Wednesday, 11 November 2020

मिशेल का सबसे लंबी भुल भुलैया बनाकर गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम, उसने कहा इसे सॉल्व करने के लिए आपके पास बहुत सारा वक्त होना जरूरी है

अगर आप बच्चों की तरह किसी कागज में बनी हुई भुल भूलैया सॉल्व करना पसंद करते हैं तो यह खबर यकीनन आपके काम की है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा जारी इस वीडियो में अमेरिका की मिशेल भुल भूलैया बनाती हुई दिख रही हैं। इसे बनाने में उन्हें तीन महीने का समय लगा। इसका साइज 104.64 स्क्वेयर मीटर है। उनके वीडियो को देखकर यह समझ में आता है कि इसे बनाने में उन्हें कितनी मेहनत लगी होगी।

सोशल मीडिया पर इस खबर के वायरल होने के बाद इस पर अब तक 3000 रिएक्शंस और 3,50,000 व्यूज मिले हैं। इनमें से कई लोग इस मेज को सॉल्व करने के प्रति काफी उत्साहित हैं। कुछ लोगों ने ताली बजाकर मिशेल की सराहना की, वहीं कई लोगों ने ईमोजी से अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।

एक फेसबुक यूजर ने कहा इसे सॉल्व करने के लिए बहुत धैर्य की जरूरत है। मिशेल ने उनकी तारीफ करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि - ''मैंने अपनी मेज में इसे सॉल्व करने वाले लोगों की सुविधा का ख्याल रखते हुए कई रास्ते हाईलाइटर से मार्क कर दिए हैं। मैं उन सभी लोगों को डिजिटल फाइल भी भेज सकती हूं जो इसे सुलझाना चाहते हैं। लेकिन इतना जरूर है कि इसे सॉल्व करने के लिए आपके पास बहुत सारा वक्त होना जरूरी है। इस मेज में कई नाम, इमेज और डूडल्स छिपे हुए हैं''।

यह भी पढ़ें :

लॉकडाउन में भी जारी रहा इनका मिशन:भिलाई की 49 वर्षीय डिंपल कौर अब तक स्कूल, कॉलेज और झुग्गियों में बांट चुकी हैं 5 लाख सैनिटरी पैड्स, लोगों ने नाम दिया 'पैड दीदी'

वोकल फॉर लोकल:त्रिपुरा की महिलाओं का स्व सहायता समूह बांस से बना रहा मोमबत्तियां, पाइनेपल जैम और ऑर्गेनिक चीजों से हो रही अच्छी कमाई

उम्र सिर्फ एक नंबर है:85 साल की उम्र में टेक सेवी यू ट्यूबर बनीं शांता पिल्लई, लोगों ने नाम दिया 'स्वैग वाली दादी'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The name of Michelle of America has been recorded in the Guinness Book by making the longest forgotten maze, she said you must have a lot of time to solve it.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38wARrD

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM