Saturday, 16 November 2019

वॉल माउंट, स्टैंड माउंट तरीके से टीवी रखने के होते हैं अलग-अलग फायदे और नुकसान

लाइफस्टाइल डेस्क. एलईडी टीवी के चलन के बाद से ही कई लोगों को इस दिक्कत का सामना करना पड़ता है कि टीवी रखना कैसे हैं। इसे दिवार पर लगाए या स्टैंड पर रखें, अक्सर तय करने में उलझन होती है। इस समस्या का हल बता रही हैं एक्सपर्ट तनु एस...

  1. टीवी को पोजिशन करने का ये सबसे सरल तरीका है। एक समतल सतह पर टीवी को रखना होता है। आमतौर पर टीवी स्टैंड या किसी टेबल पर टीवी को रखा जाता है, जिसकी एक आदर्श हाइट होती है। ज्यादातर फ्लैट स्क्रीन्स के साथ बेस स्टैंड दिया जाता है, जो टीवी को सीधा और स्थिर रखता है।

    फायदे

    • टीवी के पोर्ट तक पहुंच बेहद आसान होती है।
    • स्टैंड में अक्सर अतिरिक्त स्टोरेज दिया जाता है, जिसमें सेट-टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेअर, गेमिंग कंसोल रखे जा सकते हैं।
    • आसानी से टीवी को मूव कर सकते हैं, फिर वजह साफ-सफाई हो या टीवी को दूसरे कमरे में ले जाना हो।

    नुकसान

    • टीवी जगह घेरता है और आपको अपने कमरे की कीमती स्पेस उसे देना होती है।
    • टीवी के बेस स्टैंड के लिहाज से टेबल का चौड़ा होना जरूरी है, कई दफा मौजूदा टेबल छोटी पड़ जाती है।
  2. टीवी को दीवार पर अटचै कर दिया जाता है। लगभग हर टीवी में यह विकल्प होता है और एक बेसिक लो-प्रोफाइल माउंट टीवी के बक्से में ही मिल जाता है। ज्यादातर कंपनियां इन्हें इंस्टॉल करवाने की सुविधा देती हैं। बाजार से भी वॉल-माउंट खरीदे जा सकते हैं।

    फायदे

    • टीवी दीवार पर होता है तो कमरे में जगह बच जाती है, बेहद छोटे कमरे में भी बिना दिक्कत के लग जाते हैं।
    • टेबल या दूसरे इंतजाम नहीं करना होते, टीवी को लगाने के ज्यादा विकल्प मिलते हैं।
    • देखने में भी सुंदर लगता है और हाइट भी अपने मुताबिक सेट की जा सकती है।
    • किसी भी साइज का टीवी हो, दीवार कभी छोटी नहीं पड़ सकती और ज्यादा बड़ी स्क्रीन ले सकते हैं।

    नुकसान

    • इंस्टॉल करना झंझट है, प्रोफेशनल मदद की जरूरत महसूस होती है।
    • पोर्ट तक पहुंचना मुश्किल होता है क्योंकि टीवी और दीवार के बीच कम जगह होती है।


      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      how to place TV in your living room


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NRFXE3

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM