दीपावली को फेस्टिवल ऑफ लाइट्स भी कहा जाता है। ऐसे में सजावट के लिए चमचमाती रोशनी का इस्तेमाल तो होना ही चाहिए। स्ट्रिंग लाइट्स के साथ घर के हर कोने को जगमगाया जा सकता है।
1. केवल मेन गेट पर ही नहीं, घर के हर कमरे के दरवाजों और खिड़कियों पर स्ट्रिंग लाइट्स लगा दें। इस तरह आप दिवाली को घर के अंदर लेकर आ सकते हैं। इन्हें दरवाजे के बॉर्डर पर लपेटा जा सकता है। इनकी मद्धम रोशनी आपके पूरे घर को रोशन करेगी।
2. फर्नीचर के आसपास स्ट्रिंग लाइट्स लपेट सकते हैं कि ड्रेसिंग टेबल से लेकर डाइनिंग टेबल तक घर में रोशनी दिखाई दे। चाहें तो एक दिन के लिए लिविंग रूम में एक लंबा मिरर रख दें और इस पर स्ट्रिंग लाइट्स लगा दें। पूरा घर चमक उठेगा।
3. घर में साइड यूनिट्स और कैबिनेट्स पर भी स्ट्रिंग लाइट्स सजा दें। लकड़ी का कोई पुराना फ्रेम रखा है तो फ्रेम में किसी पेड़ की शाखाएं लगाकर उस पर स्ट्रिंग लाइट्स लगा दें। यह इस स्थिति में जलाने पर बेहद खूबसूरत लगेंगी।
4. पर्दों पर भी स्ट्रिंग लाइट्स लपेट सकते हैं। भारी पर्दों को साइड में कर लें और हल्के ट्रांसपरेंट कर्टन्स को बीच में रखें। इन पर स्ट्रिंग लाइट्स लंबाई में गिरा दें। पर्दे के ठीक सामने एक बड़ा कैंडल स्टैंड रखें जिस पर कुछ कैंडल्स जलाकर रख दें।
5. अपनी कोई पुरानी शियर साड़ी या दुपट्टा लेकर उसे बिल्कुल नए अंदाज में घर के किसी कोने में या किसी खाली दीवार पर सजा दें। पूरे दुपट्टे पर स्ट्रिंग लाइट्स लगा दें।
यह भी पढ़ें :
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eXxr2e
No comments:
Post a Comment