It simply sucks. I don't personally read blog posts word by word, so how can I except you to read them too? I known ther are people who are kind enough to read a 10,000 word long blog article from start to finish, but I think that's a minority.why waste your time ? Let me..
Saturday, 30 May 2020
Silver surges 3% to trade at Rs 50,000 a kg, its highest in over six years
from Markets https://ift.tt/2TQcvkj
अगर होटल की कुरकुरी भिंडी कर रहे है मिस, तो आज ही घर पर ट्राई करें यह डिश, शेफ कुनाल कपूर बता रहे हैं इसे बनाने की विधि
लॉकडाउन के इस दौर अधिकतर होटल- रेस्टोरेंट बंद होने है। ऐसे जिन लोगो को कुरकुरी भिंडी का स्वाद याद आ रहा है, उनके लिए आज लॉकडाउन रेसिपी में हम लाएं है,कुरकुरी भिंडी की रेसिपी। इस डिश की खास बात यह है कि मसाले और बेसन में मैरिनेट करके तली हुई भिंडी उन्हें भी पसन्द आती है, जो भिंडी खाना पसंद नहीं करते। शेफ कुनाल कपूर बता रहे हैं इसे घर पर आसानी से कैसे तैयार किया जा सकता है।
क्या चाहिए
- छोटी भिंडी- ½ किलो
- बेसन- 3 चम्मच
- कॉर्नफ्लोर-1 चम्मच
- चावल का आटा- 2 चम्मच
- हल्दी पाउडर- 1 चम्मच
- धनिया पाउडर- 1 चम्मच
- अमचूर पाउडर- 2 चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर 1½ चम्मच
- नमक- स्वादानुसार
- तेल तलने के लिए
कैसे बनाएं
- सबसे पहले भिंडी को अच्छे से धुलकर सुखा लें। फिर लंबाई में बड़े आकार में बीच से चीरा देते हुए काटकरबीजनिकाल लें।
- अब एक बर्तन में भिंडी को रख कर ऊपर से सारे मसालों को डालकर अच्छे से मिला लें।
- अब एक कड़ाही में तेल गरम करते हैं। तेज आंच पर लिपटी भिंडियों को फ्राई करें।
- सुनहरे रंग की भिंडी हो जाने पर बची हुई भिंडी को भी तल लें।
- अब प्लेट में सर्व करके पराठे या रोटी के साथ कुरकुरी भिंडी का आनंद लें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XeMw8k
शादी में दुल्हन ने पहना एम्ब्रॉइडरी वर्क वाला स्पेशल मास्क, 20 घंटे में 13 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
दुनिया भर में फैल चुके कोरोनावायरस की वजह से कई शादियां रुक गई है। लेकिन इस दिनों इंटरनेट पर असम में हुई एक शादी की तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हो रही हैं। यहां शादी करने के लिए दुल्हन ने कोरोना से बचाव के लिए एक कलात्मक तरीका ढूंढा, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। मार्केट में वैसे तो कई तरह के मास्क मिल रहे हैं, लेकिन ये दिखने में बहुत साधारण से होते हैं। ऐसे में शादी जैसे खास मौके के लिए स्पेशल मास्क भी बनने लगे हैं।
दुल्हन ने पहना एम्ब्रॉइडरी वर्क वाला मास्क
हाल ही में असम में हुई शादी में दूल्हा-दुल्हन ने शादी के लिए खासतौर पर डिजाइन किए गए मास्क को पहना। हालांकि, दूल्हे का मास्क सिंपल था और दुल्हन के मास्क में खूबसूरत एम्ब्रॉइडरी वर्क था। इसे बनाने वाली डिजाइनर नंदिनी बोरकाकटी का कहना है कि इससे हम लोगों को संदेश देना चाहते थे कि सर्जिकल मास्क मेडिकल स्टाफ के लिए और आम लोगों को कपड़े से बने मास्क पहनना चाहिए। दुल्हन के मास्क पहने टिकटाॅक वीडियो को गुवाहाटी के मेकअप आर्टिस्ट हिमाद्री गोगोई के पोस्ट करने के 20 घंटे में ही 13 लाख से ज्यादा बार देखा गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2M9sK86
कृत्रिम हाथों से वायलिन बजाती नजर आईं पैरालंपिक स्विमर मनामी इटो, इंटरनेट पर वायरल वीडियो पसंद कर रहे नेटिजन्स
इंटरनेट पर अक्सर ऐसी कई वीडियोज हमारी आंखों के सामने से गुजरती है, जो चीजों को देखने के हमारे नजरिए को ही बदल देती है। ऐसा ही एक वायलिन वादन का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। जिसे देख आप भी यह मान लेंगे कि अगर चाहो तो कुछ भी असंभव नहीं होता।
आईएएस अधिकारी ने शेयर किया वीडियो
आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- अदम्य मानवीय भावना, जब आप एक बार निर्णय कर लेते हैं और उसके प्रति काम करने लगते हैं, तो कुछ भी असंभव नहीं है। दरअसल, यह वीडियो पैरालंपिक मनामी इटो उर्फ मिरेकल वायलिनिस्ट का है। 1 मिनट के इस वीडियो को मनामी अपने दोनों कंधों को घुमाते हुए शुरु करती है, जिसके बाद वह अपने एक कंधे पर वायलिन रखती है और फिर अपने कृत्रिम बांह से बंधे वायलिन बो की से मदद से उसे बजाने लगती है।
जापान की कृत्रिम बांह वाली पहली नर्स
हालांकि मनामी की उपलब्धियों की सूची यहां समाप्त नहीं होती। एक दुर्घटना में अपनी बांह खोने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी। हादसे का शिकार हुई मनामी उन दिनों नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी, लेकिन एक्सीडेंट होने के बाद भी उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और एक नर्स बनी। वह जापान की कृत्रिम बांह वाली पहली नर्स होने के साथ ही एक जानी-मानी पैरालंपिक स्विमर भी है। 2008 बीजिंग पैरालंपिक में उन्होंने 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में चौथा स्थान हासिल किया था। जबकि 2012 में आयोजित लंदन पैरालंपिक में वह 8 स्थान पर रही। ट्विटर पर मनामी का वीडियो शेयर होते ही तेजी से वायरल हो गया है। नेटिजन्स भी इस वीडियो की काफी सराहना करते हुए सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dj1LTk
Friday, 29 May 2020
Gold price today: Rs 46,929 per 10 gm; silver at Rs 48,435 per kg
from Markets https://ift.tt/2TRmsy9
Big-time success: Market experts hail rights entitlement platform
from Markets https://ift.tt/3c9uysg
फुटबॉल फील्ड के बाद अब सड़कों पर देशसेवा कर रहीं खिलाड़ी इंदुमती कीर्तिरेसन, पुलिस की वर्दी पहन लोगों को दो रहीं समझाइश
कोरोना महामारी के दौर में एक ओर जहां लोग घरों में रहकर खुद को संक्रमण से बचा रहे हैं, वहीं कई कोरोनावॉरियर्स ऐसे भी हैं, जो सड़कों पर देश सेवा के लिए तैनात है। इस दौरान नेता, अभिनेता और खिलाड़ी सभी अपने-अपने घरों में बंद है, लेकिन मिडफील्डर इंदुमती कीर्तिरेसन इन दिनों पुलिस की वर्दी पहने चेन्नई में लोगों को सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने की समझाइश दे रही हैं। तमिलनाडु पुलिस की खाकी वर्दी में ड्यूटी कर रही इंदुमती को चेन्नई के अन्ना नगर में लोग मुश्किल से ही पहचान पाते होंगे। दरअसल, महामारी के दौरान ड्यूटी करते हुए उन्होंने सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा है। खतरनाक वायरस से बचाव के लिए वह चेहरे पर सर्जिकल मास्क और हाथों में दस्ताने पहने नजर आती हैं।
सुबह सात बजे कर शुरू होती है ड्यूटी
इस बारे में इंदुमती बताती हैं कि इस समय पूरा देश एक कठिन दौर से गुजर रहा है। ऐसे में सावधानी रखना सभी के लिए आवश्यक है। 25 वर्षीय खिलाड़ी कहती है कि हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि हर कोई दिशानिर्देशों का पालन करें और बिना किसी जरूरत के घर से बाहर ना निकले। शीर्ष स्तर की फुटबॉलर इंदुमती के लिए अनुशासन और संयमित जीवन जीना कोई नई बात नहीं है। मौजूदा हालात के चलते उन्हें रोज सुबह 7:00 बजे ड्यूटी के लिए रिपोर्ट करना होता है। जिसके बाद रोजाना करीब आधी रात तक सड़कों पर पेट्रोलिंग करनी रहती है। वह बताती है कि यह मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण समय है। ऐसे समय में सभी परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं, लेकिन मुझे इसके लिए ज्यादा मौका नहीं मिल रहा।
पुलिस की वर्दी पर गर्व होता है
वह बताती हैं कि यहराष्ट्र के लिए उनके कर्तव्य पालन का समय है। कोरोना महामारी के दौरान उन्हें देश के लिए हर दिन तैयार रहना होगा। पिछले साल सेतुएफसी टीम के साथ घरेलू खिताब जीतने वाली इंदुमती ने कहती हैं कि संकट काल के दौरान पुलिस की वर्दी में देश की सेवा करते हुए मुझे गर्व महसूस होता है। मैं तब तक देश की सेवा करती रहूंगी, जब तक देश को मेरी सेवा की जरूरत होगी।इंदुमती के इस जज्बे को देख खुद केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिरीजू ने ट्विटर पर उनकी कुछ तस्वीरें ट्वीट करते हुएसराहनाकी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2B6uZXk
शरीर को तरोताजा और हाइड्रेटेड रखने के लिए खाएं पानी वाले फल, मिलेगी गर्मी से राहत
गर्मियों के दौरान तरबूज, खरबूज आदि में 80-90 प्रतिशत पानी होता है। इसे खाने से आपको ना केवल हाइड्रेटेड रहने में मदद मिलती है, बल्कि ये शरीर को ठंडा और तरोताजा रखने में भी काफी हद तक मददगार होते हैं।
खरबूज
खरबूज में विटामिन ए और विटामिन सी होता है। इसे खाने से आंखों की रोशनी बरकरार रहती है। इसमें फाइबर की अधिकता होती है। इसे खाने से डाइजेशन संबंधी समस्याओं से बचाव होता है। यह शरीर के जोड़ों और हडि्डयों में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करता है और आर्थराइटिस जैसी गंभीर समस्या से बचाने में आपकी मदद कर सकता है।
पानी की मात्रा: 100 ग्राम खरबूज में 90.15 ग्राम
खाएं ये चीजें: फ्रूट सलाद, शेक, काटकर खाएं।
अंगूर
अंगूर में विटामिन सी होता है जो इम्यूनिटी बढ़ाने में सहायक है। एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होने के कारण यह किडनी प्रॉब्लम से बचाने में मदद करता है। इसे खाने से शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ती है। यह ह्रदय रोगों और स्ट्रोक के खतरे को कम करने में भी इफेक्टिव है।
पानी की मात्रा: 100 ग्राम अंगूर में 84.29 ग्राम
खाएं ये चीजें: अंगूर की चटनी, जूस, रायता कस्टर्ड में इसे मिलाकर खाएं।
तरबूज
यह फल पानी और इलेक्ट्रोलाइट से भरपूर होता है जो डाइजेशन और किडनी के लिए भी फायदेमंद है। इस मौसम में इसे खाने से शरीर में पानी की कमी पूरी होती है। इसमें मौजूद लाइकोपिन सूर्य की किरणों से त्वचा की रक्षा करता है। यह इम्यूनिटी बढ़ाने और शरीर के टॉक्सिंस दूर करने में बहुत प्रभावी है।
पानी की मात्रा: 100 ग्राम तरबूज में 91.45 ग्राम
खाएं ये चीजें: तरबूज जूस, सलाद, ऐसे ही खाएं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Aj476g
एक सिल्क की साड़ी से डिजाइन करें ये 4 चीजें, स्टिचिंग में खुद को बनाएं परफेक्ट
जब सिल्क की साड़ी पुरानी हो जाती है, तब भी यह बड़े काम की होती है। आप इसे डिजाइनर अंदाज देकर दोबारा अपनी वॉर्डरोब की शोभा बढ़ा सकती हैं। आपको स्टिचिंग आती है और वॉर्डरोब में कुछ पुरानी सिल्क की साड़ियां हैं तो जुट जाइए उन्हें नया रूप देने में।
1. दुपट्टा
एक साड़ी लगभग 6 यार्ड की होती है। आप 2 मीटर के 3 दुपट्टे इससे तैयार कर सकती हैं। इन दुपट्टों में आप साड़ी के बॉर्डर और पल्लू को पैचवर्क की तरह उपयोग करें। इसके किनारों को सिल लें। आपका दुपट्टा तैयार है।
2. कुर्ता
इसे बनाने के लिए 2 मीटर सिल्क की साड़ी का टुकड़ा लें। अपनी हाइट, चेस्ट, आस्तीन, कंधे, गले, कमर, हिप्स का साइज लें। अब 1 इंच एक्स्ट्रा कपड़ा छोड़ते हुए साड़ी के टुकड़े पर ड्राफ्टिंग कर लें। ड्राफ्टिंग को काटें। सिलाई के लिए कुर्ते को पहले उल्टी तरफ से सिलें। आपको कुर्ते के किनारे कितने खुले रखने हैं उस हिसाब से उन्हें छोड़ें और किनारों पर सिलाई लगाएं। सिलाई पूरी होने के बाद कुर्ते को सीधा करके ट्राय करें।
4. क्रॉप टॉप
लगभग 2 मीटर कपड़ा लें। चेस्ट, आस्तीन और कंधे का नाप लें। कपड़े पर साइज के अनुसार ड्राफ्ट करें और इसकी कटिंग करें। कटिंग के दौरान 1 इंच एक्स्ट्रा कपड़ा छोड़ना न भूलें। गले का नाप लेकर कटिंग करें। इसी तरह क्रॉप टॉप के बैक पोर्शन की भी नाप अनुसार कटिंग कर लें। बैक साइड के भाग को बीच से 2 भागों में काट लें ताकि जिप या फिर बटन लगा सकें। अब साइज के अनुसार आस्तीन को काटें। सिलाई करें और आखिर में क्रॉप टॉप के बैक में हुक्स लगाएं।
3. बैंगल्स
सबसे पहले साड़ी से बॉर्डर को अलग करें। बॉर्डर को पतली पट्टियों में काट लें। एक कांच का ब्रॉड बैंगल लें। पूरे बैंगल में ग्लू लगाएं। आपको साड़ी के बॉर्डर से बनी पट्टी को लपेटते हुए लू को चूड़ी में लपेटना है। जब पूरा बैंगल कवर हो जाए तो पट्टी को काटकर पीछे की ओर चिपका दें। आप मोती या स्टोंस चिपकाकर भी इसकी खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XCh4js
Market Wrap, May 29: Here's all that happened in the markets today
from Markets https://ift.tt/2XJsf9U
Here's the list of outperforming stocks rising most since lockdown
from Markets https://ift.tt/3d9HTlD
Covid-19 impact: IndiGo, SpiceJet may clock combined Q4 loss of Rs 3,350 cr
from Markets https://ift.tt/2Xargke
Pharma shares in focus: Cipla, Aurobindo Pharma hit 52-week high
from Markets https://ift.tt/2Xeczwk
Thursday, 28 May 2020
Auto index outperforms benchmark Sensex for second straight month
from Markets https://ift.tt/3dcTUql
CEAT up 6% on 14% YoY growth in Q4 EBITDA, partial resumption of operations
from Markets https://ift.tt/2XBrkIK
Rain Industries surges 17% on healthy operational performance in March qtr
from Markets https://ift.tt/2M7wOFE
Wipro gains 4% after company appoints Thierry Delaporte as new CEO and MD
from Markets https://ift.tt/2XE5JQ2
TVS Motor shares dip over 3% as March quarter profit plunges 43%
from Markets https://ift.tt/3dedbYE
Wipro shares gain 1% after Co appoints Thierry Delaporte as new CEO and MD
from Markets https://ift.tt/3cbJdmH
Bharti Infratel hits over 3-month high; zooms 100% from March lows
from Markets https://ift.tt/2BdeKIc
Vodafone Idea up 15% on reports of Google eyeing 5% stake in the company
from Markets https://ift.tt/2TOI6TE
Stocks to watch: RIL, Voda Idea, Wipro, Voltas, YES Bank, Cadila Healthcare
from Markets https://ift.tt/2M9dOH0
Oil rises about 2% as higher US refinery rates offsets surprise crude build
from Markets https://ift.tt/3cdpKCa
Gold price today: Rs 46,995 per 10 gram; silver at Rs 47,905 per kg
from Markets https://ift.tt/2M9s3LT
Outlook & trading strategies for Silver, crude oil by Tradebulls Securities
from Markets https://ift.tt/3dczkql
Here's a derivative strategy on Tata Motors by HDFC Securities
from Markets https://ift.tt/2XbSFSL
Market Ahead, May 29: All you need to know before the opening bell
from Markets https://ift.tt/36Dbp0y
Nifty view & stock calls by Nilesh Jain of Anand Rathi: Buy Titan, HCL Tech
from Markets https://ift.tt/3gxH9c7
MARKET LIVE: Sensex, Nifty set to open lower; RIL, Voda Idea in focus
from Markets https://ift.tt/2M7BJ9L
Covid-19 impact: Auto biggies face low-liquidity risk, says study
from Markets https://ift.tt/3eswuxr
Sensex gains 595 points led by banking stocks, closes above 32,000
from Markets https://ift.tt/3gwtrWO
CBDT sets a minimum fee for managers of India-based offshore funds
from Markets https://ift.tt/2M8bzUh
महिला ने 2 महीने में बदला अपने बोरिंग घर का लुक, पड़ोसियों को खास पसंद नहीं आया जेन का रेनबो हाउस
दुनिया भर में जारी लॉक डाउन के बीच अपना समय बिताने के लिए लोग कई तरह की चीजें कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ कैलिफोर्निया की रहने वाली 70 साल की जेन गोट्टिलिएब ने किया, जो उनके पड़ोसियों को कुछ खास पसंद नहीं आया। दरअसल, जेन ने अपने बोरिंग से घर को एक रेनबो हाउस में तब्दील कर दिया है। 4 हजार पाउंड की कीमत से ट्रांसफार्म किए इस घर को उनके पड़ोसी कुछ खास पसंद नहीं कर रहे हैं। अपने घर को अंदर और बाहर से नौ कलर में रंगने वाली जेन ने इस काम को पूरा करने के लिए 2 महीने लिया।
लोगों ने नाम दिया इंद्रधनुषी घर
हालांकि इस रंग को बरकरार रखना भी काफी महंगा है, क्योंकि सूरज की तेज किरणों से इसे बचाने के लिए हर बार इस पर नया रंग चढ़ाना होगा। दुनिया भर में अपने काम के लिए मशहूर जानी-मानी कलाकार जेन बताती है कि उनका 4 कमरों वाला घर अक्सर मेहमानों को चौंकाते हुए मुस्कुराने पर मजबूर कर देता है। कई राहगीरों ने उनके घर को इंद्रधनुषी घर करार दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी स्वीकारा उनके पड़ोसियों को उनके घर का यह नया लुक पसंद नहीं आया, क्योंकि उनके मुताबिक यह वहां मौजूद बाकी के घरों से मेल नहीं खाता।
हर 2 साल में करवाना होगा पेंट
जेन बताती है कि कई लोग उनके घर को कलर हाउस, रेनबो हाउस और ईस्टर हाउस के नाम से भी बुलाते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें हर 2 साल में इसे दोबारा पेंट कराना होगा, वरना धूप की वजह से इसका रंग फीका हो जाएगा। जेन के पति 73 वर्षीय राइटर, डेविड बताते हैं कि जेन कुछ ना कुछ नया करती रहती हैं और इस बार उन्होंने घर में बदलाव कर इसे पहले से और ज्यादा कलरफुल बना दिया है। उन्होंने बताया कि यह घर 1977 में बनाया गया था, जो सांता बारबरा के लिए बहुत ही आधुनिक और असामान्य घर था। क्योंकि आमतौर पर यहां के आसपास के भूमध्यसागरीय घर हैं।
दुनियाभर में प्रदर्शित हो रहे जेन के प्रिंट
जेन ने कहा कि जब यह घर हमें मिला तो मैंने इसे बदलने का फैसला किया। इसके लिए रंग चुनने में ही मुझे 2 महीने लग गए। 35 साल पहले कला की दुनिया में अपना करियर शुरू करने वाली जेन ने शुरू में सिबक्रोम प्रिंट पर हाथ से पेंटिंग कर प्रसिद्धि पाई थी। जब वह जादुई और जीवंत छवियों को बनाने के लिए कंप्यूटराइज तकनीक का इस्तेमाल करने लगी तो वह फोटोशॉप अग्रणी बन गई। आज उनके उनके प्रिंट को दुनियाभर में प्रदर्शित किया जा रहा है, जिसे अंतरराष्ट्रीय ख्याति भी मिल रही है। लेकिन जेन के लिए आज तक की उनकी सबसे बड़ी कला का नमूमा उनका यह घर है।
अलग- अलग रंगों से सजाया घर
उन्होंने बताया कि घर के अंदर प्रमुख तौर पर बैंगनी और नीले रंग का इस्तेमाल किया गया है, जबकि बाहर तीन गुलाबी, दो पर्पल, एक ब्लू, एक येलो और तीन लाइन ग्रीन कलर का इस्तेमाल किया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने अपने फेवरेट लिविंग रूम को पर्पल कलर का रंगाया, क्योंकि वह देखने में किसी पूल या समुद्र के जैसा दिखाई पड़ता है। इसके अलावा उन्होंने घर को कलरफुल इटालियन फर्नीचर से भी सजाया है। जेन के लिए उनका यह काम थ्री- डी कला का एक नमूना है, जिसे देख उन्हें गर्व महसूस होता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dczX2W
Banking stocks see strong gains, Nifty Bank rallies 11% in three days
from Markets https://ift.tt/2XCiqL3
लॉकडाउन ने सिखाई हम सबको 5 हेल्दी हैबिट्स, जो ताउम्र आएंगी सबके काम
लॉकडाउन को लंबा वक्त हो गया। कोरोना वायरस के इफेक्ट से बचने के लिए जो हेल्दी हैबिट्स हमने तालाबंदी के शुरुआती दिनों में अपनाईं थीं, वे अब आदत बन चुकी हैं। इनके जरिए आप कोविड-19 से ही नहीं, बल्कि कई बीमारियों से बचकर हमेशा सेहतमंद रह सकते हैं।
स्वस्थ खानपान
इस महामारी के दौरान लोगों ने स्वस्थ खानपान के महत्व को जाना। आमतौर पर सेहतभरा खानपान करने वालों में संक्रमण की दर नहीं के बराबर देखने को मिली। लॉकडाउन में स्वस्थ खानपान का महत्व लोगों को समझ में आया।
मेडिकल चेकअप जरूरी
कुछ महीनों पहले की ही बात की जाए तो आपकी यही सोच थी कि मेडिकल चेकअप की अभी क्या जरूरत है। ये तो कभी भी कराया जा सकता है। लेकिन कोराेना के बढ़ते असर ने हम सभी को यह सिखाया कि सेहत को लेकर थोड़ी सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। इसलिए हर उम्र के लोगों को समय-समय पर मेडिकल चेकअप जरूर कराते रहना चाहिए।
सीखा व्यायाम का महत्व
ऐसे कई लोग हैं जो तालाबंदी के पहले यह कहते नहीं थकते थे कि व्यायाम करने का समय ही कहां है। लेकिन घर में लंबे समय तक रहते हुए उन्हें व्यायाम का पूरा मौका भी मिला। इससे मिलने वाले फायदे का असर लाेगों को समझ में आया।
स्वच्छता का ध्यान
लॉकडाउन के पहले कई बार काम की जल्दबाजी में आप बिना हाथ धोए ही अपने काम में लग जाते थे। कई टीनएजर्स इस बात से भी इंकार नहीं कर सकते कि खाने से पहले भी कभी-कभी वे हाथ धोना भूल जाया करते थे। लेकिन कोरोना का असर होते ही बेसिक हाईजीन के महत्व को हमने जान लिया है।
सोच बनी सकारात्मक
तालाबंदी के दौरान घर में रहते हुए कई बार आपके मन में नकारात्मक विचार आए होंगे। लेकिन आपकी सकारात्मक सोच ही है जिसके चलते आपने अपने मन पर विजय प्राप्त की है। आपकी इसी सोच ने आपको शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ रहने में पूरी तरह मदद की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eveDGq
Market Wrap, May 28: Here's all that happened in the markets today
from Markets https://ift.tt/3cdkWwu
Q4FY20 GDP growth expectation: How bad will Covid-19 impact the economy?
from Markets https://ift.tt/3ep3RkO
Tube Investments hits 10% upper circuit on strong Q4 nos, fund raising plan
from Markets https://ift.tt/3ddt4hO
Significant audience for retail jewellers to capture in India: WGC
from Markets https://ift.tt/3dmBbZP
Patanjali's Rs 250 crore NCD subscribed within three minutes of opening
from Markets https://ift.tt/3gz2Rg2
Attractive valuations, short covering: Why Nifty Bank gained 12% in 2 days
from Markets https://ift.tt/2XC9jKn
Dabur India recovers 4% from day's low, trades 2% up despite weak Q4 nos
from Markets https://ift.tt/3eqFovl
Wednesday, 27 May 2020
Esab India in focus, surges 10% on interim dividend of Rs 70 per share
from Markets https://ift.tt/3cb4U6v
Eicher Motors hits 2-month high, rallies 12% in 3 days on stock split plan
from Markets https://ift.tt/2X6wZHO
Sun Pharma trades flat post-March quarter nos; here's what brokerages say
from Markets https://ift.tt/36BN1ML
UFlex partners with IIT Delhi to develop PPE Coverall; stock surges 17%
from Markets https://ift.tt/2ZJ31uZ
Stocks to watch: Sun Pharma, TVS Motor, SBI, Lupin, USL, Adani Power, Ceat
from Markets https://ift.tt/2M6rYJ6
Oil slides as US crude, gasoline, oil inventories rise more than expected
from Markets https://ift.tt/2X6mqoa
Here's why Gaurav Garg of CapitalVia is bullish on the HDFC twins
from Markets https://ift.tt/2X6B7aA
Market Ahead, May 28: Top factors that could guide markets today
from Markets https://ift.tt/3daZ9XN
Gold price today: Rs 46,290 per 10 gm; silver at Rs 47,000 per kg
from Markets https://ift.tt/36D2koC
MARKET LIVE: Sensex, Nifty likely to open higher ahead of F&O expiry
from Markets https://ift.tt/36C7Jfy
Dabur posts weak show in March quarter; investors eye rural success
from Markets https://ift.tt/2yCVymh
Exchanges report 38% decline in daily average commodity volumes in May
from Markets https://ift.tt/2yDs5bV
Banks would need additional capital buffer of $20 bn, says Credit Suisse
from Markets https://ift.tt/3epTzAO
Blue Dart: Muted volumes, revenues amid high costs to weigh on margins
from Markets https://ift.tt/2Bahg21
Market Wrap, May 27: Here's all that happened in the markets today
from Markets https://ift.tt/3eifU3g
Rally in financials, F&O expiry: Here's why Sensex rallied 996 points today
from Markets https://ift.tt/2TFVrNR
Sovereign gold bond sale in May at Rs 1,168 cr, highest since launch
from Markets https://ift.tt/3ej3ojW
Gold prices hit two-week low on optimism around reopening of economies
from Markets https://ift.tt/3d54Zd2
Agrochemical stocks rally; Bayer Crop hits new high, Dhanuka Agri soars 17%
from Markets https://ift.tt/2AfmWHb
Better Malaysia's relationship with India may boost crude palm oil prices
from Markets https://ift.tt/3d60lf3
Axis Bank soars 15% on report PE firm Carlyle could pick 8% stake
from Markets https://ift.tt/2X6qfd1
This Pidilite Industries-promoted stock has rallied over 100% in one month
from Markets https://ift.tt/3emVZAb
Tuesday, 26 May 2020
Torrent Pharma slips 6% on profit-booking; outlook remains a concern
from Markets https://ift.tt/3d5qJWp
Bajaj Finance, Bajaj Finserv hit over 2-year lows, recover later
from Markets https://ift.tt/2zyyR31
Birla Tyres, Alok Ind: 41 penny stocks zoom over 100% from March lows
from Markets https://ift.tt/2AbCPPb
Titan dips 2% as Co gives biz update, defers launch of jewellery collection
from Markets https://ift.tt/2XzdPta
Deepak Nitrite rises over 5% on strong March quarter nos, pares gains later
from Markets https://ift.tt/3eqy4A7
Coromandel Int'l rallies 8%, hits 52-week high on strong Q4 results
from Markets https://ift.tt/2XvttWt
Stocks to watch: Deepak Nitrite, RIL, Sun Pharma, Titan, Tata Motors, Dabur
from Markets https://ift.tt/2LYj9Rt
Gold price today: Rs 46,799 per 10 gm; silver at Rs 48,000 per kg
from Markets https://ift.tt/2M3M4Ud
Market Ahead, May 27: All you need to know before the opening bell
from Markets https://ift.tt/3egKNVM
Nifty view and stock picks by HDFC Securities: Buy JK Cement, Dixon Tech
from Markets https://ift.tt/3c65531
MARKET LIVE: SGX Nifty indicates a mildly positive opening for indices
from Markets https://ift.tt/2B6o3cX
Pharma, chemical stocks lead under lockdown, Aurobindo is top performer
from Markets https://ift.tt/3ecSgoW
Importers cite masoor and tur shortage, want duty on inward shipments eased
from Markets https://ift.tt/2yDcYiG
IIT Madras develops light-weight alloy to replace steel, aluminium in cars
from Markets https://ift.tt/2A9q0Vo
UPL, Coromandel Intl, Rallis India: Fresh overhang for agrochem majors
from Markets https://ift.tt/3enitRw
Market Wrap, May 26: Here's all that happened in the markets today
from Markets https://ift.tt/2X3xi61
गर्मी के मौसम में मिस कर रहे है कोल्ड ड्रिंक्स तो आज ही घर पर बनाएं इंस्टेंट आम पन्ना, शेफ कुनाल कपूर बता रहे हैं इसे बनाने की विधि
लॉकडाउन के इस दौर अधिकतर दुकाने बंद होने की वजह से गर्मी के इस मौसम में हम सभी कोल्ड ड्रिंक्स और कुछ चिल्ड ड्रिंक्स को मिस कर रहे होंगे। ऐसे में आज लॉकडाउन रेसिपी में हम लाएं है, इंस्टेंट आम पन्ना जिसे आप बिना आम उबाले कुछ ही मिनटों में तैयार कर सकते हैं। शेफ कुनाल कपूर बता रहे हैं इसे घर पर आसानी से कैसे तैयार किया जा सकता है।
क्या चाहिए
कच्चे आम (कटे हुए) - ½ कप
पके आम (कटे हुए)- 1 कप
भुना हुआ जीरा- 2 चम्मच
काली मिर्च पाउडर- ½ चम्मच
काला नमक- ½ चम्मच
नमक- स्वादानुसार
पानी- 1 कप
पुदीना की पत्ती
बर्फ
कैसे बनाएं
-
सबसे पहले कच्चे आम, पके आम, भुना जीरा, काली मिर्च पाउडर, काला नमक सभी चीजों को एक साथ मिक्सर ग्राइंडर में पीस लें।
- सभी को पीसने कर थोड़ा गाढ़ा पेस्ट बन जाएगा।
- अब इस पेस्ट को ग्लास में डाले और इसमें बर्फ और पानी मिलाएं
- आपका इस्टेंट आम पन्ना तैयार है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36ukB7D
लॉकडाउन में घर पर ही पाएं पार्लर जैसा ग्लो, हाथ-पैरों का कालापन दूर करने के लिए ट्राई करें ये 4 शुगर स्क्रब
लॉकडाउन के दौरान आप पार्लर नहीं जा पा रही हैं। ऐसे में शुगर में कुछ चीजें मिलाकर घर पर रहकर ही हाथ-पैरों का कालापन दूर कर सकती हैं।
शुगर लेमन स्क्रब
इसे बनाने के लिए आपको 2 चम्मच शकर और 4 नींबू के रस की जरूरत है। इसे मिलाकर हाथ-पैरों पर धीरे-धीरे उंगलियों से मसाज करें। शुगर के दानों को हल्के हाथों से तब तक रगड़ें, जब तक कि वे मसाज करते हुए ठीक से घुल न जाएं।
पिपरमिंट शुगर स्क्रब
यह स्क्रब ड्राई स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। 1-2 चम्मच शकर, 3 बड़े चम्मच नारियल, 2 बूंद पिपरमिंट ऑइल और आधा चम्मच विटामिन ई ऑइल लेकर सभी चीजों को मिला लें और स्क्रब करें। इससे हाथ-पैरों पर निखार आता है।
ऑलिव ऑइल स्क्रब
एक चम्मच बादाम का तेल लें और इसे शकर के साथ मिलाएं। इस पेस्ट से अपने हाथ-पैरों पर स्क्रब करें। इससे हाथ-पैरों की त्वचा मुलायम होती है। आप इसका इस्तेमाल कोहनी और घुटनों की डार्क स्किन को साफ करने के लिए भी कर सकती हैं।
ग्रीन टी स्क्रब
इसे बनाने के लिए आधा चम्मच नमक, आधा चम्मच शकर, जैतून या नारियल का तेल और टी बैग से निकली ग्रीन टी की पत्तियां लेकर आपस में मिलाएं और एक पेस्ट बना लें। अब इसे हाथ-पैरों पर लगाकर हल्के हाथों से रब करें। फिर पानी से धो लें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36tGkwe
Astec Life hits 52-wk high as ICRA reaffirms ratings, zooms 84% in 1 month
from Markets https://ift.tt/36u75k8
Cement shares rally on gradual pick-up in demand; Birla Corp surges 11%
from Markets https://ift.tt/3ew0uJ5
Monday, 25 May 2020
Negative price trading on MCX: Brokers approach Sebi with alternatives
from Markets https://ift.tt/2TDV0nA
Metal stocks shine amid strong global cues; JSPL, JSW Steel jump up to 10%
from Markets https://ift.tt/2TBMqW4
GMM Pfaudler dips 14% on profit booking post March quarter results
from Markets https://ift.tt/2zwomx1
Oil climbs as suppliers stick to output cuts, coronavirus lockdowns ease
from Markets https://ift.tt/2ZCvum8
HDFC advances over 3% as Q4 earnings beat Street expectations
from Markets https://ift.tt/3enBROj
ITC shares surge 5% as Co to acquire spice major Sunrise Foods for Rs 2K cr
from Markets https://ift.tt/36ClriI
Bayer CropScience surges 10% on strong Q4 results; stock nears record high
from Markets https://ift.tt/3c4OI6F
Bharti Airtel slips 5% after promoters sell 2.75% stake via block deals
from Markets https://ift.tt/3c4mxou
Avenue Supermarts declines 5% as Q4 EBITDA margin contracts 68 bps YoY
from Markets https://ift.tt/2ztbZBS
Stocks to watch: Avenue Supermarts, Bharti Airtel, IDFC First Bk, HDFC, ITC
from Markets https://ift.tt/2zuQ39B
Nifty's major support at 9,000 for weekly expiry: Gaurav Garg of CapitalVia
from Markets https://ift.tt/3d3Nl9x
Market Ahead, May 26: Top factors that could guide markets this week
from Markets https://ift.tt/2ZzME3Q
Banking counters holding back Nifty's climb: Sameet Chavan of Angel Broking
from Markets https://ift.tt/3gj8Pl3
MARKET LIVE: Indices set to open higher; watch out for HDFC, Bharti Airtel
from Markets https://ift.tt/2ZDzqmO
Sebi okays use of shares in depository account as margin until Aug 31
from Markets https://ift.tt/2ZzCGzy
Domestic mutual funds increase ownership of Nifty companies in Q4
from Markets https://ift.tt/3glzEFe
Wealth managers advise clients to invest in US-oriented offshore products
from Markets https://ift.tt/36xQYlF
Experts urge govt to lock in crude oil purchases as prices start rising
from Markets https://ift.tt/2TBhRQx
Boost for zero-emission sources as global capital backs Indian solar power
from Markets https://ift.tt/2XnWHX8
Govt ask RBI to remove sugar from negative list as virus hits consumption
from Markets https://ift.tt/36qkdqG
सूजी और मूंग के हलवे से हो गए है बोर तो आज ही घर पर बनाएं तरबूज का हलवा, शेफ कुनाल कपूर बता रहे हैं इसे बनाने की विधि
अक्सर तरबूज खाने के बाद हम उसके छिलके फेंक देते है। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इन छिलकों से एक स्वादिष्ट डेसर्ट बना सकते हैं। लॉकडाउन रेसिपी में आज जानिए कैसे घर पर आसानी से बनाया जा सकता है तरबूज के छिलकों का हलवा। सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगेगा, लेकिन एक इसे बनाने के बाद आप भी इसकी तारीफ किए बिना रह नहीं पाएंगे। शेफ कुनाल कपूर बता रहे हैं इसे घर पर आसानी से कैसे तैयार किया जा सकता है।
क्या चाहिए
-
तरबूज के छिलके - 3
- घी – 2 से 3 चम्मच
- सूजी- 1 चम्मच
- बेसन- 1 चम्मच
- शक्कर- ½ चम्मच
- इलाचयी पाउडर- ½चम्मच
- दूध- 1 कप
- मेवे
कैसे बनाएं
-
सबसे पहले तरबूज की बाहरी मोटी हरी परत को छीलें। इसके बाद फिर से हरे रंग की परत के नीचे एक और परत छीलें।
- इस अब छिलके को काट लें और इसे ग्राइंडर में डालकर बिना पानी का उपयोग किए पेस्ट बना लें।
- अब एक पैन गरम करें और उसमें घी डालें। फिर सूजी, बेसन डालें और धीमी आंच पर उन्हें भूरा होने तक पकाएं।
- तरबूज के छिलके की प्यूरी डालें और 15-20 मिनट तक इसे गाढ़ा होने तक पकाएं।
- अब इसमें शक्कर डालें और लगभग 10 मिनट के लिए फिर से पकाएं और इलायची पाउडर, जायफल पाउडर और दूध डाले।
- गर्मागरम तरबूज का हलवा तैयार है। बादाम और पिस्ता के साथ गार्निश करें और गर्म परोसें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZB64Wm
लॉकडाउन को बनाएं क्रिएटिविटी दिखाने का सही वक्त, पुराने तौलिए से बनाएं ये नई चीजें
तालाबंदी में ऐसे कई लोग हैं जो अपना समय घर में रखी पुरानी चीजों का क्रिएटिव तरीके से इस्तेमाल कर फिर से काम में लाना सीख रहे हैं। आपके पास कोई पुराना तौलिया है तो उसे आकर्षक बैग जैसी चीजें बनाने में यूज करें।
1. रग्स
बाथरूम से बाहर पानी आने से रोकने के लिए इस तरह के रग्स भी तैयार कर सकती हैं। इसके लिए एक रैक्टेंगुलर ग्रिड मैटिंग की जरूरत होगी। अब तौलिए के छोटे-छोटे स्ट्राइप्स इस तरह से काटें कि उनकी ग्रिड में गांठ बांधी जा सके। इस तरह से एक-एक करके सभी टुकड़ों की गांठ बांध लें। खूबसूरत रग्स तैयार है।
2. स्लिपर्स
तौलिए से बाथरूम स्लिपर्स तैयार कर सकती हैं। इन्हें पहनने पर आपके पैर बहुत जल्दी सूख जाएंगे। इसके लिए एक मोटी प्लास्टिक शीट पर स्लिपर के आकार का कपड़ा काट लें। उसके ऊपर का हिस्सा जोड़ने के लिए भी अलग से काट लें। अब इन हिस्सों को आपस में सुई-धागे की मदद से जोड़ लें। स्लिपर्स तैयार है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZGo8xY
Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900
The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM
-
उषाशी का संबंध एक ऐसे परिवार से हैं जहां अधिकांश लोग शिक्षक हैं। उन्होंने बचपन से अपने घर में पढ़ाई-लिखाई का माहौल देखा। वे 1986 में शादी के...
-
साउथ इंडिया में थेनी के पास वेंकटचलपुरम में राधिका का जन्म हुआ। वे शादी के बाद दिल्ली आ गईं। एक शौक के तौर पर राधिका ने ट्रैवल फोटोग्राफी क...