यूपी में खादी के कपड़े से दुनिया का सबसे बड़ा मास्क बनने जा रहा है। यह मास्क 150 वर्ग मीटर आकार का होगा। यह देश के कई राज्यों में प्रदर्शित किया जाएगा लेकिन अभी तक तारीखों को लेकर घोषणा नहीं की गई है। खादी और ग्रामोद्योग के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने कहा कि इसके लिए हर जिले से दो मीटर खादी का कपड़ा एकत्रित किया जा रहा है। इससे विशाल मास्क बनाकर विश्व रिकॉर्ड की तैयारी की जा रही है। फैशन डिजाइनर मनीष त्रिपाठी यह मास्क बनाएंगे।
हॉट एयर बैलून से इसका डिस्प्ले करके यह संदेश दिया जाएगा कि सभी को मिलकर कोरोना से लड़ना है और इसे हराना है। अपर मुख्य सचिव के अनुसार, उत्तरप्रदेश में खादी और हथकरघा की समृद्ध विरासत है। भारत की आजादी से पहले भी महात्मा गांधी ने स्वदेशी उत्पादों के उपयोग पर विशेष बल दिया था। स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए खादी को दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। खादी की लोकप्रियता को और अधिक बढ़ाने के लिए इसे फैशन से जोड़ा जा रहा है। इसके अलावा जनवरी 2021 में खादी वस्त्र प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इसमें रीना ढाका, रितु बेरी, मनीष मल्होत्रा सहित प्रसिद्ध फैश्न डिजाइनरों द्वारा तैयार कपड़ों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38tgfPd
No comments:
Post a Comment