Saturday, 16 November 2019

सर्दियों में घर को गर्म रखने के लिए पोर्टेबल और सेफ्टी ग्रिल जैसे फीचर्स वाले हीटर्स ही खरीदें

लाइफस्टाइल डेस्क. रूम हीटर्स ना केवल रूम को गर्म रखते हैं, दिनभर कोजी भी बनाए रखते हैं। शुरू हो चुकी ठंड के मद्देनजर अगर आप भी रूम हीटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो एक्सपर्टरवि शर्मा जानिए हीटर्स के विकल्पों के बारे में...

  1. कन्वेक्शन टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए रूम को गर्म रखते हैं। इसमें एक कॉइल या पैनल होती है जो गर्माहट के लिए उपयोग में लाई जाती है। ऑइल गर्म होता है और धीरे-धीरे इसकी गर्माहट कमरे में फैलती है। फैन या ब्लोअर भी इस पैनल की गर्माहट को हवा के माध्यम से पूरे कमरे में फैला देता है। ये उपयोग के दौरान काफी गर्म हो जाते हैं।

  2. इन्फ्रारेड किरणों की मदद से तुरंत गर्माहट लाते हैं। ये डायरेक्ट हीट ऑफर करते हैं इसलिए तेजी से गर्माहट चाहने वाले इसे ज्यादा पसंद कर सकते हैं। ये कारगर तो हैं, आवाज भी नहीं करते। कुछ तो वुडन कैबिनेट की तरह दिखते हैं, जो फर्निचर में छिप-से जाते हैं। डाइनिंग और लिविंग एरिया के लिए परफेक्ट हैं।

  3. इनके साथ झंझट बेहद कम हैं। ये रिमोट के साथ भी मिल जाते हैं, डिजिटल थर्मोस्टेट और मल्टिपल फैन सेटिंग्स के साथ आते हैं। बेडरूम और ऑफिस के लिए आदर्श होते हैं। उन घरों में भी रखे जा सकते हैं जिनमें बच्चे और पालतू जानवर रहते हैं।

    • एक्सिडेंट से बचने के लिए इन्हें कभी दरवाजे के नजदीक ना रखें।
    • ज्वलनशील पदार्थों से दूर ही रखना चाहिए।
    • कपड़ों को सुखाने के लिए इनका उपयोग नहीं करें।
    • पानी से भी इन्हें बचाकर रखें।
    • बड़े हीटर को ज्यादा बिजली लगेगी, ज्यादा वॉट लेने से बचें।
    • ज्यादा हीट सेटिंग्स जिसमें हो, उन्हें खरीदना बेहतर होता है।
    • पावर कट फीचर से बिजली की बचत तो होती ही है, सुरक्षित भी होते हैं।
    • रेडियंट हीटर की लाइट इतनी तेज ना हो कि नींद खराब कर दे।
    • हीटर पोर्टेबल होना चाहिए।
    • सेफ्टी ग्रिल होनी चाहिए।


      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Know which is useful for you before buying a heater


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NSWfMV

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM