Wednesday, 7 October 2020

टेक्सास का एक कपल बच्चों की शादी के बाद फोटोशूट कराकर हुआ फेमस, सोशल मीडिया पर वायरल हुई स्लेट पर लिखी दिल की बात

वक्त बदल गया है। अब बच्चे नौकरी करने बाहर जाते हैं या शादी कर पत्नी के साथ कहीं और शिफ्ट होते हैं तो माता-पिता के लिए यह खुशी की बात होती है। अमेरिका के टेक्सास में ऐसे ही एक कपल जुआन पेरेज और उनकी पत्नी दलिला के चार बच्चे नौकरी के सिलसिले में तो कोई शादी के बाद घर छोड़कर चले गए। जब पति-पत्नी अकेले रह गए तो उन्होंने इस वक्त को सेलिब्रेट करने के लिए खाली घर में फोटो शूट करवाया।

आजादी का जश्न मनाने के लिए उन्होंने तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा कि अब हम नई जिंदगी की शुरुआत करेंगे, अलग-अलग जगह ट्रैवल कर नई यादें बनाएंगे। इसके बाद होने वाले पोते-पोतियों का दुलार करेंगे।

फोटोग्राफर मेलिसा ने बताया कि यह फोटोशूट उनका अब तक का सबसे फेवरेट रहा है। वे कहती हैं मुझे आजतक ऐसा करने के लिए किसी ने नहीं कहा। मैं उम्मीद करती हूं कि वे नई जिंदगी को खूब एंजॉय करें। सोशल मीडिया पर डाले गए उनके सभी फोटो 44,000 बार शेयर किए गए हैं। एक अन्य प्लेटफॉर्म लव व्हाट मैटर पर भी ये फोटो 6 हजार बार शेयर हुए।

जुआन और दलिला ने फोटोग्राफर मेलिसा मोरेनो से फोटोशूट करवाया और अपनी फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। उन फोटो में यह कपल मैचिंग टी शर्ट्स में दिखाई दे रहा है। उन्होंने हाथ में एक स्लेट पकड़ रखी है जिस पर लिखा हुआ है कि वे अपनी फ्रीडम सेलिब्रेट कर रहे हैं।

कपल ने चिड़िया के एक घोंसले के फोटो के साथ ही दूसरे स्लेट पर लिखा - सो सैड। हालांकि अगली ही फोटों में वे हंसते हुए दिख रहे हैं और स्लेट पर मैसेज दिखा रहे हैं कि - जस्ट किडिंग यानी मजाक कर रहे हैं। इस कपल की बेटी जॉय की शादी इसी साल अगस्त में हुई थी। तभी उन्हें ये आइडिया आया था कि वे अपना घर वापिस क्लेम करने की खुशी सेलिब्रेट करेंगे क्योंकि 30 साल तक ये कपल बच्चों के लिए ही उनके आगे-पीछे भागते रहे हैं।

दलिला ने बताया कि उन्हें गर्व है कि बच्चे सब कुछ हासिल करके उनसे अलग होकर अपनी जिंदगी अपने तरीके से जी रहे हैं। इस कपल की पोस्ट पर किसी ने लिखा बहुत फनी और क्यूट। किसी ने बहुत मजेदार आइडिया बताया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
A Texas couple became famous after a photoshoot in the moments after the children's wedding,


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GyBdlR

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM