आंध्र प्रदेश की पुलिस में सर्किल इंस्पेक्टर श्याम सुंदर के लिए अपनी बेटी को सैल्यूट करना गर्व का क्षण बन गया। दरअसल, उनकी बेटी जेसी प्रसांति गुंटूर जिले की DSP बन गई हैं। दोनों तिरुपति में चल रही स्टेट पुलिस ड्यूटी मीट इग्नाइट में पहुंचे हैं। ये 4 से 7 जनवरी तक चलेगा। आंध्र प्रदेश पुलिस ने इस फोटो को अपने ट्विटर पर शेयर किया। इसे सोशल मीडिया पर खूब तारीफ मिल रही है।
प्रसांति ने बताया कि जब उनके पिता सैल्यूट कर रहे थे तो वे खुद भी असहज हो गईं थीं। बाद में उन्होंने भी अपने पिता को सैल्यूट किया। 2018 बैच की प्रसांति पिता को ही अपनी प्रेरणा मानती हैं। प्रसांति ने अपने पिता को लोगों की सेवा करते हुए देखकर ही इस क्षेत्र में अपना करिअर चुना। प्रसांति के पिता का नाम सुंदर है। उन्होंने 1996 में पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के रूप में ज्वाइन किया था। फिलहाल वे सर्किल इंस्पेक्टर हैं और पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में तैनात हैं। सुंदर को यकीन है कि प्रसांति ईमानदारी से अपने फर्ज पूरे करेगी और जरूरतमंदों की मदद को तैयार रहेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38f29SX
No comments:
Post a Comment