यह पूरा साल लोगों ने अपने घरों में कैद होकर बिताया है। दोस्तों से दूर, रिश्तेदारों से दूर तो क्रिसमस पर यह ध्यान जरूर रखें कि गिफ्ट ऐसा हो, जो आपके लिए उनके खास होने का अहसास करा सके। यही वजह है कि मार्केट में इस बार सेंटा क्लॉज और चॉकलेट्स से अलग पर्सनल टच वाले गिफ्ट्स खासे पॉपुलर हो रहे हैं। इन गिफ्ट में अपनेपन का अहसास भी है और यह बिना कुछ बोले यह भी कह जाते हैं कि हमें आपकी फिक्र है इसलिए अपना ख्याल रखें।
वॉक करता सेंटा
अक्सर आपने खड़े हुए सेंटा क्लॉज का स्टैच्यू देखा होगा, लेकिन इस बार इस स्टैच्यू में अपग्रेडेशन करते हुए इसमें इलेक्ट्रॉनिक मशीन फिट की गई है। ताकि सेंटा एक स्थान से दूसरे स्थान तक मैरी क्रिसमस की आवाज करता हुआ जा सके। यह आइटम सबसे ज्यादा आकर्षण में है।
टी-लाइट कैंडल्स वाले गिफ्ट्स
लॉकडाउन के बाद से लेकर अभी तक लोगों का काफी वक्त किचन एक्सपेरिमेंट्स में बीता है। अगर, आप किसी किचन लवर के लिए गिफ्ट सिलेक्ट कर रहे हैं तो खास कोटेशन और नाम लिखा हुआ वुडन चॉपिंग बोर्ड उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं। यह अहसास दिलाएगा कि आपको सामने वाले की पसंद का बखूबी अंदाजा है।
हेल्दी गिफ्ट हैंपर
लोगों में इम्यूनिटी बूस्टर्स को लेकर बढ़े क्रेज को देखते हुए इस बार मार्केट में कुकीज और चॉकलेट हैम्पर्स के ऐसे कई पैक्स आए हैं, जिसमें दालचीनी, अदरक, काली मिर्च और कई तरह के गरम मसालों वाली कुकीज और चॉकलेट्स का कॉम्बिनेशन दिया गया है। 500 से लेकर 2000 की रेंज में उपलब्ध इन गिफ्ट हैम्पर्स को भी चुन सकते हैं।
बच्चों के लिए टेलीस्कोप
क्रिसमस पर कोविड के डर से बच्चों को अपने साथ चर्च नहीं ले जाना चाहते हैं और किसी पब्लिक गेदरिंग से भी बच रहे हैं तो उन्हें टेलीस्कोप गिफ्ट करें। घर की बालकनी या छत पर क्रिसमस डेकोरेशन करें और बच्चों के साथ इस टेलीस्कोप से तारों को नजदीक से देखें। मेटल के साथ वुडन जैसे कई वैरिएंट में उपलब्ध हैं। इस पर बच्चे का नाम भी लिखवा सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34DCUHF
No comments:
Post a Comment