Saturday, 26 December 2020

जम्मू कश्मीर की मुस्कानउन्निसा को मिला हर राइजिंग अवार्ड, औषधिय पौधों पर रिसर्च कर गंदरबाल गांव की महिलाओं के लिए बनीं प्रेरणा

मीर मुस्कानउन्निसा जम्मू कश्मीर के गंदरबाल में आरामपुरा गांव में रहती हैं। उन्हें इस साल वुमन स्टार्टर्स श्रेणी के अंतर्गत हर राइजिंग अवार्ड मिला है। वे औषधिय पौधों पर पिछले कुछ सालों से लगातार रिसर्च कर रही हैं। मुस्कान ने शेर ए कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी से पढ़ाई की है। मुस्कान कहती हैं मैं इस गांव की उन सभी लड़कियों के लिए प्रेरणा बनी हूं जो अपने सपने पूरे करना चाहती हैं।

मुस्कान की रुचि फॉरेस्ट्री में बचपन से थी। वे हमेशा स्कूल और कॉलेज में होने वाले वाद-विवाद और मार्शल आर्ट का हिस्सा बनीं। बेचलर्स डिग्री लेने के दौरान मुस्कान ने नेशनल लेवल डिबेट कॉम्पिटीशन में भाग लिया। यहां उनका एक सेशन 'रिओरिएंटेशन एग्रीकल्चरल एजुकेशन' भी था। इस सेशन में उनके आइडियाज की तारीफ हुई।

मुस्कानउन्निसा ने बताया कि वे मेडिसिनल प्लांट में अपनी रिसर्च जारी रखना चाहती हैं। इससे उनका कॉन्फिडेंस और नॉलेज बढ़ा है। मुस्कान के भाई जिशान कहते हैं कि उन्हें अपनी बहन के इस अवार्ड मिलने पर नाज है। सिर्फ जिशान ही नहीं बल्कि पूरे जम्मू और कश्मीर वासी मुस्कान के इस अचीवमेंट से खुश हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Muskaunnisa of Jammu and Kashmir received every Rising Award, became an inspiration for the women of Ganderbal village by doing research on medicinal plants


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MaI9Iv

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM