Thursday, 26 November 2020

पीरियड प्रोडक्ट फ्री करने वाला पहला देश बना स्कॉटलैंड, यहां मोनिका लेनन 5 साल से चला रही हैं पीरियड्स पॉवर्टी खत्म करने के लिए अभियान

स्कॉटलैंड दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जहां महिलाओं को पीरियड से जुड़े सभी प्रोडक्ट्स मुफ्त मिलेंगे। स्कॉटिश संसद ने देश में पीरियड प्रोडक्ट फ्री प्रोविजन स्कॉटलैंड बिल पारित कर दिया है। इस कानून के तहत स्थानीय प्रशाासन को पीरियड प्रोडक्ट्स मुफ्त में उपलब्ध कराने होंगे। हालांकि यहां 2018 से सार्वजनिक जगहों पर फ्री टैंपॉन और सैनेटरी पैड दिए जा रहे हैं।

इस बिल को संसद सदस्य मोनिका लेनन ने पेश किया, जो 2016 से पीरियड्स पॉवर्टी को समाप्त करने के लिए देश में अभियान चला रही हैं। लेनन ने कहा कि यह फैसला उन महिलाओं और लड़कियों के जीवन में बदलाव लाएगा जिन्हें पीरियड होते हैं। अब हर किसी को सम्मान मिल सकेगा। लेनन का कहना है कि सार्वजनिक जीवन में पीरियड्स पर चर्चा हो रही है, यह एक बड़ा बदलाव है। अब यह विषय मुख्यधारा में है।

इस कानून के तरह पीरियड्स से संबंधित प्रोडक्ट्स को सामुदायिक केंद्रों, युवा क्लबों, शौचालयों और फार्मेसियों में भी रखा जाएगा। महिलाओं और युवतियों के लिए तय जगहों पर टैम्पॉन और सेनेटरी पैड उपलब्ध कराए जाएंगे जो महिलाओं को फ्री में मिल सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Scotland becomes the first country to free period products, Member of Parliament Monica Lennon has been campaigning for the last 5 years to end periodicity


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KzQXGY

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM