Wednesday, 13 November 2019

नई जगह रहना है तो पहले रूममेट को समझें ताकि झगड़े की नौबत न आए |

लाइफस्टाइल डेस्क.नए शहर में जाकर पढ़ाई करनी हो या नौकरी, हॉस्टल में या पेइंग गेस्ट बनकर भी रहना पड़ता है। ऐसे में कई अनजान लोग जो आपके साथ रहते हैं। उनके साथ मेलजोल जरूरी है। कई बाररूममेट्स के साथ रहना मुश्किल भरा हो सकता है। इसलिए जिन रूममेट्स के साथ रहना है उनके बारे में पहले से जान लेना बेहतर होता है ताकि बाद में समस्या न आए। तपन बाजपेई से जानिए किन बातों का ध्यान रखा जाए...

  1. नए हॉस्टल या पीजी (पेइंग गेस्ट) में रहने जा रहे हैं तो कुछ बातों की जानकारी लेना ज़रूरी है, जैसे जिस कमरे में रहने वाले हैं उसमें कितने लोग रहते हैं, कौन क्या काम करता है, आने-जाने का समय क्या है, खाने की व्यवस्था कैसी है आदि। ये सवाल लगते तो साधारण हैं पर न पूछने पर बाद में समस्या खड़ी कर सकते हैं।

  2. रूममेट कमरे के अलावा भी कई चीज़ों को आपस में बांटते हैं। इसलिए एक-दूसरे की ज़रूरतों और पसंद को तरजीह देना ज़रूरी होता है। जो भी आपका रूममेट बनने वाला/वाली है उससे पहले ही कुछ बातें साफ़ कर लें। उदाहरण के लिए, हो सकता है आपको पढ़ते समय संगीत पसंद हो पर सामने वाले को भी ये पसंद आए ये ज़रूरी नहीं, आप रात में देर तक जागते हों और आपका रूमी जल्दी सोना चाहता हो। ऐसी कई बातें हैं जो शुरुआत में तो छोटी लगती हैं पर समय के साथ इन्हीं छोटी बातों के कारण दरार आना शुरू हो जाती है। इसलिए कुछ बातों को साफ़तौर पर पूछ लेने में ही भलाई है।

  3. खाना बनाने, सामान लाने, लाइट बंद करने को लेकर अक्सर रूममेट्स के बीच झगड़े होते हैं जिस वजह से मनमुटाव की स्थिति बन जाती है। यदि आप फ्लैट लेकर रहना पसंद करती/करते हैं और खाना ख़ुद बनाते हैं तो साथ मिलकर ये कार्य किया जा सकता है। इसके लिए सुझाव हैं कि महीनेभर का सामान एक साथ ले आएं। इससे बार-बार जाने का झंझट नहीं होगा और चार पैसे भी बचेंगे। खाना बनाने का काम मिलकर किया जा सकता है। काम बांटने से जल्दी और आसान हो जाते हैं।

  4. रूममेट्स के बीच एक समस्या अक्सर सामने आ जाती है जो है एक-दूसरे की चीज़ों का इस्ते माल करना। चाहे वो खाने का सामान हो या कपड़े या फिर अन्य कोई वस्तु , साथ रहने वाले एक-दूसरे के सामान पर भी अधि कार समझने लगते हैं। यदि आपको पसंद नहीं है कि कोई आपके कपड़े पहने या अन्य चीज़ इस्ते माल करे तो इस बारे में पहले ही बता दें। यदि आप भी कि सी और की चीज़ों का इस्ते माल करते हैं तो ख़ुद पर नियंत्रण रखें या पूछकर इस्तेमाल करें।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      roommates


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xm2Rty

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM