Saturday, 26 December 2020

पेड्रो ने नौकरी छूटने के बाद शुरू किया बेकिंग और पिज्जा मेकिंग का काम, पत्नी और बेटी की मदद से सेट हुआ इनका छोटा सा बिजनेस

कोरोना काल में ऐसे कई परिवार हैं जो एक नौकरी जाने के बाद निराश होकर बेरोजगार होने के बजाय नए काम की शुरुआत कर अन्य लोगों को इस तरह के काम करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इन्हीं लोगों में चिली निवासी पेड्रो भी शामिल हैं। वे चिली के बाहरी क्षेत्र सेंटियागो में रहते हैं। पेड्रो कैंपोज जिस रेस्टोरेंट में काम करते थे, वह महामारी के दौरान बंद हो गया। अपनी नौकरी छूटने के बाद पेड्रो ने घर में बेकिंग और पिज्जा मेकिंग का काम शुरू किया। वह घर के आसपास रहने वाले लोगों को ब्रेड बनाकर बेचने लगे। पेड्रो की पत्नी ने उसका साथ दिया और वह भी केक बनाने लगी। पेड्रो की बेटी एमेलिया भी उनके इस काम में मदद करती है।

फोटो साभार : REUTERS

चिली में पेड्रो इस काम को करने वाले अकेले ऐसे पुरुष नहीं हैं, बल्कि लगभग 2 मिलियन चिली वासी कोरोना काल में नौकरी छूटने के बाद इसी तरह के काम कर गुजर-बसर कर रहे हैं। इन्हीं मुश्किल हालातों के बीच यहां के लोगों ने बिजनेस के नए आयाम पेश किए हैं।

नौकरी न रहने पर बड़ी संख्या में पेड्रो जैसे कई लोग मास्क बेच रहे हैं या कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़े हैं। उनके काम को बढ़ाने में सोशल मीडिया और वाट्सएप ग्रुप मदद कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After leaving the job, Pedro started baking and pizza making, his small business was set up with the help of wife and daughter.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KD0yNx

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM