Saturday, 7 November 2020

MFs withdraw Rs 14,300 cr in October; rebound least expected in 2020

During January-May 2020, mutual funds (MFs) made a net investment of more than Rs 40,000 crore in stock markets

from Markets https://ift.tt/2U2HGJ9

संडे स्पेशल रेसिपी केसरी भात, चावल में नारियल के टुकड़े और केसर वाला दूध मिलाकर पकाएं, सूखे मेवे डालकर परोसें



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sunday special recipe, cook saffron rice, rice pieces mixed with coconut pieces and saffron milk, add dry fruits and serve


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GCLvl1

ओडिशा में खुला 'एंटी वायरस टिफिन सेंटर', सोशल मीडिया पर यूजर ने कहा 'माडर्न प्रॉब्लम का मॉडर्न सॉल्यूशन'

कोरोना वायरस ने हमारी जिंदगी और बिजनेस दोनों को बुरी तरह से प्रभावित किया है। रेस्टोरेंट्स और यहां मिलने वाले फूड आइटम्स को लेकर भी लोग कई बातों का ख्याल रखने लगे हैं। अपने फूड स्टॉल को चलाने के लिए वे तरह-तरह के काम कर रहे हैं। इसी बीच ओडिशा के ब्रह्मपुर में एक फूड स्टॉल के मालिक ने अपने स्टॉल का नाम 'एंटी वायरस टिफिन सेंटर' रखा है।

कोरोना के प्रति ग्राहकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इसका नाम सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस स्टॉल पर आने वाले एक कस्टमर को यह नाम इतना पसंद आया कि उसने इस स्टॉल का फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दिया।

इस फोटो में दिखाई दे रहा है कि स्टॉल पर कई लोग खड़े होकर खा रहे हैं। एंटी वायरस टिफिन सेंटर में मिलने वाली डिशेज में इडली, डोसा, उपमा, पूरी, समोसा और वड़ा शामिल है। सोशल मीडिया यूजर्स इस स्टॉल पर मिलने वाली चीजों से ज्यादा तारीफ इसके नाम की कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा ''मुझे उम्मीद है यहां खाने में सैनिटाइजर नहीं मिलाया जाता होगा''। दूसरे यूजर ने कहा - ''यह स्टॉल माडर्न प्रॉब्लम का मॉडर्न सॉल्यूशन है''।

यह भी पढ़ें :

आज क्या बनाऊं:कम समय में डीप पोटैटो बनाने का आसान तरीका, इसे मसाला डालकर भूनें और हरा धनिया डालकर सर्व करें

सोशल मीडिया पर वायरल:भूमि पेडनेकर ने शेयर की वजन कम करने वाली बूलेट प्रूफ कॉफी की रेसिपी, एक्सपर्ट से जानें कितना सही है वेट लॉस का यह फार्मूला

आज क्या बनाऊं:हेल्दी-टेस्टी दलिया इडली बनाने की आसान रेसिपी, 20 मिनट तक भाप में पकाएं, चटनी या सॉस के साथ सर्व करें



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'Anti virus tiffin center' opens in Odisha, user said on social media 'Modern solution of modern problem'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/354FHdE

जम्मू -कश्मीर के बारामुला क्षेत्र में 11 स्किल डेवलपमेंट सेंटर के तहत महिलाएं सीख रहीं सिलाई, 275 बेरोजगार लड़कियों को मुफ्त दी जा रही ट्रेनिंग

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जम्मू और कश्मीर के बारामुला क्षेत्र में सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट की ओर से स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग सेंटर चलाए जा रहे हैं। बारामुला के डिस्ट्रिक्ट सोशल वेलफेयर ऑफिसर, शौकत अहदम के अनुसार, अभी राज्य में 11 स्किल डेवलपमेंट सेंटर का संचालन किया जा रहा है। इन सेंटर से 275 बेरोजगार लड़कियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया जाता है ताकि वे अपना काम शुरू कर सकें या कहीं नौकरी के लिए आवेदन दे सकें।

यहां कुछ ऐसी लड़कियां भी हैं जो इन सेंटर्स में स्थायी रूप से टीचिंग कर अन्य महिलाओं को ट्रेनिंग देती हैं। एक स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग सेंटर बारामुला के उशकूरा क्षेत्र में हैं जहां एक टीचर महिलाओं को कपड़ों कटिंग और सिलाई करना सीखा रही है। इन 11 सेंटर्स में अब तक लगभग 25 बेरोजगार लड़कियों को कपड़ों की कटिंग और टेलरिंग के साथ ही सोजनी और तिला जैसा आर्ट वर्क भी सिखाया जा रहा है। जो लड़कियां यहां ट्रेनिंग लेती हैं, उन्हें सरकार की योजना के अंतर्गत हर साल 1,100 की राशि भी मिलती है।

यहां सीखने वाली एक ट्रेनी महक मंजूर ने बताया कि ''हम सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के शुक्रगुजार हैं जिसकी वजह से हमें रोजगार के अवसर मिल रहे हैं''।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Women are learning sewing, training is being provided to 275 unemployed girls under 11 skill development centers in Baramulla area of Jammu and Kashmir


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ewVRzy

7 साल की उम्र में किताब लिखने वाली अभिजीता गुप्ता बनी सबसे कम उम्र की लेखिका, अपने नाम दर्ज करवा चुकी हैं कई रिकॉर्ड्स

सात साल की अभिजीता गुप्ता की एक किताब रिलीज हुई है। इस किताब का नाम 'हैप्पीनेस आल अराउंड' है। इस किताब को लिखने के बाद वे सबसे कम उम्र की लेखिका बन गई हैं।

उन्हें अब तक एशिया बुक ऑफ रिकॉर्डस और इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। अभिजीता ने इस किताब को महज 3 महीनो में लिखा है। अभिजीता की किताब बच्चों के बीच काफी पसंद की जा रही है। अभिजीता हमारे देश के प्रसिद्ध कवि स्वर्गीय मैथिलीशरण गुप्त की पोती हैं। अपनी किताब के लिए उन्हें पिछले महीने मेडल और सर्टिफिकेट मिला। जब वे महज पांच साल की थीं, तब अपने पैरेंट्स से लिखने के लिए कॉपी और पेंसिल की मांग करती थीं।

अभिजीता की मां अनुप्रिया कहती हैं- ''मुझे ये देखकर आश्चर्य हुआ कि अभिजीता ने जिस किताब को लिखा उसमें मुश्किल से एक या दो स्पेलिंग मिस्टेक थीं। मैं उसकी लिखने की क्षमता देखकर हैरान हूं। अभिजीता ने अपनी पहली कहानी 'द एलिफेंट एडवाइज' लिखी थी। उसकी पहली कविता का नाम 'ए सनी डे' है''।

अभिजीता कहती हैं - ''मेरे लेखन में सकारात्मक सोच नजर आती है क्योंकि मेरे पेरेंट्स ने मुझे सिखाया है कि हमें हर हाल में पॉजिटिव रहना चाहिए''। अभिजीता ने अपनी किताब में इलस्ट्रेशन भी खुद ही बनाए हैं। ये नन्हीं बच्ची दूसरी कक्षा की छात्रा है। अपनी किताब को अभिजीता ने लॉकडाउन के दौरान घर में रहते हुए लिखा। उन्हें रस्किन बॉन्ड और सुधा मूर्ति के बारे में पढ़ना पसंद है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Abhijita Gupta, who wrote the book at the age of 7, became the youngest writer, has registered several names.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2U6c2du

Friday, 6 November 2020

Whoever comes to occupy the White House, gold could yet shine better

The environment remains highly favourable for the yellow metal in the medium to long term

from Markets https://ift.tt/2JCE4LO

कम समय में डीप पोटैटो बनाने का आसान तरीका, इसे मसाला डालकर भूनें और हरा धनिया डालकर सर्व करें



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Easy way to make deep potato in short time, fry it by adding spices and serve with coriander leaves


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IdLBAj

केरल की 30 वर्षीय दिव्यांग राजी राधाकृष्णन खुद बनाती हैं मास्क, अपने मेहनत से कर रहीं कोरोना वॉरियर्स की मदद

केरल की 30 वर्षीय दिव्यांग राजी राधाकृष्णन ने लॉकडाउन के कुछ महीनों पहले ही सिलाई सीखी थी। कोरोना काल के दौरान राजी केरल के उन हेल्थ वर्कर्स और पुलिस प्रशासन के लिए मास्क सिल रही हैं जो लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। कुछ महीनों पहले के के शैलजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर राजी की तारीफ की थी। अप्रैल में राजी ने अपनी मां प्रभा उन्नी के साथ मिलकर केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा को 1000 मास्क सिलकर दिए थे।

प्रभा के अनुसार, राजी को दिव्यांगों के लिए बने विशेष स्कूल में जाना अच्छा नहीं लगता लेकिन पिछले साल नवंबर में वे कुछ दिनों के लिए इस स्कूल में गई थीं। तभी उसने ये मास्क सिलना सीखा। राजी की मां प्रभा एक समाज सेविका हैं जो तिरूवनंतपुरम में 'मदर क्वीन फाउंडेशन' के नाम से दिव्यांग बच्चों के लिए एक एनजीओ का संचालन करती हैं।

प्रभा कहती हैं ''राजी के दिमाग का पूरी तरह विकास नहीं हुआ। इसलिए उसे कोरोना से मची तबाही के बारे में ज्यादा समझ में नहीं आता। फिर भी मुझे इस बात की खुशी है कि उसने मास्क सिलकर कोरोना वॉरियर्स की मदद का प्रयास किया है''।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
30-year-old Raji Radhakrishnan from Kerala makes mask herself, helping Corona Warriors with their efforts


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/350AT8U

Financials extend rally; IndusInd, Shriram Transport surge over 20% in 1 wk

In the past week, the S&P BSE Finance index has rallied 10 per cent, against a 5 per cent gain in S&P BSE Sensex.

from Markets https://ift.tt/32iqG5X

HDFC Bank stock hits record high, advances 25% in three months

The stock of the private sector lender has outperformed the market by surging 10 per cent in the past week, as compared to a 5.6 per cent rise in the S&P BSE Sensex.

from Markets https://ift.tt/32izQzI

Thursday, 5 November 2020

SBI Cards trades higher for fifth straight day; stock gains 3%

Analysts remain positive on SBI Cards' long term structural story and the spends inching toward pre-Covid levels.

from Markets https://ift.tt/38kT9fl

Gold dips as dollar firms, but set for best week in over three months

Gold fell, as the dollar gained but was set for its best week since late July on hopes for more central bank economic support as investors bet on a divided US Congress

from Markets https://ift.tt/3mUyx1y

46 वर्षीय लंग कैंसर सर्वाइवर जोनिता की कहानी, वे चाहती हैं कि उनके बारे में जानकर कैंसर पेशेंट अपनी इच्छाशक्ति के बल पर इस बीमारी को हराएं

जोनिता सेगुरा 47 वर्षीय महिला और दो बच्चों की मां हैं। वे एक सर्टिफाइड ट्रेनर हैं और खुद को क्रॉस फिट दीवा मानती हैं। जब उन्हें कैंसर का पता चला तब वे जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रहीं थीं। जोनिता के डॉक्टर ने उन्हें फौरन कीमोथैरेपी और रेडिएशन की सलाह दी। इस ट्रीटमेंट से जोनिता की हालत में सुधार हुआ। वे कहती हैं - ''किसी भी व्यक्ति को लंग कैंसर का पता चलते ही उसे जेनोमिक टेस्ट करवाना चाहिए''।

इस बीमारी से जूझते हुए उनके परिवार ने उन्हें सबसे ज्यादा सपोर्ट दिया। इस महिला ने ओंकोलॉजी टीम द्वारा बताए गए ट्रीटमेंट को पूरी तरह फॉलो किया। वे इस बीमारी से उबरने की बहुत बड़ी वजह अपनी सकारात्मक सोच को मानती हैं। वे कहती हैं - ''आप जिस धर्म का पालन करते हैं, उसमें अपना विश्वास बनाए रखें। यही विश्वास आपको कैंसर जैसी बीमारियों से निजात दिलाने में भी मदद करेगा''। फिलहाल जोनिता कैंसर को मात देने वाली जाबांज महिलाओं में से एक हैं।

वे शिकागो के पास ग्रिफिन, इंडियाना में अपने क्रॉसफिट स्टूडियो से लोगों को फिटनेस के लिए प्रेरित करती हैं। लॉकडाउन के दौरान जोनिता ने अपने वर्कआउट वीडियो के जरिये लोगों को फिटनेस के लिए प्रेरित किया। घर में रहने वाली महिलाओं के लिए वे ऐसी एक्सरसाइज बताती हैं जो हल्का वार्म अप करने के बाद आसानी से की जा सकती हैं। इन एक्सरसाइज के लिए किसी तरह के इक्विपमेंट की जरूरत नहीं होती। वे अपनी सेहत का राज भी हर समय एक्टिव बने रहने को मानती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The story of 46-year-old Lung Cancer Survivor Jonita, she wants cancer patients to know about her and beat the disease on the strength of their will


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TZsqNe

Jindal Stainless (Hisar) gains 10% in 2 days on healthy volume growth in Q2

The company said the remarkable turnaround of auto sector, both in passenger vehicles and two-wheeler segments, aided sales volumes during the quarter

from Markets https://ift.tt/32kWzuN

Asian stocks mixed after Wall Street rose amid US election voting

Asian stock markets were mixed Friday after Wall Street rose amid protracted vote-counting following this week's US elections. Tokyo and Sydney advanced while Shanghai and Hong Kong declined. Seoul swung between gains and losses. Markets are betting on control of the US Congress being split between Republicans and Democrats, which could mean low taxes and light regulation that investors like stay in place. On Wall Street, the benchmark S&P 500 index closed 1.9 per cent higher. It is moving toward its biggest weekly gain since April. I find it remarkable how relaxed these markets are under the circumstances, said Craig Erlam of Oanda in a report. Hopefully, the faith investors have shown is rewarded, because the last thing we need is an extremely messy conclusion to what has already been a hostile and divisive election. The Shanghai Composite Index lost 0.5 per cent to 3,302.02 while the Nikkei 225 in Tokyo gained 1.1 per cent to 24,367.35. The Hang Seng in Hong Kong shed 0.3 per

from Markets https://ift.tt/2I6ZG2b

Apollo Pipes soars 29% in one week on hopes of better demand

In Q2FY21, the company's net profit after tax grew 64 per cent YoY at Rs 9.5 crore, on the back of 28 per cent growth in operational revenues at Rs 123.3 crore over the previous year quarter.

from Markets https://ift.tt/350zf7d

Dalmia Bharat surges 6%, hits 52-week high on strong Q2 results

The company reported an increase of 40 per cent YoY in Ebitda/t at Rs 1,457 due to a conscious and continuous containment of both variable & fixed costs

from Markets https://ift.tt/3k22ieY

Berger Paints gains over 4%, hits record high after Q2 result announcement

Revenue from operations grew 9 per cent to Rs 1,742.55 crore during the quarter under review.

from Markets https://ift.tt/2I0uVfS

RIL gains 3% as Saudi fund invests Rs 9,555 crore in Reliance Retail

RIL has now recovered 9 per cent in past three trading days and erased most its losses reported post September quarter results

from Markets https://ift.tt/2Id2NG9

US oil drops as Covid-19 pandemic rages while US vote counting continues

US oil fell nearly 1% as new lockdowns went into affect in Europe raising questions over demand for crude, while ballots were still being counted in the US election, keeping markets on edge

from Markets https://ift.tt/36ceQLM

Wall Street rallies as investors eye split US Congress after elections

US stocks jumped as investors bet Republicans would hold onto the Senate and prevent changes under a possible Joe Biden White House that would crimp corporate profits

from Markets https://ift.tt/3p4L04u

भूमि पेडनेकर ने शेयर की वजन कम करने वाली बूलेट प्रूफ कॉफी की रेसिपी, एक्सपर्ट से जानें कितना सही है वेट लॉस का यह फार्मूला

भूमि पेडनेकर बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से एक हैं जिन्होंने बहुत कम समय में इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है। अपनी पहली ही फिल्म के बाद से लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ने वाली इस एक्ट्रेस का नाम वेट लॉस को लेकर भी चर्चित रहा है। भूमि ने अपने फिटनेस रिजीम को लॉकडाउन के दौरान भी बनाए रखा।

हाल ही में उन्होंने कॉफी की एक रेसिपी शेयर की है। इसे वे वजन कम करने के लिए उपयुक्त मानती हैं। इस एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है। इसमें दिख रहा है कि भूमि ने घी डालकर कॉफी बनाई है। इस कॉफी को घी इंफ्यूज्ड कॉफी या बूलेट प्रूफ कॉफी कहा जाता है। इस कॉफी के बारे में आमतौर पर यह कहा जाता है कि इसे पीने से वजन कम होता है।

इस बारे में ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल, मुंबई की चीफ डाइटीशियन डॉ. रशिका अशरफ अली कहती हैं कि ''यह कॉफी कीटो डाइट फॉलो करने वाले लोगों के लिए मुफीद है। लेकिन इसमें घी के बजाय नारियल तेल मिलाकर पिएं तो ज्यादा फायदा होगा। इस डाइट के जरिये अगर आप वेट कम करना चाहते हैं तो सिर्फ कॉफी पीने से फायदा नहीं होगा बल्कि आपको दिनभर में ली जाने वाली डाइट से कार्बोहाइड्रेट की मात्रा कम करना होगी। साथ ही गुड फैट व गुड प्रोटीन की मात्रा बढ़ाना होगी''।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhumi Pednekar shares the recipe of Bullet Proof Coffee, know from experts how right is this formula of weight loss


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eCFiSL

Asian shares near a three-year peak, dollar soft in US deadlock trade

A gauge of Asian shares was set to cling to a near 3-year peak while the dollar stayed sluggish as prospect of a divided US legislature dimmed the chance of major policy changes, lifting risk appetite

from Markets https://ift.tt/368FWnd

Stocks to watch: Birlasoft, ITC, RIL, Cipla, Ashok Leyland, Glenmark, BHEL

Here's a list of stocks that may trade actively in today's session.

from Markets https://ift.tt/3k64ke2

Here's a Bull Spread Strategy on HPCL by Nandish Shah of HDFC Securities

Short-term trend of Hindustan Petroleum Corporation Ltd's (HPCL's) stock has turned positive where it is trading above its 5 and 20-day EMA

from Markets https://ift.tt/2IbLkxn

MARKET LIVE: SGX Nifty indicates a flat start for indices; RIL in focus

Catch all the live market updates here. ITC, CIpla, Ashok Leyland among 219 companies set to declare quarterly results today

from Markets https://ift.tt/3jWQqeg

Market Ahead, November 6: All you need to know before the opening bell

A total of 219 companies including ITC, Cipla, Ashok Leyland, and Bank of India are scheduled to declare their quarterly earnings today

from Markets https://ift.tt/2IdpQAf

Stock picks by Nilesh Jain of Anand Rathi: Buy Jubilant Food, Piramal Ent

Jubilant Food's stock has reclaimed its short-term 21-DMA which was placed at 2230 levels. The momentum indicators and oscillators have turned positive on the daily chart which hints at a strong pull

from Markets https://ift.tt/3eHGIvv

Gold price today at Rs 54,160 per 10 gm, silver trends at Rs 62,500 per kg

In New Delhi, the gold price of 22-carat rose to Rs 49,650 per 10 gm, while in Chennai it climbed to Rs 48,100

from Markets https://ift.tt/3k2C8c7

हेल्दी-टेस्टी दलिया इडली बनाने की आसान रेसिपी, 20 मिनट तक भाप में पकाएं, चटनी या सॉस के साथ सर्व करें



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Easy recipe to make healthy and tasty porridge idli, cook it in steam for 20 minutes and serve with chutney or sauce.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32jVJ1l

Lupin shares fall 2% in strong market post September quarter results

In Q2FY21, the company's revenues declined 12 per cent YoY to Rs 3,835 crore mainly due to Kyowa divestment

from Markets https://ift.tt/3erFBQh

JK Tyre, Exide: Analysts advise staying selective in auto ancillary space

The market has been quick to spot the opportunity. Over the past few sessions, tyre stocks have been on a roll with JK Tyre, Ceat, MRF logging smart gains at the bourses

from Markets https://ift.tt/389APG1

तिरूवनंतपुरम में कोरोना पॉजिटिव गोपिका ने एंबुलेंस में बैठकर दी पीएससी एग्जाम, शशि थरूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की इस महिला की तारीफ

इस साल महामारी की वजह से ऐसे कई स्टूडेंट्स हैं जिन्होंने सिविल सर्विसेस एग्जाम जैसी करिअर में विशेष स्थान रखने वाली परीक्षा भी नहीं दी। इनमें से कई स्टूडेंट्स वे थे जो कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से एग्जाम का हिस्सा नहीं बन पाए तो कई ने कोरोना इंफेक्शन के डर से एग्जाम हॉल तक जाना उचित नहीं समझा।इन हालातों के बीच केरल में तिरूवनंतपुरम की एक महिला गोपिका गोपन ने पीएससी एग्जाम एंबुलेंस में बैठकर दी। दरअसल गोपिका इस एग्जाम के जरिये असिस्टेंट प्रोफेसर की जॉब पाना चाहती हैं। एग्जाम के पहले जब उन्हें अपने कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला तो भी उन्होंने हार नहीं मानी और एंबुलेंस में बैठकर ही एग्जाम देने का फैसला किया।

गोपिका ने बताया कि ''जब हम एग्जाम में लिखना शुरू करते हैं तो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि एग्जाम हॉल में बैठे हैं या एंबुलेंस में। उस वक्त सिर्फ एग्जाम में पास होने पर ध्यान होता है''। इस महिला के जोश को तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी सराहा और ट्विटर पर उनकी तारीफ की।

ये भी पढ़ें :

सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग:अमेरिका के टेक्सास में स्टूडेंट्स की फेवरेट बनीं होमवर्क न देने वाली टीचर, छात्र इनके लिए 'टीचर ऑफ द ईयर' खिताब की मांग कर रहे हैं

नेक पहल:मुंबई की स्टूडेंट बरखा सेठ ने अपने भाई के साथ मिलकर उन महिलाओं को दिया एक मंच जिन्होंने साइंस के क्षेत्र में सराहनीय काम किया है

जोधपुर की बेटी को अंतरराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार:4 बाल विवाह रुकवाने और 130 बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस सिखाने वाली 15 वर्षीय जसोदा, शांति पुरस्कार के लिए नामित



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shashi Tharoor praised this woman on her social media account, while sitting in an ambulance, Corona positive gopika in Thiruvananthapuram


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mTNeBV

Wednesday, 4 November 2020

Brokerages remain bullish on Asian equities despite US poll cliffhanger

From an Indian market perspective, the US election driven trends could imply that Indian IT stocks and Reliance Industries (RIL) could gain traction and cyclical stocks including banks might lag

from Markets https://ift.tt/3l1K5zp

PVR, Inox Leisure gain up to 8% as cinemas reopen in Maharashtra

This will benefit multiplex companies as box office revenue from Maharashtra state constitutes around 30 per cent of total revenue for Hindi films

from Markets https://ift.tt/3jXzUdZ

अमेरिका के टेक्सास में स्टूडेंट्स की फेवरेट बनीं होमवर्क न देने वाली टीचर, छात्र इनके लिए 'टीचर ऑफ द ईयर' खिताब की मांग कर रहे हैं

अमेरिका के टेक्सास में एक शिक्षक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। मिसेज वाइट नाम से प्रचलित इस शिक्षक के लिए छात्र टीचर ऑफ द ईयर खिताब की मांग कर रहे हैं। दरअसल टेक्सास के एक हाई स्कूल में अंग्रेजी पढ़ाने वाली कर्टनी वाइट उर्फ मिसेज वाइट ने अपने पूरे कॅरिअर में छात्रों को कभी होमवर्क नहीं दिया।

जब अपनी इस फिलॉसफी के बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा तो 50 लाख से ज्यादा बार उनके वीडियोज को देखा गया। 27 साल की कर्टनी कहती हैं - ''शिक्षा व्यवस्था में नो होमवर्क नीति कई सालों से है, लेकिन इसको लेकर स्कूल और शिक्षक संजीदा नहीं हैं। उन्होंने बस इसका पालन करना शुरू कर दिया है''।

वह कहती हैं ''इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि होमवर्क देने से ही छात्र मेधावी होते हैं। छात्र अगर कक्षा में पूरी एकाग्रता से पढ़ाई कर रहे हैं तो घर जाकर वही सब चीजें दोबारा दोहराने की जरूरत नहीं है। मिसेज वाइट के अधिकांश हाईस्कूल छात्र खेलों, एफएफए (फ्यूचर फार्मर्स ऑफ अमेरिका) से जुड़े हुए हैं। कुछ छात्र पार्ट टाइम काम भी करते हैं''।

ऐसे में उन्हें होमवर्क देकर वह उनका समय बर्बाद नहीं करना चाहतीं। वह कहती हैं - ''अगर होमवर्क ईमानदारी से नहीं किया जाता तो उसका कोई फायदा नहीं मिलता। वह चाहती हैं कि बच्चे घर जाकर आराम करें या अपनी रुचि के अनुसार काम करें''।

कर्टनी ने बताया कि जब बच्चों का पूरा दिन सिर्फ अकादमिक चीजों में गुजरता है तो इससे उनका संपूर्ण विकास नहीं हो पाता। कक्षा के बाहर उनके समय की कद्र करना भी जरूरी है। हालांकि कुछ लोगों ने उनका विरोध भी किया है, लोगों का कहना है कि वह गलत परंपरा बना रही हैं, इससे बच्चों के भविष्य पर बुरा असर पड़ सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Student's favorite homework teacher in Texas, USA, students are demanding 'Teacher of the Year' title for them


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jYwXd6

Oil falls over 1% as markets whipsawed by US election uncertainty

Oil dropped as Democrat Joe Biden edged closer to the White House but the Republicans look likely to retain Senate control, decreasing the chances of any huge Covid-19 relief package

from Markets https://ift.tt/2TUjfgR

Happiest Minds Technologies hits lowest level since listing post Q2 results

The company's profit after tax (PAT) declined 32 per cent at Rs 34 crore sequentially

from Markets https://ift.tt/2I9nbIn

Chart check: SBI rallies 7% post Q2 result. Is the rally sustainable?

The state-owned lender on Wednesday posted a 51.88 per cent growth in net profit for the second quarter ended September 2020 (Q2FY21).

from Markets https://ift.tt/3mYeLSH

Gold firms as Joe Biden edges closer to US presidential election win

Gold firmed as investors were cautiously optimistic Democrat Joe Biden would edge past President Donald Trump in a tight race to the White House, boosting the likelihood of more economic stimulus

from Markets https://ift.tt/3eubWWQ

SRF rallies 7%, hits record high on 57% YoY jump in Q2 net profit

EBITDA margins expanded 840 basis points to 27.7 per cent, driven by technical textiles and packaging businesses.

from Markets https://ift.tt/34XocM1

HPCL surges 8% as Co announces Rs 2,500-cr buyback, Q2 profit jumps twofold

HPCL yesterday reported a twofold jump in its Q2 net profit at Rs 2,477 crore

from Markets https://ift.tt/3oYRAcY

Mutual funds see record outflow in October; may turn net sellers in 2020

Analysts attribute this withdrawal trend to the nervousness ahead of US presidential elections and the fact that the markets raced ahead even as the economic recovery remained fragile back home

from Markets https://ift.tt/2I2kBnc

US poll results keep Asian markets busy with positive sentiment for Biden

With Biden on the brink of victory, Asia investors are warming to the likelihood of a more conventional trade policy and improved foreign relations

from Markets https://ift.tt/3mY0QvV

SBI shares surge 7% after healthy September quarter numbers

Analysts believe that the earnings normalisation cycle for the state-owned lender has begun as the uncertainty brought about by the pandemic is receding significantly.

from Markets https://ift.tt/362ZTvC

Stocks to watch: Pidilite Ind, PVR, Inox Leisure, HPCL, Berger Paints

Here's a list of stocks that may trade actively in today's session.

from Markets https://ift.tt/3oUWjfI

Market Ahead, November 5: Top factors that could guide markets today

A total of 127 companies including Berger Paints, Emami, and Godrej Consumer Products are scheduled to announce their results today

from Markets https://ift.tt/34WtR56

Gold price today at Rs 54,150 per 10 gm, silver trends at Rs 61,200 per kg

In New Delhi, the gold price of 22-carat rose to Rs 49,650 per 10 gm, while in Chennai it climbed to Rs 48,020

from Markets https://ift.tt/3oYGzZa

Asian share markets follow Wall Street higher on US gridlock bets

Asian share markets firmed while bonds held big gains as investors awaited a clear result from the US election, with the likely prospect of policy gridlock seemingly welcomed by Wall Street overnight

from Markets https://ift.tt/2TWFkvm

Nifty outlook & stock picks by CapitalVia: Buy Avenue Supermarts, L&T Info

Avenue Supermarts (DMart) is witnessing a breakout from its bullish flag pattern. Further buying momentum would be witnessed if it moves above 2,300

from Markets https://ift.tt/3l5u8bO

MARKET LIVE: SGX Nifty signals gap-up start as US election results roll in

Catch all the live market updates here. SC to resume hearing interest on interest waiver case. Berger Paints, Emami, and 125 other companies to announce quarterly results

from Markets https://ift.tt/3p10fLM

Oil rises 4% after Trump falsely claims victory in tight US election

Oil prices rose nearly 4% after President Trump falsely claimed victory in a tight US election with millions of votes still to be counted and after data showed a large decline in US crude inventories

from Markets https://ift.tt/2U7Q1LL

वेज फ्रेंकी बनाकर देखें, इसे बनाने के बाद बटर पेपर में लपेटें ताकि ये खुले नहीं और टमाटर या हरी चटनी के साथ परोसें



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Try making the wedge Frankie, after making it, wrap it in butter paper so that it does not open and serve with tomato or green chutney.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TUyvdE

Oil drops after Trump claims victory in US election despite uncounted votes

Trump falsely claimed to have won after his Democratic challenger, Joe Biden, said he was confident of winning a contest that will not be resolved until a handful of states finish vote counts

from Markets https://ift.tt/35ZTKjO

SBI Q2 result: Profit jumps 52% YoY to Rs 4,574 cr; asset quality improves

SBI's gross non-performing assets (GNPA) declined to Rs 1.25 trillion during September quarter

from Markets https://ift.tt/361DSxp

Emerging mkt stocks swing between gains and losses ahead of US poll verdict

For Dhiraj Bajaj, head of Asia fixed income at Lombard Odier, growing expectations of a Trump victory or a Biden win without a Democratic sweep, means the upside for emerging markets will be capped.

from Markets https://ift.tt/2I6haMp

Asian equities except India see outflows in October on US election jitters

Foreign investors turned net buyers of Indian equities as slowing Covid-19 cases boosted hopes of a faster economic recovery, while other Asian equities faced outflows ahead of the US election

from Markets https://ift.tt/363e0kt

Volatility grips US stock futures as election heads down to the wire

US stock index futures were up but off earlier highs in choppy trading, with Nasdaq futures outperforming

from Markets https://ift.tt/3oY4ebY

Global stocks sweat out election nailbiter; safe-haven bonds get bid

Investors had initially wagered that a possible Democratic sweep by Biden could ease political risk while promising a huge boost to fiscal stimulus

from Markets https://ift.tt/3kV5kmI

नई-नवेली दुल्हनों के लिए 5 आउटफिट्स, ट्रेडिशनल लुक के लिए पहनें शरारा या बनारसी साड़ी में छा जाएं

करवा चौथ पर पहने जाने वाले ट्रेडिशनल आउटफिट्स उन ब्राइड्स की पहली पसंद हैं जिनकी कुछ ही दिनों पहले शादी हुई है। मार्केट में एथनिक वियर के एक से बढ़कर एक ऑप्शंस मौजूद हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार इनमें से जो चाहें वो चुन सकती हैं। इसे मैचिंग एसेसरीज के साथ टीम अप करके आज की रात करें चांद का दीदार।

रेड साड़ी
नई दुल्हन करवा चौथ पर लाल साड़ी पहनकर छा सकती है। आप चाहे तो साड़ी में मोनोटोन ट्रेंड फॉलो कर सकती हैं। थोड़ी वैरायटी पसंद करती हैं तो अलग-अलग शेड्स की साड़ी और ब्लाउज़ भी साथ में पेयर करें। वैरायटी के लिए ब्लाउज़ की डिज़ाइन के साथ एक्सपेरिमेंट करें। आजकल एक ही कलर में दो अलग-अलग टेक्सचर के फैब्रिक्स में साड़ी और ब्लाउज़ का भी ट्रेंड है। ये दिखने में काफी अच्छा लगता है।

कुर्ता विद पलाजो
मोनोटोन ट्रेंड में रेड शॉर्ट कुर्ते के साथ मैच करता हुआ पलाजो पसंद किया जाता है। अपने सूट के अलग-अलग हिस्सों के लिए एक ही कलर के अलग-अलग शेड्स भी चुन सकती हैं। थोड़ा और रिच लुक चाहती हैं तो एम्ब्रॉयडरी या वर्क वाला कुर्ता आपके लिए उपयुक्त है। इसके साथ कंट्रास्ट दुपट्‌टे भी अच्छे लगते हैं।

गरारा विद कुर्ता
एथनिक लुक के लिए लॉन्ग कुर्ते के साथ गरारा पहनें। लाइट कलर के डिजाइनर कुर्ते के साथ डार्क कलर के गरारे का कॉम्बिनेशन ट्राय करें। इस ड्रेस को लॉन्ग जैकेट के साथ भी पहन सकती हैं। एंब्रॉयडरी या हैवी वर्क वाले गरारे आपको हैवी लुक देने में मदद करेंगे।

फ्लोरल लहंगा
फूलों से सजे लहंगे ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों ही लुक के लिए परफेक्ट हैं। लाइट से लेकर कन्ट्रास्ट कलर की एम्ब्रॉयडरी, सीक्वेंस और अलग-अलग प्रिंट्स वाले लहंगे को कंट्रास्ट दूपट्‌टे के साथ भी पहन सकती हैं। अपने दूपट्‌टे को पिनअप करना न भूलें ताकि आपको ज्यादा संभालने की जरूरत न पड़े।

ट्राय करें पेप्लम स्टाइल
पेप्लम स्लीव्स वाले हैवी लॉन्ग कुर्ते आपके लिए बेस्ट हैं। ये आपके कर्व्स को डिफाइन करते हैं साथ ही पियर शेप बॉडी पर भी अच्छे लगते हैं। आप पेप्लम टॉप के साथ हाई वेस्ट पैंट पहन सकती हैं। इसी तरह पेप्लम को कुर्ता के निचले हिस्से में भी सजाया जा सकता है। इससे आपको स्टाइलिश लुक मिलेगा। पेप्लम स्लीव्स पर किया गया एप्लिक वर्क भी अच्छा लगता है। इसे बॉटम के कलर से मैच करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
5 outfits worn on karva chauth for new-age brides, wear sharara or Banarasi saree for a traditional look


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2I3r2WQ

Tuesday, 3 November 2020

China blocks Jack Ma's Ant IPO, world's biggest: All you should know

In this podcast, Business Standard's Samie Modak explains all that you need to know about the Ant IPO

from Markets https://ift.tt/3oYGQLQ

Dabur India nears 52-week high on strong volume growth in September qtr

The stock has rallied 5% in two trading days, quoting close to its 52-week high level of Rs 535 touched on October 6, 2020

from Markets https://ift.tt/34U5GnL

CARE Ratings freezes at 20% upper circuit on heavy volumes post Q2 results

The board has approved the payment of an interim dividend of Rs 8 per equity share of the face value of Rs 10 each for the financial year 2020-21.

from Markets https://ift.tt/2TTuiXM

MARKET LIVE: IT stocks lift Sensex 300 pts amid US poll outcome; banks drag

Catch all the live market updates here. Nifty IT index gained ground and was trading 3 per cent higher as Democratic candidate Joe Biden secured lead over Republican Donald Trump as per early trends

from Markets https://ift.tt/32bvbiZ

UPL dips 12% in three days post Q2 results; stock hits over four-month low

The company reported a lower-than-expected operational and profit performance in September quarter (Q2FY21)

from Markets https://ift.tt/3l9yE9f

Gold dips on dollar bounce as investors see US election race tighten

Gold fell as the dollar strengthened after US President Donald Trump grabbed an early lead in the key state of Florida

from Markets https://ift.tt/35V80u0

Rupee slumps 33 paise to 74.74 against the US dollar in early trade

The rupee depreciated 33 paise to 74.74 against the US dollar in opening trade, tracking strong American currency ahead of the US Presidential election results

from Markets https://ift.tt/38bcEXU

IT stocks rally ahead of US election outcome; Infosys, Wipro advance 4%

Biden has indicated raising corporate taxes and capital gains tax if voted to power.

from Markets https://ift.tt/3eslkdw

Sun Pharma gains 10% in two days on healthy September quarter results

The company said that sales of specialty products have improved sequentially with Ilumya and Cequa reaching pre-Covid levels

from Markets https://ift.tt/2HVUWMN

Sebi issues circular on 'due diligence' framework for debenture trustees

Markets regulator Sebi came out with a framework for creation of security for listed debt securities and 'due diligence' that needs to be carried out by debenture trustees

from Markets https://ift.tt/32dBmTv

Stocks to watch: PVR, Adani Ports, SBI, Ajanta Pharma, IT stocks, Lupin

Here's a list of stocks that may trade actively in today's session.

from Markets https://ift.tt/365VjNn

Market Ahead, November 4: All you need to know before the opening bell

A total of 91 companies including State Bank of India, Lupin, and Adani Enterprises, are scheduled to announce their quarterly results today

from Markets https://ift.tt/35Zc78F

Nifty may register new all-time high once it conquers 12,050: HDFC Sec

Trading longs should have stoploss at 11,700 in Nifty

from Markets https://ift.tt/2I2KIKq

MARKET LIVE: Sensex, Nifty eye choppy trade as US election results pour-in

Catch all the live market updates here. According to Bloomberg news agency, Democratic candidate Joe Biden was racing ahead in 119 electoral seats while Republican Donald Trump was leading in 92 seats

from Markets https://ift.tt/2HSdduX

Gold price today at Rs 52,780 per 10 gm, silver trends at Rs 61,900 a kg

On the MCX, December gold futures slid 0.40 per cent to Rs 50,900 per 10 gm, while silver December futures were at Rs 61,647 per kg

from Markets https://ift.tt/3685W2e

फेस्टिव सीजन में ट्राय करें लौकी माखनी, इसे सर्व करने से पहले क्रीम और हरा धनिया डालें



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Try Lauki makhani during festival season, add cream and green coriander before serving it


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/362br2b

Recovery hopes, US poll optimism propel indices; Sensex jumps 504 points

The Nikkei Manufacturing Purchasing Managers' Index (PMI) rose to 58.9 in October - the highest since May 2010 - igniting hopes of a strong recovery in the economy

from Markets https://www.business-standard.com/article/markets/recovery-hopes-us poll-optimism-propel-indices-sensex-jumps-504-points-120110301894_1.html

सुहागनों के हाथों की खूबसूरती बढ़ाएंगी मेहंदी की 5 लेटेस्ट डिजाइंस, हाथों पर सजाएं लव कोट्स या पति की हॉबीज लिखकर दिल जीत लें उनका

यूं तो सुहागनों के हाथों में हर दिन सजी मेंहदी अच्छी लगती है। लेकिन करवा चौथ पर हर बार इसकी एक से बढ़कर एक डिजाइन सुहागनों के हाथों की खूबसूरती बढ़ाती है। यहां बताई जा रही है मेंहदी ही वो पांच डिजाइंस जो महिलाओं को जरूर पसंद आएंगी। ट्रेडिशनल डिजाइन से हटकर मेहंदी की इन डिजाइंस को आप करवा चौथ के अलावा फेस्टिवल सीजन में कभी भी लगा सकती हैं।

सोर्स : Henna by Divya

पति के शौक को लिखे हाथों पर
अगर आपके पति को क्रिकेट का शौक है तो इसे अपनी मेहंदी डिजाइन में हाई लाइट करें। यह देखकर वे यकीनन खुश होंगे। अगर वे फुटबॉल प्रेमी हैं तो फुटबॉल के लोगो से अपने हाथों को सजाएं। इस डिजाइन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप मेहंदी के बीच-बीच में नग भी लगा सकती हैं। हैवी लुक के लिए ये आइडिया परफेक्ट है।


सोर्स : Candid Wedding Stories, Mumbai

लव कोट से सजाएं हाथ
अपने हाथों को सजाने के लिए मेहंदी डिजाइन के साथ आप लव कोट लिख सकती हैं। लव कोट के आसपास फूलों वाली मेहंदी बनाएं। अगर समय कम है तो आप अरेबिक डिजाइन के साथ इस तरह के कोट्स लिखकर पति को इम्प्रेस कर सकती हैं। कलर्ड मेहंदी डिजाइन के साथ भी ये पैटर्न पसंद किया जाता है। इस तरह आप अपनी पसंद की किसी भी डिजाइन को खास बना सकती हैं।

सोर्स : Henna by Divya

लिख डालें उनका नाम
मेहंदी की डिजाइन का ये तरीका पुराना ही सही लेकिन आज भी सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। वैसे तो ब्राइडल मेहंदी में ये डिजाइन अच्छी लगती है। लेकिन करवा चौथ के इस खास मौके पर भी आप इसे अपने लिए चुन सकती हैं। सिर्फ नाम ही क्यों, आप अपने पुराने कपल फोटो को हाथ में उकेर सकती हैं। चाहें तो इसके लिए किसी मेहंदी एक्सपर्ट की मदद ले लें।

सोर्स : Blacktie Project

खूब सजेगी हनीमून स्टोरी
अपनी मेहंदी को पर्सनलाइज्ड लुक देने के लिए आप अपनी हनीमून स्टोरी को सुंदर शब्दों में लिख सकती हैं। वेडिंग लोगों के साथ उस शहर का नाम लिखें जहां आप दोनों के प्यार की कई यादें जुड़ी हुई हैं। पति का पोर्टेट बनाकर भी मेहंदी को मॉडर्न टच दे सकती हैं। इस डिजाइन के आसपास हाथों को जालीदार पैटर्न से सजाएं। ये देखने में काफी सुंदर लगती है।

सोर्स : CUPCAKE PRODUCTIONS, Gurgaon

मनपसंद चीजों को उकेरें हथेली पर
अगर आपके लाइफ पार्टनर खाने के शौकीन हैं तो मेहंदी की डिजाइन में उनके फेवरेट फूड को भी शामिल करें। इस तरह की डिजाइन उन्हें खूब पसंद आएगी। इस डिजान के साथ बार्डर में फ्री-हैंड डिजाइन एड कर सकती हैं। करवा चौथ पर पहनी जाने वाली हैवी साड़ी या सूट के साथ आप मेहंदी की डिजाइन के साथ रंग-बिरंगे पर्ल एड कर सकती हैं। अगर आप सोबर डिजाइन पसंद करती हैं तो हथेली के बीच में फूड डिजाइन और आस-पास छोटे फूलों वाली डिजाइन भी बना सकती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
5 latest designs of mehndi will enhance the beauty of the hands of lovers, decorate their hands and win their hearts by writing hobbies of husband


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34T4pxl

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM