Monday, 4 January 2021

डेटिंग एप्स के जरिये मिलने वाले कपल्स का रिश्ता लंबे समय तक चलता है, वे अपनी प्रोफाइल अपडेट रखने में भी आगे

आमतौर पर डेटिंग एप्स को जीवनसाथी पाने का आसान जरिया माना जाता है। लेकिन स्टडी से ये भी पता चलता है कि इन एप्स से मिलने वाला साथी सारी उम्र आपका साथ भी निभाते हैं। कपल्स पर किए गए सर्वे से ये साबित होता है कि जो कपल्स ऑनलाइन मिलते हैं, वे अन्य माध्यम से होने वाले रिश्तों के बजाय हमेशा साथ निभाते हैं।

इस सर्वे के लिए स्विटजरलैंड के 3,235 कपल्स पर अध्ययन किया गया। इसमें 18 साल से अधिक उम्र के वो कपल्स शामिल थे जो डेटिंग एप्स के माध्यम से एक दूसरे से मिले थे। इसमें ये पाया गया कि टिंडर या बम्बल जैसे डेटिंग एप पर मिले कपल बच्चों की चाहत रखते हैं। वे एक दूसरे से अन्य कपल्स की तरह सामाजिक तौर पर भी संतुष्ट हैं।

जिनेवा यूनिवर्सिटी की डॉ. जिना के अनुसार, जब आप डेटिंग एप्प के माध्यम से एक दूसरे से मिलते हैं तो अपनी ओर से रिश्ता निभाने की पूरी कोशिश करते हैं। उनकी प्रोफाइल भी परफेक्ट होती है। टिंडर के वाइस प्रेसिडेंट रोजेट पांबाकियन ने बताया कि अपने एप की ब्रांडिंग और बातचीत के दौरान वे एसे टिप्स एंड ट्रिक्स बताते हैं जिससे प्रोफाइल को जल्दी सिलेक्ट कर लिया जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Couples found through dating apps last a long time, they are also ahead in keeping their profile updated.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hHiuCX

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM