Saturday, 30 May 2020

Silver surges 3% to trade at Rs 50,000 a kg, its highest in over six years

Investors booked white precious metal as an alternative to gold amid expectation of an spurt in demand with gradual opening up of economy from an eight-week nationwide lockdown

from Markets https://ift.tt/2TQcvkj

अगर होटल की कुरकुरी भिंडी कर रहे है मिस, तो आज ही घर पर ट्राई करें यह डिश, शेफ कुनाल कपूर बता रहे हैं इसे बनाने की विधि

लॉकडाउन के इस दौर अधिकतर होटल- रेस्टोरेंट बंद होने है। ऐसे जिन लोगो को कुरकुरी भिंडी का स्वाद याद आ रहा है, उनके लिए आज लॉकडाउन रेसिपी में हम लाएं है,कुरकुरी भिंडी की रेसिपी। इस डिश की खास बात यह है कि मसाले और बेसन में मैरिनेट करके तली हुई भिंडी उन्हें भी पसन्द आती है, जो भिंडी खाना पसंद नहीं करते। शेफ कुनाल कपूर बता रहे हैं इसे घर पर आसानी से कैसे तैयार किया जा सकता है।

क्या चाहिए

  • छोटी भिंडी- ½ किलो
  • बेसन- 3 चम्मच
  • कॉर्नफ्लोर-1 चम्मच
  • चावल का आटा- 2 चम्मच
  • हल्दी पाउडर- 1 चम्मच
  • धनिया पाउडर- 1 चम्मच
  • अमचूर पाउडर- 2 चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर 1½ चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • तेल तलने के लिए

कैसे बनाएं

  • सबसे पहले भिंडी को अच्छे से धुलकर सुखा लें। फिर लंबाई में बड़े आकार में बीच से चीरा देते हुए काटकरबीजनिकाल लें।
  • अब एक बर्तन में भिंडी को रख कर ऊपर से सारे मसालों को डालकर अच्छे से मिला लें।
  • अब एक कड़ाही में तेल गरम करते हैं। तेज आंच पर लिपटी भिंडियों को फ्राई करें।
  • सुनहरे रंग की भिंडी हो जाने पर बची हुई भिंडी को भी तल लें।
  • अब प्लेट में सर्व करके पराठे या रोटी के साथ कुरकुरी भिंडी का आनंद लें।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
how to make kurkuri bhindi, Chef Kunal Kapoor lockdown recipe


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XeMw8k

शादी में दुल्हन ने पहना एम्ब्रॉइडरी वर्क वाला स्पेशल मास्क, 20 घंटे में 13 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

दुनिया भर में फैल चुके कोरोनावायरस की वजह से कई शादियां रुक गई है। लेकिन इस दिनों इंटरनेट पर असम में हुई एक शादी की तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हो रही हैं। यहां शादी करने के लिए दुल्हन ने कोरोना से बचाव के लिए एक कलात्मक तरीका ढूंढा, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। मार्केट में वैसे तो कई तरह के मास्क मिल रहे हैं, लेकिन ये दिखने में बहुत साधारण से होते हैं। ऐसे में शादी जैसे खास मौके के लिए स्पेशल मास्क भी बनने लगे हैं।

साभार-फेसबुक

दुल्हन ने पहना एम्ब्रॉइडरी वर्क वाला मास्क

हाल ही में असम में हुई शादी में दूल्हा-दुल्हन ने शादी के लिए खासतौर पर डिजाइन किए गए मास्क को पहना। हालांकि, दूल्हे का मास्क सिंपल था और दुल्हन के मास्क में खूबसूरत एम्ब्रॉइडरी वर्क था। इसे बनाने वाली डिजाइनर नंदिनी बोरकाकटी का कहना है कि इससे हम लोगों को संदेश देना चाहते थे कि सर्जिकल मास्क मेडिकल स्टाफ के लिए और आम लोगों को कपड़े से बने मास्क पहनना चाहिए। दुल्हन के मास्क पहने टिकटाॅक वीडियो को गुवाहाटी के मेकअप आर्टिस्ट हिमाद्री गोगोई के पोस्ट करने के 20 घंटे में ही 13 लाख से ज्यादा बार देखा गया।

साभार-सोशल मीडिया


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Assamese bride wears silk handloom mask for wedding, video goes viral on internet


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2M9sK86

कृत्रिम हाथों से वायलिन बजाती नजर आईं पैरालंपिक स्विमर मनामी इटो, इंटरनेट पर वायरल वीडियो पसंद कर रहे नेटिजन्स

इंटरनेट पर अक्सर ऐसी कई वीडियोज हमारी आंखों के सामने से गुजरती है, जो चीजों को देखने के हमारे नजरिए को ही बदल देती है। ऐसा ही एक वायलिन वादन का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। जिसे देख आप भी यह मान लेंगे कि अगर चाहो तो कुछ भी असंभव नहीं होता।

आईएएस अधिकारी ने शेयर किया वीडियो

आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- अदम्य मानवीय भावना, जब आप एक बार निर्णय कर लेते हैं और उसके प्रति काम करने लगते हैं, तो कुछ भी असंभव नहीं है। दरअसल, यह वीडियो पैरालंपिक मनामी इटो उर्फ मिरेकल वायलिनिस्ट का है। 1 मिनट के इस वीडियो को मनामी अपने दोनों कंधों को घुमाते हुए शुरु करती है, जिसके बाद वह अपने एक कंधे पर वायलिन रखती है और फिर अपने कृत्रिम बांह से बंधे वायलिन बो की से मदद से उसे बजाने लगती है।

जापान की कृत्रिम बांह वाली पहली नर्स

हालांकि मनामी की उपलब्धियों की सूची यहां समाप्त नहीं होती। एक दुर्घटना में अपनी बांह खोने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी। हादसे का शिकार हुई मनामी उन दिनों नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी, लेकिन एक्सीडेंट होने के बाद भी उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और एक नर्स बनी। वह जापान की कृत्रिम बांह वाली पहली नर्स होने के साथ ही एक जानी-मानी पैरालंपिक स्विमर भी है। 2008 बीजिंग पैरालंपिक में उन्होंने 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में चौथा स्थान हासिल किया था। जबकि 2012 में आयोजित लंदन पैरालंपिक में वह 8 स्थान पर रही। ट्विटर पर मनामी का वीडियो शेयर होते ही तेजी से वायरल हो गया है। नेटिजन्स भी इस वीडियो की काफी सराहना करते हुए सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Meet Paralympian swimmer and nurse Manami Ito who is winning the Internet with her violin skills


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dj1LTk

Friday, 29 May 2020

Gold price today: Rs 46,929 per 10 gm; silver at Rs 48,435 per kg

The gold price today for 24-carat gold in New Delhi is Rs 47,300 per 10 gram. Gold rate in Chennai is Rs 48,790

from Markets https://ift.tt/2TRmsy9

Big-time success: Market experts hail rights entitlement platform

Reliance Industries' mega rights issue was the first time the platform was tested

from Markets https://ift.tt/3c9uysg

फुटबॉल फील्ड के बाद अब सड़कों पर देशसेवा कर रहीं खिलाड़ी इंदुमती कीर्तिरेसन, पुलिस की वर्दी पहन लोगों को दो रहीं समझाइश

कोरोना महामारी के दौर में एक ओर जहां लोग घरों में रहकर खुद को संक्रमण से बचा रहे हैं, वहीं कई कोरोनावॉरियर्स ऐसे भी हैं, जो सड़कों पर देश सेवा के लिए तैनात है। इस दौरान नेता, अभिनेता और खिलाड़ी सभी अपने-अपने घरों में बंद है, लेकिन मिडफील्डर इंदुमती कीर्तिरेसन इन दिनों पुलिस की वर्दी पहने चेन्नई में लोगों को सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने की समझाइश दे रही हैं। तमिलनाडु पुलिस की खाकी वर्दी में ड्यूटी कर रही इंदुमती को चेन्नई के अन्ना नगर में लोग मुश्किल से ही पहचान पाते होंगे। दरअसल, महामारी के दौरान ड्यूटी करते हुए उन्होंने सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा है। खतरनाक वायरस से बचाव के लिए वह चेहरे पर सर्जिकल मास्क और हाथों में दस्ताने पहने नजर आती हैं।

सुबह सात बजे कर शुरू होती है ड्यूटी

इस बारे में इंदुमती बताती हैं कि इस समय पूरा देश एक कठिन दौर से गुजर रहा है। ऐसे में सावधानी रखना सभी के लिए आवश्यक है। 25 वर्षीय खिलाड़ी कहती है कि हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि हर कोई दिशानिर्देशों का पालन करें और बिना किसी जरूरत के घर से बाहर ना निकले। शीर्ष स्तर की फुटबॉलर इंदुमती के लिए अनुशासन और संयमित जीवन जीना कोई नई बात नहीं है। मौजूदा हालात के चलते उन्हें रोज सुबह 7:00 बजे ड्यूटी के लिए रिपोर्ट करना होता है। जिसके बाद रोजाना करीब आधी रात तक सड़कों पर पेट्रोलिंग करनी रहती है। वह बताती है कि यह मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण समय है। ऐसे समय में सभी परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं, लेकिन मुझे इसके लिए ज्यादा मौका नहीं मिल रहा।

पुलिस की वर्दी पर गर्व होता है

वह बताती हैं कि यहराष्ट्र के लिए उनके कर्तव्य पालन का समय है। कोरोना महामारी के दौरान उन्हें देश के लिए हर दिन तैयार रहना होगा। पिछले साल सेतुएफसी टीम के साथ घरेलू खिताब जीतने वाली इंदुमती ने कहती हैं कि संकट काल के दौरान पुलिस की वर्दी में देश की सेवा करते हुए मुझे गर्व महसूस होता है। मैं तब तक देश की सेवा करती रहूंगी, जब तक देश को मेरी सेवा की जरूरत होगी।इंदुमती के इस जज्बे को देख खुद केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिरीजू ने ट्विटर पर उनकी कुछ तस्वीरें ट्वीट करते हुएसराहनाकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Meet Indumathi Kathiresan, a indian footballer who is doing police job during lockdown in chennai to serve the nation


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2B6uZXk

शरीर को तरोताजा और हाइड्रेटेड रखने के लिए खाएं पानी वाले फल, मिलेगी गर्मी से राहत

गर्मियों के दौरान तरबूज, खरबूज आदि में 80-90 प्रतिशत पानी होता है। इसे खाने से आपको ना केवल हाइड्रेटेड रहने में मदद मिलती है, बल्कि ये शरीर को ठंडा और तरोताजा रखने में भी काफी हद तक मददगार होते हैं।

खरबूज

खरबूज में विटामिन ए और विटामिन सी होता है। इसे खाने से आंखों की रोशनी बरकरार रहती है। इसमें फाइबर की अधिकता होती है। इसे खाने से डाइजेशन संबंधी समस्याओं से बचाव होता है। यह शरीर के जोड़ों और हडि्डयों में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करता है और आर्थराइटिस जैसी गंभीर समस्या से बचाने में आपकी मदद कर सकता है।

पानी की मात्रा: 100 ग्राम खरबूज में 90.15 ग्राम

खाएं ये चीजें: फ्रूट सलाद, शेक, काटकर खाएं।

अंगूर

अंगूर में विटामिन सी होता है जो इम्यूनिटी बढ़ाने में सहायक है। एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होने के कारण यह किडनी प्रॉब्लम से बचाने में मदद करता है। इसे खाने से शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ती है। यह ह्रदय रोगों और स्ट्रोक के खतरे को कम करने में भी इफेक्टिव है।

पानी की मात्रा: 100 ग्राम अंगूर में 84.29 ग्राम

खाएं ये चीजें: अंगूर की चटनी, जूस, रायता कस्टर्ड में इसे मिलाकर खाएं।

तरबूज

यह फल पानी और इलेक्ट्रोलाइट से भरपूर होता है जो डाइजेशन और किडनी के लिए भी फायदेमंद है। इस मौसम में इसे खाने से शरीर में पानी की कमी पूरी होती है। इसमें मौजूद लाइकोपिन सूर्य की किरणों से त्वचा की रक्षा करता है। यह इम्यूनिटी बढ़ाने और शरीर के टॉक्सिंस दूर करने में बहुत प्रभावी है।

पानी की मात्रा: 100 ग्राम तरबूज में 91.45 ग्राम

खाएं ये चीजें: तरबूज जूस, सलाद, ऐसे ही खाएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Eat watery fruits to keep the body fresh and hydrated, it will help in relieving from heat


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Aj476g

एक सिल्क की साड़ी से डिजाइन करें ये 4 चीजें, स्टिचिंग में खुद को बनाएं परफेक्ट

जब सिल्क की साड़ी पुरानी हो जाती है, तब भी यह बड़े काम की होती है। आप इसे डिजाइनर अंदाज देकर दोबारा अपनी वॉर्डरोब की शोभा बढ़ा सकती हैं। आपको स्टिचिंग आती है और वॉर्डरोब में कुछ पुरानी सिल्क की साड़ियां हैं तो जुट जाइए उन्हें नया रूप देने में।

1. दुपट्टा

एक साड़ी लगभग 6 यार्ड की होती है। आप 2 मीटर के 3 दुपट्टे इससे तैयार कर सकती हैं। इन दुपट्टों में आप साड़ी के बॉर्डर और पल्लू को पैचवर्क की तरह उपयोग करें। इसके किनारों को सिल लें। आपका दुपट्टा तैयार है।

2. कुर्ता

इसे बनाने के लिए 2 मीटर सिल्क की साड़ी का टुकड़ा लें। अपनी हाइट, चेस्ट, आस्तीन, कंधे, गले, कमर, हिप्स का साइज लें। अब 1 इंच एक्स्ट्रा कपड़ा छोड़ते हुए साड़ी के टुकड़े पर ड्राफ्टिंग कर लें। ड्राफ्टिंग को काटें। सिलाई के लिए कुर्ते को पहले उल्टी तरफ से सिलें। आपको कुर्ते के किनारे कितने खुले रखने हैं उस हिसाब से उन्हें छोड़ें और किनारों पर सिलाई लगाएं। सिलाई पूरी होने के बाद कुर्ते को सीधा करके ट्राय करें।

4. क्रॉप टॉप

लगभग 2 मीटर कपड़ा लें। चेस्ट, आस्तीन और कंधे का नाप लें। कपड़े पर साइज के अनुसार ड्राफ्ट करें और इसकी कटिंग करें। कटिंग के दौरान 1 इंच एक्स्ट्रा कपड़ा छोड़ना न भूलें। गले का नाप लेकर कटिंग करें। इसी तरह क्रॉप टॉप के बैक पोर्शन की भी नाप अनुसार कटिंग कर लें। बैक साइड के भाग को बीच से 2 भागों में काट लें ताकि जिप या फिर बटन लगा सकें। अब साइज के अनुसार आस्तीन को काटें। सिलाई करें और आखिर में क्रॉप टॉप के बैक में हुक्स लगाएं।

3. बैंगल्स

सबसे पहले साड़ी से बॉर्डर को अलग करें। बॉर्डर को पतली पट्टियों में काट लें। एक कांच का ब्रॉड बैंगल लें। पूरे बैंगल में ग्लू लगाएं। आपको साड़ी के बॉर्डर से बनी पट्टी को लपेटते हुए लू को चूड़ी में लपेटना है। जब पूरा बैंगल कवर हो जाए तो पट्टी को काटकर पीछे की ओर चिपका दें। आप मोती या स्टोंस चिपकाकर भी इसकी खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Design these 4 things with a old silk sari, make yourself perfect in stitching


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XCh4js

Market Wrap, May 29: Here's all that happened in the markets today

The benchmark S&P BSE Sensex recovered a good 600 points from day's low to settle at 32,424.10, up 223.15 points

from Markets https://ift.tt/2XJsf9U

Here's the list of outperforming stocks rising most since lockdown

Eight leading promoter-controlled business houses have emerged as the new Corona warriors for the stock market

from Markets https://ift.tt/3d9HTlD

Covid-19 impact: IndiGo, SpiceJet may clock combined Q4 loss of Rs 3,350 cr

According to Elara Capital, IndiGo and SpiceJet could report a cumulative net loss of Rs 3,350 crore in Q4FY20, as against a profit of Rs 570 crore in Q3FY20 and Rs 650 crore in Q4FY19.

from Markets https://ift.tt/2Xargke

Pharma shares in focus: Cipla, Aurobindo Pharma hit 52-week high

Dr Reddy's, Divis Labs, Biocon, JB Chemicals, Caplin Point Lab, Aarti Drugs, Indoco Remedies, RPG Lifesciences and Glenmark Pharma were up in the range of 3% to 5%.

from Markets https://ift.tt/2Xeczwk

Thursday, 28 May 2020

Auto index outperforms benchmark Sensex for second straight month

In the past two months, M&M has rallied 55%, while Hero MotoCorp soared 46% followed by Escorts (up 37%) and Bajaj Auto (up 32%)

from Markets https://ift.tt/3dcTUql

CEAT up 6% on 14% YoY growth in Q4 EBITDA, partial resumption of operations

The company has resumed operations at most of its factories with easing in lockdown restrictions, and is gradually witnessing pick up in demand as well, Kumar Subbiah, CFO of CEAT said

from Markets https://ift.tt/2XBrkIK

Rain Industries surges 17% on healthy operational performance in March qtr

The company's Ebitda margin expanded 780 basis points to 19.3 per cent from 11.5 per cent in the year-ago quarter.

from Markets https://ift.tt/2M7wOFE

Wipro gains 4% after company appoints Thierry Delaporte as new CEO and MD

Delaporte was most recently the chief operating officer of French consulting and technology firm Capgemini Group.

from Markets https://ift.tt/2XE5JQ2

TVS Motor shares dip over 3% as March quarter profit plunges 43%

The company said it had successfully transitioned to BS-VI

from Markets https://ift.tt/3dedbYE

Wipro shares gain 1% after Co appoints Thierry Delaporte as new CEO and MD

Delaporte was most recently the chief operating officer of French consulting and technology firm Capgemini Group.

from Markets https://ift.tt/3cbJdmH

Bharti Infratel hits over 3-month high; zooms 100% from March lows

The stock rallied 8% per cent to Rs 243 in the intra-day deals today, and was quoting at its highest level since February 14, 2020 on the BSE

from Markets https://ift.tt/2BdeKIc

Vodafone Idea up 15% on reports of Google eyeing 5% stake in the company

The stock has been more-than-doubled from Rs 3.04 on April 1, as compared to a 13.4 per cent rise in the S&P BSE Sensex during the same period.

from Markets https://ift.tt/2TOI6TE

Stocks to watch: RIL, Voda Idea, Wipro, Voltas, YES Bank, Cadila Healthcare

Here's a look at the top stocks that may remain in focus today

from Markets https://ift.tt/2M9dOH0

Oil rises about 2% as higher US refinery rates offsets surprise crude build

US crude inventories rose 7.9 million barrels last week, exceeding expectations, due to a big increase in imports from Saudi Arabia, the Energy Information Administration (EIA) says

from Markets https://ift.tt/3cdpKCa

Gold price today: Rs 46,995 per 10 gram; silver at Rs 47,905 per kg

Gold price today: The price of 22-carat gold is about Rs 45,600 in New Delhi per 10 gram while in Chennai, the price is at Rs 44,310

from Markets https://ift.tt/2M9s3LT

Outlook & trading strategies for Silver, crude oil by Tradebulls Securities

The outperformance in Silver is because it could benefit from optimism about increased industrial demand as economies reopen following the COVID-19 pandemic

from Markets https://ift.tt/3dczkql

Here's a derivative strategy on Tata Motors by HDFC Securities

Long build up was seen in the Tata Motor Futures' on Thursday where we have seen 67% (Prov) rise in the Open Interest with price moving up by 2.9%.

from Markets https://ift.tt/2XbSFSL

Market Ahead, May 29: All you need to know before the opening bell

Today, a total of 31 companies including Voltas, Jubilant Life Sciences, and Metropolis Healthcare, are scheduled to announce their March quarter results

from Markets https://ift.tt/36Dbp0y

Nifty view & stock calls by Nilesh Jain of Anand Rathi: Buy Titan, HCL Tech

If Nifty is unable to surpass its previous swing high of 9584.5, we can expect profit booking at higher levels

from Markets https://ift.tt/3gxH9c7

MARKET LIVE: Sensex, Nifty set to open lower; RIL, Voda Idea in focus

Catch all the live market updates here

from Markets https://ift.tt/2M7BJ9L

Covid-19 impact: Auto biggies face low-liquidity risk, says study

According to the brokerage, companies with debt/Ebitda of less than 0.7 are at low risk

from Markets https://ift.tt/3eswuxr

Sensex gains 595 points led by banking stocks, closes above 32,000

The rally has been underpinned by sharp gains in banking stocks. The Bank Nifty index has rallied 9.9 per cent in the past two sessions

from Markets https://ift.tt/3gwtrWO

CBDT sets a minimum fee for managers of India-based offshore funds

The Finance Act, 2015, had introduced Section 9A to encourage fund management activity from India and provide a safe harbour to onshore managements of offshore funds

from Markets https://ift.tt/2M8bzUh

महिला ने 2 महीने में बदला अपने बोरिंग घर का लुक, पड़ोसियों को खास पसंद नहीं आया जेन का रेनबो हाउस

दुनिया भर में जारी लॉक डाउन के बीच अपना समय बिताने के लिए लोग कई तरह की चीजें कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ कैलिफोर्निया की रहने वाली 70 साल की जेन गोट्टिलिएब ने किया, जो उनके पड़ोसियों को कुछ खास पसंद नहीं आया। दरअसल, जेन ने अपने बोरिंग से घर को एक रेनबो हाउस में तब्दील कर दिया है। 4 हजार पाउंड की कीमत से ट्रांसफार्म किए इस घर को उनके पड़ोसी कुछ खास पसंद नहीं कर रहे हैं। अपने घर को अंदर और बाहर से नौ कलर में रंगने वाली जेन ने इस काम को पूरा करने के लिए 2 महीने लिया।

लोगों ने नाम दिया इंद्रधनुषी घर

हालांकि इस रंग को बरकरार रखना भी काफी महंगा है, क्योंकि सूरज की तेज किरणों से इसे बचाने के लिए हर बार इस पर नया रंग चढ़ाना होगा। दुनिया भर में अपने काम के लिए मशहूर जानी-मानी कलाकार जेन बताती है कि उनका 4 कमरों वाला घर अक्सर मेहमानों को चौंकाते हुए मुस्कुराने पर मजबूर कर देता है। कई राहगीरों ने उनके घर को इंद्रधनुषी घर करार दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी स्वीकारा उनके पड़ोसियों को उनके घर का यह नया लुक पसंद नहीं आया, क्योंकि उनके मुताबिक यह वहां मौजूद बाकी के घरों से मेल नहीं खाता।

हर 2 साल में करवाना होगा पेंट

जेन बताती है कि कई लोग उनके घर को कलर हाउस, रेनबो हाउस और ईस्टर हाउस के नाम से भी बुलाते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें हर 2 साल में इसे दोबारा पेंट कराना होगा, वरना धूप की वजह से इसका रंग फीका हो जाएगा। जेन के पति 73 वर्षीय राइटर, डेविड बताते हैं कि जेन कुछ ना कुछ नया करती रहती हैं और इस बार उन्होंने घर में बदलाव कर इसे पहले से और ज्यादा कलरफुल बना दिया है। उन्होंने बताया कि यह घर 1977 में बनाया गया था, जो सांता बारबरा के लिए बहुत ही आधुनिक और असामान्य घर था। क्योंकि आमतौर पर यहां के आसपास के भूमध्यसागरीय घर हैं।

दुनियाभर में प्रदर्शित हो रहे जेन के प्रिंट

जेन ने कहा कि जब यह घर हमें मिला तो मैंने इसे बदलने का फैसला किया। इसके लिए रंग चुनने में ही मुझे 2 महीने लग गए। 35 साल पहले कला की दुनिया में अपना करियर शुरू करने वाली जेन ने शुरू में सिबक्रोम प्रिंट पर हाथ से पेंटिंग कर प्रसिद्धि पाई थी। जब वह जादुई और जीवंत छवियों को बनाने के लिए कंप्यूटराइज तकनीक का इस्तेमाल करने लगी तो वह फोटोशॉप अग्रणी बन गई। आज उनके उनके प्रिंट को दुनियाभर में प्रदर्शित किया जा रहा है, जिसे अंतरराष्ट्रीय ख्याति भी मिल रही है। लेकिन जेन के लिए आज तक की उनकी सबसे बड़ी कला का नमूमा उनका यह घर है।

अलग- अलग रंगों से सजाया घर

उन्होंने बताया कि घर के अंदर प्रमुख तौर पर बैंगनी और नीले रंग का इस्तेमाल किया गया है, जबकि बाहर तीन गुलाबी, दो पर्पल, एक ब्लू, एक येलो और तीन लाइन ग्रीन कलर का इस्तेमाल किया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने अपने फेवरेट लिविंग रूम को पर्पल कलर का रंगाया, क्योंकि वह देखने में किसी पूल या समुद्र के जैसा दिखाई पड़ता है। इसके अलावा उन्होंने घर को कलरफुल इटालियन फर्नीचर से भी सजाया है। जेन के लिए उनका यह काम थ्री- डी कला का एक नमूना है, जिसे देख उन्हें गर्व महसूस होता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Woman transform her boring mansion in 2 months, but jane gottieb neighbours didn't like her Rainbow House


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dczX2W

Banking stocks see strong gains, Nifty Bank rallies 11% in three days

The gains come after huge selling pressure and consequent under-performance of banking stocks since the start of March

from Markets https://ift.tt/2XCiqL3

लॉकडाउन ने सिखाई हम सबको 5 हेल्दी हैबिट्स, जो ताउम्र आएंगी सबके काम

लॉकडाउन को लंबा वक्त हो गया। कोरोना वायरस के इफेक्ट से बचने के लिए जो हेल्दी हैबिट्स हमने तालाबंदी के शुरुआती दिनों में अपनाईं थीं, वे अब आदत बन चुकी हैं। इनके जरिए आप कोविड-19 से ही नहीं, बल्कि कई बीमारियों से बचकर हमेशा सेहतमंद रह सकते हैं।

स्वस्थ खानपान

इस महामारी के दौरान लोगों ने स्वस्थ खानपान के महत्व को जाना। आमतौर पर सेहतभरा खानपान करने वालों में संक्रमण की दर नहीं के बराबर देखने को मिली। लॉकडाउन में स्वस्थ खानपान का महत्व लोगों को समझ में आया।

मेडिकल चेकअप जरूरी

कुछ महीनों पहले की ही बात की जाए तो आपकी यही सोच थी कि मेडिकल चेकअप की अभी क्या जरूरत है। ये तो कभी भी कराया जा सकता है। लेकिन कोराेना के बढ़ते असर ने हम सभी को यह सिखाया कि सेहत को लेकर थोड़ी सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। इसलिए हर उम्र के लोगों को समय-समय पर मेडिकल चेकअप जरूर कराते रहना चाहिए।

सीखा व्यायाम का महत्व

ऐसे कई लोग हैं जो तालाबंदी के पहले यह कहते नहीं थकते थे कि व्यायाम करने का समय ही कहां है। लेकिन घर में लंबे समय तक रहते हुए उन्हें व्यायाम का पूरा मौका भी मिला। इससे मिलने वाले फायदे का असर लाेगों को समझ में आया।

स्वच्छता का ध्यान

लॉकडाउन के पहले कई बार काम की जल्दबाजी में आप बिना हाथ धोए ही अपने काम में लग जाते थे। कई टीनएजर्स इस बात से भी इंकार नहीं कर सकते कि खाने से पहले भी कभी-कभी वे हाथ धोना भूल जाया करते थे। लेकिन कोरोना का असर होते ही बेसिक हाईजीन के महत्व को हमने जान लिया है।

सोच बनी सकारात्मक

तालाबंदी के दौरान घर में रहते हुए कई बार आपके मन में नकारात्मक विचार आए होंगे। लेकिन आपकी सकारात्मक सोच ही है जिसके चलते आपने अपने मन पर विजय प्राप्त की है। आपकी इसी सोच ने आपको शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ रहने में पूरी तरह मदद की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lockdown taught us 5 healthy habits, which will make everyone work for life


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eveDGq

Market Wrap, May 28: Here's all that happened in the markets today

BSE Sensex surged 595 points or 1.88 per cent to 32,200.59 levels, with L&T (up 6 per cent) being the top gainer and ITC (down around 1 per cent) the biggest loser

from Markets https://ift.tt/3cdkWwu

Q4FY20 GDP growth expectation: How bad will Covid-19 impact the economy?

The common thread that runs through these estimates is the fact that the economy is headed towards a recessionary phase

from Markets https://ift.tt/3ep3RkO

Tube Investments hits 10% upper circuit on strong Q4 nos, fund raising plan

The Board approved to raise fresh long-term borrowing to meet the company's financial needs during financial year 2020-21, for a sum not exceeding in the aggregate Rs 200 crore

from Markets https://ift.tt/3ddt4hO

Significant audience for retail jewellers to capture in India: WGC

WGC said India's cultural identity is greatly intertwined with gold which is widely referenced in ancient scripts

from Markets https://ift.tt/3dmBbZP

Patanjali's Rs 250 crore NCD subscribed within three minutes of opening

The fund-raising will be used to meet the Haridwar-based company's working capital requirements and strengthen the supply chain network

from Markets https://ift.tt/3gz2Rg2

Attractive valuations, short covering: Why Nifty Bank gained 12% in 2 days

On the technical charts, Bank Nifty has made a 'Double Bottom' pattern at around 17,000 levels on May 22, which indicated that a rally was bound to happen, says Nandish Shah of HDFC Securities

from Markets https://ift.tt/2XC9jKn

Dabur India recovers 4% from day's low, trades 2% up despite weak Q4 nos

As the lockdown restrictions eased gradually, Dabur has been at the forefront of delivering authentic Ayurvedic solutions to meet the emerging Health Care needs of consumers in the post-COVID market.

from Markets https://ift.tt/3eqFovl

Wednesday, 27 May 2020

Esab India in focus, surges 10% on interim dividend of Rs 70 per share

The company said in the near term, the demand for the Company's product will be impacted which will have some impact on the results of the Company in the short-term.

from Markets https://ift.tt/3cb4U6v

Eicher Motors hits 2-month high, rallies 12% in 3 days on stock split plan

The company announced stock split plan to make the stock more affordable for the small retail investors and increase liquidity.

from Markets https://ift.tt/2X6wZHO

Sun Pharma trades flat post-March quarter nos; here's what brokerages say

Net profit, too, saw a 37 per cent YoY fall to Rs 399.8 crore, against estimates of Rs 950-1,000 crore.

from Markets https://ift.tt/36BN1ML

UFlex partners with IIT Delhi to develop PPE Coverall; stock surges 17%

UFlex is participating in the tender of various government requirements to supply the PPE Coveralls

from Markets https://ift.tt/2ZJ31uZ

Stocks to watch: Sun Pharma, TVS Motor, SBI, Lupin, USL, Adani Power, Ceat

Here's a look at the top stocks that may remain in focus today

from Markets https://ift.tt/2M6rYJ6

Oil slides as US crude, gasoline, oil inventories rise more than expected

The decline extended losses from Wednesday on uncertainty about Russia's commitment to deep oil production cuts in the lead-up to a June 9 meeting of OPEC+

from Markets https://ift.tt/2X6mqoa

Here's why Gaurav Garg of CapitalVia is bullish on the HDFC twins

Technical Calls by Gaurav Garg, Head of Research at CapitalVia Global Research Limited- Investment Advisor

from Markets https://ift.tt/2X6B7aA

Market Ahead, May 28: Top factors that could guide markets today

A total of 24 companies, including TVS Motor, Lupin, and Federal Bank, are scheduled to announce their March quarter results today

from Markets https://ift.tt/3daZ9XN

Gold price today: Rs 46,290 per 10 gm; silver at Rs 47,000 per kg

The gold price today for 24-carat gold in New Delhi is Rs 47,810 per 10 gram

from Markets https://ift.tt/36D2koC

MARKET LIVE: Sensex, Nifty likely to open higher ahead of F&O expiry

Catch all the live market updates here

from Markets https://ift.tt/36C7Jfy

Dabur posts weak show in March quarter; investors eye rural success

What could have also helped is the potential gains investors are expecting from Dabur's focus on rural business

from Markets https://ift.tt/2yCVymh

Exchanges report 38% decline in daily average commodity volumes in May

Lockdown, negative price fiasco at MCX among slew factors cited as reasons for decline

from Markets https://ift.tt/2yDs5bV

Banks would need additional capital buffer of $20 bn, says Credit Suisse

Slippage of 20% on loans under moratorium to weigh on capital ratios

from Markets https://ift.tt/3epTzAO

Blue Dart: Muted volumes, revenues amid high costs to weigh on margins

Given the sharply lower operating performance, the company reported a loss (after adjustments) of Rs 8 crore as compared to analyst estimates which had pegged the profit number at Rs 30 crore

from Markets https://ift.tt/2Bahg21

Market Wrap, May 27: Here's all that happened in the markets today

BSE Sensex jumped 996 points to 31,605, and the Nifty50 index reclaimed the 9,300 zones, settling 286 points higher at 9,315

from Markets https://ift.tt/3eifU3g

Rally in financials, F&O expiry: Here's why Sensex rallied 996 points today

NSE's Nifty50 index ended at 9,315, up 286 points or 3 per cent.

from Markets https://ift.tt/2TFVrNR

Sovereign gold bond sale in May at Rs 1,168 cr, highest since launch

Record sale by value attributable to the high price of the metal in Indian markets.

from Markets https://ift.tt/3ej3ojW

Gold prices hit two-week low on optimism around reopening of economies

Spot gold dipped 0.3 per cent to $1,705.94 per ounce by 0502 GMT, after hitting its lowest level since May 13

from Markets https://ift.tt/3d54Zd2

Agrochemical stocks rally; Bayer Crop hits new high, Dhanuka Agri soars 17%

UPL, Rallis India and Sumitomo Chemical India were up 5 per cent each on the BSE.

from Markets https://ift.tt/2AfmWHb

Better Malaysia's relationship with India may boost crude palm oil prices

The newly appointed MPOB Chairman Ahmad Jazlan Yaakub said in a statement the rally will come as a relief to industry participants

from Markets https://ift.tt/3d60lf3

Axis Bank soars 15% on report PE firm Carlyle could pick 8% stake

The private equity firm Carlyle may infuse $1 billion to own up to 8 per cent of Axis Bank, report suggest.

from Markets https://ift.tt/2X6qfd1

This Pidilite Industries-promoted stock has rallied over 100% in one month

Vinyl Chemicals surged 10 per cent today to hit a 52-week high of Rs 109. The stock has rallied 111 per cent in the past one month from level of Rs 51.66 on the BSE

from Markets https://ift.tt/3emVZAb

Tuesday, 26 May 2020

Torrent Pharma slips 6% on profit-booking; outlook remains a concern

Unlike peers, Torrent Pharma guided for a relatively moderate outlook across geographies, note analysts at Emkay Global Financial Services.

from Markets https://ift.tt/3d5qJWp

Bajaj Finance, Bajaj Finserv hit over 2-year lows, recover later

Thus far in CY 2020, Bajaj Finance and Bajaj Finserv have dipped 58 per cent, as compared to 26 per cent decline in the S&P BSE Sensex

from Markets https://ift.tt/2zyyR31

Birla Tyres, Alok Ind: 41 penny stocks zoom over 100% from March lows

Among the noticeable names, Alok Industries, Birla Tyres, Opto Circuits, Andhra Cements, and Morepen Laboratories are some of the 41 counters that have rallied over 100% in the past two months

from Markets https://ift.tt/2AbCPPb

Titan dips 2% as Co gives biz update, defers launch of jewellery collection

Titan expects cash outflow to be recovered when sale of jewellery restarts

from Markets https://ift.tt/2XzdPta

Deepak Nitrite rises over 5% on strong March quarter nos, pares gains later

The company's revenue from operations (sales), on a consolidated basis, rose 4.69 per cent to Rs 1,055.54 crore for the quarter under review

from Markets https://ift.tt/3eqy4A7

Coromandel Int'l rallies 8%, hits 52-week high on strong Q4 results

Q4FY20 Ebitda surged 51 per cent to Rs 391 crore, while margins expanded 380 basis points to 13.6 per cent from 9.8 per cent in Q4FY19

from Markets https://ift.tt/2XvttWt

Stocks to watch: Deepak Nitrite, RIL, Sun Pharma, Titan, Tata Motors, Dabur

Here's a look at the stocks that may remain in focus today -

from Markets https://ift.tt/2LYj9Rt

Gold price today: Rs 46,799 per 10 gm; silver at Rs 48,000 per kg

The gold jewellery prices vary across India - the second largest consumer of the metal - due to excise duty, state taxes and making charges

from Markets https://ift.tt/2M3M4Ud

Market Ahead, May 27: All you need to know before the opening bell

Today, a total of 21 companies, including Dabur India, Sun Pharma, and United Spirits are scheduled to announce their results.

from Markets https://ift.tt/3egKNVM

Nifty view and stock picks by HDFC Securities: Buy JK Cement, Dixon Tech

The stock of JK Cement has given bullish "Flag" pattern breakout on the daily charts

from Markets https://ift.tt/3c65531

MARKET LIVE: SGX Nifty indicates a mildly positive opening for indices

Catch all the live market updates here

from Markets https://ift.tt/2B6o3cX

Pharma, chemical stocks lead under lockdown, Aurobindo is top performer

Within BSE-500, 79% stocks gave positive returns in two months of lockdown

from Markets https://ift.tt/3ecSgoW

Importers cite masoor and tur shortage, want duty on inward shipments eased

While processing units continued to operate at less than 30-40% capacity, transportation of pulses was impacted, spiking retail prices even as wholesale prices remained subdued

from Markets https://ift.tt/2yDcYiG

IIT Madras develops light-weight alloy to replace steel, aluminium in cars

There has been a lot of focus on lowering carbon footprint of vehicles by using light-weight material in their bodies, as lighter vehicles consumer less fuel

from Markets https://ift.tt/2A9q0Vo

UPL, Coromandel Intl, Rallis India: Fresh overhang for agrochem majors

Analysts say, chemicals being considered for ban form significant part of the portfolio, both exports and domestic sales, of many players

from Markets https://ift.tt/3enitRw

Market Wrap, May 26: Here's all that happened in the markets today

Sensex slipped 477 points from day's high to settle at 30,609.30, down 63 points

from Markets https://ift.tt/2X3xi61

गर्मी के मौसम में मिस कर रहे है कोल्ड ड्रिंक्स तो आज ही घर पर बनाएं इंस्टेंट आम पन्ना, शेफ कुनाल कपूर बता रहे हैं इसे बनाने की विधि

लॉकडाउन के इस दौर अधिकतर दुकाने बंद होने की वजह से गर्मी के इस मौसम में हम सभी कोल्ड ड्रिंक्स और कुछ चिल्ड ड्रिंक्स को मिस कर रहे होंगे। ऐसे में आज लॉकडाउन रेसिपी में हम लाएं है, इंस्टेंट आम पन्ना जिसे आप बिना आम उबाले कुछ ही मिनटों में तैयार कर सकते हैं। शेफ कुनाल कपूर बता रहे हैं इसे घर पर आसानी से कैसे तैयार किया जा सकता है।

क्या चाहिए

कच्चे आम (कटे हुए) - ½ कप

पके आम (कटे हुए)- 1 कप

भुना हुआ जीरा- 2 चम्मच

काली मिर्च पाउडर- ½ चम्मच

काला नमक- ½ चम्मच

नमक- स्वादानुसार

पानी- 1 कप

पुदीना की पत्ती

बर्फ

कैसे बनाएं

  • सबसे पहले कच्चे आम, पके आम, भुना जीरा, काली मिर्च पाउडर, काला नमक सभी चीजों को एक साथ मिक्सर ग्राइंडर में पीस लें।

  • सभी को पीसने कर थोड़ा गाढ़ा पेस्ट बन जाएगा।
  • अब इस पेस्ट को ग्लास में डाले और इसमें बर्फ और पानी मिलाएं
  • आपका इस्टेंट आम पन्ना तैयार है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
how to make instant aam panna, Chef Kunal Kapoor lockdown recipe, instant aam panna recipe, aam panna recipe


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36ukB7D

लॉकडाउन में घर पर ही पाएं पार्लर जैसा ग्लो, हाथ-पैरों का कालापन दूर करने के लिए ट्राई करें ये 4 शुगर स्क्रब

लॉकडाउन के दौरान आप पार्लर नहीं जा पा रही हैं। ऐसे में शुगर में कुछ चीजें मिलाकर घर पर रहकर ही हाथ-पैरों का कालापन दूर कर सकती हैं।

शुगर लेमन स्क्रब

इसे बनाने के लिए आपको 2 चम्मच शकर और 4 नींबू के रस की जरूरत है। इसे मिलाकर हाथ-पैरों पर धीरे-धीरे उंगलियों से मसाज करें। शुगर के दानों को हल्के हाथों से तब तक रगड़ें, जब तक कि वे मसाज करते हुए ठीक से घुल न जाएं।

पिपरमिंट शुगर स्क्रब

यह स्क्रब ड्राई स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। 1-2 चम्मच शकर, 3 बड़े चम्मच नारियल, 2 बूंद पिपरमिंट ऑइल और आधा चम्मच विटामिन ई ऑइल लेकर सभी चीजों को मिला लें और स्क्रब करें। इससे हाथ-पैरों पर निखार आता है।

ऑलिव ऑइल स्क्रब

एक चम्मच बादाम का तेल लें और इसे शकर के साथ मिलाएं। इस पेस्ट से अपने हाथ-पैरों पर स्क्रब करें। इससे हाथ-पैरों की त्वचा मुलायम होती है। आप इसका इस्तेमाल कोहनी और घुटनों की डार्क स्किन को साफ करने के लिए भी कर सकती हैं।

ग्रीन टी स्क्रब

इसे बनाने के लिए आधा चम्मच नमक, आधा चम्मच शकर, जैतून या नारियल का तेल और टी बैग से निकली ग्रीन टी की पत्तियां लेकर आपस में मिलाएं और एक पेस्ट बना लें। अब इसे हाथ-पैरों पर लगाकर हल्के हाथों से रब करें। फिर पानी से धो लें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Get a parlor-like glow at home in lockdown, try these 4 sugar scrubs to remove blackness of hands and feet


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36tGkwe

Astec Life hits 52-wk high as ICRA reaffirms ratings, zooms 84% in 1 month

The domestic agrochemical industry has benefitted from the global supply-chain disruptions caused by the tightened environment regulations in China.

from Markets https://ift.tt/36u75k8

Cement shares rally on gradual pick-up in demand; Birla Corp surges 11%

After the demand disruption caused by the nation-wide lockdown, there has been a recovery in demand in the rural areas, primarily driven by pre-monsoon work.

from Markets https://ift.tt/3ew0uJ5

Monday, 25 May 2020

Negative price trading on MCX: Brokers approach Sebi with alternatives

MCX move follows after it settled April crude oil futures at minus Rs 2884 price even as their software was not permitting negative price trade following close of Nymex crude

from Markets https://ift.tt/2TDV0nA

Metal stocks shine amid strong global cues; JSPL, JSW Steel jump up to 10%

On the earnings front, Jindal Steel and Power (JSPL) on Monday reported a consolidated net profit of Rs 305.62 crore during the quarter ended March 31, 2020.

from Markets https://ift.tt/2TBMqW4

GMM Pfaudler dips 14% on profit booking post March quarter results

The stock had rallied 95 per cent in the past two months

from Markets https://ift.tt/2zwomx1

Oil climbs as suppliers stick to output cuts, coronavirus lockdowns ease

OPEC+ countries are set to meet again in early June to discuss maintaining their supply cuts to shore up prices, which are still down around 45% since the start of the year

from Markets https://ift.tt/2ZCvum8

HDFC advances over 3% as Q4 earnings beat Street expectations

The mortage lender on Monday reported a 22 per cent decline in net profit at Rs 2,233 crore in the fourth quarter, compared to Rs 2,862 crore in the year-ago period.

from Markets https://ift.tt/3enBROj

ITC shares surge 5% as Co to acquire spice major Sunrise Foods for Rs 2K cr

The proposed acquisition is aligned with ITC's strategy to rapidly scale up its FMCG businesses in a profitable manner, the company said.

from Markets https://ift.tt/36ClriI

Bayer CropScience surges 10% on strong Q4 results; stock nears record high

The stock is trading close to its all-time high level of Rs 5,050, hit in intra-day deal on the BSE on June 2, 2017

from Markets https://ift.tt/3c4OI6F

Bharti Airtel slips 5% after promoters sell 2.75% stake via block deals

At 09:15 am; around 155.71 million equity shares representing 2.85 per cent of total equity of Bharti Airtel changed hands on the BSE, the exchange data show.

from Markets https://ift.tt/3c4mxou

Avenue Supermarts declines 5% as Q4 EBITDA margin contracts 68 bps YoY

Analysts at Prabhudas Lilladhar believe D-Mart has higher weakness risk in 1HFY21 given that Covid-19 sensitive clusters of Maharashtra, Gujarat and Telangana constitute 63 per cent of total stores

from Markets https://ift.tt/2ztbZBS

Stocks to watch: Avenue Supermarts, Bharti Airtel, IDFC First Bk, HDFC, ITC

Here's a look at the stocks that may trade actively in today's trading session

from Markets https://ift.tt/2zuQ39B

Nifty's major support at 9,000 for weekly expiry: Gaurav Garg of CapitalVia

Technical Calls by Gaurav Garg, Head of Research at CapitalVia Global Research Limited- Investment Advisor

from Markets https://ift.tt/3d3Nl9x

Market Ahead, May 26: Top factors that could guide markets this week

Corporate results will continue to pour in throughout the week. Investors will first react to HDFC's and other results that were announced over the weekend

from Markets https://ift.tt/2ZzME3Q

Banking counters holding back Nifty's climb: Sameet Chavan of Angel Broking

From the high touched on April 30, the Nifty has not even retraced 50 per cent but the Bank Nifty has corrected slightly over 78 per cent.

from Markets https://ift.tt/3gj8Pl3

MARKET LIVE: Indices set to open higher; watch out for HDFC, Bharti Airtel

Catch all the live market updates here

from Markets https://ift.tt/2ZDzqmO

Sebi okays use of shares in depository account as margin until Aug 31

The markets regulator in February came out with framework on margin obligation to be given by way of pledged or repledged shares in the depository system

from Markets https://ift.tt/2ZzCGzy

Domestic mutual funds increase ownership of Nifty companies in Q4

Compared to the March quarter last year, the ownership is higher by 140 bps

from Markets https://ift.tt/3glzEFe

Wealth managers advise clients to invest in US-oriented offshore products

International funds delivered 6.8% returns in one year, against large drawdowns in domestic funds

from Markets https://ift.tt/36xQYlF

Experts urge govt to lock in crude oil purchases as prices start rising

They suggest it is time the govt chipped in as a sovereign oil hedger, perhaps by taking hedging as a Cabinet decision

from Markets https://ift.tt/2TBhRQx

Boost for zero-emission sources as global capital backs Indian solar power

The tumbling tariffs of solar power, however, have slashed the expectations of returns by investors from 14 per cent to 12 per cent

from Markets https://ift.tt/2XnWHX8

Govt ask RBI to remove sugar from negative list as virus hits consumption

Such a move would spur infusion of fresh liquidity and working capital in sugar mills, facilitating speedy settlement of cane arrears

from Markets https://ift.tt/36qkdqG

सूजी और मूंग के हलवे से हो गए है बोर तो आज ही घर पर बनाएं तरबूज का हलवा, शेफ कुनाल कपूर बता रहे हैं इसे बनाने की विधि

अक्सर तरबूज खाने के बाद हम उसके छिलके फेंक देते है। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इन छिलकों से एक स्वादिष्ट डेसर्ट बना सकते हैं। लॉकडाउन रेसिपी में आज जानिए कैसे घर पर आसानी से बनाया जा सकता है तरबूज के छिलकों का हलवा। सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगेगा, लेकिन एक इसे बनाने के बाद आप भी इसकी तारीफ किए बिना रह नहीं पाएंगे। शेफ कुनाल कपूर बता रहे हैं इसे घर पर आसानी से कैसे तैयार किया जा सकता है।

क्या चाहिए

  • तरबूज के छिलके - 3

  • घी – 2 से 3 चम्मच
  • सूजी- 1 चम्मच
  • बेसन- 1 चम्मच
  • शक्कर- ½ चम्मच
  • इलाचयी पाउडर- ½चम्मच
  • दूध- 1 कप
  • मेवे

कैसे बनाएं

  • सबसे पहले तरबूज की बाहरी मोटी हरी परत को छीलें। इसके बाद फिर से हरे रंग की परत के नीचे एक और परत छीलें।

  • इस अब छिलके को काट लें और इसे ग्राइंडर में डालकर बिना पानी का उपयोग किए पेस्ट बना लें।
  • अब एक पैन गरम करें और उसमें घी डालें। फिर सूजी, बेसन डालें और धीमी आंच पर उन्हें भूरा होने तक पकाएं।
  • तरबूज के छिलके की प्यूरी डालें और 15-20 मिनट तक इसे गाढ़ा होने तक पकाएं।
  • अब इसमें शक्कर डालें और लगभग 10 मिनट के लिए फिर से पकाएं और इलायची पाउडर, जायफल पाउडर और दूध डाले।
  • गर्मागरम तरबूज का हलवा तैयार है। बादाम और पिस्ता के साथ गार्निश करें और गर्म परोसें।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
how to make tarbooz dal ka halwa, Chef Kunal Kapoor lockdown recipe, watermelon halwa


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZB64Wm

लॉकडाउन को बनाएं क्रिएटिविटी दिखाने का सही वक्त, पुराने तौलिए से बनाएं ये नई चीजें

तालाबंदी में ऐसे कई लोग हैं जो अपना समय घर में रखी पुरानी चीजों का क्रिएटिव तरीके से इस्तेमाल कर फिर से काम में लाना सीख रहे हैं। आपके पास कोई पुराना तौलिया है तो उसे आकर्षक बैग जैसी चीजें बनाने में यूज करें।

1. रग्स

बाथरूम से बाहर पानी आने से रोकने के लिए इस तरह के रग्स भी तैयार कर सकती हैं। इसके लिए एक रैक्टेंगुलर ग्रिड मैटिंग की जरूरत होगी। अब तौलिए के छोटे-छोटे स्ट्राइप्स इस तरह से काटें कि उनकी ग्रिड में गांठ बांधी जा सके। इस तरह से एक-एक करके सभी टुकड़ों की गांठ बांध लें। खूबसूरत रग्स तैयार है।

2. स्लिपर्स

तौलिए से बाथरूम स्लिपर्स तैयार कर सकती हैं। इन्हें पहनने पर आपके पैर बहुत जल्दी सूख जाएंगे। इसके लिए एक मोटी प्लास्टिक शीट पर स्लिपर के आकार का कपड़ा काट लें। उसके ऊपर का हिस्सा जोड़ने के लिए भी अलग से काट लें। अब इन हिस्सों को आपस में सुई-धागे की मदद से जोड़ लें। स्लिपर्स तैयार है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Make lockdown the right time to show creativity, make these new things with old towels, how to make rugs from towel


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZGo8xY

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM