Saturday, 14 November 2020

दिवाली पर फूलों की सजावट से घर में बिखेरें त्योहारों की खुशबू, इससे बनी वॉल हैंगिंग भी मेहमानों को पसंद आएंगी

इस दिवाली घर की रौनक बढ़ाने के लिए तरह-तरह के फूलों का उपयोग करें। गेंदे के खूबसूरत फूलों से आंगन, दरवाजे या खिड़कियों की शान कैसे बढ़ा सकते हैं, यहां जानिए।

मैरीगोल्ड
पूजा में मैरीगोल्ड यानी गेंदे के फूल जरूर रखे जाते हैं। पौधों पर, कांच की खाली बरनियों के अंदर, सीढ़ी पर, पेड़ की टहनियों पर गेंदें के फूल सजाए जा सकते हैं।

फूलों की माला का पर्दा
मोटा सफेद धागा लेकर बड़े-बड़े फूल पिरो सकते हैं। इन्हें दूर-दूर पिराेएंगे तो ये खूबसूरत दिखेंगे। इन्हें घर के बाहर कहीं गारलैंड कर्टेन की तरह लगा सकते हैं।

बैलून और फूल
रंग-बिरंगे फूलों की माला को बैलून के धागे के साथ पिरो सकते हैं। इसके बाद दोनों को सीलिंग पर टांग सकते हैं। माला की लंबाई अलग-अलग हो तो बेहतर है।

रिबन और फूल
फूलों को रिबन के साथ भी लगाया जा सकता है। ब्राइट रेड और पिंक रिबंस के साथ पीले या सफेद फूल ले सकते हैं। रिबंस और फूलों की लड़ियों को खिड़कियों या दरवाजों पर सजा सकते हैं।

फूलों की वॉल हैंगिंग
पेड़ की एक छोटी टहनी या स्टील की रॉड पर या कपड़ों के हैंगर का इस्तेमाल फूलों की वॉल हैंगिंग बनाने के लिए आसानी से किया जा सकता है। ब्राइट ऑरेंज फूल और गोल्डन पेपर फ्लावर्स को साथ में लगाकर हैंगिंग बनाई जा सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
On the occasion of Diwali, the fragrance of festivals can be spread in the house with the decoration of flowers, the wall hanging made from it will also be liked by the guests.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IztVPO

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM