Thursday, 19 November 2020

अमेरिका के एक कपल ने 5 एकड़ जमीन पर बनाया खूबसूरत बंगला, अपनी बीमार बेटी को ठीक करने के लिए किया घर का अनोखा इंटीरियर

लिंडसे और गोर्डन एडवर्ड ने अपने घर को खास बनाने के लिए जो क्रिटविटी दिखाई, वो यकीनन तारीफ के काबिल है। उन्होंने पांच एकड़ में फैली नर्सरी को मॉडर्न रिट्रीट में बदल दिया। इस खूबसूरत घर के आर्किटेक्ट माइस वेन डेर रोह और फ्रैंक रॉयड राइट हैं। इस खूबसूरत घर ने लिंडसे और गोर्डन की परेशानियां दूर करने में भी काफी मदद की।

फोटो साभार : फिशर जर्मन

उनकी 3 बेटियां हैं। उनकी बड़ी बेटी का नाम जॉर्जिया है जिसकी उम्र 18 साल है। उसके बाद दो बेटियां सियेना और गिगी भी हैं। जॉर्जियां जब पांच साल की थी, तब से उसे एक दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल डिसीज रेट सिंड्रोम है। जॉर्जिया सात साल की उम्र तक ठीक से चल भी नहीं पाती थीं। इसलिए उन्होंने अपने नए घर में जॉर्जिया की सुविधा के अनुरूप बड़े आकार के दरवाजे और चौड़े दालान को पसंद किया।

घर के हर कोने का इंटीरियर तारीफ के काबिल है।

इस कपल का मानना है कि जॉर्जिया की बीमारी ठीक करने में इस घर ने उनकी बहुत मदद की। यहां शिफ्ट होने से पहले जॉर्जिया को अटैक आते थे। लेकिन यहां चारों ओर बिखरी हरियाली और ओपन स्पेस की वजह से उसे अटैक आना कम हुए। जॉर्जिया के लिए हर कमरे में ओपन स्पेस को तरजीह दी गई है। घर के ओपन स्पेस में बने पानी के फव्वारों से जॉर्जिया का दिमाग शांत रहता है। लिंडसे ने अपने आलीशान घर में इंडोर स्वीमिंग पुल भी बनवाया जो किचन से भी दिखाई देता है ताकि किचन में काम करते हुए भी यह कपल स्वीमिंग करते हुए बच्चों को देख सकें।

चारों ओर फैली हरियाली से जॉर्जिया को सूदिंग इफेक्ट मिलता है।

इस कपल के अनुसार, यहां बने ग्रीन बेल्ट एरिया की परमिशन के लिए भी उन्हें खूब मेहनत करना पड़ी क्योंकि वे चाहते थे कि इस घर में उनकी बेटियां प्रकृति के बीच रहें। एक साल में बने इस मकान को लिंडसे 'एलिस इन वंडरलैंड डिजाइन आइडिया' कहती हैं। इस घर में दो किचन, एक मीडिया रूम, वाइन रूम और होम सिनेमा है।

घर के अंदर बनवाया स्वीमिंग पुल।

यहां अंडरफ्लोर हीटिंग और सोनो साउंड का इंतजाम भी किया गया है। लिंडसे कहती हैं - ''इस घर में क्रिसमस की शाम पियानो की धुन पर गाना और अपनी बेटियों के लिए डिनर पार्टी अरैंज करना उन्हें बहुत अच्छा लगता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
An American couple built a beautiful bungalow on 5 acres of land, unique interior of the house to cure their sick daughter


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kK4fx5

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM