Saturday, 7 November 2020

जम्मू -कश्मीर के बारामुला क्षेत्र में 11 स्किल डेवलपमेंट सेंटर के तहत महिलाएं सीख रहीं सिलाई, 275 बेरोजगार लड़कियों को मुफ्त दी जा रही ट्रेनिंग

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जम्मू और कश्मीर के बारामुला क्षेत्र में सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट की ओर से स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग सेंटर चलाए जा रहे हैं। बारामुला के डिस्ट्रिक्ट सोशल वेलफेयर ऑफिसर, शौकत अहदम के अनुसार, अभी राज्य में 11 स्किल डेवलपमेंट सेंटर का संचालन किया जा रहा है। इन सेंटर से 275 बेरोजगार लड़कियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया जाता है ताकि वे अपना काम शुरू कर सकें या कहीं नौकरी के लिए आवेदन दे सकें।

यहां कुछ ऐसी लड़कियां भी हैं जो इन सेंटर्स में स्थायी रूप से टीचिंग कर अन्य महिलाओं को ट्रेनिंग देती हैं। एक स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग सेंटर बारामुला के उशकूरा क्षेत्र में हैं जहां एक टीचर महिलाओं को कपड़ों कटिंग और सिलाई करना सीखा रही है। इन 11 सेंटर्स में अब तक लगभग 25 बेरोजगार लड़कियों को कपड़ों की कटिंग और टेलरिंग के साथ ही सोजनी और तिला जैसा आर्ट वर्क भी सिखाया जा रहा है। जो लड़कियां यहां ट्रेनिंग लेती हैं, उन्हें सरकार की योजना के अंतर्गत हर साल 1,100 की राशि भी मिलती है।

यहां सीखने वाली एक ट्रेनी महक मंजूर ने बताया कि ''हम सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के शुक्रगुजार हैं जिसकी वजह से हमें रोजगार के अवसर मिल रहे हैं''।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Women are learning sewing, training is being provided to 275 unemployed girls under 11 skill development centers in Baramulla area of Jammu and Kashmir


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ewVRzy

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM