Tuesday, 22 December 2020

लॉस एंजिल्स की एंजेला ने सोशल मीडिया पर बयां किया रेस्टोरेंट मालिकों का दर्द, राजनैतिक डिबेट का विषय बनी उनके मन की बात

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में रहने वाली एंजेला मार्सडेन 'पाइनेप्पल हिल' नाम से रेस्तरां और बार चलाती हैं। 4 दिसंबर को एंजेला ने सोशल मीडिया पर 2 मिनट का एक वीडियो डाला। वीडियो में उन्होंने अपना दुख बयां कि कैसे एलए के रेस्तरां संचालकों के साथ पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। एंजेला ने कहा कि सरकार के कहने पर उन्होंने सबकुछ किया। ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनजर कोरोना वायरस प्रोटोकॉल पर 60 हजार डॉलर खर्च किए। लेकिन अब नए प्रतिबंधों से उनका काम ठप्प हो गया है।

एंजेला के इस वीडियो ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। एलए में विपक्षी पार्टी रिपब्लिकंस ने इसे मुद्दा बना लिया है। रिपब्लिकंस, डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। एंजेला का फॉक्स न्यूज पर लगातार इंटरव्यू प्रसारित हो रहा है। हालांकि एंजेला कहती हैं कि वह किसी राजनीतिक पार्टी के साथ नहीं हैं। वह सिर्फ अपना और अपने कर्मचारियों का भला चाहती हैं। वह बताती हैं कि उन्होंने अपना पूरा बचपन रेस्तरां में काम करते हुए बिताया।

सालभर पहले तक वह रेस्तरां में काम करने वाले सबसे खुशहाल लोगों में से एक थीं। वह इस रेस्टोरेंट को चलाने के लिए हर महीने का किराया भी देती हैं। उन्होंने कई कर्मचारियों को रखा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया है कि थैंक्सगिविंग से पहले रेस्तरां के बाहर कस्टमर्स को बैठने से मना किया गया था। लेकिन कुछ कदम की दूरी पर एनबीसी को शूटिंग करने की इजाजत दे दी गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Angela of Los Angeles told on social media the pain of restaurant owners, became a matter of political debate


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37DiEHV

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM