आइवरी कोस्ट की प्रसिद्ध लाइमा डॉल ब्रैंड्स ने ब्लैक डॉल लॉन्च की हैं। यह शुरुआत खासतौर पर अफ्रीकी बच्चों को ध्यान में रख कर की गई है। कंपनी ने कहा कि वह पहले 1.50 लाख डॉल्स का उत्पादन करेगी। हेड डिजाइनर सारा कोलिबेली ने कहा, ''हम चाहते हैं कि अफ्रीकी बच्चे इस तथ्य के प्रति सचेत रहें कि उनकी संस्कृति संपन्न है''।
पिछले पांच सालों से इस कंपनी की नैमा डॉल्स को लगभग 20 महिलाएं मिलकर बना रही हैं। क्रिसमस पर उन्होंने मिलकर इस तरह की डॉल्स के 32 मॉडल्स बनाए हैं। इन डॉल्स को रंग-बिरंगे वैक्स प्रिंट्स और अफ्रीकन मास्क से सजाया जाता है। आबिदजान के ऑफिस में कार्यरत एक आर्किटेक्ट कोलीबेली ने बताया कि हम चाहते हैं बच्चे अपने जीवन में सही फैसले लेने की क्षमता विकसित करें।
हम बच्चों को इस डॉल के माध्यम से ये बताना चाहते हैं कि अफ्रीकी कल्चर बहुत खूबसूरत है। हाल ही में इस कंपनी ने एक नई मॉडल 'एस्सा' को डिजाइन किया है। इन डॉल्स में सबसे ज्यादा अदजोबा को पसंद किया जा रहा है। आबिदजान के कारफोक सुपरमार्केट के टॉय डिपार्टमेंट में नैमा ब्रांड वाली डॉल को देखा जा सकता है। कोलीबेली के अनुसार, हमें डॉल्स बनाने की प्रेरणा उन लोगों से मिलती है जो हमारे आसपास ही हैं। फिलहाल ये डॉल्स चीन और स्पेन में बनती हैं। लेकिन कोलीबेली को उम्मीद है कि अगले कुछ सालों में उनकी फैक्ट्री भी इन डॉल्स की डिमांड बढ़ने पर इन्हें बनाने लगेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KPRpkA
No comments:
Post a Comment