Thursday, 24 December 2020

होली बारबर ने बताए जीरो वेस्ट क्रिसमस के तरीके, वे कहती हैं महंगे गिफ्ट बांटने के बजाय गरीबों को खाना खिलाएं या फूड बैंक की मदद करें

क्रिसमस के अवसर पर सभी अपने-अपने तरीके से इसे सेलिब्रेट कर खास बनाने का प्रयास करते हैं। ऐसे में माइंडफुलनेस कोच और तीन बच्चों की मां होली बारबर क्रिसमस पर लोगों को हाथ से बने गिफ्ट देने की सलाह देती हैं। होली की उम्र 29 साल है। उनके पति जोश कोट्रेल 32 साल के हैं। हालांकि कुछ लोग उनके गिफ्ट देने के तरीके को कंजूसी मानते हैं। लेकिन होली को इस बात की परवाह नहीं है। वे कहती हैं महामारी के बीच पैसों की बचत करना सबसे जरूरी है।

फोटो साभार : metro.co.uk

होली कहती हैं - ''सिर्फ बचत करने के लिए ही नहीं बल्कि पर्यावरण बचाने के लिए भी क्रिसमस गिफ्ट को पेपर के बजाय फैब्रिक में पैक करके देना चाहिए। इसके लिए जापानी आर्ट फूरोशिकी का इस्तेमाल किया जा सकता है''। होली क्रिसमस ट्री डेकोरेट करने के बजाय स्टिक्स डेकोरेट करती हैं। साथ ही प्लास्टिक फ्री पैकेट में वेगान फूड सर्व करना पसंद करती हैं। होली के 3 बच्चे हैं। वे इन बच्चों को ईको फ्रेंडली गिफ्ट आइटम्स के बारे में बताती हैं ताकि वे भी इनका महत्व जानें।

होली ने बताया कि क्लाइमेट चेंज को लेकर पिछले कुछ सालों के दौरान उनकी फिक्र बढ़ी है। इसलिए वे बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। पिछले दो सालों से वे वेस्ट कम करने का प्रयास कर रही हैं। होली कपड़े से बने नैपकिन का दोबारा इस्तेमाल करती हैं। वे चाहती हैं कि पर्यावरण बचाने के ऐसे छोटे-छोटे प्रयास हम सभी को करना चाहिए। होली अपने परिवार के लिए सेकंड हैंड कपड़े खरीदती हैं। वे अपने बच्चों के लिए कभी प्लास्टिक के खिलौने नहीं लेतीं बल्कि लकड़ी से बने खिलौने ही खरीदती हैं।

इस जुलाई से होली ने एक इंस्टाग्राम चैलेंज की शुरुआत की है जिसके अंतर्गत वे लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के प्रति जागरूक करती हैं। उनका दूसरा प्रयास जीरो वेस्ट क्रिसमस है। ऐसे कई लोग हैं जो इनकी पहल से जुड़े हैं और क्रिसमस पर हाथ से बनी हुई प्लास्टिक फ्री चीजें एक दूसरे को उपहार में देना पसंद कर रहे हैं। वे चाहती हैं कि क्रिसमस पर महंगे गिफ्ट आइटम्स खरीदने के बजाय लोग उन गरीबों को खाना दें जिन्हें महामारी के बीच आर्थिक तंगी के चलते खाना भी नहीं मिल रहा है। साथ ही फूड बैंक्स की मदद करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mindfulness coach Holly Barber told Zero West Christmas methods, she says instead of distributing expensive gifts, feed the poor or help the food bank


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rl5JCx

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM