लाइफस्टाइल डेस्क. केमिकल पील्स और लेज़र फेशियल्स स्किन के लिए फायदेमंद तो बहुत होते हैं लेकिन जेब पर भारी भी पड़ते हैं। इसलिए अब घर पर ही फेशियल लिए जा रहे हैं। लेकिन इसके लिए भी स्किल की जरूरत तो पड़ती ही है। बेहतर असर के लिए फेशियल करने का सही तरीका जानना जरूरी है। ब्यूटी एक्सपर्ट अमी कैप्रिहन से जानिए फेशियल करते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है...
घर पर ऐसे ले सकते हैं फेशियल…
01 स्किन क्लेंसिंग- चेहरा धोकर स्किन को फेशियल के लिए तैयार कर लें। स्किन जब धूलमिट्टी, ऑइल और मेकअप फ्री रहती है, तभी इंग्रीडिएंट्स को अच्छी तरह एब्जॉर्ब कर पाती है। ऑइल मसाज क्लेंजिंग करने के बाद फोमिंग क्लेंसर से भी चेहरा साफ कर सकते हैं।
क्या ना करें- चेहरा ओवर-वॉश ना करें।
02 स्क्रब- एक्सफोलिएशन में स्किन को बहुत ध्यान से हैंडल करना है। खूबसूरती के नाम पर स्किन को जोर से रगड़ना या घिसना नहीं है। घर पर बने स्क्रब से चेहरा पॉलिश करके डेड स्किन निकाली जा सकती है। हार्श स्क्रब का इस्तेमाल नहीं करना है। स्क्रब अपनी स्किन के मुताबिक चुनें। स्किन ड्राय है तो शकर, शहद और गुनगुना पानी मिलाकर स्क्रब बनाकर लगाएं। स्किन ऑइली है तो ओट्स, शहद और दूध मिलाकर बना स्क्रब बना सकते हैं।
क्या ना करें- ओवर -एक्सफोलिएट ना करें
03 फेस मसाज- हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करने के बाद स्क्रब लगा सकते हैं। क्रीम से मसाज करने से स्किन के मसल्स टोन होते हैं और ब्लड सर्कुलेशन सुधरता है। स्किन टाइट और ब्राइट बनी रहती है डॉट तकनीक अपनाकर मॉस्चराइजर से भी मसाज कर सकते हैं। अपवर्ड मोशन में ही मसाज करनी चाहिए। केवल दस मिनट के लिए हल्के हाथ से मसाज करें।
क्या ना करें- केवल चेहरे की मसाज ना करें। गले की मसाज भी जरूरी है।
04 स्टीम- इससे स्किन ज्यादा ऑइली नहीं रहती और ना ही एक्ने की समस्या बढ़ने की संभावना रहती है। स्किन पर ग्लो बना रहता है। स्टीम लेने से पहले एसेंशियल ऑइल या फ्रूट पील डाल सकते हैं।
क्या ना करें- दस मिनट से ज्यादा स्टीम ना लें।
05 शीट मास्क- स्टीम लेने के बाद स्किन किसी भी इंग्रीडिएंट को आसानी से एब्जॉर्ब करती है। आप शीट मास्क का उपयोग कर सकते हैं।
क्या ना करें- नए प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ना करें।
06 मॉस्चराइज़- फेशियल के बाद स्किन पर मॉस्चराइजर ना लगाना सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है। एसपीएफ मॉस्चराइजर का इस्तेमाल करें।
क्या ना करें- स्किन को ड्राय नहीं होने देना चाहिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PNHkmS
No comments:
Post a Comment