Tuesday, 5 January 2021

केरल की 23 वर्षीय वी एम मानसी ने किसानों के लिए इंस्टाग्राम पेज की शुरुआत की, अब फसल बेचने में कर रहीं उनकी मदद

महामारी के दौरान केरल के कई लोगों ने जरूरतमंदों की मदद के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाए। लेकिन जो तरीका एमबीए स्टूडेंट वी एम मानसी ने खोजा, वो अनोखा ही था। 23 साल की मानसी इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया, पुणे से एमबीए कर रही हैं। महामारी के बीच जब मानसी ने किसानों को संघर्ष करते हुए देखा तो उनकी मदद के लिए एक इंस्टाग्राम पेज की शुरुआत की। इस पेज का नाम 'फार्मफुल' रखा। इसके जरिये उसने राज्य में किसानों को अपनी फसल बेचने में मदद की।

मानसी के अनुसार महामारी के बीच जिन लोगों ने मुश्किल हालातों का सामना किया, उनमें किसान भी शामिल हैं। उन्हें अपनी फसल की मुंहमांगी कीमत बिचौलियों की वजह से नहीं मिल पाती। ऐसे में मानसी ने अपनी मां और एग्रीकल्चर ऑफिसर की मदद से उनकी सहायता का तरीका ढूंढ निकाला। महामारी के बाद से अब तक वे कॉलेज बंद होने की वजह से अपने घर आई हुई हैं।

मानसी ने 4 दिसंबर को अपना इंस्टाग्राम पेज लॉन्च किया था। वे कहती हैं मैंने यह कल्पना नहीं की थी किसानों की ओर से इस पेज को इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। एक हफ्ते से कम समय में ही मानसी ने किसानों को 40 किलो जिमीकंद, 108 किलो पाइनेप्पल और 2 किलो कोकम बेचने में मदद की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
23 year old VM Mansi from Kerala started Instagram page for farmers, now helping them sell crops


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Mr3Xj4

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM