9 दिसंबर 2020 को क्लेमेंटाइन ओल्डफिल्ड और एंथोनी लॉट के घर बेटे का जन्म हुआ। जब ओल्डफील्ड प्रेग्नेंट थी, तभी इस कपल ने मिलकर होने वाले बच्चे का नाम डोमिनिक सोच लिया था। लेकिन उन्होंने ये कभी नहीं सोचा था कि डोमिनिक के पैदा होने की खुशी डोमिनोज द्वारा दोगुनी हो जाएगी।
दरअसल एक ऑस्ट्रेलिया डोमिनोज ने अपनी फास्ट फूड चेन की 60 वीं एनिवर्सरी पर इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये एक कॉम्पिटीशन अनाउंस किया था जो 9 दिसंबर तक चलने वाली थी। इसके अंतर्गत 9 दिसंबर को पैदा हुए जिस बच्चे का नाम डोमीनिक या डोमिनीक्यू रखा जाएगा, उसे 60 साल तक के फ्री पिज्जा की राशि बतौर इनाम में दी जाएगी।
फोटो साभार : dailymail.co.uk
इत्तेफाक से ओल्डफिल्ड और एंथोनी के बेटे का जन्म भी 9 दिसंबर को हुआ था। वह ऑस्ट्रेलिया में अकेले ऐसे पेरेंट्स थे जिन्होंने उस दिन अपने बच्चे को डोमिनिक नाम दिया था। सिडनी के रॉयल प्रिंस एलफ्रेड हॉस्पिटल में सुबह 1 बजकर 45 मिनट पर डोमिनिक का जन्म हुआ था। हालांकि इस कपल को डोमिनोज के ऑफर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इस बारे में एंथोनी को उस वक्त पता चला जब उसकी मां ने मजाक के तौर पर उसे बताया।
बाद में ऑस्ट्रेलिया के डोमिनोज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस प्रतियोगिता के विजेता का नाम क्लेमेंटाइन ओल्डफिल्ड और एंथोनी लॉट अनाउंस किया। उन्होंने इस कपल को बेटे के जन्म की बधाई भी दी। उसके बाद ओल्डफिल्ड और एंथोनी ने डोमिनिक का बर्थ सर्टिफिकेट डोमिनोज को दिया और कैश प्राइज जीत लिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38s81qH
No comments:
Post a Comment