Saturday, 26 December 2020

फैशन डिजाइनर शाइन सोनी को मिला मिस ट्रांस क्वीन इंडिया 2020 का सम्मान, अब देखती हैं मिस इंटरनेशनल क्वीन बनने का सपना

मिस इंडिया ट्रांस क्वीन बनने के लिए कई राउंड पार करना होता है। इसमें फोटोशूट, टैलेंट हंट, कॉस्ट्यूम ट्रायल्स आदि हैं। इन सारे राउंड को पार करके शाइन सोनी को 'मिस ट्रांस क्वीन इंडिया 2020' के खिताब से सम्मानित किया गया है। शाइन का जन्म लड़के के रूप में हुआ था। उनकी मां को लगता था कि वे समलैंगिक हैं। उसके बाद उन्होंने फिजिकल ट्रांसफाॅर्मेशन कराया और वे लड़की बनीं।

वे मानती हैं कि अधिकांश ट्रांस चाइल्ड को जिंदगी में इस तरह के हालातों का सामना करना पड़ता है। नेशनल इंस्टीट़्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएशन करने के बाद शाइन अपने फाइनल ईयर में रियलिटी शो की विजेता रहीं। उसके बाद उन्होंने हॉन्गकॉन्ग की एक ट्रेंड फोरकास्टिंग कंपनी से इंटर्नशिप की। वहां से लौटने के बाद शाइन ने अपने लेबल 'न्यूड' की शुरुआत की। दिल्ली में उनका खुद का डिजाइन स्टूडियो है। इस काम के अलावा वे स्टाइलिंग भी करने लगीं। इसके तहत उन्हें कई जगह घूमने का मौका मिला।

शाइन ने अपनी यात्रा को एक ब्लॉग के माध्यम से आम लोगों तक पहुंचाया। वे एक डिजाइनर के साथ ही ब्लॉगर के तौर पर भी मशहूर हुईं। शाइन के लिए फैशन एक ऐसा क्षेत्र हैं जहां उन्हें पूरी तरह स्वीकार किया गया। यहां काम करते हुए वे खुद को कंफर्टेबल फील करती हैं। वे चाहती हैं कि भारत में ट्रांस वुमन के प्रति लोगों की सोच बदले। लोग ये जानें कि वे दूसरों लोगों से अलग नहीं हैं। जिस तरह उनके पहले लड़कियां मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स रही हैं, वे भी उसी तरह मिस ट्रांस क्वीन बनी हैं। शाइन मिस इंटरनेशनल क्वीन बनने का सपना देखती हैं। साथ ही वे ट्रांस वुमन के हित में काम करने की ख्वाहिश रखती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fashion designer Shine Soni conferred with Miss Trans Queen India 2020, now she dreams of becoming Miss International Queen


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ruel9W

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM