हाई क्लास और लग्जूरियस मेकअप लुक क्रिएट करना चाहते हैं तो ये दीवा लुक्स ट्राय कर सकते हैं...
1. गोल्ड एंड बरगंडी
नेचुरल मेकअप बेस पर हाइलाइटर लगाएं। आइलिड्स पर गोल्ड ग्लिटर शैडो लगाएं, इसके साथ बरगंडी लिपस्टिक पेयर करेंं। इस लुक के साथ आइलाइनर और काजल स्किप कर सकते हैं।
2. हेवी आइज़ संग रेड लिप्स
मेकअप के कुछ नियम तोड़कर भी नया लुक क्रिएट किया जा सकता है। बोल्ड और ड्रामैटिक लुक चाहते हैं तो स्मोकी कैट आइज़ और ब्राइट रेड लिप्स पेयर कर सकते हैं। ये बेहद ग्लैमरस लुक देंगे।
वेल्वेट गाउन
रेड कलर के इस गाउन के साथ सोबर मेकअप कर आप सबसे जुदा नजर आ सकती हैं। इस गाउन के साथ फुटवेयर में शाइनी ब्लैक बेल्टेड स्टिलेटोज़ और कान में थिक गोल्डन हूप इयरिंग्स पहने जा सकते हैं। मेकअप नेचुरल ही रखें और हाथों में सिंपल ब्रेसलेट पहनें। इस दिवाली लुक में फैब्रिक को ही हाइलाइट होने दिया जा सकता है। गाउन का फैब्रिक ही फेस्टिव लुक दे रहा है।
यह भी पढ़ें :
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IU4715
No comments:
Post a Comment