Tuesday, 24 November 2020

ओडिशा की आदिवासी महिलाएं टसर सिल्क साड़ी बुनकर बनीं आत्मनिर्भर, फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन मिल रहीं इनकी बनाई साड़ियां

जब एक खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट वाली लाइट वेट टसर सिल्क साड़ी फ्लिपकार्ड पर तीन दिन के अंदर ही बिक गई तो ओडिशा के कोंझर राज्य की महिलाओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ये साड़ी बागमुंडा टसर सिल्क पार्क में उन महिलाओं द्वारा बुनी गई थी जिन्हें इसे बुनना सीखे हुए एक साल ही हुआ है। आज यहां लगभग 200 आदिवासी महिलाएं न सिर्फ सिल्क के धागे बुन रही हैं, बल्कि साड़ी पर प्रिंटिंग और पेंटिंग जैसे काम भी कर रही हैं।

भारत में इस तरह के काम की शुरुआत उन आदिवासी महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जिन्हें इससे रोजगार मिला है। वैसे भी कोंझर की महिलाएं पारंपरिक रूप से टसर की खेती करती हैं। 2017 में जब राज्य सरकार ने टसर को बड़े पैमाने पर प्रमोट किया तो इन महिलाओं की किस्मत जाग उठी। इसके तहत सरकार ने यहां के हर परिवार को टसर की खेती के लिए एक हेक्टेयर जमीन दी। जब कोकून का उत्पादन बढ़ा तो पिछले साल सरकार ने बागमुंडा टसर सिल्क पार्क की स्थापना की जिसका लक्ष्य टसर की खेती करने वालों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

सिल्क पार्क में काम करने वाली महिलाओं को रॉ सिल्क से साड़ी, कपड़ा और अन्य प्रोडक्ट्स बनाने की ट्रेनिंग दी जाती है। शुरुआत में यह काम गांव की 10 से 15 महिलाओं ने सीखा। इन्हें देखकर अन्य महिलाएं भी इस काम को सीखने लगीं। साड़ी बुनने के अलावा ये महिलाएं जैकेट्स, कुर्ते, स्टोल्स, धोती, मास्क और हैंडमेड पंखे भी बनाती हैं। अगस्त 2020 से ये साड़ियां फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं। इन्हें 'बीटीएसपी साड़ी' के नाम से खरीदा जा सकता है। सिल्क पार्क की महिलाएं रोज 12 से 15 किलो सिल्क के धागे और 20 से 30 मीटर टसर फैब्रिक बनाती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Odisha's tribal women weave tussar silk saris, self-sufficient, their saris made online on Flipkart


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33aPKMK

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM