It simply sucks. I don't personally read blog posts word by word, so how can I except you to read them too? I known ther are people who are kind enough to read a 10,000 word long blog article from start to finish, but I think that's a minority.why waste your time ? Let me..
Saturday, 13 June 2020
Gold ETFs attract Rs 815 cr inflows in May on investors' safe haven appeal
from Markets https://ift.tt/3fnI6Cp
MFs receive interest payout from Vodafone ahead of SC hearing over AGR dues
from Markets https://ift.tt/30ER767
Signals from the debt market: Staying invested in equities is important
from Markets https://ift.tt/2C4lMiW
“#बेलन है ना” के माध्यम से सेलेब्रिटी शेफ ने दिया लोगों को संदेश, हाथ में बेलन लेकर बताएं कुकिंग के फायदे
हम में से ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपना समय कुकिंग करके बिताया। इसी दौरान ऐसी कई डिश भी ईजाद हुई जिनसे हम सब अनजान थे जैसे न्यूटला बिरयानी या डेलगोना कॉफी आदि। ये कहा जाए तो गलत नहीं होगा कि यही वह समय था जब हमारे अंदर बैठे शेफ ने दुनिया के सामने अपना हुनर दिखाया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3e0wGUK
UTI MF appoints Rahman as CEO months after Puri's exit left slot vacant
from Markets https://ift.tt/3fkQ9Qj
बॉलीवुड सेलेब्स के पसंदीदा पिलाटे वर्कआउट में न करें ये गलतियां, फिटनेस ट्रेनर प्रदीप भाटिया सिखा रहे हैं सही तरीका
अगर आप एक ऐसी एक्सरसाइज की तलाश में है जिससे पूरे शरीर का व्यायाम हो सके तो पिलाटे आपकेलिए परफेक्ट चॉइस है। इसके फायदों को देखते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा खान, कियारा आडवाणी, जाह्नवी कपूर और टीवी एक्ट्रेस हीना खान भी इसे अपनी वर्कआउट रुटीन में शामिल करती हैं। इन्हीं की देखादेखी अगर आप भी पिलाटे करना चाहती हैं तो इसे करने का सही तरीका, इसके फायदे और उन चार गलतियों के बारे में जान सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर प्रदीप भाटिया से जान लें जिन्हें अक्सर किया जाता है।
पिलाटे करने का तरीका
मैट पर बैठ जाएं। अपनी बाईं ओर बॉल रखकर बैठें और बाएं पैर को अपनी ओर मोड़ें। इस दौरान आपका दाया पैर पीछे की दिशा में होगा। अपना बायां हाथ बॉल पर रखें और कोहनियों को थोड़ा-सा मोड़ें। कंधे की ऊंचाई तक दाएं हाथ को फैलाएं। बाएं हाथ को बैंड करते हुए बॉल की दाहिनी ओर ले जाएं। चार से पांच सेकंड के लिए रुकें और फिर इसी प्रक्रिया को दाएं पैर से दोहराएं।
इसके फायदे
इसे करने से लंग्स मजबूत होते हैं और श्वसन संबंधी समस्याआें से राहत मिलती है। यह रक्त संचार बढ़ाता है। इस वर्कआउट से मांसपेशियां लचीली होती हैं और बार-बार चोट लगने का खतरा कम होता है। जिन लोगों को पीठ और कमर में दर्द रहता है, उन्हें पिलाटे करने से फायदा होता है। इससे लचीलापन बढ़ता है। यह शरीर के संतुलन को बेहतर करने में मदद करता है।
न करें ये 4 गलतियां
1. जरूरत के अनुसार मूव्स न करना
पिलाटे करते हुए हम इसके वही मूव्स करने लगते हैं, जो हमें पसंद हैं। जबकि सबसे पहले हमें अपनी जरूरत के अनुसार इसके मूव्स को बदलना चाहिए। जैसे अगर आप कंप्यूटर वर्क करती हैं तो पिलाटे करते हुए कंधों को घुमाएं। ऐसे में आपके लिए कर्ल अप करना फायदेमंद नहीं होगा।
2. वार्मअप न करना
पिलाटे शुरू करने से पहले कई लोग वॉर्मअप नहीं करते। पिलाटे आपकी कोर एक्सरसाइज का हिस्सा है। वर्कआउट के दौरान बॉडी के तापमान और हार्ट रेट में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हो जाती है। अगर यह बढ़ोतरी अचानक से होगी तो शरीर को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है। वार्मअप करने से आपका शरीर आगे की एक्टिविटी के लिए तैयार होता है।
3. इसके ज्यादा सेट्स करना
कुछ लोगों को लगता है कि जितनी बात यह वर्कआउट किया जाए, उतना फायदा होता है। अगर आप भी ऐसा सोचकर िपलाटे के ज्यादा सेट्स करते हैं तो यह जान लें कि इससे फायदे के बजाय नुकसान हो सकता है। ज्यादा जंप करने से मसल्स डैमेज होते हैं। इसे अपनी कार्यक्षमता के अनुसार करें।
4. सही तरीके से सांस न लेना
पिलाटे के दौरान सही तरीके से सांस लेना जरूरी है। पिलाटे की फ्री फ्लोइंग के लिए गहरी सांस लें। कई लोग देर तक पिलाटे करने के बाद भी सांस लेने की प्रोसेस पर ध्यान नहीं देते जिससे इसका पूरा फायदा नहीं मिल पाता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37omnHO
Spandana Sphoorty Financial to raise up to Rs 100 cr on private placement
from Markets https://ift.tt/3fwODej
US unemployment rate soars to post-WWII record high: Federal Reserve
from Markets https://ift.tt/3dTD28x
Friday, 12 June 2020
After jolt, investors still see stocks as long-term bet amid Covid-19 risks
from Markets https://ift.tt/2MQZraL
न्यूजीलैंड में सदी की सर्वाधिक लोकप्रिय पीएम, बराक ओबामा से होती है इनकी तुलना
39 साल की जेसिंडा अर्डर्न को न्यूजीलैंड का प्रधानमंत्री बने महज दो साल और आठ महीने ही हुए हैं, लेकिन उनकी उपलब्धियां न्यूजीलैंड के इतिहास में अब तक रहे राष्ट्रप्रमुखों से कहीं ज्यादा हैं। न्यूजीलैंड में हाल ही में हुए न्यूज़हब रिसर्च पोल के अनुसार जेसिंडा न्यूजीलैंड की सदी की सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री बन गई हैं।
न्यूजीलैंड को कोरोनावायरस से मुक्त कराकर वह अंतरराष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियों में हैं। इससे पहले मार्च 2019 में क्राइस्टचर्च में हुए हमले के बाद जेसिंडा की पीड़ित परिवारों से गले मिलते हुए तस्वीरों ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं। हमले के बाद जेसिंडा की प्रतिक्रिया और सकारात्मक रवैये के कारण टाइम मैग्जीन ने उन्हें पर्सन ऑफ द ईयर के लिए भी नॉमिनेट किया था। जेसिंडा न्यूजीलैंड में हुए पोल में दो बार 2008 और 2011 में देश की सबसे आकर्षक महिलाओं में भी चुनी जा चुकी हैं।
जेसिंडा की लोकप्रियता का आलम यह है कि उनके लेबर पार्टी प्रमुख बनने के साथ ही न्यूजीलैंड में "जेसिंडामेनिया'' ट्रेंड करने लगा था। अचानक ही लेबर पार्टी को मिलने वाली फंडिंग भी कई गुना बढ़ गई थी। 9 सालों से सत्ता से दूर लेबर पार्टी जेसिंडा के आने के बाद जीत गई थी। न्यूजीलैंड के लोग लीडरशिप के मामले में उनकी तुलना बराक ओबामा से करते हैं, तो पर्सनैलिटी के मामले में तुलना कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडोसे करते हैं।
तीन बार चुनाव हारा, फिर भी सांसद बनीं
2008 में जेसिंडा ने पहली बार चुनाव लड़ा, लेकिन हारने के बाद भी वह संसद पहुंचीं। न्यूजीलैंड में संसदीय व्यवस्था के अंतर्गत लिस्ट कैंडिडेट (मिक्स्ड मेंबर प्रपोर्शनल, एमएमपी) व्यवस्था के तहत ऐसा मुमकिन है। 2011 और 2014 में भी वह चुनाव हार गईं, लेकिन फिर से लिस्ट कैंडिडेट के रूप में संसद गईं। 2017 में ऑकलैंड के माउंट अल्बर्ट सीट से वह चुनाव जीतीं। लेबर पार्टी के उपनेता के इस्तीफे के बाद वह पार्टी में नंबर दो बनीं। इसके बाद अगस्त 2017 में पार्टी प्रमुख बनीं और अक्टूबर में पीएम। हालांकि इससे पहले सात बार लेबर पार्टी प्रमुख बनने के प्रस्ताव को वह ठुकरा चुकी थीं। वे 17 सालकी उम्र में पार्टी से जुड़ीं थीं।
ट्राउजर पहनने के हक के लिए लड़ीं
जेसिंडा 8 साल की उम्र में शहर के मानवाधिकार संगठन के साथ जुड़ गई थीं। 17 साल की उम्र में उन्होंने लेबर पार्टी जॉइन की। कॉलेज में रहते हुए जेसिंडा ने यूनिफॉर्म में लड़कियों को ट्राउजर्स पहनने की छूट के लिए कॉलेज प्रशासन से लड़ाई लड़ी। जेसिंडा कहती हैं कि यह उनकी पहली राजनीतिक जीत थी। हालांकि वह राजनीति में नहीं आना चाहती थीं। ग्रैजुएशन करने के बाद उन्होंने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री हैलेन क्लार्क (1999-2008) के ऑफिस में शोधार्थी के रूप में काम किया। वह ढाई साल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के ऑफिस में भी रहीं।
फल बेचे, बेकरी मेंभी काम किया
जेसिंडा का जन्म न्यूजीलैंड के हैमिल्टन में हुआ। पिता रॉस पुलिस में काम करते थे, वहीं मां लॉरेल स्कूल केटरिंग का काम करती थीं। परवरिश मॉरमॉन शहर में हुई। पिता की फलों की दुकान थी। स्कूल से आने के बाद वह फल बेचतीं तो कभी पड़ोस में गोल्फ खेलने वाले लोगों को सेबफल बेचने जाती थीं। इसके बाद उन्होंने एक बेकरी की दुकान में भी कुछ समय तक काम किया। एक इंटरव्यू में जेसिंडा ने बताया कि उनका बचपन एक आम कीवी बच्चे की तरह खेतों में बीता। उन्हें ट्रैक्टर चलाने का शौक था, लेकिन एक बार बड़ा एक्सीडेंट करने के बाद घरवालों ने उन्हें ट्रैक्टर देना बंद कर दिया था।
लोग इनकी तुलना बराक ओबामा से करते हैं।
न्यूजीलैंड की तीसरी महिला प्रधानमंत्री
जेसिंडा न्यूजीलैंड की 40वीं और बतौर महिला तीसरी प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले जेनी शिपले और हैलेन क्लार्क पीएम रही हैं। वह दुनिया की दूसरी सबसे युवा पीएम हैं। 34 साल की फिनलैंड की पीएम सना मरीन दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री हैं।
7 हफ्ते रहा लॉकडाउन, 22 दिन में कोई केस नहीं
न्यूजीलैंड की आबादी 50 लाख है। वहां पिछले 22 दिनों से एक भी केस नहीं मिला है। हालांकि एहतियातन लोगों की टेस्टिंग जारी है। यहां सात हफ्ते के लॉकडाउन के बाद पाबंदियां हट रही हैं।न्यूजीलैंड में कोरोना के 1154 मामले आए थे, 22 लोगों की मौत हुई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fmXgaS
Gold price today fall to Rs 47,250 per 10 gm; silver at Rs 48,450 per kg
from Markets https://ift.tt/3hi5BPb
चीन में सिंगल पुरुषों से आगे महिलाएं, उठाती हैं परिवार का खर्च, कॅरिअर ओरिएंटेड भी हैं
चीन में 2015 में वन चाइल्ड पॉलिसी की शुरुआत होने से पैरेंट्स इकलौती संतान के तौर पर लड़कों की चाहत रखने लगे हैं। तब से दुनिया में चीन एक ऐसे देश के रूप में उभरा है जहां महिला और पुरुषों की असमानता का अनुपात बहुत अधिक है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में चीनी अर्थशास्त्री यी कांग एनजी ने महिलाओं को कुछ समय के लिए दो या उससे अधिक पति रखने का अधिकार देने की मांग की है।
चीन में महिलाओं की घटती संख्या की वजह से हालात इतने ज्यादा खराब हो गए हैं कि वर्ष 2050 तक 3 करोड़ पुरुष अविवाहित रह जाएंगे। चीन के तेजी से बदलते कल्चर को लेखिका रोजियन लेक ने अपनी बेस्ट सेलिंग बुक लेफ्टओवर इन चाइना : द वुमन शेपिंग ए वर्ल्ड'स नेक्स्ट सुपरपॉवर में बताया है। इससे ये साबित होता है किमुश्किल हालातों में भी महिलाएं किस तरह हालातों का सामना कर जीत हासिल कर रही हैं।
बढ़ी सिंगल वुमन की संख्या
1982 में चीन के शहरों में 5% लड़कियों की शादी 20 साल की होने के बाद होती थी। आज लगभग 30% चाइनीज शहरों में रहने वाली लड़कियां इस उम्र तक सिंगल रहती हैं। वे शादी से ज्यादा महत्व अपने कॅरिअर को देने लगी हैं।
कुंवारी महिलाएं अधिक
वे महिलाएं जो शादी की उम्र निकल जाने के बाद भी कुंवारी रहती हैं, उनकी संख्या भी अधिक है। इन कुंवारी महिलाओं की उम्र वहां के शहरों में 30 और छोटे कस्बों में 25 है।
अपनी पढ़ाई पूरी करती हैं
चीन में सिंगल पुरुषों को "bare branches' कहा जाता है।कुंवारे पुरुष छोटे कस्बों में रहकर ही खेती जैसे काम करना पसंद करते हैं, वहीं सिंगल महिलाएं शहरों में जाकर जॉब या अपनी पढ़ाई पूरी करती हैं।
लक्ष्य को पाने की लगन
सिंगल रहने वाली महिलाओं मेंअधिकांशवे हैं जो शहरों में रहती हैं और पढ़ाई के मामले में पुरुषों से आगे हैं। वे अपने लक्ष्य को हर हाल में पाने की लगन रखती हैं। साथ ही कॅरिअर ओरिएंटेड भी हैं।
फैक्ट्रियों में काम करती हैं
चीन में ऐसी महिलाओं की कमी नहीं जो सिंगल रहते हुए शहरों की फैक्ट्रियों में काम करती हैं। वे अपनी कमाई से पैरेंट्स का सहारा बनती हैं। उनके पैसों का उपयोग भाई-बहनो की पढ़ाई और उनकी शादी का खर्च उठाने में होता है।
सेपरेट लाइफ जीना पसंद
वहां कोऑपरेटिव मैरिज के कल्चर को भी बढ़ावा मिला है जिसमें लेस्बियन महिलाएं समलैंगिक पुरुषों से शादी करती हैं। अक्सर इस तरह के कपल्स अपनी सेपरेट लाइफ जीना पसंद करते हैं। लेकिन रिश्तेदारों के सामने वे एक दूसरे के साथ कपल की तरह रहने की एक्टिंग करते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fksqjw
Manappuram Finance raises Rs 250 cr by issuing bonds on private placement
from Markets https://ift.tt/3dV3LkZ
RIL recovers 6% from day's low; rights shares to list on June 15
from Markets https://ift.tt/2Ylo18M
M&M reports Rs 3,255 crore loss in Q4FY20 on one-time impairment provisions
from Markets https://ift.tt/2Ytrnql
15-yr period to pay AGR dues important for Voda Idea's survival: Analysts
from Markets https://ift.tt/2YvlLvZ
Eicher Motors skids up to 6%, recovers later ahead of March quarter results
from Markets https://ift.tt/3hrISQT
Dhanuka Agritech up for 4th straight day, hits 52-wk high on good Q4 nos
from Markets https://ift.tt/2MSxzDa
मानसून वार्डरोब को अपडेट करने के लिए मार्केट क्यों जाएं, घर में रखे कपड़ों से ही बन जाएं फैशनेबल
मानसून भले ही सुहावना लगे, लेकिन इस वक्त खुद को सुंदर दिखाने की चाहत कम नहींहोनाचाहिए। मानसून के दौरान अपने वार्डरोब में रखे कपड़ों में से उन कपड़ों को चुनें, जो पानी में जल्दी खराब न हों और आप फैशनेबल भी लगें। कोरोना के बढ़ते असर को देखते हुए आप कपड़े खरीदने के बजाय घर में ही रखे कपड़ों को नया लुक दे सकते हैं। इससे आपकी क्रिएटिविटी का भी पता चलेगा।
1. ध्यान से चुनें कपड़े
मानसून के मौसम में कपड़े चुनतेसमय एक बात ध्यान रखना जरूरी है किबारिश की वजह से गीली हुई सड़कों से गंदगी कपड़ों में न लग जाए। इसलिए इस वक्त किसी भी तरह के लंबे कपड़े पहनने से बचना होगा। इस मौसम मेंआपको पलाजो, ट्राउजर और मैक्सी ड्रेस का चुनाव नहीं करना चाहिए। कोशिश कीजिए एंकल लेंथ के कपड़े पहनने से बचें। स्कर्ट और शॉर्ट्स का चुनाव इस वक्त सही रहता है। इससेआपका लुक भी अच्छा आएगा और मौसम का असर भी नहीं होगा।
2. ब्राइट कलर हैं बेस्ट
मानसून के दौरान ब्राइट कलर काफी जंचता है। ऐसे में आपके कपड़ों में जो भी ब्राइट कलर हैं, उनको इस मौसम में निकाल लीजिए। क्योंकि बारिश का मौसम आपको चेरी रेड, ब्लश, टील और यलोजैसे ब्राइट रंगों मेंबेस्ट दिखा सकता है। वैसे भी यलोतो ऐसा रंग है जो कपड़ों और एसेसरीज दोनों में बेस्ट दिखता है।
3. फुटवियर पर दें ध्यान
बारिश के इस मजेदार मौसम में कपड़ों के साथ फुटवियर पर भी ध्यान देने की जरूरत होती है। दरअसल बारिश का पानी आपके महंगे और पसंदीदा जूतों को खराब कर सकता है। इसलिए लेदर और वेलवेटजैसे मटैरियल से बने जूतों को इस मौसम के दौरानलुक में शामिल ही ना करें। वरना फैशन में बने रहने के चक्कर में लुक तो खराब होगा ही जूते भी दोबारा पहनने लायक नहीं रहेंगे। इस वक्त स्टाइलिश फ्लिप फ्लॉप को चुनना अच्छा होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YqOiTt
Thursday, 11 June 2020
These two stocks have doubled investor wealth in less than 3 months
from Markets https://ift.tt/3hntN2m
Inappropriate to say that markets have bottomed; invest in a staggered way
from Markets https://ift.tt/3higG2B
Petrol up by 57 paise per litre, diesel by 59 paise in 6th consecutive hike
from Markets https://ift.tt/3dZEOoE
Markets retesting March 2020 low is within the realms of possibility
from Markets https://ift.tt/2AZSAco
Ruchi Soya enters top-100 most-valued companies list; stock hits new high
from Markets https://ift.tt/2YrANmn
Mid, small-caps follow benchmark indices; dip up to 3% amid global sell-off
from Markets https://ift.tt/2BQE32X
Financials under pressure ahead of SC verdict on interest waiver plea
from Markets https://ift.tt/2UDbkFp
Stocks to watch: SBI, SBI Life, M&M, Lakshmi Vilas Bank, RIL, Biocon, IHCL
from Markets https://ift.tt/37luyo4
Outlook & trading strategies for Silver, crude oil by Tradebulls Sec
from Markets https://ift.tt/3dUzJy3
Market Ahead, June 12: Top factors that could guide markets today
from Markets https://ift.tt/3fkcGNp
Here's a derivative strategy on Bata India by HDFC Securities
from Markets https://ift.tt/2ArZWp1
Technical calls by Nilesh Jain of Anand Rathi: Sell Adani Ports, Buy IGL
from Markets https://ift.tt/2Yvx9ry
MARKET LIVE: Sensex, Nifty set to open in deep red post Wall Street rout
from Markets https://ift.tt/3fi3gC0
Mahindra & Mahindra Q4 preview: Volume decline, lower ASPs to dent earnings
from Markets https://ift.tt/2AYHaFF
Gold price today: Rs 47,350 per 10 gm; silver at Rs 48,500 per kg
from Markets https://ift.tt/2XRVDfu
Indices tumble as worries over second wave of infections cloud sentiment
from Markets https://ift.tt/30vfGlP
Happiest Minds files IPO papers with Sebi; JP Morgan fund to exit
from Markets https://ift.tt/3ffE1QA
In a first, BSE to deliver India standard gold and silver in F&O segment
from Markets https://ift.tt/2zoz34X
चना दाल, टमाटर और डोसा लाल चटनी बनाने की आसान रेसिपी, इन्हें बनाकर कुछ दिनों के लिए रख भी सकते हैं
चटनियां हर डिश का स्वाद बढ़ा देती हैं। यह अच्छी सेहत के लिए भी जरूरी हैं। आप चाहें तो इन्हें रोज बनाकर खाएं। अगर रोज चटनी बनाने का समय न हो तो इन्हें आप फ्रिज में बनाकर कुछ समय के लिए रख भी सकते हैं। ये चटनियां खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ ही आपको सेहतमंद रखने में भी मदद करती हैं।
चना दाल चटनी
सामग्री :
चने की दाल- 1 कप
मूंगफली- 1 बड़ा चम्मच
नारियल- 1 कप कद्दूकस किया हुआ
लहसुन की कलियां- 5-6
हरी मिर्च- 2-3
दही- 1 कप
नमक- स्वादानुसार
तड़के के लिए :
तेल- 1 बड़ा चम्मच
राई- 1 छोटा चम्मच
जीरा- 1 छोटा चम्मच
कढ़ी पत्ता- 6-8
साबुत लाल मिर्च- 2-3
हींग- चुटकी भर
ऐसे बनाएं :
कड़ाही में चने की दाल धीमी आंच पर गुलाबी होने तक रोस्ट करें। इसमें मूंगफली डालकर एक मिनट और चलाते हुए भूनें। फिर थोड़ा ठंडा कर लें। मिक्सर जार में दाल, मूंगफली, लहसुन, हरी मिर्च और दही मिलाकर थोड़ा दरदरा पीस लें। फिर इसमें नमक मिलाएं। पैन में तेल गर्म करें। इसमें राई और जीरा डालकर तड़काएं। कढ़ी पत्ता और लाल मिर्च डालकर हल्का भूनें। फिर हींग मिलाएं और इस तड़के को चटनी पर डालें। स्वादिष्ठ चटनी स्नैक्स या खाने में साइड डिश के रूप में परोसें।
डोसा लाल चटनी
सामग्री :
टमाटर- 3-4 कटे हुए
लहसुन की कलियां- 12 से 15
प्याज़- 1 कटा हुआ
साबुत लाल मिर्च- 4 से 6
कढ़ी पत्ता- 6-7
चने की दाल- 1 बड़ा चम्मच
धुली उड़द की दाल- 1 छोटा चम्मच (बिना छिलके की)
नमक- स्वादानुसार
तेल- 1 छोटा चम्मच
बारीक सरसों- 1 छोटा चम्मच
ऐसे बनाएं :
पैन में तेल गर्म करें। सरसों और कढ़ी पत्ता डालकर तड़काएं। इसमें चने की दाल और उड़द की दाल डालकर हल्का-सा भूनें। लहसुन और प्याज़ डालकर एक मिनट तक भूनें। फिर टमाटर और नमक डालकर मिलाएं और ढंककर पकाएं। टमाटर पानी छोड़ देगा इसलिए इसे बीच-बीच में चलाते रहें। जब टमाटर का पानी सूखकर थोड़ा- सा बचे, तो इसे आंच से उतार दें और ठंडा कर लें। मिश्रण को मिक्सर में बारीक पीस लें। चाहें तो इसमें ऊपर से सरसों, कढ़ी पत्ता और हींग का तड़का भी लगा सकते हैं।
स्मोकी टमाटर चटनी
सामग्री :
टमाटर- 3-4
नमक- स्वादानुसार
घी या तेल -1 छोटा चम्मच
जीरा- छोटा चम्मच
हींग- चुटकीभर
अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट- 1 छोटा चम्मच
हरा धनिया- थोड़ा-सा, कटा हुआ
ऐसे बनाएं :
टमाटर पर हल्का-सा घी या तेल लगाकर धीमी आंच पर हर तरफ़ से घुमाते हुए भूनें। फिर प्लेट मेंनिकालें और ऊपर से ठंडा पानी डालें। इससे टमाटर के छिलके आसानी से निकल जाएंगे। टमाटर को हाथों से या मिक्सर जार में मैश करलें। इन्हें चिकना नहीं बल्कि थोड़ा दरदरा रखना है। फिर इसमें नमक अच्छी तरह से मिलाएं। अब पैन में घी गर्म करके जीरा तड़काएं। अदरक-मिर्च का पेस्ट डालकर भूनें। हींग डालकर इस तड़के को टमाटर में मिलाएं। चटनी में हरा धनिया डालकर चावल, रोटी, पूरी या मनपसंद व्यंजन के साथ परोसें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37rI4GT
Market Wrap, June 11: Here's all that happened in the markets today
from Markets https://ift.tt/2UwN8o6
SC's AGR observations a setback for Voda Idea; others may survive
from Markets https://ift.tt/2UAjEFV
Bharti Infratel defers board meeting on Indus Tower merger; stock tanks 10%
from Markets https://ift.tt/2XShjZa
निसाबा गोदरेज बनेंगी कंपनी की एम डी और सीईओ, देश की युवा बिजनेसवुमन के तौर पर रखती हैं खास पहचान
42 साल की निसाबा गोदरेज ग्रुप की नई एम डी और सीईओ बन गई हैं।फिलहाल वे गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड की कार्यकारी अध्यक्ष हैं। निसाबा गोदरेज ग्रुप के चैयरमेन आदि गोदरेज की दूसरे नंबर की बेटी हैं। ग्लोबल और उद्योग जगत में उनकी पहचान एक कर्मठ युवा मैनेजर के रूप में होती है।
42 साल की निसाबा गोदरेज ‘टीच फॉर इंडिया’ फाउंडेशन की चेयरपर्सन होने केसाथ-साथ गोदरेज एग्रोवेट और वीआईपी इंडस्ट्रीज के बोर्ड में भी शामिल हैं। वेवर्तमान में GCPL की कार्यकारी चेयरपर्सन हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fbgBMg
Telcos mixed, PSUs gain as SC observes AGR demand on PSUs be withdrawn
from Markets https://ift.tt/2MQkI4a
In five straight hikes, petrol and diesel costlier nearly by Rs 3 per litre
from Markets https://ift.tt/2Ynoesi
Shankara Building Products surges 20% on good operational performance in Q4
from Markets https://ift.tt/30uWrc0
90 वर्षीय हमाको मोरी को कहते हैं गेमर ग्रैंडमां, रोज 3 घंटे गेम खेलकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम
जापान की 90 वर्षीय हमाको मोरी की उंगलियां गेमिंग कंसोल पर फुर्ती से चलती हैं। अपना गेम खत्म करने से पहले वह कुर्सी से उठती नहीं हैं, फिर चाहे रात के दो ही क्यों न बज जाएं। रोज़ाना 3 से 4 घंटे वीडियो गेम खेलने वाली मोरी का नाम ‘ओल्डेस्ट गेमिंग यूट्यूबर’ के तौर पर गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है।
ऐसे शुरू किया वीडियो गेम
न्यूज एजेंसी से बात करते हुए मोरी ने बताया कि 1981 में बच्चों को वीडियो गेम खेलते हुए देखकर उनकी इसमें रुचि जागी। उस वक्त उन्होंने प्लास्टिक की कैसेट वाला वीडियो गेम खेलना शुरू किया था।
उनकी पसंदीदा वीडियो गेम सीरीज
पिछले 40 साल में उन्होंने अपने जमाने के सबसे चर्चित वीडियो गेम रहे ‘सुपर मारियो ब्रदर्स, ड्रैगन क्वेस्ट, फाइनल फैंटेसी, कॉल ऑफ ड्यूटी’ के साथ घंटों बिताए हैं। अभी प्लेस्टेशन 4 पर गेमिंग करने वाली दादी की पसंदीदा वीडियो गेम सीरीज़ ‘ग्रांड थैफ्ट ऑटो’ है।
हर दिन नया लगता है
उन्होंने हाल ही में अपना 90वां बर्थडेमनाया है। वह कहती हैं कि वीडियो गेम खेलने की उत्सुकता के कारण उन्हें हर दिन नया लगता है। गेम के कारण अगले दिन का इंतजार रहता है। फिलहाल उन्हें प्लेस्टेशन 5 के बाजार में आने का इंतजार है।
वीडियो चैनल पर डालते हैं
मोरी ने 2004 में गेमिंग की दुनिया के लोगों से जुड़ने के लिए यूट्यूब चैनल ‘गेमर ग्रैंडमां’ शुरू किया था। मोरी के पोते-पोती अपनी दादी का गेम खेलते हुए वीडियो बनाकर चैनल पर डालते हैं।
स्वास्थ्य को लेकर सजग
उनके यूट्यूब चैनल पर तीन लाख 29 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स भी हैं। मोरी अपने स्वास्थ्य को लेकर भी सजग रहती हैं। गेमिंग के कारण उंगलियों में कोई दिक्कत ना आए, इसके लिए वह रोजाना हाथों और उंगलियों की एक्सरसाइजकरती हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AfI0Ov
Wednesday, 10 June 2020
Muthoot Finance hits new lifetime high, zooms over 100% from March lows
from Markets https://ift.tt/3hdckd4
मत्स्यासन से लेकर भुजंगासन तक रीढ़ की हड्डी या कमर दर्द से राहत के लिए 3 आसन बता रही हैं योग एक्सपर्ट सिमरन बलवानी
आप चाहें घर से काम कर रहे हों या ऑफिस से, लगातार बैठक से रीढ़ की हड्डी या कमरदर्द की शिकायत महिलाओं में ज्यादा होने लगती है। इससे राहत के लिए यदि ये तीन याेगासन करेंतो फायदा होता है।इन आसनों को रोजाना करने से न सिर्फ कमर दर्द और रीढ़ की हड्डी के दर्द से छुटकारा मिलेगा, बल्किमांसपेशियां भी लचीली और मजबूत बनेंगी।
1. मत्स्यासन
पीठ के बल लेट जाएं और पैरों को मिलाकर रखें। अपनी हथेलियों को हिप्स के नीचे लगाएं। इस दौरानहथेलियां जमीन की तरफ रहेंगी। अब कोहनियों को एक-दूसरे के करीब लाने की कोशिश करें। कोहनियों की स्थिति कमर के पास होगी। अपने पैरों की पालथी मार लें। जांघें और घुटने फर्श पर सीधे रखें। सांस खींचते हुए सीने को ऊपर की तरफ उठाएं। सिर भी ऊपर की इतना उठाएं जिससेसिर का ऊपरी हिस्सा जमीन को छूता हुआरहे।
2. चक्रासन
सबसे पहले चटाई पर सीधे लेट जाएं। अपने हाथों और पंजों के बलकमर को जितना हो सके, ऊंचा उठाएं। 1 या 2 मिनट तक इसी अवस्था में रहने के बाद धीरे-धीरे सांस छोड़ते हुए सामान्य अवस्था में आ जाएं। इस आसन से कमर की मांसपेशियां लचीली हो जाती हैं और उन्हें मजबूती भी मिलती है।
3. भुजंगासन
सबसे पहले सीधे लेट जाएं। पैरों को सीधा रखें और हाथों को कंधों की सीध में लाएं। अब हाथों की सहायता से अपने शरीर के अगले हिस्से को ऊंचा उठाएं। ध्यान रहे कि शरीर का पिछला हिस्सा जमीन से टच रहे। इस अवस्था में 3 से 4 मिनट रहें, लेकिन यह भी ध्यान रहे कि इस दौरान मांसपेशियों में खिंचाव न आ जाए। अब धीरे-धीरे सांस छोड़ते हुए सामान्य अवस्था में आ जाएं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30vnMux
Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900
The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM
-
उषाशी का संबंध एक ऐसे परिवार से हैं जहां अधिकांश लोग शिक्षक हैं। उन्होंने बचपन से अपने घर में पढ़ाई-लिखाई का माहौल देखा। वे 1986 में शादी के...
-
साउथ इंडिया में थेनी के पास वेंकटचलपुरम में राधिका का जन्म हुआ। वे शादी के बाद दिल्ली आ गईं। एक शौक के तौर पर राधिका ने ट्रैवल फोटोग्राफी क...