Saturday, 9 November 2019

Sebi to soon permit settling of options in goods, simplify trading

Under the existing system, options devolve into futures first and then futures are settled, making the entire process cumbersome

from Markets https://ift.tt/33x6tYV

साल के आखिर में शुरू होंगे रण उत्सव और हॉट एयर बैलून जैसे फेस्ट, कई राज्यों में जमेगा उत्सवी माहौल

लाइफस्टाइल डेस्क. साल के आखिर में उत्सवी माहौल रहता है। इस दौरान भारत के अलग-अलग शहरों में बड़े दिलचस्प और मजेदार त्योहार मनाए जाते हैं। इनमें से कुछ पारंपरिक होते हैं और कुछ इतने जीवंत होते हैं कि दिमाग को तरो-ताजा कर देते हैं।

  1. रण

    कहां- कच्छ, गुजरात

    कब- नवंबर 2019 से फरवरी 2020 गुजराती परंपरा को सबके सामने लाएगा रण उत्सव। रंगीन लोक नृत्य होते हैं, खेल होते हैं। स्वादिष्ट, पारंपरिक व्यंजन का स्वाद चख सकते हैं।

    मुख्य आकर्षण- नृत्य-संगीत, ऊंट की सवारी, घोड़े की सवारी, आर्चरी और पैरामोटरिंग।

  2. हॉट एयर बैलूुन फेस्ट

    कहां- कर्नाटक

    कब- दिसंबर 2019,ये पूरे महीने चलने वाला खास उत्सव है। इस उत्सव का आयोजन मैसूर, हंपी और बीदर के कुछ हिस्सों में कर्नाटक टूरिज्म करता है। लोगों को जमीन से काफी ऊंचाई पर रंग-बिरंगे बैलून में बैठकर उड़ना बहुत रोमांचक लगता है।

    मुख्य आकर्षण- रंगीन बड़े बैलून,मैसूर और हांपी की एतिहासिक इमारतों की झलक मिलेगी।

  3. मैग्नेटिक फील्ड्स फेस्ट

    कहां- राजस्थान
    कब- दिसंबर 2019
    मुख्य आकर्षण- पतंगबाजी, योगा, खजाने की तलाश, खूफिया पार्टी, संगीत और खाना बनाने की वर्कशॉप्स, रेगिस्तान में तारे देखना और कैंपिंग। यह उत्सव अभिभूत करता है, प्रेरित करता है। बड़ी भीड़ के समक्ष भारत और भारत से बाहर के लोगों को अपना हुनर दिखाने का अवसर मिलता है। यहां कई साहसिक खेल भी देखने को मिलते हैं।

  4. म्यूजिक फेस्टिवल

    कहां- चेन्नई

    कब- दिसंबर 2019 से जनवरी 2020, भारत का सबसे चर्चित और मशहूर सांस्कृतिक उत्सव है। इस उत्सव में क्लासिकल नृत्य, इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक और नाटक देखे जा सकते हैं।
    मुख्य आकर्षण- वॉयलिन, बांसुरी, वीणा, मृदंग बजाए जाते हैं। भरत नाट्यम और मोहिनी नाट्यम के अलावा क्लासिकल वोकल सुने जा सकते हैं।

  5. दीपम

    कहां- तमिलनाडु

    कब- दिसंबर 2019, दिसंबर में होने वाले सबसे ग्लैमरस फेस्टिवल्स में से एक है। उत्साह से भरे इस उत्सव में सकारात्मकता महसूस होती है। हर तरह की नकारात्मकता को बाहर कर दिया जाता है।

    मुख्य आकर्षण- मेला, आतिशबाजी, दावतें।

  6. कुंभलगढ़ फेस्टिवल

    कहां- कुंभलगढ़ फोर्ट, उदयपुर

    कब- 1-3 दिसंबर 2019, इस उत्सव में सांस्कृति कार्यक्रम होते हैं जिसमें सभी लोग हिस्सा ले सकते हैं। इस तीन दिनी उत्सव में हर दिन नई गितिवधियां होती हैं। यह उत्सव मशहूर कुंभलगढ़ फोर्ट के पास ही मनाया जाता है।
    मुख्य आकर्षण- नृत्य और संगीत, आर्ट और क्राफ्ट वर्कशॉप्स, कठपुतली का नाच और प्रदर्शनियां।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      events will start in many states at the end of the year


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2K5Fmwc

Green vegetable prices double in Mumbai's retail market on impaired supply

Unseasonal rains delay harvesting and damage crops; farmers divert vegetables plants to feed their livestock

from Markets https://ift.tt/33wAvvD

Friday, 8 November 2019

यूके में हुआ नेशनल वेडिंग सर्वे सोशल मीडिया के कारण कपल्स कर रहे अपनी शादियों में ज्यादा खर्च

लाइफस्टाइल डेस्क. सोशल मीडिया ने हमारा जीवन इस हद तक प्रभावित कर दिया है कि अब इसका असर शादियों पर बी पड़ने लगा है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया पर अच्छी फोटो पोस्ट करने की चाहत के कारण लोगों की शादियों का खर्च बढ़ रहा है। एक समय था जब कपल्स की शादी की तस्वीरें सिर्फ उनके करीबी दोस्त और परिवार वाले वेडिंग एल्बम या सीडी पर देखते थे। मगर अब, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया साइट्स के जरिए शादी की तस्वीरें दूसरों के साथ भी शेयर की जा रही हैं। हाल ही में आए एक सर्वे के मुताबिक इंस्टावर्दी वेडिंग करने की चाहत कपल्स के शादी के बजट में इजाफा कर रही है।

  1. यूके में हुए नेशनल वेडिंग सर्वे के अनुसार कपल्स सोशल मीडिया पर फोटोज अपलोड करने के चक्कर में शादी में काफी खर्चा कर रहे हैं, ताकि उनकी शादी की फोटोज इंस्टाग्राम पर लोगों को पसंद आए। इस सर्वे में 2800 कपल को शामिल किया गया। सर्वे में शामिल 42% कपल्स का कहना है कि उन पर इस बात का दबाव था कि शादी की फोटोग्राफ्स सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लायक होनी चाहिए। सर्वे के मुताबिक 4 में से 1 कपल ने सगाई से लेकर शादी तक के लिए अपने बजट से 30% अधिक खर्चकिया, ताकि वह अपने फोटो से लोगों को सोशल मीडिया पर इम्प्रेस कर सकें।

  2. फोटो खींची और तुरंत सोशल मीडिया पर अपलोड किया, यह कॉन्सेप्ट लोगों को इस समय खासा भा रहा है और इसी सोच के चलते इंस्टावर्दी वेडिंग का क्रेज बढ़ रहा है। लोगों का मानना है किफोटो अपलोड करने का मजा तो सोशल मीडिया में ही है। डालते ही लाइक्स आने शुरू हो जाते हैं। सोशल मीडिया न हो, तो एल्बम में चिपकाने के लिए फोटोज खींचने का क्या मतलब है। अपने लोगों के साथ अपने खास पल तुरंत शेयर करने में ही तो मजा है। सर्वे के मुताबिक, इंस्टावर्दी वेडिंग करने वाले कपल्स की संख्या में हर साल 2 से 3 फीसदी का इजाफा हो रहा है और यह ट्रेंड बढ़ता ही जा रहा है।

  3. पहले जहां शादियों में दूल्हा-दुल्हन फोटॉग्रफर के आदेशों का पालन करते नजर आते थे, वहीं इंस्टा फोटॉग्रफी में दुल्हन और दूल्हे नैचुरल पोज खींचने पर जोर देते हैं। शादी की हर एक्टिविटी को आर्टिस्टिक अंदाज में शूट किया जाता है। सर्वे के अनुसार शादी में केटरिंग के बाद लोकेशन पर इस समय सबसे ज्यादा खर्चकिया जा रहा है। आंकड़ों पर नजर डालें, तो सगाई की अंगूठी और हनीमून से ज्यादा खर्च इस समय कपल लोकेशन पर कर रहे हैं। जाहिर है कि लोकेशन अच्छी होगी, तो फोटोज अच्छी आएंगी। रिपोर्ट के अनुसार 44% कपल्स इंगेजमेंट के 24 घंटे के अंदर उसकी घोषणा सोशल मीडिया पर कर देते हैं।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      due to social media, couples are spending more in their weddings


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34L6rwQ

Equity mutual fund inflow declines 9% to Rs 6,026 crore in October

Excluding new fund launches, monthly collection was 19% lower

from Markets https://ift.tt/2JYV9Nm

व्हाइट लाइनर पेंसिल और शिमर ब्लश की मदद से पाएं परफेक्ट फोटोजेनिक मेकअप

लाइफस्टाइल डेस्क. फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर रोज नए-नए फोटोज पोस्ट करना हम सभी की जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। हमें अब हमेशा फोटो-रेडी रहना होता है। ऐसे में जानें जल्दी मेकअप करने के आसान तरीके ताकि कम समय में आप मनचाहा लुक पा सकें।

  1. आई मेकअप

    आपकी पलकें आपकी आंखों को डिफाइन करती हैं और उन्हें सुंदर दिखाती हैं। इसलिए पलकों को घना दिखाने के लिए वॉल्यूम वाला मस्कारा लगाएं। अगर आपकी नींद पूरी नहीं हुई है और आंखें छोटी लग रही हैं तो व्हाइट लाइनर पेंसिल अप्लाय करें। इससे आपकी आंखें बड़ी और फ्रेश लगेंगी। अपर लिड और लोअर लिड को ब्लैक लाइनर से डिफाइन करें। आप पलकों पर मस्कारा के कोट्स लगाकर भी आई मेकअप कंप्लीट कर सकती हैं। आंखों के ऊपर और नीचे दोनों तरफ डार्क आइलाइनर का इस्तेमाल करें। डार्क लाइनर लगाने के बाद आपको काजल लगाने की जरूरत बिल्कुल नहीं होगी।

  2. शिमर

    मैट ब्लश लगाने के बजाय शिमर ब्लश लगाएं। जब आप ढेर सारे फोटो खींचने वाली हैं तो चेहरे पर ग्लो होना जरूरी है। शिमर आपके चेहरे पर एक अलग सा ग्लो एड करता है। इससे आप सभी का अटेंशन अपनी ओर खींच पाएंगी। व्हाइट आईलाइनर से शिमर इफेक्ट पाना चाहती हैं तो अपर आईलिड पर व्हाइट शिमर लगाएं। अब अपर लैश पर लिक्विड ब्लैक आईलाइनर लगाएं और इसे कुछ देर सूखने दें। सूख जाने पर शिमरी व्हाइट आईलाइनर अप्लाय करें। फिर गोल्डन कलर का आईशैडो लगाकर ब्लेंड करें। ध्यान रहे कि वॉटरलाइन पर काजल जरूर लगाएं। इससे आंखों की खूबसूरती बढ़ती है।

  3. हेयर स्टाइल

    सिर के आगे माथे पर आने वाले छोटे-छोटे बाल आपके ओवर ऑल लुक को खराब कर सकते हैं। इन्हें फ्लायअवे कहते हैं। कई बार इस वजह से आपकी फोटो खराब हो सकती हैं। इसलिए इन पर थोड़ा सीरम लगाएं। अब इन्हें स्ट्रेटनर के इस्तेमाल से स्ट्रेच कर लें। इससे छोटे-छोटे बाल भी सेट हो जाएंगे। आप साड़ी या सूट के साथ मिनटों में बनने वाले इसहेयर स्टाइल से अपनी सुंदरता बढ़ा सकती हैं। इसके लिए बालों को स्ट्रेट करें। बीच की मांग निकालें और पीछे जूड़ा बना लें। ध्यान रहे कि यह जूड़ा काफी नीचे की तरफ बने और एकदम साफ सुथरा लगे। इसके लिए नेट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

  4. लिपस्टिक

    फोटो खिंचवाने के लिए मैरून, चेरी, रेड या क्रेनबेरी शेड लगाएं। ये शेड आपकी ब्यूटी बढ़ाने में मदद करते हैं। अब पाउट बनाकर आप कितनी भी सेल्फी ले सकती हैं या फैमिली के साथ फोटो= खिंचवा सकती हैं। आपकी रंगत गोरी है तो आपको रेड कलर का कोई भी शेड चुनते समय कुछ भी सोचने की जरूरत नहीं है। आप पर रेड कलर का हर शेड अच्छा लगेगा। यदि आपका कॉम्प्लेक्शन डार्क है, तो रेड कलर के डीप शेड ट्राय करें, ये आपके कॉम्प्लेक्शन पर अच्छे लगेंगे। इसी तरह यदि आपके होंठ बहुत पतले हैं तो रेड कलर का डार्क शेड न लगाएं। इससे होंठ और पतले नजर आते हैं।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Follow these quick makeup tips if you want to be ready for photos


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NT8cBe

Gold price softens by Rs 196 to Rs 38,706 per 10 g on weak global cues

In tandem with a weak trend in gold, silver prices also tumbled Rs 956 to Rs 45,498 per kg from Rs 46,454 per kg in the previous trade

from Markets https://ift.tt/2NQwiwq

Market wrap, Nov 7: Sensex sheds 330 pts on Moody's India outlook downgrade

Stock market came under heavy selling pressure in the last hour of the session on Friday after global rating agency Moody's lowered India's outlook to 'negative' from stable

from Markets https://ift.tt/34LVqeF

Mutual fund AUM rises 7.4% to Rs 26.33 trn in October on high equity inflow

Fund managers attributed growth in the asset base to higher retail participation and robust inflows in equity schemes and liquid funds

from Markets https://ift.tt/36LMZSr

ग्रूमिंग किट में बियर्ड क्रीम से अपनी दाढ़ी को बनाएं स्टाइलिश

लाइफस्टाइल डेस्क. यंगस्टर्स के बीच जिन दो तरह की बियर्ड इन दिनों ट्रेंडिंग है, उनमें
पैची और किंग साइज बियर्ड भी शामिल है। इस तरह की बियर्डरखने के शौकीन कुछ बातों को जरूर जानें ताकि आपके लुक को बढ़ाने में मदद मिल सके।

  1. इसे मेंटेन करने के लिए नियमित रूप से फेसवॉश का इस्तेमाल करना जरूरी है। साथ ही बियर्ड क्रीम भी लगाएं। इससे बियर्ड मुलायम रहती है। बियर्ड के पैची हिस्सों को समय-समय पर शेव करते रहें। इससे धीरे-धीरे उन हिस्सों पर भी घने बाल आने लगेंगे। बियर्ड की परफेक्ट ग्रूमिंग के लिए आपकी किट में कई हेड सेटिंग वाले ट्रिमर जरूर होना चाहिए। इस ट्रिमर को आप अपनी जरूरत और बियर्ड स्टाइल के अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा बियर्ड ग्रूमिंग किट में बियर्ड क्रीम भी रखें। अगर आप बड़ी बियर्ड मेंटेन करना चाहते हैं तो साफ-सफाई का ख्याल रखें। इसलिए किट में बियर्ड शैंपू और बियर्ड कंडीशनर रखें। ये बालों को साफ-सुथरा रखने के साथ ही मुलायम भी बनाते हैं। बियर्ड को स्टाइल देने के लिए बियर्ड वैक्स आपकी मदद कर सकते हैं। अगर आपकी ग्रोथ अच्छी है, तो आप लंबी और फुल बियर्ड रखने की तरफ बढ़ सकते हैं। लेकिन अगर आपकी बियर्ड अभी भी पैची है, तो शेविंग निश्चित रूप से खाली जगहों को भरने में मदद करेगी।

  2. इस तरह की बियर्ड को मेंटेन करने के लिए रोज ऑयलिंग जरूर करना चाहिए। इससे दाढ़ी के बाल घने और चमकदार होते हैं। इसके अलावा लगभग हर दिन बियर्ड पर शैंपू लगाना न भूलें। इसके अलावा सर्दी के मौसम में जब नमी कम होती है तो नियमित रूप से बियर्ड ऑयल का इस्तेमाल भी करें। ये पूरी तरह से आपके बालों और स्किन पर निर्भर करता है कि आपकी बियर्ड को किस प्रकार के प्रोडक्ट सूट करेंगे। सारे प्रोडक्ट आजमा कर देखें और इसके बाद सूट करने वाले दो या तीन प्रोडक्ट को अपने लिए चुनें। अपनी बियर्ड को घना बनाने के लिए केमिकल युक्त चीजों के बजाय नैचुरल चीजों का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए नारियल का तेल उपयुक्त है। ये सच है कि शुरू में बियर्ड में कहीं बाल आना, कहीं न आना, या फिर बियर्ड में खुजली जैसी समस्याएं होती हैं। लेकिन अगर सही तरीके से रोज देखभाल की जाए तो हेल्दी बियर्ड पाना आसान होता है।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Men should learned to maintain patchy and king size beard


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2oXFiY4

Allahabad Bank's net loss widens in Q2 to Rs 2,114 cr; stock tumbles 11%

The bank, however, logged a net interest income (NII) of Rs 1,275.7 crore, up 10.9 per cent YoY, from Rs 1,150.5 crore.

from Markets https://ift.tt/2p0nL1B

सर्दी के मौसम में आपका स्टाइल स्टेटमेंट बनेंगे क्रॉप स्टाइल कार्डिगन और हुडेड टी शर्ट

लाइफस्टाइल डेस्क. सर्दी आते ही लोग स्वेटर पहनकर घर में रहना पसंद नहीं करते बल्कि एक से बढ़कर एक स्टाइलिश वियर के साथ घूमने-फिरने निकल जाते हैं। अगर आप भी फैशन में छा जाने का हुनर जानते हैं तो इन 5 पैटर्न को फॉलो करें। ये गर्ल्स हो या बॉयज दोनों के वार्डरोब का अहम हिस्सा हैं।

  1. ब्राइट कलर्स

    सर्दियों में ब्राइट कलर्स के अलगअलग शेड्स फैशन में इन हैं। इंडियन और वेस्टर्न दोनों ही आउटफिट में इस कलर की डिमांड ज्यादा है। इसमें न सिर्फ ड्रेसेस बल्कि कोट, जैकेट और स्वेटर्स भी डिमांडिंग हैं। बरगंडी, फॉरेस्ट ग्रीन, मिडनाइट ब्लू, ब्लैक, गोल्डन, ब्लड रेड और इंडिगो जैसे कलर्स सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। महिला हो या पुरुष दोनों के वार्डरोब में इसकी खास जगह है।

  2. स्वेटर

    सर्दियों में शॉर्ट से लेकर ओवरसाइज्ड यानी हर तरह के स्वेटर पसंद किए जाते हैं। फैशन ट्रेंड बदलने पर भी स्वेटर हमेशा ट्रेंडिंग हैं। हर अवसर के अनुकूल माने जाने वाले ये विंटर वियर व्हाइट के अलावा बॉटल ग्रीन, ब्लैक्र, ग्रे और ब्लूजैसे कलर्स में भी अच्छे लगते हैं। इस पर बनी हुई स्ट्रीप्ड या बॉर्डर आपके स्टाइल को बढ़ाने में मदद करती है। इसके साथ प्रिंटेड स्कार्फकैरी करें।

  3. कार्डिगन

    बटन डाउन कॉलर्ड या बिना काॅलर वाले क्रॉप्ड कार्डिगन वेस्टर्न वियर के साथ जितने अच्छे लगते हैं, उतने ही साड़ी के साथ भी पसंद किए जाते हैं। 90 के दशक की याद दिलाते इन विंटर वियर्स में सॉफ्ट कलर्स अच्छे लगते हैं। कैजुअल लुक के लिए इसके साथ ट्राउजर या जींस की पेयरिंग ऑन डिमांड है।

  4. कम्फर्ट

    स्टाइल और कम्फर्ट दोनों एक ही चीज में पसंद करने वाले लोगों के बीच जंप सूट के साथ श्रग जैसे विकल्प फैशन में इन हैं। इस तरह की ड्रेस उन्हें कॉन्फिडेंस फील कराने में भी मदद करती है। वैसे भी शॉल और स्वेटर के साथ आपके ढीले कपड़े भी बुरे नहीं लगते। कपड़ों का ये स्टाइल स्लीप वियर के तौर पर भी ऑन डिमांड है।

  5. हुडेड

    चेक्स से लेकर प्लेन हुडेड टी शर्ट दिन के समय की हल्की ठंड में भी पहनी जा सकती है। इसके साथ लॉन्ग बूट्स टीम अप करें। इसे पहन कर आप ऑफिस जाए या फिर दोस्तों संग मस्ती करने, ये आप पर खूब सूट करेगी। इसके साथ स्टाइलिश सनग्लास लगा सकती हैं।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Fashion trends in winter 2019


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NWy92C

GAIL Q2 net profit drops 35% YoY to Rs 1,167.6 cr; stock falls over 4%

Profit before tax (PBT) for the quarter under review came in at Rs 1,706.47 crore against Rs 2,700.84 in the corresponding quarter of the previous fiscal.

from Markets https://ift.tt/2WWaGmq

Bharat Forge dips 8% on 27% YoY decline in PBT, weaker H2FY20 expectation

Calling the quarter gone by as "the toughest in this decade", the management said weak end-demand across sectors due to the sluggish macroeconomic environment led to the continuous decline in demand

from Markets https://ift.tt/2K0Li9T

Thursday, 7 November 2019

HDFC AMC, Polycab, ICICI Pru hit record highs on inclusion in MSCI index

Polycab India surged 7 per cent to Rs 915, surpassing its previous high recorded on October 30 in the intra-day trade.

from Markets https://ift.tt/34Iui01

Raymond surges 19% on plans to list demerged Lifestyle biz, pare debt

The company announced business re-structuring plan with demerger of its core Lifestyle business into a separate entity.

from Markets https://ift.tt/2rk13SI

RIL, HUL, Bajaj Auto, BPCL: Stocks that helped Sensex hit record high

HUL has seen a strong selling pressure above Rs 1,850 levels before breaking out after the government cut corporation tax.

from Markets https://ift.tt/2NPQTku

Indraprastha Gas rallies 8%, hits new high on healthy volume growth in Q2

In Q2FY20, compressed natural gas (CNG) sales volume increased by 10 per cent and piped natural gas (PNG) sales volumes increased by 12 per cent over Q2FY19.

from Markets https://ift.tt/2Cr4yJi

Stock market to ignore Moody's downgrade; economy improving: Experts

In November 2017, Moody's had upgraded India's sovereign bond rating for the first time in nearly 14 years.

from Markets https://ift.tt/36H5t6q

Bajaj Finserv turns up the heat in broking; BFSL joins zero-brokerage team

Discount brokers such as Zerodha and 5Paisa.com already have ultra-cost pricing models with zero brokerage and flat fees of as low as Rs 10 for intra-day trades in the cash and derivatives space

from Markets https://ift.tt/2PX8mKo

DLF surges 6% on strong Q2 results, inclusion in MSCI index

DLF was among the eight stocks that were included in the MSCI's India Domestic Index

from Markets https://ift.tt/2NVXVEa

MSCI Nov rejig: ICICI Bank, Berger Paints, DLF included; YES Bank exits

The date of implementation of changes has been fixed as November 26, the report added.

from Markets https://ift.tt/2JYbqSU

Commodity outlook by Tradebulls Securities: Buy zinc, sell nickel

Commodities Outlook & Stock recommendation by Bhavik Patel - Sr. Technical Analyst

from Markets https://ift.tt/34yhs4q

Market Ahead, November 8: All you need to know before the Opening Bell

Analysts say Nifty's close above the 12,000-mark is a positive in the short-term and it can be seen inching towards 12,200 with crucial support at 11,900 levels

from Markets https://ift.tt/2PXepyB

Stock recommendations from Anand Rathi: Buy Asian Paints, IndiGo

Trading calls by Jay Anand Thakkar, CMT -Assistant Vice President - Equity Research, Anand Rathi Shares and Stock Brokers

from Markets https://ift.tt/2qzhLgq

Derivatives strategy on ITC by Nandish Shah of HDFC Securities

Short covering is seen in the ITC Futures' during the November series till now, where we have seen fall in Open Interest with price rising by 3%.

from Markets https://ift.tt/2rook68

MARKET LIVE: Trends on SGX Nifty suggest a negative start for Sensex, Nifty

Catch all the live updates of the stock markets here

from Markets https://ift.tt/2NTK5SH

Sebi says mutual funds can use 'side-pocket' for unrated debt

Market regulator clears grey area for exposures not graded by rating agencies

from Markets https://ift.tt/33uomY8

Federal-Mogul soars 16% after SAT upholds Sebi order on open offer price

SAT also dismissed such appeals stating it didn't find enough merit in dismissing the approach taken by Sebi to arrive at a fair valuation

from Markets https://ift.tt/2WS1teH

Onion prices may have peaked at Rs 100 a kg; expect a correction from here

With 3,000 tonnes of imported onion entering the market over the next fortnight, the price should start cooling off. Soon after, the new crop of onions will arrive, further reducing prices

from Markets https://ift.tt/33rlPhA

Market wrap, Nov 7: Bull run continues, Sensex ends at fresh closing peak

Equity markets witnessed yet another record-breaking session on Thursday as investor sentiment remained buoyed on Rs 25,000 crore booster dose for the realty sector

from Markets https://ift.tt/2No4GQ4

Gold prices surge by Rs 70 per 10 gm in Delhi on rupee depreciation

Tracking the rise in gold, silver prices also moved up by Rs 230 to Rs 46,510 per kg from Rs 46,280 per kg on Wednesday.

from Markets https://ift.tt/2quBnCF

Jindal Steel & Power hits over 4-month high, zooms 60% in one month

The company has emerged as the highest bidder for Gare IV/1 coal Block (rated capacity 6MTPA) in the recently held coal block auctions at a closing bid of Rs 230/t.

from Markets https://ift.tt/2pOgceI

Bank of Baroda Q2 preview: Muted loan growth seen, fresh slippages eyed

The bank, which got merged with Vijaya Bank and Dena Bank, posted a standalone profit of Rs 425.4 crore in the corresponding quarter of the previous fiscal (Q2FY19)

from Markets https://ift.tt/36HjGjP

Tata Steel shares fall 4% after September quarter revenue decline

The company though reported a 5.9 per cent rise in consolidated net profit for the quarter

from Markets https://ift.tt/2NqZvig

Wednesday, 6 November 2019

आलू और जमीकंद जैसी चुनिंदा सब्जियों को बिना किसी खास मेहनत बागीचे में उगाइए

लाइफस्टाइल डेस्क. ताजी सब्जियों का सेवन किसे पसंद नहीं होता। खासतौर पर जब वे घर में ही उगाई गई हों। आइए कुछ चुनिंदा सब्जियों के बारे में जानते हैं जिन्हें बिना किसी खास मेहनत के उगाया जा सकता है। क्या आप जानते हैं कि सब्जियों के हिस्सों से फिर से ताजी सब्जियां उगाई जा सकती हैं? बागवानी विशेषज्ञ आशीष कुमार आपको बताएंगे कि घर में कैसे सब्जियों से ही फिर सब्जियों को उगा सकते हैं...

  1. आलू

    आलुओं को यदि बहुत समय तक इस्तेमाल न किया जाए तो वे अंकुरित होने लगेंगे। उन आलुओं को बेकार समझकर फेंके नहीं बल्कि 3-4 टुकड़ों में काट लें। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आलू के हर टुकड़े में कम से कम एक अंकुरण जरूर हो। इन कटे हुए टुकड़ों को अच्छी तरह छाया में सुखा लें ताकि वे काले व सख्त हो जाएं। ऐसा करने से जब इन्हें गाड़ेंगे तो वे गलेंगे नहीं और कीड़ा भी नहीं लगेगा। इन टुकड़ों को 5 से 8 से.मी. की गहराई पर गाड़ें और आंख ऊपर की तरफ ही रखें। गाड़े हुए आलू के टुकड़े के ऊपर सिर्फ 2-3 इंच तक ही मिट्टी डालें। जड़ पकड़कर जैसे ही आलू ऊपरी सतह में दिखने शुरू हो जाएं तब ऊपर से और मिट्टी डालकर उन्हें ढक दें। आलू के पौधे की खुदाई 60-70 दिन में करके आलू निकाल सकते हैं।

  2. जमीकंद

    इसे सूरन भी कहते हैं। यह एक प्रकार का कंद-मूल है, जिसमें कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। घर के बागीचे में इसके कटे हुए कंद 4-5 से.मी. गहराई में गाड़ दें। इससे नए पौधे अंकुरित हो जाते हैं। जिमीकंद में फाइबर, विटामिन-सी, विटामिन-बी 6, विटामिन- बी 1 और फॉलिक एसिड होता है। साथ ही इसके कंद में पोटैशियम, आयरन, मैग्नीशियम, कैल्शियम और फॉस्फोरस भी पाया जाता है।

  3. मिंट

    पुदीने के पौधे छोटे और फैलने वाले होते हैं जिन्हें आसानी से गमलों में उगाया जा सकता है। जब भी पुदीना लाएं तो इसके पत्तों को निकालकर डंठलों को गमले में गाड़ दें। 7-8 डंठल इकट्ठे गाड़ें ताकि कोई एक जड़ पकड़ ले। इससे नया पौधा आसानी से तैयार हो जाएगा।

  4. हरा प्याज

    हरे पत्तेदार प्याज को आम बोलचाल की भाषा में स्प्रिंग अनियन के नाम से जाना जाता है। हरे प्याज की सब्जीसे खाने में जायका बढ़ता है। जब प्याज की गांठ अंकुरित होने लगे तो उसे गमले या बागीचे में गाड़ दें और हफ्ते में कम से कम दो बार पानी जरूरी डालें। प्याज की गांठ बनने से पहले इसकी हरी पत्तियों का इस्तेमाल सब्जी में कर सकते हैं। इसमें विटामिन-ए, सी, बी, कॉपर, मैग्नीशियम, पोटैशियम, मैगनीज व थाइमीन भरपूर मात्रा में होते हैं।

  5. अरबी

    अरबी को भी घर के बाग़ीचे में आसानी से लगाया जा सकता है। इसके कंद को क्यारियों में गाड़ दें। इससे नए पौधे निकल आते हैं। इसके पत्ते बड़े होने पर तोड़ लें। इसके पत्तों की पकौड़ी व सब्जी बनती है। ये विटामिन, खनिज, फाइबर और कार्बोहाईड्रेट से भरपूर होते हैं। अरबी में विटामिन-ए, सी, ई, बी-6 तथा फोलेट प्रचुर मात्रा में होते हैं। इसमें आलू से तीन गुना अधिक फाइबर होता है।

    नोट- अनुपयोगी प्लास्टिक की बाल्टी, टब, डिब्बे, पुराना टायर या खाली ड्रम को सब्जि़यां उगाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      easy tips to Grow vegetables in your home garden


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34zVRbR

MSTC stock zooms 20% after L&T appoints the firm as its selling agent

The stock has more than doubled from its recent low price of Rs 70, touched on August 14 in the intra-day deal.

from Markets https://ift.tt/2NIV2GQ

Bajaj Electricals hits over 2-year low, down 12% in two days on weak Q2 nos

The management said consumer products segment registered a moderate growth of 9 per cent YoY in the top line on account of an overall slowdown in the economy

from Markets https://ift.tt/33nsb1i

JB Chemicals gains 7% as board mulls share buyback plan

The stock of JB Chemicals has underperformed the market since it touched its recent high of Rs 405 on September 13, 2019.

from Markets https://ift.tt/2K0osiK

Govt's Rs 25,000 cr realty push: Here's why most analysts remain cautious

The Union Cabinet has approved the setting up of an AIF to revive around 1,600 stalled housing projects across top cities in the country.

from Markets https://ift.tt/36Gjj9i

SBI funding to real estate projects an opportunity to 'Buy' post correction

Finance Minister Nirmala Sitharaman said the government will put in Rs 10,000 crore in this AIF while SBI & LIC would provide Rs 15,000 crore, taking the total size to Rs 25,000 crore

from Markets https://ift.tt/32kvZit

Realty stocks gain up to 5% on Rs 25,000 cr booster dose; NBFCs rally too

The AIF will be a special window to provide priority debt financing for completion of projects in the affordable and middle-income categories.

from Markets https://ift.tt/2WRVNBm

Spandana Sphoorty rallies 23% in one week, hit new high post Q2 results

It has appreciated 95 per cent from its listing day low of Rs 690 per share. The company had issued shares at price of Rs 856 per share in the initial public offer (IPO).

from Markets https://ift.tt/2Cn7IOs

Rupee opens 8 paise lower against US dollar amid subdued global cues

The domestic unit on Wednesday snapped its three-session winning streak to end at 70.97, down 28 paise.

from Markets https://ift.tt/2NqGjkI

Slowing Indian economy spells tough times ahead for the rupee: Poll

After falling nearly 9 per cent in 2018, the Indian currency has shed another 4 per cent this year to touch a 2019 trough of 72.40 per dollar on Sept 3

from Markets https://ift.tt/2qvQ0Fw

Stocks to watch: Sun Pharma, realty stocks, Tata Steel, YES Bank, HPCL

Here's a look at the top stocks that may remain in focus today.

from Markets https://ift.tt/2Ns864B

Market Ahead, November 7: All you need to know before the Opening Bell

Sun Pharma, HPCL, and BPCL are among the 148 companies scheduled to announce their September quarter results today

from Markets https://ift.tt/32kZuRj

Top trading ideas by CapitalVia Global Research: Buy UPL, Equitas Holdings

Technical Calls by Gaurav Garg, Head of Research at CapitalVia Global Research Limited- Investment Advisor

from Markets https://ift.tt/2PUy2re

MARKET LIVE: Q2 results, Centre's realty booster dose key factors today

Catch all the live updates of the stock markets here

from Markets https://ift.tt/2JXESbA

Today's picks: Infosys to HDFC, hot stocks to watch on Thursday

For Titan, keep a stop at 1,165 and go short

from Markets https://ift.tt/2JYl5IZ

Titan plunges 10% as analysts de-rate stock following weak Q2 results

Titan cut growth guidance for H2FY20 to 11-13%, from 20%, on account of weak outlook for the jewellery business

from Markets https://ift.tt/33lLDM4

Sensex hits new intra-day high with Infosys shares rising 2.4%

The Sensex rose 0.6 per cent, or 222 points, to close at 40,470, with Infosys shares rising 2.4 per cent, making one of the highest contribution to the gauge's gain

from Markets https://ift.tt/2PZL1aO

Lupin posts net loss of Rs 127 cr, US market holds key to firm's rerating

While pricing pressure in the US generics market remains in low single digits, large product approvals are crucial to boost sales

from Markets https://ift.tt/2PV9XQW

Street cheers Godrej's better-than-expected Q2 earnings, margin recovery

Lower realisation led to 1.3% fall in sales despite 7% rise in domestic volumes, while one-off gains last year led to fall in profit; earnings outlook improves

from Markets https://ift.tt/2NH5PBm

Emami Q2 pre-tax profit up 11%, misses street forecast due to slowdown

20% growth in international business helps firm post overall revenue growth, firm's brands improve market share despite tepid offtake

from Markets https://ift.tt/33pDGFI

India's pulse imports to rise this year on rain-induced crop damage

Scenario is precarious for urad with almost half the crop damaged in major growing states, tur quota of 400,000 tonnes already exhausted

from Markets https://ift.tt/2oRPjpH

Market Wrap, Nov 4: Bulls make a comeback, Sensex closes at record high

Buying in private banks and IT major Infosys propelled the benchmark S&P BSE Sensex to end at a record closing peak of 40,469.78, up 222 points or 0.55 per cent on Wednesday

from Markets https://ift.tt/32kaBtN

किचन में काम करते वक्त मददगार है चम्मच के लिए स्टैंड और सिंक के नेट जैसी एक्सेसरीज

लाइफस्टाइल डेस्क. रसोई में नए मददगार उपकरण जहां काम करने की गति को बढ़ा देते हैं, वहीं रसोई का रूप भी बदल देते हैं। इनकी मदद से हम किचन में भी स्मार्ट वर्किंग कर सकते हैं। चलिए जानते हैं चंद नए उपकरणों के बारे में...

  1. गार्ड

    खाना बनाते वक्त आसपास की दीवारें खराब हो जाती हैं। इसके लिए स्प्लैटर गार्ड ले सकते हैं। ये फोल्डेबल होते हैं। इन्हें चूल्हे के चारो तरफ लगाकर खाना बना सकते हैं।

  2. नेट

    ये नेट फोल्डेबल होती है। सिंक पर इसे चटाई की तरह बिछाया जाता है। सिंक पर बर्तन या फल-सब्जियां धोकर इसी नेट पर रख सकते हैं।

  3. स्टैंड

    स्टोन के इन स्टैंड में कई सर्विंग या अन्य चम्मच रखकर डाइनिंग टेबल पर भी रख सकते हैं।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      new and smart accessories for kitchen


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NmGEVR

Varun Beverages zooms 26% in three days on healthy Q3 results

The company reported robust volume growth as domestic organic growth up by 17.5 per cent and internationally it grew 27 per cent.

from Markets https://ift.tt/32i9Xx2

Tuesday, 5 November 2019

Aurobindo Pharma trades near 52-wk low as Hyd units come under US FDA lens

The management believes that these observations are related to procedural improvements and none of the observations are related to data integrity.

from Markets https://ift.tt/2quIk6p

बच्चों में विकसित करें कृतज्ञता, ये विनम्रता लाती है और अहंकार से दूर रखती है

लाइफस्टाइल डेस्क. अहं-भरा अधिकार, हर वस्तु, हर रिश्ते पर मेरा हक वाली भावना को दूर रखने के लिए विनम्रता मददगार होती है। हम हवा, पानी, धरती, आसमान सबके लिए प्रकृति का आभार मानते हैं, वैसे ही हमें मिली हर सुविधा के लिए माता-पिता के आभारी होते हैं। इस भाव को बच्चों में विकसित और पोषित करें। बच्चों में कुछ आदतें छुटपन से ही डालना जरूरी हैं। बच्चों में धैर्य और संतुष्टि की भावना लाने के लिए कुछ बातें हैं, जो बच्चों को सिखाना जरूरी है। इसमें प्रधानता आपके व्यवहार की ही है। इसलिए इन बातों पर

  1. बच्चे यदि किसी तरह का अप्रिय व्यवहार करें तो उन्हें उसी वक्त रोकना जरूरी है। पर एक बात का ख्यालरखें कि यहां बच्चे को रोकने से मतलब उसका अपमान करना नहीं है, बल्कि समझाना है। यदि बच्चा ये कहता है कि आपने उसके लिए उसका पसंदीदा खिलौना नहीं लिया या उसे जो खाना था वो नहीं दिलाया तो ऐसे में खिसियाने के बजाय उसे समझाएं कि आपने उसके लिए और भी खिलौने तो लिए हैं या आप हमेशा तो उसे पसंद की चीजें खिलाते ही हैं। ऐसे में एक बार उसकी मर्जीका न करने पर इस तरह का व्यवहार करना गलत है।

  2. बच्चों को ये जानना भी जरूरी है कि उनके द्वारा किए गए व्यवहार का असर अन्य लोगों पर होता है। इसके लिए उनसे बात करें और बताएं कि उनके द्वारा कहे गए शब्द सामने वाले व्यक्ति को दुख दे सकते हैं। बच्चों को समझाने के लिए उन्हें उनकी तरह के उदाहरण दे सकते हैं, जैसे वे फलां बच्चे को खेलने नहीं ले जाएंगे, तो उसे बुरा लगेगा या अगर कोई खेल कोई बच्चा ढंग से नहीं खेलता, तो उसे छोड़ देना बच्चे का दिल दुखा सकता है, इस तरह के उदाहरण बच्चों को दूसरों के प्रति ठीक तरह से व्यवहार करने व सहानुभूति का पाठ भी पढ़ाते हैं।

  3. बच्चों को कभी इस बात का अहसास नहीं होता कि उनके पास क्या कुछ है। वे हमेशा इस बात से दुखी रहते हैं कि उनके दोस्त के पास उनसे ज्यादाखिलौने हैं या उसने नई साइकिल ली है। यदि बच्चा आपसे महंगे खिलौने या किसी अन्य चीज के लिए जिद करता है तो उसे साफ शब्दों में न कहने की आदत डालें न कि बहाने बनाएं कि उसे जन्मदिन पर उसकी पसंदीदा चीज लाकर देंगे। इसके अलावा आप उसे कुछ नया खरीदने के लिए उसकी पॉकेट मनी से पैसे बचाने की सलाह भी दे सकते हैं।

  4. माता-पिता बच्चे के लिए प्रेरणास्रोत बनकर इन बातों को सिखा सकते हैं। जैसे उनके पास जो भी है चाहे भोजन हो या सुकून भरा जीवन इसे लेकर वे एक-दूसरे से बात करें। इसके अलावा जो चीजें सामान्य लगती हैं पर बेहद जरूरी हैं जैसे एक-दूसरे को समय देना, साथ घूमने जाना या साथ मिलकर भोजन करने जैसी चीजों को लेकर जब आप कृतज्ञ होंगे तो बच्चा भी ये सब चीजें समझेगा व सीखेगा।

  5. बच्चे को किसी पालतू का ध्यान रखने की ज़िम्मेदारी दें। साथ ही हर बच्चे को प्रकृति का आभार व्यक्त करना सिखाना ही चाहिए। उसे पौधों में पानी देने, उसके आसपास से सूखे पत्ते हटाने और पौधे को स्वस्थ रखने की ज़िम्मेदारी दें। उसे समझाएं कि पालना-पोसना आसान काम नहीं होता, साथ ही कुदरत हमें क्या कुछ नेमतें देती है, इसकी भी समय-समय पर जानकारी देते रहें।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Develop gratitude in children, it brings humility and keeps away from ego


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32lPo2G

Nilekani assures action if whistleblower allegations proved; Infosys up 4%

Backing Parekh, the chairman of the IT bellwether said that he would give full credit to the CEO for the company's growth.

from Markets https://ift.tt/33nQOLd

Sun Pharma climbs over 5% on deal with AstraZeneca, pares gains later

The agreement will be announced later in the day at the China International Import Expo (CIIE) in Shanghai.

from Markets https://ift.tt/2PXBwZI

SRF rallies 5%, hits new high post strong Q2 results, capex plan

The management said the specialty chemicals business performed well with strong demand witnessed in the overseas markets.

from Markets https://ift.tt/2Nmjz5F

Sobha, Indiabulls Real Estate gain up to 5% as FM hints at booster dose

The real estate sector has been struggling for the last three years and has not revived since demonetisation and the introduction of good and services tax (GST).

from Markets https://ift.tt/2JRP70W

Titan plunges 10% on disappointing Q2 nos, cut in H2FY20 revenue guidance

Profit before tax (PBT) stood at Rs 429 crore, down 3.7 per cent year-on-year (YoY) and net profit was up just 1.8 per cent YoY to Rs 320 crore.

from Markets https://ift.tt/2WNxcO9

Stocks to watch: Realty stocks, Lupin, Tata Steel, Tech Mahindra, Titan Co

Here's a list of stocks that may trade actively in today's trading session.

from Markets https://ift.tt/2qugozy

Sugar output turns sour, may hit three year low as rains ravage crops

Sugar production could slide to between 26 million tons to 26.5 million tons in 2019-20, compared with 33.1 million tons a year earlier

from Markets https://ift.tt/2NHR9Ss

Market Ahead, November 6: All you need to know before the Opening Bell

Exide Industries, Cipla, Voltas, Tata Steel, and 75 other companies are scheduled to announce their September quarter results today

from Markets https://ift.tt/2JVgNC5

Technical calls by Religare Broking: Buy Dr Reddy's Lab, Ramco Cements

Weekly Technical Recommendations by Religare Broking Ltd.

from Markets https://ift.tt/2Njw41Q

Technical calls by HDFC Securities: Buy Jubilant Foodworks, TCI Express

Technical calls from Vinay Rajani, Technical & Derivatives Analyst, HDFC securities.

from Markets https://ift.tt/2CfMEt3

MARKET LIVE: Trends on SGX Nifty suggest a negative start for Sensex, Nifty

Catch all the live updates of the stock markets here

from Markets https://ift.tt/2CfJTYH

Recession bullet dodged? Markets eye new high on US-China trade truce hopes

Hopes of a trade truce between the United States and China this month fuelled the optimism, with some more details being filled in on what's expected to be a "phase one" agreement.

from Markets https://ift.tt/2NlYdW5

नई सोलर तकनीक से घरों की खिड़कियां पैदा करेगी हीट एनर्जी, इसे 20 साल तक स्टोर करके रखा जा सकेगा

लाइफस्टाइल डेस्क. वैज्ञानिकों ने खिड़कियों के जरिए सोलर एनर्जी उत्पन्न कर घर को गर्म रखने की तकनीक विकसित की है। इससे ठंडे देशों में रहने वाले लोग अपने घर की काफी बिजली बचा सकेंगे।वैज्ञानिकों का दावा है कि इस तकनीक के बाद महंगे इलेक्ट्रिक हीटर्स की जरूरत नहीं पड़ेगी। वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस गर्मी को दो दशक तक स्टोर कर के भी रखा जा सकेगा। इसे स्वीडन की कालमर्स यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने बनाया है।

  1. वैज्ञानिकों ने बताया कि सोलर एनर्जी की मदद से गर्मी पैदा करने के लिए एक खास तरह का घर की खिड़कियों पर अलग तरह से लैमिनेशन किया जाएगा। इस लैमिनेशन को कार्बन, नाइट्रोजन और हाइड्रोजन से मिलाकर बनाया जाएगा। इसके बाद जैसे ही इस लैमिनेशन पर सूरज की किरणें पड़ेंगी, वैसे ही एक नया केमिकल बनना शुरू होगा जिससे सोलर पावर पैदा होगी और ये घर को गर्म रखने में मदद करेगा। इसका इस्तेमाल कार की खिड़कियों और कपड़ों पर भी किया जा सकेगा, ताकि ठंड से बचा सके। वैज्ञानिकों का दावा है कि इससे पर्यावरण को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। उनका कहना है कि एक बार एनर्जी इस लैमिनेशन के संपर्क में आई तो ये हीट (गर्मी) के रूप में बाहर निकलती रहेगी।

    • इस तकनीक के जरिए गर्मी को स्टोरेज करने के लिए वैज्ञानिकों ने लिथियम आयन बैटरी की जगहएक अलग डिवाइस का इस्तेमाल किया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि लिथियम आयन बैटरी 5 से 10 साल तक ही काम कर पाती है, लेकिन उसकी तुलना में नया डिवाइस 18 सालों तक काम करने में सक्षम है। ये डिवाइस लिथियम आयन बैटरी की तुलना में कम फुटप्रिंट छोड़ती है जिससे पर्यावरण को ज्यादा नुकसान नहीं होता।
    • इस तकनीक में सिलीकॉन जैसे महंगे मटेरियल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। आम सोलर पैनल में जिन चीजों की जरूरत होती है केवल उन्हीं का इस्तेमाल किया जाएगा। इस गर्मी को उत्पन्न करने के लिए किसी भी तरह की बिजली की जरूरत नहीं होती है।
    • फिलहाल ये तकनीक सिर्फ गर्मी पैदा करने में मदद करेगी। वैज्ञानिक जल्द ही इसके जरिए बिजली भी उत्पन्न करने के प्रयासों में जुटे हुए हैं। इस तकनीक को विकसित करने में कई साल लगे हैं साथ ही इसमें 17.65 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। फिलहाल इसे कुछ ही लोग अफोर्ड कर सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि थोड़े वक्त बाद ये आम लोगों के लिए उपलब्ध होगी।
    • ग्राहकों तक इस तकनीक को पहुंचाने के लिए वैज्ञानिकों को और अधिक फंड की आवश्यकता है। उनका दावा है कि फंड मिलने के बाद वो इसे कमर्शियल प्रोडक्ट में तब्दील कर देंगे और महज 6 सालों में ग्राहकों तक पहंचा देंगे।
  2. सूरज की किरणों से बिजली पैदा करने के लिए सोलर पावर सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है। इसके दो तरीके होते हैं। पहले तरीके में कैलकुलेटर की तरह दिखाई देने वाला सोलर पैनल होता है, जो सीधे सूरज की रोशनी से बिजली पैदा करता है। दूसरे तरीके में आइने या लैंस का उपयोग किया जाता है, जो सूरज की किरणों को पकड़ने में मदद आता है। इसका इस्तेमाल टरबाइन चलाने या इलेक्ट्रिसिटी प्लांट में बिजली पैदा करने के लिए किया जाता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2017 में सोलर एनर्जी से दुनिया की 1.7% बिजली पैदा की गई थी। अब ये उत्पादन हर साल 35% की दर से बढ़ रहा है।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Scientists have developed new technology, now solar panels will generate heat in homes
      Scientists have developed new technology, now solar panels will generate heat in homes


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34oRGzw

Market Wrap, Nov 5: Sensex slips 54 pts; S&P BSE MidCap plunges over 1%

Snapping their seven-day gaining streak, the benchmark indices ended in the red on Tuesday amid selling in private banks, auto and IT counters

from Markets https://ift.tt/2qlKllu

Tech Mahindra Q2 profit grows 17.2% QoQ to Rs 1,124 crore

Earnings per share (EPS) for the quarter came in at Rs 12.88.

from Markets https://ift.tt/2JQnJR6

Holdings of gold-backed ETFs hit a new all-time high of 2,855.3 tonne in Q3

Further the report noted that central banks added 156.2 tonne to reserves in Q3, falling 38 per cent in comparison to the record Q3 last year.

from Markets https://ift.tt/2Ch0jAe

Gold prices fall Rs 101 on rupee appreciation, global market sell-off

Silver also declined by Rs 29 to Rs 47,583 per kg from Rs 47,612 per kg

from Markets https://ift.tt/2NFGyYi

Dabur India gains 4% post Q2 results; stock nears record high

Consolidated net profit grew 7 per cent at Rs 403 crore as against Rs 377 crore in the year-ago quarter.

from Markets https://ift.tt/2NhRbBx

PNB slips over 4% as asset quality worsens in Q2, provisions rise 5% QoQ

The asset quality, however, remained stable on a yearly basis. The GNPA was 17.16 per cent in the corresponding quarter of the previous fiscal, while the NPA was 7.65 per cent.

from Markets https://ift.tt/2Ce2ep5

EM equities to outperform global peers in the next decade: Morgan Stanley

Analysts at Jefferies, however, have a contrasting view and suggest EM debt to be a better bet than equities as things stand

from Markets https://ift.tt/2NhHbbt

Monday, 4 November 2019

लूना घाटी में दूसरे ग्रह की सतह पर पहुंचने का होगा अहसास, सूखी हुई झील बढ़ाती है यहां की खूबसूरती

लाइफस्टाइल डेस्क. दुनिया के कई हिस्सों में कुछ ऐसे सुंदर स्थल हैं, जिन्हें कुदरत ने खुद तराशकर बनाया है। ऐसे ही खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में से एक है दक्षिणी अमेरिकी देश चिली में स्थित वेले डे ला लूना। आप जब लूना घाटी को देखेंगे तो अचंभित हुए बिना नहीं रह सकेंगे। यहां के पत्थरों को कुदरत ने इतनी खूबसूरती से तराशा है कि ये बड़े लुभावने लगते हैं। ऐसा लगता है मानो हम पृथ्वी पर नहीं, चंद्रमा या मंगल ग्रह जैसे किसी दूसरे ग्रह पर आ गए हों। अटाकामा मरुस्थल से करीब 13 किलोमीटर दूर इस घाटी को वैली ऑफ मून यानी चंद्रमा की घाटी के नाम से भी जाना जाता है। इसका कारण यह है कि यहां आने वाले पर्यटकों को घाटी के बीच पूर्णिमा के चांद का दीदार करना रोमांचकारी अनुभव प्रदान करता है। यहां पर एक सूखी हुई झील भी है, जो कि इस जगह की खूबसूरती को और भी बढ़ा देती है। यह अटाकामा मरुस्थल में स्थित जगह सैन पेड्रो की पर्यटकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जगह है।

  1. यहां पूर्णिमा के चांद को पहाड़ियों के बीच देखने पर ऐसा आभास होता है, मानो किसी चित्रकार ने इस खूबसूरत सीनरी बनाई हो। यहां के पहाड़ साल्ट माउंटेन कहलाते हैं। यहां आई बाढ़ और हवाओं से जो मिटि्टयों का निर्माण हुआ है, वह काफी कलरफुल है। ऐसा लगता है मानो सीनरी में कलर्ड मिट्‌टी के रंग किसी ने भर दिए हों। यहां मिट्‌टी और साल्ट का कंपोजिशन यहां कभी सफेद पीला, लाल तो कभी नीले रंग का आभास देता है। ट्विलाइट यानी गोधूलि बेला के समय जब चांद चमकता है तो दृश्य बड़ा ही सुंदर प्रतीत होता है। साथ ही यहां शाम के समय सूरज की स्वर्णिम रोशनी भी जब घाटियों से टकराती है तो वह दृश्य काफी खूबसूरत जान पड़ता है।

  2. चिली की राजधानी सेंटियागाे से यह जगह काफी दूर है। राजधानी से यहां तक पहुंचने में करीब 1700 किमी दूर है। दरअसल, चिली देश पूरी तरह से लंबाई में फैला है, जबकि चौड़ाई काफी कम है। लेकिन यदि आप बोलिविया के ला पाज शहर तक दिल्ली से उड़ान भरते हैं, तो ला पाज से वेले डे ला लूना मात्र 6 मील दूर है। किराया करीब सवा लाख रुपए के आसपास रहेगा।

  3. वेले डे ला लूना मुख्य स्थल से दूर है, इसलिए यहां बड़े होटल्स नहीं है। यहां 3 हजार रुपए के आसपास साधारण होटल्स मिल जाएंगे। यहां से 11 किलाेमीटर दूर सेन पेड्रो डे अटाकामा में लग्जरी होटल मिल जाएंगे। इनका किराया 5 हजार से 15 हजार रुपए के बीच है।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      travel Luna Valley of chile


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WN6pBQ

CreditAccess Grameen hits all-time high, surges 12% in two days

In July-September quarter, the company reported a healthy net interest income growth of 26 per cent at Rs 251 crore, driven by strong AUM growth of 36 per cent YoY.

from Markets https://ift.tt/2NJADBg

Rate cut is the only way out of economic slowdown, feel analysts

Bank of America Merill Lynch expects the RBI to slash rates by 25 basis points (bps) in its December monetary policy review and follow it up with another 15 bps cut in February 2020

from Markets https://ift.tt/32kLgzL

Varun Beverages hits 52-week high as CLSA maintains 'Buy' post Q2 results

Earnings before interest, tax, depreciation and amortisation (EBITDA) increased by 54.2 per cent to Rs 325.66 crore from Rs 211.24 crore reported in the corresponding quarter of the previous fiscal.

from Markets https://ift.tt/33tJXQo

Gold demand dips 32% to 123.9 tonnes in Q3 on price rise, slowdown: Report

In domestic market, gold prices had peaked to Rs 39,011 per 10 grams in September and are now ruling at Rs 38,800 per 10 gram.

from Markets https://ift.tt/2NgsJ3p

Intellect Design Arena plunges 19% on net loss of Rs 17 crore in Q2

The stock was trading at its lowest level since December 2017.

from Markets https://ift.tt/2CeIqC0

Tech Mahindra Q2 preview: Enterprise segment may impact overall growth

At the bourses, Tech Mahindra has performed better than the benchmark S&P BSE Sensex. The stock has gained a little over 1 per cent during Q2FY20 as against nearly 2 per cent rise in the Sensex

from Markets https://ift.tt/2r6uwzo

Voda Idea, Glenmark Pharma, Indiabulls Housing may exit MSCI India

Most of these companies have seen a sharp erosion in their market values in the wake of the yearlong crisis in India's credit market

from Markets https://ift.tt/2CgOM3y

YES Bank gains 9% after Rakesh Jhunjhunwala buys 0.5% stake

On Monday, the ace investor bought 12.9 million shares representing 0.51 per cent of the total equity of YES Bank at a price of Rs 67 apiece in a bulk deal on the BSE.

from Markets https://ift.tt/2oQZzyA

Bajaj Finance gains 2% on Rs 8,500 crore QIP launch

The shares of Bajaj Finance ended Monday's session at Rs 4,116. The offer price is at a discount of 5.2 to 6.2 per cent to the closing price on Monday.

from Markets https://ift.tt/36AuW1e

Stocks to watch: Tech Mahindra, YES Bank, Titan, ZEEL, JSPL, Bajaj Finance

Here's a list of top stocks that may remain in focus today.

from Markets https://ift.tt/2JR7jrv

Market Ahead, November 5: All you need to know before the Opening Bell

A total of 94 companies, including Titan, Tech Mahindra, Dabur India, and Punjab National Bank are scheduled to announce their September quarter earnings today

from Markets https://ift.tt/2WH02ji

MARKET LIVE: Q2 nos, macro data key factors today; Tech M, Dabur in focus

Catch all the live updates of the stock markets here

from Markets https://ift.tt/2oImPi2

ICICI Lombard, Biocon, Hindalco: Three stocks Anand Rathi is bullish on

As regards Biocon, the stock has provided a breakout from the inverse head and shoulders pattern with an increase in volume. There is a buy crossover in its oscillators as well

from Markets https://ift.tt/2PT1IVk

Sunday, 3 November 2019

VIDEO: अतरंगी अवतार में नजर आए रणवीर सिंह, फैंस बोले - कब दिखाओगे जादू

<p style="text-align: justify;">रणवीर सिंह हमेशा से अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में वो एक इवेंट के लिए खास अंदाज में ड्रेस अप होकर सामने आए. रणवीर सिंह की इस खास लुक को लेकर फैंस के भी मजेदार रिएक्शन्स सामने आए हैं. रणवीर

from bollywood https://ift.tt/32bodrd

कैंसर से लेकर इन 18 तरह के रोगों से बचाव करता है गाजर, नहीं जानते तो जान लें

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्लीः</strong> दिल्ली-एनसीआर के साथ साथ बाकी राज्य भी गंभीर प्रदूषण से जूझ रहे हैं. प्रदूषण से बचने के लिए लोग तमाम तरह के उपाय भी सुझा रहे हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने लोगों को सलाह दी है, कि वो गाजर खाएं क्योंकि गाजर में

from food https://ift.tt/2NByXdk

Bajaj Finance gains 3%, nears record high on QIP launch report

The QIP, for an aggregate amount of Rs 8,500 crore, is likely to be between Rs 3,810-3,900 per share

from Markets https://ift.tt/32gW7e1

IPO जारी करेगी दुनिया की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी, बना सकती है रिकॉर्ड

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> सऊदी अरब की पेट्रोलियम कंपनी सऊदी अरामको ने कहा कि रविवार को वह रियाद स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होगी, जो कि दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है. कई सालों की देरी के बाद, सऊदी अरामको आखिरकार शेयर बाजार की दुनिया में डेब्यू करने

from business https://ift.tt/2oHOnUM

Dear Yes Bank, the loose talk isn't helping. Just close this rescue soon

If the previous management was guilty of hiding the lender's tattered asset quality, the new lot's premature hopefulness is thwarting orderly price discovery by giving rise to a cottage industry in lo

from Markets https://ift.tt/2PGg37H

Relaxo Footwears hits all-time high on strong September quarter results

The company's revenue during the quarter grew by 14 per cent year-on-year (YoY) at Rs 622 crore as compared to Rs 543 crore in the corresponding period of the previous year.

from Markets https://ift.tt/2JHgUBh

YES Bank slumps 10% on second-largest quarterly loss in Q2, recovers later

In a conference call with analysts, Ravneet Gill, MD & CEO of YES Bank, said the fresh capital would come in by December-end. The binding offer of $1.2 billion came from a North American investor

from Markets https://ift.tt/3291njT

बेबी बंप में समंदर किनारे ब्वॉयफ्रेंड संग इंजॉय करते कल्कि की खूबसूरत तस्वीरें आई सामने, यहां देखिए



from bollywood https://ift.tt/33cvNTH

ट्रेन हादसे पर पाकिस्तानी रेल मंत्री बोले- नाश्ते में लगी आग, उससे सिलेंडर फटा.... जमकर हुए ट्रोल

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने एक बार फिर अपने बयान से लोगों को उनका मजाक बनाने का मौका दे दिया है. कैमरे पर गंभीरता से दिए गए उनके बयान पर लोग जमकर मीम्स बना रहे हैं. पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने हाल

from world-news https://ift.tt/36rKMvj

Box Office Clash: 2020 में ईद के मौके पर सलमान की 'राधे' से टकराएगी अक्षय की 'लक्ष्मी बॉम्ब'

<p style="text-align: justify;"><strong>Box Office Clash:</strong> साल 2020 में ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. अगले साल बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान के साथ अक्षय कुमार की फिल्मों की टक्कर होगी. सलमान खान जहां अपनी एक्शन फिल्म 'राधे' लेकर आ

from bollywood https://ift.tt/32bzvMi

Stocks to watch: HDFC, YES Bank, SpiceJet, KEC Int'l, Bharat Electronics

Here's a look at the top stocks that may remain in focus today.

from Markets https://ift.tt/2Nbpp9G

Top trading ideas by CapitalVia Global Research: Buy Coal India, DCB Bank

Technical Calls by Gaurav Garg, Head of Research at CapitalVia Global Research Limited- Investment Advisor

from Markets https://ift.tt/33dewtP

'New high for Nifty50 on the cards; buy Tata Steel and Alembic Pharma'

Stock calls and market outlook by Sameet Chavan, Chief Analyst- Technical & Derivatives, Angel Broking Ltd.

from Markets https://ift.tt/2WG3Ykn

PM मोदी से मिले बालासुब्रमण्यम को बुरी लगी ये बात, कहा- हमारा फोन तो बाहर ही रखवा लिया फिर सेल्फी...?

<p style="text-align: justify;">तेलुगु गायक एसपी बालासुब्रमण्यम हमेशा से अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. बीते दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने इंडस्ट्री के कई सितारों को अपने घर बुलाया था. बालासुब्रमण्यम, पीएम से हुई इस मुलाकात को लेकर कुछ खासा खुश नजर नहीं आ रहे . हाल ही में

from bollywood https://ift.tt/2qiyd4G

किन्नरों का \'अंडरवर्ल्ड\' ! देखिए Sansani का Full Episode 04.11.2019

\'अधूरे\' अहसासों का \'धंधा\' ! सड़क पर गुंडागर्दी ! सफर में दुआओं की \'फिरौती\' ! इलाके के लिए \'जंग\' ! किन्नरों का \'अंडरवर्ल्ड\' ! देखिए सनसनी 

from crime https://ift.tt/36ohwFw

Nifty outlook and top trading ideas by Prabhudas Lilladher

Nifty outlook and few trading ideas by Vaishali Parekh, research analyst - technical research at Prabhudas Lilladher

from Markets https://ift.tt/34pgXtl

Market Ahead,November 4: Top factors that could guide markets this week

HDFC, Tech Mahindra, Punjab National Bank, Dabur, and Eicher Motors are among over 650 companies scheduled to announce their September quarter earnings this week

from Markets https://ift.tt/33de8eT

पाकिस्तान: पीएम इमरान खान को प्रदर्शनकारियों ने दी पूरा देश बंद करने की धमकी

<p style="text-align: justify;"><strong>इस्लामाबाद</strong>: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को प्रदर्शनकारियों ने पूरा देश बंद करने की धमकी दी है. इमरान खान को इस्तीफे के लिए दी गई समयसीमा रविवार रात समाप्त हो जाने के बाद ये धमकी देश के धर्मगुरु और जमीयत उलेमा ए इस्लाम फज़ल (जेयूआई-एफ) के प्रमुख

from world-news https://ift.tt/2oI7MoB

HDFC Q2 preview: Stake sale in Gruh Fin to support PAT, asset quality eyed

According to estimates by Narnolia Securities, the sale of GRUH Finance is expected to have generated around Rs 1,700 crore as at Q2FY20, providing "sufficient liquidity" to the HFC.

from Markets https://ift.tt/2NAcsFD

MARKET LIVE: Trends on SGX Nifty suggest a positive start for Sensex, Nifty

Catch all the live updates of the stocks markets here

from Markets https://ift.tt/34sHar4

'हाउसफुल 4' की झूठी कमाई बताने को लेकर सामने आया अक्षय का रिएक्शन, कहा- कोई ऐसा नहीं करेगा

<p style="text-align: justify;">अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 4' बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. फिल्म ने रिलीज के अपने 9 दिनों में ही 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. लेकिन फिल्म की कमाई को लेकर बीते दिनों विवाद शुरू हुआ और ये कहा जाने

from bollywood https://ift.tt/2JLz0lC

#DelhiPollution: प्रियंका चोपड़ा को शूटिंग करने में हुई परेशानी, सेलेब्स ने जाहिर की दिल्ली प्रदूषण को लेकर चिंता

<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi Pollution:</strong> अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों दिल्ली में नेटफ्लिक्स पर अपने आने वाले प्रोजेक्ट 'द व्हाइट टाइगर'की शूटिंग कर रही हैं. दिल्ली में प्रदूषण के कारण प्रियंका काफी परेशान हैं और इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर भी चिंता जाहिर की है. प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम

from bollywood https://ift.tt/33jKiW8

सलमान खान ने बेहद खास अंदाज में किया शाहरुख खान को बर्थडे विश, बोले- फोन तो उठा लेता मेरा

<p style="text-align: justify;"><strong>SRK Birthday:</strong> सुपरस्टार शाहरुख खान का 54वां जन्मदिन 2 नवंबर को पूरी दुनिया में उनके फैंस ने खास जश्न के साथ मनाया. ऐसे में अब सबसे खास वीडियो सामने आया है जिसमें सलमान खान की आने वाली फिल्म 'दबंग 3' की पूरी टीम किंग खान को बेहद

from bollywood https://ift.tt/2NCVRkn

Burger King India to file for Rs 1,000-crore IPO this week: Details here

The issue will comprise a secondary share sale worth Rs 600 crore by private equity major Everstone Capital and fresh fundraising worth Rs 400 crore

from Markets https://ift.tt/2PFdgvv

पाकिस्तान में मौलाना डीजल की दहशत ! Imran से फजलुर रहमान का आर पार !

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों दशहत साये में हैं और इसकी वजह हैं पाकिस्तान के मौलाना डीजल. दरअसल पाकिस्तान जमीअत उलेमा ए इस्लाम पार्टी के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान तेल में कमीशन खाने के आरोपों के चलते मौलाना डीजल के नाम से भी मशहूर हैं और वो

from world-news https://ift.tt/2oJlOqb

Commodity picks: November 4, 2019

Moong Dal Prices in the spot market are expected to move higher from Rs 6,500 to Rs 6,600 per quintal in Merta city

from Markets https://ift.tt/34psOrb

Mutual fund houses approach Sebi with 125 new schemes in 2019 so far

Fund houses attributed the fewer NFOs (new fund offers) in 2019 to tepid investors' sentiment and liquidity crisis in debt funds

from Markets https://ift.tt/2r175aG

VIDEO: दुबई में बुर्ज खलीफा में हुआ शाहरुख खान के बर्थडे का सेलिब्रेशन, गद-गद हुए बॉलीवुड सेलेब्स

<p style="text-align: justify;">बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपना 54वां जन्मदिन मनाया, इस मौके पर देश-विदेश में उनके प्रशंसकों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और सिर्फ इतना ही नहीं, दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा ने भी किंग खान को अपने अंदाज में बर्थडे

from bollywood https://ift.tt/2qcVEfV

आयुष्मान खुराना ने किया खुलासा- फिल्म को कैसे मिला 'बाला' नाम!

<p style="text-align: justify;">बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपनी आने वाली फिल्म 'बाला' की रिलीज के पहले खुलासा किया कि उन्होंने ही अपनी फिल्म का टाइटल सुझाया था. आयुष्मान ने कहा, "काफी सोच-विचार के बाद हमें अपना शीर्षक 'बाला' मिला. मुझे याद है कि हम कई दिनों तक इस बात

from bollywood https://ift.tt/2NGXLke

FPIs remain net buyers for 2nd straight month; infuse Rs 16,464 cr in Oct

FPIs had infused a net Rs 6,557.8 crore into the Indian capital markets (both equity and debt) in September

from Markets https://ift.tt/2N9JqO6

Indian cos are witnessing a sharp spike in demand for dollar bond offerings

With rising M&A activity, Indian companies are getting direct access to newer markets, and better technologies

from Markets https://ift.tt/34oYmO4

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM