पर डाई किए गए अजीब रंगों ने तो आपको कई बार चौंकाया होगा, पर कोई अपने पेट्स केे साथ भी ऐसा कर सकता है ऐसा आपने कभी नहीं सोचा होगा। उत्तरी आयरलैंड में रहने वाली 20 वर्षीय कैटलिन ओ काॅनर लाॅकडाउन में घर में रहकर बोर हो गई थीं। ऐसे में इस बोरियत से उबरने के लिए उन्होंने अलग ही तरीका अपनाया। कैटलिन ने अपने घर के पालतु कुत्ते टेड को हरे रंग से डाई कर दिया।

मां से छिपकर किया डाई

कैटलिन को पता था कि अगर उसकी मां को इस बारे में पता चल गया तो वो उसे ऐसा करने नहीं देंगी। इसलिए मां जब किचन में खाना बना रहीं थीं, तब कैटलिन टेड को अपने साथ बाथरूम लेकर गई और लाइट ग्रीन कलर की सेमी परमानेंट डाई उसके बालों में लगा दी। डाई से पहले सफेद रंग का खूबसूरत डाॅग अब हरे रंग में बदल चुका है और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं। खास बात यह है कि डाॅग का ये कलर लोगों को पसंद आ रहा है। कैटलिन ने कहा कि मैंने पहले लोगों को अपने कुत्ते के हरे रंग को रंगते हुए देखा था और मुझे लगा कि टेड पर हरा रंग उसे नया और खूबसूरत लुक देगा। इसलिए मैंनेे ऐसा करने का निर्णय लिया।

10 धुलाई तक रहेगा डॉग पर डाई का असर

कैटलिन ने बताया कि उनकी मां टेड को काफी प्यार करती हैं और उसे इंसानों की तरह मानती हैं। मां टेड के बर्थडे पर केक लाती हैं और मुझे उसमें से कुछ भी नहीं मिलता है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मां को टेड से कितना प्यार है। मुझे पता था कि अगर यह उनसे छिपकर किया जाएगा तो उनका रिएक्शन देखने लायक होगा। कैटलिन ने मां के इस रिएक्शन का वीिडयो भी बनाया। वीडियो में नजर आ रहा है कि कैटलिन की मां चिल्लाकर पूछ रही हैं कि उसने टेड के साथ ये क्या किया। मां के इस सवाल को सुनकर कैटलिन डरकर जवाब देती हैं कि यह पेट्स की सेमी परमानेंट डाई है जो कि 10 बार धुलने तक रहती है।

विश्वास नहीं हो रहा

कैटलिन की मां ने कहा कि टेड को देखने के बाद मैं सदमे में थी। मुझे पता नहीं चला कि आखिर कैटलिन ने ये कब और कैसे किया। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मेरी बेटी ने टेड के साथ ऐसा किया। अच्छा रहा कि ये एक सुरक्षित डाई है और 10 वाॅश तक रहेगी। मैं हमेशा चाहती थी कि मेरी बेटी क्रिएटिव हो पर ये उससे बहुत ज्यादा आगे निकल गई। कैटलिन के मां के द्वारा दिए गए रिक्शन के वीडियो को ट्विटर पर 4 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
To remove boredom, girl dyes dog with green color, pictures of green dog goes viral on internet


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aWucED

एक जैसे नाश्ते से हो गए हैं बोर तो घर पर बनाएं खांडवी, शेफ कुनाल कपूर बता रहे हैं इसे कैसे बनाएं

लॉकडाउन के दौरान अगर आप भी बाहर का खाना मिस कर रहे हैं, तो आज लॉकडाउन रेसिपी में हम लाए है झटपट बनने वाली खांडवी। खास बात है कि इसमें पड़ने वाले सारे इंग्रीडिएंट्स आमतौर पर घर पर आसानी से मिल जाते हैं। शेफ कुनाल कपूर बता रहे हैं इसे घर पर आसानी से कैसे तैयार किया जा सकता है।

क्या चाहिए

  • बेसन - 1 कप
  • फैंटा हुआ दही- 1 कप
  • नमक- 1/2 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
  • हल्दी- 1/4 छोटी चम्मच से कम
  • अदरक पेस्ट -1/2 छोटी चम्मच
  • तेल-2 छोटी चम्मच
  • हरा धनिया- 1 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
  • ताजा नारियल - 1-2 टेबल स्पून (कद्दूकस किया हुआ)
  • राई - 1/2 छोटी चम्मच
  • हरी मिर्च - 1

ऐसे बनाएं

  • खाण्डवी के लिए घोल करने के लिए बेसन, फैंटा हुआ दही, नमक, अदरक पेस्ट, हल्दी पाउडर और 1 कप पानी डाल कर अच्छी तरह मिलाएं।
  • अब इसे पकाने के लिए पैन में घोल को डाल दीजिए और चमचे से घोल को चलाते हुये अच्छा गाढाहोने तक पकाइये। घोल को लगातार चलाते रहिये। करीब 4-5 मिनिट में यह घोल पर्याप्त गाढ़ा हो जायेगा।
  • अब एक थाली को उल्टा रख दीजिए और खांडवी के घोल को थाली में पतला-पतला फैला दीजिये और इन्हें ठंडा होने दीजिए।
  • छोटी कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये। अब में राई डाल दीजिये, राई भून जाने पर इसमें बारीक कटी हरी मिर्च डाल कर मिक्स कीजिए। साथ ही कद्दूकस किया हुआ नारियल और बारीक कटे हुए हरे धनिये को भी तड़के में डाल दें।
  • अब इस मिश्रण की जमी हुई परत के ऊपर तैयार किए तड़के को डाल दीजिये। इसे चाकू की सहायता से लम्बी चौड़ी पट्टियाँ में काट लीजिये और इन पट्टियों का रोल बना लीजिये, सारे रोल को थाली में लगा दीजिये.
  • स्वाद से भरपूर खांडवी तैयार है. खांडवी को हरे धनिये की चटनी के साथ परोसिये और खाइये।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
how to make Khandvi at home, Chef Kunal Kapoor lockdown recipe


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aRFiL3

एक-दूसरे को और बेहतर ढंग से, और करीब से जानने का अच्छा मौका है लॉकडाउन, बेशुमार वक्त से सींचें प्रेम का पौधा

कोरोना वायरस के कारण बाहर के संसार से दूरी ने बेशक घर के भीतर लोगों के बीच नजदीकियां बढ़ा दी है। लोग अपने जीवनसाथी के साथ पहले से अधिक वक्त गुजार रहे हैं। यदि दंपती घर से ही अपने दफ्तरी कामकाज में जुटा है तो यह एक-दूसरे को और बेहतर ढंग से, और करीब से जानने का अच्छा मौका है। यह आपसी समझ को संवारने का समय भी है।

रिश्ते को रौंद सकते हैं मन केचार कड़वेसवार

बहरहाल, अमेरिकी साइकोलॉजी रिसर्चर जॉन गॉटमैन ने चार ऐसे व्यवहारों के बारे में बताया है जो दंपती के बीच रिश्ता टूटने की अहम वजह बनते हैं। वे इन्हें मन के चार कड़वे सवार कहते हैं, तो जीवन-भर के रिश्ते को रौंद सकते हैं। अब चौबीसों घंटे साथ रहने के कारण ऐसे बर्ताव की संभावना भी बढ़ गई है। ऐसे में आवश्यक है कि पति-पत्नी सजग रहें।

  • नकारात्मक आलोचना: यदि दंपती के बीच एक-दूसरे को नीचा दिखाने के उद्देश्य से आलोचना होती है तो यह रिश्ते के लिए बहुत घातक साबित होती है। मनोचिकित्सक बताते हैं कि नकारात्मक आलोचना में ‘हमेशा’ और ‘कभी नहीं’ शब्दों का समावेश होता है, जैसे ‘तुम हमेशा ऐसा ही करती/करते हो’ या ‘तुम कभी नहीं सुनते/सुनती’। ऐसे शब्दों और रवैए से बचें।
  • अपमान करना: बोलकर, किसी कार्य के जरिए या सिर्फ भाव-भंगिमा द्वारा किया गया अपमान बहुत पीड़ादायक हो सकता है। मसलन, आपका साथी आपसे कुछ कहना चाह रहा है और आप अनसुना करके कह दें ‘तुम अब फिर से मत चालू हो जाना।’ इस तरह की छोटी-छोटी चीजें रिश्ते में दरार ले आती हैं। बात सुन लें या जब चैन से सुन सकें, वो समय बता दें।
  • पलटवार करना: यह एक प्रतिहिंसा है जो अक्सर आलोचना के जवाब में होती है। लोग खुद को पीड़ित महसूस करने पर ऐसा कर बैठते हैं। वे साथी में अपराध बोध पैदा करने की कोशिश करते हैं कि उनके दर्द का कारण वही (साथी) है। जब व्यक्ति लगातार स्वयं को पीड़ित महसूस करता है, तो वह यह मान लेता है कि मैं सही हूं और सामने वाला हमेशा गलत, तब वह इस तरह पलटवार करने से नहीं हिचकता। यह दोनों के लिए सावधान रहने की बात है।
  • दीवार खड़ी करना: ऐसे अवरोध खड़े करना जिनके चलते साथी के साथ कम से कम बातचीत और आमना-सामना हो। नजरअंदाज करना, साथी के कमरे में आते ही दूसरे कमरे में चले जाना आदि ऐसी चीजें हैं जो दो लोगों के बीच दीवार खड़ी करती हैं।

रिश्ते की डोर सुलझी रहे

इन चार कड़वे सवारों से अपने रिश्ते को बचाए रखने में आपसी समन्वय और समझ की खास भूमिका होती है। चंद उपाय हम सुझा रहे हैं-

  • अपने रिश्ते पर एक स्वस्थ नजर बनाए रखें। देखें कि आपके बीच कितने सकारात्मक और नकारात्मक वाकये हुए हैं। कोशिश करें कि सकारात्मक और नकारात्मक प्रसंगों का अनुपात 5:1 हो। यानी कम से कम पांच बार प्यार, अच्छी चर्चा, हंसी-मजाक आदि हो, एकाध बार ही छोटी-मोटी झड़प।
  • धैर्य से साथी की बात सुनें। कई बार उन्हें सिर्फ सुने जाने की दरकार होती है, सलाह या सहानुभूति नहीं चाहिए होती। धैर्य से सुनें, उनकी भावनाएं समझें।
  • एक-दूसरे की सुरक्षा का ख्याल रखें। उन्हें बताएं कि उनकी सुरक्षा आपके लिए मायने रखती है और सुरक्षित रखने के लिए आप क्या कदम उठा रहे/रही हैं।
  • घर का नया रुटीन तैयार करें। इसमें आपके साथी के साथ क्वालिटी वक्त बिताना भी जरूरी है।
  • इस नए रुटीन में दोनों अपने लिए व्यक्तिगत समय भी रखें। उस समय में दोनों अपनी रुचि के कार्यों को करें, परिवार के बाकी सदस्यों का ख्याल रखें।
  • इस समय को अच्छी आदतों के निर्माण में भी लगाएं। पहले व्यस्तता के चलते खाने और सोने का समय बिगड़ता था। अब इसे सुधार सकते हैं। साथ ही सभी सदस्यों के साथ मिलकर राेजाना आधे घंटे का समय व्यायाम के लिए जरूर निकालें।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lockdown is a good opportunity to get to know each other better, and close, irrigate the relation of love from immemorial time


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35mfTrZ

बहस से बचने के लिए पर्सनल स्पेस मेंटेन करें, मौन की सौम्यता को हमेशा बनाएं रखें

अक्सर घर के बड़े या बच्चे जब चुप होकर बैठना चाहते हैं, तो उनके मौन के नख दूसरों को चुभते मालूम होते हैं। लेकिन लॉकडाउन के तनाव और अनिश्चितता भरे दौर में इस मौन को राहत का स्रोत मान स्वीकार करें।

फिलहाल हमारा रुटीन, लाइफ स्टाइल, सामाजिक मेलमिलाप, काम करने के हालात, तमाम चीजें बदल गई हैं। राहत की बात है कि परिजन साथ हैं। लॉकडाउन में उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताने का एक अच्छा अवसर तो है, लेकिन हरदम साथ रहने से बहस होने के आसार भी बढ़ जाते हैं। ऐसे में पर्सनल स्पेस मेंटेन करने की जरूरत पहले से कहीं ज्यादा है। इसकी जरूरत बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर व्यक्ति को होती है।

सुकून की जगह

पर्सनल स्पेस को एक ऐसी जगह के रूप में देखा जा सकता है, जो सुकून और स्वायत्तता यानी ऑटोनमी का अहसास देती है। ये वो जगह है जहां आप ‘आप’ ही होते हैं। आप पर किसी की अपेक्षाओं या मांग पूरा करने का दबाव नहीं होता।

संतुलन का ध्यान रहे

पर्सनल स्पेस में कुछ वक्त बिताना तनाव और कामकाज की थकान मिटाकर राहत से भर देता है। हालांकि क्वालिटी टाइम बिताने और पर्सनल स्पेस में रहने के बीच संतुलन बनाना महत्वपूर्ण है।

  • पहले ही बता दें : खुद के लिए एक अलग समय रखें। चाहें तो परिजनों को बता दें कि मुझे आधे/एक घंटे के लिए डिस्टर्ब न करें। लेकिन जरूरत पड़ने पर बात करने या उठकर काम करने के लिए भी तैयार रहें।
  • पसंदीदा एक्टिविटी करें : इस दौरान ऐसा कुछ करें, जो आपको सुकून दे। हॉबी को समय दे सकते हैं, कोई नई स्किल सीख सकते हैं। कुछ नया करने की कोशिश भी करें, जो संतुष्टि दे।
  • समझाइश न दें : परिवार के हर सदस्य के पास अपना ‘मी’ टाइम बिताने का एक अनूठा तरीका हो सकता है। किसी को उसकी पसंद का काम करते या आराम से बैठे देखें, तो डिस्टर्ब न करें।
  • जजमेंटल न हों : दूसरों के पर्सनल स्पेस और तनाव भगाने वाली गतिविधि को लेकर जजमेंटल न बनें। ‘टीवी देखना अच्छी बात नहीं है’, ‘फोन पर क्या लगी हो’, ‘इतनी पूजा करने से क्या होता है’, ऐसी टिप्पणियां न करें।
  • साथ का अर्थ समझें : साथ रहने का यह मतलब नहीं कि एक-दूसरे के कामों पर टीका-टिप्पणी करें। खुद से और दूसरों से यथार्थवादी अपेक्षाएं ही रखें।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Maintain personal space to avoid debate, always maintain the softness of silence


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YrN4sw

Friday, 1 May 2020

SGX Nifty slumps 6% after capping highest monthly gain in 11 years

Market players said fresh tensions between the US and China triggered risk-off bets among global investors

from Markets https://ift.tt/2zSgK8d

Global stocks drop after comments from Amazon, Apple on Covid-19 impact

Amazon.com warned of a possible second-quarter loss, while Apple omitted an earnings forecast for the first time in more than a decade

from Markets https://ift.tt/2VVCY1i

Sebi receives Rs 1.5 cr from 6 entities for settling fraudulent share case

The entities are Prakash Kumar Mohta, Prakash Kumar Mohta (HUF), Jayantika Jatia, Maitreyi Kandoi, Moulishree Gani and Pratibha Khaitan

from Markets https://ift.tt/35p7nsb

Average mandi prices of most agri commodities show mixed trend in April

A disruption in supply chain means that the arrival of commodities across the nation's main mandis remained a cause of concern

from Markets https://ift.tt/35l1rAm

PMS debt assets double since FY15; investors seek reassurance on holdings

Uncertainty around the outcome of the ongoing Covid-19 pandemic and their impact on business is weighing on a number of businesses

from Markets https://ift.tt/3d6G3Se

बची हुई सब्जी के कबाब और कबाब रैप से बढाएं खाने का जायका, घर पर ही उठाएं नए व्यंजनों का लुत्फ

लॉकडाउन रेसिपी की सीरीज में इस बार हम लाए हैं, सब्जी के कबाब और कबाब रैप। इसे आप घर पर ही मौजूद सामानों की मदद से मिनटों में बना सकते हैं। तो आज ही बनाएं और परिवार के साथ इन व्यंजनों का लुत्फ उठाएं...

सब्जी के कबाब

सब्जी के कबाब

सामग्री

  • बची हुई सब्जी
  • 100 ग्राम उबले आलू
  • एक चम्मच अदरक
  • एक चम्मच लहसुन
  • हरी मिर्च
  • एक चम्मच नींबू का रस
  • 2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 2 चम्मच धनिया पाउडर
  • एक चम्मच हल्दी
  • एक चम्मच कॉर्न फ्लार या मैदा
  • 2 चम्मच गरम मसाला और नमक

विधि

एक कटोरे में बची हुई सब्जी लेकर उसमें उबले हुए आलू मैश करें। अब कसी हुई अदरक और पिसा हुआ लहसुन मिलाएं। कतरी हुई हरी मिर्च, नींबू का रस, लाल मिर्च, धनिया, जीरा पाउडर, गरम मसाला, नमक और हल्दी मिलाएं। अब मैदा मिक्स करके 30 मिनट तक फ्रिज में रख दें। फिर इस मिश्रण के छोटे-छोटे गोल कबाब बनाकर गोल्डन ब्राउन होने तक हल्का फ्राई करें। केचअप या ग्रीन चटनी के साथ सर्व करें।

कबाब रैप

कबाब रैप

सामग्री

  • बचे हुए कबाब (एक रोटी के साइज के हिसाब से पीस कर लें)
  • बची हुई रोटी
  • 2 प्याज
  • 100 ग्राम दही
  • 7-8 कली लहसुन
  • एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • एक चम्मच चाट मसाला
  • एक चम्मच नींबू रस
  • कालीमिर्च पाउडर
  • 3 चम्मच तेल
  • नमक

विधि

सबसे पहले योगर्ट सॉस बनाने के लिए दही में कटा हुआ लहसुन, नमक और कालीमिर्च पाउडर मिक्स करके साइड में रखें। अब प्याज के सलाद के लिए प्याज को छोटी स्लाइस में रिंग्स अलग हों, वैसे काटें और नींबू का रस, लाल मिर्च पाउडर और नमक मिलाएं। बची हुई रोटी पर योगर्ट सॉस फैला कर उस पर कबाब रखें। अब प्याज़ का सलाद उस पर रखकर लपेट दें यानी रैप बना लें। अब नॉन स्टिक पैन में थोड़ा तेल लेकर रैप को ब्राउन होने तक पकाएं। चाट मसाला डालकर सर्व करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lockdown Recipes: Increase the flavor of food with the leftover vegetable kabab and kabab rap, enjoy new dishes at home


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bWWbp5

20 दिन बाद घर लौटीं महिला डॉक्टर का लोगों ने फूल बरसाकर किया स्वागत, प्रधानमंत्री और रेल मंत्री ने ट्वीट किया वीडियो

देशभर में लगातार फैल रहे कोरोनावायरस के खिलाफ जारी जंग में कोरोना वॉरियर्स डटकर खड़े हुए हैं। हर कोई घर- परिवार से दूर देश सेवा में अपने कर्तव्यों का पालन कर रहा है। ऐसी ही एक कोरोना वॉरियर का वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। 20 दिन बाद हॉस्पिटल से घर लौटी एक महिला डॉक्टर के सम्मान का यह वीडियो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया है।

20 दिन लौटीं डॉक्टर

कोविड-19 के मरीजों का आईसीयू में इलाज कर रही है यह महिला डॉक्टर 20 दिन बाद अपने घर लौटी, जहां उनके परिवार और सोसाइटी वालों ने एक हीरो की तरह उनका स्वागत किया। इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि यह देश की सच्ची भावना को दर्शाता है। यह पल दिल को खुशी से भर देते हैं और उन्हें फ्रंटलाइन पर काम कर रहे इन कोरोनावॉरियर्स पर गर्व है।

लोगों ने फूल बरसाकर किया सम्मान

वीडियो में एक महिला सोसाइटी के अंदर जाती दिख रही है। वह जैसे सोसाइटी में दाखिल हुई तो थाली बजाकर और फूलों की पंखुड़ियों की वर्षा कर महिला डॉक्टर का स्वागत किया गया। यह देख महिला भी भावुक हो गई। वहीं इस वीडियो पर लोगों के भी काफी रिएक्शन आ रहे हैं।

####



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Doctor In Coronavirus Duty Update; Pm Narendra Modi Latest Twiter Post After Doctor Coming Home After 20 Days


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KMPMB1

Govt posts third-highest mop-up ever in gold bond sales this April

Physical sales were very limited due to the lockdown and sovereign gold bonds were one of the few avenues available to invest in the precios metal

from Markets https://ift.tt/2KS0yWs

एक बार फिर ट्रेंड में आया 90 के दशक वाला मेकअप का पुराना तरीका, क्या आपने किया ट्राय?

याद कीजिए 90 के दशक के वे मेकअप ट्रेंड, जब ब्लू आई शैडो लगाना और पफ बनाना गर्ल्स को खूब भाता था। यह ट्रेंड एक बार फिर लौट आया है। जानिए क्या है ये।

आंखों के किनारे स्टोन्स : ये 90 के दशकका पॉपुलर ट्रेंड था, जिसे प्रीति जिंटा से लेकर रानी मुखर्जी तक कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने फॉलो किया। एक बार फिर इसकी वापसी हुई है। पार्टी वियर ड्रेस के अलावा कॉलेज गर्ल्स भी इसे अपनी ब्यूटी बढ़ाने के लिए वेस्टर्न या एथनिक ड्रेस के साथ अप्लाय कर सकती हैं।

सिल्वर आई शैडो: आपकी आंखों को उभारने के लिए सिल्वर आई शैडो परफेक्ट है। फेयर काॅम्प्लेक्शन के साथ इसे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। हर तरह की आंखों के लिए आईशैडो का ये कलर उपयुक्त है। स्मोकी शेड के साथ भी इस लुक को मिक्स किया जा सकता है।

ब्लू आईशैडो : पिछले कुछ समय से ब्राइट ब्लू आईशैडो एक हॉट ट्रेंड बना हुआ है। आप बिंदास होकर अपनी ग्लैमरस ब्लू आंखों को फ्लॉन्ट कर सकती हैं। इसे ब्लैक आईशैडो के साथ मिक्स एंड मैच करके भी लगाया जा सकता है। हालांकि इसके लिए आपको अलग-अलग साइज के आईशैडो ब्रश की जरूरत होगी।

पफ हेयर स्टाइल : पार्टी में जाना हो या खुद की शादी में लड़कियों का फेवरेट स्टाइल रहा पफ एक बार फिर पसंद किया जा रहा है। आप इसे वेरिएशन्स के साथ बनाकर खास लुक भी क्रिएट कर सकती हैं। अगर आपको ट्रेडिशनल आउटफिट पहनना है तो क्राउन या साइड पफ बना सकती हैं।

लिप ग्लॉस : लिपस्टिक के ऊपर ग्लॉसी फिनिश चाहिए तो लिप ग्लॉस ट्राय करें। हालांकि गर्मी के मौसम में इसे कम ही लगाएं ताकि यह न फैले। बेहतर होगा पहले आप चेहरे और हाेंठों के आसपास पाउडर लगाएं और फिर लिप ग्लॉस अप्लाय करें। लिप लाइनर लगाकर भी लिप ग्लॉस को फैलने से रोका जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
90s old style of makeup is in trend once again, did you try these 90's makeup tricks


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VVL9em

घर बैठे पार्टी वियर ड्रेस डिजाइन करने के 3 तरीके, अपना लुक बदलने के लिएघर पर रखें महंगे कपड़ों को करें री- डिजाइन

हर घर में ऐसे कई कपड़े होते हैं जिन्हें महंगा होने के बाद भी कम ही पहना जाता है। इस तरह की ड्रेस का इस्तेमाल कर आप एथनिक से लेकर वेस्टर्न वियर डिजाइन कर सकती हैं।

लहंगे से जैकेट

अगर आप अपने महंगे लहंगे को अलग तरह से कैरी करना चाहती हैं तो उसकी फ्यूजन वियर जैकेट बनाएं। इस स्टाइलिश जैकेट को प्लेन प्लाजो सूट से लेकर स्कर्ट-टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं।

टिप: जैकेट की फिटिंग का ख्याल रखना जरूरी है। सही फिटिंग के जैकेट जहां आपका लुक बढ़ाते हैं, वहीं इनकी गलत फिटिंग आपकी पर्सनालिटी बिगाड़ भी सकती है।

जींस से मिनी स्कर्ट

आप जींस की कटिंग कर मिनी स्कर्ट या एपैन बना सकती हैं। अगर आपके पास दो अलग-अलग तरह की जींस हैं तो इसे मिलाकर भी स्टाइलिश स्कर्ट डिजाइन करें। इसके अलावा जींस से बैग और बॉटल कवर भी बन सकता है।

टिप : मिनी स्कर्ट के पॉकेट आप अलग-अलग कलर के कपड़ों से भी बना सकती हैं। ये स्टाइल आपको युनिक लुक देने में मदद करेगी।

लहंगे से अनारकली

अगर आपके पास एक हैवी लहंगा है तो उसका उपयोग जींस बनाने में करें। लहंगे से अनारकली का खूबसूरत घेर बनाएं और ऊपरी हिस्सा हैवी फेब्रिक से बनाकर नया लुक दे सकती हैं। इस तरह आप कम खर्च में एथनिक लुक पा सकती हैं।

टिप : लहंगे की बॉर्डर का इस्तेमाल अनारकली कुर्ते के साथ कैरी किए जाने वाले दुपट्‌टे को हैवी लुक देने के लिए करें। इसे दुपट्‌टे के किनारों पर लगाकर आकर्षक बनाएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
3 ways to design a party wear dress at home, re-design expensive clothes at home to change your look


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SrTx2O

Thursday, 30 April 2020

Stock market eyeing economy reopening, not virus-related data: Chris Wood

As regards the United States (US), Wood expects a gradual opening up in May

from Markets https://ift.tt/2YknbuC

लॉकडाउन से आए लाइफस्टाइल में बदलाव बनी मूड स्विंग की वजह, इन 4 उपायों से दूर करें यह समस्या

लॉकडाउन के दौरान आपकी लाइफस्टाइल में काफी बदलाव आए हैं। हर वक्त घर में रहते हुए मूड स्विंग की समस्या का सामना हर उम्र के लोग कर रहे हैं। इससे निजात के लिए ये चार उपाय आपकी मदद कर सकते हैं।

क्या है मूड स्विंग: ये एक प्रकार का बायोलॉजिकल डिसऑर्डर होता है, जिसकी वजह से दिमाग में एक प्रकार का रासायनिक असंतुलन हो सकता है। मूड स्विंग होने पर कभी व्यक्ति बेहद खुश और कभी बहुत उदास हो जाता है। हालांकि बार-बार मूड बदलने का कारण खून में मौजूद कार्टिसोल नामक स्ट्रेस का बढ़ना या थाइरॉयड असंतुलन भी है। यह महिलाओं और पुरुषों दोनों को किसी भी उम्र में हो सकता है।

1. पानी ज्यादा पिएं

शरीर से टॉक्सिंस दूर करने के लिए रोज 8 से 10 गिलास पानी पीना पिएं। इससे शरीर में नमी बनी रहती है। साथ ही संपूर्ण शरीर और दिमाग में रक्त संचार सुचारू रूप से होता है। इस तरह पर्याप्त पानी पीने से मूड स्विंग की समस्या कम करने में मदद मिलती है। पानी के अलावा शिकंजी बनाकर पी सकते हैं। इससे मन शांत होता है और एनर्जी लेवल मेंटेन रहता है।

2. व्यायाम करें

रोज पिलाटे करें। इससे फेफड़े व खून का प्रवाह ठीक होता है। शरीर का एनर्जी लेवल बढ़ता है। तनाव और मूड स्विंग जैसी समस्याएं दूर करने में पुश अप्स, एरोबिक्स और जंपिंग स्क्वाट जैसी एक्सरसाइज भी कारगर हैं। इससें आपके वजन को नियंत्रित करने में भी भरपूर मदद मिलेगी।

3. हेल्दी डाइट लें

खाने में मैग्नीशियम युक्त चीजों का सेवन ज्यादा करें जैसे केला। साथ ही विटामिन सी जैसे ऑरेंज, आंवला और नींबू की मात्रा बढ़ाएं। यह शरीर को एनर्जेटिक रखने में मदद करता है। डार्क चाॅकलेट, बींस, हर्बल चाय और हरी सब्जियां भी मूड स्विंग दूर करने में आपकी मदद कर सकती हैं। डाइट में शुगर और फैट सीमित मात्रा में ही लें।

4. अपनाएं म्यूजिक थैरेपी

जब मन उदास हो तो अच्छा म्यूजिक ‘मूड लिफ्ट’ करने का काम करता है। अपना मनपसंद संगीत सुन कर मूड को अच्छा कर सकते हैं। साथ ही अगर आप डांस करने का शौक रखते हैं तो यही सही वक्त है जब आप डांस करके टेंशन फ्री रह सकते हैं। घर में रहते हुए परिवार के अन्य सदस्यों को भी डांस में शामिल करें। आप ज्यादा एंजॉय कर सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Change in lifestyle due to lockdown caused mood swings, overcome these problems with these 4 measures


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Sn9x6b

RIL consolidated Q4 PAT at 6,348 crore; announces Rs 53,125 cr rights issue

Revenue from operations stood at Rs 139,283 crore, down 2.30 per cent from Rs 142,565 crore in the year-ago period.

from Markets https://ift.tt/35k6DEP

Franklin Templeton MF sees erosion in debt schemes, dip in asset size

Banking & PSU debt fund has seen assets declining from 1,542 crores to Rs 1,134 crore in the same time-frame

from Markets https://ift.tt/3aWUhni

घर पर खुद सैनिटाइजर बना कर जरूरतमंदों को बांट रहीं सिमर शर्मा, अब तक 150 बोतलों कर चुकीं हैं दान

पूरे देश को अपनी चपेट में ले चुके कोरोना वायरस के कारण मौजूदा समय में सैनिटाइजर और फेस मास्क की मांग बढ़ रही है। ऐसे में इन उत्पादों की कमी लोगों को इस जरूरी सामान का निर्माण करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसके चलते कई लोग अपने- अपने स्तर पर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। इसी बीच कोलकाता की सिमर शर्मा मौजूदा हालात में सैनिटाइजर की कमी को देखते हुए जरूरतमंद लोगों को खुद सैनिटाइजर बना कर बांट रही हैं। मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन के तीसरे वर्ष में बायोटेक्नोलॉजी की पढ़ाई कर रही सिमर बेहद अभावग्रस्त पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई हैं।

जरूरतमंदों तक पहुंचाई 150 बोतलें

दरअसल, सैनिटाइजर महंगा होने की वजह से कई लोग इसे खरीद नहीं पा रहे हैं। इसलिए इन लोगों की मदद के लिए सिमर ने आइसोप्रोपिल एल्कोहल, ग्लिसरॉल और आवश्यक तेलों और पानी की मदद से तैयार किए 150 सैनिटाइजर जरूरतमंदों तक पहुंचाएं हैं। सैनिटाइजर बनाते समय वह इस बात का ध्यान में रख रही हैं कि वह विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से उल्लिखित सुरक्षा मानकों का भी पालन करें। 80 फीसदी एल्कोहल बेस्ट यह सैनिटाइजर उचित देखभाल के साथ तैयार किए गए हैं।

पुलिस भी कर रहीं सहयोग

घर पर ही तैयार किए इन सैनिटाइजर्स को सिमर कोलकाता में अपने घर पर काम करने वाले दैनिक वेतन भोगी, सब्जी विक्रेताओं, मछली विक्रेताओं, होम क्वारैंटाइन के साथ ही झुग्गी झोपड़ी में रह रहे लोगों को भी बांट रही हैं। सिमर बताती है कि वहा इन्हें स्लम और जरूरी जगहों पर बांटने के लिए पुलिस का भी सहयोग ले रही हैं। उन्होंने अगले बैच के उत्पादन के लिए केमिकल और बॉटल का ऑर्डर दे दिया है। उनकी इस पहल के बारे में पता लगने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों से लोग उन्हें इस कार्य के लिए दान दे रहे हैं, जिसके बाद अब सिमर हैंड सैनिटाइजर का 600 लीटर अधिक उत्पादन करने जा रहे हैं।

डिजिटल पेमेंट के जरिए लोग कर रहे मदद

स्थानीय पुलिस की मदद से सिमर यह सुनिश्चित करती है कि इन बोतलों को ऐसी जगह वितरित किया जाए, जहां इसकी सबसे ज्यादा जरूरत हो। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनके दोस्त जो इस काम में विश्वास रखते हैं, उन्होंने डिजिटल पेमेंट के जरिए इस काम में अपनी पॉकेट मनी का योगदान दिया है। वह समाज से बड़े पैमाने पर धन इकट्ठा कर रही हैं और अब इकट्ठा किए इस धन का उपयोग करने में वह पारदर्शिता रखते हुए अपने काम को आगे बढ़ा रही हैं। फिलहाल सिमर रोजाना ऑनलाइन क्लासेस भी अटेंड कर रही है, लेकिन अपने खाली समय में इंजीनियरिंग के कॉन्सेप्ट्स को इस तरह से प्रैक्टिस कर रही है, जिससे वह समाज की मदद कर सकें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Meet Simar Sharma, a student from kolkata, who is distributing selfmade sanitizers to the needy, has donated 150 bottles so far


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SlESpP

Bombay HC gives four week to MCX, Sebi to reply on negative crude price

Court refuses to stay MCX's April 21 circular, which fixed a negative settlement price on the Aprol crude oil contract

from Markets https://ift.tt/2Yo1UAj

HUL Q4 consolidated net profit slips 3.56% YoY to Rs 1,515 crore

"COVID-19 is perhaps the biggest challenge for us both from the lens of sustaining lives as well as livelihoods," said Sanjiv Mehta, Chairman and Managing Director.

from Markets https://ift.tt/2y3I9n5

Market Wrap, April 30: Here's all that happened in the markets today

On a weekly basis, Sensex zoomed 7.6 per cent and Nifty jumped 7.7 per cent

from Markets https://ift.tt/3f4LRNE

मुफ्त में कोरोना मरीजो का इलाज कर रहीं नर्स पीआर शिजी, बिना किसी वेतन के सरकारी अस्पताल में दे रहीं सेवाएं

देशभर में फैले कोरोनावायरस के दौरान सभी कोरोना योद्धा अपने- अपने स्तर पर इससे लड़ाई लड़ रहे हैं। ऐसी ही एक फ्रंटलाइन हेल्थ केयर वर्कर केरल के त्रिशूर की एक युवा नर्स है, जो मुश्किल के समय में भी बहादुरी से अपना कर्तव्य निभा रही हैं। नर्स पीआर शिजी इन दिनों त्रिशूर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 इंसेंटिव केयर यूनिट में एक सेल्फ हेल्प स्टाफ नर्स के रूप में बिना किसी वेतन के अपनी सेवाएं दे रही हैं।

इंटर्न के तौर पर कर रहीं काम

बचपन में ही अपने पिता को खोने वाली शिजी की परवरिश उनकी मां ने की। फिलहाल वह एक इंटर्न के रूप में काम कर रही है, जिसके लिए उन्हें अस्पताल से ना ही कोई वेतन मिलता है और ना ही कोई अन्य भत्ता। एक निजी कॉलेज से बीएससी नर्सिंग पूरी करने वाली 22 वर्षीय शिजी ने बताया कि उन्होंने 4 महीने तक एक निजी अस्पताल में काम किया। इसके बाद पिछले साल ही उन्होंने जून में त्रिशूर मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लिया, लेकिन शिजी को अभी तक सरकारी अस्पताल की तरफ से उनके काम के लिए कोई भुगतान नहीं किया गया है।

काफी कुछ सीखने को मिल रहा

उनके लिए सरकारी अस्पताल के लिए काम करना एक विकल्प था, जिससे शिजी ने अपना कर्तव्य समझकर चुना। ऐसे कई वॉलिंटियर्स है, जो कोविड-19 वार्ड में नहीं जा रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके शिजी ने अपना काम जारी रखा हुआ है। दरअसल प्रकोप के तुरंत बाद जब अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या को देख अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए शिजी ने इस काम को बखूबी तरीके से संभाल लिया है। उनका मानना है कि इस दौरान उन्हें मेडिकल इमरजेंसी के बारे में काफी कुछ सीखने को मिला है।

12 साल में हुआ पिता का देहांत

वह बताती है कि ज्यादातर मरीज जिनका उन्होंने इलाज किया, वह बेहोश रहते थे। एक बार उनकी स्थिति में सुधार आने के बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जाता है। शिजी अपने पिता राजन की इकलौती बेटी है, जिनका 12 साल की उम्र में ही निधन हो गया था। पिता के बाद उनकी मां ने दैनिक मजदूरी करते हुए अपनी जरूरतों कर शिजी और अपनी जरूरतों को पूरा किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corona warriors: Meet PR Shiji, a nurse from trishur in kerela treating corona patients for free, giving services in government hospital without any salary


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SjpB9i

India's gold demand slumps to 11-year low of 102 tonnes in March quarter

Investment demand, though lower by 17%, was relatively better as sentiments towards equities turned negative and investors turned to gold's liquidity and safe haven status

from Markets https://ift.tt/2y1MAyJ

RBI extends benefits under special liquidity facility for MFs to all banks

Decision taken based on requests received from banks; exposures under this facility will not be reckoned under large exposure framework or for determining priority sector targets

from Markets https://ift.tt/2KMkjyO

UPL shares gain 11% on biz update, expectation of net debt reduction

The company said it expects its net debt to be at approx. $ 2.9 billion as of March 31, 2020 as compared to $4.2 billion as on December 31, 2019

from Markets https://ift.tt/3d3OFJ0

India's jewellery demand dips 41% to 11-year low in March quarter: WGC

Global holdings of physically-backed gold ETFs and similar products jumped by 298 tonnes during the March quarter - the highest quarterly inflows for four years

from Markets https://ift.tt/2VMCw5w

Hindustan Unilever trades lower for third straight day ahead of Q4 results

In Q4FY20, HUL's stock outperformed the market by rallying 20 per cent, against nearly 29 per cent decline in the Sensex

from Markets https://ift.tt/2xkDZXo

India's scrap gold supplies at record high on price rally, coronavirus: WGC

Record high local prices, coupled with short-term pressure on household finances, could encourage people to sell gold

from Markets https://ift.tt/2zE404F

Just Dial soars 9% as board approves buyback at Rs 700/ sh via tender offer

The board has approved the proposal for buyback of up to 3.14 million shares, representing 4.84% of the total equity capital of the company, at a maximum price of Rs 700 per share

from Markets https://ift.tt/2W6gWbe

Polycab India shares hit 5% upper circuit ahead of board meet tomorrow

In the past seven trading days, the stock has fallen 9 per cent, thus underperforming the S&P BSE Sensex which rose 3.3 per cent

from Markets https://ift.tt/3cYgVgg

Wednesday, 29 April 2020

Auto stocks in focus; Nifty Auto index up 5%, Tata Motors surges 15%

Ashok Leyland and Hero MotoCorp surged over 10 per cent each

from Markets https://ift.tt/35iizGO

Markets at inflexion point; analysts bullish on consumer, telecom, pharma

The recovery seen in the markets from their March 2020 lows has been quite sharp, with the S&P BSE Sensex and the Nifty50 indices gaining 27.61 per cent and 27.18 per cent, respectively since then

from Markets https://ift.tt/2y19hDb

Pharma index set to post its biggest monthly gain in 21 years amid Covid-19

Analysts, however, do caution against the rich valuation the pharma index and the stocks are trading at

from Markets https://ift.tt/2KNsPgQ

Glenmark zooms 9% on DCGI nod to conduct clinical trials for Covid-19 drug

Glenmark is the first pharma company in India to be given an approval by the regulator to start the trial on COVID-19 patients

from Markets https://ift.tt/2WeRiBd

Stocks to watch: RIL, HUL, Wipro, Tech Mahindra, AU Small Finance Bank, SIS

Here's a look at the top stocks that may remain in focus today

from Markets https://ift.tt/2Sk0Ae4

Market Ahead, April 30: All You Need To Know Before The Opening Bell

In terms of corporate results, some heavyweight names will announce their March quarter results today and their impact will be well beyond their individual stocks

from Markets https://ift.tt/3cUlnN0

MARKET LIVE: SGX Nifty surges over 150 points; RIL, HUL in focus

Catch all the live market updates here

from Markets https://ift.tt/2xls5N5

Oil demand won't recover to 2019 levels until end of 2021: Morgan Stanley

The Wall Street bank expects benchmark US oil prices to stabilise at around $40 a barrel next year

from Markets https://ift.tt/2KMcaKB

Investors in Franklin schemes may face divergence in repayment timelines

Short-term, credit risk, see 34-37 per cent of assets mature witin 24 months

from Markets https://ift.tt/3cQCxLA

From overweight to underweight, how sentiments have changed for banks

Large brokerages are fast losing their conviction on the sector that has multiple challenges

from Markets https://ift.tt/35eWfhv

Stock exchanges turn to Centre, state govts to fund SME share sales

The plea comes at a time when coronavirus pandemic has crippled business activity, with SMEs being the worst-hit

from Markets https://ift.tt/2KFSjNc

Retail unsecured loans, cross-selling may decline post moratorium

Lenders say the larger challenge is to communicate to borrowers the difference between moratorium and waiver

from Markets https://ift.tt/3cZtHva

MSCI India rebalancing to stoke FPI inflows to the tune of Rs 1,900 cr

The rebalancing is scheduled to take place on May 12 and the changes will become effective from June 1

from Markets https://ift.tt/2YeI0aY

Market Wrap, April 29: Here's all that happened in the markets today

Among sectoral indices, Nifty Metal index was the top gainer - up 3.74 per cent at 1,724 levels, followed by Nifty Financial Service index (up 3.43 per cent)

from Markets https://ift.tt/3bQbS1h

Ruchi Soya enters top 200 most valuable firms' club; m-cap tops Rs 10K cr

Ruchi Soya stands ahead of Dalmia Bharat, GMR Infrastructure, Polycab India, Crisil, Cummins India, IDFC First Bank, ICICI Securities, and Tata Communications in the m-cap ranking.

from Markets https://ift.tt/2YgtQWE

RBI's liquidity support for MFs may struggle to be effective: Fitch

The size of the SLF-MF appears broadly commensurate with the scale of the funds most at risk, Fitch notes

from Markets https://ift.tt/3cYDMbs

Tech Mahindra Q4 preview: What analysts expect; key things to watch out for

So far, information technology (IT) companies have reported a mixed set of numbers for the quarter ended March 2020.

from Markets https://ift.tt/2KJZy72

Covid-19 fallout: UBS pegs FY21 India growth at -0.4%, a four decade low

The worst-case scenario, assumes that coronavirus (Covid-19) will continue to spread, possibly in waves, all the way through to mid-2021

from Markets https://ift.tt/2Sj3NKH

Deepak Nitrite rallies 10% on heavy volumes, inches toward record high

Last week, Deepak Phenolics, a wholly-owned subsidiary of the company, commenced commercial production of Isopropyl Alcohol at its manufacturing facility situated at Dahej, Gujarat.

from Markets https://ift.tt/35cF14n

Tuesday, 28 April 2020

Farmers destroy crop as lockdown brings floriculture market to standstill

Normally, farmers anticipate a huge bump in demand during the February-May season due to weddings and other such occasions

from Markets https://ift.tt/3aNhSqr

IOL Chemicals & Pharmaceutical's stock more than doubles from March lows

The stock surpassed its previous high of Rs 316.80, touched on February 27, 2020

from Markets https://ift.tt/2y0mjAV

HUL to announce Q4FY20 results on Thursday; here's what brokerages expect

Companies with higher exposure to food and daily essentials, analysts say, are expected to fare better this quarter as compared to those with a skew towards discretionary consumption

from Markets https://ift.tt/3aOm4G6

Strides Pharma commences export of Favipiravir tablets; stock surges 15%

The drug has demonstrated positive outcomes, including a reduction in the duration of Covid-19 and improved lung conditions for the patients

from Markets https://ift.tt/2VLxeHt

Axis Bank tanks 6% on Rs 3,000 crore provisions in Q4 due to Covid-19

Historically, Q4 is the first time since March 2018 that the bank has dipped into losses of this magnitude because of the provisioning cost

from Markets https://ift.tt/3cYghPX

HDFC extends rally, jumps 5%; stock surges 15% in three days

Analysts expects the asset quality in housing to hold up well, although slippages from self-employed affordable housing segment may increase

from Markets https://ift.tt/3aNd6Jx

Stocks to watch: Axis Bank, L&T, IDFC First Bk, Biocon, NLC India, Hexaware

Here's a look at the top stocks that may remain in focus today

from Markets https://ift.tt/2KKM9eF

Nifty support shifts higher, next target at 9,650: Vinay Rajani of HDFC Sec

IGL is in an overall up trend on the daily and weekly charts

from Markets https://ift.tt/2SiHNQi

Market Ahead, April 29: Top Factors That Could Guide Markets Today

Moody's Investors Service has slashed India's growth forecast for calendar year 2020 to 0.2 per cent, from 2.5 per cent projected in March

from Markets https://ift.tt/3cXScst

VIP, Safari Industries: Luggage stocks will take a long time to get going

Market analysts hope the industry would recoup from the Covid-19 slump by FY22. Historical trends, they say, suggest that luggage industry sales witness strong rebound after two consecutive weak years

from Markets https://ift.tt/2yV4N0F

MARKET LIVE: SGX Nifty indicates a green start for Indian indices

Catch all the live market updates here

from Markets https://ift.tt/2W8KXqP

Covid-19: Domestic diamond industry expects revenues to drop by 20-25%

Banks' outstanding loans to the gems and jewellery sector declined 16.8% in February 2020 after growing 2.6% a year ago

from Markets https://ift.tt/3cW48uH

Covid-19: Sebi gives more time to mutual funds on unlisted debt

Sebi extended the timelines for reducing exposure to unlisted NCDs in phased manner to September 30, 2020, and December 31, 2020

from Markets https://ift.tt/2YlJ9gK

Government tightens rights issue pricing norms for non-resident Indians

Experts said the notification provides much-needed clarity on the "acquisition after renunciation of rights" by NRIs

from Markets https://ift.tt/35buqqm

Franklin Templeton's six wound-up schemes face concentration risks

Disclosures from March 31 factsheet show 9.8 per cent of assets exposed in Short Term Income Fund to STFC, 8.57 per cent exposure in Dynamic Accrual Fund and 10 per cent in Credit Risk Fund

from Markets https://ift.tt/2VLaCag

Anonymous letter prompts ICEX board to order a forensic audit

A copy of the letter, which alleges misuse of liquidity incentives scheme, was also senr to Sebi

from Markets https://ift.tt/2xfmyaE

Raw material prices, cost controls prop up Ambuja Cements, ACC's March qtr

Expansions, strong balance sheet and attractive valuations are supportive at a time when demand outlook is uncertain

from Markets https://ift.tt/3aMOcJT

BSE enables negative price trading in crude oil, testing on Monday

Exchange's BOLT Plus trading system has been modified to execute such trades, existing versions of the trading system will also support negative pricing

from Markets https://ift.tt/2zwvkBQ

कोरोना वैक्सीन बना रही टीम का हिस्सा है भारतीय मूल की चंद्रा दत्ता, बतौर क्वॉलिटी अश्योरेंस मैनेजर कर रहीं काम

दुनियाभर में तबाही मचाने वाले कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों की एक टीम कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीन डेवलप कर रहे है। इस टीम की खास बात यह है कि भारतीय मूल की एक महिला इस टीम का अहम हिस्साहै। कोलकाता की रहने वाली चंद्रा दत्ता इस टीम में बतौर क्वॉलिटी अश्योरेंस मैनेजर के तौर पर काम कर रही हैं। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की यह टीम संक्रमण के रोकथाम के लिए ऐंटी-वायरल वेक्टर वैक्सीन डेवलप कर रहा है।

कोलकाता से किया बीटेक

इस वैक्सीन को पिछले हफ्ते ही इंसानों पर टेस्ट किया गया था। अगर वैक्सीन परीक्षण में पास हो जाती है, तो सितंबर- अक्टूबर से आम लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगी। कोलकाता के हेरिटेज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग और बायोटेक्नोलॉजी में बीटेक करने के बाद 34 साल की चंद्रा दत्ता ने 2009 में बायोसाइंस में एमएससी करने के लिए यूके के लीड्स यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था। पढ़ाई पूरी करने के बाद कई कंपनियों में काम करने के बाद उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में नौकरी जॉइन की।

जूम पर किया सेलिब्रेशन

वर्तमान में वह यूनिवर्सिटी के क्लीनिकल बायोमैन्यूफैक्चरिंग विभाग में बतौर क्वॉलिटी अश्योरेंस मैनेजर कार्यरत हैं, जिसमें उन्हें वहां बनाई जा रही वैक्सीन्स की क्वॉलिटी को परखना होता है। अगर वैक्सीन्स में किसी भी तरह की गड़बड़ी होती है तो उन्हें दुरुस्त करना होता है। अपने अनुभव को शेयर करते हुए चंद्रा ने कहा कि ‘‘मेरे द्वारा सभी पेपरवर्क की जांच करने के बाद क्वॉलिटी प्रोफेशनल ने उस बैच को सर्टिफिकेशन इश्यू किया। हमें खुशी है कि वैक्सीन को क्लीनिकल ट्रायल के लिए आगे भेजा गया है। हमने जूम पर वाइन और केक के साथ सेलिब्रेशन भी किया।’’

शुरुआत में बनाएं 600 वैक्सीन

उन्होंने यह भी कहा कि ,‘‘यह एक अद्भुत अनुभव था। मैं शुरू से ही फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री के साथ रही हूं और मुझे लगता है कि हमारा लक्ष्य ही है इंसानी जिंदगी को और बेहतर बनाना। यह एहसास इसलिए भी खास है, क्योंकि शायद पूरी दुनिया इस वैक्सीन का इंतजार कर रही है, ताकि लोगों की जिंदगी सामान्य हो सके।’’ आमतौर पर किसी वैक्सीन को बनाने में तीन से चार साल लगते हैं, पर कोरोना की वैक्सीन कुछ महीनों में तैयार करना चाहते हैं। शुरुआत में हमने करीब 600 वैक्सीन बनाए हैं और जब हम 1,000 के आसपास वैक्सीन्स बना लेंगे, तब इसके मास प्रोडक्शन के बारे में सोचना शुरू करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Chandra Dutta from India is a part of team makiing vaccine for coronavirus, working as Quality Assurance Manager in oxford university


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xfRBDn

कोरोना-लॉकडाउन पर केंद्र का सुझाव, बच्चों के तनाव को महसूस करें, उपाय करना भी अभी ही जरूरी

महीना से ज्यादा घर में गुजर गया। स्कूल-कॉलेज बंद। शॉपिंग बंद। आउटिंग बंद। हर कोई परेशान है- कब तक यह सब चलेगा? उन्हें कितना खतरा है? जाहिर है, बच्चे भी परेशान हैं। अगर आप निश्चिंत बैठे हैं कि ऐसा नहीं है, तो यह गलत है। संभव है कि बच्चों का तनाव आप समझ नहीं पा रहे हों। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कोरोना-काल में बच्चों को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए सुझाव जारी किए हैं। पाठकों की सहूलियत के लिए मंत्रालय के सुझावों को भास्कर बच्चों की उम्र के हिसाब से सामने ला रहा है।

हावभाव से समझें हाल

  • ज्यादा चिड़चिड़ा तो नहीं रहा?
  • सामान्य से अधिक रो तो नहीं रहा है?
  • बिस्तर गीला तो नहीं करने लगा है?
  • गुमसुम-अकेला तो नहीं रहने लगा है?
  • पढ़ाई से विमुख तो नहीं हो रहा?
  • ध्यान केंद्रित करने में परेशानी तो नहीं?
  • जिससे खुश होता था, उसे छोड़ा है क्या?
  • सिर या शरीर में दर्द तो नहीं है उसे।
  • छिपकर अल्कोहल, तंबाकू आदि तो नहीं ले रहा है।

4-8 वर्ष

  • सकारात्मक रूटीन बनाएं। जल्दी सुलाएं, जल्दी जगाएं। इनके लिए इनडोर गेम रखें। पेंटिंग-कार्टून का भी समय दें।
  • सभी को घर में बंद देखकर इस उम्र के बच्चे असहज होते हैं। ऐसे में इन्हें अपने करीब होने का एहसास कराएं। कुछ पूछें तो प्यार से समझाएं।
  • सुनी-सुनाई बातों की चर्चा यह दोहरा सकते हैं। अफवाहों पर बातें न करें।
  • टीवी पर वह जो देख रहे हैं, उससे गलत जानकारी तो नहीं मिल रही। ध्यान रखें।
  • बच्चे अगर किसी दोस्त, रिश्तेदार या जानकार के लिए चिंतित हों तो इस चिंता को दरकिनार नहीं करें। कॉल या वीडियो कॉल से उन्हें दिखाएं।

9-13 वर्ष

  • मई तक तो शायद ही स्कूल खुलें। ऐसे में समय का महत्व समझाते हुए रूटीन बनाएं।
  • कोरोना की चर्चा से इन्हें डर और चिंता हो सकती है। प्यार से समझाएं। इनके सवालों का सकारात्मक उत्तर दें।
  • बच्चा हमेशा ही जानकारी लेने के मूड में नहीं रहता। इसलिए, उसके मूड और उसकी जरूरत में मुताबिक जानकारी दें।
  • बच्चों को बताएं कि सोशल मीडिया पर कितनी गलत खबरें-बातें चलती हैं। यह सूचनाएं फैलाई जाती हैं। इनपर भरोसा न करें, आपसे समझ लें।
  • बच्चे टीवी पर खबरें भी देखें तो यह नजर रखें कि क्या देखना उनके लिए सही है।

13-16 वर्ष

  • किसी की परीक्षा रह गई तो कोई अपनी किताबें नहीं ले सका। उसपर सोशल मीडिया की खबरें इन्हें विचलित कर रहीं। इनकी भ्रांतियों को समझें। जानें कि वह जो जान रहे, वह गलत है या सही। सही बातें फैक्ट्स के साथ रखें।
  • जबरदस्ती बैठाएंगे तो उन्हें कुछ थोपे जाने का एहसास होगा। उन्हें भरोसा दिलाएं कि उनसे बात करने को आप हमेशा तैयार हैं।
  • टीवी पर खबरों के स्तर की समझ विकसित करें। विश्वसनीय अखबार से पक्की खबर विस्तार से समझने के लिए प्रेरित करें।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus India Lockdown Update, Government Suggestions News On Children Anxiety


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eYdpVa

Market Wrap, April 28: Here's all that happened in the markets today

The S&P BSE Sensex gained over 371 points or 1 per cent to settle at 32,114.52, with IndusInd Bank (up nearly 17 per cent) being the top gainer

from Markets https://ift.tt/2W31Sex

ममता-मानवता की मिसाल, रिश्तों पर भारी महामारी, एक साथ दो मोर्चे पर जूझती कमर्वीर महिलाएं

कोरोना के कहर से जब दुनिया दहल गई है, तब जान हथेली पर रखकर कुछ बेटियां मरीजों की सेवा-सुश्रुषा में जुटी हैं। घर पर भी इन्हें परिजनों से पर्याप्त दूरी बनाए रखना पड़ती है। फिर चाहे इनके मासूम बच्चे ही क्यों न हो। इस दौरान स्वाभाविक मौत होने पर भी पड़ोसी व रिश्तेदार अंत्येष्टि में शामिल होने से छिटक रहे हैं।

एक ओर ममता तो दूसरी तरफ मानवता

ड्यूटी से घर लौटने पर भी इन्हें अलग-थलग रहना पड़ता है। वे चाहकर भी अपने कलेजे के टुकड़े को गले लगाना तो दूर, ढंग से दुलार भी नहीं कर पाती हैं। दरवाजे की आड़ से ही मासूमों का बचपन देखने को मजबूर हैं। नौकरीपेशा दंपत्तियों को तो कड़ा दिल कर बच्चों को पड़ोसियों या आया के पास छोड़ना पड़ रहा है। लिहाजा ये कर्मवीर एक साथ दो मोर्चों पर जूझ रही हैं। एक ओर ममता तो दूसरी तरफ मानवता है।

पड़ोसी संभाल रहे बच्चियां

अर्सेसे मैंने अपनी बच्चियों को गले नहीं लगाया। वे देखते ही रोने लगती हैं, मेरी आंखों में भी आंसू छलक आते हैं-भावना पट्टेया

अशोका गार्डन, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी भावना पट्टेया हमीदिया अस्पताल में नर्स हैं। वे कोरोना मरीजों की सेवा में लगी हैं। उनके परिवार में पति और दो छोटी-छोटी बेटियां हैं। पति भी नौकरी करते हैं। इसलिए बेटियाें की देखभाल पड़ोस में रहने वाले बुजुर्ग दंपती करते हैं। दोनों बच्चियां उनके ही घर में रहती हैं। ड्यूटी से लौटने पर उन्हें परिजनों से दूरी बनाकर रखना पड़ती है। मेरी तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगती है, घर जाते ही मैं अपने रूम में आइसोलेट हो जाती हूं। मजबूरी में मैं अपनी बच्चियों को दूर से ही देखकर खुश हो लेती हूं।

दूर से निहार लेती हूं

मनीषा का कहना हैं कि सामने होते हुए भी मैं बेटी को गोद में नहीं ले सकती। मैं आंसू के घूंट पी रही हूं-मनीषा बरबेटे

सेमरा निवासी मनीषा बरबेटे सुल्तानिया अस्पताल में नर्स हैं। उनके पति दिल्ली में जॉब करते हैं और लॉकडाउन के चलते वहीं फंसे हैं। मनीषा ने बताया कि उनकी एक साल की बेटी है, जिसे घर में एक बुजुर्ग आया संभालती हैं। मनीषा तीन शिफ्ट में काम करती हैंै। उसके बाद वे घर आकर सीधे आइसोलेट हो जाती हैं। वे अपनी बेटी को दूर से ही निहारकर खुश हो जाती हैं। सुरक्षा के मद्देनजर उनकी बेटी को बॉटल से दूध पिलाया जा रहा है।

बेटी से बात नहीं कर पाती

मैं अपने घर पर अपनी बेटी और परिवार से भी नहीं मिल पाती हूं। सुरक्षा के लिए दूरी बहुत जरूरी है-बिट्‌टू शर्मा

बिट्‌टू शर्मा सीएसपी कोतवाली हैं। वे दिन-रात ड्यूटी में जुटी रहती हैं। साथ ही अपनी टीम की हौसला अफजाई भी करती हैं। उनकी तकलीफ यह है कि घर पहुंचकर भी उन्हें परिजनों और बेटी से दूर रहना पड़ता है। चेकिंग के दौरान सभी तरह के लोगों से सामना होता है। संक्रमण के चलते जब मैं अपने परिवार से दूर रह रही हूं, तो लोगों को अपने घर में रहने में क्या परेशानी है? संक्रमण से बचाव का सबसे कारगर तरीका सोशल डिस्टेंसिंग है। लॉकडाउन में कई लोग बेवजह बाहर घूमने निकल पड़ते हैं। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।

बेटी को गले न लगा पाने का मलाल

जनसेवा के साथ परिवार की सुरक्षा भी जरूरी है। इसलिए कुछ दिन की परेशानी उठा लेंगे-डॉ. पूर्वा

कोरोना से जंग लड़ने वाले योद्धा डॉ. आशीष गोहिया और उनकी पत्नी डॉ. पूर्वा हमीदिया अस्पताल में पदस्थ हैं। ड्यूटी के दौरान ये कई मरीजों के संपर्क में आते हैं। सुरक्षा के लिहाज से ये डॉक्टर दंपत्ति अपने परिवार से भी नहीं मिल पाते हैं। वे अपनी 12 वर्षीय बेटी रिद्धिमा को गले तक नहीं लगा पाते हैं। बच्ची का ज्यादातर वक्त पढ़ाई में ही बीतता है। उसे जब भी मम्मी-पापा की याद आती है तो वह दूर से उन्हें निहारती है। डॉ. पूर्वा की तकलीफ यह है कि वह चाहकर भी बेटी के करीब नहीं जा पाती हैं।

दूर रहना मुश्किल

अवधपुरी निवासी शोभा नरवरे सुल्तानिया अस्पताल में नर्स हैं। शोभा का दर्द यह है कि वह पिछले एक माह से 4 वर्ष के बेटे से मिलना तो दूर, उससे बात तक नहीं कर पाईं। मैं जब भी ड्यूटी पर जाती हूं तो वह मेरी सासू मां को छोड़कर साथ जाने की जिद करने लगता है। जब मैं घर आती हूं तो टीवी की आवाज तेज कर बेटे के हाथ में मोबाइल थमा देते हैं, ताकि उसका ध्यान मेरी तरफ न जाए। कई बार मेरी आवाज सुनते ही वह दौड़ पड़ता है। ऐसे में मुझे दूर भागना होता है। फिर भी संतोष इस बात का है कि मेरा परिवार मेरे साथ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Meet these women who are working selflessly for the nation and sacrifising, corona warriors, women working in frontline during coronavirus pandemic


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KGcgUa

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM