Tuesday, 17 November 2020

अनामिका सेनगुप्ता को नौकरी से निकाला गया फिर शुरू की खुद की कपंनी, आज 50 से अधिक ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स बनाने के लिए हैं मशहूर

हर मां अपने बच्चे के लिए वो हर काम करना चाहती है, जो उसके लिए सबसे अच्छा हो। अगर आज हम अपनी लाइफस्टाइल के बारे में बात करें तो ऐसी कई चीज हैं जो बच्चों के लिए नुकसानदायक हैं। ऐसी ही चीजों में से एक है प्लास्टिक प्रोडक्ट्स जिनका इस्तेमाल हर घर में बड़ों के साथ ही बच्चे भी करते हैं। इन प्लास्टिक प्रोडक्ट्स से बच्चों को बचाने का प्रयास मुंबई की अनामिका सेनगुप्ता अपनी कंपनी 'अल्मित्रा सस्टेनेबल' से कर रही हैं।

अनामिका उन महिलाओं में से एक हैं जो जिंदगी में आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना करती हैं। गरीबी के चलते अनामिका के पास बचपन में किताबें खरीदने के लिए भी पैसे नहीं थे। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एक कंपनी में एचआर के तौर पर नौकरी करना शुरू किया। इस दौरान उन्हें आठ साल का अनुभव मिला। इसी बीच उनकी शादी भी हुई। लेकिन मेटरनिटी लीव लेने के बाद ऑफिस से उन्हें हटा दिया गया।

उसके बाद अनामिका ने पति बिप्लव के साथ मिलकर अपनी कंपनी की शुरुआत की। यहां वे लगभग 50 ईको फ्रेंडली प्रोडक्ट्स को हस्तशिल्प कारीगरों की मदद से बनाती हैं। अपने इस काम की शुरुआत में अनामिका ने बेबी रैप बनवाए। उसके बाद बांस से टूथब्रश बनाने लगी। फिलहाल वे 'बैंबू टूथब्रश कैंपेन' भी चलाती हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग प्लास्टिक के बजाय बांस से बने टूथब्रश का इस्तेमाल करें।

अनामिका कहती हैं - ''लोगों को लगता है कि मां बनने के बाद एक महिला की क्रिएटिविटी खत्म हो जाती है। जबकि मुझे लगता है यही वो वक्त होता है जब उनकी क्रिएटिविटी बढ़ती है। महिलाओं को इसी विशेषता को पहचान कर अपना रास्ता खुद तय करना चाहिए''। अनामिका ने ऐसा ही किया भी जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anamika Sengupta was fired, then started her own company, today is famous for making more than 50 organic products


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UA8nVW

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM