It simply sucks. I don't personally read blog posts word by word, so how can I except you to read them too? I known ther are people who are kind enough to read a 10,000 word long blog article from start to finish, but I think that's a minority.why waste your time ? Let me..
Saturday, 10 October 2020
Debt MFs log outflow for 2nd consecutive month on liquid funds withdrawal
from Markets https://ift.tt/3djUraM
आरती रघुनाथ ने 88 दिन में 520 ऑनलाइन कोर्स करके बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, लॉकडाउन में रोज किए लगभग 10 कोर्स और एमएससी की पढ़ाई भी जारी रखी
आज इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे है। दुनिया भर में जो लड़कियां पढ़-लिखकर अपने देश और माता-पिता का नाम रोशन कर रही हैं, उन्हीं में केरल की आरती रघुनाथ भी शामिल हैं। वे अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं जिन्होंने महामारी के दौरान घर में रहते हुए अपना समय पढ़ाई करने में बिताया।
आरती ने कंप्यूटर, बायोलॉजी से लेकर इकोनॉमिक्स पर आधारित अलग-अलग कोर्स किए। उन्होंने जिन यूनिवर्सिटीज से कोर्स किए उनमें जॉन हॉकिंस यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जिनिया, यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोरेडो बोल्डर, यूनिवर्सिटी ऑफ कोपेनहेगन, यूनिवर्सिटी ऑफ रोचेस्टर, एमोरी यूनिवर्सिटी, कोरसेरा प्रोजेक्ट नेटवर्क और टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ डेनमार्क भी शामिल हैं।
आरती कोची में एलमकारा की रहने वाली हैं। वे एमईएस कॉलेज में एमएससी बायोकेमेस्ट्री की सेकंड ईयर स्टूडेंट हैं। उन्होंने 88 दिन में 520 ऑनलाइन कोर्स करके वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया। आरती ने किस तरह पढ़ाई की और उनके भविष्य की योजना क्या है, जानिए खुद उन्हीं की जुबानी:
मैंने ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत लॉकडाउन में रहते हुए जून के आखिरी हफ्ते से की। तब तक लॉकडाउन का काफी हिस्सा बीत चुका था। मुझे ये लगा कि जो वक्त बीत चुका है, उसे तो फिर से नहीं पाया जा सकता लेकिन जो समय अभी बाकी है, उसका सही उपयोग करके ऑनलाइन कोर्स किए जा सकते हैं।
मैंने ये कोर्सेस करने में खूब मेहनत की। हालांकि मैं इतने सारे कोर्स कर पाऊंगी, इसकी मुझे उम्मीद नहीं थी पर मेरी मेहनत रंग लाई। ऑनलाइन कोर्सेस की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे इन्हें कर सकते हैं। ये मेरी खुशनसीबी है कि 520 ऑन लाइन कोर्सेस करके मैंने वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया।
मैंने एमएससी ऑनलाइन क्लासेस अटैंड करने के बाद बचे हुए समय में ऑन लाइन कोर्स किए। इनमें से जो कोर्स कंप्यूटर पर आधारित थे, वो मैं जल्दी पूरे कर लेती थी। लेकिन बायोलॉजी और साइकोलॉजी पर आधारित कोर्स करने में मुझे ज्यादा समय लगा क्योंकि उसे पढ़ने और समझने की ज्यादा जरूरत होती है।
मेरी तरह अन्य स्टूडेंट्स के लिए भी इस तरह के ऑनलाइन कोर्स करिअर को सफल बनाने में मदद कर सकते हैं। इन कोर्सेस को करने के बाद मिले सर्टिफिकेट हमारी प्रोफाइल अपडेट करने में मदद करते हैं। ये सभी कोर्सेस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त हैं जो काफी उपयोगी साबित होते हैं।
अगर आप उन स्टूडेंट्स में से एक हैं जो मेरी तरह ये कोर्स करना चाहते हैं तो सबसे पहले समय का सदुपयोग करना सीखें। आज जो वक्त बीत रहा है, वो लौटकर नहीं आएगा। आप रिसर्च करें कि ऐसे कौन से कोर्सेस हैं जो ऑनलाइन किए जा सकते हैं। इस तरह आपको कई अवसर मिल सकते हैं। शुरुआत में आप बिगनर लेवल का कोर्स करें। इससे आपका बेसिक नॉलेज बढ़ेगा। यहां ऐसे कोर्स चुनना भी जरूरी है जिसमें आपकी रूचि हो।
मैं अपना रोल मॉडल अपने टीचर्स को ही मानती हूं और उन्हीं की तरह एक आइडियल टीचर बनना चाहती हूं ताकि मेरे स्टूडेंट्स भी मेरी तरह टीचर के सपोर्ट से वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकें। यहां मैं अपने पापा का जिक्र करना चाहूंगी जिन्होंने मुझे आगे बढ़ने में हमेशा सपोर्ट किया। उन्होंने मुझे कभी किसी काम के लिए मना नहीं किया बल्कि हर तरह से मेरा साथ दिया।
मेरा बचपन का सपना है कि एक दिन मैं पढ़-लिखकर टीचर बनूं। अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए मैं जी तोड़ मेहनत कर रही हूं। मैं चाहती हूं कि जिस तरह से मुझे अपने टीचर्स से ज्ञान मिला, उसी तरह मैं भी टीचर बनकर बच्चों को ज्ञान बांट सकूं।
मेरी मां, दादी और पापा ही मेरा सपोर्ट सिस्टम हैं जिन्होंने मुझे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। मैंने जिन 520 कोर्स को 88 दिन में पूरा किया, उनमें मुझे सबसे अच्छा बायोलॉजी कोर्स लगा। इस कोर्स ने मुझे एमएससी की पढ़ाई में भी मदद की।
मैंने एक दिन में कम से कम 10 कोर्स किए। इसके अलावा जिस दिन मेरे कोर्स जल्दी कंप्लीट हो जाते तो मैं घर में रहकर कुकिंग या पेंटिंग भी करती थी। कई बार इन ऑनलाइन कोर्स को करते हुए मुझे इतना टाइम मोबाइल चलाते हुए बिताना पड़ता था कि घर में मम्मी-पापा यह कहते थे कि ये कौन सी पढ़ाई है जिसमें दिनभर मोबाइल देखना होता है। लेकिन अब जब उन्हें मेरी सफलता का पता चला तो वे ये बात समझ गए हैं कि बिना मोबाइल के ऑनलाइन पढ़ाई नहीं हो सकती थी।
कोरोना काल की बात की जाए तो इस दौरान अन्य लोगों की तरह स्टूडेंट्स की परेशानी भी बढ़ी है। लेकिन यही वह समय है जब हम कई चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी जानकारियों को बढ़ा सकते हैं। आप इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज से कोर्स कर अपनी प्रोफोइल अपडेट करें ताकि आपको खुद भी यह संतुष्टि रहे कि इस समय का इस्तेमाल आपने सही काम करने में किया।
आखिर में मैं स्टूडेंट्स से यही करना चाहती हूं कि आप अपनी पसंद से पढ़ाई के विषय चुनें। इस महामारी के दौरान जब स्कूल या कॉलेज बंद हैं और ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है तो घर में रहते हुए पढ़ाई के साथ-साथ अन्य कोर्सेस करने के बारे में भी सोचें। साथ ही टाइम मैनेजमेंट करना सीखें ताकि पढ़ाई भी हो सके और वो सारे काम करने के लिए भी आपको समय मिले जो आपकी पसंद में शामिल हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nAoMGV
30 की उम्र में होती है एजिंग की शुरुआत और 50 की उम्र में बढ़ती है स्किन ड्रायनेस, जानिए 20 से लेकर 60 साल की होने तक कैसे बदलती है आपकी स्किन
हर उम्र के साथ त्वचा में लगातार बदलाव आता रहता है। कई बार सन डैमेज, कम नींद, तनाव और जेनेटिक्स की वजह से भी त्वचा बेजान नजर आने लगती है। ऐसे में स्किन की विशेष देखभाल जरूरी है। जानिए हर उम्र में त्वचा किस तरह से बदलती है।
- 20s इस उम्र में अक्सर शिकायत रहती है कि स्किन डल और थकी हुई लग रही है। 25 से 29 साल की उम्र के बीच यह आम शिकायत होती है। इसकी कई वजह होती हैं। जैसे- सन डैमेज, कम नींद, तनाव और जेनेटिक्स। इस उम्र में फिक्स स्किन केयर रूटीन होना चाहिए। 30 एसपीएफ सनस्क्रीन का नियमित उपयोग करें। इसे घर के अंदर भी लगाएंगे तो लैपटॉप और फोन स्क्रीन की लाइट से भी स्किन का बचाव होगा।
- 30s इस उम्र में आपकी स्किन तेजी से बदलती नजर आती है। एजिंग के शुरुआती लक्षण दिखाई देने लगते हैं। 30s में क्लींजिंग और मॉइश्चुराइजिंग जरूरी हो जाता है। स्किन को टाइट बनाए रखने के लिए टॉपिकल रेटिनॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं। एंटीऑक्सीडेंट्स का उपयोग इस उम्र में शुरू कर सकते हैं। इससे डल स्किन को ब्राइट बनाया जा सकता हैं। सुबह सनस्क्रीन के साथ मिलाकर इसे लगा सकते हैं।
- 40s स्किन में कई तरह के बदलाव नज़र आने लगते हैं। स्किन की इलास्टिसिटी भी कम हो जाती है। डॉक्टर्स के अनुसार इस दौर में लाइफस्टाइल हेल्दी रखकर त्वचा को सेहतमंद रखा जा सकता है। स्किन में कई तरह के बदलाव होने की वजह से आपको दो अलग क्लिंजर्स रखने होंगे- जेंटल एक्सफोलिएटर और माइल्ड लोशन-लाइक क्लिंजर। मॉइश्चुर रिटेंशन के लिए हाइल्यूरोनिक एसिड को अपने स्किन केयर रुटीन में शामिल कर सकते हैं। आप चाहें तो ग्लिसरीन, सिरेमिक्स युक्त रिच नाइट क्रीम भी स्किन केयर रुटीन में शामिल कर सकते हैं।
- 50s ड्रायनेस की समस्या बढ़ती है। स्किन पतली और कम लचीली हो जाती है। हॉर्मोन्स की वजह से चेहरे पर एक्ने भी दिख सकते हैं। ऐसे में स्किन को लगातार मॉइश्चुराइज करते रहना चाहिए। माइल्ड और मिल्की क्लिंजर्स का उपयोग कर सकते हैं। इस तरह के क्लिंजर्स स्किन को साफ करने के साथ ही मॉइश्चुराइज भी करते हैं।
- 60s एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट्स इस उम्र में भी असरदार होते हैं। स्किन के लिए हाइड्रेशन और मॉइश्चर रिटेंशन जरूरी हो जाता है। इस उम्र में स्किन केयर को बेहद सरल रखना चाहिए। कुछ लोग साल में एक या दो बार स्किन को बेहतर करने के लिए लेज़र ट्रीटमेंट्स लेते है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ly2eVq
चार महिलाओं ने पैसे इकट्ठे करके बनाया बर्तन बैंक, फैमिली फंक्शन में प्लास्टिक वेस्ट से बचने के लिए लोगों को फ्री में स्टील के बर्तन उपलब्ध कराती हैं
भोपाल में शक्ति नगर निवासी चार महिलाएं इला मिड्ढा, श्वेता शर्मा, स्मिता पटेल और डॉ. मधुलिका दीक्षित ने मिलकर बर्तन बैंक बनाया है। उनका मकसद पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए प्लास्टिक और डिस्पोजल के थाली-गिलास का उपयोग नहीं करना है।
इस उद्देश्य से यहां धार्मिक, सामाजिक और पारिवारिक आयोजनों के लिए बर्तन नि:शुल्क उपलब्ध करवाए जाते हैं। उनके बर्तन बैंक में पांच सौ थालियां, गिलास एवं चम्मच हैं, जिसका पूरा हिसाब-किताब रजिस्टर में मेंटेन किया जाता है।
इन महिलाओं की दोस्ती लगभग 21 साल पुरानी है। सबसे पहले उन्होंने बाजार से पन्नी में सामान लेना बंद किया। वे अपने साथ घर से ही बैग लेकर जाती थीं। उन्हें यह मालूम था कि जानवर पन्नियां खाने की वजह से मर जाते हैं। इसलिए उन्होंने बर्तन बैंक शुरू किया।
इन महिलाओं ने बताया कि हम जब भी किसी कार्यक्रम में जाते थे तो वहां डिस्पोजल थालियों में खाना सर्व किया जाता था। तब हमें महसूस हुआ कि इससे हमारे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। साथ ही जानवरों को भी नुकसान हो रहा है, क्योंकि जानवर इन्हीं डिस्पाेजल थालियों को खा जाते हैं।
ये सभी महिलाएं पर्यावरण प्रेमी हैं। इन्होंने सोचा कि इतना प्लास्टिक वेस्ट इकट्ठा हो रहा है जो आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत हानिकारक है। इस बात को ध्यान में रखते हुए आपस में पैसे एकत्र कर बर्तन बैंक की शुरुआत की।
उनके इस कार्य में मीना दीक्षित और हरिप्रिया पंत ने काफी सहयोग किया। इसके बाद किसी आयोजन के लिए वे बर्तन नि:शुल्क देती हैं। खास बात यह है कि बर्तन बैंक में प्लास्टिक का कोई भी सामान यूज नहीं होता है। उनके इस काम में अशोक पटेल, रमनदीप अहलूवालिया, कल्पना सिंह और योगेश गुड्डू सक्सेना का विशेष सहयोग रहा है।
इला मिड्ढा, श्वेता शर्मा, डॉ. मधुलिका दीक्षित और स्मिता पटेल ने बताया कि बर्तन बैंक खुलने के बाद से डिस्पोजल, थर्माकोल की प्लेट और प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का उपयोग काफी हद तक बंद हो गया है। वे अपने घर से ही बर्तन बैंक संचालित कर रही हैं।
उनके इस कार्य से पर्यावरण को नुकसान नहीं होता है। कोरोना वायरस के चलते सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाता है। बर्तन देने से पहले वे सामने वालों को इतना जरूर कहते हैं कि बर्तन अच्छी तरह साफ करके वापिस करें, ताकि किसी को परेशानी न हो।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nA52mW
Friday, 9 October 2020
67 वर्षीय लॉरेंजा को कहते हैं 'लेडी निन्जा', ब्लैक बेल्ट इस महिला ने अपनी पड़ोसन को चोर से बचाने के लिए ऐसे मारा पंच कि खूब मिली तारीफ
कैलिफोर्निया में रहने वाली लॉरेंजा मारूजो की उम्र 67 है। ब्लैक बेल्ट इस महिला को लेडी निन्जा के नाम से जाना जाता है। उसने घर में घुस आए चोरों से न सिर्फ खुद को बल्कि पड़ोस में रहने वाली 81 साल की महिला को भी बचाया।
लॉरेंजा ने बताया कि जब चोर उनके घर में अंदर आया तो उसने कहा वापिस चले जाओ तो वह चुपचाप सुनता रहा। उसके बाद वह पड़ोस के अपार्टमेंट में रहने वाली 81 साल की बुजुर्ग महिला एलिजाबेथ मेकरे के घर में घुसा।
एलिजाबेथ ने बताया कि चोर ने उसे पकड़ा और जमीन पर गिरा दिया। एलिजाबेथ चीखने लगी। तभी मारूजो ने एलिजाबेथ के चीखने की आवाज सुनी और वह दौड़ कर उनकी मदद के लिए आई। मारूजो के मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग इस वक्त उनके काम आई। उसने चोर से एलिजाबेथ को छुड़ाया। फिर उस पर लात-घुसे और पंच मारना शुरू किया।
मारूजो कहती हैं - ''मैं उस लड़के को जान से मारना नहीं चाहती थी। इसलिए मैंने उसके हाथ पकड़े और उसे जमीन पर गिरा दिया। तभी वह खड़ा हुआ और मेरे दोनों हाथ मोड़ने लगा। ठीक उसी वक्त मैंने फुर्ती दिखाई और उसे किक मारी जिससे उसे चोट लगी''।
वह दर्द से कराहते हुए कहने लगा- ''तुमने मुझे चोट पहुंचाई''। मैंने उससे कहा - ''मुझे इस बात की कोई परवाह नहीं है। तुम्हें इस बात का कोई हक नहीं कि तुम बुजुर्गों को इस तरह घर में घुसकर परेशान करो''। उस चोर ने बताया कि मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि एक बुजुर्ग महिला इस हद तक बहादुर हो सकती है।
फोंटेना पुलिस डिपार्टमेंट ने उस चोर को गिरफ्तार कर लिया। एलिजाबेथ को अस्पताल में भर्ती किया गया जहां अगले दिन उसकी छुट्टी हो गई। सोशल मीडिया पर इस लेडी निन्जा की खूब तारीफ हो रही है। लोग बढ़ती उम्र में इस महिला का जोश देखकर हैरान हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jJcFF7
Gold ETFs continues to see inflows for sixth straight month in September
from Markets https://ift.tt/3nFjHxl
Havells India gains 3% on hopes of improvement in operational performance
from Markets https://ift.tt/30Q9fcl
InterGlobe Aviation advances 5%, hits over seven-month high
from Markets https://ift.tt/3lpX51G
Financials gain post RBI policy; LIC Housing, Can Fin Homes up over 6%
from Markets https://ift.tt/2GOSbfE
JK Cement rallies 6% as Gujarat unit commences commercial dispatches
from Markets https://ift.tt/34IfRLb
Lakshmi Vilas Bank gains 16% on receiving non-binding offer from Clix Group
from Markets https://ift.tt/34C4Vyp
1 करोड़ 46 लाख रुपए में बिका था दुनिया का सबसे कीमती बैग, 18 कैरेट व्हाइट गोल्ड से बने इस बैग के चारों ओर 40 हीरे जड़े हुए हैं
वैसे तो दुनिया भर में आए दिन नीलामी होती रहती है पर इनमें से कुछ ही ऐसी होती हैं जिनकी चर्चा दुनिया भर में होती है। ऐसी ही एक खास नीलामी साल 2018 में लंदन में हुई थी। जहां एक पर्स को नीलाम किया गया था। नीलामी के दौरान वह पर्स 1 करोड़ 46 लाख रुपए में बिका था। खास बात यह है कि यह बैग 10 साल पुराना था।
स्मोकी ग्रे रंग के हर्मेस बर्किन के इस बैग में व्हाइट गोल्ड का इस्तेमाल किया गया था, जिसने इसे काफी खूबसूरत रूप प्रदान किया। बैग की लंबाई 30 सेंटीमीटर है। इसमें इस्तेमाल किया गया ताला 18 कैरेट व्हाइट गोल्ड से बना है जिसका वजन 68.4 ग्राम है। इसके चारों ओर 40 गोल डायमंड जड़े हुए हैं। बैग के तीन अलग-अलग हिस्सों में 8.2 कैरेट के 200 से अधिक डायमंड लगे हुए हैं।
फ्रांस के लग्जरी फैशन हाउस हर्मेस ने 1981 में एक बैग डिजाइन किया था जिसे बर्किन नाम दिया गया। इसका नाम एक्टर और सिंगर जेन बर्किन के नाम पर रखा गया था। यह दुनिया भर में लोकप्रिय हुआ। आमतौर पर नए बर्किन बैग करीब 6 लाख 30 हजार रुपए से शुरू होते हैं, लेकिन इसे खरीदने के लिए लोगों को वेटिंग लिस्ट से होकर गुजरना पड़ता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30OpJSb
Thursday, 8 October 2020
Stocks to watch: TCS, Infosys, Lakshmi Vilas Bank, GOCL, Solar Ind, Vedanta
from Markets https://ift.tt/2GvyxWr
Stock recommendations by Nilesh Jain of Anand Rathi: Buy Nestle, Divis Lab
from Markets https://ift.tt/3dnvFa9
Market Ahead, October 9: Top factors that could guide markets today
from Markets https://ift.tt/2IcU72n
Here's a Bull Spread Strategy on Lupin by Nandish Shah of HDFC Securities
from Markets https://ift.tt/36NVlLQ
Gold prices today at Rs 53,340 per 10 gm, silver trends at Rs 61,000 a kg
from Markets https://ift.tt/34BgJ49
MARKET LIVE: SGX Nifty up 40 pts; RBI monetary policy decision today
from Markets https://ift.tt/2GwWtsx
Cadila Healthcare rises 4% on launch of pressurized Metered Dose Inhaler
from Markets https://ift.tt/36IhQl9
TCS surges 5%, hits new high on healthy Q2 results, Rs 16,000 crore buyback
from Markets https://ift.tt/3iBCKod
Wipro rallies 5%, hits fresh 20-year high on share buyback plan
from Markets https://ift.tt/2Faoy86
Stocks to watch: Wipro, TCS, Infosys, Future Group stks, Bandhan Bank, ITC
from Markets https://ift.tt/33Cplbp
Wednesday, 7 October 2020
Trading strategies for crude oil and zinc by Tradebulls Securities
from Markets https://ift.tt/3ll9mVd
MARKET LIVE: Sensex leaps 500 points, reclaims 40k; Nifty IT index up 4%
from Markets https://ift.tt/3d73jAy
Market Ahead, October 8: All you need to know before the opening bell
from Markets https://ift.tt/3iHbV2a
Gold prices today at Rs 53,860 per 10 gm, silver trends at Rs 60,200 a kg
from Markets https://ift.tt/30GVzAc
एक बच्चे ने गुरूद्वारे के लंगर में लस्सी बांटने के लिए छोटी साइकिल पर लगाई जुगाड़, लस्सी सर्व करने के लिए साइकिल के ब्रेक और हैंडल का इस्तेमाल कर खूब पाई तारीफ
भारतीय हर जगह अपने जुगाड़ की वजह से जाने जाते हैं। फिर चाहे वह घर में हो या गुरूद्वारे जैसे पवित्र स्थान पर जाएं। वैसे भी हम भारतीयों के पास हर परेशानी का हल है। इन दिनों गुरूद्वारे में लस्सी बांटने का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक बच्चा अपनी छोटी सी साइकिल पर साइकिल के ब्रेक और हैंडल की मदद से लस्सी बांटते हुए दिख रहा है।
इस वीडियो को ट्विटर यूजर अमित अग्रवाल ने शेयर किया। अमित से पहले विक्रम कालरा भी इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर चुके थे। विक्रम ने इसे गुरुद्वारे के लंगरखाने में लस्सी या छाछ बांटने का अनोखा तरीका बताया।
इस वीडियो में दिख रहा है कि भक्तों की भारी भीड़ लंगर खाने में खाना खा रही है। जो लोग बैठकर खाना खा रहे हैं, उन्हें खाली कटोरी में एक बच्चा लस्सी सर्व कर रहा है। इसे सर्व करने के लिए उस बच्चे ने साइकिल पर एक स्टील की टंकी रखी है।
उसके नीचे की ओर साइकिल के ब्रेक और हैंडल से लस्सी देने की जुगाड़ की गई है। इसमें एक नल भी लगा हुआ है ताकि लस्सी वेस्ट न हो। इस तरीके से महामारी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी आसानी से किया जा सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nq5Yu2
Market Wrap, Oct 7: Here's all that happened in the markets today
from Markets https://ift.tt/2SBsjXb
Reliance Retail vs DMart: Why UBS thinks RIL may emerge as the winner
from Markets https://ift.tt/3jF4EB4
Vedanta tanks 15% on heavy volume; logs sharpest intra-day fall since March
from Markets https://ift.tt/3nq0CPl
Decoded: Why Sebi wants to shorten trade settlement cycle to a day
from Markets https://ift.tt/36MCXTc
Solara Active Pharma surges 19% on heavy volumes, hits record high
from Markets https://ift.tt/30CjUqY
टेक्सास का एक कपल बच्चों की शादी के बाद फोटोशूट कराकर हुआ फेमस, सोशल मीडिया पर वायरल हुई स्लेट पर लिखी दिल की बात
वक्त बदल गया है। अब बच्चे नौकरी करने बाहर जाते हैं या शादी कर पत्नी के साथ कहीं और शिफ्ट होते हैं तो माता-पिता के लिए यह खुशी की बात होती है। अमेरिका के टेक्सास में ऐसे ही एक कपल जुआन पेरेज और उनकी पत्नी दलिला के चार बच्चे नौकरी के सिलसिले में तो कोई शादी के बाद घर छोड़कर चले गए। जब पति-पत्नी अकेले रह गए तो उन्होंने इस वक्त को सेलिब्रेट करने के लिए खाली घर में फोटो शूट करवाया।
आजादी का जश्न मनाने के लिए उन्होंने तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा कि अब हम नई जिंदगी की शुरुआत करेंगे, अलग-अलग जगह ट्रैवल कर नई यादें बनाएंगे। इसके बाद होने वाले पोते-पोतियों का दुलार करेंगे।
फोटोग्राफर मेलिसा ने बताया कि यह फोटोशूट उनका अब तक का सबसे फेवरेट रहा है। वे कहती हैं मुझे आजतक ऐसा करने के लिए किसी ने नहीं कहा। मैं उम्मीद करती हूं कि वे नई जिंदगी को खूब एंजॉय करें। सोशल मीडिया पर डाले गए उनके सभी फोटो 44,000 बार शेयर किए गए हैं। एक अन्य प्लेटफॉर्म लव व्हाट मैटर पर भी ये फोटो 6 हजार बार शेयर हुए।
जुआन और दलिला ने फोटोग्राफर मेलिसा मोरेनो से फोटोशूट करवाया और अपनी फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। उन फोटो में यह कपल मैचिंग टी शर्ट्स में दिखाई दे रहा है। उन्होंने हाथ में एक स्लेट पकड़ रखी है जिस पर लिखा हुआ है कि वे अपनी फ्रीडम सेलिब्रेट कर रहे हैं।
कपल ने चिड़िया के एक घोंसले के फोटो के साथ ही दूसरे स्लेट पर लिखा - सो सैड। हालांकि अगली ही फोटों में वे हंसते हुए दिख रहे हैं और स्लेट पर मैसेज दिखा रहे हैं कि - जस्ट किडिंग यानी मजाक कर रहे हैं। इस कपल की बेटी जॉय की शादी इसी साल अगस्त में हुई थी। तभी उन्हें ये आइडिया आया था कि वे अपना घर वापिस क्लेम करने की खुशी सेलिब्रेट करेंगे क्योंकि 30 साल तक ये कपल बच्चों के लिए ही उनके आगे-पीछे भागते रहे हैं।
दलिला ने बताया कि उन्हें गर्व है कि बच्चे सब कुछ हासिल करके उनसे अलग होकर अपनी जिंदगी अपने तरीके से जी रहे हैं। इस कपल की पोस्ट पर किसी ने लिखा बहुत फनी और क्यूट। किसी ने बहुत मजेदार आइडिया बताया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GyBdlR
Analysts expect muted YoY performance in Q2FY21 from India Inc
from Markets https://ift.tt/3lduyfM
Reliance Industries vs DMart: Why UBS thinks RIL may emerge as the winner
from Markets https://ift.tt/2SznNsw
India's rice exports could jump to record on Thailand drought effects
from Markets https://ift.tt/36E1s56
Cement stocks rise; UltraTech, ACC gain 3%, Ambuja Cements hits 52-wk high
from Markets https://ift.tt/3npwjbD
90 साल की पेट्रीशिया बेकर ने अपना जन्मदिन मनाने के लिए 15,000 फीट ऊंचाई से की स्काईडाइविंग, वे रोज सुबह 50 सिट अप्स को मानती हैं अपना फिटनेस मंत्र
स्काईडाइविंग के नाम से जवान लोग भी घबराते हैं लेकिन पेट्रीशिया बेकर उन बुजुर्गों में से एक है जिनके लिए ये खेल काफी मजेदार है। तभी तो पेट्रीशिया ने अपने 90 वे जन्मदिन पर स्काईडाइविंग करके लोगों को चौंका दिया।
इस बुजुर्ग महिला के 10 पोता-पोती हैं। उम्र के इस दौर में जब लोग चलने-फिरने से कतराते हैं, पेट्रीशिया ने 15,000 फीट ऊंचाई से स्काईडाइविंग की। वे कहती हैं - मेरी उम्र के अधिकांश लोग इस तरह के जोखिम भरे खेलों का हिस्सा बनने से घबराते हैं। लेकिन मुझे इस तरह की घबराहट नहीं होती क्योंकि मैं रोज सुबह 50 सिट अप्स करती हूं। वे स्काईडाइविंग से मिली राशि को दो चैरिटी में बांटना चाहती हैं।
पेट्रीशिया स्काईडाइविंग के अनुभव बताते हुए कहती हैं - मेरा ये अनुभव अद्भुत था। जब मैं प्लेन में बैठी तब मैं नर्वस थी। लेकिन हवा में इस तरह उड़ना यकीनन मजेदार था। हालांकि लैंडिंग के बाद बेकर ने बताया कि पैराशूट बंद होने के बाद उन्हें घबराहट होने लगी थी। इस वजह से उन्हें थोड़ी चोट भी आई लेकिन फिर भी उन्हें खुशी है कि वे अपने लक्ष्य को पा सकीं।
2016 में बेकर के पति इस दुनिया में नहीं रहे। स्काईडाइविंग उन्हें हमेशा रोमांचक लगता था। जब उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की बात आई तो भी उन्होंने इसी खेल के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करना पसंद किया।
पेट्रीशिया ने कई साल पहले हॉट एयर बैलून और पैराग्लाइडिंग भी की थी लेकिन स्काईडाइविंग में उन्होंने पहली बार हाथ आजमाया। हालांकि बेकर के डॉक्टर ने उनकी उम्र देखते हुए इस काम को न करने की सलाह दी थी। लेकिन वे नहीं मानी। उन्होंने डाइव सेंटर पर ही अपने मेडिकल टेस्ट करवाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nqu6wA
Tuesday, 6 October 2020
Healthcare services stocks rally; Thyrocare up 35% in 2 days post Q2 update
from Markets https://ift.tt/3d8kUIg
Titan Company rallies 6% after providing September quarter business update
from Markets https://ift.tt/36DI5sU
RIL up 3% as Abu Dhabi Investment Authority picks stake in Reliance Retail
from Markets https://ift.tt/3niYfOe
Bajaj Finance declines over 5% as Q2 business update disappoints Street
from Markets https://ift.tt/36Ea5N3
Stocks to watch: TCS, SBI, RIL, Bajaj Finance, Dixon Tech, PSP Projects
from Markets https://ift.tt/2GArewm
Nifty is headed towards 11,800, says Vinay Rajani of HDFC Securities
from Markets https://ift.tt/36RPGo3
MARKET LIVE: Indices likely to open higher; TCS to announce Q2 nos today
from Markets https://ift.tt/3iDEVaM
Weekly stock picks by Religare Broking: Buy Berger Paints, HDFC Life
from Markets https://ift.tt/2HU81Gj
Market Ahead, October 7: Top factors that could guide markets today
from Markets https://ift.tt/36EMDPS
Gold prices today at Rs 53,350 per 10 gm, silver trends at Rs 62,000 a kg
from Markets https://ift.tt/3d3B7Pf
देश के चुनाव में पहली बार ट्रांसजेंडर महिला मोनिका दास बनेंगी पीठासीन अधिकारी, वे अपनी मेहनत के बल पर ट्रांसजेंडर्स के प्रति लोगों का नजरिया बदलना चाहती हैं
बिहार के चुनाव में इतिहास रचने वाली ट्रांसजेंडर मोनिका दास को विधानसभा चुनाव में पीठासीन पदाधिकारी बनाया जाएगा। ऐसा देश में पहली बार होगा जब किसी ट्रांसजेंडर को मतदान कार्य के लिए पीठासीन पदाधिकारी नियुक्त किया जाएगा। मोनिका दास एक बूथ की पूरी जिम्मेदारी संभालेंगी। उन्हें पीठासीन अधिकारी के तौर पर 8 अक्टूबर को ट्रेनिंग दी जाएगी।
मोनिका दास पटना की रहने वाली हैं और इनकी उम्र 32 साल है। मोनिका ने स्कूली शिक्षा नवोदय विद्यालय से और पटना यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया जिसमें वे गोल्ड मेडलिस्ट हैं। उन्होंने पटना लॉ कॉलेज से एलएलबी की डिग्री भी ली है।
उनके पिता भगवान ढोली सेल्स टैक्स अफसर थे जबकि मां अनीता रानी भौमिक बीएसएनएल की रिटायर्ड कर्मचारी हैं। वे देश की पहली ट्रांसजेंडर महिला हैं जो एक राष्ट्रीय बैंक में 2015 से कार्यरत हैं। मोनिका से पहले पश्चिम बंगाल की ट्रांसजेंडर महिला रिया सरकार को पोलिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया था।
मोनिका जब तीन साल की थी तब पड़ोसियों को उनके ट्रांसजेंडर होने की जानकारी हुई। जब वे थोड़ी बड़ी हुई तो उनके बोलचाल के तरीके की वजह से कोई उनसे दोस्ती नहीं करता था। इन सबके बावजूद मोनिका ने अपनी पढ़ाई जारी रखी। उन्हें अपनी मेहनत के बल पर पीठासीन अधिकारी बनने का गौरव मिला है। फिलहाल मोनिका को अपनी इस उपलब्धि पर गर्व है।
मोनिका अपने इस अचीवमेंट से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा - ''मैं इसे ट्रांसजेंडर समुदाय की जीत मानती हूं। मैं ट्रांसजेंडर्स के प्रति लोगों का नजरिया बदलना चाहती हूं। आज भी ऐसे कई ट्रांसजेंडर हैं जो समाज में नजरअंदाज किए जाने की वजह से सामने आने की हिम्मत नहीं करते। मेरी कामयाबी उन्हें प्रोत्साहित करेगी''।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3d1SRuh
India to overtake China as largest LPG residential market by 2030: Report
from Markets https://ift.tt/3jBA0bU
ऑक्साना सेरोशन ने हाई हील पहन पतली रस्सी पर 15 मीटर दूर तक चलकर बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस साहसी काम को करने वाला अब तक कोई दूसरा नहीं हुआ
वैसे तो हाई हील पहनकर चलना किसी के लिए भी कंफर्टेबल नहीं होता लेकिन हाई हील के शूज जिनकी हील नीचे से पेंसिलनुमा हो, उसे पहनकर रस्सी पर चलना तो वाकई आश्चर्यजनक और जोखिम वाला काम होता है।
10 जुलाई 2014 को इटली के मिलान में लो शो देई रिकॉर्ड के सेट पर ऐसी ही एक स्पर्धा हुई थी। इसमें रूस की ऑक्साना सेरोशन ने हाई हील के शूज पहनकर पतली रस्सी पर 15 मीटर दूर तक चलकर दिखाया था। इसके बाद यह रिकार्ड गिनीज बुक में ऑक्साना के नाम पर दर्ज हो गया। इस रिकॉर्ड को अभी तक किसी ने चुनौती नहीं दी है।
गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने के लिए कुछ नियमों का पालन भी करना पड़ता है। इसके लिए ऑक्साना ने 7.5 मीटर की रस्सी पर दो बार इधर से उधर, फिर उधर से इधर चलकर दिखाया था। इस बीच टर्न होते वक्त और रस्सी हिलने से दो बार उनका बैलेंस बिगड़ा, लेकिन वे संभल गईं। संतुलन बनाने के लिए उन्होंने एक 'हाथ पंखा' पकड़ा हुआ था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34qNsZT
India may close some of its coal plants as focus shifts to climate change
from Markets https://ift.tt/2F4b4L2
Thyrocare surges 15% on healthy revenue growth in September quarter
from Markets https://ift.tt/3likd29
Centre to raise ethanol procurement price by Rs 2.5-3 per litre for 2020-21
from Markets https://ift.tt/2GGxJh7
Srikalahasthi Pipes, Electrosteel Castings dip up to 18% post nod to merger
from Markets https://ift.tt/3ixXxsT
सोशल मीडिया पर वायरल हुई वायलिन वादक एस्तेर अब्रामी की दरियादिली, बिल्ली के बच्चे को कमर में बंधे बॉक्स में बैठाकर बजाया वायलिन
एक युवती का बिल्ली के बच्चे के साथ वायलिन बजाते हुए वीडियो लोगों का मन मोह रहा है। इसे एक हफ्ते में 64 लाख बार देखा या और 1 लाख रिएक्शन मिले हैं। दरअसल फ्रांस की शास्त्रीय वायलिन वादक एस्तेर अब्रामी ने बिल्ली के बच्चे को कमर में बंधे बॉक्स में बैठाकर वायलिन प्ले किया।
बिल्ली का बच्चा एस्तेर से अलग होकर रोने लगता था। इसलिए वे वायलिन की प्रैक्टिस नहीं कर पा रही थीं। जब वह बिल्ली के बच्चे को कमर पर बांध कर अपनी धुन में वायलिन प्ले करने लगीं तो बच्चा भी रिएक्शन देने लगा और अंत में सो गया। इसे देखकर लोगों के चेहरों पर मुस्कान खिल उठी।
एस्तेर अब्रामी ने बताया कि सड़क पर यह बिल्ली का बच्चा यूं ही छोड़ दिया गया था। इसे कैट शेल्टर एसोसिएशन ने बचा लिया। एक हफ्ते पहले ही इसे वहां से गोद लिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iAnQPl
M&M shares gain 4% as bookings for All-New Thar SUV cross 9,000 mark
from Markets https://ift.tt/30DlJnB
UTI AMC IPO: Check your allotment status here
from Markets https://ift.tt/2GkCTQ5
Monday, 5 October 2020
Sobha leaps 14% as Q2 sales volume jumps 37% QoQ; stk up 77% so far in FY21
from Markets https://ift.tt/36BV2mU
Paint stocks in focus; Asian Paints, Berger Paints hit record highs
from Markets https://ift.tt/2Gne2Lw
HDFC, HDFC Bank, HDFC AMC: Here's how to trade HDFC group stocks?
from Markets https://ift.tt/2I1qvF2
Tata Motors jumps 7% as JLR's Q2 sales grow 53% QoQ; CLSA maintains 'Buy'
from Markets https://ift.tt/3jzx2Vb
Infibeam Avenues shares hit 5% upper circuit on pact with Jio Platforms
from Markets https://ift.tt/2GG8lbj
TCS Q2 preview: Ebit margin to see sharp expansion; buyback details eyed
from Markets https://ift.tt/2F5ef5l
HDFC gains 5% on improvement in business volumes in September quarter
from Markets https://ift.tt/34q1bAc
Majesco freezes at 5% upper circuit, hits record high on buyback plan
from Markets https://ift.tt/2GGZMg6
Stocks to watch: Majesco, HDFC Bank, HDFC, CreditAccess Grameen, Infibeam
from Markets https://ift.tt/3npplUa
Wall Street gains as Trump to leave hospital, investors hope for stimulus
from Markets https://ift.tt/33AlueI
Stock calls by Nilesh Jain of Anand Rathi: Buy Bharat Forge, L&T Infotech
from Markets https://ift.tt/2Sx8QH8
Market Ahead, October 6: All you need to know before the opening bell
from Markets https://ift.tt/2Sshh6L
MARKET LIVE: SGX Nifty trends suggest a higher opening for Indian indices
from Markets https://ift.tt/2Sx36Nz
Gold prices today at Rs 53,350 per 10 gm, silver trends at Rs 60,700 a kg
from Markets https://ift.tt/3lasxRo
Market Wrap, Oct 5: Here's all that happened in the markets today
from Markets https://ift.tt/2GDkA8w
SpiceJet gains 3% as airline to start flights to London from December 4
from Markets https://ift.tt/2F2mT4z
Chemcon Speciality shares slip 31% in two days after making a strong debut
from Markets https://ift.tt/36wNVwf
Uttam Galva Steels hits 5% upper circuit as ArcelorMittal may bid for Co
from Markets https://ift.tt/36B3B1o
हैदराबाद के रम्या और गंगाधर ने 90 दिनों में 15 राज्यों की सैर की, 13,000 किमी यात्रा करने वाला ये कपल अपनी बेटियों के लिए 'रोड़ स्कूलिंग' को मानता है बेस्ट
हैदराबाद के एक कपल ने 90 दिनों में 15 राज्यों की सैर की। इस सफर में उनके साथ पत्नी रम्या और दो जुड़वा बेटियां भी शामिल थी। गंगाधर कहते हैं उन्होंने हर बार यात्रा के नए तरीकों को अपनाया। घूमने-फिरने के शौकीन इस कपल के लिए ये सबसे लंबा टूर था जो बेहद यादगार रहा।
13,000 किलोमीटर का सफर पूरा करने वाले कपल ने इस बात का भी ध्यान रखा कि इतने लंबे समय तक यात्रा के दौरान उनकी बेटियों की पढ़ाई प्रभावित न हो। इसके लिए उन्होंने 'रोड़ स्कूलिंग' को चुना।
गंगाधर का कहना है कि ''मैं पिछले 17 सालों से कार्पोरेट सेक्टर में काम कर रहा हूं। मुझे ट्रैवलिंग का बहुत शौक है। अपने इस शौक को पूरा करने के लिए मैंने दो साल पहले नौकरी छोड़ी दी ताकि मैं फुल टाइम ट्रेवलर बन सकूं। नॉर्थ ईस्ट इंडिया और भूटान के बारे में मुझे काफी जानकारी है। पिछले साल मैंने 7 महीनों तक नॉर्थ ईस्ट इंडिया की सैर की थी। इनमें से चार महीने तक परिवार मेरे साथ रहा। उसके बाद तीन महीने मैंने सोलो ट्रेवलिंग की''।
गंगाधर और उनकी पत्नी रम्या दोनों को घूमने-फिरने का शौक इस हद तक है जिसके चलते अपनी दो छोटी जुड़वा बेटियों के साथ भी उन्होंने घूमना जारी रखा। वे नहीं चाहते कि बच्चों के जन्म के बाद दूसरे लोगों की तरह वे भी अपनी बेटियों को शौक पूरा न कर पाने का दोष दें। उनकी बेटियों के नाम अमूल्या और अनन्या हैं जिनके साथ उन्होंने कई स्थानों का मजा लिया। पहली बार ये कपल अपनी बच्चियों को उस वक्त घूमने लेकर गया जब उनकी उम्र छह महीने थी।
इस कपल का कहना है कि ''यात्रा के दौरान बच्चे जितना सीख सकते हैं, वो स्कूल में पढ़ते हुए उन्हें कोई टीचर नहीं सीखा सकती। होम स्कूलिंग के जरिये भी बच्चों के लिए स्कूल जैसा माहौल मिलना मुश्किल होता है। अगर कोई यह कहे कि शिक्षा सिर्फ घर की चार दीवारों में बैठकर पाई जा सकती है तो यह बात पूरी तरह गलत है। बच्चों को सुंदर प्राकृतिक दृश्य सिखाने के साथ ही इंसानियत का संदेश देने में भी यात्रा सबसे अच्छा माध्यम है''।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SseeeK
Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900
The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM
-
उषाशी का संबंध एक ऐसे परिवार से हैं जहां अधिकांश लोग शिक्षक हैं। उन्होंने बचपन से अपने घर में पढ़ाई-लिखाई का माहौल देखा। वे 1986 में शादी के...
-
साउथ इंडिया में थेनी के पास वेंकटचलपुरम में राधिका का जन्म हुआ। वे शादी के बाद दिल्ली आ गईं। एक शौक के तौर पर राधिका ने ट्रैवल फोटोग्राफी क...