Friday, 8 January 2021

मिस इंटरनेशनल ट्रांस 2021 में भारत को रिप्रजेंट करेंगी आर्ची सिंह, वे ट्रांसजेंडर्स के प्रति लोगों को जागरूक कर उन्हें सम्मान दिलाने की कोशिश कर रही हैं

ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस इंटरनेशनल ट्रांस 2021 का आगाज हो चुका है। पूरी दुनिया से इस प्रतियोगिता में अपनी जीत हासिल करने के लिए ट्रांसवुमन जुट गई हैं। इस कॉन्टेस्ट में भारत को रिप्रजेंट करने के लिए दिल्ली में रहने वाली 22 साल की आर्ची सिंह का नाम फाइनल हुआ है। वे कोलंबिया में भारत का प्रतिनिधत्व करेंगी।

17 साल की उम्र में जब आर्ची को अपने ट्रांसजेंडर होने का पता चला तो उनके परिवार ने उन्हें सपोर्ट दिया। आर्ची ने बताया कि मॉडलिंग शुरू करने से पहले वे सोशल वर्क करती थीं। वे लोगों को ट्रांसजेंडर्स की वास्तविकता बताकर उन्हें सम्मान दिलाने का प्रयास करती थी। मॉडलिंग को वे अपने इस जागरूकता अभियान के लिए सबसे अच्छा मंच मानती हैं। इस क्षेत्र ने उनके काम को आसान बनाया है। मॉडलिंग के क्षेत्र में आने के बाद बाद आर्ची ने जेंडर रीएसाइंगमेंट सर्जरी कराई। उन्होंने यहां से अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की।

इस सर्जरी के बाद भी ऐसे कई अवसर आए जब उनके साथ भेदभाव हुआ। इसी वजह से उन्हें कई बार मॉडलिंग का चांस नहीं मिला। कुछ मॉडलिंग एजेंसी ने उन्हें इसलिए नहीं लिया क्योंकि उनका मानना है कि वह वास्तविक महिला नहीं हैं। वे कहती हैं - ''मैं कभी भी इस वजह से रिजेक्ट नहीं हुई क्योंकि मुझमें योग्यता की कमी है, बल्कि मुझे इसलिए नकारा गया क्योंकि मैं एक ट्रांसवुमन हूं''। तमाम मुश्किलों के बाद भी आर्ची कई फैशन शोज का हिस्सा रहीं हैं। उनकी खुद को साबित करने की कोशिश अब भी जारी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Archie Singh will represent India in Miss International Trans 2021, she is trying to make people aware of transgenders and give them respect.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LBaCXO

No comments:

Post a Comment

Goldprice dips Rs 10 to Rs 62,720, silver falls Rs 100 to Rs 74,900

The price of 22-carat gold also fell Rs 10 with the yellow metal selling at Rs 57,490 from Markets https://ift.tt/rpZGNwM