Saturday, 7 November 2020

ओडिशा में खुला 'एंटी वायरस टिफिन सेंटर', सोशल मीडिया पर यूजर ने कहा 'माडर्न प्रॉब्लम का मॉडर्न सॉल्यूशन'

कोरोना वायरस ने हमारी जिंदगी और बिजनेस दोनों को बुरी तरह से प्रभावित किया है। रेस्टोरेंट्स और यहां मिलने वाले फूड आइटम्स को लेकर भी लोग कई बातों का ख्याल रखने लगे हैं। अपने फूड स्टॉल को चलाने के लिए वे तरह-तरह के काम कर रहे हैं। इसी बीच ओडिशा के ब्रह्मपुर में एक फूड स्टॉल के मालिक ने अपने स्टॉल का नाम 'एंटी वायरस टिफिन सेंटर' रखा है।

कोरोना के प्रति ग्राहकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इसका नाम सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस स्टॉल पर आने वाले एक कस्टमर को यह नाम इतना पसंद आया कि उसने इस स्टॉल का फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दिया।

इस फोटो में दिखाई दे रहा है कि स्टॉल पर कई लोग खड़े होकर खा रहे हैं। एंटी वायरस टिफिन सेंटर में मिलने वाली डिशेज में इडली, डोसा, उपमा, पूरी, समोसा और वड़ा शामिल है। सोशल मीडिया यूजर्स इस स्टॉल पर मिलने वाली चीजों से ज्यादा तारीफ इसके नाम की कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा ''मुझे उम्मीद है यहां खाने में सैनिटाइजर नहीं मिलाया जाता होगा''। दूसरे यूजर ने कहा - ''यह स्टॉल माडर्न प्रॉब्लम का मॉडर्न सॉल्यूशन है''।

यह भी पढ़ें :

आज क्या बनाऊं:कम समय में डीप पोटैटो बनाने का आसान तरीका, इसे मसाला डालकर भूनें और हरा धनिया डालकर सर्व करें

सोशल मीडिया पर वायरल:भूमि पेडनेकर ने शेयर की वजन कम करने वाली बूलेट प्रूफ कॉफी की रेसिपी, एक्सपर्ट से जानें कितना सही है वेट लॉस का यह फार्मूला

आज क्या बनाऊं:हेल्दी-टेस्टी दलिया इडली बनाने की आसान रेसिपी, 20 मिनट तक भाप में पकाएं, चटनी या सॉस के साथ सर्व करें



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'Anti virus tiffin center' opens in Odisha, user said on social media 'Modern solution of modern problem'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/354FHdE

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM